×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

केशलूर स्कूल छात्रों में एक अनोखी पहल देखने को मिली है. जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय हाई स्कूल केशलूर के बच्चों ने आज शिक्षकों को सम्मानित करनें और उनको हमेशा शाला परिसर में रखनें के लिए परिसर में पौधा रोपण किया.

स्कूल शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल में तीन शिक्षकों की शिक्षण शैली से प्रभावित होकर, उनकी विदाई में सम्मान के रूप में लगभग 50 पौधे लगाए. शाला प्राचार्य श्री विधु शेखर झा नें जानकारी दी कि “विद्यार्थियों नें आज पौधारोपण कर शाला के हिंदी व्याख्याता श्री अरुण चौबे, और श्री मति कलावती कश्यप, राजनीती विज्ञान व्याख्याता खीर सिन्धु हरपाल तथा प्रधान अध्यापिका श्रीमती सिंड्रेला बख्श को विदाई स्वरुप 50 पौधे लगाकर विदाई दी, तथा पौधों में उन शिक्षकों के नाम और फोटो लगाकर हमेशा स्कूल में उनके बताये मार्ग पर चलने और आदर्श व्यक्ति बन देश और समाज के लिए काम करने की प्रतिज्ञा ली.”

इन सभी शिक्षकों का तबादला किसी दुसरे स्कूल में हो गया है, जिसके कारण उनकी याद में छात्रों नें यहाँ वृक्षारोपण कर ये सराहनीय कार्य किया. शाला प्राचार्य नें आगे जानकारी दी कि “इसके पूर्व भी पिछले वर्ष 10 अगस्त को शाला में वन विभाग के उद्यानिकी शाखा के रेंजर श्री उमेश सिंह जी द्वारा उनके विभाग से लगभग 50 और पौधे लगाये गये थे, जिनमें से लगभग 45 पौधे अभी भी जीवित हैं, और ग्रामीणों और विद्यार्थियों द्वारा सहयोग मिलने के कारण शाला परिसर में जितने फूल लगाये गये थे सभी बहुत अच्छे है. जिसके लिए शाला परिवार हमेशा ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभारी रहेगा.” उन्होनें जानकारी दी कि “इसके पूर्व शाला में सिर्फ एक हजारी का पेड़ हुआ करता था, आज शाला परिसर हरा भरा हो गया है, जिसके लिए स्थानीय लोगों नें हमेशा सहयोग दिया है.”

इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि उनके बताये रास्ते पर चलते हुये उनकी यादों को इन पौधों के रूप में जीवित रखेंगे.

इंदौर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने वाली मध्यप्रदेश की एक सरकारी विद्युत वितरण कम्पनी ने उपभोक्ताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इसी माध्यम का सहारा लिया है. बता दें कि यह कम्पनी सूबे के 15 जिलों में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालती है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने सोमवार को बताया कि सूबे के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशों के मुताबिक महीने भर के भीतर 1,006 Whatsapp समूह बनाए गए हैं, जिससे बिजली वितरक कम्पनी सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ कर सीधा संवाद स्थापित कर सके।

इनमें इंदौर क्षेत्र के 706 और उज्जैन क्षेत्र के 300 वॉट्सऐप समूह शामिल हैं। उन्होंने बताया, 'इन वॉट्सऐप समूहों के जरिए हम उपभोक्ताओं को बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में नियमित रख-रखाव के लिए कब बिजली बंद रहेगी। अगर मौसम संबंधी कारणों या अचानक किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत वितरण में व्यवधान उत्पन्न होता है, तो इसकी सूचना भी इन समूहों के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जा रही है।' टैगोर ने बताया कि इन वॉट्सऐप समूहों से अब तक कुल 40,000 सदस्यों को जोड़ा गया है जिन्हें बिजली आपूर्ति संबंधी जरूरी सूचनाएं नियमित रूप से दी जा रही हैं।

 

आखिर किन लोगों को जोड़ा गया है इन Whatsapp समूहों में
बताया गया है कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र की विद्युत वितरण कंपनी के साथ उस  क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और उनके नामित प्रतिनिधियों को भी इन समूहों से जोड़ा गया है। गौरतलब है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने 10 जून को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की विशेष बैठक में कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जूनियर इंजिनियर स्तर के सभी अफसर वॉट्सऐप समूह बनाकर इनमें बिजली उपभोक्ताओं समेत अलग-अलग तबके के लोगों को जोड़ें. सिंह ने कहा था कि वॉट्सऐप समूह बनाने का फैसला इसलिए किया गया, क्योकि बिजली वितरण में समस्या पैदा होने पर उपभोक्ताओं को वस्तुस्थिति की सही जानकारी दी जा सके और अफवाहों का बाजार गर्म न हो. ये अभूतपूर्व कदम मध्यप्रदेश सरकार और विद्युत् विभाग नें जनता से सीधे संवाद के लिए बनाया है, जो एक सराहनीय पहल है.

यह सभी फिट थे पर मौत आदमी की फिटनेस नहीं देखती ....  शरीर को उतना ही कष्ट दें जितना वह सह सकता है

आज का मैच दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक में,

इंग्लैंड के शहर मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम दुनिया के सबसे पुराने और ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड्स में से एक है. इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही साल 1972 में खेला गया. 1884 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था.

बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुँच जाएगी टीम इंडिया

मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले से पहले वहां के मौसम को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को मैनचेस्टर मे बारिश की संभावना है. यही नहीं बुधवार को भी वहां बारिश भारत का खेल आसान कर सकती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर मंगलवार को मैदान में बारिश होती है तो सेमीफाइनल का यह मुकाबला उसी ग्राउंड में बुधवार को खेला जाएगा. हालांकि, बुधवार को भी बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर बुधवार को भी मैच नहीं हो पाता तो भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया नंबर एक पर काबिज है और न्यूजीलैंड की टीम चार नंबर पर है. इसके अलावा रन रेट में भी भारत न्यूजीलैंड से काफी आगे है.

 

मैच का समय

9 जुलाई, शनिवार, सुबह 10:30  बजे (लोकल टाइम), सुबह 09:30 (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग का मज़ा इन चैनल्स पर उठाइए

भारत में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स1  स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1, तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी इन चैनलों पर होगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

 

एक्टर रणवीर सिंह डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के साथ देश के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतनें  की कहानी को बड़े पर्दे पर उतार रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का अभिनय करनें वाले हैं. वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी. 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहला वर्ल्ड कप जीतने के संघर्ष और उसकी कहानी को दिखाया जाएगा. 

सोशल मीडिया में 83 की सनसनी फैली

हाल ही में 'स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire)' एक्टर शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शारिब हाशमी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, 'कपिल सर की बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं.' शारिब के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

 

रणवीर का लुक है खास

नेशनल अवार्ड मेकअप डिजाइनर विक्रम गायकवाड़ प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल करके रणवीर को कपिल जैसा बना सकते थे पर उन्होंने फिल्म में ज्यादा प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया। रणवीर ग्राउंड पर भागते नजर आएंगे तो कहीं उनके चेहरे पर हेलमेट भी लगाया जाएगा। विक्रम ने एक ऐसा लुक डिजाइन किया जिसमें कपिल के हेयरस्टाइल, आईब्रो और मूंछों पर ज्यादा फोकस हो। इन स्थितियों में प्रोस्थेटिक्स को चेहरे पर चिपकाए रखना काफी मुश्किल हो जाता। साथ ही रणवीर को भी हैवी प्रोस्थेटिक्स के साथ एक्टिंग करना मुश्किल हो जाता। रणवीर को मूंछें बड़ी करने के लिए कहा गया और फिर बाद में उन्हें ट्रिम कर दिया गया। इसके अलावा कपिल जब हंसते हैं तो उनके दो दांत भी थोड़ा बाहर आते हैं। रणवीर के साथ ऐसा करने के लिए स्पेशल डेंचर का इस्तेमाल किया है।

फिल्म रिलीज़ के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है, 1983 का वर्ल्ड कप भारत के इतिहास का पहला वर्ल्ड कप था जिसमें भारत नें शानदार क्रिकेट खेला था. और फिल्म में भारतीय दर्शक उस गौरव गाथा को दुबारा देखना चाहेंगे.

 

स्पेशल डेस्क News Creation:  यूँ तो नींद हम सभी सोते हैं, लेकिन कभी कभी हमें नींद नहीं आती या सुबह उठ कर भी तरोताज़ा महसूस नहीं करते, आइये हमारे ग्रंथों और पुरानों में नींद के विषय में क्या कहा गया है, कौन से ऐसे नियम है जिसका पालन हमें नींद के लिए करनें चाहिए! आइये देखते हैं.

  • सूने तथा निर्जन घर में अकेला नहीं सोना चाहिए। देव मन्दिर और श्मशान में भी नहीं सोना चाहिए। (मनुस्मृति)

 

  • किसी सोए हुए मनुष्य को अचानक नहीं जगाना चाहिए। (विष्णुस्मृति)

 

  • विद्यार्थी, नौकर औऱ द्वारपाल, यदि ये अधिक समय से सोए हुए हों, तो इन्हें जगा देना चाहिए। (चाणक्यनीति)

 

  • स्वस्थ मनुष्य को आयुरक्षा हेतु ब्रह्ममुहुर्त में उठना चाहिए। (देवीभागवत)
  • बिल्कुल अँधेरे कमरे में नहीं सोना चाहिए। (पद्मपुराण)

 

  • भीगे पैर नहीं सोना चाहिए। सूखे पैर सोने से लक्ष्मी (धन) की प्राप्ति होती है। (अत्रिस्मृति)
  • टूटी खाट पर तथा जूठे मुँह सोना वर्जित है। (महाभारत)

 

  • "नग्न होकर/निर्वस्त्र" नहीं सोना चाहिए। (गौतम धर्म सूत्र)

 

  • पूर्व की ओर सिर करके सोने से विद्या, पश्चिम की ओर सिर करके सोने से प्रबल चिन्ता, उत्तर की ओर सिर करके सोने से हानि व मृत्यु तथा दक्षिण की ओर सिर करके सोने से धन व आयु की प्राप्ति होती है। (आचारमय़ूख)

 

अक्सर हम अपनें घर के बड़े बुजुर्गों के मुह से निचे लिखे वाक्य सुनते होंगे, जो न जाने कितने पीढ़ियों से सुनाया जा रहा है, विज्ञान की दृष्टि से भी ये सब टोटके हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं-

  • दिन में कभी नहीं सोना चाहिए। परन्तु ज्येष्ठ मास में दोपहर के समय 1 मुहूर्त (48 मिनट) के लिए सोया जा सकता है। (दिन में सोने से रोग घेरते हैं तथा आयु का क्षरण होता है)

 

  • दिन में तथा सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सोने वाला रोगी और दरिद्र हो जाता है। (ब्रह्मवैवर्तपुराण)

 

  • अक्सर हम अपनें घर के बड़े बुजुर्गों के मुह से निचे लिखे वाक्य सुनते होंगे, जो न जाने कितने पीढ़ियों से सुनाया जा रहा है-

 

  • सूर्यास्त के एक प्रहर (लगभग 3 घण्टे) के बाद ही सोना चाहिए.

 

  • बायीं करवट सोना स्वास्थ्य के लिये हितकर है.

 

  • दक्षिण दिशा में पाँव करके कभी नहीं सोना चाहिए. यम और दुष्ट देवों का निवास रहता है. कान में हवा भरती है. मस्तिष्क में रक्त का संचार कम को जाता है, स्मृति- भ्रंश, मौत व असंख्य बीमारियाँ होती है.

 

  • हृदय पर हाथ रखकर, छत के पाट या बीम के नीचे और पाँव पर पाँव चढ़ाकर नींद सोना स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है.

 

  • शय्या पर बैठकर खाना-पीना अशुभ है.

 

  • सोते सोते पढ़ना नहीं चाहिए. ऐसा करने से नेत्र ज्योति घटती है.

 

  • अगर माथे में पूजा करके तिलक लगा हो तो ऐसे में सोना अशुभ है. इसलिये सोते समय तिलक हटा दें.

मुंबई। वर्ष 2019-20 का बजट शुक्रवार को पेश होने के बाद से ही बाजार (stock market)में गिरावट होनी शुरू हो गई। आज सोमवार को जब बाजार खुलते ही बिकवाली

राजनांदगांव: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिल सके इसके लिए राजनांदगांव नगर निगम चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक कर रहा है। सोमवार को शहर के गुरुद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों में नुक्कड़ के कलाकार आवास योजना संबधी जानकारी दे रहे हैं। नाटक के माध्यम से बारीकी से पूरी योजना को बारीकी से समझाया जा रहा है जिसे गंभीरता से लोग सुन, देख रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा 2022 तक देश के सभी घरों को पक्का करने की घोषणा की गई है। जिसे साकार करने राजनांदगाँव नगर निगम हर मोहल्ले में योजना संबंधी जागरूकता फैला रहा है। नाटक के अंत में कलाकार अपने शहर को साफ रखने का भी संदेश दे रहे हैं। ललित मानकर के   निर्देशन में बेनेडिक्ट फ्रांसिस, नीरज उइके, सुरभि श्रीवास्तव, दीपिका दवे, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यशवंत आनंद गुप्ता सहित अन्य के अभिनय कर रहे हैं।

नाटक में इन योजनाओं का हो रहा मंचन

  • मोर जमीन मोर मकान जिसमें

स्वयं की जमीन पर आवास निर्माण के लिए शासन की ऒर से दो लाख 29 हजार की राशि दी जाती है।

  • शहर को झुग्गी मुक्त करने के लिए अस्थायी झुग्गी बस्तियों के रहवासीयो के लिए ए.एच.पी. भागीदारी में आवास निर्माण

इस योजना के तहत आवास विहीन लोगो को ईडब्लूएस भूमि पर शासन आवास निर्माण कर देती है।

  • सीएलएसएस इस योजना का लाभ सलाना अट्ठारह लाख रुपये वाले भी ले सकते हैं। आवास लोन में दो लाख सड़सठ हजार तक की छुट अपने प्रथम आवास निर्माण के लिए गये आवास लोन पर ब्याज दरो में छुट के माध्यम से पा सकते हैं।

न्यूज़ डेस्क News Creation भूपेश बघेल मां की तबियत जानने रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे थे, तभी मां ने ली अंतिम सांस, उन्होंने रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वह कई दिनों से वह बीमार चल रही थीं। मुख्यमंत्री की मां बिंदेश्वरी बघेल की तबीयत  29 मई को दोपहर में अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के आई.सी.यू. में उनका इलाज चल रहा था. तब चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई थी, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रहने की सलाह भी दी गई थी. जब मुख्यमंत्री की मां की तबीयत खराब हुई, तब भूपेश बघेल मंत्रालय में कामकाज निपटा रहे थे. खबर मिलने के बाद वे मां को देखने सीधे अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने चिकित्सकों से अपनी मां का हालचाल लेने के बाद वहां से निकल गए थे. हालांकि बाद में फिर से उन्हें लौटना पड़ा और उनके सामने ही मां ने अंतिम सांसें लीं.

पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह समेत कई लोगों नें tweet कर भूपेश बघेल की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया

 

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का पार्थिव शरीर भिलाई-3 स्थित घर में रखा गया. अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन पहुंचे कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य दलों के भी नेता और विधायक उनकी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे. सुबह तक़रीबन 11 बजे अंतिम यात्रा निवास से भिलाई-3 स्थित मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई, और वहां अंतिम संस्कार किया गया.

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल और बीजेपी विधायक नारायण चंदेल अंतिम दर्शन के लिए भिलाई 3 पहुंचे. इसके अलावा डीजीपी डीएम अवस्थी, डीजी आरके विज, डीजी एएन उपाध्याय, आईजी हिमांशु गुप्ता, आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी जीपी सिंह, एसएसपी संजीव शुक्ला, एसपी रायपुर ऐरफ शेख सहित कई अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

शिमला: हिमाचल में अब नए हैंडपंप नहीं लगाए जा सकेंगे. प्रदेश में भूजल स्तर नीचे जाने के कारण केंद्र के निर्देश पर राज्य सरकार ने नए हैंडपंप लगाने पर रोक लगा दी है. सूबे में मानसून के दस्तक देने के बीच केंद्र के निर्देश पर हिमाचल सरकार ने यह फैसला लिया है. Read

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक