मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (8352)

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने आज अपने प्रभार के जिले राजगढ़ के खिलचीपुर में जिले के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतें।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि नगरों में लोगों की मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिये बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी नगरों में प्रतिदिन स्वच्छ जल नल के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिये वाटर ऑडिट करवाया जा रहा है। श्री सिंह ने सारंगपुर में कालीसिंध नदी के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का प्रस्ताव जल्द भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरों को डस्ट-फ्री बनाने की कार्य-योजना भी बनाएं। श्री सिंह ने कहा कि जल-जनित बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि नगरों की जल-संरचनाओं की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने योजनाओं की नगरीय निकायवार समीक्षा की।
खिलचीपुर में मंत्रीद्वय ने श्रीजी मेला ग्राउण्ड की बाउण्ड्री-वॉल का भूमि-पूजन किया। बाउण्ड्री-वॉल 71 लाख की लागत से बनाई जाएगी। बैठक में विधायक राजगढ़ श्री बापू सिंह तंवर, विधायक नरसिंहगढ़ श्री राज्यवर्धन सिंह, नगरीय निकायों के अध्यक्ष सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन और केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने मध्यप्रदेश को अंगदान के क्षेत्र मे सर्वोपरि कार्यों के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ  सोटो (राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान) सम्मान प्रदान किया। मध्यप्रदेश के सोटो प्रभारी डॉ. मनीष पुरोहित और मेडिको समाज-सेवी श्री सुभाष कुमार दांगी ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्राप्त किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने इस सम्मान के लिये विभागीय अधिकारियों और चिकित्सकों को बधाई दी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त  संस्था राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान (नोटो) द्वारा  इस वर्ष 10वाँ राष्ट्रीय अंगदान दिवस  मनाया गया। इसमें अंगदान दाता परिवारों का  सम्मान किया  गया। साथ ही, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अंगदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ सोटो राज्य, सर्वश्रेष्ठ अस्पताल, सर्वश्रेष्ठ ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर आवार्ड प्रदान किये गये।
प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि 10वें भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार वर्ष 2019-20 में मृतकों के अंगदान के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिये दिया गया है। साथ ही, मध्यप्रदेश के अंगदान दाता स्वर्गीय श्री रखब चंद जैन के पुत्र  श्री संजय जैन और पुत्रवधु  श्रीमती वर्षा जैन को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में नवीन सोटो संस्थान कार्यरत है।

विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा होटल पलाश में 'समुदाय लाते हैं बदलाव'' विषय पर हुई संगोष्ठी में एड्स नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने संगोष्ठी में कहा कि एड्स की रोकथाम के लिये जन-सामान्य का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एड्स दिवस हमें अब तक किये गये कायों का मूल्यांकन करने और बेहतर आगामी योजना तैयार करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी वायरस के बारे में युवाओं को जानकारी देना बेहद महत्वपूर्ण है। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस बीमारी से ग्रस्त जिन लोगों तक हमारी पहुँच नहीं हो सकी है, समुदाय का सहयोग लेकर उनके लिए प्रभावी तरीके से काम किया जा सकता है।
परियोजना संचालक डॉ. अरुणा गुप्ता ने प्रदेश में एड्स नियंत्रण के लिये किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। अपर परियोजना संचालक डॉ. राकेश मुंशी ने बताया कि समिति का प्रयास है कि एड्स नियंत्रण में स्वयंसेवी संगठनों की अधिक से अधिक मदद ली जाए। अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ट्रांसजेंडर बोर्ड सुश्री विद्या राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर को संगठित करके एड्स की रोकथाम के लिये अच्छा काम किया गया है। वहाँ की राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडरों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिये विशेष पहल की है। अध्यक्ष इण्डिया नेटवर्क ऑफ सेक्स वर्कर्स सुश्री कुसुम नागर ने बताया कि एड्स की रोकथाम में सेक्स वर्कर्स को जागरूक करके लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सेक्स वर्कर्स को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। हमसफर ट्रस्ट के श्री यशविंदर सिंह ने कहा कि वर्ष 2020 में एड्स विषय पर होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश में एड्स के क्षेत्र में किये गए कार्यों की सफलता की कहानियों को भेजा जाना चाहिए। नई दिल्ली के श्री आलोक मोहन अग्रवाल ने एड्स नियंत्रण के क्षेत्र में कम्युनिटी लीडर के योगदान के बारे में जानकारी दी।
मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आज होटल पलाश से जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली रंगमहल, रोशनपुरा, बाणगंगा चौराहा होते हुए पलाश में सम्पन्न हुई। रैली में सामाजिक कार्यकर्ता, अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल थे।

विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के युवक-युवती परिचय और आदर्श विवाह सम्मेलन में नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। अतिथियों ने सम्मेलन में प्रकाशित समाज की स्मारिका का विमोचन भी किया।
जिला स्तरीय इन्टर स्कूल कराटे चेम्पियनशिप का शुभारंभ
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने नर्मदा भवन तुलसीनगर में जिला स्तरीय इन्टर स्कूल कराटे चेम्पियनशिप का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 300 स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। श्री शर्मा शिवाजी नगर स्थित अंकुर मैदान में रस्साकसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से भी मिले।
कोशियारी कमेटी की अनुशंसाओं को लागू कराने की पहल करेंगे
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा है कि ई.पी.एफ. संबंधी श्री भगत सिंह कोशियारी कमेटी 2013 की लंबित अनुशंसाओं को केन्द्र सरकार से लागू करवाने के लिए पहल करेंगे। मंत्री श्री शर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा पंचानन भवन में आयोजित सम्मेलन में यह बात कही। इस अवसर पर समिति के श्री चन्द्रशेखर परसाई, श्री वीरेन्द्र खोंगल, श्री अनिल वाजपेई, श्री सुधीर नायक, श्री महेन्द्र शर्मा और श्री ओ.पी. कटियार उपस्थित थे।

भोपाल. जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने भोपाल से बीजेपी सांसद (bjp mp) साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) के उस आवेदन पर सुनवाई पूरी कर ली है. याचिका में साध्वी प्रज्ञा ने अपने खिलाफ दायर चुनाव याचिका को रद्द करने की मांग की है. हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा के आवेदन पर शनिवार को सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. जिसे हाईकोर्ट आने वाले दिनों में सुना सकता है.
दरअसल साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में अपने खिलाफ पेश चुनाव याचिका के प्रचलनशील ना होने की दलील दी है. गौरतलब है कि भोपाल के एक वोटर राकेश दीक्षित ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका दायर की थी. जिस पर हाईकोर्ट ने बीते दिनों प्रज्ञा सिंह के खिलाफ नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा था.
याचिका में कहा गया है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ने अपने चुनाव प्रचार में भड़काऊ भाषण और धर्म के आधार पर वोट मांगे थे. इसलिए उनका निर्वाचन शून्य घोषित किया जाना चाहिए. याचिका मे कहा गया है कि लोकप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी धार्मिक आधार पर वोट नहीं मांग सकता.
लिहाजा साध्वी प्रज्ञा सिंह का निर्वाचन भी रद्द किया जाना चाहिए. इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह की ओर से एक आवेदन दायर कर याचिका तकनीकि आधारों पर सुनवाई योग्य ना होने की दलील दी थी. जिस पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
मामले पर शनिवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने भोपाल संसदीय चुनाव में इस्तेमाल की गईं, ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांग रुम से रिलीज करने की चुनाव आयोग की मांग भी मान ली है. चुनाव आयोग ने दलील दी थी कि याचिका में ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाए गए हैं. लिहाजा उन्हें स्ट्रांग रुम से रिलीज करने की अनुमति दे दी जानी चाहिए.

भोपाल. मध्य प्रदेश (madhya pradesh) शिक्षा विभाग (education department) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा तैयार करायी गई कक्षा 10 के मॉडल पेपर में महात्मा गांधी के लिए नकारात्मक शब्दावली का प्रयोग किया गया है. बुक में गांधी जी के लिए कुबुद्धी शब्द का इस्तेमाल किया गया है. पिछले कई महीनों से यह मॉडल पेपर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है.
प्रदेश की शिक्षा विभाग द्वारा कमजोर छात्रों की मदद के लिए एक मॉडल तैयार किया गया. जिसे पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले कई महीनों से पढ़ाया जा रहा है. इस मॉडल बुक में महात्मा गांधी के लिए नकारात्मक शब्दावली का इस्तेमाल किया गया. पेपर में लिखा है कि कुबुद्धी अपने जीवन के शुरूवात में शराब पीने वाले एक कमजोर व्यक्ति थे.
मिसप्रिंट का मामला
हालांकि शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक स्कूल के इंग्लिश टीचर नीलम वसानिया ने इसे एक मिसप्रिंट का मामला बताया है. उन्होंने कहा कि टीचर्स छात्रों को पढ़ाते समय इस मॉडल में सुधार कर देते हैं. वसानिया ने एएनआई को बताया कि यह मिसप्रिंट के चलते हुआ है. ऐसा प्रिंटिंग मिस्टेक के चलते हो सकता है, लेकिन इसमें मॉडल पेपर तैयार करने वाले विशेषज्ञ की कोई गलती नहीं है.
वसानिया ने आगे कहा कि यह लेशन नैतिक शिक्षा की कहानियां का हिस्सा है. छात्रों को पढ़ाते समय टीचरों द्वारा इस मिस्टेक को सुधार दिया जाता है. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विभा पटेल ने इसकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई होगी और जो भी लोग इस गलती में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी मिस्टेक है. इस पेपर को तैयार करने वाले सभी लोगों की जांच होगी. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी इस तरह की किसी भी मानसिकता का समर्थन नहीं कर सकती है.

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राज्य के साथ लगातार भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा सांसदों के आवास और कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश को विभिन्न मदों में मिलने वाली राशि देने के मामले में लगातार भेदभाव कर रही है। राज्य के 28 भाजपा सांसदों का इसको लेकर ‘मूक समर्थन’ है। इसलिए कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसदों को ‘जगाने’ के लिए उनके निवास एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

भोपाल में प्रदेश एवं जिला कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के घर एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें अपने कर्तव्य का बोध कराया गया। इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद शंकर लालवानी के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, दमोह, सागर, बालाघाट, गुना, राजगढ़ सहित प्रदेश के अन्य भाजपा सांसदों के घर एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।

मंत्री व सांसद प्रहलाद पटेल को सौंपा ज्ञापन 

दमोह कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसद और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें कर्तव्य बोध कराया गया। साथ ही मौके पर मौजूद मंत्री पटेल को ज्ञापन भी सौंपा। 

भोपाल । प्रथम दौड़ 21 किमी- एक दिसम्बर 2019 को मोती लाल नेहरु स्टेडियम से टीटीनगर स्टेडियम तक रन भोपाल रन का आयोजन प्रात 6.20 बजे से प्रारंभ होकर प्रबंध द्वार से बायी ओर पीएचक्यू तिराहा से बाये होकर खटलापुरा रोड से मछलीघर तिराहा, केएन प्रधान तिराहा, पालिटेक्निक कालेज चौराह, किलोल पार्क तिराहा, रेतघाट से होते हुए करबला पंप हाउस पहुंचकर यूटर्न लेकर रेतघाट तिराहा, कमला पार्क से होकर गोयल कोठी से अंदर भारत भवन के सामने से होते हुए बोट क्लब से होकर मानव संग्रहालय गेट क्रमांक-1 में प्रवेश करेगी जो मानव संग्रहालय गेट क्रमांक -2 से होकर डिपो चौराहा, भदभदा चौराहा, जवाहर चौक, रंगमहल चौराहा से टीटीनगर थाना चौराहा, मटका तिराहा होते हुए गेट क्रमांक -2 से स्टेडियम में प्रवेश कर सम्पन्न होगी। 
द्वितीय  दौड़ 11 किमी दौड़ - प्रात- 6.30 बजे से मोतीलाल नेहरु स्टेडियम से प्रारंभ होकर विजय द्वार से दाहिने ओर पीएचक्यू तिराहा से बाये होकर खटलापुरा रोड से मछलीघर तिराहा, केएन प्रधान तिराहा रेतघाट से होते हुए करबला पम्प हाउस पहुंचकर यूटर्न लेकर रेतघाट तिराहा कमला पार्क बाणगंगा चौराहा पलाश होटल तिराहा से बाये रंगमहल चौराहा से टीटीनगर थाना चौराहा मटका तिराहा होते हुए गेट क्रमांक -2 से स्टेडियम में प्रवेश कर सम्पन्न होगी।
तृतीय दौड़ 5 किमी दौड़- प्रात- 7.30 बजे से मोतीलाल नेहरु स्टेडियम से प्रारंभ होकर विजय द्वार से दाहिने ओर पीएचक्यू तिराहा से बाये होकर खटलापुरा रोड से मछलीघर तिराहा, केएन प्रधान तिराहा, पालिटेक्निक कालेज चौराहा से बाये बाणगंगा चौराहा पलाश होकर तिराहा से बाये रंगमहल से टीटीनगर थाना चौराहा, मटका तिराहा होते हुए क्रमांक -2 से स्टेडियम में प्रवेश कर सम्पन्न होगी।

 

भोपाल मध्यप्रदेश में पशुपालन को फायदे का धंधा बनाने के लिए अब राज्य सरकार दो बड़ी कवायद करने वाली है। एक अमेरिका की तर्ज पर मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में दूध का समर्थन मूल्य घोषित करवाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा दूसरा मध्यप्रदेश में अब पशुपालक केवल बछिया के प्रजनन के लिए उत्तराखंड के बाद दूसरी सीमन लैब मध्यप्रदेश के भोपाल में शुरु की जाएगी।

पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव और पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक एचबीएस भदौरिया हाल ही में अमेरिका के दौरे से लौटै है। अमेरिका के विभिन्न राज्यों में पशुपालकों को पशुपालन के लिए बढ़ावा देने और इसे मुनाफे का धंधा बनाने के लिए वहां की सरकार ने दूध का समर्थन मूल्य तय कर रखा है। समर्थन मूल्य समय समय पर बदलता रहता है लेकिन इससे कम दाम पर वहां दूध नहीं बिकता। दूध के दाम कम होंने पर सरकार खुद दूध खरीदती है। राज्य सरकार भी मध्यप्रदेश के पशुपालकों को दूध के तय दाम दिलाने के लिए समर्थन मूल्य तय करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजेगी। पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव का कहना है कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर उन्हें अपने दौरे की रिपोर्ट देंगे और फिर उनकी सहमति से दूध का समर्थन मूल्य तय करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे।

अमेरिका की तर्ज पर राज्य सरकार भी एचटी जेनेटिक्स के जरिए साटेड सीमन तैयार करने की प्रक्रिया भोपाल में शुरु करेगी। इसके लिए 47 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके है। भदभदा रोड पर बुल मदर डेयरी फार्म में राज्य सरकार एक आधुनिक प्रयोगशाला शुरु करेगी। अप्रैल में यह प्रयोगशाला शुरु हो जाएगी। इसमें अमेरिका के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा।अमेरिका की तकनीकी पर ऐसा सीमन तैयार किया जाएगा जिसके जरिए केवल बछिया ही पैदा होंगी। ऐसी प्रयोगशाल भारत में केवल उत्तराखंड में है। अब मध्यप्रदेश में यह दूसरी प्रयोगशाला खुलेगी। इससे सड़कों पर घूमने वाले अनुपयोगी पशुओं की समस्या पर भी लगाम लग सकेगा।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक