ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पूर्व बैंक मैनेजर ने जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से अपनी 35 वर्षीय पत्नी के हत्याकांड में मरे कोबरा सांप (dead cobra snake) का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी अमितेश पटेरिया एक निजी बैंक में मैनेजर रह चुका है. उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से जारी पारिवारिक कलह में अमितेश पटेरिया ने अपनी पत्नी शिवानी की कनाड़िया क्षेत्र के घर में एक दिसंबर को कथित तौर पर तकिए से दम घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने मरे हुए कोबरा के दांत मृत महिला के हाथ पर गड़ा दिए थे, ताकि वह जांचकर्ताओं के सामने अपने गुनाह पर पर्दा डालते हुए हत्याकांड को सर्पदंश की घटना साबित कर सके.
अलमारी में छिपाकर रखा था सांप
चौहान ने बताया कि हत्याकांड के बाद अमितेश पटेरिया और उसके परिवारवालों ने पुलिस को यही सूचना दी थी कि शिवानी की मौत सांप के काटने से हुई है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से तसदीक हुई कि विवाहिता को दम घोंटकर मारा गया है. उन्होंने बताया, "पटेरिया ने अपनी पत्नी की हत्या से 11 दिन पहले राजस्थान के अलवर से 5,000 रुपये में ब्लैक डेजर्ट प्रजाति का कोबरा सांप खरीदा था. हत्याकांड से पहले उसने इस सांप को अलमारी में छिपाकर रखा था."
कोबरा को भी जान से मार दिया
एएसपी ने बताया कि साजिश के तहत पटेरिया ने अपनी पत्नी के हत्याकांड के दौरान कोबरा को भी जान से मार दिया था. ब्लैक डेजर्ट प्रजाति का कोबरा सांप की हत्या पर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के आरोप में पटेरिया की बहन रिचा चतुर्वेदी (38) और उसके पिता ओमप्रकाश पटेरिया (73) को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
रीवा: मध्य प्रदेश (Mashya Pradesh) के रीवा (Rewa) में गुरुवार सुबह (5 दिसंबर) हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. अभी भी बस में कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधान ट्रेवल्स की बस रीवा से सीधी जाते समय गुढ बाईपास के पास सामने से आ रही एक ट्रक में भिड़ गई. भिड़त इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटना सुबह 6:00 बजे की है.
पुलिस के मुताबिक घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. बस में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. घायलों को 108 एंबुलेंस से रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश में यूरिया (Urea) की किल्लत को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. जबकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) को चेतावनी दी है कि या तो किसानों को यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो. साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि किसानों के लिए किसी भी सीमा तक जाकर लड़ाई लड़ी जाएगी. पहले से ही कांग्रेस सरकार में किसान परेशान हैं और अब यूरिया ने उनका बेहाल कर दिया है. जबकि सरकार यूरिया की आवाज उठाने वालों पर दबाव बना रही है.
विधायक प्रदीप लारिया के साथ देंगे गिरफ्तारी
यूरिया को लेकर प्रदेश भर में किसान धरना दे रहे हैं. यही नहीं, सागर जिले में किसान लगातार दो दिनों से चक्काजाम कर रहे हैं. जबकि नरयावली विधायक प्रदीप लारिया (Naryawali MLA Pradeep Lariya) सिविल लाइन चौराहे पर किसानों के साथ सड़क पर चक्काजाम में बैठे थे, लिहाजा उनके खिलाफ मकरोनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. इस पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूरिया दो या तो गिरफ्तार करो. विधायक के साथ मैं भी गिरफ्तारी देने जाऊंगा. चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश के किसान भाईयों से भी आह्वान करता हूं, अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए मैदान में आएं. जबकि भाजपा किसानों के लिए किसी भी सीमा तक जाकर लड़ाई लड़ने को तैयार है. पूर्व सीएम ने कहा कि कमलनाथ सरकार में मध्य प्रदेश का किसान पहले से ही परेशान था और अब यूरिया की किल्लत ने उसे घेर लिया है.
गोपाल भार्गव ने यूं साधा निशाना
खाद की किल्लत पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'सागर में यूरिया के लिए किसानों की आवाज उठाने वाले बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया पर मुकदमा दर्ज कर प्रदेश सरकार किसानों की आवाज नहीं दबा सकती है. सड़क और विधानसभा में कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. यकीनन जो प्रदेश सरकार की विफलताओं के खिलाफ आवाज उठाता है, उसकी आवाज दबाई जा रही है.
यूरिया वितरण को लेकर बनाया है कॉल सेंटर
कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि यूरिया को लेकर वितरण पर नजर बनाए हुए हैं. कहीं भी कोई भी किसान परेशान ना हो इसको लेकर मंत्रालय में शिकायत के निवारण के लिए एक कॉल सेंटर बनाया गया है. सहायक संचालक पद के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो पूरे दिन शिकायतों का निराकरण कर रहे हैं.
इंदौर. आसमान छूते दामों के चलते इन दिनों आए-दिन प्याज की चोरी की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर से है जहां एक खेत में फसल काटने के बाद चोर 30 हजार रुपये के 7 क्विंटल प्याज चुराकर फरार हो गए. किसान ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता जीतेंद्र कुमार ने दावा किया कि उन्होंने अपने गांव की 1.6 एकड़ जमीन पर प्याज बोए थे और फसल तैयार होने के बाद कटाई की तैयारी कर रहे थे.
मंदसौर की नारायणगढ़ पुलिस ने बताया, इससे पहले कि वह अपनी योजना के अनुसार काम कर पाते, अज्ञात चोरों ने मंगलवार तड़के फसल काट दी और प्याज लेकर फरार हो गए. पुलिस ने दावा किया कि मामले से जुड़ी एक शिकायत मिली है और जांच की जा रही है.' पुलिस की एक टीम ने खेतों का दौरा किया और इस संबंध में एक रिपोर्ट अभी फाइल होनी बाकी है.
रिटेल मार्केट में प्याज के दाम इस वक्त 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. बाढ़ से प्रभावित महाराष्ट्र से प्याज की सप्लाइ कम हो पा रही है. प्याज के बढ़ते दामों की वजह से मध्य प्रदेश सरकार प्याज की अवैध जमाखोरी के खिलाफ ऐक्शन ले रही है. पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में कुछ लोग 20 लाख रुपये की कीमत के प्याज से लदा एक ट्रक लेकर फरार हो गए.
मुख्य सचिव श्री सुधिरजंन मोहन्ती ने आज अरेरा क्लब में पूर्व मुख्य सचिव तथा अध्यक्ष रेरा श्री अन्टोनी डिसा 'टीनो' द्वारा लिखित पुस्तक 'डिसरोबिंग ऑफ द्रोपदी एण्ड अदर स्टोरीज़' का विमोचन किया। श्री मोहन्ती ने कहा कि भावनाओं का वैविध्य, प्रारंभिक वर्षों के प्रशासनिक अनुभवों का साउद्देश्य विस्तृत विवरण तथा प्रभावी वाक्य विन्यास पुस्तक को आकर्षक बनाता है। यह विशेषताएँ एक बैठक में पूरी पुस्तक पढ़ने के लिये पाठक को विवश करती हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव तथा अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान के महानिदेशक श्री आर.परशुराम, पूर्व मुख्य सचिव तथा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
श्री डिसा ने पुस्तक की कहानियों के पात्र, विषय, उनकी सामयिकता, भाव और प्रभाव की चर्चा की। पुस्तक में ग्यारह लघु कथाएँ हैं। श्री आर. परशुराम तथा श्री बी.पी. सिंह ने भी पुस्तक पर विचार व्यक्त किये। विमोचन से पूर्व भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनिट का मौन भी रखा गया।
हर निकाय में कम से कम एक पार्क या अर्बन फारेस्ट, ट्रेचिंग ग्राउण्ड, एक बढ़िया हॉल जरूर बनायें। शहर को धूल मुक्त करने के लिये मुख्य मार्ग के साइड में पेविंग ब्लाक लगवायें अथवा फुटपाथ बनवायें। सभी निकायों में कम से 15 कचरा वाहन होने चाहिये। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने यह बात अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के आधारभूत एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में कही। श्री सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।
श्री सिंह ने कहा कि जल का अधिकार अधिनियम में प्रत्येक नगर में प्रतिदिन पानी देने का प्रोजेक्ट बनायें। पानी का स्थायी स्त्रोत खोजें, जहाँ से बारह महीने पानी मिल सकें। शहरों की 20 साल की भविष्य की योजना बनायें। उन्होंने कहा कि निकाय को आत्म-निर्भर बनाने के लिये संसाधनों का बेहतर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि आवास योजना में पैसों की कमी नहीं है। निकाय के सभी कच्चे मकानों को पक्के मकानों में बदलें। सीवेज सिस्टम के लिये छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगरीय निकाय की मल निस्तरण प्रणाली का अध्ययन करें। अक्षय जल संचय अभियान में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग की संरचनाएँ बनवायें।
श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के बाद शहरों की रेटिंग आवारा पशुओं की संख्या के आधार पर की जायेगी। आवारा पशुओं को शहर से बाहर निर्धारित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी करवाये जायेंगे। श्री सिंह ने चेक लिस्ट पुस्तिका का विमोचन भी किया।
नागरिकों के जीवन-स्तर में सुधार लाना हो उद्देश्य : श्री परशुराम
संस्थान के महानिदेशक श्री आर. परशुराम ने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन-स्तर में सुधार लाना होना चाहिये।संस्थान में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री की इस वर्ष तीसरी विजिट है, जो संस्थान के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान में अब डॉक्टरों के क्षमतावर्धन का कार्यक्रम करवाया जायेगा। श्री परशुराम ने बताया कि अगले चरण में नगरीय निकायों के निर्वाचित महापौर और अध्यक्षों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्पेसिफिक ट्रेनिंग मॉड्यूल बनाया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने अनुभव शेयर किये। इस मौके पर प्रमुख सलाहकार श्री गिरीश शर्मा भी उपस्थित थे।
जबलपुर. इन दिनों पूरे देश में महिला उत्पीडऩ मामले पर जबर्दस्त आक्रोश है. संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है, वहीं इसी बीच पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत एनकेजे स्थित रेलवे अस्पताल के एक डॉक्टर पर एक स्टाफ नर्स ने छेडख़ानी का गंभीर आरोप लगाया है. उक्त नर्स ने पमरे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर (सीएमडी) व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को एक शिकायती पत्र भेजकर डॉक्टर कुमार पर गंभीर आरोप लगते हुए अवकाश पर चली गई है. इस घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के चिकित्सकों में हड़कम्प मचा हुआ है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनकेजे स्थित रेलवे अस्पताल में पिछले दिनों रात्रिकालीन ड्यूटी पर जब एक नर्स पहुंची तो वहां पर डॉक्टर कुमार भी ड्यूटी पर थे, नर्स ने डॉक्टर को नमस्ते किया तो डाक्टर ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया, जिससे विवाद मच गया.
नर्स के समर्थन में स्टाफ भी आया
बताया जाता है कि डॉक्टर द्वारा की गई अवांछित हरकतों की जानकारी नर्स ने अपने सहकर्मियों को दिया तो वहां पर जमकर विवाद हो गया. इस दौरान डाक्टर के साथ जमकर बहस भी होती रही.
नर्स का पति भी रेल कर्मी
बताया जाता है कि नर्स का पति भी रेल कर्मचारी है, नर्स ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद सोमवार को नर्स व उसके पति जबलपुर पहुंचे और सीएमडी व डीआरएम कार्यालय में डॉक्टर कुमार के खिलाफ शिकायत भी दी है.
हिस्ट्रीशीटर है डॉक्टर
उल्लेखनीय है कि डॉ. कुमार इसी तरह एक महिला के साथ अस्पताल के अंदर ही छेडख़ानी करते हुए 6 साल पूर्व एनकेजे में ही पकड़ा गया था, उस समय भी जमकर विवाद हुआ था. उस समय विवाद इतना अधिक बढ़ गया था कि डॉ. कुमार को कमरे के अंदर बंद करके एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारियों व अन्य रेल कर्मचारियों ने बंदी बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की थी और मुंह पर कालिख पोती थी. उस समय पमरे प्रशासन ने मामले को गंभीरता सेते हुए डॉक्टर कुमार का तबादला कोटा मंडल के श्रीगंगानगर कर दिया था, अब देखना यह है कि इस मा
इन्दौर । कड़ावघाट पर 13 जोड़ों के 'इज्तेमाई शादी' में निकाह हुए। इन दूल्हा-दुल्हन के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है। संस्था ख्वाजा उस्मान हारूनी कमेटी ने धूमधाम से निकाह करवाकर गरीब परिवारों का दिल खुशियों से भर दिया। गौरतलब रहे यह संस्था पिछले 14 सालों से शहर में मुस्लिम समाज के लड़के लड़कियों की इज्तेमाई शादी का आयोजन कर रहे हैं। कल बम्बई बाजार से लेकर कड़ावघाट तक इसी की धूम रही। बम्बई बाजार जमाअत खाना से बारात का जुलूस निकाला गया। नूरानी कलाम पढ़ते हुए बारात निकाली। अयाज़ बेग ने बारातियों की अगवानी की।
कमेटी के अध्यक्ष मास्टर सलीम लाईक ने बताया कि इस मौके पर मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना नूरुल हक़ नूरी, मौलाना अहमद यार खां, हाफ़िज़ अनवार रेहानी, मौलाना अब्दुल जब्बार अशरफी की निगरानी में निकाह हुए। जैसे ही 13 जोड़ों ने निकाह क़ुबूल किये माहौल में खुशियां बिखर गई। सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इज्तेमाई शादी के इस आयोजन में बतौर खास मेहमान हाजी सोहराब पटेल, अयाज़ बेग, हाजी ज़ाहिद अली,युवा नेता रहीम खान, सूफी मुश्ताक़ बाबा, इमरान देहलवी, अलीम बाबा, हाजी सोहेल भाई गन्ने वाले, वहीद भाई, फ़ारूक़ राईन, मंज़ूर अहमद, ज़ाकिर देहलवी, आरिफ भाई बियाबानी वाले, सोहेल देहलवी, सैयद मुश्ताक़ अली, शकील अता, नोशाद अहमद, अक्कू भाई, साजिद रॉयल, ज़फ़र भाई, युसुफ मामा, फखरुद्दीन रज़वी बशीर ठेकेदार, जुनेद सोनी, जावेद देहलवी, पत्रकार नियामत खान, अमजद देहलवी, राजिक देहलवी, हिलाल अहमद, सलमान लाईक सहित अनेक गणमान्यजनों ने शिरकत की। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन ताहिर कमाल सिद्दीकी ने किया। सभी नवयुगलों को घर गृहस्थी का ज़रूरी सामान उपहार स्वरूप दिया गया। अतिथियों और संस्था सदस्यों की मौजूदगी में सभी दुल्हनों को एक बेटी की तरह पारिवारिक माहौल में विदा किया गया। इज्तेमाई शादी करवाने वाले ख्वाजा उस्मान हारूनी कमेटी के अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद सलीम लाईक ने बताया कि गरीब लोग शादी ब्याह के लिए कर्ज के दलदल में न फंसे इसलिए वह यह आयोजन करते हैं।
इन्दौर । चिकित्सा क्षेत्र में आज इन्दौर को बड़ी सौगातें प्राप्त हुई है। इन्दौर के महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज में लगभग पौने 6 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब, वायरल लोड लैब और सुसज्जित ऑडिटोरियम का चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने आज यहां लोकार्पण किया। इस अवसर पर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज इन्दौर की डीन डॉ. ज्योति बिंदल, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. ए.डी. भटनागर आदि उपस्थित थे। इन लैब्स की स्थापना से इन्दौर में ही अब स्वाइन फ्लू और अन्य वायरल बीमारियों तथा एचआईवी की जांच हो सकेगी। पहले इन जाँचों के लिये सेम्पल बाहर भेजना पड़ते थे। डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि इस तरह की लैब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्थापित की जायेगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में प्रदेश में कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी। हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारा प्राथमिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में तेजी से विकास के काम शुरू किए गए हैं। इन्दौर के मेडिकल कॉलेज एवं एमवाय अस्पताल की प्रदेश ही नहीं देश में विशेष पहचान है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अंगदान के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। अंगदान के लिए बने एक्ट को फरवरी 2019 के बाद नए स्वरूप में लागू किया जा रहा है। इस एक्ट के क्रियान्वयन से प्रदेश में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब स्थापित की जाएगी। भोपाल के बाद इन्दौर के मेडिकल कॉलेज में यह लैब स्थापित हो गई है। प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी शीघ्र ही इस तरह की लैब स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन्दौर के मेडिकल कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सीटें दोगुना करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
:: सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल का निर्माण मार्च 2020 तक पूरा होगा : संभागायुक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कहा कि इन्दौर के मेडिकल कॉलेज एवं एमवाय हॉस्पिटल प्रदेश के शासकीय क्षेत्र के बड़े संस्थान हैं। इन संस्थानों का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है। उन्होंने इनके विकास के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि यह प्रदेश ही नहीं देश का उत्कृष्ट संस्थानों में शामिल हो। यहां मार्च-2020 तक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल का निर्माण पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि एमवाय में स्थित मेटरनिटी वार्ड को एमटीएच में 280 बिस्तरों का बनाया जा रहा है। एमवाय अस्पताल में नयी बर्न यूनिट का काम तेजी से जारी है। इस अस्पताल में नई ड्रेनेज लाइन डाली जा रही है। अंगदान के क्षेत्र में भी यहां बेहतर काम हुआ है। बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट में 50 बोनमेरो ट्रांसप्लांट हर वर्ष करने का लक्ष्य तय किया गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ.ज्योति बिंदल ने स्वागत भाषण दिया।
इन्दौर । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य में कौशल विकास केन्द्र एवं कार्यालय कृषि यंत्री इन्दौर संभाग के भवन का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, विधायक देपालपुर विशाल पटेल और विनय बाकलीवाल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कौशल विकास केन्द्र का उद्देश्य युवा किसानों को कृषि में उपयोग की जाने वाली विभिन्न मशीनों का तकनीकी प्रशिक्षण देना है। मालवांचल का यह पहला ऐसा मॉडल होगा जो मैकेनाइजेशन सेंटर के रूप में काम करेगा। इस केन्द्र के माध्यम से 45-45 दिन के विभिन्न कोर्स के द्वारा कृषकों को कृषि से जुड़ी विभिन्न तकनीकियों तथा देश एवं दुनिया में अपनाये जा रहे कृषि नये तरीकों की जानकारी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि ये कोर्सेज़ पूर्णत: नि:शुल्क होंगे तथा इसमें समस्त प्रकार की आवास, भोजन, प्रशिक्षण की सुविधायें भी उपलब्ध होंगी।
:: कृषि बनेगी लाभ का व्यवसाय ::
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन सुभाष यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय अर्थ व्यवस्था कृषि आधारित है। जितनी सुदृढ़ कृषि होगी उतनी ही ठोस देश की अर्थ व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में किये गये सर्वे के अनुसार लगभग 5 लाख युवा शहरों की ओर पलायन कर जाते है जो कृषि के भविष्य के लिये सकारात्मक संदेश नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाकर युवा किसानों को गांव से जोड़े रखा जाये।
:: एएससीआई से है संबद्ध ::
कौशल विकास केन्द्र जो कोर्स संचालित करेगा वे सभी एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्टिफिकेशन से संबद्ध होंगे। अर्थात इन कोर्सेस को करने के बाद किसान बंधु न केवल राज्य,देश बल्कि विदेश में भी रोजगार पा सकेंगे।
:: जरूरी है कृषि आधारित उद्योगों का विकास : मंत्री पटवारी
कार्यक्रम में शामिल उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने जय जवान जय किसान का नारा देते हुये बताया कि इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य किसानों को सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कमल नाथ के अनुसार कृषि आधारित उद्योग प्रारंभ करने पर ही किसानों को लाभ होगा तथा उनकी आय बढ़ेगी। आवश्यकता है कि किसानों की उपज को बाजार तथा उद्योग से लिंक किया जाये।
:: समग्र विकास की संकल्पना किसान की साझेदारी के बिना है अधूरी : मंत्री सिलावट
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि प्रदेश का सौभाग्य है जो एक कृषक का बेटा राज्य का कृषि मंत्री है। उन्होंने कहा कि कृषि उन्नयन की दिशा में अनुभवी किसान तथा कौशल विकास केन्द्र से दक्षता प्राप्त युवा शक्ति दोनों के सामंजस्य से कृषि के सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना फलीभूत होगी।
:: हर मंडी में बनेगा जैविक विक्रय केन्द्र, स्थापित की जायेंगी फूड प्रोसेसिंग यूनिट ::
कौशल विकास केन्द्र एवं कार्यालय कृषि यंत्री इन्दौर संभाग के भवन का शिलान्यास करने आये किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने कृषक सम्मेलन में भाग लेने आये लगभग एक हजार किसान बंधुओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि वर्तमान समय में कृषकों को जैविक खेती करने की आवश्यकता है। रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग कम से कम अथवा न के बराबर किया जाना चाहिये। ऐसे कई सारे विकल्प उपलब्ध है, जिनसे जैविक खेती की जा सकें जिसका बाजार में उचित मूल्य भी प्राप्त होता है। इसी संबंध में बताया कि हर मंडी में एक जैविक विक्रय केन्द्र की स्थापना की जायेगी।
:: किसानों को उपलब्ध होंगे मानक स्तर के खाद-बीज तथा पर्याप्त मात्रा में यूरिया ::
यूरिया की उपब्धता से संबंधित चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, खाद बीज उपलब्ध है। इसके लिये राज्य शासन ने 80:20 के अनुपात में सहकारिता तथा निजी संस्थाओं के पास यूरिया वितरण के अधिकार दिये है। उन्होंने बताया कि यूरिया वितरण की निगरानी के लिये हर रोज जिला कलेक्टर से यूरिया के स्टॉक एवं सेल की रिपोर्ट ली जाती है।
:: मंडी प्रांगण में होगी ग्रेडिंग, सॉटिंग की व्यवस्था ::
किसानों की सुविधा तथा उनकी फसल के उचित दाम के लिये मंडी प्रांगण में ही ग्रेडिंग एवं सॉर्टिंग की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही मार्केट लिंकेज एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट/उद्योगों से किसानों को जोड़ा जायेगा जिससे उन्हें फसल का उचित मूल्य एवं प्रोसेस्ड फूड के जरिये अच्छी आमदनी हो सके।
:: फसल भंडारण के लिये शुरू करेंगे नयी योजना ::
कार्यक्रम के दौरान मंत्री यादव ने बताया कि फसल भंडारण के लिये ऐसी योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है, जिसके जरिये किसान अपने क्षेत्र से 15 किलो मीटर की रेडियस में किसी भी वेयर हाऊस में 4 महिनों तक अपनी फसल रख सकेंगे। इसके अलावा इस फसल के एवज में 80 प्रतिशत तक ऋण भी ले सकेंगे। इस योजना का एक मात्र उद्देश्य किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाना एवं भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
गलत आईएफएससी कोर्ड,तहसीलो के चक्कर काट रहे किसान
अनूपपुर. पटवारियों की लापरवाही के कारण फरवरी से संचालित पीएम सम्मान निधि योजना में चयनित आधे से अधिक किसान इस योजना से अब भी वंचित हैं. हालात यह है योजना के तहत चयनित ९८६२७ किसानों की सूची में आधे किसानों के खाते में एक भी किस्त की राशि नहीं पहुंच सकी है. केन्द्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के उद्देश्य से प्र.मंत्री किसान सम्मान निधि योजना पिछले ९ माह बाद भी अनूपपुर जिले में वास्तविकता की धरातल पर नहीं उतर सका है. जबकि प्रावधानों के अनुसार उन्हें दूसरी किस्त मिलनी चाहिए थी. शासन ने किसानों के तीसरी किस्त के सम्बंध में पूरी जानकारी के साथ आधार लिंक करने की ३० नवम्बर अंतिम तिथि की घोषणा की थी किन्तु अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद भी किसान अपनी सम्मान राशि पाने जिले के तहसील कार्यालयों में चक्कर काट रहे हैं. अब किसानों में यह संशय बन गया है कि उन्हें शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. विभागीय जानकारी के अनुसार पटवारियों द्वारा बनाई गई सूची और दिए गए स्थानीय बैंकिंग जानकारियों में बैंक की आईएफएससी कोर्ड ही गलत अंक उपर भेज दी गई है. जिसके कारण शासन द्वारा डाली जा रही राशियां सम्बंधित बैंक खातों में नहीं पहुंच रही है और सम्बंधित खाताधारको के खातें राशियां नहीं आ रही है. विभाग की जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के चारो विकासखंड में लगभग २० से अधिक पटवारियों ने अपने क्षेत्र के बैंक की गलत जानकारी शासन को भेजी है. इनमें किसी किसी गांव में किसानों की संख्या १५०-२५० के बीच हैं, जो अपनी राशियां पाने के इंतजार में बैंक शाखाओं की ओर देख रहे हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के किसानों को प्रत्येक चार माह पर एक किस्त २००० रूपए दिया जाना है. इस प्रकार सालभर में तीन किस्तों में किसानों के खातें में ६ हजार की राशि पीएम सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाएंगे. इस योजना की पूर्ति में जिले के चारो विकासखंड अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ के ६०३ गांवों से कुल १९३६५३ किसानों का खाता खोला गया था. जिसमें १४८५१५ खातों को पोर्टल पर अपलोड किया गया. इनमें कुल १७९६६८ परिवार शामिल हुई. जिनमें जांच पड़ताल के बाद कुल ९८६२७ परिवार को पोर्टल पर अपलोड किया गया है. लेकिन में २०-२५ पटवारियों की लापवाही के कारण लगभग २५-३० हजार परिवारों के खातें बैंकों में केन्द्र सरकार की योजना से नहीं जुड़ सका है.
गलत कोडिंग सुधार की चेतावनी, नहीं तो रूकेगी वेतनवृद्धि
अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय अधिकारी शशिशंकर मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में अनूपपुर में ५७ हल्का के २२ पटवारी, कोतमा के ७० हल्का के ४९ पटवारी, जैतहरी के ४३ हल्का के १६ पटवारी तथा पुष्पराजगढ़ के १२० हल्का के ८३ पटवारियों में लगभग २०-२५ पटवारियों ने बैंक की आईएफएससी कोर्ड की गलत जानकारी दी है. जबकि सेंट्रल बैंक में हाल के दिनों में हुए कोड के बदलाव के कारण अनेक स्थानों पर किसानों के खातें में योजना की राशि नहीं पहुंची है. इसके लिए कमिश्नर शहडोल ने चेतावनी दी है कि जल्द ही त्रुटियों को सुधार कर खातों से अपडेशन कराएं, अन्यथा लापरवाही पटवारियों के वेतनवृद्धि को रोक दी जाए. कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि निलम्बन नहीं किया जाएगा. वहीं विभाग भी सम्बंधित पटवारियों के नाम नोटिस पत्र तैयार करने कार्रवाई आरम्भ कर दी है.
कहां कितने
विकासखंड कुल खाता कुल अपलोड खाता कुल अपलोड परिवार कुल अपलोड मान्य परिवार
अनूपपुर ४८१०२ ३५१३८ ३३८७६ १६५९३
जैतहरी ३१२१९ २११६२ २७०५८ १६१४४
कोतमा ५१७९६ ३०९८२ ३९४४३ २०३०८
पुष्पराजगढ़ ६२५३२ ६१२३३ ७९२९१ ४५५८२
इनका कहना है
पटवारियों द्वारा बैंक की आईएफएससी कोड की गलत अकंन जानकारी प्रेषित की गई है. जिसके कारण किसानों के खाते में राशियां नहीं पहुंच सकी है. इसके लिए सभी पटवारियों को सुधार निर्देश दिए गए हैं. नहीं सुधार कार्य करने पर कार्रवाई की जाएगी.
एसएस मिश्रा,अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर.
इंदौर. मध्यप्रदेश के चर्चित हनीट्रैप मामले में नए खुलासे करने वाले मीडिया संस्थान के मालिक के इंदौर स्थित ठिकानों पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है. जिसमें संस्थान के मालिक व उनके बेटे पर इंदौर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. शनिवार देर रात छह विभागों ने संयुक्त कार्रवाई कर कारोबारी और मीडिया संस्थान के मालिक के घर और प्रतिष्ठानों पर दबिश दी. उनके आलोक नगर स्थित घर, माय होम, बेस्ट वेस्टर्न होटल और अखबार के प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा गया.
दस्तावेजों के साथ पकड़ी गई 67 लड़कियां
हनीट्रैप से जुड़े ऑडियो और वीडियो वे अपने अखबार और चैनल पर पिछले कुछ दिनों से प्रकाशित और प्रसारित कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है. जिसमें एसडीएम राकेश शर्मा, सीएसपी ज्योति उमठ के साथ प्रशासन, पुलिस, आबकारी, नगर निगम, फूड और बिजली कंपनी के अफसर पूरी रात तक जांच करते रहे, जिसमें कई दस्तावेजों के अलावा 67 लड़कियां भी पकड़ी गईं.
इन पर भी हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि होटल में देर रात तक शराब परोसे जाने, लड़कियों के अश्लील नृत्य और कई अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिली थी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. रविवार 1 दिसम्बर की सुबह कारोबारी के समाचार पत्र के कार्यालय को भी सील कर दिया गया.
पुलिस ने हनीट्रैप मामले के फरियादी इंदौर नगर निगम के अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर जीतू सोनी, उनके बेटे अमित सोनी और अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही आर्म्स एक्ट और ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला भी दर्ज किया गया है.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने किया विरोध
इंदौर पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हनीट्रैप मामले को सरकार दबा रही है क्योंकि इसमें मंत्री से लेकर अधिकारी तक संलिप्त हैं. यदि कोई मीडिया समूह इसे उजागर कर रहा है तो उस पर बदले की भावना से कार्रवाई करना गलत है. कहीं गलत काम हो रहा है और सरकार छापा मारे, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं, लेकिन सिर्फ इस कारण से छापा मारा जाए कि वो अखबार का मालिक है और अपने अखबार के माध्यम से सरकार से जुड़े हुए लोगों के चेहरे उजागर कर रहा है तो छापा मारकर उसे प्रताडि़त करने की कोशिश करना ठीक नहीं है.
उज्जैन. एमपी में छह साल पुरानी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने अपने ही विभाग के पूर्व डीजी अरुण गुर्टू, उज्जैन कलेक्टर रहे पांच आईएएस, पीडब्ल्यूडी के अफसरों सहित 16 लोगों पर केस दर्ज किया है. मामला उज्जैन की दताना-मताना हवाईपट्ृटी का है, जिसकी लीज जमा नहीं करने, गैर कानूनी ढंग से हस्तांतरित करने की जांच के बाद लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है. लोकायुक्त में हुई एक शिकायत के मुताबिक साल 2013 में यश एयरवेज की लीज और लाइसेंस निरस्त होने के बाद इस हवाईपट्टी का संचालन सेंटर एविएशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. सेंटर एविएशन कंपनी लोकायुक्त के पूर्व डीजी अरुण गुर्टू की है.
शिकायतकर्ता का आरोप था कि गुर्टू ने अपने प्रभाव का फायदा उठाते हुए 2013 के बाद गैरकानूनी तरीके से हवाई पट्टी का संचालन किया. हर साल जो लीज रेंट कंपनी से जमा करवाने की जिम्मेदारी कलेक्टरों की थी, वो तत्कालीन कलेक्टरों ने पूरी नहीं की. इसे लेकर लोकायुक्त मुख्यालय से जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली. मेंटेनेंस के नाम पर पीडब्ल्यूडी से 2.66 करोड़ खर्च कराए. लोकायुक्त डीएसपी एवं जांच अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने बताया साल 2013 में इस मामले में शिकायत हुई थी.
जांच के बाद तत्कालीन कलेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच आगे बढ़ी और इस संबंध में मिले तथ्यों के आधार पर लोकायुक्त ने अब एफआईआर दर्ज कर ली है. हवाईपट्टी की लीज समाप्त होने के बाद भी यश एयरवेज ने सेंटर एविएशन कंपनी के नाम से हवाईपट्टी पर कब्जा जमाए रखा था.
लीज शर्तों का उल्लंघन करते हुए एयरवेज संचालकों ने 9 साल तक लीज रेंट भी जमा नहीं किया. संचालकों ने पीडब्ल्यूडी से सांठगांठ कर 2.66 करोड़ रुपए हवाईपट्टी के रखरखाव के नाम पर खर्च करा लिए. कंपनी ने लीज शर्तों के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम भी विकसित नहीं किया. इसके कारण सालों से हवाईपट्टी ऐसी ही पड़ी रही और यहां एयरपोर्ट नहीं बन पाया. इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर कवींद्र कियावत ने कहा- यश एयरवेज के मामले में किसी प्रकार के तथ्य मेरे संज्ञान में नहीं है.
वे 16 आरोपी, जिनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
लोकायुक्त पुलिस के पूर्व डीजी अरुण गुर्टू, उज्जैन में कलेक्टर रहे शिवशेखर शुक्ला, अजातशत्रु श्रीवास्तव, डॉ.एम.गीता, बीएम शर्मा, कवींद्र कियावत, पीडब्ल्यूडी उज्जैन के पूर्व कार्यपालन यंत्री एसएस सलूजा, एके टूटेजा, जीके पटेल, यश एयरवेज के संचालक भरत टोंग्या, शिव रमन, दिलीप रावल, यशराज टोंग्या, विजेंद्र जैन, दुष्यंतलाल कपूर और शिरीष दलाल.
विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति, खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा आज यहाँ कल्चुरी भवन में आयोजित कलार समाज के सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी ने समाज की गतिविधियों की जानकारी दी। सम्मेलन में विधायक श्री मुनमुन राय भी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि कलार समाज सनातन धर्म का पक्षधर है। इस समाज ने सकारात्मक सोच की परंपरा को अपनाया है। मंत्री श्री जायसवाल ने समाज के युवाओं को आव्हान किया कि प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। समाज में व्यापार-व्यवसाय के साथ शिक्षा के प्रसार की दिशा में भी अपना योगदान दें।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति, मंत्री श्री जायसवाल और समाज के वरिष्ठ जनों ने सम्मेलन में नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।