मनोरंजन

मनोरंजन (5007)

मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी रिलीज़ के लिए तैयार क्राइम थ्रिलर फिल्म "द बॉडी" के प्रमोशन में जुट गए हैं। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि हमारे देश में जो नाबालिक बच्चों को क्या देखना चाहिए। इसका जवाब में इमरान ने यह तो नहीं बताया कि बच्चों को क्या देखना चाहिए, लेकिन यह जरूर कहा कि बच्चों को क्या नहीं देखना चाहिए। इमरान ने कहा, "मैं यही कहूंगा कि जो बच्चे नाबालिक हैं, वह मेरी फिल्में कभी न देखें। मेरी फिल्म द बॉडी भी ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म है, बच्चे इस फिल्म को भी नहीं देख सकते हैं। वैसे हमारी यह फिल्म बहुत एंगेजिंग है, जिसे देखते समय दर्शक यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है।" इसके बाद उनसे पूछा गया ‎कि फिल्म इंडस्ट्री में वह कौन सी एक बात है, जिसे वह बदलना चाहते हैं? तो इमरान ने कहा, "देखिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक जैसे नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है बॉलिवुड के कुछ लोगों में डिसिप्लिन की कमी है।" इसके अलावा इमरान ने कहा, "जी हां... सेट पर कभी-कभी काम निकालने के लिए डायरेक्टर्स की झूठी तारीफ करनी पड़ती है।" बता दें ‎कि "द बॉडी" का निर्देशन जीतू जॉसेफ ने किया है। ‎जिसमें इमरान हाशमी के अलावा ऋषि कपूर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण वायकॉम 10 मोशन पिक्चर ने किया है। हालां‎कि यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई स्पैनिश फिल्म "द बॉडी" का हिंदी रीमेक है। इमरान, जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म "चेहरे" में भी नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म भी थ्रिलर और मिस्ट्री वाली है, जो कि अगले साल 2020 में 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इसका निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। वहीं ‎फिल्म "चेहरे" के बाद इमरान, संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म "मुंबई सागा" में दिखाई देंगे, जो अगले साल जून में रिलीज़ होने वाली है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। बता दें ‎कि इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था। ‎जिसको लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है अमिताभ बच्चन को उनसे ज्यादा क्रेडिट मिला। बताया गया ‎‎कि तापसी ने नेहा धूपिया के चैट शो में कहा ‎कि "यहां तक कि जब मैंने बदला जैसी फिल्म की, उसमें अमिताभ बच्चन से ज्यादा दिन काम किया। उनसे ज्यादा सीन किए और वो फिल्म के हीरो थे और मैं उनकी दुश्मन के रूप में थीं। ले‎किन फिल्म में उनसे ज्यादा मेरी भूमिका थी। लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई तो कहा गया कि यह अमिताभ बच्चन की फिल्म है।"  आगे तापसी ने कहा ‎कि हां, मैं जब आवाज उठाती हूं और कहती हूं कि मैंने बराबर या ज्यादा काम किया तब लोगों को पता चलता है और वो लोग तब मेरा नाम लेना शुरू करते हैं। ये पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है और उन्हें ये महसूस नहीं होता कि मैंने वास्तव में ज्यादा काम किया है। ले‎किन इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म बताया गया और उन्हें ही क्रेडिट दिया गया। बता दें कि फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज हुई थी। ‎जिसमें अमृता सिंह और मानव कौल भी अहम रोल में थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। वहीं वर्कफ्रंट पर तापसी अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आएंगी। वहीं अमिताभ फिल्म चेहरे और गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं।

मुंबई । एक जमाने में पोर्न फिल्मों की एक्ट्रेस रही सनी लियोनों जब ग्राउंड में फुलबॉल खेल रही थीं, तभी एक शख्स ने उनसे पूछा कि उनका नाम क्या है? तो उन्होंने बताया सनी लियोनी, लेकिन जब उस शख्स ने उनसे पूछा कि क्या वह इंडिया से हैं? इस सवाल पर सनी चुप रहीं और कुछ भी जवाब नहीं दिया और फुटबॉल खेलती रहीं। सनी ने खुद इस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, 'व्हाट्स माई नेम। व्हाट्स माई नेम?' बता दें, जैज धामी सनी की टीम के सह-मालिक हैं। सनी ने कहा, "स्पोर्ट की वैश्विक भाषा होती है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उभरते हुए टैलेंट को मौका देने का एक चांस मिला है। आईपीएल सॉकर फुटबॉल खिलाड़ियों को सही तरह का एक्सपोजर, सुविधाएं और प्लेटफॉर्म देता है।" इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल स्टार माइकल ओवेन लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। ओवेन ने कहा, "खेल उन कुछ संस्थानों में से एक है जो बाधाओं और रूढ़ि को तोड़ सकते हैं।" सनी लियोन के बोर्ड में शामिल होने पर आईपीएल सॉकर के फाउंडर सान सुप्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "दुनिया भर में फुटबॉल और मनोरंजन की दुनिया को एक साथ दिखाएंगे।" ब्रिटेन में होने जा रहा यह टूनार्मेंट जून 2020 को होगा। मालूम हो कि ब्रिटेन में आयोजित एक सेलिब्रिटी के स्वामित्व वाली सात-पक्षीय इनडोर फुटबॉल टूनार्मेंट के लिए बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी ने आईपीएल सॉकर की टीम लीसेस्टर गैलक्टोस में हिस्सेदारी खरीद ली है।

अभिनेत्री इशिता गांगुली हॉरर फिल्म 'कर्मा' से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इशिता ने कहा, "'कर्मा' मेरी पहली हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इशिता का कहना है कि मेरे किरदार का नाम शिवा है, जो एक हाउसवाइफ है। अतीत की कुछ घटनाओं के कारण उसके जीवन में उतार चढ़ाव आता है। जैसा कि आप जानते हैं कि कर्मा किसी को नहीं छोड़ता है। यह आम भूत प्रेत वाली फिल्म नहीं है, जिसमें आपको भूत प्रेत दिखाई देंगे।" इशिता ने 'शास्त्री सिस्टर्स', 'लाल इश्क' और 'जग जननी मां वैष्णो देवी' जैसे टीवी शो में काम किया है।

जरीन खान और अंशुमान झा अभिनीत 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' ने दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में बेस्ट फिल्म ऑडियंस चॉइस अवार्ड जीता है। हरीश व्यास निर्देशित 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' एक समलैंगिक पुरुष और समलैंगिक महिला के साथ मुख्यधारा की बॉलीवुड फिल्म है। अवार्ड मिलने पर व्यास ने कहा, "यह खुश कर देने वाला पल  है। अंशुमान पहले अभिनेता थे, जिन्होंने कई बड़े नामों द्वारा फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर काम करने से मना करने के बाद इसमें काम करने के लिए हामी भरी थी। हमने सालभर में इसकी पटकथा तैयार की, फिल्म मार्केट में ले गए और इसे रिकॉर्ड समय में बनाया।" 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' की पटकथा भी एशिया की दस सर्वश्रेष्ठ पटकथाओं में से एक के तौर पर नवंबर 2018 में सिंगापुर में दक्षिण एशियाई फिल्म बाजार में एक आधिकारिक चयन थी। 

नई दिल्ली: क्रिस बक और जेनिफर ली निर्देशित एनीमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2 (Frozen 2)' ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में 19 करोड़ रुपये की कमाई की है. एक बयान के अनुसार, डिज्नी की एनीमेशन फिल्म, भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मात्र तीन दिन में 19.10 करोड़ रुपये का व्यापार किया है.
'फ्रोजन 2' शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ का व्यापार किया था. वहीं शनिवार और रविवार को फिल्म ने अच्छा व्यापार किया. शनिवार को फिल्म ने 7.10 करोड़ और रविवार को 3.35 करोड़ कमाई की थी.
साल 2013 में आई फिल्म 'फ्रॉजेन' की सीक्वल फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की गई है.

मुंबई  । बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में कार्यक्रम के दौरान सीधे तौर पर ऑडियंस से मुखातिब हो रही थीं। बता दें ‎कि जब एक शख्स ने उनसे अंग्रेजी की बजाए हिंदी में बातचीत करने के लिए कहा गया तो तापसी का ऐसा ‎रियक्शन था ‎कि उसने शख्स को वापस अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल शख्स के सवाल पर तापसी ने ऑडियंस से पूछा ‎कि "क्या सभी लोग यहां पर हिंदी समझते हैं?" इसके बावजूद भी शख्स अपनी बात पर डटा हुआ था और कह रहा था कि क्योंकि वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं इसलिए उन्हें हिंदी में ही बात करनी चाहिए। इस बाद जवाब में तापसी ने कहा ‎कि "मैं तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी बतौर एक्ट्रेस काम करती हूं। क्या मैं तमिल में बात करूं?" उनका जवाब सुनकर शख्स शांति से कुर्सी पर बैठ गया। वहीं तापसी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ लोग बहुत आसानी से रास्ते पर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहती हैं। इसके अलावा तापसी ने कहा कि उनके हिसाब से उस मार्केट को छोड़ना गलत होगा। ऐसा माना जाता है कि हिंदी राष्ट्र भर में समझी जाती है लेकिन वह ऐसा नहीं मानती हैं। इसके बाद तापसी ने कहा कि साउथ ने ही उन्हें ये सिखाया है कि फिल्में कैसे बनती हैं और इसी ने उन्हें एक एक्ट्रेस बनाया है। इसके साथ ही तापसी ने कहा कि वह साउथ के सिनेमा में काम करना जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि साउथ फिल्मों में काम करने की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में मौका मिल सका है।
 

मुंबई । भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजमौली की बिग बजट वाली फिल्म आरआरआर के चर्चे हर तरफ हो रही हैं। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ में नजर आने वाले हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविआ मोरिस, रे स्टीवनसन एयर एलिसन डूडी अहम रोल्स में हैं। इस फिल्म का शिड्यूल फिलहाल रामोजी राव फिल्म सिटी में चल रहा है। इसकी शूटिंग में राम चरण और जूनियर एनटीआर जोर-शोर से लगे हुए हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और राम चरण एक रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आएंगे। खबरों के अनुसार आलिया भट्ट और राम चरण एक रोमांटिक गाने की जल्द शूटिंग करने वाले हैं। इस गाने को एमएम किरवानी ने कंपोज किया है। फिल्म के मेकर्स गाने की शूटिंग की तैयारियों में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि सेट्स का काम, डांस रिहर्सल और प्रॉप्स पर अभी काम किया जा रहा है। ये आलिया भट्ट की साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म है। पहले खबर थीं कि आलिया भट्ट इस फिल्म में मेहमान के रुप में काम करने वाली हैं। हालांकि बाद में आलिया ने खुद बताया कि ऐसा नहीं है। आलिया ने कहा,जब से करण जौहर ने मुझे अपनी फिल्म से लांच किया तब से मेरी लिस्ट में दो डायरेक्टर थे। संजय लीला भंसाली और एसएस राजमौली। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म आरआरआर मेरा रोल कितना बड़ा या छोटा है। मेरे लिए सिर्फ राजमौली के साथ काम करना काफी है। मैंने इस फिल्म को करने के लिए तेलुगू भाषा सीख ली है। मैं ये नहीं कह सकती कि मैं अच्छे से इस खूबसूरत भाषा को बोल लेती हूं। लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रही हूं। बता दें कि राजमौली की फिल्म आरआरआर,  400 करोड़ के बजट में बन रही है। इस फिल्म को 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ये 30 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। 
 

मुंबई । बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गिटार बजा रही हैं। वीडियो में माधुरी के अलावा उनके पति श्रीराम माधव नेने और सिंगर जैक डिसूजा भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को माधुरी ने खुद शेयर किया है। इस वीडियो माधुरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- फैमिली जैम सेशन। डॉक्टर नेने के साथ गिटार में हाथ आजमा रही हूं। क्योंकि मुझे आप सभी से प्यार है। माधुरी दीक्षित हॉलीवुड सिंगर जॉन लेजेंड का फेमस गाना ऑल ऑफ मी गा रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करे तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। यहां बता दें कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी अदाओं, डांस और एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं। भले ही वो इंडस्ट्री में दो दशकों से हैं लेकिन अपने चार्म और खूबसूरती से वो आज की भी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। माधुरी दीक्षित की गिनती अब भी सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में की जाती है। 

मुंबई । साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फैन्स की फेवरिट फिल्म फ्रैंचाइज में से एक है। हाउसफुल के हर इंस्टॉलमेंट ने फैन्स को काफी गुदगुदाया है। हालिया रिलीज हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ हाउसफुल की पिछली फिल्मों के ऐक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। अब साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 बनाने का प्लान कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म और भी बड़ी और भव्य होगी। फिल्म में पिछले सभी इंस्टालमेंट के स्टार्स होंगे। फैन्स के लिए भी यह काफी एक्साइटिंग होगा कि एक ही फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन बॉबी देओल पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स होंगे।
 

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक