newscreation

newscreation

बेंगलुरु । कर्नाटक सरकार ने 19 जुलाई से सिनेमाघरों को खोलने और रात्रि कर्फ्यू की अवधि एक घंटा कम करने की अनुमति दी है। कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसे उच्च शिक्षण संस्थान को भी 26 जुलाई से खोलने की अनुमति दी गई। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई एक बैठक में इस बाबत एक निर्णय लिया गया। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सिनेमाघरों को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पचास प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।
सरकार ने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में केवल उन्हें ड्यूटी और कक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने टीके की कम से कम एक खुराक ली है।

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन की मियाद रविवार को एक हफ्ते और बढ़ाते हुए रेस्तरां, बार और क्लब को एक घंटे अधिक यानी रात 11 बजे तक खोलने की छूट दी है। राज्य के मुख्य सचिव विजय वर्धन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा का विस्तार एक सप्ताह और, 19 जुलाई (सुबह पांच बजे से) से 26 जुलाई (सुबह पांच बजे तक) तक किया गया है।'
आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि रेस्तरां और बार को अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे के बजाय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी और यह रियायत मॉल और होटल में मौजूद रेस्तरां और बार को भी मिलेगी।
आदेश के मुताबिक होटल, रेस्तरां और फास्ट फूड ज्वांइट्स से होम डिलिवरी भी 11 बजे रात तक की जा सकेगी। जिम को सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि सामाजिक दूरी, परिसर को रोगाणु मुक्त करने और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करना होगा। वहीं, रात्रि कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक सप्ताह के सातों दिन लागू रहेगा, जबकि पहले कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक थी।
इस बीच, दुकानों, मॉल, रेस्तरां,धार्मिक स्थल, कॉरपोरेट कार्यालय को लॉकडाउन में पूर्व में दी गई ढील जारी रहेगी। शादी, दाह संस्कार और खुले में लोगों के समागम करने की छूट भी पहले की तरह रहेगी।

नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार रात से ही लगातार रुक- रुक कर बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक, कल शाम चार बजे के बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं. इससे मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं, रात 10 बजे के बाद बारिश भी शुरू हो गई, जो अभी तक जारी है. हालांकि, अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. झमाझम बारिश हो रही है.

इसके बावजूद भी गर्मी से निजात नहीं मिली थी
जानकारी के मुताबिक, जनपथ रोड, फिरोजशाह, दिलशाद गार्डेन, शहादरा और गाजियाबाद सहित दिल्ली- एसनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. दरअसल, इस साल दिल्ली- एनसीआर में काफी देर से मानसून पहुंचा है. ऐसे में लोग गर्मी से परेशान थे. हालांकि, पिछले हफ्ते कुछ मिटन के लिए बारिश हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी गर्मी से निजात नहीं मिली थी.
20 और 21 जुलाई को हल्की बारिश हो सकती है
बता दें कि कल ही मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्‍ली में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम व‍िभाग ने रव‍िवार के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी क‍िया था. लोगों को सलाह दी गई थी कि वह घर से बाहर निकलते समय स्थिति को देख लें और रास्तों पर ट्रैफिक की स्थिति का पता लगा लें. इसके अलावा सोमवार से बुधवार तक के लिए 'यलो' अलर्ट जारी हुआ था यानी कुछ जगहों पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश का अनुमान है. कुछ मिलाकर दिल्‍ली में अगले छह दिन बादल जमकर बरसने के आसार हैं. वहीं, रव‍िवार के बाद, सोमवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी. इसके चलते अधिकतम तापमान महज 32 डिग्री पर सिमट जाएगा और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी. इसके बाद बारिश कम होती जाएगी. 20 और 21 जुलाई को हल्की बारिश हो सकती है.

नई दिल्ली । दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान संसद के मॉनसून सत्र के दौरान किसान संसद चलाना चाहते हैं। इसे लेकर रविवार को किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच बैठक बेनतीजा रही। सोमवार को फिर किसान नेता और दिल्ली पुलिस के अफसर मिलेंगे। 22 जुलाई से जंतर-मंतर पर किसानों द्वारा किसान संसद चलाए जाने के आह्वान के बाद रविवार को सिंघु बॉर्डर के पास दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच बैठक हुई थी।
इस बैठक में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, जगजीत सिंह दल्लेवाल, डॉक्टर दर्शन पाल, योगेंद्र यादव समेत 8 से 10 किसान नेता मौजूद रहे। हालांकि किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस और किसान नेताओं की सहमति नहीं बन सकी।
किसान नेताओं के मुताबिक 22 जुलाई से जब तक संसद में मॉनसून सत्र चलेगा तब तक हर रोज़ सिंघु बॉर्डर से 200 किसान जंतर-मंतर जाएंगे और शांतिपूर्वक किसान संसद चलाएंगे। सभी को बाकायदा आई कार्ड दिया जाएगा और सबके पास अपना आधार कार्ड होगा। लेकिन दिल्ली पुलिस बिल्कुल नहीं चाहती की मॉनसून सत्र के दौरान किसान दिल्ली में किसी प्रकार का प्रदर्शन करें।

बिजनौर । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इस बार सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गयी है। पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड द्वारा कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद उप्र सरकार ने कांवड़ संघ के अनुरोध पर कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। इस बीच उप्र और उत्तराखण्ड की सीमा पर स्थित बिजनौर जिले में बिजनौर और हरिद्वार की सीमा पर चिड़ियापुर में शनिवार को दोनों राज्यों की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि इस साल कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं होने के मद्देनजर फैसला किया गया है कि यदि कोई कांवड़ यात्री हरिद्वार में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा।
बैठक के दौरान उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर पाबंदी को देखते हुए तय किया गया कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा पर निगरानी रखी जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि नजीबाबाद तहसील और हरिद्वार के बीच सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उधर, हरिद्वार प्रशासन ने तय किया है कि अगर कोई कांवड़ यात्री आदेश का उल्लंघन कर प्रवेश करता है, तो उसे हरिद्वार में 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा और उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने बताया कि यात्रा के दौरान हरि की पौड़ी सील रहेगी। इस बीच, बिजनौर प्रशासन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रतीकात्मक निकाली जाएगी।

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अलग-अलग राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार विभिन्न मुद्दों पर संसद में स्वस्थ, सार्थक चर्चा के लिए तैयार है। करीब 33 पार्टी के 40 से ज़्यादा नेताओं ने चर्चा में भाग लिया और किस विषय पर चर्चा होनी चाहिए, उन्होंने इसका सुझाव भी दिया। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी। मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है जो 13 अगस्त तक चलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक के लिए संसद पहुंचे।
इससे पहले शनिवार को उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वो कोरोना महामारी के दौर में लोगों के साथ खड़े हों और लोगों की परेशानियों को दूर करने से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा की जाए। नायडू ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हैरान करने वाले प्रभाव नजर आए हैं। भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था को गंभीर दौर से गुजरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के विभिन्न पहलुओं के बारे में अपडेट होने और अलग-अलग राज्यों के सदन के सदस्यों के अनुभवों का लाभ उठाने के लिए संसद सबसे सही मंच है।

नई दिल्ली । पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का समर्थन करने वाले पंजाब के सांसदों ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। सभी सांसद सोनिया गांधी के सामने नवजोत सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए के फैसले का विरोध करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, विरोध के पीछे उनका तर्क होगा कि पिछले पांच सालों में सिद्धू का व्यवहार बहुत ही अजीब रहा है और संगठन में उनकी कोई पकड़ नहीं है। साथ ही उन्होंने योजना बनाई है कि वे यह बात भी पार्टी नेतृत्व के सामने रखेंगे कि अन्य जातियों और समुदायों के सामाजिक प्रतिनिधित्व को भी देखा जाना चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के पुराने साथी सिद्धू को राज्य प्रमुख बनाए जाने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले से नाराज हैं। राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के आवास बैठक के बाद बाजवा ने एक समाचार चैनल को बताया कि वे नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे को उठाएंगे लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी का फैसला मंजूर है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अभी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के गढ़ पटियाला में डेरा डाला हुआ है। उन्होंने शनिवार को करीब 30 विधायकों से मुलाकात की और अभी और विधायकों से मुलाकात करनी है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की सोमवार को बैठक बुलाई है। सिद्धू के साथ शनिवार को हुई मुलाकात के बाद इस बैठक को लेकर सवाल उठता है कि क्या वे बैठक में अपना मजबूती दिखाना चाहते हैं।
ज्ञात रहे कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर शनिवार को अमरिंदर सिंह राजी हो गए थे, हालांकि, उन्होंने अपनी कुछ शर्तें रखी थीं। उन्होंने कहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम फैसलों में पार्टी नेतृत्व उन्हें शामिल करे। इसके साथ ही राज्य कैबिनेट के फेरबदल में पूरी छूट और तीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति उनके द्वारा किए जाने की भी अमरिंदर सिंह ने मांग की है। कैबिनेट फेरबदल हिंदू और दलित समुदाय को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। सूत्रों ने साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे सिद्धू से तब तक मुलाकात नहीं करेंगे, तब तक वे अपने ट्वीट्स को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते।
अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच राजनीतिक लड़ाई 2017 में कांग्रेस के पंजाब चुनाव जीतने के बाद से ही चल रही है। इस झगड़े ने अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी को खतरे में डाल दिया है।

मुंबई । महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की नासिक में मुलाकात सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय रही। पाटिल ने बाद में कहा कि उन्होंने और ठाकरे ने केवल दुआ-सलाम किया और ‘और कुछ नहीं' क्योंकि छात्र दिनों से ही दोनों के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों नेता निकाय चुनावों के लिए अपनी-अपनी पार्टियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नासिक में हैं। नासिक उन 10 नगर निकायों में शामिल है, जहां अगले साल चुनाव होना है। राज ठाकरे की मनसे का कुछ साल पहले नासिक नगर निकाय पर शासन था। नासिक में पिछले निकाय चुनावों में भाजपा ने मनसे को हराया था।
दोनों नेताओं की मुलाकात उस समय हुई जब ठाकरे का काफिला अतिथि गृह के भीतर गया और पाटिल परिसर से बाहर जा रहे थे। उन्होंने अपने सहयोगियों और सुरक्षा कर्मचारियों से दूर जाकर कुछ मिनटों के लिए बात की।
बाद में, पाटिल ने कहा, ‘‘हम दोनों अपने-अपने दलों की छात्र इकाई में थे और पिछले 40 वर्षों से हमारे बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।' यह पूछे जाने पर कि क्या आगामी निकाय चुनावों में इस दोस्ती के नतीजे मिलेंगे, पाटिल ने कहा, ‘‘दोस्ती और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं। भले ही मैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हूं, हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस अंतिम निर्णय लेंगे।'
उन्होंने किस बारे में बात की, इस सवाल पर पाटिल ने कहा, "हमने दुआ-सलाम किया।।।इसके अलावा और कुछ नहीं।''

लखनऊ । कांग्रेस महासचिव एवं उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी ने रविवार को कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों से गठबंधन को लेकर उनका जहन बिलकुल खुला है लेकिन ऐसा कोई भी समझौता पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अभी वह यह नहीं कह सकतीं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी या फिर गठबंधन करेगी। हालांकि कोई भी गठबंधन पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा। उन्होंने खुद के उत्तर प्रदेश में कम समय देने के विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह उत्तर प्रदेश में ‘राजनीतिक पर्यटक’ नहीं हैं और वह पिछले करीब डेढ़ साल से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं तथा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क में हैं। अब वह उत्तर प्रदेश में ज्यादा समय देंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दावे कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा की असलियत अब जनता के सामने पूरी तरह जाहिर हो गई है और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की इन्हीं नाकामियों को जनता के सामने रखेगी।

नई दिल्ली । दिल्ली में पानी का उत्पादन रविवार को बढ़कर अब तक के सर्वाधिक 95 करोड़ 50 लाख गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) के स्तर पर पहुंच गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार शहर में सभी को पानी मुहैया कराने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। पिछले कुछ सप्ताह से शहर के कई इलाकों में जलसंकट बना हुआ है और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने आप सरकार की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री आवास समेत कई जगहों पर प्रदर्शन किए। इसके बाद आज केजरीवाल ने ट्वीट किया कि सरकार सभी को पानी मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रही है। हमारे इंजीनियर विपरीत परिस्थितियों में भी दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं। इस बीच ‘आप’ विधायक और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि पानी का उत्पादन बढ़ गया है। चड्ढा ने ट्वीट किया कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली जल बोर्ड आम तौर पर होने वाले 910 एमजीडी उत्पादन की तुलना में इस वक्त अब तक के सर्वाधिक 955 एमजीडी पानी का उत्पादन कर रहा है। यमुना नदी में पानी की पर्याप्त उपलब्धता और इंजीनियरिंग समाधानों के कारण हम उत्पादन के उच्चतम स्तर पर पहुंच पाए हैं। 3 दिन पहले शुक्रवार को हरियाणा से छोड़ा गया 1,60,000 क्यूसेक पानी दिल्ली पहुंचा और राष्ट्रीय राजधानी में जल शोधन संयंत्र उच्चतम स्तर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने इससे पूर्व बताया था कि हरियाणा द्वारा दिल्ली के हिस्से का पानी रोके जाने के बाद वजीराबाद बैराज में यमुना का जलस्तर 56 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। डीजेबी ने पिछले रविवार को उच्चतम न्यायालय का रुख कर हरियाणा को दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने के संबंध में निर्देश देने का अनुरोध किया था। बोर्ड शहर में 1,150 एमजीडी की मांग की तुलना में 935 एमजीडी पानी की आपूर्ति कर रहा है।

Ads

फेसबुक