मनोरंजन

मनोरंजन (4975)

जरीन खान और अंशुमान झा अभिनीत 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' ने दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में बेस्ट फिल्म ऑडियंस चॉइस अवार्ड जीता है। हरीश व्यास निर्देशित 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' एक समलैंगिक पुरुष और समलैंगिक महिला के साथ मुख्यधारा की बॉलीवुड फिल्म है। अवार्ड मिलने पर व्यास ने कहा, "यह खुश कर देने वाला पल  है। अंशुमान पहले अभिनेता थे, जिन्होंने कई बड़े नामों द्वारा फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर काम करने से मना करने के बाद इसमें काम करने के लिए हामी भरी थी। हमने सालभर में इसकी पटकथा तैयार की, फिल्म मार्केट में ले गए और इसे रिकॉर्ड समय में बनाया।" 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' की पटकथा भी एशिया की दस सर्वश्रेष्ठ पटकथाओं में से एक के तौर पर नवंबर 2018 में सिंगापुर में दक्षिण एशियाई फिल्म बाजार में एक आधिकारिक चयन थी। 

नई दिल्ली: क्रिस बक और जेनिफर ली निर्देशित एनीमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2 (Frozen 2)' ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में 19 करोड़ रुपये की कमाई की है. एक बयान के अनुसार, डिज्नी की एनीमेशन फिल्म, भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मात्र तीन दिन में 19.10 करोड़ रुपये का व्यापार किया है.
'फ्रोजन 2' शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ का व्यापार किया था. वहीं शनिवार और रविवार को फिल्म ने अच्छा व्यापार किया. शनिवार को फिल्म ने 7.10 करोड़ और रविवार को 3.35 करोड़ कमाई की थी.
साल 2013 में आई फिल्म 'फ्रॉजेन' की सीक्वल फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की गई है.

मुंबई  । बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में कार्यक्रम के दौरान सीधे तौर पर ऑडियंस से मुखातिब हो रही थीं। बता दें ‎कि जब एक शख्स ने उनसे अंग्रेजी की बजाए हिंदी में बातचीत करने के लिए कहा गया तो तापसी का ऐसा ‎रियक्शन था ‎कि उसने शख्स को वापस अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल शख्स के सवाल पर तापसी ने ऑडियंस से पूछा ‎कि "क्या सभी लोग यहां पर हिंदी समझते हैं?" इसके बावजूद भी शख्स अपनी बात पर डटा हुआ था और कह रहा था कि क्योंकि वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं इसलिए उन्हें हिंदी में ही बात करनी चाहिए। इस बाद जवाब में तापसी ने कहा ‎कि "मैं तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी बतौर एक्ट्रेस काम करती हूं। क्या मैं तमिल में बात करूं?" उनका जवाब सुनकर शख्स शांति से कुर्सी पर बैठ गया। वहीं तापसी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ लोग बहुत आसानी से रास्ते पर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहती हैं। इसके अलावा तापसी ने कहा कि उनके हिसाब से उस मार्केट को छोड़ना गलत होगा। ऐसा माना जाता है कि हिंदी राष्ट्र भर में समझी जाती है लेकिन वह ऐसा नहीं मानती हैं। इसके बाद तापसी ने कहा कि साउथ ने ही उन्हें ये सिखाया है कि फिल्में कैसे बनती हैं और इसी ने उन्हें एक एक्ट्रेस बनाया है। इसके साथ ही तापसी ने कहा कि वह साउथ के सिनेमा में काम करना जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि साउथ फिल्मों में काम करने की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में मौका मिल सका है।
 

मुंबई । भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजमौली की बिग बजट वाली फिल्म आरआरआर के चर्चे हर तरफ हो रही हैं। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ में नजर आने वाले हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविआ मोरिस, रे स्टीवनसन एयर एलिसन डूडी अहम रोल्स में हैं। इस फिल्म का शिड्यूल फिलहाल रामोजी राव फिल्म सिटी में चल रहा है। इसकी शूटिंग में राम चरण और जूनियर एनटीआर जोर-शोर से लगे हुए हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और राम चरण एक रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आएंगे। खबरों के अनुसार आलिया भट्ट और राम चरण एक रोमांटिक गाने की जल्द शूटिंग करने वाले हैं। इस गाने को एमएम किरवानी ने कंपोज किया है। फिल्म के मेकर्स गाने की शूटिंग की तैयारियों में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि सेट्स का काम, डांस रिहर्सल और प्रॉप्स पर अभी काम किया जा रहा है। ये आलिया भट्ट की साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म है। पहले खबर थीं कि आलिया भट्ट इस फिल्म में मेहमान के रुप में काम करने वाली हैं। हालांकि बाद में आलिया ने खुद बताया कि ऐसा नहीं है। आलिया ने कहा,जब से करण जौहर ने मुझे अपनी फिल्म से लांच किया तब से मेरी लिस्ट में दो डायरेक्टर थे। संजय लीला भंसाली और एसएस राजमौली। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म आरआरआर मेरा रोल कितना बड़ा या छोटा है। मेरे लिए सिर्फ राजमौली के साथ काम करना काफी है। मैंने इस फिल्म को करने के लिए तेलुगू भाषा सीख ली है। मैं ये नहीं कह सकती कि मैं अच्छे से इस खूबसूरत भाषा को बोल लेती हूं। लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रही हूं। बता दें कि राजमौली की फिल्म आरआरआर,  400 करोड़ के बजट में बन रही है। इस फिल्म को 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ये 30 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। 
 

मुंबई । बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गिटार बजा रही हैं। वीडियो में माधुरी के अलावा उनके पति श्रीराम माधव नेने और सिंगर जैक डिसूजा भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को माधुरी ने खुद शेयर किया है। इस वीडियो माधुरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- फैमिली जैम सेशन। डॉक्टर नेने के साथ गिटार में हाथ आजमा रही हूं। क्योंकि मुझे आप सभी से प्यार है। माधुरी दीक्षित हॉलीवुड सिंगर जॉन लेजेंड का फेमस गाना ऑल ऑफ मी गा रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करे तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। यहां बता दें कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी अदाओं, डांस और एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं। भले ही वो इंडस्ट्री में दो दशकों से हैं लेकिन अपने चार्म और खूबसूरती से वो आज की भी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। माधुरी दीक्षित की गिनती अब भी सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में की जाती है। 

मुंबई । साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फैन्स की फेवरिट फिल्म फ्रैंचाइज में से एक है। हाउसफुल के हर इंस्टॉलमेंट ने फैन्स को काफी गुदगुदाया है। हालिया रिलीज हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ हाउसफुल की पिछली फिल्मों के ऐक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। अब साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 बनाने का प्लान कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म और भी बड़ी और भव्य होगी। फिल्म में पिछले सभी इंस्टालमेंट के स्टार्स होंगे। फैन्स के लिए भी यह काफी एक्साइटिंग होगा कि एक ही फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन बॉबी देओल पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स होंगे।
 

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा में साउथ के स्टार विजय सेतुपति की एंट्री हुई है. विजय ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में इसे कन्फर्म कर दिया है. कुछ दिन पहले भी विजय ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में आमिर के साथ काम करने की घोषणा की थी. लाल सिंह चड्‌ढा की शूटिंग इन दिनों पंजाब में चल रही है. फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी

विजय ने कहा - वह तमिल-तेलुगु के अलावा दूसरी इंडस्ट्री की फिल्मों में काम करने से डरते हैं. विजय का कहना है भाषा कोई बड़ी बाधा नहीं है वह सीखी जा सकती है लेकिन उस क्षेत्र की संस्कृति को समझना ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि सिर्फ कल्चर के जरिए ही हम दर्शकों से जुड़ सकते हैं. विजय के अलावा फिल्म में थ्री इडियट्स में करीना-आमिर के साथ नजर आईं मोना सिंह भी होंगी.

लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म में मुख्य पात्र फॉरेस्ट का दिमाग कम काम करता है. फिर भी वह सफलता प्राप्त करता है और एक ऐतिहासिक पुरुष बन जाता है. लेकिन उसका सच्चा प्यार उसे छोड़ जाता है. फिल्म ने ऑस्कर के एक दर्जन नॉमिनेशन पाए थे और छह ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे. टॉम हैंक्स को इसके लिए लगातार दूसरा बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. फिल्म लेखक विन्सटन ग्रूम के 1986 में आए नॉवेल पर बेस्ड थी. हिंदी रीमेक में आमिर टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाएंगे.

हैरी पॉटर सीरीज की आखिरी फिल्म को रिलीज हुए 8 साल बीत चुके हैं. इसके बाद भी पॉटर के फैनबेस में कोई कमी नहीं आई है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब नेविल लॉन्गबॉटम का किरदार निभाने वाले मैथ्यू लुईस ने ट्वीट कर आगामी फिल्म की जानकारी दी. मैथ्यू ने बताया कि हैरी पॉटर सीरीज की अगली फिल्म की शूटिंग पुरानी कास्ट के साथ 2020 में फिर से शुरु हो रही है. हालांकि मामले की सच्चाई पता लगने के बाद फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई.

मैथ्यू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक लिंक शेयर कर बताया कि हैरी पॉटर अपनी ओरिजिनल कास्ट के साथ  2020 में अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग शुरु कर रहा है. एक्टर का ट्वीट वायरल होते ही फैंस फिल्म के लिए एक्साइटेड दिखे. हालांकि बाद में सच्चाई जानने के बाद फैंस ने नाराजगी जताई. दरअसल जारी लिंक में मैथ्यू ने अमेरिका में होने वाले जनरल इलेक्शन की लिंक शेयर की थी. उन्होंने वोटर्स से चुनाव में रजिस्टर करने के लिए अपील की.

मैथ्यू का ट्वीट मजाक मात्र निकलने के बाद से ही पॉटर फैंस में निराशा छा गई. कई यूजर्स ने एक्टर को बुरा भला कहा. एक यूजर ने लिखा कि हमारी उम्मीदों को तोड़ने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई. वहीं एक यूजर ने कहा कि मैं ब्रिटिश नहीं हूं, तुमने मुझे बेवजह दुखी किया है.

अंग्रेजी बेवसाइट हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक  ब्रिटिश लेखक जेके रोलिंग के नोवल्स पर आधारित हैरी पॉटर सीरीज की पहली फिल्म ने ही 97 करोड़ डॉलर से ज्यादा का बिजनेस किया था. जबकि 2011 में आई हैरी पॉटर एंड डेथली हैलोस 2 134 करोड़ डॉलर के कारोबार के साथ सीरीज की सबसे सफल फिल्म बनी थी. फिल्म में डैनियल रेडक्लिफ ने हैरी पॉटर, एमा वॉटसन ने हर्माइनी ग्रेंजर और रूपर्ट ग्रिंट ने रॉन वीसली का मुख्य किरदार निभाया था.

बिग बॉस के हाल ही के एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने हिट शो दिल से दिल तक का म्यूजिक विडियो रिक्रिएट किया. इसमें कई सारे रोमांटिक और इंटिमेट सीन्स थे. दोनों ने बहुत ही खूबसूरती से म्यूजिक विडियो शूट किया, जिसकी तारीफ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी की.

हालांकि सिद्धार्थ के साथ इंटिमेट सीन्स शूट करने के बाद रश्मि थोड़ा असहज हो गईं और अपनी फीलिंग्स पारस से शेयर कीं. उन्होंने पारस से कहा कि उन्होंने सिद्धार्थ को ग्लास पर किस किया और दोनों की टाइमिंग एक जैसी थी. इससे वह एकदम शॉक में हैं. रश्मि आगे यह कहती हुई नजर आईं कि भले ही वे दोनों कैरेक्टर प्ले कर रहे थे, लेकिन यह काफी वक्त बाद हुआ, जिससे वह थोड़ा असहज हो गईं. बकौल रश्मि, हम दोनों ने एक साथ ग्लास पर किस किया. हम अपने-अपने किरदार निभा रहे थे.

हम दोनों ने साथ में ऐक्टिंग की. दोनों ने एक साल से भी ज्यादा साथ वक्त तक साथ में काम किया.वहीं पारस रश्मि को रिलैक्स रहने के लिए कहते हैं. वह कहते हैं कि यह सिर्फ एक टास्क था और तुमने सिर्फ ग्लास पर किस किया, जो फैन्स को पसंद आया. बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ के म्यूजिक विडियो को शूट करने की जिम्मेदारी शहनाज को दी गई थी. सभी घरवाले दोनों के रोमांटिक अंदाज को देखकर एकदम हैरान थे. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि ये वही रश्मि और सिद्धार्थ हैं जो एक-दूसरे से खूब लड़ते हैं.

अब इस सीन के बाद रश्मि और सिद्धार्थ की रियल लाइफ केमिस्ट्री कैसी होगी? क्या घर में दोनों का पैचअप होगा? यह जानने के लिए देखते रहें बिग बॉस 13

अमेरिकी रैपर और एक्टर टीआई ने हाल ही में कहा था कि वह हर साल अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट कराने के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास ले जाते हैं. अब रैपर ने अपने इस बयान के लिए माफी मांगी है.रैपर ने कहा है कि मैं अपनी बेटी से माफी मांगता हूं. मुझे सबके सामने ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि बहुत से लोगों ने इसे शाब्दिक लिया. मैंने कभी भी ये नहीं कहा कि मैं डॉक्टर के साथ परीक्षण रूम में था. मेरी बेटी जानती है मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. उसे पता है मैं कैसा हूं. उन्होंने कहा- मेरी बेटी ने मुझे इस बारे में बात करने से मना किया था. 

बता दें पब्लिक प्रोग्राम में टीआई ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी के हायमन का टेस्ट करवाया. उन्हें को बहुत गर्व है कि उनकी बेटी का हायमन सुरक्षित है. हायमन सही-सलामत होने का उनका इन्टरप्रेटेशन है कि उनकी बेटी ने अभी तक शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं. टीआई ने अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट कराने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि जब उनकी बेटी बड़ी होगी और पीछे मुड़कर देखेगी तो उन्हें इस बात का धन्यवाद देगी कि उसके पिता उसका कितना ध्यान रखते थे. वहीं, टीआई की इन बातों को सुनकर प्रोग्राम के होस्ट हैरान तो हुए ही, साथ ही साथ उन्होंने उनकी बेटी को एक कैदी तक बता दिया. होस्ट ने कहा कि वह दूसरे पैरेंट्स के लिए एक गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं. 

टीआई ने प्रोग्राम के दौरान अपने बेटे को लेकर भी एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनका बेटा अभी 15 साल का है, लेकिन सेक्सुअली एक्टिव यानी यौन संबंधी गतिविधियों में सक्रिय है. हालांकि उन्हें अपने बेटे को लेकर किसी बात की कोई चिंता नहीं है.

  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक