newscreation

newscreation

 

साउथ के सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर तांडवम मचा रही है. फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही तीन दिन में 80 करोड़ रुपए कमा लिए है | इस फिल्म के डॉयलोग लोगों को खूब भा रहे हैं, जिसमें सनातन धर्म की बात कही गई और नंदामुरी बालकृष्ण शिव भक्त के रूप में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि जिस फिल्म का नाम अखंड़ा-2 रखा गया है उसका अर्थ क्या होता है |

सबसे पहले बात करते हैं ट्रेलर की. फिल्म के ट्रेलर में पहला डॉयलॉग है, ‘जो ये मानते हैं कि भगवान साथ देते हैं, उन्हें विश्वास दिलाना होगा कि भगवान नहीं हैं… जिस दिन उन्होंने ये मान लिया, उस दिन भारत के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे |’ फिल्म में गीता, हनुमान जी से लेकर महाकुंभ मेले का जिक्र किया गया है. नंदामुरी बालकृष्ण शिवलिंग के सामने तपस्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं और देश में सनातन हिंदू धर्म की एकता की बात कह रहे हैं |

वहीं, फिल्म का टाइटल भी इसी एकता को लेकर ही दिखाई दे रहा है, जिसका नाम अखंडा दिया गया है. इसका अर्थ संपूर्ण, एकता, अटूटता होता है, या फिर यूं कहें कि किसी भी तरीके से विभाजन या बिखराव न होना. यह किसी व्यक्ति के मजबूत नैतिक सिद्धांतों का पालन करने या फिर देश की एकता-अक्षुण्णता को बनाए रखने के संदर्भ में प्रयोग होता है |

फिल्म अखंडा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अगर फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए. यह आंकड़ा बालकृष्ण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है और उनकी पिछली रिलीज़, डाकू महाराज के पहले दिन के कलेक्शन से काफी ज्यादा है. डाकू महाराज ने ओपनिंग डे पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे|

फिल्म कलेक्शन का बड़ा हिस्सा तेलुगु वर्जन से आया, जिसने अकेले ओपनिंग डे पर लगभग 29.5 करोड़ रुपए कमाए | बाकी वर्जन ने कुल कलेक्शन में मामूली योगदान दिया, जिसमें तमिल वर्जन ने लगभग 35 लाख रुपए, कन्नड़ ने 4 लाख रुपए, हिंदी ने 1 लाख रुपए और मलयालम ने 1 लाख रुपए कमाए | इसके अलावा दूसरे दिन 15.50 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपए का रहा. कुल मिलाकर वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन 83 करोड़ रुपए रहा है |

नंदामुरी बालकृष्ण की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस

इस फिल्म की कहानी को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों ने अलग-अलग राय दी है, लेकिन ओपनिंग नंबर्स बताते हैं कि इन रिएक्शन्स से दर्शकों की उत्सुकता कम नहीं हुई है | ट्रेड जानकारों का मानना ​​है कि हाई-एनर्जी एक्शन सीक्वेंस, बालकृष्ण की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और फिल्म के माइथोलॉजिक पहलुओं ने पहले दिन सिनेमाघरों में भीड़ खींचने में अहम भूमिका निभाई |

 

देश के नामी कॉमेडियन कपिल शर्मा के चाहनेवालों की कमी नहीं है. उनके कॉमेडी शो को काफी पसंद किया जाता है और दुनियाभर के फैंस इस शो के इंतजार में रहते हैं. लेकिन कपिल शर्मा को अपने कॉमेडी शो के अलावा फिल्मों में एक्टिंग भी रास आती है| उनका टैलेंट तो किसी से छिपा नहीं है. कपिल ने कई मौकों पर अपनी आवाज के जादू से भी जनता को मंत्रमुग्ध किया है. वहीं उन्होंने अपने करियर के दौरान वक्त-वक्त पर लोगों को अपने अभिनय का जौहर भी दिखाया है |

कपिल शर्मा कुछ फिल्मों में नजर आए हैं और इसकी शुरुआत साल 2015 में पहली बार हुई थी जब उनकी फिल्म किस किसको प्यार करूं सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने पसंद किया गया था और उनकी एक्टिंग को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म की कमाई भी सिनेमाघरों में अच्छी रही थी | अब 10 साल पहले आई उनकी इस फिल्म का सीक्वल भी आ चुका है और रिलीज के 3 दिन पूरे कर चुका है. आइए जानते हैं कि कपिल शर्मा की इस फिल्म ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर ली है |

किस किसको प्यार करूं 2 ने 3 दिन में कितने कमाए?

किस किसको प्यार करूं 2 फिल्म की बात करें तो इसे अच्छी ओपनिंग नहीं मिली. फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपए का रहा. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने 3 दिनों में कुल 7.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है | वहीं फिल्म को भारत छोड़िए विदेशों में भी ऑडियंस नहीं मिल रही है. उनकी फिल्म का 2 दिनों का ओवरसीज कलेक्शन 50 लाख रुपए का रहा है. फिल्म का कुल कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक 8.55 करोड़ रुपए का है |

फिल्म के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है. इस फिल्म का कलेक्शन जैसा जा रहा है उस हिसाब से देखा जाए तो किस किसको प्यार करें 2 फिल्म के लिए बजट निकालना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जा रहा है. ऐसे में अभी तो फिल्म को बजट रिकवर करने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ सकता है |

 

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत को जीत मिली | भारत ने 7 विकेट से मैच जीता और इस जीत में अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा कमाल कर दिखाया. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 18 गेंदों में 35 रन बनाए और उनके बल्ले से 3 छक्के निकले. अभिषेक ने अपना खाता छक्के से खोला, उन्होंने लुंगी एन्गिडी की पहली ही गेंद पर लंबा सिक्स टांगा जिसके बाद उनके नाम एक खास रिकॉर्ड हो गया |

अभिषेक का सिक्स वाला रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगाया इसके साथ ही वो ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में तीन बार पहली गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला है जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अभिषेक ने सबसे पहले ये कमाल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किया था | इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने यही कमाल किया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने छक्के से खाता खोला |

छक्के लगाने में माहिर हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने अबतक सिर्फ 21 टी20 मैच खेले हैं और वो 58 छक्के लगा चुके हैं. ये खिलाड़ी हर 6.83 गेंद पर छक्का लगा रहा है | अपनी इस विध्वंसक बल्लेबाजी के दम पर वो 200 के करीब स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और इसीलिए वो दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी हैं | हालांकि पिछली 6 पारियों में अभिषेक का बल्ला नहीं चला है. ये खिलाड़ी पिछली 6 पारियों से अर्धशतक नहीं लगा सका है. उन्हें शुरुआत तो तेज मिली है लेकिन वो बीच में ही अपना विकेट फेंक दे रहे हैं.उम्मीद है कि लखनऊ टी20 में उनके अर्धशतकों का सूखा खत्म होगा |

धर्मशाला में टीम इंडिया की वापसी

धर्मशाला टी20 में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली | साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने लक्ष्य 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया | हालांकि एक बार फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला जो कि टीम इंडिया की चिंता का सबसे बड़ा सबब है |

 

 

शेफाली वर्मा के साथ बीते 2 महीनों में जो कुछ भी हुआ है, उसे किस्मत का खेल ही कहा जा सकता है | किस्मत से उन्हें वो मौका मिला, जिसकी उन्हें तलाश थी और फिर आगे शेफाली ने जिस तरह से उस मौके को भुनाया उसी का परिणाम है कि अब ICC ने भी उनका लोहा माना है. शेफाली वर्मा को नवंबर के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है |

शेफाली को बीच WC में मिला मौका, फाइनल में खेली धमाकेदार पारी

शेफाली वर्मा का सेलेक्शन महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ था| लेकिन, सेमीफाइनल से ठीक पहले भारतीय ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गईं और शेफाली के लिए टीम इंडिया में आने का दरवाजा खुल गया | शेफाली ने बीच वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जॉइन किया. सेमीफाइनल में तो उनका बल्ला नहीं चला लेकिन फाइनल में 78 गेंदों पर खेली उनकी 87 रन की पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई |

फाइनल में बल्ला ही नहीं बोला, गेंद से भी उड़ाया था गर्दा

वर्ल्ड कप फाइनल में 87 रन की पारी के दौरान शेफाली ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी. शेफाली का योगदान फाइनल में सिर्फ बल्लेबाजी तक सीमित नहीं रहा था बल्कि उसके अलावा उन्होंने गेंद से भी कमाल किए थे | शेफाली वर्मा ने फाइनल में 7 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 36 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे, जिसमें एक मारिजेन केप का विकेट भी शामिल रहा था |

फाइनल के प्रदर्शन पर शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा ने फाइनल में कमाल के प्रदर्शन के बाद कहा था कि ये उनका पहला वर्ल्ड कप था, जो उम्मीद के मुताबिक अच्छा रहा. उन्होंने जैसा सोचा था, सब कुछ वैसा ही रहा | उन्हें खुशी है कि उनका योगदान टीम को फाइनल में जीत दिलाने के काम आया. वो उस पल का गवाह बनीं, जब टीम ने घरेलू फैंस के सामने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता |

 

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होने वाली है | इस ऑक्शन से पहले कुछ दिग्गजों ने उन खिलाड़ियों का भाव लगाया है जिनपर भारी पैसा बरस सकता है. स्टार स्पोर्ट्स ने मिनी ऑक्शन से पहले एक मॉक ऑक्शन कराई जिसमें टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी भी जुड़े हुए थे. इसी मॉक ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को जबरदस्त पैसा मिला है यही नहीं सरफराज खान को भी बड़ी रकम मिली है |

कैमरन ग्रीन को 30 करोड़ से ज्यादा

स्टार स्पोर्ट्स की मॉक ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर को केकेआर ने खरीदा और उन्हें 30.5 करोड़ रुपये तक रकम मिली. केकेआर की टीम के लिए रॉबिन उथप्पा दांव लगा रहे थे और वो ग्रीन के लिए 30 करोड़ 50 लाख तक चले गए. बता दें आईपीएल ऑक्शन में इसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा माहौल बना हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि कैमरन ग्रीन ही इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं |

सरफराज खान को चेन्नई ने दिया पैसा

मॉक ऑक्शन में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने दांव लगाया | चेन्नई को सुरेश रैना रिप्रेजेंट कर रहे थे. सरफराज खान को उन्होंने 7 करोड़ में खरीदा | ऐसा लग रहा है कि सरफराज खान पर भी आईपीएल ऑक्शन में मोटा दांव लग सकता है. ये खिलाड़ी आखिरी बार आईपीएल 2021 में खेला था. अब देखना ये है कि चेन्नई सुपरकिंग्स सरफराज पर दांव लगाएगी या नहीं |

लियम लिविंगस्टन को 19 करोड़

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को स्टार स्पोर्ट्स की मॉक ऑक्शन में 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया. लखनऊ की ओर से इरफान पठान बोली लगा रहे थे और उन्होंने इस अंग्रेज खिलाड़ी पर मोटा दांव लगाया | लिविंगस्टन पिछले सीजन आरसीबी का हिस्सा थे. ये खिलाड़ी पावर हिटिंग के अलावा स्पिन गेंदबाजी भी करता है, जिसमें ऑफ स्पिन-लेग स्पिन दोनों शामिल है |

 

आईपीएल 2026 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. यह मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी स्थित एतिहाद एरीना में आयोजित होगा | इस बार 350 से ज्यादा खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी ही दस फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से खरीदे जा सकेंगे | इनमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह के क्रिकेटर शामिल हैं, जिससे बोली लगाने में जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है |

मिनी ऑक्शन से पहले CSK का बड़ा दांव

मिनी ऑक्शन से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया, जिसमें टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने दसों टीमों की ओर से बोली लगाई | इस मॉक ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान पूर्व स्टार सुरेश रैना के हाथों में थी | रैना ने CSK के लिए गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने पर जोर दिया और तीन अहम गेंदबाजों पर भारी रकम खर्च की.मॉक ऑक्शन में CSK ने कुल 20 करोड़ रुपए तीन तेज और स्पिन गेंदबाजों पर लगाए |

सबसे बड़ी बोली लेग स्पिनर राहुल चाहर के लिए लगी, जिन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को 7.50 करोड़ में टीम में शामिल किया गया | वहीं, भारतीय युवा पेसर शिवम मावी को 2.50 करोड़ में हासिल कर CSK ने अपनी पेस अटैक को संतुलित बनाने की रणनीति दिखाई. CSK ने साफ तोर पर गेंदबाजी पर फोकस किया | बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पर्स में 43.40 करोड़ रुपए हैं, ऐसे में वह मिनी ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर दांव खेलती हुई नजर आ सकती है. वह ज्यादा से ज्यादा 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं |

ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड

एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, रामकृष्ण घोष, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, अंशुल कंबोज, जेमी ओवर्टन, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल और संजू सैमसन (ट्रे़ड).

 

शेयर बाजार या फिर कमोडिटी मार्केट में उतनी तबाही नहीं मची हुई है, जितनी क्रिप्टो मार्केट में | दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है | बिटकॉइन के दाम 90 हजार डॉलर से नीचे है. जिसका असर ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि बीते 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप को 130 बिलियन डॉलर यानी करीब 12 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बिटकॉइन के दाम और ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट किस लेवल पर देखने को मिल रहा है |

 

भले ही भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया हो, लेकिन इसके जवाब में भारत ने कई देशों के साथ नए ट्रेड संबंध भी स्थापित किए हैं और अपने एक्सपोर्ट में इजाफा किया है | इसका असर नवंबर के आंकड़ों में भी दिखाई दिया. नवंबर के महीने में देश का एक्सपोर्ट ना सिर्फ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा, बल्कि 10 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया. वहीं दूसरी ओर नवंबर के महीने में देश के व्यापार घाटे में भी गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड डेफिसिट का अनुमान 30 बिलियन डॉलर का था, जो कि रियल ट्रेड डेफिसिट का आंकड़ा 25 बिलियन डॉलर से नीचे देखने को मिला. जोकि 5 महीने में सबसे कम है. इसके अलावा अमेरिका को हुए एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकारी आंकड़े किस तर​ह का डाटा देखने को मिला है |

 

नई दिल्ली: आज 16 दिसंबर, मंगलवार के दिन सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए ₹1,35,390 है. वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमत प्रति किलो ₹2,03,100 है. यह जानकारी निवेशकों और गहनों के खरीदारों दोनों के लिए अहम है, क्योंकि कीमतों में इस बढ़ोतरी का असर बाजार और शादी-ब्याह के सीजन पर पड़ सकता है. बहुत से लोग अब गहने खरीदने की योजना को कुछ समय के लिए टालने पर विचार कर रहे हैं, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कीमतों में कुछ कमी आए.

विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग बढ़ने और रुपये की कीमत में गिरावट के कारण भारत में सोने और चांदी की कीमतें ऊंची हो रही हैं. अगर आप गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो बाजार के रेट पर ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि कीमतें किसी भी समय और भी बढ़ सकती हैं.

 

नई दिल्ली: आज 16 दिसंबर, मंगलवार है. आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी हो चुके हैं. बता दें कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल कंपनियां दाम लाइव करती हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹87.67 प्रति लीटर है. अगर आप टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो यहां आप अपने शहर के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं.

कौन तय करता है पेट्रोल-डीजल के रेट: भारत में फ्यूल की कीमतें सेंट्रल अथॉरिटी द्वारा निर्धारित की जाती हैं और देश की कई फैक्टर्स और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, किसी कीमत की अनुमति दी जाती है. इसका पालन डीजल रिटेलर्स और यूजर्स को सख्ती से पालन करना होता है. ऐसे कई कारक हैं जो या तो फ्यूल की कीमतों को नीचे लाते हैं या फिर उन्हें बढ़ाते हैं.

Page 8 of 6142

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक