newscreation

newscreation

पेरिस। फ्रांस ने भारत में उत्पादित कोविड-19 के टीके एस्ट्राजेनेका (भारत में कोविशील्ड नाम से) की खुराक लेने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में आने की अनुमति दे दी है। यह फैसला रविवार से प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को जारी बयान के मुताबिक इसके साथ ही फ्रांस ने कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के संक्रमण को रोकने और अस्पतालों को दबाव से बचाने के लिए सीमा पर जांच और कड़ी कर दी है।
फ्रांस ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने वालों को देश में आने की अनुमति यूरोपीय संघ द्वारा केवल यूरोप में उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता देने पर हुई आलोचना के बाद दी है। कई यूरोपीय देश पहले ही भारत में निर्मित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता दे चुके हैं, जिनका बड़े पैमाने पर ब्रिटेन और अफ्रीका में इस्तेमाल हो रहा है। प्रत्येक देश में अलग-अलग नियम होने की वजह से इस साल गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करना और जटिल हो गया है। फ्रांस ने अबतक चीन या रूसी टीकों को मान्यता नहीं दी है। यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने अबतक फाइजर, बायोएनटेक, मॉडर्ना, जॉनसन ऐंड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका के टीके को अधिकृत किया है।

मुरादाबाद । हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को अपने पश्चिमी यूपी के दौरे के दौरान अजब समस्या का सामना करना पड़ा। ओवैसी गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा होते हुए संभल और मुरादाबाद में सियासी आयोजनों में शामिल हुए। मुरादाबाद में वह कुछ देर होटल में आराम करना चाहता थे, लेकिन बीजेपी नेता के फाइव स्टार होटल में उनको कमरा नहीं दिया गया। हालांकि एआईएमआईएम के वर्करों ने चार कमरे पहले से बुक कराने का दावा किया। भीड़ देख होटल मैनेजमेंट ने कमरा खोलने से इनकार दिया। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते कमरा खोलना मुमकिन नहीं हैं। करीब 15 मिनट ओवैसी ने होटल की लॉबी में इंतजार किया।
मुरादाबाद में कार्यक्रम के बाद ओवैसी एक फाइव स्टार होटल में पहुंचे। यह होटल एक बीजेपी नेता का हैं। उनके साथ बिना मास्क लगाए वर्करों की भीड़ थी। भीड़ घुसते ही होटल प्रबंधन ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर कमरा खोलने से मना कर दिया। बाद में ओवैसी चले गए। मुरादाबाद और संभल में मुसलमानों की तादाद खासी हैं। यहां मोदी मैजिक भी बेसर रहा था। लोकसभा चुनाव में बिजनौर, नगीना, अमरोहा, संभल, रामपुर, मुरादाबाद से विपक्ष के एमपी जीते थे। विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को यहां मायूसी मिली थी। इस इलाके को एसपी-बीएसपी का गढ़ माना जाता हैं। ओवैसी का फोकस मुरादाबाद के साथ मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ मंडल पर भी हैं। जानकारों का कहना है कि ओवैसी की एंट्री से सियासी समीकरण गरमाएगा। ओवैसी 2017 के विधानसभा चुनावों में एसपी की मुश्किलें बढा चुके हैं। अब 2022 की दस्तक को देखकर सपा में बेचैनी हैं।
इन सात विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटरों की तादाद 50 प्रतिशत पार है। संभल में करीब 77 प्रतिशत, असमोली में 50 प्रतिशत, कुंदरकी में 70 प्रतिशत, बिलारी में 54 प्रतिशत, मुरादाबाद देहात 75 प्रतिशत, ठाकुरद्वारा 74 प्रतिशत और कांठ में 55 फीसदी मुस्लिम है। एआईएमआईएम ने कांठ में 2017 प्रत्याशी उतारा था। इसका फायदा बीजेपी को मिला था। ओवैसी के कैंडिडेट को करीब 23 हजार वोट मिले थे। बीजेपी के राजेश कुमार चुन्नू ने 76 हजार वोट मिले थे। एसपी प्रत्याशी अनीसुर्रहमान करीब ढाई हजार वोट से हार गए थे। संभल से एसपी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि ओवैसी की यूपी में सक्रियता मुसलमानों का नुकसान करेगी। ओवैसी जितने भी वोट काट पाएंगे, मुसलमानों के वोट काटेंगे। इसेस बीजेपी को फायदा पहुंचेगा।

मुंबई| भारी बारिश ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को बेहाल कर दिया है। मायानगरी में एक बार फिर से भारी बारिश का कहर देखने को मिला है, जहां दीवार ढहने से संबंधित दो दर्दनाक हादसे हुए हैं। पहली घटना में जहां, भारी बारिश से बेहाल मुंबई के चेम्बूर भरत नगर इलाके में लैंडस्लाइड की वजह से कुछ झोपड़ियों पर दीवार गिर गई, जिसमें 11 लोगों की जानें चली गईं। वहीं, दूसरी घटना में विक्रोली इलाके में आवासी मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल दोनों जगह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का कहना है कि भूस्खलन के कारण चेंबूर के भारत नगर इलाके में कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि अंदर अभी और फंसे हो सकते हैं, जिन्हें बचाने का काम जारी है। इसके अलावा, बीएमसी ने कहा कि मुंबई के विक्रोली इलाके में रविवार तड़के एक ग्राउंड प्लस वन आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
इधर, मुंबई में भारी बारिश ने एक बार फिर से मायानगरी की रफ्तार रोक दी है। मुंबई में रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारों तरफ जलसैलाब सा नजारा देखने को मिल रहा है। सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों पर जलजमाव है और घुटनों तक पानी भर आया है। मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के हनुमान नगर से लेकर कांदीवली इलाके में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। सुबह-सुबह मुंबई वालों को जलसैलाब की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रातभर में जलजमाव हो गया। गांधी मार्केट इलाके में भी भयंकर जलभराव दिखा, जिससे गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। वहीं, मुंबई के सियोन रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है। सियोन इलाके में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर आया है। माना जा रहा है कि मुंबई में आज भी बारिश जारी रहेगी।

इधर, मुंबई में लगातार बारिश के कारण सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सड़कों पर भी जाम देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल में कैदियों के सामने आने वाले मुद्दों के सिलसिले में जेल प्राधिकार से एक अधिकारी के उपस्थित होने के लिए कहा और पूछा कि विदेशी कैदियों को उनके परिवारों से बात करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा क्यों नहीं दी जाती। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्राओं और दिल्ली दंगों की आरोपी नताशा नरवाल और देवांगना कालिता की जेल सुधार संबंधी याचिका पर सुनवाई कर रही जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि विदेशी परिवारों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्यों नहीं कराई जाती? आप फोन कॉल की इजाजत दे रहे हैं। आपको अपडेट होना पड़ेगा। जेल महानिदेशक की ओर से वकील गौतम नारायण ने कहा कि इस पहलू पर और अधिक सहायता तथा इस नीति के पीछे कारणों की सही से व्याख्या संबंधित अधिकारी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारी को उपस्थित होने के लिए कहा जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि 10 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख पर मामले के जानकार अधिकारी प्रतिवादी की ओर से मौजूद रहें। नरवाल और कालिता की ओर से वकील अदित एस. पुजारी ने कहा कि मामले में उठाई गई अनेक शिकायतों पर अधिकारियों ने ध्यान दिया है, लेकिन कुछ मुद्दे हैं जिन्हें देखना होगा। जस्टिस विपिन सांघी, जस्टिस रेखा पल्ली और जस्टिस तलवंत सिंह की बेंच ने यह भी कहा कि वर्तमान में दिल्ली के किसी भी जेल परिसर में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है और सरकार से इस पहलू पर एक रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है। अपराध दर में वृद्धि हुई है। हमारे 20 अप्रैल, 2021 के आदेश के मद्देनजर अंतरिम आदेशों के विस्तार और अंतरिम जमानत के विस्तार के प्रभाव के संबंध में दिल्ली सरकार को एक रिपोर्ट दाखिल करने दें। अदालत ने सभी अंतरिम आदेशों को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया, जो कि 16 जुलाई को समाप्त हो रहे हैं। अदालत मामले में आगे 27 जुलाई को सुनवाई करेगी। अदालत ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया जैसा कि उसने पिछले साल मार्च में किया था जब कोविड​​-19 के प्रकोप के मद्देनजर लॉकडाउन लागू किया गया था।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश हर योजना में नंबर बन रहा है। इन उपलब्धियों को लेकर एक सकारात्मक माहौल बनाने का सार्थक प्रयास होना चाहिए। पूरा देश यूपी की कानून-व्यवस्था का लोहा मानता है। मुख्यमंत्री भाजपा कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है। सिस्टम तो वही है, सबकुछ वही है, कुछ चेहरे बदले हैं और उसने बदलाव करके दिखा दिया है। निवेश की झड़ी लगी है। जिन उद्योपतियों ने यूपी में नहीं आने का संकल्प लिया था, वह अब यहां आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1950 में जब यूपी का गठन हुआ उस समय राज्य का प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक था। 1950-2017 तक आते-आते प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत का एक तिहाई रह गया। चार साल में हम राष्ट्रीय औसत के करीब पहुंच रहे हैं। मार्च 2020 में जब कोरोना का पहला केस आया तो यूपी में टेस्ट की कोई सुविधा नहीं थी, आज चार लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं। यूपी देश का पहला प्रदेश है जिसने छह करोड़ टेस्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सतर्क रहना होगा। जीवन और आजीविका दोनों को बचाना है। मुख्यमंत्री ने मिशन 2022 के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि अगले छह-सात महीनों के लिए मिशन मोड में कार्ययोजना को आगे बढ़ाएं। महत्वपूर्ण योजनाओं को लाभार्थियों के मुंह से बुलवाने की जरूरत है। यह आदत डलवानी होगी। बूथ स्तर पर ऐसी कार्ययोजना बनाएं। वैक्सीनेशन और अन्य योजना को आगे बढ़ाएं। सुबह के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सदी की सबसे बड़ी महामारी से जूझते हुए भाजपा ने संगठन के माध्यम से सेवा का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें देश विरोधी विपक्ष का चेहरा बेनकाब करना होगा। आतंकियों के शुभचिंतक विपक्ष की नकारात्‍मकता से जनता को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि लव जेहाद के खिलाफ हमने कदम उठाया तो विपक्ष को परेशानी हो रही है। हमें बताना होगा कि ये जो कह रहे हैं उसका मतलब क्‍या है। विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कैसे बयानबाजी कर रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भड़काऊ बयानबाजी हो रही है। मतांतरण के मुद्दे पर मूक-बधिर बच्चों को टूल बनाकर उन्हें अपनी ही व्यवस्था के खिलाफ खड़ा करके भयानक स्थितियां पैदा करने की कुत्सित चेष्टा की जा रही है। लखनऊ के आतंकवाद के मुद्दे पर कैसे बयानबाजी कर रहे हैं। अब सपा के लोग आगरा में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। सपा सरकार के समय में कचहरी ब्लास्ट, बिजनौर सीआरपीएफ कैम्प के हमलावरों के केस वापस करवाने वालों का कल आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाना इनके चरित्र और चेहरे को उजागर करता है। विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान रहना होगा: योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों व दुष्प्रचार को दूर करना होगा। विपक्ष की नकरात्मकता को हमको दूर करना होगा। सीएम ने कहा कि संगठन की विस्तृत कार्ययोजना पर पूरे मनोयोग से काम करें। मई से नवंबर तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से हर गरीब को अनाज देने की योजना में कार्यकर्ता लगे हैं तो वरिष्ठ पदाधिकारी भी इसकी समीक्षा करें। वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर विपक्ष के दु्ष्प्रचारों से बच सकते हैं। भाजपा को मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर ध्यान देना होगा। हमारे पास कहने, करने और लोगों के बीच जाने के कई विकल्प हैं। हमें मतदाता पुनरीक्षण सूची पर ध्यान रखना होगा। हमको पता होना चाहिए कि विरोधी हमसे ज्यादा तेज चलने की कोशिश कर सकता है। एक तो वो हमारा फॉर्म भरने नहीं देगा, दूसरा अपना फेक वोटर तैयार कर देगा। इसको लेकर सतर्क रहना होगा।

नई दिल्ली । पंजाब विवाद को कांग्रेस जितना सुलझाने की कोशिश कर रही है, वह उतना ही उलझता जा रहा है। करीब दो माह की मशक्कत के बाद पार्टी ने सुलह का फॉमूर्ला तय किया था, पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के सख्त विरोध को देखते हुए फैसले पर रोक लगा दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात में राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत मौजूद थे। इस मुलकात के बाद हरीश रावत ने कैप्टन की तारीफ करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी। नाराजगी के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि कोई कम्युनिकेशन गैप है, तो वह दखेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों से कैप्टन नाराज हैं। सिद्धू को अध्यक्ष बनाने का अभी ऐलान नहीं हुआ है, पर कैप्टन ने दस जनपथ को एक नोट भेजकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई है। इस बीच, कैप्टन को समझाने की कोशिश जारी है। प्रदेश प्रभारी हरीश रावत जल्द कैप्टन से मुलाकात कर सकते हैं। इस बीच, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने एक ट्वीट कर मामले को और उलझा दिया। मनीष ने वही दलील दी है, जो सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ कैप्टन देते रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की आबादी का धार्मिक और जातिगत आंकड़ा पेश करते हुए किसी हिंदू नेता को ही नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत की है। पंजाब विवाद पर प्रदेश प्रभारी हरीश रावत अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जो फैसला करेगी, उसे घोषित कर दिया जाएगा। पर रावत ने गुरुवार को जिस तरह मीडिया में बयान दिया, उससे पार्टी नेतृत्व नाराज है। क्योंकि, हरीश रावत के बयान के बाद ही विवाद बढ़ा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि रावत को मीडिया में कोई संकेत देने के पहले कैप्टन को भरोसे में लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस तरह की अटकलें कई दिन से लगाई जा रही थीं, पर उस वक्त कैप्टन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, पर जब प्रदेश प्रभारी ने संकेत दे दिए, तो उन्हें लगा कि पार्टी फैसला कर चुकी है और विवाद बढ़ गया।

नई दिल्ली. इस साल 2 मई को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. ममता बनर्जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन चुनावी नतीजे आने बाद जिस तरह से बंगाल में हिंसा भड़की उसने हर किसी को शर्मसार कर दिया. बीजेपी ने TMC पर रेप और हत्या के आरोप लगाए. मामला अब कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच चुका है. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की आपबीती पढ़ कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 60 साल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि बलात्कार के बाद उसे जहर दे दिया गया. ज़िदगी और मौत के बीच तड़पने वाली ये महिला अब कोलकाता आ गई हैं. उन्होंने हाई कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है, लेकिन पूर्वी मेदिनीपुर के एक गांव में रहने वाली ये महिला इतनी ज्यादा डर गई हैं कि वो अब अपना घर लौटना नहीं चाहती. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक महिला ने अपने बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दो दिन बाद 4-5 मई की रात को तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कथित रूप से उनके घर के अंदर हमला कर दिया. एक कार्यकर्ता ने उनके साथ बलात्कार किया. इसके बाद उन्हें जबरदस्ती जहर दिया गया. ये उनके पांच साल के नाती के सामने हो रहा था. एक महीने तक वो अस्पताल में भर्ती रहीं.

दवाब डालने का आरोप
पूर्वी मेदिनीपुर में उनके परिवार के लोगों का कहना है कि वे भाजपा समर्थक हैं. उनका कहना है कि उनके पास डेढ़ बीघा जमीन है, लेकिन वो खेती करने से डर रहे हैं. दरअसल उन पर कुछ अज्ञात लोग बलात्कार का केस वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये माना कि चार आरोपियों में से तीन उनके रिश्तेदार हैं,जिनके साथ उनका ज़मीन विवाद है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वे टीएमसी के समर्थक हैं.

हाईकोर्ट पहुंचा मामला
बीजीपी इस मामले को लगातार उठा रही है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के कहने पर जांच के आदेश दिए हैं. NHRC ने ममता बनर्जी सरकार पर हिंसा को अनियंत्रित जारी रखने का आरोप लगाया है. NHRC के सदस्यों ने अपने दौरे के दौरान महिला और उसके परिवार से मुलाकात की थी. TMC ने आरोपों को गलत बताया है. टीएमसी ने महिला को मानसिक रूप से अस्वस्थ कहा है. साथ ही कहा है कि बीजेपी जानबूझ कर झूठा आरोप लगा रही है.

महिला का डर!
60 साल की महिला कोलकाता में रह रही हैं. अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने उनके हवाले से बताया, 'सत्तारूढ़ पार्टी (टीएमसी) के समर्थकों ने मुझ पर हमला किया. मैं घर लौटना चाहती हूं और अपने बेटे, बेटियों और दामाद को देखना चाहती हूं, खासकर मेरे नाती जो हमेशा मेरे साथ रहे. लेकिन अगर मुझे एक और हमले का सामना करना पड़ा तो मुझे कौन बचाएगा?' जिस रूम में ये महिला रह रही है वहां एक अटैच टायलेट है. कमरे में एक खिड़की, एक बिस्तर, मेज, एक छोटी कोठरी और एक टीवी सेट है. इन सारी जीचों की व्यवस्था भाजपा द्वारा की गई है. पार्टी उन्हें खाना भी देती है. उन्होंने आगे कहा, 'वो बहुत दयालु है ... लेकिन आप घर और परिवार से दूर कब तक इस तरह रह सकते हैं?'

TMC को फंसाने की कोशिश
स्थानीय टीएमसी नेता पार्थ प्रतिम दास मानते हैं कि आरोपी उनके समर्थक हैं, लेकिन वो ये भी कहते हैं कि बलात्कार का मामला झूठा और मनगढ़ंत है. उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह इलाके का निवासी भी नहीं है, वह 30 किमी दूर रहता है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी की उम्र करीब 70 साल है. क्या उसके जैसे व्यक्ति के लिए किसी महिला पर हमला करना संभव है? बीजेपी इस तरह की झूठी शिकायतों से हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है.'

दुर्ग। गुरुद्वारा रोड मुख्य मार्ग से मालवीय नगर दादाबाड़ी विद्यापीठ स्कूल को जोड़ने वाली रोड के मामले को लेकर सांसद विजय बघेल को समस्या से अवगत कराया । सांसद ने कलेक्टर महोदय से इस विषय में चर्चा कर प्रभावी जनों का सहयोग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मुरली सचदेव ,गुरुद्वारा कमेटी के अवतार सिंग रंधावा ,ललित चंद्राकर, किट्टू गिल, विनोद अरोरा, वार्ड पार्षद नरेश तेजवानी, पार्षद अरुण सिंह मनमोहन शर्मा, मनोज शर्मा, रितेश शर्मा, रोशन सिंह, मदन बढ़ाई, मनोज सोनी प्रदीप वर्मा, मयंक शर्मा, सुनील अरोरा, रासपाल सिंग, परमजीत सिंग की उपस्थिति रही।

भिलाई.  शनिवार दिनांक 17 जुलाई के दिन पत्रकारों की हितैषी संस्था छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के भिलाई शहर के नवनियुक्त अध्यक्ष पंडित विनोद चौबे के निवास स्थान पर आदि पत्रकार नारद मुनि के ऊपर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी थी साथ ही भिलाई शहर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों की परिचयात्मक बैठक भी संपन्न हुयी.परिचयात्मक बैठक में पत्रकारों ने आपसी परिचय के पश्चात् पत्रकारिता में आने वाली कठिनाइयों के ऊपर चर्चा की. संगोष्ठी का प्रारंभ नारद मुनि के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.पुष्प गुच्छ से स्वागत के पश्चात् अपने उदबोधन में अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्ग जिला अध्यक्ष संतोष ताम्रकार ने नारद मुनि से निष्पक्ष एवं साफ सुथरी पत्रकारिता की सीख लेने की बात कही.वहीँ पंडित विनोद चौबे ने नारद मुनि के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके समान निडर पत्रकारिता अपनाने की बात कही. अपने उदबोधन में कार्यक्रम के संयोजक दिनेश पुरवार ने पत्रकारों से नारद मुनि को अपना आदर्श मानने की बात कही. वही दिलेश्वर उमरे ने नारद जयंती राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "सार्वभौमिक पत्रकारिता दिवस" के रूप में मनाई जाये ऐसा प्रयास पत्रकारों से करने की बात कही.
भिलाई शहर छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा दुर्ग जिला अध्यक्ष को नारद मुनि का तैल चित्र भेंट किया गया.इस आयोजन में जितेन्द्र साहु, हरी वर्मा, रामजी निर्मलकर, राहुल चंदेल,शुभ्रा गुप्ता, धर्मेन्द्र वर्मा आदि सहित पत्रकारगण व जय प्रकाश गुप्ता,मदन मिश्रा आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.आभार प्रदर्शन इन्द्रभान पाटिल द्वारा किया गया.

नई दिल्ली । पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर सहमार हो गए हैं हालांकि, उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। कांग्रेस से पंजाब प्रभारी हरीश रावत शनिवार को कैप्टन अमरिंद्र सिंह से मिलने चंडीगढ़ गए थे, इसके बाद ही वे पार्टी के इस प्रस्ताव पर राजी हुए। सूत्रों ने बताया कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए कैप्टन तैयार हो गए।
हालांकि, कैप्टन सिंह ने यह भी कहा कि महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय उन्हें पार्टी नेतृत्व द्वारा शामिल किया जाना चाहिए। सूत्रों ने साथ ही बताया कि उन्होंने कहा है कि सिद्धू की नियुक्ति को अगले साल के चुनावों में पार्टी को सत्ता में वापस लाने में मदद करने के उनकी कोशिशों के पूरक होना चाहिए। साथ ही अमरिंदर सिंह ने यह भी मांग की कि उन्हें अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने और सिद्धू के अधीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति में पूरी छूट दी जाए।
सूत्रों के मुताबिक, फॉर्मूले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सिद्धू की पदोन्नति और कैप्टन सिंह द्वारा चुने जाने वाले तीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति शामिल है। मंत्रिमंडल का भी विस्तार किया जाएगा और हिंदुओं और दलितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले थे। दोनों ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पार्टी की पंजाब इकाई के कई पूर्व अध्यक्षों से उनका मार्गदर्शन करने का निवेदन किया था। इस क्रम में ही सुनील जाखड़ से उनकी मुलाकात हुई। सिद्धू ने जाखड़ से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि उन्होंने "बुद्धिमान व्यक्तियों से बातचीत की।"

Ads

फेसबुक