ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
गलत खानपान से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। इससे शरीर में रक्त संचार सही से नहीं हो पाता है। साथ ही ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। इस स्थिति में हृदयघात और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए खानपान में सुधार कर बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना जरूरी है। अगर आप भी बढ़ते कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं, तो रोजाना Oat Milk जरूर पिएं। इस दूध के सेवन से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है। वहीं, बैड कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है। कई शोधों में खुलासा हो चुका है कि Oat Milk के पीने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है।रोजाना Oat Milk पीने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है। इसमें डायटरी फाइबर पाया जाता है, जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल घटता है। इसके लिए शोध में शामिल लोगों को रोजाना Oat Milk पीने की सलाह दी गई। परिणाम संतोषजनक रहा। इस शोध से पता चला कि बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए Oat Milk का सेवन किया जा सकता है।इसमें घुलनशील फाइबर पाया जाता है। इससे कोलेस्ट्रॉल बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है। जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल कम रहता है, तो हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है। आसान शब्दों में कहें तो Oat Milk पीने से हृदय की बीमारियों का भी खतरा कम हो जाता है।इसमें कैल्शियम और विटामिन-डी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं। इसके लिए रोजाना ओट मिल्क का सेवन जरूर करें। वहीं, ओट मिल्क में विटामिन-बी भी पाया जाता है। इसके सेवन से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस रिलीज होता है।
आयुर्वेद भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धतियों में से एक है। शास्त्रों और पुराणों में भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का जिक्र मिलता है। रामायण काल में संजीवनी बूटी से लेकर महाभारत काल में युद्ध के दौरान सैनिकों के घावों को ठीक किए जाने तक के लिए आयुर्वेदिक औषधियों को प्रयोग में लाया जाता रहा है। मतलब, आयुर्वेद को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर आप कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं में लाभ पा सकते हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी की तरह मथुरा में भी वीडियोग्राफी सर्वे कराने का निर्देश दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने आदेश दिया। हाई कोर्ट की तरफ से 4 महीने में वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही चार महीने में सर्वे करारकर रिपोर्ट हाई कोर्ट में दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे कमीशन में एक वरिष्ठ अधिवक्ता, कमिश्नर और दो अधिवक्ता सहायक कमिश्नर के साथ वादी और प्रतिवादी के साथ सक्षम अधिकारी होंगे। चार महीने में वीडियोग्राफी सर्वे होगा और इसके बाद इस रिपोर्ट को दाखिल करना होगा।
मथुरा में ज्ञानवापी की तरह ही वीडियोग्राफी का आदेश दिया गया है। उस परिसर की वीडियोग्राफी होगी जिसमें वादी-प्रतिवादी, जिला प्रशासनिक अधिकारी समेत सर्वे कमीश्नर का पूरा एक पैनल होगा। ये आदेश हाईकोर्ट की तरफ से मथुरा जिला जज को दिया गया है। बता दें कि लखनऊ की रहने वाली रंजना अग्निहोत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व की मांग को लेकर वाद दायर किया था। इसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की भी मांग की गई। कोर्ट में दायर वाद में भगवान कृष्ण के जन्मस्थान के पास कटरा केशव देव मंदिर के 13.37 एकड़ के परिसर में मुगल सम्राट औरंगजेब के आदेश पर 1669-70 में कथित तौर पर बनी मस्जिद को हटाने की मांग की गई है।नई दिल्ली/Hartalika Teej 2022 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद के महीने की तृतीया को हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022) मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती हैं. वैसे तो ये पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए होता है. लेकिन, कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत का पालन करती हैं. माना जाता है कि जो सुहागिन स्त्रियां हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022 vrat) का व्रत रखकर विधि विधान से पूजा करती हैं. उन पर मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है.वहीं जो कुंवारी कन्याएं हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं उन्हें योग्य वर की प्राप्ति होती है. इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022, दिन (Hartalika Teej 2022 tithi) मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन महिलाएं व्रत रख पूर्ण विधि विधान के साथ महादेव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं और अपने सुहाग की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं. हरतालिका तीज के व्रत को अत्यंत कठिन माना जाता है क्योंकि इसके नियम बहुत कठिन होते हैं. इस दिन कुछ उपायों को करना बेहद फायदेमंद माना जाता है. तो, चलिए जान लें वे उपाय कौन-से हैं. वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए -यदि पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता है. तो, हरतालिका तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां मां पार्वती को 16 श्रंगार के सामान अर्पित करें. इसके साथ ही इस दिन अपने पति से मांग में सिंदूर भरवाएं और सुहाग की चीजें अपने पति के हाथों से पहनें. हरतालिका तीज के दिन मां पार्वती और भगवान शंकर को खीर का भोग लगाकर पति-पत्नी इस प्रसाद को एक साथ ग्रहण करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और वैवाहिक जीवन सुखमय (Hartalika Teej 2022 Niyam) होता है.
विवाह में हो रही देरी के लिए -यदि किसी लड़की का विवाह समय से नहीं हो पा रहा है और घर वाले शादी को लेकर परेशान हैं तो, हरतालिका तीज के दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर 21 बेलपत्र चढ़ाएं. इसके बाद देवी कात्यायनी के विवाह मंत्र – ‘कात्यायिनी महामाये महायोगिनीधीश्वरी नन्द गोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः’ का जाप करें. इसके बाद कुंवारी कन्याओं को मीठा भोजन कराकर वस्त्र का दान करें. ऐसा करने से योग्य वर की प्राप्ति होती है और शीघ्र ही शादी के लिए रिश्ता (Hartalika Teej 2022 upay) आ जाएगा.
डायबिटीज, समय के साथ वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ती गंभीर बीमारियों में से एक है। ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाना शरीर में कई प्रकार की जटिलताओं और कई अंगों के लिए समस्याकारक हो सकती है। यही कारण है कि ऐसे रोगियों को निरंतर बचाव के उपाय करते रहने की सलाह दी जाती है।अक्सर डायबिटीज वाले रोगियों के लिए आहार का सही चयन करना कठिन कार्य होता है, क्या खाएं-क्या नहीं यह हमेशा से बड़ा प्रश्न रहा है। इस चक्कर में कई तरह के फलों-सब्जियों का सेवन न करने के कारण शरीर में स्वाभाविक तौर पर पोषक तत्वों की कमी होने लगती है, जिससे आपकी समस्याओं के और भी बढ़ने का खतरा हो सकता है।
हरी पत्तेदार सब्जियों के लाभ : डायबिटीज रोगियों के लिए आहार में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल लाभकारी होता है। हरी पत्तेदार सब्जियां आवश्यक विटामिन्स,खनिज और पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं।इनका रक्त शर्करा के स्तर पर भी बेहतर प्रभाव देखा गया है।पालक और केल जैसे पत्तेदार साग, पोटेशियम, विटामिन-ए और कैल्शियम का स्रोत हैं, इनसे प्रोटीन और फाइबर भी प्राप्त किया जा सकता है।कुछ शोधकर्ताओं ने पाया है कि इन पौधों की हाई एंटीऑक्सीडेंट सामग्री मधुमेह वाले लोगों के लिए सहायक हो सकती है।
भिंडी : मधुमेह रोगियों के लिए जिन सब्जियों को सबसे फायदेमंद माना जाता है, भिंडी उनमें से एक है।यह पौष्टिक सब्जी विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होती है।मधुमेह रोगियों को ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करने की आवश्यकता होती है जो स्वाभाविक रूप से रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकें।भिंडी का सेवन करना ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ने से रोकने में सहायक हो सकता है।
मशरूम : मशरूम को सुपरफूड आहार के तौर पर जाना जाता है, ऐसे सबूत मिले हैं मशरूम, जो विटामिन-बी से भरपूर होता है, शरीर को कई प्रकार के लाभ दे सकता है। डायबिटिक रोगियों में इस विटामिन की कमी देखने को मिलती रही है। पर्याप्त मात्रा में विटामिन-बी वाली चीजों का सेवन कॉग्नेनिट डिक्लाइन की समस्या से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकती है। मशरूम से शरीर के लिए आवश्यक मात्रा में प्रोटीन की भी पूर्ति की जा सकती है।
शरीर की बेहतर सेहत के लिए सभी अंगों को स्वस्थ और फिट रखने पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है, पैर उसमें अति महत्वपूर्ण हैं। पैरों पर हमेशा शरीर का पूरा भार होता है जिससे पैरों की मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव का जोखिम अधिक होता है। यही कारण है कि पैरों की सेहत पर ध्यान न देने के कारण गठिया और मांसपेशियों से संबंधित कई तरह की अन्य समस्याएं काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। हालांकि बेहतर बात यह है कि योगासनों के नियमित अभ्यास की आदत बनाकर आप शरीर के अन्य अंगों के साथ-साथ पैरों को भी स्वस्थ और फिट बनाए रख सकते हैं।पैर, शरीर का भार उठाने के साथ शरीर को संतुलित बनाए रखने जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। ऐसे में इस अंग में होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या संपूर्ण शरीर को प्रभावित कर सकती है। योग विशेषज्ञ कहते हैं, उत्कटासन योग का नियमित अभ्यास पैरों को स्वस्थ और फिट बनाए रखने में आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकता है।
उत्कटासन योग के लाभ : उत्कटासन योग को पैरों-रीढ़ और कई अन्य बड़ी मांसपेशियों को स्वस्थ रखने में फायदेमंद माना जाता है। रीढ़ की हड्डी,कूल्हों एवं छाती की मांसपेशियों का यह अच्छा व्यायाम है।टखनों, जांघों, पिंडलियों और रीढ़ को मजबूत बनाता है।कंधों और छाती की बेहतर स्ट्रेचिंग में सहायक अभ्यास है।पेट के अंगों और डायाफ्राम को उत्तेजित करने और स्वस्थ रखने में मदद करता है।हृदय गति को बढ़ाने, संचार और मेटाबॉलिज्म को उत्तेजित करने में लाभकारी है।तंत्रिका तंत्र को स्वस्थ रखने और पैरों को टोन करने के साथ और सहनशक्ति को बढ़ावा देने में इस योग के अभ्यास को फायदेमंद माना जाता है।
रांची। झारखंड में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल का करीबी सहयोगी है। वहीं इससे पहले देर रात प्रेम प्रकाश के घर से ईडी ने दो एके-47, 60 कारतूस व दो मैगजीन बरामद की थी। हालांकि, बाद में रांची पुलिस ने बताया कि दोनों एके-47 प्रेम प्रकाश के नहीं बल्कि रात में उनके पास ठहरे दो पुलिस कॉन्सटेबल की है।
बताया जा रहा है कि ईडी ने अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद कई ठिकानों पर छापेमारी की है। झारखंड और बिहार के करीब 17 लोकेशन पर तलाशी अभियान जारी है।
ईडी ने अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा, उसके सहयोगी बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के आधार पर ईडी ने ये छापे मारे। ईडी ने 8 जुलाई को मिश्रा व उसके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापा मारा था। आरोप है कि मिश्रा व अन्य ने खनन माफियाओं से मोटी रकम लेकर उन्हें लाभ पहुंचाया और इस आपराधिक आय को गलत तरह से ठिकाने लगाया। ईडी ने जुलाई के छापों में 50 बैंक खातों में जमा 13.32 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
ईडी झारखंड अवैध खनन से वसूली गई 100 करोड़ की आपराधिक आय की भी जांच कर रहा है। ईडी ने छापों के दौरान कई साक्ष्य एकत्रित किये। इसके अलावा लोगों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज भी जब्त किए। इनसे पता चलता है कि जब्त की गई नकदी या बैंक बैलेंस अवैध खनन से प्राप्त किया गया। ईडी साहिबगंज व आसपास बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।
ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे पुलिस ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे धकेलकर उसे मार डालने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना पड़ोसी पालघर जिले में वसई रोड रेलवे स्टेशन की है। सोमवार को सुबह करीब चार बजे हुई यह घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें एक व्यक्ति अपनी सो रही पत्नी को जगाता नजर आ रहा है, फिर वह उसे प्लेटफॉर्म के किनारे तक घसीटता है और स्टेशन पर आ रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन के सामने पटरियों पर धकेल देता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।उसके क्षत-विक्षत शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने के बाद व्यक्ति अपने दो बच्चे और बैग लेकर वहां से भागता भी नजर आ रहा है।बाद में उसे ठाणे के कल्याण से मुंबई के दादर जा रही ट्रेन में चढ़ते देखा गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार देर रात ठाणे के भिवंडी में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला अपने पति के एक दोस्त के साथ दो दिन के लिए बाहर गई थी, जिससे वह नाराज था और इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिला है कि व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी वजह उसने इस घटना को अंजाम दिया। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) संदीप भाजीभाकरे ने आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस दल की सराहना की है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक नई नवेली दुल्हन ने नशे में अपने पति के हाथ और छाती पर दांतों से काट कर घायल कर दिया। मामला टप्पल थाना इलाके के गांव खंडेया का है। पति ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी नई नवेली पत्नी कई तरीके का नशा करती है और भांग तक पीती है।शराब के नशे की हालत में वह मारपीट और हंगामा करती है।इस मामले में पुलिस ने जांच कर कारवाई की बात कही है। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शराब के नशे में घर में कलह मचाती है। चूड़िया तोड़कर अपनी सिर दिवार से पटकती है। यहीं नहीं पत्नी ने अपने ससुर को भी जान से मारने की धमकी दी है। इन सब से परेशान होकर पति ने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। इस मामले में सीईओ सिसोदिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कड़ी कारवाई की जाएगी। पिड़ित युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए है।
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के सांसद मुख्तार अंसारी के लखनऊ और गाजीपुर स्थित परिसरों में मनी लॉन्ड्रिंग की कथित रोकथाम के एक मामले में कई छापे मारे। अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है। ईडी ने तलाशी के दौरान कुल 11 जगहों को कवर किया है। केंद्रीय एजेंसी उनके मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। गांजीपुर में तीन करीबी व्यापारियों के यहां भी छापेमारी हुई है। दिल्ली और लखनऊ में भी कुछ ठिकानों पर ईडी की टीमें मौजूद हैं।
गाजीपुर में ईडी सुबह साढ़े 6 बजे ही मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर पहुंची। मुख्तार अंसारी का पैतृक आवास मुहम्मदाबाद के दर्जी टोला में है। इसे फाटक के नाम से जाना जाता है। ईडी सीआरपीएफ की एक टुकड़ी को भी साथ लेकर गई थी। घर के अंदर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी मौजूद हैं। हार साल 18 अगस्त को मुहम्मदाबाद में एक साथ शहीद हुए अष्ट शहीदों की स्मृति में शहादत दिवस भी मनाया जाता है।
बता दें कि संघीय एजेंसी पांच बार के पूर्व विधायक के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश में उन पर हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह अंसारी के क्ररीब छह करोड़ रुपये के 1.901 हेक्टेयर के दो भूखंडों को जब्त किया था, जिसे उन्होंने कथित तौर पर अवैध कमाई से खरीदा था।
महिलाओं के घुटनों में दर्द पुरुषों की तुलना में अधिक रहता है। इसकी एक वजह महिला और पुरुष की शारीरिक संरचना में अंतर है। दरअसल महिलाओं के जॉइंट्स की मूवमेंट्स अधिक होने के साथ ही उनके लिगामेंट्स भी अधिक लचीले होते हैं। चूंकि महिलाओं के घुटनों की मूवमेंट अधिक रहती है, इसके कारण दर्द की संभावना बढ़ जाती है।
बारिश के मौसम में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सबसे जरूरी होता है कि आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करें। अब इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आपकी किचन में मौजूद चीजें काफी हैं। भारतीय किचन में जरूरी जड़ी बूटी और मसाले आसानी से मिल जाते हैं। जो आमतौर पर खाना पकाने में इस्तेमाल होते हैं।
1) सूखा अदरक - सूजन, जोड़ों का दर्द, पीरियड्स में ऐंठन, पेट में दर्द, गैस्ट्रिक परेशानी जैसी कई बीमारी में सूखा अदरक अच्छा उपाय साबित हो सकता है। इसकी चाय बनाई जा सकती है। ये इम्यूनिटी, सर्दी और खांसी के में इस्तेमाल किया जा सकता है। 1 चम्मच अदरक पाउडर 1 चम्मच हल्दी और शहद के साथ मिलाकर पीने से सांस संबंधी परेशानी के साथ-साथ ये इम्यूनिटी के लिए सबसे अच्छा काम करता है।
2) देसी गाय का घी- गाय के घी का इस्तेमाल त्वचा पर, बालों में, घावों पर या नाक में कुछ बूंदें डालकर किया जा सकता है। इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यह पाचन में सुधार करता है, आपके टिशू को पोषण देता है, मांसपेशियों को मजबूत करता है, आवाज, स्मृति, चमक, बाल, स्किन, प्रजनन क्षमता, इम्यूनिटी, बुद्धि, ज्ञान और बहुत कुछ में सुधार करता है। यह एक ऐसा खाना है जिसे हर कोई हर समय खा सकते हैं। इसे आप अपने रोजाना के खाने में आसानी से शामिल कर सकते हैं।
3) पुदीना - यह सभी मौसमों के लिए अच्छा है। यह सर्दी, खांसी, एसिडिटी, गैस, सूजन, अपच, डिटॉक्स, मुंहासे, साइनसाइटिस, कब्ज और कई चीजों में मदद करता है। इसके लिए आपको बस एक कप पुदीने की चाय चाहिए। चाहे आपका मूड खराब हो, पेट खराब हो, एनर्जी की कमी हो या साधारण सर्दी हो ये सबसे निपटने में काम आ सकती है।
जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकवाद के खिलाफ तगड़ा प्रहार जारी है। जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने वाले लोगों के खिलाफ तो कार्रवाई लगातार हो ही रही है। साथ ही साथ उन लोगों पर भी एक्शन लिया जा रहा है जो सरकारी नौकरी तो कर रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं आतंकियों के साथ में खड़े दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 4 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। जिन चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें बिट्टा कराटे की पत्नी और सैयद सलाउद्दीन के बेटे समेत चार कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी को टेरर इकोसिस्टम में संलिप्त पाया गया है। यही कारण है कि इन्हें सरकारी सेवाओं से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के टॉप आतंकवादी फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे की पत्नी अस्सबाह-उल-अर्जमंद खान जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा में अधिकारी थी और ग्रामीण विकास निदेशालय में कार्यरत थी। वहीं सैयद सलाउद्दीन का बेटा सैयद अब्दुल मुईद उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक था। सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सरगना है। जिन और दो लोगों को बर्खास्त किया गया है उनमें डॉ.मुहीत अहमद भट्टजो कि कश्मीर विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक डी के तौर पर पोस्टर था और जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय में ही सहायक प्रोफेसर हुसैन कादरी भी शामिल है। आपको बता दें कि बेटा के आतंकवादी संगठनों समेत आईएसआई के साथ गहरे संबंध है। वह कट्टर अलगाववादी नेता भी है।
इस सभी बातों की जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी चारों कर्मचारियों को संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त किया गया है जिसमें सरकार को बिना किसी जांच के अपने कर्मचारी को निष्कासित करने की शक्ति प्राप्त है। अधिकारियों ने बताया कि फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे इस समय आतंकवादवित्तपोषण मामले में न्यायिक हिरासत में है।
नीम की पत्तियों से लेकर इसकी छाल और निबौरियों भी कई रोगों को ठीक करने के काम आती है। सुबह खाली पेट नीम का सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही व्यक्ति को कई बीमारियों से भी निजात मिलती है। नीम के इतने फायदे होने के बावजूद अगर इसका सेवन गलत तरह से किया जाता है तो ये फायदे की जगह व्यक्ति की सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
लो ब्लड शुगर होना - नीम की पत्तियों का सेवन करने से शरीर के अंदर हाइपोग्लाइसेमिक या ब्लड शुगर का स्तर कम होता है। अगर आप नीम की पत्तियों का रोज और ज्यादा सेवन करते हैं तो इससे आपका ब्लड शुगर अधिक लो हो सकता है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब अधिक मात्रा में नीम लिया जाता है, तो व्यक्ति को हाइपोग्लाइसीमिया की परेशानी हो सकती है, जिसके कारण चक्कर आना और कमजोरी आदि हो सकती है।
एलर्जी - एक अध्ययन के अनुसार लगातार तीन हफ्तों तक नीम का सेवन करने से शरीर में एलर्जी की प्रतिक्रिया हुई, जो कि दाने और चक्कते के रूप में नजर आते हैं। कई बार इसके कारण लोगों के शरीर पर बिना वजह खुजली होती है। ऐसे में व्यक्ति को कुछ दिनों के लिए नीम लेना बंद कर देना चाहिए।
किडनी डैमेज का खतरा -नीम आपके शरीर को प्यूरीफाई और डिटॉक्स कर देता है। पर अगर ये ज्यादा हो जाए तो किडनी फ्लेयोर का डर बढ़ जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति को इसे लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
पेट की परेशानियां - नीम आपकी पेट से जुड़ी परेशानियों का भी कारण बन सकता है। ज्यादा नीम की पत्तियों का सेवन करने से आपको मतली या पेट में जलन आदि हो सकती है। जब आप नीम का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं, तो यह आपके फैट को ज्यादा बर्न करेगा और आपको खाली पेट जलन और मतली आदि हो सकती है।
इम्यून सिस्टम को ओवर एक्टीवेट करने का खतरा - नीम या नीम आधारित उत्पादों का सेवन आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा दे सकता है। हालांकि, आपको डॉक्टर से पूछ कर ही नीम का सेवन करना चाहिए। क्योंकि नीम का अधिक सेवन इम्यून सिस्टम को एक्टिवेट कर सकता है और अन्य ऑटोइम्यून बीमारियों को ट्रिगर कर सकता है।
कितनी मात्रा में नीम लेना सही - नीम के पत्तों का अर्क या जेल दांतों और मसूड़ों पर 6 सप्ताह तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है।ब्रश करने के बाद 30 सेकंड के लिए माउथवॉश के रूप में 15 एमएल नीम का ही उपयोग करें।रोजाना 3 मिलीग्राम से ज्यादा नीम के पत्तियों के अर्क का सेवन न करें।