मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (8352)

झाबुआ: पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी झाबुआ जिले में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों का चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. जिले के 28 हजार से अधिक 6 से 14 वर्ष के बच्चे स्कूल छोड़ चुके है. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी व्यवस्था बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से नही जोड़ पा रही है.
जिले के ग्रामीण इलाके के इस स्कूल में बच्चे अपने सहपाठियों को अंग्रेजी और गणित का पाठ पढ़ा रहे है. ऐसे हजारों बच्चों की क्वालिटी एजुकेशन और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के लिये सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है. लेकिन, राज्य शिक्षा केंद्र से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले के 28 हजार 666 बच्चें स्कूल छोड़ चुके हैं. प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से स्कूल में प्रवेश दिलवाए जाने के फरमान के बाद जिला प्रशासन महज 3 हजार 192 बच्चों को ही पुनः प्रवेश दिला पाया है.
जिला सर्व शिक्षा अभियान ने निरीक्षण के बाद शाला त्यागी व अप्रवेशी बच्चों के 28 हजार 666 के आंकड़े को गलत बताया. स्थानीय प्रशासन का दावा है कि यह आंकड़ा करीब 15 हजार है. जारी किए गए आंकड़ों में कई ऐसे नाम हैं, जो यहां तो अपने परिजनों के साथ पलायन कर गए हैं या उनकी उम्र अधिक हो गई है. हालांकि, वे शेष बच्चों के जल्द इनरोलमेंट का दावा कर रहे हैं.
शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिये सरकार की योजनाओं में करोड़ों खर्च हो जाने के बावजूद शाला त्यागी बच्चों का आंकड़ा कई सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे हालातों से सरकारी सिस्टम की निष्ठा और ईमानदारी पर सवाल खड़े होना लाजमी है.
 

भोपाल मध्यप्रदेश में पशुपालन को फायदे का धंधा बनाने के लिए अब राज्य सरकार दो बड़ी कवायद करने वाली है। एक अमेरिका की तर्ज पर मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में दूध का समर्थन मूल्य घोषित करवाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा दूसरा मध्यप्रदेश में अब पशुपालक केवल बछिया के प्रजनन के लिए उत्तराखंड के बाद दूसरी सीमन लैब मध्यप्रदेश के भोपाल में शुरु की जाएगी।
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव और पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक एचबीएस भदौरिया हाल ही में अमेरिका के दौरे से लौटै है। अमेरिका के विभिन्न राज्यों में पशुपालकों को पशुपालन के लिए बढ़ावा देने और इसे मुनाफे का धंधा बनाने के लिए वहां की सरकार ने दूध का समर्थन मूल्य तय कर रखा है। समर्थन मूल्य समय समय पर बदलता रहता है लेकिन इससे कम दाम पर वहां दूध नहीं बिकता। दूध के दाम कम होंने पर सरकार खुद दूध खरीदती है। राज्य सरकार भी मध्यप्रदेश के पशुपालकों को दूध के तय दाम दिलाने के लिए समर्थन मूल्य तय करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजेगी। पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव का कहना है कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर उन्हें अपने दौरे की रिपोर्ट देंगे और फिर उनकी सहमति से दूध का समर्थन मूल्य तय करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे।
अमेरिका की तर्ज पर राज्य सरकार भी एचटी जेनेटिक्स के जरिए साटेड सीमन तैयार करने की प्रक्रिया भोपाल में शुरु करेगी। इसके लिए 47 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके है। भदभदा रोड पर बुल मदर डेयरी फार्म में राज्य सरकार एक आधुनिक प्रयोगशाला शुरु करेगी। अप्रैल में यह प्रयोगशाला शुरु हो जाएगी। इसमें अमेरिका के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा।अमेरिका की तकनीकी पर ऐसा सीमन तैयार किया जाएगा जिसके जरिए केवल बछिया ही पैदा होंगी। ऐसी प्रयोगशाल भारत में केवल उत्तराखंड में है। अब मध्यप्रदेश में यह दूसरी प्रयोगशाला खुलेगी। इससे सड़कों पर घूमने वाले अनुपयोगी पशुओं की समस्या पर भी लगाम लग सकेगा।

 

इन्दौर । अभिनेत्री आशा पारेख  पर फिल्मांकित गीतों से सजी एक खास शाम हिट्स ऑफ आशा पारेख की महफ़िल शुक्रवार 29 नवम्बर को शाम 6.30 बजे से जाल सभागृह पर सजेगी। संस्था सबरंग के प्रमुख अनीस शेख ने बताया सबरंग का यह 16वां आयोजन है। आशा पारेख के गीतों से सजी सुरीली शाम में महू की गायिका शिफा अंसारी,इंदौर की गायिका सरला मेघानी, श्रुति जोशी और गायक आफताब आलम कुरैशी,शोएब खान सुरीले अंदाज़ के साथ रूबरू होंगे।
कार्यक्रम के सूत्रधार अनीस शेख होंगे। सुरीली उड़ान के राम मेघानी, हफ़ीज़ खान, सतीश पांडे और सुदेश जोशी भी आयोजन समिति के साथ हैं। इस मौके पर बतौर ख़ास मेहमान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एन.एस. तोमर, पार्षद चन्दू शिंदे, अभिषेक गावड़े, पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीकी, अवधेश दवे, गुरदीप सिंह, विक्की पण्डित शिरकत करेंगे। संस्था सबरंग द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों और विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। रतलाम के गायक सलीम कुरैशी द्वारा लगातार 105 घन्टे गायन कर लिम्का बुक रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। शहर के समाजसेवी जीतू बागानी, प्रिया चौहान, शिरीन हुसैनी, अलीराजपुर की शिक्षिका संगीता भावसार, अभिनेता गोवर्धन सौराष्ट्रीय, गायक भूपेंद्र गिरी, सेंधवा की महिला पहलवान कुमारी वैष्णवी चितावले, कीर्ति जाधव, प्रकाश गायकवाड़, अकरम मंसूरी आदि को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। संगीत संयोजन राजेश गुड्डू मिश्रा और अभिजीत गौड़ का रहेगा।

इन्दौर । कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार कृषि एवं उद्यानिकी  विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इन्दौर ब्लॉक के ग्राम बिसनावदा में जल शक्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर तकनीक के बारे में बताया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पानी की बचत एवं कम पानी में अच्छी खेती के उपाय बताना था। शिविर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में पंजीकृत कंपनियों द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर के उपयोग के लिये पंजीयन संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि इसके अंतर्गत बड़े किसानों को 45 प्रतिशत एवं छोटे किसानों को 55 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त किसानों को फसल बीमा से संबंधित जानकारी भी दी गई।

इन्दौर । दाऊदी बोहरा समाज के बुजुर्गों के लिए आयोजित किया जा रहा समाज उत्थान कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। इन्दौर शहर के दाऊदी बोहरा समाज के बुजुर्गों ने धार रोड़ स्थित फार्म हाउस पर एक दूसरे के साथ समय बिताया और मनोरंजक खेलों का आनंद भी लिया। गुरुवार को करीब 250 बुजुर्ग तफरीह पर गए। कार्यक्रम का मकसद सत्तर वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घरों से बाहर निकलकर घुमने फिरने का मौका देना और उनके अनुभवों को आपस में साझा करना था। इनमें उन वरिष्ठों को प्राथमिकता दी गई जिन्हें आर्थिक या शारीरिक कमजोरी की वहज से घर से बाहर निकलने के मौके कम मिलते हैं। आमिल जमाली शेख सेफुद्दीन भाई के निर्देशन में करीब ढ़ाई सौ से ज्यादा रहवासियों को नावथा पंथ स्थित हाईलेंड कॉरिडोर टाउनशिप ले जाया गया। वहां उन्हें गेम्स खिलवाने के साथ ही मेडिकल चेकअप व अन्य सुविधाएं दी गईं। 
जानकारी देते हुए इन्दौर  दाऊदी बोहरा समाज के मीडिया प्रभारी मज़हर सेठजीवाला ने बताया- कार्यक्रम के दूसरे दिन 250 बुजुर्गों को तफरीह करवाई गई। कार्यकम में पहले दिन शामिल हुए समाजजनों के अनुभव सुनने के बाद गुरुवार को आए बुजुर्गों में कार्यक्रम के प्रति उत्सुकता ज्यादा थी। सभी सदस्यों को उनके घर से बसों के माध्यम से नावथापंथ ले जाया गया। शुरुआत योग और मेडिटेशन से हुई। इसके बाद उन्हें चेयर रेस, लूडो और केरम खेल खिलवाए गए। मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टरों की व्यवस्था भी मौके पर की गई थी। सदस्यों का शुगर लेवल, ब्लडप्रेशर सहित अन्य सामान्य जांचे की गई। रिपोर्ट के बाद जिन लोगों को आगे उपचार की जरूरत होगी उन्हें उसके लिए भी सलाह दी जाएगी।  
खुजैमा भाई पेटीवाला (पीआरओ कोर्डिनेटर) और अम्मार भाई फहीम एडवोकेट (  पीआरओ  सब कोर्डिनेटर )  के अनुसार ये कार्यक्रम सैयदना साहब की प्रेरणा से पूरी दुनिया में किए जा रहे हैं। एक ही दिन सभी देशों में बोहरा समुदाय के बुजुर्गों को तफरीह पर ले जाया जा रहा है। इसका बीड़ा समाज के युवाओं ने उठाया है। इससे जहां बुजुर्गों को नई उर्जा मिलेगी वहीं युवाओं को उनसे संवाद करने का मौका मिलेगा। इससे वे बुजुर्गों के प्रति ज्यादा संवेदनशील भी होंगे। दो दिनों तक बुजुर्गों को घुमाने के बाद ये ही युवा सदस्य उनके घर भी जाएंगे। परिजनों से मुलाकात कर जानेंगे की घर के सदस्यों और युवाओं के बीच किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। ऐसा पाए जाने पर उस समस्या के निराकरा का प्रयास भी युवा करेंगे।

इन्दौर । आज सबसे बड़ी समस्या संस्कारों की है। अक्सर हम बच्चों को दोष देते हैं कि वे संस्कारों से विमुख हो रहे हैं। असल में यह गलती माता-पिता की भी है जो अपने बच्चों को धर्म-शास्त्रों और नैतिक मूल्यों की शिक्षा से वंचित बनाए हुए हैं। आज भारतीय संस्कृति पर पश्चिम का भोगवाद हावी है। समाज उच्छृंखलता की ओर बढ़ रहा है। काम, क्रोध और मोह जैसे विकार हमारी नई पीढ़ी को जकड़ रहे हैं। रामकथा विश्व का सर्वश्रेष्ठ साहित्य है जिसमें भारतीय संस्कृति और सभ्यता का निचोड़ है। काम के दुरूपयोग से बचकर अनंत आनंद तक पहंुचना है तो राम कथा का आश्रय लेना होगा। राम अखंड ज्ञान है और सीताजी भक्ति और शक्ति का समन्वय। रामकथा श्रवण के साथ मन में उतारकर उसे आचरण में लाने की जरूरत है।
प्रख्यात रामकथाकार, रामायणम आश्रम अयोध्या की दीदी मां मंदाकिनी श्रीराम किंकर ने आज शाम संगम नगर स्थित श्रीराम मंदिर पर रामकथा में सीता-राम विवाहोत्सव के दौरान जनकपुरी में सजे विवाह मंडप, शिवजी के धनुष और उसके पूर्व सीता के प्राकट्य की भावपूर्ण कथा सुनाते हुए उक्त दिव्य विचार व्यक्त किए। कथा में दिनों दिन भक्तों का सैलाब बढ़ रहा है। कथा शुभारंभ प्रसंग पर पार्षद चंदा सुरेंद्र वाजपेयी, अरविंद गुप्ता, योगेंद्र महंत, राजेश भंडारी, लक्की अवस्थी, आलोक दीक्षित आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया। आरती में गोपीकृष्ण नेमा, गोलू शुक्ला, रवि सोनी, सुरेंद्र वाजपेयी, गोविंद पंवार, प्रफुल्ल कुलश्रेष्ठ, सुरेंद्र मेहता, कपिल कौशल, पृथ्वीसिंह चंदेल, प्रदीप वशिष्ठ एवं विदिशा से आई सतीश्री निरंजनी सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। संगम नगर के इस प्राचीन राम मंदिर परिसर पर प्रतिदिन मानस मंथन का क्रम सांय 4 से 6.30 बजे तक चलेगा तथा उसके पूर्व 3.30 से 4 बजे तक भक्ति संगीत का आयोजन होगा।
जनकपुरी में सजे विवाह मंडप का वर्णन करते हुए दीदी मां ने कहा कि अगहन में शुक्ल पक्ष की पंचमी सीता-राम के विवाह की शुभ तिथि है। इसी उपलक्ष्य में हम यहां सीता-रामजी का विवाह रविवार एक दिसंबर को मनाएंगे। इसके लिए संपूर्ण संगम नगर के घर-घर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अनादिकाल से कहा जाता है कि काम और राम एक-दूसरे के शत्रु हैं। गोस्वामी तुलसीदास ने काम और राम को एक साथ प्रस्तुत किया है। प्रभु राम अयोध्या में जो घोड़ा नचा रहे हैं, वह काम है। जिस काम की लगाम श्रीराम के हाथों में हो, वह काम काम न होकर रामानुगामी हो जाता है। समाज को काम से निषिद्ध कर दिया जाए तो वह नीरस हो जाएगा। काम और राम के समन्वय से ही हम जीवन को सार्थक बना सकते हैं। राम कथा मन, बुद्धि और चित्त पर नियंत्रण रखकर सुनी जानी चाहिए।

राजगढ़.भोपाल (bhopal) से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh thakur) के संसद में दिए बयान का मध्य प्रदेश में भी विरोध हो रहा है. धरना-प्रदर्शन जारी है. लेकिन ब्यावरा के कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी (govardhan dangi) तो सारी हदें पार कर गए. उन्होंने मीडिया (media) के सामने सरे आम ऐसी बात कही कि सब सुनकर सन्न रह गए. हालांकि बयान देने के कुछ देर बाद ही दांगी को अपनी ग़लती समझ आ गयी और अपने बयान के लिए माफ़ी मांग ली.

ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान के विरोध में प्रदर्शन के लिए निकले थे. विरोध करते-करते वो इतने आगे निकल गए कि मीडिया के सामने बोले-अभी तो सिर्फ प्रज्ञा ठाकुर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है. अगर वो यहां आयीं तो उन्हें भी साक्षात जला दिया जाएगा.दांगी के बयान देते ही हलचल मच गयी. उन्हें अपनी ग़लती समझ आ गयी और वो फौरन अपने बयान से पलट गए. गोवर्धन दांगी ने तत्काल बयान के लिए माफ़ी मांग ली. उन्होंने कहा ऐसा नहीं होगा.

कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा- अपनी पार्टी विधायक के इस आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस ने भी तत्काल प्रतिक्रिया दी. मंत्री पी सी शर्मा ने कहा,ये उनका वक्तव्य होगा. लेकिन सबसे पहले प्रज्ञा की सदस्यता खत्म करना चाहिए. शर्मा ने कहा-बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर की सदस्यता खत्म करें या फिर वो महात्मा गांधी और सरदार पटेल का नाम लेना बंद करें.

प्रज्ञा के ख़िलाफ बीजेपी का एक्शन बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद विवादों में घिरीं हैं. मंगलवार को संसद में दिए उनके एक आपत्तिजनक बयान के बाद शुरू हुआ विरोध पूरे देश में फैल गया. कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. पुतला जलाया. बीजेपी ने भी तत्काल उनके बयान की निंदा की. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था उनका बयान निंदनीय है. बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने का खामियाजा प्रज्ञा ठाकुर को भुगतना पड़ा. पार्टी ने बुधवार को उन्हें रक्षा मंत्रालय की समिति से हटा दिया. इस सत्र में उन्हें संसदीय पार्टी की बैठकों में भाग लेने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामलों की संसदीय समिति के लिए नामित किया गया था. इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं.

बेअसर रहीं प्रज्ञा
देशभर में प्रज्ञा ठाकुर के बयान की तीखी निंदा हुई. लेकिन वो फिर भी नहीं मानीं. उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रज्ञा ने लिखा-कभी-कभी झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है, लेकिन सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता. पलभर के बवंडर में लोग भ्रमित न हों सूर्य का प्रकाश स्‍थायी है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैंने उधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस.
 

भोपाल. नगर निगम ने पहली बार प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 टन पॉलीथिन एक बार में ही जप्त की. बताया जाता है कि नगर निगम के अधिकारी पांच घंटे तक घात लगाए बैठे रहे, तब कहीं जाकर यह सफलता हाथ लगी है. जब अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट पर छापामारा मारा तो ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया और अंदर जाने से रोक दिया. कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी और पुलिस की मदद लेकर पॉलीथिन जप्त की.

टीम का नेतृत्व कर रहे पॉलीथिन फ्लाईंग स्क्वाड प्रभारी और जोन 8 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण ने बताया कि नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता के निर्देशन में लगातार प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जाकर जप्ती की कार्रवाई की जा रही है. गुरूवार को जानकारी मिली कि ईंटखेड़ी रोड अरवलिया रोड स्थित गिरीराज ट्रांसपोर्ट पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पहुंचने वाली है. टीम ने करीब 5 घंटे अलग-अलग स्थानों पर रहकर इंतजार किया. जैसे ही वाहनों में लोड होकर पॉलीथिन आई, टीम ने छापा दिया.

तभी ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया और कुछ स्थानीय लोग भी कार्रवाई के विरोध में उतर आए. टीम ने तुरंत इसकी सूचना निगम के अपर आयुक्त राजेश राठौड़ को दी. एडीसी श्री राठौड़ ने संबंधित थाना पुलिस सहित अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया. टीम में मौजूद प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मो. शाहब खान, मो. कासिफ और महेश गौहर सहित अमले ने पॉलीथिन वाहनों में भरकर जप्ती की कार्रवाई की.

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक