×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

लन्दन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम  के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना है कि वह वर्ल्डकप 2019 के फाइनल मुकाबले के समाप्त होने के तरीके से परेशान हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ यह मुकाबला दो बार टाई हुआ था.Read

दिल्ली : केंद्र सरकार की सहमति से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. इसमें सबसे बड़ा नाम आनंदीबेन पटेल का है जो अब मध्य प्रदेश नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल होंगी. इससे पहले राम नाईक यूपी के राज्यपाल पद पर थे.Read

गीतकार  लक्ष्मण मस्तुरिया जिन्हें छत्तीसगढ़ के जनकवि कहा जाता है, उन्होनें वर्ष  1982 में एक सुपरहिट गीत बखरी के तुमा नार लिखा था, जिसमें संगीतकार  खुमान गिरजा नें संगीत निर्देशन किया था, और स्वयं लक्ष्मण मस्तुरिया नें गायिका कविता वासनिक के साथ मिलकर ये छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय गीत गाया था.  इस प्रसिद्द छत्तीसगढ़ी गीत को बिलकुल नए तरीके से और मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट्स के साथ युवा कलाकार भागी विभार, श्रद्धा मंडल और ममता ठाकुर नें अपनें आवाज़ दिए हैं. इसका विडियो काफी प्रभावी बनानें की कोशिश की गयी है जो काबिले तारीफ़ है. विडियो में अभिनेत्री प्रकृति साहू हैं, इस गीत का कम्पोजीशन भी भागी विभार नें किया है. म्यूजिक अरेंजमेंट का कार्य डॉ. रवि पटेल नें किया है. मुख्य अभिनेता भागी विभार तथा अरुण मोंगरे, रवि देवांगन और बृज भूषण सिंह परिहार नें भी इस गानें में अभिनय किया है, और आदित्य गुप्ता नें सिनेमेटोग्राफी और स्टंट का काम किया है. आलाप प्रोडक्शन मुंगेली नें शूटिंग के लिए ज़रूरी इंस्ट्रूमेंट्स, और एस. के. प्रोडक्शन बिलासपुर  (पंकज पाण्डेय) रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग मास्टरिंग  द्वारा इस ऑडियो का निर्माण किया है.एस. के. प्रोडक्शन नें इसे रिलीज़ किया है.

स्व. लक्ष्मन मस्तुरिया

लक्ष्मण मस्तुरिया

 

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

पहले आवेदन फिर निवेदन और उसके बाद दे दना दन' आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार माफ़ी मांगी

विधानसभा में अजय चंद्राकर के इस शब्द से गरमाया सदन, पढ़े मामले पर अजीत जोगी नें क्या कहा

रायपुर में 44 तालाबों की सफाई की जाएगी, प्रदेश सरकार की प्राकृतिक तरीको के बारे में पढ़े

राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय खबरें -

अपनी पोस्ट से ट्विटर पर मज़ाक बन गये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अक्षय कुमार फिर एक बार अपनी एक और दमदार फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलर के साथ आये हैं, और दर्शकों की ओर से इसे काफी सराहा भी जा रहा है. फ़िल्मी सितारे भी अक्षय कुमार और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलरके लिए बधाई देना शुरू कर दिया है. Read

  • सतना के कोलगावा थाना इलाके में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ चल रही है, जिसमें से एक को पुलिस की गोली लगी और वो घायल है.
  • लुट की खबर पर शिनाख्त पे गयी पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों नें हमला कर दिया था. जिसमें दो जवान घायल हो गये थे.
  • पुलिस की ओर से जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ हुई है,

सतना : कल रात लगभग साढ़े नौ बजे के आस पास सतना से लगभग 10 किलोमीटर पर एक वीरान सा इलाका है,Read

रायपुर : भाजपा सदस्यता अभियान के राज्य प्रभारी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नें रायपुर में भाजपा सदस्यता अभियान के विषय में समीक्षा की.Read

इंदौर :  बैट कांड के बाद चर्चा में आये आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार आज माफ़ी मांग ली है. आलाकमान नें कुछ दिनों पहले उनके खिलाफ नोटिस भेजा था और उनसे पूछा था कि आखिर ऐसी कौन सी वजहें थी Read

रायपुर : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा प्रश्न करते हुए, ‘आदिवासी मंत्री’ शब्द का प्रयोग करना, चन्द्राकर जी के लिए भारी पड़ गया. दरअसल मामला कुछ ऐसा हुआ की अपने भाषण में अजय चंद्राकर नें आदिवासी मंत्री शब्द का प्रयोग किया, जिसके तुरंत बाद कांग्रेसी विधायकों नें सदन में हंगामा कर दिया. सत्ता पक्ष के विधायकों नें ‘आदिवासियों का अपमान बंद करो’ के नारे भी लगानें शुरू कर दिए.

अजय चंद्राकर

अजय चंद्राकर

बात को सँभालते हुए विधानसभाध्यक्ष नें पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक अजित जोगी से कहा कि आप इस विषय में अपनी राय दें. अजीत जोगी नें भी अजय चंद्राकर को इस तरह के जाती सूचक शब्दों के प्रयोग के लिए विरोध किया अजीत जोगी नें कहा कि ‘अजय चंद्राकर जाती वाचक शब्द का प्रयोग न करें.’ जोगी नें आगे कहा कि ‘अजय जी कह दें की प्रवाह में बोलते हुए उन्होनें ये शब्द बोल दिया. ऐसा कहनें पर सदन में उनका कद बढ़ेगा. यहाँ सदन में जातिसूचक बातें नहीं होनी चाहिए.’ अजीत जोगी नें आगे कहा कि ‘अजय बहुत ही वरिष्ट सदस्य हैं, उन्हें अपनें शब्द वापिस लेनें चाहिए. इससे उनका कद बढेगा, न की घटेगा.’

अजीत जोगी

अजीत जोगी

 

अजीत जोगी नें इसके बाद सदन में कहा कि ‘मुझे अगता है कि अब कभी भी यहाँ इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए’ उन्होनें आगे कहा ‘यह भी देखा जाना चाहिए कि और भी कब इस तरह के शब्दों का प्रयोग कौन से सन्दर्भों में किया गया है. अगर मेरे माफ़ी मांगनें से संसदीय परम्पराओं और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की रक्षा होती है तो मई एक बार नहीं बल्कि सौ बार माफ़ी मांगनें के लिए तैयार हूँ.

विधानसभा छत्तीसगढ़ 

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

आइये जानते हैं, कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले "हरीश साल्वे" का पुरे देश में क्यों बोलबाला है

विधायक प्रणव कुमार को भाजपा नें 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया

रायपुर : बीती रात पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करनें पर चाकू से वार

रायपुर : पर्यावरण संरक्षण में प्रयासरत संस्था निरी और भेल के साथ मिलकर, छत्तीसगढ़ सरकार रायपुर शहर के 44 तालाबों को तेलीबांधा तालाब की तर्ज़ पर सफाई करवाएगी.Read

बंगलुरु : कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं, दरअसल अब कर्नाटक विधानसभा में नम्बरों का खेल चलेगा. विधायकों के समर्थन से ही वहां सरकार के भविष्य का फैसला होगा.Read

  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक