×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

ब्रिटेन की नयी गृह मंत्री प्रीति पटेल के बारे में कितना जानतें हैं आप ? पढ़िये कौन हैं प्रीति पटेल Featured

News Creation : बुधवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालनें वाले बोरिस जॉनसन नें भारतीय मूल की प्रीति पटेल को अपने मंत्री मंडल में गृह मंत्री बनाया है. प्रीति कांसर्वेटीव पार्टी नेतृत्व के लिए बेक बोरिस अभियान का हिस्सा रह चुकीं हैं. उनको कैबिनेट में शामिल करनें की पहले से उम्मीद भी थी.

आइये आज प्रीति पटेल के बारे में सब कुछ जानते हैं Read

PritiPatel

  • गुजराती मूल की प्रीति पटेल की पैदाइश लन्दन की है, दरअसल 1960 के आसपास यूगांडा से ब्रिटेन उनके मामा पिता आये थे.
  • प्रीति की पढ़ाई वेद्फोर्ड ग्रामर स्कूल फॉर गर्ल में हुई, उन्होनें उच्च शिक्षा ब्रिटेन के कील और एसेक्स यूनिवर्सिटी से ली है.
  • सन 2010 में पहली बार सांसद के रूप में चुनी गयी, उसके पहले वे अपनी ही पार्टी कंसर्वेटीव पार्टी के ऑफिस में जॉब भी किया था. और वे साल 1995 से लेकर 1997 तक सर जेम्स गोल्डस्मिथ वाली रेफेरेंडम पार्टी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं. ये पार्टी ब्रिटेन की यूरोपीय संघ विरोधी पार्टी रही है. यही वजह है, की 47 वर्ष की प्रीति को यूरोपीय संघ की आलोचकों में गिना जाता है.
  • हालाँकि विलियम हेग के कांसेर्वेटीव पार्टी के नेता बनने के बाद उनकी इस पार्टी में वापसी हुई. और 1997 से सन 2000 तक वे इस पार्टी में डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी रहीं.
  • 2005 में प्रीति नें नॉटीघम सीट पर चुनाव लड़ा. लेकिन इस चुनाव में प्रीति हर गयी. वहीँ वर्ष 2010 में वे विटहैम सीट से चुनाव लड़कर जीती और वहां की सांसद बनीं. 2015 और २०१७ में भी उन्होनें इसी सीट में जीत दर्ज किया.
  • इसके पहले भी प्रीति, केमरन सरकार में रोजगार राज्यमंत्री रह चुकीं हैं.
  • ब्रिक्ज़िट अभियान की प्रखर समर्थक प्रीति पटेल को सन 2014 में ट्रेज़री मंत्री बनाया गया था. और 2015 के चुनाव के वे राज्य मंत्री बनीं
  • जून 2016 में उन्हें टेरिज़ा सरकार में अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री बनाया गया था. वे ब्रिटेन की विकासशील देशो को दी जानें वाली आर्थिक मदद का काम देख रहीं थीं. इसके बाद उन्हें इस पद से 2017 में इस्तीफा देना पद गया था. दरअसल इसराइल के अधिकारियों के साथ उन्होनें मुलाक़ात में प्रोटोकाल का उल्लंघन किया था. जिसके कारण उनकी निंदा हुई थी.

 

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

'RTI संशोधन बिल' या 'RTI उन्मूलन बिल' आइये देखतें हैं, सुचना का अधिकार में क्या कुछ संशोधित किया है

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 25 July 2019 19:33

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक