News Creation : भारत के अति-महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट, मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को तकनीकी कारणों से फिलहाल रोक दिया गया है. चंद्रयान-2 सोमवार सुबह-सुबह 2 बजकर 51 मिनट पर अपनी उड़ान भरने वाला था, लेकिन

भिलाई : जिले के कलेक्टर नें छत्तीसगढ़ शासन निर्देश पर भिलाई नगर निगम के अधिकारीयों और कर्मचारियों के एक समूह का गठन किया है, जिसमें राशन कार्डों के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. ये कर्मचारी और अधिकारी निगम के अंतर्गत आनें वाले सभी राशन कार्ड धरकों के कार्डों का नवीनीकरण 15 जुलाई से 30 अगस्त तक करेंगें.

मनोरंजन News Creation : वैसे तो अभिनेत्री कटरीना कैफ करोडो दिलों पर राज करती ही हैं, मगर इन दिनों वे Instagram में अपनी फोटो और उनपर आये कमेंट्स के लिए काफी सुर्खियाँ बटोर रहीं हैं.

मनोरंजन News Creation : आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) ने अपने रिलीज के तीसरे सप्ताह में शनिवार तक 55.83 करोड़ रुपए कमा लिया हैं. यानी फिल्म का 16वें दिन का कलेक्श लगभग 60 करोड़ हो गया है. हालांकि फिल्म के पहले दिन से अब-तक की कमाई देखें तो बहुत शानदार नहीं रही है, लेकिन स्टोरी के मामले में फिल्म और आयुष्मान की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है.

आयुष्मान के सामने लेकिन अब रितिक रोशन भी आ गए हैं. रितिक की फिल्म ‘सुपर 30’ भी इसी शुक्रवार यानी 12 जुलाई को रिलीज हुई है. रिलीज से बाद से फिल्म अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. सुपर 30 ने तीन दिन में 30 करोड़ रुपए कमा लिए  हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ‘आर्टिकल 15’ को इससे नुकसान हो सकता है.

इससे पहले फिल्म की कमाई के बारे में बताते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा था, 'आर्टिकल 15 के तीसरे सप्ताह की शुरुआत सधी हुई है. फिल्म ने शुक्रवार को कुल 1.25 करोड़ रुपए का व्यापार किया. अब तक इसकी कुल कमाई 53.68 करोड़ रुपए हो गई है.

kabir Singh and article 15

अब अगर बात करें कबीर सिंह की ..

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर  की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' के क्रेज के कम होने का कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहा है. 'उरी (URI)' और 'भारत (Bharat)' के साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनने के बाद इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, "'सुपर 30 (Super 30)' के रिलीज होने के बावजूद 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा (खासकर मल्टीप्लेक्स में). (चौथा सप्ताह) शुक्रवार को इसने 2.54 करोड़ की कमाई की, यानी अब तक कुल 255.89 करोड़. यह आंकड़ा सिर्फ भारत में रिलीज हुई फिल्म का है" 

21 जून को फिल्म के रिलीज होने के बाद से इसकी आलोचना कई लोगों ने की, खासकर महिलाओं ने, लोगों का यह कहना था कि यह 'पुरुषों में नशे' को बढ़ावा दे रहा है. हालांकि इन सबका फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. शुरू से ही यह फिल्म विजेता रही है. पहले जब इसने भारत में 100 करोड़ की कमाई पार की तो यह शाहिद की इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई.  साल 2013 में आई फिल्म 'आर..राजकुमार' के बाद यह शाहिद (Shahid Kapoor)  की पहली सोलो सुपरहिट फिल्म है, जिसमें शाहिद ने एक सेल्फ डिस्ट्रक्टिव बॉयफ्रेंड का किरदार को निभाया है. 

यहाँ क्लिक करके, फेसबुक में हमें लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर खबर को रेटिंग दें, कमेंट बॉक्स में कमेंट करें....

 

नवजोत सिंह सिद्धू नें छोड़ा मंत्री पद, कही ये बातें, क्या वजहें थी रिपोर्ट पढ़ें

News Creation : बरेली जिले की बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने अजितेश नाम के दलित युवक से शादी की है. साक्षी का एक वीडियो वायरल हुआ था,

  • बड़े मुठभेड़ में जवानों नें नक्सलियों को मार गिराया,
  • झारखण्ड में बड़ी वारदात होने की मिली खबर..

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है, मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है,

नई दिल्ली : पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने के बाद से खफा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित अपने इस्तीफे को रविवार को ट्विटर पर साझा किया.

इन्दौर कल रात दो चोरों नें पहले एक ज्वेलरी शॉप पर धावा बोला, वहां से कुछ न मिलने के बाद शॉप के मालिक के घर में पेड़ के सहारे चढ़ कर चोरी का प्रयास किया, चोरों नें घर में लगा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा भी उखड कर फेंक दिया. आवाज़ सुनकर घर वालों नें उठ कर उन्हें पकड़ लिया.

पकड़ में आनें के बाद चोरों नें चालाकी दिखानें की कोशिश की. और कहा कि हम पेड़ से जाम तोड्नें आये थे, गलती से घर के अन्दर आ गये, जब इससे उनका काम नहीं बना तो आगे उन्होनें बताया की हम एक विशेष पूजा करके आये है, जिससे आज रात अगर हम किसी का खून भी करदें तो हमें कुछ नहीं होगा. इस तरह की अजीबों गरीब चालाकियों से दोनों चोर बचनें की कोशिश करते रहे, अंततः पुलिस नें उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित राजलक्ष्मी ज्वेलरी शॉप के मालिक का कहना है की उनके 50 हज़ार चोरी कर लिए गये हैं.

पुलिस नें दोनों आरोपियों के खिलाफ मर्म कायम कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस नें जानकारी दी कि “देर रात दो चोर इंदौर के राऊ स्थित राजलक्ष्मी ज्वैलरी शॉप और फिर ज्वैलर धर्मेश जागीरदार के घर में घुसे. चोरों को शॉप में कुछ नहीं मिला तो वे पेड़ के रास्ते घर में दाखिल हुए. घर में घुसते ही वे सामान उठाकर बाहर फेंकने लगे. आहट सुन धर्मेश की पत्नी प्रीति की नींद खुल गई और परछाई देख शोर मचा दिया, जिसके बाद घरवालों ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया. जिसे पुलिस ने बाद में घेराबंदी कर पकड़ लिया. चोरी करने घुसे दोनों युवक पड़ोसी हैं, जिसमें से एक नाबालिक है, जो पहले भी टायर चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है. पुलिस चोर से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.”

प्रीति जागीरदार नें जानकारी दी की उक्त घटना रत लगभग पौनें तीन की है.

फेसबुक में हमारे पेज को ज़रूर लाइक करें

नेचे दिए स्टार्स पर खबर को रेटिंग देना न भूलें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करें 

छतरपुर : युवक नें एस. पी. दफ्तर के सामनें खुद को लगाईं आग, 90 प्रतिशत तक झुलसा

सोशल मीडिया में ट्रोल होनें के बाद मध्यप्रदेश की विद्युत् वितरण कम्पनी नें किया अभूतपूर्व काम, खबर पढ़े

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सियासी गर्माहट बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. हमेशा से अपनें विवादस्पद बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहनें वाले समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद, आज़म खान किसी भी वक्त गिरफ्तार किये जा सकतें हैं. आज़म खान पर रामपुर के अजीमनगर था

शिक्षक और छात्र का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र और आध्यात्मिक रिश्ता माना जाता है लेकिन कभी कभी किसी क की गलती के कारण ये रिश्ता पूरे समुदाय को दागदार कर देता

  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक