ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भोपाल. हर साल 9 दिसंबर को एंटी करप्शन डे यानी भ्रष्टाचार निरोधी दिवस (Anti Corruption Day 9 December) मनाया जाता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल भ्रष्टाचार के मामले में राजस्व विभाग (Revenue Department) ने अन्य सभी विभागों को पछाड़ कर पहले नंबर पर अपना स्थान बनाया है. उसके बाद पंचायत एवं सहकारिता विभाग (Panchayat and Cooperative) और तीसरे नंबर पर पुलिस विभाग (Police Department) को स्थान मिला है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि, लोकायुक्त की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी निकलकर सामने आई है. मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में होने वाले करप्शन पर नजर रखने वाली लोकायुक्त एजेंसी की ताजा रिपोर्ट (Lokayukt Report) के अनुसार इस साल एक जनवरी से पांच दिसंबर तक 294 एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है. इन्हीं एफआईआर के आधार लोकायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार भी किया है.
सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की शिकायत
सरकार का राजस्व विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभाग है, जिसमें जमीन से जुड़े कामकाज शामिल हैं, लेकिन इसी विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होता है. लोकायुक्त ने जितनी भी एफआईआर दर्ज की, उसमें सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के हैं. ये एफआईआर के आंकड़े हैं. यदि शिकायतों की बात करें, तो सबसे ज्यादा इसी विभाग की शिकायतें भी लोकायुक्त में पहुंचती हैं. आपको याद होगा कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सितंबर में कहा था कि 'कलेक्टर साहब आपके 100 फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं, इन पर आप लगाम कसिए. मंत्री के इस बयान के बाद पटवारियों ने जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन किया था और मंत्री को माफी मांगनी पड़ी थी.
रिपोर्ट की प्रमुख बातें
- सबसे ज्यादा एफआईआर राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुई हैं.
- हर महीने 25 भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- एफआईआर के अलावा भी राजस्व विभाग के खिलाफ सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त के पास पहुंचती है.
- लोकायुक्त पुलिस शिकायतों की जांच के बाद भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों को ट्रैप करते हैं.
भोपाल । नगर पालिक निगम, भोपाल द्वारा राजा भोज ताल के किनारे वन विहार रोड, बोट क्लब स्थित जीवन वाटिका पार्क में स्थापित म्यूजिकल वॉटर फाउन्टेन एंड वॉटर स्क्रीन का लोकार्पण सोमवार, 9 दिसम्बर 2019 को सायं 6:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में एवं सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री आरिफ अकील, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह, विधि विधायी कार्य, जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा, महापौर आलोक शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायकगण विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, आरिफ मसूद, श्रीमती कृष्णा गौर, परिषद अध्यक्ष डा सुरजीत सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मोहम्मद सगीर व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।
नगर निगम भोपाल द्वारा ऐतिहासिक राजा भोज ताल किनारे जीवन वाटिका पार्क में स्थापित म्यूजिकल फाउन्टेन एवं वॉटर स्क्रीन के संचालन से प्रतिदिन 20 लाख लीटर जल का शुद्धिकरण होगा और प्रतिदिन लगभग 600 लोगों को तालाब की विरासत उसकी विशेषताओं और भोपाल की वैदिक नगर रचना एवं स्थापना से परिचित कराया जाएगा। मध्यप्रदेश एवं भोपाल शहर की ऐतिहासिक एवं समृद्ध विरासत से परिचित कराने हेंतु वाटर स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जायेगी तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित फिल्म हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में भी प्रदर्शित की जायेगी। उक्त कार्य नगर निगम भोपाल द्वारा राशि रूपये 8.1 करोड़ लागत से कार्य कराया गया है।
इस अत्याधुनिक म्यूजिकल फाउण्टेन में निम्नलिखित विशेषताएं है :-
उक्त फाउण्टेन के निर्माण में विशेष आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए 45 2डी नोजल एवं 115 3 डी नोजल स्थापित किये गये। शो हेतु वाटर स्क्रीन 30 मीटर लम्बाई एवं 10 मीटर ऊचाई की है। क्योंकि बड़ा तालाब एक बाँध है अत: इसके जल को सड़ने से बचाने के लिए इसका दैनिक रूप से परिसंचरण किया जाना चाहिए। इससे तालाब के पानी में घुलित आक्सीजन बढ़ेगी और ठव्क् (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमान्ड) और केमिकल ऑक्सीजन डिमान्ड) कम होगी तथा क्षेत्र में जलचरों का प्रजनन बढ़ेगा। उक्त म्यूजिकल फाउन्टेन पर लगने वाले ऑडियो सिस्टम का निर्धारण विशेषज्ञों द्वारा किया गया जिससे कि वन विहार के द्वारा तक ध्वनि की तीव्रता 65 डिस्बिल से कम होगी जो कि दो लोगों के बात करने के बराबर है। उक्त स्थल पर दर्शकों की सुविधा हेतु अत्याधुनिक बायो डाइजेस्टर युक्त बायो टायलेट लगाये गये है।
सोमवार 9 दिसम्बर को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय विद्यालयों की 5 दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रतियोगिता के लिये तैयार किये गये स्टोल, टी-शर्ट और स्मृति-चिन्ह (कॉफी मग) का अनावरण कर आवासीय विद्यालयों की गतिविधियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव, आदिम-जाति कल्याण श्रीमती दीपाली रस्तोगी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 9 दिसम्बर को शाम 5 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। समारोह में केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा प्रमुख अतिथि और प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम विशिष्ट अतिथि रहेंगे। प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 284 एकलव्य विद्यालयों के 4,500 खिलाड़ी 15 खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
खेल प्रतियोगिताएँ राजधानी भोपाल के 6 खेल मैदानों पर होंगी। इनमें से टी.टी. नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स, बेडमिंटन, कबड्डी, कराटे, व्हाली-बॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, बॉस्केट-बॉल, ताईक्वांडो और टेबल-टेनिस प्रतियोगिताएँ होंगी। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम और एमव्हीएम ग्राउण्ड में फुटबाल प्रतियोगिता होगी। अंकुर स्कूल, 6 नम्बर स्टॉप स्थित खेल मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता, लाल परेड ग्राउण्ड पर खो-खो और हैण्ड-बॉल, मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में हॉकी और प्रकाश तरुण पुष्कर में तैराकी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स के आवास एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है।
भोपाल । लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित आरजीपीवी नोडल स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में एलएनसीटी और सेम कॉलेज की महिला टीमों ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ.अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप द्वारा डॉ.कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य एवं डॉ.अशोक राय ओएसडी की उपस्थिति में किया गया। शनिवार को खेले गए मुकाबलों में महिला वर्ग में एलएनसीटी ने पटेल कॉलेज को 1-0 से हराकर तथा सेम कॉलेज में बंसल मंडीदीप को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, पुरुष वर्ग के मुकाबलों में एलएनसीटी ने एसआईईआरटी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से, वीएनएस ने पटेल कॉलेज को 1-0 से, जेएनसीटी ने फार्मेसी को 2-0 से, कारपोरेट कॉलेज ने एमआईटी को 1-0 से, सेम कॉलेज ने सीआईटी को 1-0 से, एसआईईआरटी ने वैष्णवी को 1-0 से तथा बंसल मंडीदीप ने एस को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्पर्धा सचिव जेनब खान ने बताया कि प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे और पुरस्कार वितरण समारोह होगा। प्रतियोगिता से भोपाल टीम का चयन किया जाएगा जो कि आरजीपीवी बेसबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
भोपाल। शहर में विद्यमान मेनहोलस की सफाई मानव रहित रोबोटिक मशीन द्वारा की जायेगी। माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय में स्टार्ट अप कंपनी जेन रोबोटिक सॉल्यूशन आंध्रप्रदेश के प्रतिनिधि द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से रोबोटिक मशीन के बारे में जानकारी दी गई एवं उसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उक्त मशीन बीपीसीएल कंपनी द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत नगर निगम भोपाल को प्रदाय की जाना है इससे शहर के मेन होलों की संख्या का सर्वे करके कितनी मशीने बुलाई जाना है इसका निर्धारण किया जायेगा। मशीने उपलब्ध होने के उपरांत भोपाल शहर के मेनहोलों की सफाई और अधिक सुविधाजनक ढंग से की जा सकेगी। मशीने उपलब्ध होने के बाद 1 साल तक का मेंटनेंस का खर्च मशीन प्रदायकर्ता के द्वारा वहन किया जा सकेगा। 10 सालों तक टेक्निकल सपोर्ट दिया जायेगा जिसका वार्षिक मेंटनेंस का व्यय नगर निगम द्वारा वहन किया जायेगा।
शनिवार की अर्धरात्रि भोपाल-विदिशा हाइवे के घोड़ापछाड़ नदी पर बने पुल के ऊपर दो ट्राले की आमने सामने से हुई भिड़ंत में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई व एक ट्रक का क्लीनर घायल हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग एक बजे घोड़ापछाड़ नदी पर बने पुल के ऊपर कलकत्ता से भोपाल लोहे के बड़े पाइप ले जा रहे ट्राले क्रमांक जीजे 12 जेड 2813 और इंदौर की और से परचूनी का सामान लेकर कलकत्ता जा रहे कंटेनर ट्रक क्रमांक एचआर 61 सी 4279 में आमने सामने से ज़ोरदार भिड़ंत हो गयी। जिससे दोनों चालको की मौके पर ही मौत हो गयी। और एक ट्रक का क्लीनर घायल हो गया। दुर्घटना होने से भोपाल-विदिशा हाइवे रोड पर लगभग 5 घंटे तीन किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जानकारी मिलते ही सलामतपुर पुलिस मौके पर पहुची और घायल को सांची अस्पताल भेज गया। सूचना मिलने पर रायसेन एडिश्नल एसपी अवदेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुच गए। उन्होंने रात भर घटनास्थल पर रहकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रको को हटवाया। दुर्घटना के कारण रोड पर लगा जाम सुबह 6 बजे तक खुल पाया। दुर्घटना में कलकत्ता से भोपाल लोहे के पाइप ले जा रहा ट्राला जीजे 12 जेड 2813 के चालक मोहम्मद गुलाब खा पुत्र इशाक मोहम्मद उम्र 35 वर्ष निवासी नूरचोक विष्पी मधुबनी बिहार। और दूसरा कंटेनर ट्रक एचआर 61 सी 4279 जो इंदौर से कलकत्ता परचूनी का सामान ले जा रहा था का चालक सचिन पुत्र रामभूषण सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी लघुआ जिला बदायू उत्तर प्रदेश की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद रशीद उम्र 40 निवासी नूरचोक विष्पी मधुबनी बिहार का है। पुलिस ने दोनों मृतको के शव सांची चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द कर दिये हैं। पुलिस ने विक्रम शर्मा पिता बोरीदास शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी खेरूबड़ी जिला चुरु राजस्थान की रिपोर्ट पर ट्राला क्रमांक जीजे 12 जेड 2813 के चालक के विरुद्ध 279, 304 ए का मामला दर्ज किया गया है। और घायल मोहम्मद शाहिद के पिता अब्दुल रशीद खान 40 वर्ष निवासी बछिया जिला दरभंगा बिहार की रिपोर्ट पर कंटेनर ट्रक एचआर 61 सी 4279 के चालक पर 279, 337, 304 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
40 गांव के अस्पताल में नही है मर्चुरी रूम--प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मर्चुरी रूम नही होने से दुर्घटनाओं में मृत लोगों के पोस्टमार्टम के लियें परिजनों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीण इस समस्या के समाधान के लिये शिकायतें भी कर चुके हैं। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। सलामतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद के अंतर्गत लगभग चालीस गांव आते हैं। और भोपाल-विदिशा रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र में दुर्घटना में यदि कोई व्यक्ति मृत हो जाता है तो उसके पोस्टमार्टम के लियें परिजनों को यहां से वहां भटकना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक और स्कूल शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी से मांग करी है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही मर्चुरी रूम बनाया जाए। ताकि कोई भी दुर्घटना या एक्सीडेंट में मृतक के परिजनों को परेशान न होना पड़े।
इनका कहना है
शनिवार देर रात भोपाल-विदिशा हाइवे के घोड़ापछाड़ पुल पर दो ट्रकों की टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। एक ट्रक का क्लीनर घायल हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोड का जाम खुलवाया। और मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
आर के रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर
हनुमान घाट में नगर में चल रहे स्वच्छता सफाई अभियान के अंतर्गत नगर पालिका के सफाई कर्मियों का सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप एवं संजय शर्मा की पहल पर नगर के प्रमुख वार्ड जमादार एवं सफाई कर्मी जिसमें प्रमुखता गजेंद्र चिंटाैले पृथ्वीराज चौहान वार्ड वार्ड जमादार नीरज गोहरे महामाया वार्ड सतीश करोसिया आजाद वार्ड योगेश लाहोरिया गुरूनानक वार्ड विकास गोगरी अंबेडकर वार्ड सफाई कर्मी आकाश लाहोरिया सफाई कर्मी श्रीकांत चौहान सफाई कर्मी अभिजीत लाहोरिया सफाई कर्मी नीलेश चौहान सफाई कर्मी इन सभी का भैरोगंज वासियों द्वारा पुष्पों से सम्मान कर इन्हें लड्डू खिलाए गए एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान के लिए इस अवसर पर श्री पुनाराम कुल्हाड़ैओम शर्मा प्रमोद अहिरवार अज्जू कश्यप सौरभ कश्यप गौतम रजक सोनू बघेल प्रकाश अहिरवार एडवोकेट अभिषेक श्रीवास्तव एडवोकेट संदीप तिवारी एवं अन्य भैरोगंज वासियों ने उनका पुष्पहार से अभिनंदन किया गया।
इन्दौर । मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के जिलों में पदस्थ निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों के स्थानांतर आदेश विगत 28 नवम्बर 2019 को जारी किये गये है । इन आदेशों के विरुद्ध कतिपय स्थानान्तरित निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों द्वारा उच्च न्यायायल मध्य प्रदेश से स्थगन प्राप्त किये जाने की संभावना को देखते हुये पुलिस मुख्यालय द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर सहित खण्डपीठ इन्दौर व ग्वालियर में केवीएट दायर करने के आदेश दिये गये है । इन्दौर खण्डपीठ में केवीएट दायर करने के लिये उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) जिला इन्दौर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर में केवीएट दायर की जायेगी ।
इन्दौर । मध्यप्रदेश के पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बेंकेट ट्रैक (स्केटिंग रिंग) की सौगात इन्दौर के खिलाड़ियों को शुक्रवार को मिली। स्थानीय एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में स्केटरों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रैक का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल श्री विजयेंद्र पाल सिंह बदनौर के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक श्री मुक्तेशसिंह ने की। इस दौरान हर्षिता सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थीं।
स्कूल के प्राचार्य श्री सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि यह ट्रैक पूरी तरह अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इससे खिलाड़ियों को स्पर्धाओं की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी, जिससे वे इन्दौर ही नहीं प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। जल्द ही स्थानीय खिलाड़ियों के लिए यहां बड़ी स्पर्धा आयोजित कराई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने इस ट्रैक पर स्केटिंग की। इन युवाओं को स्वयं श्री बदनौर ने हरी झंडी दिखाकर अभ्यास शुरू कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति इन्दौर के युवाओं का रुझान देखकर अच्छा लगा। खेल के जरिए न सिर्फ व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है बल्कि यहां से सीखी खेलभावना उसे भविष्य में हर कदम पर काम आती है।
पचमढ़ी (होशंगाबाद). एमपी के होशंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में सेना शिक्षा कोर में शहीद दीपक स्मारक गेट पर गुरूवार 5 दिसम्बर की देर रात एक बड़ी वारदात हो गई हैं. यहां पर 2 अज्ञात युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की 2 इंसास रायफल चोरी कर ली हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात को गुरुवार देर रात को अंजाम दिया गया हैं. होशंगाबाद आईजी आशुतोष राय ने बताया कि अभी शुरुआती सूचना के आधार पर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया हैं. इसके तहत रेल एसपी भोपाल-जबलपुर सहित सेंट्रल कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया हैं. आसपास के जिले की पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.
बदमाश इंसास रायफल के साथ कई राउंड गोलियां भी ले गए हैं, जो की बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. दूसरी ओर उस टेक्सी ड्राइवर को भी पकड़ लिया हैं, जिसने इन लोगों को पचमढ़ी ले गया और वापस पिपरिया लेकर आया. टैक्सी ड्राइवर के अनुसार यह दोनों लोग पंजाबी में बात कर रहे थे, जिनके पास जाते वक्त तो बंदूक जैसा कुछ नहीं था परंतु लौटते समय क्रिकेट बैट रखने वाला बैग जरूर कंधे पर टांगे थे.
पिपरिया स्टेशन श्रीधाम एक्सप्रेस में हुए सवार
ड्राइवर ने इन लोगों को शुक्रवार 6 दिसम्बर की अलसुबह पिपरिया स्टेशन छोड़ा, जहां श्रीधाम एक्सप्रेस आने वाली थी. इससे इन बदमाशों के जबलपुर भागने की पूरी संभावना हैं. जबलपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. वही पिपरिया स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस काफी परेशान हो रही हैं. वही सूत्रों की माने तो सेना शिक्षा कोर प्रबंधन अपने आला अधिकारियों से बात कर अंदरूनी जांच कर रहा हैं. वही पचमढी में आला पुलिस और सेना के अधिकारी पहुंच रहे हैं, जिसके बाद वारदात के कई हिस्सों से पर्दा उठेगा.
जबलपुर. आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के चेन्नई में चल रहे 95वें अधिवेशन में देश भर के हजारों रेल कर्मचारियों, पदाधिकारियों के सामने वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री व एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री मुकेश गालव ने ओजस्वी उद्बोध में कहा कि रेलवे में जब तक कर्मचारी सुरक्षित हैं, तभी तक रेल भी सुरक्षित है. इसलिए सरकार की जवाबदारी है कि वह कर्मचारियों का भरोसा जीते और उसकी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक विचार करके पूरा करें.
उन्होंने चेताया कि जिस प्रकार रेलवे का तेजी से निजीकरण की प्रक्रिया की जा रही है, वह भारत की जीवन रेखा कहे जाने वाले रेलवे को रसातल में ले जाने का प्रयास है. इसे एआईआरएफ कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. इस मौके पर एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, अध्यक्ष रखालदास गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे. इससे पहले इस अधिवेशन का शुभारंभ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव व मेंबर स्टाफ मनोज पांडे द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया.
अपने विचार व्यक्त करते हुए डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि सरकार तेजी से रेलवे के निजीकरण की ओर उत्सुक है, लेकिन उसके इस कुत्सित प्रयास पर एआईआरएफ रोड़ा बना हुआ है, एआईआरएफ के दबाव के चलते ही सरकार अपने निर्णय को पूरी तरह से अमल में नहीं ला पा रही है. श्री गालव ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार व रेलमंत्रालय द्वारा जब भी रेलवे व उसके लाखों कर्मचारियों के खिलाफ कोई भी गलत कदम उठायेगा एआईआरएफ उसका डटकर मुकाबला करेगा और उसके मंसूबों को फलीभूत होने नहीं देगा.
रेलकर्मियों की ताकत से रेलवे बेचने से बची
श्री गालव ने कहाकि ये सही है कि आज हमारे सामने गंभीर चुनौती है, देश में मजदूर विरोधी सरकार है, वो हर हाल में भारतीय रेल को बेचना चाहती है, लेकिन आज तक रेलवे बेचे जाने से जो बची हुई है, वो आपकी ताकत की वजह से बची है और आगे भी आपकी ताकत की ही वजह से रेल बची भी रहेगी.
महामंत्री ने कहाकि हम सीने पर गोली खाएंगे, हम हर कुर्बानी देने के तैयार रहेंगे, लेकिन रेल को बिकने नहीं देंगें. महामंत्री ने कहाकि आज रेल कर्मचारियों को डराया जा रहा है, कभी कहा जा रहा है कि रेलकर्मचारियों की संख्या आधी कर दो, तो कभी कहते हैं कि जिसकी 30 साल की नौकरी हो गई है या फिर 55 साल उम्र हो गई है, उसे रिटायर कर दो. उन्होंने कहाकि आज सुरक्षित ट्रेन चलाने की बात हो रही है, हमारे साथी कर्मचारी भी ट्रेनों का सुरक्षित संचालन चाहते है, लेकिन ट्रेन सुरक्षित तभी रहेगी जब कर्मचारी सुरक्षित रहेगा, कर्मचारियों को डराने धमकाने से काम नहीं चलने वाला है
भोपाल. सुप्रीम कोर्ट से पवई विधानसभा के बर्खास्त विधायक प्रह्लाद लोधी को बड़ी राहत मिली है. वहीं प्रदेश सरकार को बड़ा झटका. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ लगाई याचिका को खारिज कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को सही माना है.
दरअसल, तहसीलदार से मारपीट के मामले में भोपाल की विशेष न्यायालय ने पवई विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक प्रहलाद लोधी को 2 साल की सजा सुनाई थी.
इस सजा के बाद विधानसभा सचिवालय ने लोधी की सदस्यता रद्द कर दी जिसके बाद लोधी हाई कोर्ट गए जहां से उन्हें बड़ी राहत मिली और हाईकोर्ट ने भोपाल विशेष न्यायालय की सजा पर रोक लगा दी, लेकिन इसके बाद उनकी सदस्यता बहाल नहीं की गई, जिसको लेकर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में जमकर सियासत भी हुई.
इस बीच सरकार सुप्रीम कोर्ट जा पहुंची. वहीं पहलाद लोधी ने भी केविएट दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से लोधी को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही मानते हुए सरकार की याचिका को खारिज कर दिया.
इन्दौर । लगभग 4 हजार दर्शकों के बीच न्यू महू एकेडमी व स्पोर्टिंग यूनियन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए माधवराव इन्चुरकर की स्मृति में आयोजित नगद इनामी फुटबाॅल स्पर्धा के सेमीफायनल में प्रवेश किया। पहले क्वार्टर फायनल में न्यू महू एकेडमी के समक्ष सशक्त साईधाम कोदरिया की चुनौती थी। दोनों ही टीमों उम्दा पासिंग गेम से प्रभावी प्रदर्शन कर रही थी। कभी महू की और से शानदार मूव देखने को मिलते तो कभी कोदरिया की टीम से शानदार आक्रमण। दोनों टीमों के उच्च प्रदर्शन के बावजूद मुकाबला निर्धारित समय तक गोलरहित रहा। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पडा, जिसमें बाजी महू एकेडमी के पक्ष में 4-3 से आई। दूसरा क्वार्टर फायनल स्पोर्टिंग यूनियन व आरोग्य क्लब के मध्य रोचक अंदाज में खेला गया। इकबाल अंसारी ने 4 खिलाडीयों को छकाते हुए सुदंर मैदानी गोल दागकर आरोग्य क्लब को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद स्पोर्टिंग में भी लगातार हमले बोले, जिसका फायदा उन्हे 43 वें मिनट में मिला जब राजू शर्मा ने गोल दागकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक यही स्कोर रहा, और मैच के समान इस मैच में भी फैसला टाईब्रेकर से निकला, जिसमें स्पोर्टिंग की टीम 4-3 से सफल रही। मैचों के दौरान पार्षद मुजफ कुरैशी, पिंटू सेठ, सोनू इन्चुरकर, इकबाल अंसारी व डेनी हतुनिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
:: आज खेले जाने वाले क्वार्टर फायनल ::
1 यूथ क्लब वि. रसलपुरा क्रिश्चयन क्लब
2 इंदौर एकेडमी वि. आदिवासी क्लब
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बैंक कर्मचारी से सांठगाठ कर फर्जी तौर से क्रेडिट कार्ड तैयार करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से लोगों से फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरीए धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
पूरा मामला
मामले की शिकायत करने वाला फरियादी (complainant) अनूप बदलानी निजी बैंक में हैं, जिन्होंने पुलिस को बताया कि किन्ताली रजुलु नाम के एक व्यक्ति ने उनके दस्तावेज का उपयोग कर फर्जी क्रेडिट कार्ड तैयार कर लिया. इसके बाद उनसे 2 लाख 31 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है. इस पर जांच में फर्जी क्रेडिट कार्ड की जानकारी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से ली गई, जिसमें बैंक से मिले मोबाइल नंबर 9584083207 पर आमिर रजा नाम के युवक की जानकारी पुलिस को मिली है, जो जतारा जिला टीकमगढ़ का रहने वाला है. इससे फर्जी क्रेडिट कार्ड के मालमे में पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा.
सख्ती करने पर बताया सारा सच
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आमिर रजा और अजीत बामने नाम के युवकों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरीए लोगों को ठगने की बात कबूल कर ली. अब इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420,471 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वारदात का तरीका
आरोपी आमिर रजा और अजीत बामने दोनों बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करते थे. उसी दौरान आरोपी को ज्यादा पैस कमाने का लालच आया. उन्होंने दूसरे किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेज उपयोग कर क्रेडिट कार्ड बनाने का काम शुरू किया, जिससे पैसा निकालने का तरीका अपनाया और वे इसमें कामयाब रहे. आरोपी ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे जो बाहर का निवासी हो जिसे क्रेडिट कार्ड की जरूरत हो.