×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

वीडियो

वीडियो (50)

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति पाकिस्तान भेजेगी प्रतिनिधिमंडल
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि हम चार सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेज रहे हैं। वे पाकिस्तानी सूबे के गवर्नर से मुलाकात कर हालात का जायजा लेंगे



जानिए घटनाक्रम
बता दें कि शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारे को घेर लिया था। इस भीड़ की अगुवाई मोहम्मद हसन के परिवार ने की थी, जिस पर सिख लड़की जगजीत कौर का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है। घटना के बाद बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है, लेकिन हालात तनावपूर्ण हैं। घटना से सिख समुदाय में आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार जगजीत कौर उर्फ आयशा के साथ शादी करने वाले मोहम्मद एहसान के भाई मोहम्मद इमरान के साथ आए मुसलमानों ने गुरुद्वारा साहिब को घेर लिया था। पहले उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। इसके बाद गुरुद्वारे के मुख्य प्रवेश द्वार पर पथराव किया गया। 

गेट बंद करने पर गुरुद्वारा साहिब के भीतर भी पत्थर फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि इस शहर का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कराएंगे। कोई सिख ननकाना में नहीं रहेगा। यह प्रदर्शन लगभग चार घंटे चला था। इस कारण गुरुद्वारे के आसपास की दुकानें बंद हो गईं।

इस दौरान गुरुद्वारे में मौजूद संगत डरकर प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद भी काफी देर तक वहीं बैठी रही। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद संगत वहां से निकली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

सार

  • पीएम मोदी द्वारा जिक्र किए जाने के बाद देशभर में चर्चा का विषय बना है डिटेंशन सेंटर
  • डिटेंशन सेंटर को लेकर लोगों के मन में उठ रहे कई सवाल, फैलाई जा रहीं गलतफहमियां
 

विस्तार

देश में नागरिकता कानून 2019 (Citizenship Act 2019 - CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC - National Register for Citizens) पर राजनीतिक गहमागहमी अब भी जारी है। संसद में नागरिकता विधेयक पारित होने के कई दिनों बाद भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन और सियासत चल रही है। एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR - National Population Register) पर भी अलग-अलग दल सवाल उठा रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच एक चीज और है जिसने सियासी गलियारे में हलचल मचा रखी है। वह है 'डिटेंशन सेंटर' (Detention Centre) का मुद्दा।
 



मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में पिता बने है. इस बीच कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म ताना जी का प्रमोशन कपिल शर्मा से अलग स्टाइल में करवाया. वीडियो में दिखता है कि कपिल शर्मा ताना जी- द अनसंग वैरियर फिल्म की तारीफ करते हैं. वे पंजाबी में बताते हैं कि 10 जनवरी को तानाजी फिल्म आ रही है, सभी लोग फिल्म देखने जरूर जाएं. वीडियो के लास्ट में अजय देवगन आते हैं और कैमरा बंद करने को कहते हैं. कैमरा बंद नहीं होता और वे अपनी जेब से निकालकर कुछ पैसे कपिल शर्मा को देते हैं. कपिल कहते हैं 1200 की बात हुई थी. ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है भ्रष्टाचार हर जगह है.' लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2 का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. लंबे इंतजार के बाद रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स को जल्‍द ही रिलीज करने की तैयारी है. इसके ट्रेलर में बोल्‍डनेस, थ्रिल, एक्‍शन और हॉरर का कॉम्बिनेशन देखने को मिला है. इसका ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2 में सनी लियोनी, वरुण सूद और दिव्‍या अग्रवाल नजर आएंगे. इसके एक गाने पर सनी लियोनी डांस भी करती दिखाई देंगी. हैलो जी नामक इस गाने में सनी लियोनी बेहद बोल्‍ड अवतार में दिख रही हैं. गाना रिलीज हो चुका है. यह पूरी वेब सीरीज 18 दिसंबर को ऑल्‍ट बालाजी और जी5 पर रिलीज होने वाली है. रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2 के ट्रेलर में रागिनी श्रॉफ की दुनिया की दिखाई गई है. इस किरदार को दिव्या अग्रवाल ने निभाया है. उनका रोल काफी दमदार है. ट्रेलर के मुताबिक रागिनी अपनी फ्रेंड वर्षा की बैचलर पार्टी की व्‍यवस्‍था करती हैं.

इसके लिए वह अपनी सहेलियों के साथ बैचलर पार्टी करने के लिए एक ट्रिप प्‍लान करती हैं. वह और कुछ लड़के इसके लिए एक होटल में जाते हैं. इसके बाद उनकी लाइफ में थ्रिल, हॉरर और सस्‍पेंस की कहानी शुरू होती है.

दिव्या और वरुण के अलावा, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीज़न 2 में स्नेहा नमनंदी, नवनीत कौर, थिया दस्सुज़ा, साक्षी गुप्ता, ऋषिका नाग, आरती खेतरपाल, अंतरा बनर्जी, अर्चना वडनेरकर, गौरव अलुग, विक्की राठौड़, मोहित दुसेजा, सुबीर राणा गुप्ते भी नज़र आएंगे.

 

डिस्कवरी नेटवर्क के मैन वर्सेज वाइल्ड शो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले सेगमेंट का एक और टीजर जारी किया गया है। इस बार बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 4:24 मिनट का टीजर लॉन्च किया गया है।

गीतकार  लक्ष्मण मस्तुरिया जिन्हें छत्तीसगढ़ के जनकवि कहा जाता है, उन्होनें वर्ष  1982 में एक सुपरहिट गीत बखरी के तुमा नार लिखा था, जिसमें संगीतकार  खुमान गिरजा नें संगीत निर्देशन किया था, और स्वयं लक्ष्मण मस्तुरिया नें गायिका कविता वासनिक के साथ मिलकर ये छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय गीत गाया था.  इस प्रसिद्द छत्तीसगढ़ी गीत को बिलकुल नए तरीके से और मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट्स के साथ युवा कलाकार भागी विभार, श्रद्धा मंडल और ममता ठाकुर नें अपनें आवाज़ दिए हैं. इसका विडियो काफी प्रभावी बनानें की कोशिश की गयी है जो काबिले तारीफ़ है. विडियो में अभिनेत्री प्रकृति साहू हैं, इस गीत का कम्पोजीशन भी भागी विभार नें किया है. म्यूजिक अरेंजमेंट का कार्य डॉ. रवि पटेल नें किया है. मुख्य अभिनेता भागी विभार तथा अरुण मोंगरे, रवि देवांगन और बृज भूषण सिंह परिहार नें भी इस गानें में अभिनय किया है, और आदित्य गुप्ता नें सिनेमेटोग्राफी और स्टंट का काम किया है. आलाप प्रोडक्शन मुंगेली नें शूटिंग के लिए ज़रूरी इंस्ट्रूमेंट्स, और एस. के. प्रोडक्शन बिलासपुर  (पंकज पाण्डेय) रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग मास्टरिंग  द्वारा इस ऑडियो का निर्माण किया है.एस. के. प्रोडक्शन नें इसे रिलीज़ किया है.

स्व. लक्ष्मन मस्तुरिया

लक्ष्मण मस्तुरिया

 

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

पहले आवेदन फिर निवेदन और उसके बाद दे दना दन' आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार माफ़ी मांगी

विधानसभा में अजय चंद्राकर के इस शब्द से गरमाया सदन, पढ़े मामले पर अजीत जोगी नें क्या कहा

रायपुर में 44 तालाबों की सफाई की जाएगी, प्रदेश सरकार की प्राकृतिक तरीको के बारे में पढ़े

राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय खबरें -

अपनी पोस्ट से ट्विटर पर मज़ाक बन गये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अक्षय कुमार फिर एक बार अपनी एक और दमदार फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलर के साथ आये हैं, और दर्शकों की ओर से इसे काफी सराहा भी जा रहा है. फ़िल्मी सितारे भी अक्षय कुमार और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलरके लिए बधाई देना शुरू कर दिया है. Read

News Creation (विडियो) बॉलीवुड एक्टर्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ की जोड़ी को एक साथ देखनें का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है,video

Page 3 of 4
  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक