स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवरटन वीक्स का निधन हो गया है। वह 95 साल के थे। वीक्स को साल 2019 में हार्ट अटैक हुआ था और तभी से ही उनकी तबीयत खराब थी। वीक्स, क्लाइड वॉलकॉट और फ्रैंक वॉरेल के साथ ही बारबोडोस में जन्मे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। वीक्स ने वेस्टइंडीज की ओर से 48 टेस्ट मैच खेले हैं। इस बल्लेबाज ने 1948 से 58 के दौर 58.62 के औसत से 4455 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 15 शतक लगाए। वीक्स की टाइमिंग बहुत अच्छा थी। उन्होंने 152 फर्स्ट-क्लास मैचों में 12010 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 55.34 का रहा। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 शतक भी लगाये। उनका सर्वाधिक स्कोर 304 रन रहा है। वीक्स के नाम लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाने का रेकॉर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ 1948 में ये पांच शतक लगाए थे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त किया है। स्केरिट ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ' वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। वीक्स एक भद्र पुरुष थे। वह हमारे क्रिकेट के फाउडिंग फादर थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी इस दिग्गज बल्लेबाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर वीक्स के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, 'दिग्गज सर एवरटन वीक्स के निधन के बारे में खबर सुनी। वह महान खिलाड़ियों में शामिल थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।'
गौरतलब है कि वीक्स रिटायरमेंट के बाद भी खेल से जुड़े रहे। उन्होंने बतौर कोच, प्रशासक और मैच रेफरी की भूमिका भी निभाई। साल 1979 के विश्व कप में वह कनाडा के कोच रहे। साल 2009 में उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उन्हें 1995 में नाइटवुड यानी सर की उपाधि दी गई थी।
 

मेलबर्न ।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के अगले सत्र में ड्यूक्स गेंदों का का इस्तेमाल नहीं करेगा। उसने अब तक के चार सत्र में कूकाबुरा के साथ ड्यूक्स गेंदों का भी उपयोग किया था। सीए ने कहा कि 2020-21 के पूरे प्रथम श्रेणी सत्र में कूकाबूरा गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 2016-17 के सत्र से ही शेफील्ड मैचों में ड्यूक्स गेंदों का उपयोग कर रहा था, ताकि उसके क्रिकेटर इंग्लैंड के कठिन हालातों के लिए तैयार हो सकें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट संचालन प्रमुख पीटर रोच ने भी ड्यूक्स गेंदों का उपयोग नहीं करने के फैसले को सही बताया है। रोच ने कहा, ‘ड्यूक्स गेंदों का उपयोग करना सार्थक प्रयास था, विशेषकर इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज को देखते हुए, जहां हमारा प्रतिद्वंद्वी ड्यूक्स गेंदों का उपयोग करता है।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि हमारा मानना है कि 2020-21 सत्र में केवल एक तरह की गेंद का उपयोग करने से हमारे खिलाड़ियों को पूरे सत्र में लगातार चुनौती का सामना करना पड़ेगा तथा सीए और प्रांतीय संघ भी अभी ऐसा चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'कूकाबूरा गेंद ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और दुनिया के कई हिस्सों में उपयोग की जाती है और हमें इस सत्र में इसका अधिकतम उपयोग करने में फायदे नजर आते हैं।’ रोच ने कहा कि हाल के वर्षों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में स्पिनरों का प्रभाव कम हुआ और इसने ड्यूक्स का उपयोग नहीं करने के फैसले में अहम भूमिका निभाई है।

लाहौर । पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की पत्नी और दो बेटियों के कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आये हैं। इसके बाद अफरीदी ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। अफरीदी ने अपनी छोटी बेटी के साथ फोटो भी साझा किया और लिखा, ‘मेरी पत्नी और बेटी अक्सा, अंशा का टेस्ट नेगेटिव आया है, पहले इनका टेस्ट पॉजिटिव आया था, पर अब ये दोनो ही ठीक हैं। आपकी लगातार दुआओं के लिए शुक्रिया। मालिक आप सभी के परिवार और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।’ इससे पहले अफरीदी ने ट्वीट कर कहा था कि उनका और उनका परिवार का टेस्ट पॉजिटिव आया था। अफरीदी और उनके संगठन ने कोरोन वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों को अनाज और खाने का सामान बांटा था।

कोलंबो । श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) अगले महीने 8 से 22 अगस्त के बीच अपनी पहली टी20 लीग शुरु करने जा रहा है। एसएलसी को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए खेल मंत्रालय से अनुमति भी मिल गयी है। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव एश्ले डिसिल्वा ने कहा, ‘हम राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से बात करने की उम्मीद कर रहे हैं और देखते हैं कि किसी परिणाम पर पहुंचते हैं या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका ने क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कोरोना वायरस को रोकने के लिए बहुत अच्छा काम किया है और इसलिए विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने में रुचि दिखा रहे हैं।’ श्रीलंका में कोरोना वायरस के अब तक केवल 2000 से अधिक ही मामले सामने आए, जिसमें 1700 से अधिक लोग ठीक हो गये हैं। फ्रेंचाइजी आधारित श्रीलंका प्रीमियर लीग में पांच टीमों के भाग लेने की संभावना है। इस टूर्नामेंट की अवधि भारत के दौरे पर निर्भर करेगी जो अभी स्थगित कर दिया गया है। दोनों बोर्ड अगस्त में इसके आयोजन के लिए विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। डिसिल्वा ने कहा, ‘अभी हम टूर्नामेंट में 23 मैचों के आयोजन की सोच रहे हैं, लेकिन अगर भारत खेलने के लिए तैयार हो जाता है तो हो सकता है कि हम 13 मैचों का ही आयोजन करें।’
 

चेन्नई । अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने घोषणा की कि 2020 आनलाइन ओलंपियाड का आयोजन 22 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा। महासंघ ने कहा कि आनलाइन ओलंपियाड राष्ट्रीय टीम स्पर्धा है, जिसमें फिडे से मान्यता प्राप्त सभी महासंघों को हिस्सा लेने का अधिकार है। प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होंगे। यह मिश्रित प्रारूप की टीम होगी जिसमें न्यूनतम तीन महिला और दो जूनियर खिलाड़ी होंगे। टीम में छह रिजर्व खिलाड़ी और एक अतिरिक्त टीम कप्तान हो सकता है। यह स्पर्धा ‘टाइम कंट्रोल’ के आधार पर खेली जाती है जिसमें 15 मिनट और प्रत्येक चाल के लिए पांच सेकेंड का अतिरिक्त समय मिलता है। इस प्रतियोगिता में दो मुख्य चरण होते हैं: डिविजन चरण और प्ले आफ चरण। प्ले आफ चरण राउंड आफ 16 से फाइनल तक होता है। टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण फार्म अगले कुछ दिनों में फिडे की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। राष्ट्रीय महासंघों को ईमेल के जरिए निर्देश दिए जाएंगे और पंजीकरण 4 जुलाई तक चलेगा।

नई दिल्ली । भारतीय के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों शरत कमल और जी साथियान ने कोरोना महामारी के दौरान खेल से जुड़े 130 से अधिक जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता देने की तैयारी में है।उन्होंने चैरिटी फंड में 13 लाख रूपये से अधिक जुटा लिए हैं। पहले इनका लक्ष्य दस लाख रूपये इकट्ठा करके 100 सदस्यों की मदद करना था लेकिन पूर्व खिलाड़ी नेहा अग्रवाल की मदद से उन्होंने 13 लाख रूपये से अधिक जुटा लिए हैं और वे टेबल टेनिस समुदाय के 130 सदस्यों की मदद करके सभी को दस दस हजार रूपये देने वाले है।
अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के प्रमोटर वीता दाणी और नीरज बजाज ने भी योगदान दिया है। यह रकम उन खिलाड़ियों, कोचों और अंपायरों को दी जायेगी जिन पर महामारी की गाज बुरी तरह गिरी है। शरत ने कहा ,पहले हम सौ सदस्यों की मदद करना चाहते थे लेकिन पैसा अच्छा इकट्ठा होने के बाद 30 और को जोड़ने का फैसला किया है। हम रविवार तक दान ले रहे हैं जिसके बाद तय होगा कि कितनों की मदद करनी है। शरत और साथियान पहले चेन्नई में आठ स्थानीय कोचों की मदद के लिए एकत्र हुए थे।

नई दिल्ली । भारत ने एशियन कप 2027 फुटबॉल की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की है। एशियाई फुटबॉल महासंघ ने बताया कि भारत सहित पांच देश मेजबानी की दौड़ में हैं। भारत के अलावा ईरान, कतर, सउदी अरब और उजबेकिस्तान भी दावा पेश कर चुके हैं। एएफसी ने बयान में कहा, एएफसी अब सभी दावेदार संघों के साथ काम करेगी। तमाम पहलुओं की समीक्षा के बाद एएफसी एशियन कप के 19वें संस्करण के मेजबान का ऐलान 2021 में किया जाएगा। एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने पांचों सदस्य देशों को एशियन कप की मेजबानी में रूचि दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है। इन पांच देशों में से दो पहले भी 1956 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुके हैं। गत चैम्पियन कतर में 1988 और 2011 में यह टूर्नामेंट खेला गया था जबकि ईरान 1968 और 1976 में मेजबान रह चुका है। वह अपनी मेजबानी में दोनों बार खिताब जीतने वाला एशियाई फुटबॉल के इतिहास में एकमात्र देश है।
 

नई दिल्ली । ऑस्ट्रिया में रविवार को सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस होगी जिसका आयोजन रेड बुल रिंग में होगा और यह सर्किट उसके अगले सप्ताह में दूसरी रेस का आयोजन करेगा। रेड बुल रिंग एक सत्र में दो रेस आयोजित करने वाला पहला सर्किट बनेगा। कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस रेस में कोई प्रशंसक और , कोई प्रायोजक नहीं होगा, कोई हॉस्पिटैलिटी नहीं होगी, वीआईपी नहीं होंगे और पैडॉक में टीमें एक-दूसरे से फासले पर रहेंगी। आम तौर पर वैसे तो फॉर्मूला वन सत्र की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री से मार्च में होती है, पर कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था और तब से अब तक का सत्र रुका हुआ है। ऐसे में अब फॉर्मूला वन कोरोना से प्रभावित सत्र में बदलाव करने के लिए तैयार हो गया है। इसके साथ ही अगले साल 2021 सत्र के लिए ड्राइवरों की घोषणा हो चुकी है।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस सत्र में कितनी रेस हो पाएंगी, क्योंकि सात रेस रद्द की जा गयी हैं। अब आठ राउंड यूरोप में होने हैं लेकिन ये सभी पहली बार दर्शकों के बिना होंगे। आठ राउंड अस्थायी कैलेंडर का हिस्सा हैं लेकिन फॉर्मूला वन को उम्मीद है कि अब भी 15-18 रेस हो सकती हैं जिससे कई सर्किट को दो-दो रेसों का आयोजन करना पड़ सकता है।

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए फिनलैंड के खिलाफ भारत का डेविस कप टेनिस मुकाबला साल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने मैड्रिड में होने वाले डेविस कप फाइनल्स समेत सारे मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिये थे। भारत को सितंबर में विश्व ग्रुप वन मुकाबले में फिनलैंड में खेलना था पर अब यह मुकाबला अगले साल मार्च या सितंबर में फिनलैंड में होगा। आईटीएफ ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि अभी भी संक्रमण जारी है। हाल ही में एक प्रदर्शनी मैच खेलने वाले सर्विया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सहित  शीर्ष चार खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। आईटीएफ ने कहा, 'महामारी के कारण पैदा हुए हालात में चुनौतियों को देखते हुए तीन महीने की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। आईटीएफ के लिए खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा सबसे पहले है।' इसमें कहा गया, 'आईटीएफ बोर्ड ने विश्व ग्रुप वन और विश्व ग्रुप टू के सभी मैच 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया है, जो इस साल सितंबर में होने थे। अब ये मुकाबले अगले साल मार्च या सितंबर में होंगे।' गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर के कई टूर्नामेंट पहले ही रद्द या स्थगित हो गए हैं।

लंदन । इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नियमित कप्तान जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रुट इस दौरान अपने दूसरे बच्चे के जन्म को देखते हुए पत्नी के साथ ही रहेंगे। ऐसे में उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावनाएं समाप्त हो गयी हैं क्योंकि कोरोना महामारी को देखते हुए वह सीधे टीम से नहीं जुड़ सकते। रूट की गैरमौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहली बार टीम की कप्तानी संभालेंगे। तीन टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला का पहला मैच साउथम्प्टन में आठ जुलाई से खेला जाएगा और रूट की पत्नी इसी तारीख के आस-पास मां बनने वाली है। वहीं रूट ने भी कप्तानी के लिए स्टोक्स को बेहतर बताते हुए कहा कि वह ‘नैसर्गिक कप्तान’ है। रूट ने कहा, ‘‘ वह अच्छी तरह जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’’ रूट का दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है क्योंकि टीम से जुड़ने से पहले उन्हें सात दिनों तक टीम से अलग (पृथकवास) में अलग रहना होगा। वहीं इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने कहा था कि बोर्ड से रूट सहित श्रृंखला के दौरान दूसरे खिलाड़ियों को टीम के ‘जैविक वातावरण’ को छोड़ने और फिर से जुड़ने की अनुमति मिलने की उम्मीद है। यह श्रृंखला पूरी तरह से ‘जैविक रूप से सुरक्षित’ स्थल पर खेली जाएगी।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक