मनोरंजन

मनोरंजन (5007)

मुंबई । बॉलीवुड में महिला प्रधान फिल्मों में अपने किरदार का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मर्दानी 2' के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। किशोरों द्वारा अंजाम दिए जा रहे अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक समाचार चैनल पर एंकर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह उनकी आगामी फिल्म 'मर्दानी-2' के प्रचार अभियान का एक हिस्सा है। वैसे रानी का कहना है, फिल्म 'मर्दानी 2' का उद्देश्य भारत में किशोरों द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले जघन्य अपराधों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसके पीछे मेरा मकसद किशोरों में तेजी से बढ़ रहीं हिंसक अपराधों की प्रवृत्ति के गंभीर सामाजिक खतरे को सामने लाने के लिए अपनी ओर से थोड़ा प्रयास करना है। मैं देश भर में घटित हो रहे किशोर अपराधों के चौंकाने वाले मामलों पर लोगों से बात करने के लिए देश के सबसे बड़े चैनल में से एक में एंकर के तौर पर ये शुरुआत कर रही हूं। गोपी पुथ्रान द्वारा निर्देशित 'मर्दानी 2' भारत में किशोरों द्वारा हिंसक अपराधों में हो रही वृद्धि पर केंद्रित फिल्म है। 'मर्दानी 2' को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म को रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि जिश्नू भट्टाचार्जी इसके डायरेक्ट ऑफ फोटोग्राफी हैं। रानी मुखर्जी की यह धमाकेदार फिल्म अगले महीने 13 दिसंबर को रिलीज होगी।

मुंबई । बालीवुड कलाकार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी जावेद जाफरी ने अपने पिता जगदीप जाफरी के नाम का इस्तेमाल कभी नहीं किया। जगदीप हिन्दी फिल्मों में मशहूर कॉमेडियन थे, लेकिन उनकी शराब और जुआ खेलने की आदत ने उन्हें जावेद से दूर किया। आज (4 दिसंबर) जावेद जाफरी का जन्मदिन है,चलिए उनके जीवन की रोचक बातें जानते हैं- जावेद ने फिल्मों में अनिल कपूर के साथ 'मेरी जंग' से शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके डांस से हर कोई प्रभावित हुआ था। इस फिल्म का गाना था- बोल बेबी बोल रॉक एंड रोल। इसमें उनकी परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा। जावेद ने 'जजंतरम, ममंतरम', 'तारा रम पम', 'धमाल', '100 डेज', 'सिंह इज किंग', 'बैंग बैंग' जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया। जावेद की पत्नी का नाम हबीबा जाफरी हैं। इन दोनों के तीन बच्‍चे हैं- मिज़ान जाफरी, अलाविया जाफरी और अब्‍बास जाफरी। मिज़ान बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की 'मलाल' फिल्म से शुरुआत कर चुके हैं। मिजान के पास कई नई फिल्मों के ऑफर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- जावेद जाफरी अच्छे डांसर हैं, लेकिन उन्होंने मिथुन के साथ 'डिस्को डांसर' में काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि वह रोल हीरो के नीचे काम करने वाले डांसर का था। वह माइकल जैक्सन के साथ भी स्टेज शेयर कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर जावेद जाफरी ने लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। जावेद जाफरी ने अपने फैंस को शर्टलेस तस्वीर शेयर करके चौंका दिया था। इस तस्वीर में जावेद के एब्स साफ देखे जा सकते हैं। जावेद ने एब्स के लिए काफी मेहनत की है। महाराष्ट्र में सरकार बनने से पहले चल रही उथल-पुथल पर जावेद जाफरी ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने हॉलीवुड स्टार मॉर्गन फ्रीमैन की फोटो शेयर की थी, जिस पर लिखा था कि अगर हम नेताओं को कम और टीचरों को ज्यादा पैसा दें तो हो सकता है, भविष्य में ज्यादा स्मार्ट लोग होंगे और कम बेतुके कानून। हालांकि यह सैमुअल जैक्सन के कोट को अलग ढंग से पेश किया गया था। उनके ट्वीट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि जावेद ने 'बूगी वूगी' से डांस को घर-घर तक पहुंचाया। 'बूगी-वूगी' में एकरिंग और जज की भूमिका में थे जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद जाफरी के साथ रवि बहल। उन्होंने डांस के शौकीनों को एक प्लेट फार्म दिया, ताकि वो नाम कमा सकें।

फास्ट एंड फ्यूरियस के स्टार पॉल वॉकर की छह साल पहले नॉर्थ लॉस एंजिलिस में एक कार एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. उनकी पुण्यतिथि पर फास्ट एंड फ्यूरियस के को स्टार Tyrese Gibson ने इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा- आज ही के दिन मुझे दुनिया का सबसे बुरा फोन आया था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता.

Tyrese Gibson ने लिखा- आज मैं आपको गले लगना चाहता हूं. तुम्हारी मुस्कुराहट याद रखना चाहता हूं. मुझे याद है कि हमने अपनी बेटियों को कैसे प्यार किया. एक दूसरे के साथ कई बाते शेयर कीं. हम अब भी आपको बहुत याद करते हैं. तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं है न कभी होगा. यहां आने और हमसे मिलने के लिए तुम्हारा शुक्रिया.

वॉकर का साल 2013 में कैलिफोर्निया के सांता क्लैरिटा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. अधिकारियों को वैलेंसिया में आग की लपटों से लिपटी एक गाड़ी मिली, जिसमें दो लोग भी मौजूद थे. पॉल अपने एक दोस्त की गाड़ी में जा रहे थे. उन्हें अपनी संस्था रीच आउट वर्ल्ड के लिए एक चैरिटी इवेंट में उपस्थित होना था. पॉल वॉकर की जब मौत हुई वह सिर्फ 40 साल के थे. पॉल अपनी उदारता, और अपने लुक के लिए फेसम थे.

पॉल ने साल 1985 में 11 साल की उम्र में टेलीविजन में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने फिल्में करने से पहले "हाईवे टू हेवन", "ए टच्ड बाई एन एंजेल द्वारा", "थ्रोब" और अन्य टीवी शोज में काम किया. Monster in the Closet पॉल की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने काम किया था. ये फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी. इसके बाद पॉल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

उनकी मां चेरिल एक फैशन मॉडल थीं और उनके पिता ठेकेदार थे. वह चार भाई बहनों में सबसे बड़े थे. वॉकर की जिंदगी बहुत सादी थी. न कभी किसी स्कैंडल में नाम आया, न कोई सेंसेशनल मूमेंट वायरल हुआ. लोग वॉकर को फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के हीरो के रूप में जानते हैं. उन्होंने टीवी सीरीज के अलावा 25 के लगभग फिल्मों में काम किया. 

पॉल को कार का बहुत शौक था ये बात तो आप जानते ही होंगे लेकिन स्पीड को लेकर वॉकर के बारे में कहा जाता है कि कार में 42 बार प्रति मिनट के हिसाब से गियर शिफ्ट करते थे. उनको कार रेसिंग का इतना अनुभव था कि लोग कहते हैं अगर हादसे वाले दिन वो अपने दोस्त के बजाय खुद अपनी कार ड्राइव कर रहे होते, तो शायद जिंदा होते.

पॉल वॉकर फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की फ्रेंचाइजी का एक जाना माना चेहरा रहे हैं. पॉल जब मरे तो फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में काम कर रहे थे. इसके अलावा वह एक पॉप्युलर सस्पेंस ड्रामा आवर में भी नजर आए थे. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी पॉल को गाड़ियों का बहुत शौक था. उनके पास एक अच्छा खासा गाड़ियों का कलेक्शन था. पॉल अपने खाली समय में कई रेसिंग सीरीज में हिस्सा लेते रहे हैं. उन्होंनें रेडलाइट टाइम अटैक रेसिंग सीरीज में भी हिस्सा लिया था. 

दबंग 3 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. तीसरी फ्रेंचाइजी में मेकर्स ने रॉबिनहुड पांडे के साथ दो-दो हाथ करने के लिए विलेन के रूप में किच्चा सुदीप को चुना है. किच्चा ने फिल्म में अपने क्लाइमैक्स सीन से शर्टलेस तस्वीर शेयर की है जिस पर उनका डायलॉग भी लिखा है. कैप्शन में किच्चा ने यह खुलासा किया है यह डायलॉग सलमान ने खुद लिखा है.  सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए किच्छा सुदीप लिखते हैं- "मेरी सबसे पसंदीदा लाइन्स में से एक, जिसे सलमान ने खुद लिखा है.

फिल्म 20 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है. फोटो पर लिखा है- अच्छाई और बुराई की लड़ाई में आपने तो सुना होगा कि जीत अच्छाई की होती है... गलत सुना है आपने... जीत बुराई की होती है, क्योंकि एक अच्छे आदमी में जीतने के लिए.. उस लेवल का कमीनापन होता ही नहीं है- बल्ली सिंह. सुदीप फिल्म में बल्ली सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.  

प्रमोशन कर रही है टीम : फिल्म दबंग 3 का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर भी फिल्म में नजर आएंगी. 20 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म के लिए सलमान ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना नाम बदलकर चुलबुल पांडे भी कर लिया है

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पागलपंती' में नजर आईं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नए साल के जश्न में लाइव परफॉर्मेंस के लिए करीब 3 करोड़ रुपए लेंगी. स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस को यह राशि भारत में ही सिर्फ एक घंटे के परफॉर्मेंस के मिलेंगे. हालांकि, इस रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि वे कहां परफॉर्म करेंगी. लेकिन यह जरूर लिखा गया है कि अब तक किसी भी बॉलीवुड स्टार्स को इंडिया में लाइव परफॉर्मेंस के लिए इतनी बड़ी रकम नहीं मिली है. 

इन गानों पर परफॉर्म कर सकती हैं उर्वशी

उम्मीद जताई जा रही है कि उर्वशी नए साल की पार्टी में बीमार दिल (फिल्म- पागलपंती), बिजली की तार (सिंगल), हसीनों का दीवाना (फिल्म- काबिल) और डैडी मम्मी (फिल्म- भाग जॉनी) जैसी गानों पर परफॉर्म कर सकती हैं. 

मिस टीन इंडिया और मिस दीवा जैसे खिताब जीत चुकीं 25 साल की उर्वशी ने 2013 में सनी देओल के अपोजिट फिल्म सिंह साहब दि ग्रेट से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जल्दी ही वे तमिल फिल्म थिरुट्टू पायले 2 की हिंदी रीमेक में विनीत कुमार के अपोजिट दिखाई देंगी. 

फिल्म: Panipat

कलाकार:Arjun Kapoor, Kriti Sanon, Sanjay Dutt, Mohnish Behl

निर्देशक:Ashutosh Gowarikar

भारत के इतिहास में मराठाओं का बड़ा नाम रहा है. छत्रपति शिवाजी से लेकर पेशवा बाजीराव की कहानियां हम सभी ने सुनी हैं, लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने एक और मराठा योद्धा, सदाशिव राव भाउ की कहानी को पर्दे पर उकेरा है और कहना होगा कि उनकी सोच बहुत अच्छी है.

कहानी

ये कहानी है 14 जनवरी 1761 में मराठाओं और अफगानों के बीच लड़ी गई तीसरी लड़ाई के बारे में. इस लड़ाई में सदाशिव राव भाउ ने उस समय के सबसे खूंखार अफगानी बादशाहों में से एक अहमद शाह अब्दाली के साथ युद्ध लड़ा था और ये युद्ध इतना जबरदस्त था कि अब्दाली ने भी मराठाओं की बहादुरी और दृढ़ता की दाद दी थी.

कैसी है परफॉर्मेंस?

फिल्म में सदाशिव भाउ का किरदार निभाया है अर्जुन कपूर ने और उनका काम काबिल-ए-तारीफ है. अर्जुन कपूर एक शूरवीर योद्धा का किरदार निभा रहे हैं और इसमें होते हुए भी एक बेहद नम्र इंसान के रूप में नजर आए हैं. उनका गुस्सा, उनकी नम्रता और उनका देशप्रेम तो देखने लायक है ही साथ ही उनका कृति सेनन के साथ रोमांस भी काफी अच्छा है.

कृति सेनन इस फिल्म में सदाशिव राव भाउ की पत्नी पार्वती बाई के किरदार में हैं. एक राज वैद्य की पत्नी और खुद एक कुशल राज वैद्या पार्वती, सदाशिव से बचपन से प्यार करती है और उससे शादी करने की अपनी इच्छा के पूरा होने पर हर मोड़ पर सदाशिव का साथ देती है. कृति सेनन इस फिल्म में बेहद खूबसूरत लगी हैं. उनका लुक, उनकी अदाएं और उनकी एक्टिंग कमाल की है. कृति अपने हर सीन में अच्छी हैं और उनका अर्जुन कपूर के किरदार सदाशिव के लिए प्यार देखने लायक है. इतना ही नहीं युद्ध में उनकी भागीदारी भी काफी दिलचस्प है.

अब बात करते हैं फिल्म के विलेन अहमद शाह अब्दाली के बारे में. अब्दाली के किरदार में संजय दत्त ने कमाल किया है. उनका लुक देखकर आपको एक बार को रणवीर सिंह के खिलजी की याद आएगी, लेकिन संजय के अब्दाली में खिलजी जैसा कुछ भी नहीं है. वो अपना एक अलग किरदार है, जिसे संजय दत्त ने अपने अलग और बढ़िया तरीके से निभाया है.

अब बात करते हैं फिल्म के विलेन अहमद शाह अब्दाली के बारे में. अब्दाली के किरदार में संजय दत्त ने कमाल किया है. उनका लुक देखकर आपको एक बार को रणवीर सिंह के खिलजी की याद आएगी, लेकिन संजय के अब्दाली में खिलजी जैसा कुछ भी नहीं है. वो अपना एक अलग किरदार है, जिसे संजय दत्त ने अपने अलग और बढ़िया तरीके से निभाया है.

मुंबई । सारा अली खान इन दिनों अपने फैन मोमेंट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच खबर है कि सारा जल्द ही सलमान खान के साथ डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में काम करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा ने इसके लिए उनसे मुलाकात भी की है। सूत्रों के मुताबिक आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म सलमान खान के साथ बनाना चाहते हैं और सारा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सारा बिना किसी झिझक के डायरेक्टर्स से मिलती हैं और उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए रिक्वेस्ट भी करती हैं। उनके पास फिल्ममेकर्स की एक लिस्ट है जिनके साथ वह काम करना चाहती हैं। इस लिस्ट में आनंद एल राय सबसे टॉप पर हैं। एक सूत्र ने बताया कि सारा पिछले दिनों शुक्रवार को आनंद से मिलने भी गईं थी।
उनके इस विजिट से कयास लगाए जा रहे हैं कि सारा और सलमान जल्द ही आनंद की अगली फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। फिलहाल, इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। वर्कफ्रंट पर सारा अली खान जल्द ही इम्त‍ियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शूट लोकेशन से कई तस्वीरें सामने आई थी। इसके अलावा सारा डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 में भी काम कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट वरुण धवन लीड रोल निभा रहे हैं।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में हर चीज और इससे जुड़ी खुशियों के लिए आभारी हैं। थैंक्सगिविंग पर शुभकामनाएं देते हुए प्रियंका ने अपने इस विचार को साझा किया। इस साल थैंक्सगिविंग पर प्रियंका अपने पति व परिवार के साथ अमेरिका में हैं। प्रियंका ने अपने पति और पॉप स्टार निक जोनस के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "थैंक्सगिविंग का जश्न मना रहे हर किसी को इसकी शुभकामनाएं। मैं इस जिंदगी और इससे जुड़ी खुशियों और दुआओं के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। आपको हमेशा की तरह खूब सारा प्यार और ढेर सारी खुशियां।" पिछले साल निक थैंक्सगिविंग पर प्रियंका के परिवार संग एक फैमिली डिनर में शामिल होने के चलते भारत आए थे। 

पिछले दो सालों में कई बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख तय होने की खबरें आ चुकी हैं. एक बार फिर कई न्यूज वेबसाइट्स पर यह दावा किया जा रहा है कि कपल 2020 की सर्दियों में शादी के बंधन में बंध जाएगा. हालांकि, रणबीर, आलिया और उनके रिश्तेदारों की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन कई सालों से रणबीर और उनके पिता ऋषि कपूर का काम देख रहे शांति मलिक ने खबरों को कोरी अफवाह बताया है. 

दैनिक भास्कर से बातचीत में मलिक ने कहा, मीडिया इस मामले में पहले भी कई बार तारीख पर तारीख अनाउंस करती रही है. लेकिन हकीकत यह है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. इन दिनों दोनों मनाली में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं. उसके बाद उनका इसी फिल्म का बनारस शेड्यूल है. फिर अगले साल फरवरी तक रणबीर की शमशेरा की शूटिंग जारी रहेगी. उसके बाद भी ऐसी कोई सूरत नहीं बनती. क्योंकि उसके बाद रणबीर नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. जब हमने पूछा कि कहीं यह नई फिल्म दीपिका पादुकोण के साथ तो नहीं? तो वे बोले, हां. हालांकि, उन्होंने फिल्म के शेड्यूल और डायरेक्टर के सवाल पर चुप्पी साध ली. 

पूजा भट्ट का रिएक्शन सस्पेंस से भरा

जब रणबीर और आलिया की शादी के सवाल पर आलिया की बड़ी बहन पूजा से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने सस्पेंस भरा जवाब दिया. वे कहती हैं, कि अगर यह खबर सच भी हो तो वे इसकी पुष्टि क्यों करें? जब उनसे इसका मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा, अनुमान लगाते रहिए.

मीडिया में यह खबर वायरल

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, अपने पेंडिंग असाइनमेंट पूरे करने के बाद रणबीर और आलिया शादी के लिए एक महीने का ब्रेक लेंगे. इसके लिए उन्हें अपनी अंडरप्रोडक्शन फिल्में पूरी करने की जरूरत है. गौरतलब है कि रणबीर ब्रह्मास्त्र के बाद यश राज फिल्म्स की शमशेरा पूरी करेंगे. वहीं, आलिया भट्ट पिता महेश भट्ट की सड़क 2 और संजय लीला भंसाली की गंगूबाई कोठेवाली कम्प्लीट करेंगी.

सूत्रों के हवाले से आगे लिखा गया है, रणबीर अपना काम आलिया की तुलना में जल्दी निपटा सकते हैं. दोनों शादी के लिए अगले साल नवंबर-दिसंबर तक का वक्त लेंगे.

अभिनेता अक्षय कुमार अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. उनकी गंभीरता की पता इस बात से चलता है कि साल में उनकी 4-5 फिल्में रिलीज हो जाती हैं, वहीं दूसरे अभिनेता एक या दो फिल्म ही कर पाते हैं. अक्षय कभी भी नए निर्देशक के साथ काम करने से भी नहीं डरते हैं. हाल ही में अक्षय ने खुलासा किया कि बड़े निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करते हैं. 

अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, मैं नए डायरेक्टर्स के साथ इसलिए काम करता हूं क्योंकि बड़े डायरेक्टर्स मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट ही नहीं करते हैं. जब बड़े लोग आपके साथ काम नहीं करते तब आपको अपना रास्ता खुद तय करना पड़ता है.

उन्होंने कहा, अगर आप बड़े पब्लिकेशन में जॉब नहीं पाते तो आप छोटे पब्लिकेशन की तरफ जाते हैं. आप ये सोचकर घर पर नहीं बैठ सकते कि वो मुझे अपनी फिल्मों में क्यों नहीं ले रहा जबकि मैं प्रतिभाशाली हूं’.

जब अक्षय से पूछा गया कि एक समय था जब बड़े डायरेक्टर्स सिर्फ खान के साथ काम कर रहे थे? इस सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा, निर्देशक उन लोगों के पास गए जो डिजर्व करते थे. ऐसा नहीं है कि उस वक्त सिर्फ खान ही थे. बल्कि कपूर्स और बाकी स्टार्स भी थे. मुझे ऐसा लगता है कि शायद मैं डिजर्व नहीं करता था. इसलिए मैंने अपने तरीके से कमाई की. 

नए निर्देशकों के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए अक्षय ने कहा, गुड न्यूज के निर्देशक राज मेहता मेरे 21वें नए निर्देशक हैं. मेरा भी यह मानना है कि अच्छा काम करने की उनकी लालसा कई पुराने निर्देशकों से कहीं ज्यादा है. उनके लिए यह करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि वह ऐसा सोचते हैं कि अगर उनकी फिल्म नहीं चली तो वह कहीं के नहीं रहेंगे.

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक