बिज़नस

बिज़नस (3413)

नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया कोरोना वायरस के खतरे के चलते चीन जाने वाली अपनी फ्लाइट्स पर 3 और महीनों के लिए रोक लगा दी है। यानी अब जून के आखिर तक एयर इंडिया की फ्लाइट्स चीन नहीं जाएंगी। गुरुवार को एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, शंघाई और हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानें 30 जून तक रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि एयर इंडिया और हॉन्ग कॉन्ग के बीच हर रोज एक फ्लाइट जाती है जबकि दिल्ली से शंघाई के बीच हफ्ते में 6 बार उड़ान मिलती है। इसके अलावा इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स भी चीन और हॉन्ग कॉन्ग जाती हैं। लेकिन अभी फरवरी के आगे भी चीन के लिए फ्लाइट्स बैन करने को लेकर इन एयरलाइंस ने कोई टिप्पणी नहीं की है। इंडिगो ने दिल्ली-चेंगदू, बेंगलुरू-हॉन्ग कॉन्ग और कोलकाता-ग्वांगझू की फ्लाइट्स बंद कर दी हैं।

स्कूटर लाचिंग से पहले ही हो गई सेल
नई दिल्ली। वाहन निर्माता बहुराष्ट्रीय कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में बीएस4 फोर्जा 300 मैक्सी स्कूटर की 4 यूनिट बेच दीं। कंपनी के खास स्कूटर की लांचिंग से पहली कंपनी सेल हो गई है। इन चारों स्कूटर को कंपनी के गुरुग्राम स्थित बिगविंग शोरूम में सिर्फ डिस्प्ले के लिए रखा गया था। मगर कुछ ग्राहकों को यह स्कूटर इतना पसंद आया कि कंपनी को इन्हें बेचना पड़ा। कंपनी ने भारतीय बाजार में बेचे गए होंडा फोर्जा 300 स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए होंडा ने अपना यह हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर अगले वित्त वर्ष में भारत में ऑफिशली लॉन्च करने की घोषणा की है। होंडा फोर्जा 300 के बीएस4 मॉडल में 279सीसी लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 25.1एचपी का पावर और 27.2 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी ) दिया गया है, जो रियर वील ट्रैक्शन में कमी की पहचान करता है और टायर ग्रिप को बेहतर बनाने के लिए टॉर्क को कम करता है। फोर्जा 300 स्कूटर के फ्रंट में 15-इंच और रियर में 14-इंच के वील हैं।होंडा के इस हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें इलेक्ट्रिक स्क्रीन, दो फुल-फेस हेलमेट के लिए स्टोरेज कपैसिटी और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं। स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले में ओडोमीटर (3 मोड), रेंज, करंट माइलेज, ट्रिप मीटर, एवरेज माइलेज, ऐम्बिएंट टेंपरेचर, थरमॉमिटर और बैटरी सेंसर जैसी जानकारियां मिलती हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में 256एमएम डिस्क और रियर में 240एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। फ्रंट में 33एमएम टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं।

नई दिल्ली। दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकोर्प  ने अपनी दो नई बाइक लांच की है। ये है हीरो पेशन प्रो और हीरो ग्लेमर। ये दोनों ही बाइक के मॉडल अपडेटेड हैं। दोनों बाइक्स नई स्टाइलिंग, नए फीचर और नए इंजन के साथ आई हैं और अब बीएस6 कम्प्लायंट हैं। हीरो की ये दोनों बाइक दो वेरियंट (ड्रम और डिस्क) में उपलब्ध हैं। नई पैशन प्रो की कीमत 64,990 और 67,190 रुपये, जबकि नई ग्लैमर की 68,900 और 72,400 रुपये है। दोनों मोटरसाइकल में कंपनी की एक्ससेंस फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी दी गई है, जो ज्यादा माइलेज, बेहतर अक्सेलरेशन और स्मूद राइडिंग देने में मदद करती है। नई पैशन प्रो और ग्लैमर में नए इंजन दिए गए हैं। पैशन प्रो में बीएस6 कम्प्लायंट 110 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 9.02 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.79 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।ग्लैमर का इंजन अब 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जबकि पहले 4-स्पीड यूनिट मिलती थी। लुक की बात करें, तो अपडेटेड पैशन प्रो की स्टाइलिंग नई है। इसमें 4 नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। बाइक में रिवाइज्ड हेडलैम्प, नया एच -पैटर्न टेललैम्प और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। अपडेटेड पैशन प्रो को नए डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है, जो बाइक के वजन (कर्ब वेट) को कम करता है। कम वजह से बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज मिलेगा। नई पैशन प्रो में पहले के मुकाबले 25एमएम लंबा वीलबेस, 180एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतर राइड क्वालिटी के लिए लॉन्ग टैवल सस्पेंशन मिलता है। हीरो का कहना है कि पुराने वर्जन की तुलना में अपडेटेड पैशन प्रो में 9 पर्सेंट ज्यादा पावर और 22 पर्सेंट ज्यादा टॉर्क मिलता है। दूसरी ओर, अपडेटेड ग्लैमर में 125सीसी सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले 19 पर्सेंट ज्यादा पावर देता है। ग्लैमर के पुराने मॉडल में 11.5 बीएचपी  का पावर और 11 एनएम पीक टॉर्क मिलता है।

दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए सीबीआई और ईडी को चार मई तक का वक्त दे दिया।

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए सीबीआई और ईडी को चार मई तक का वक्त दे दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ को बताया कि इस मामले में चार देशों को अनुरोध पत्र (लैटर्स रोगेटरी) भेजे गए हैं और उनके जवाब का इंतजार है। जांच एजेंसी के आग्रह पर अनुरोध पत्र अदालतें जारी करती हैं। यह तब जारी किए जाते हैं जब जांच एजेंसी को किसी दूसरे देश से किसी सूचना की आवश्यकता होती है।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 14 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत में एयरसेल-मैक्सिस मामले में अपनी जांच की स्थिति की रपट दाखिल की। ईडी ने कहा कि इस मामले में अभी भी सक्रियता से जांच जारी है वहीं सीबीआई ने बताया कि जांच के संबंध में एक न्यायिक अनुरोध-पत्र मलेशिया भेजा गया है और उसे वहां से उसका जवाब मिलने का इंतजार है।
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर एयरसेल-मैक्सिस मामले पर अदालत ने 28 जनवरी को फिर से सुनवाई शुरू की। अदालत ने पिछले वर्ष पांच सितंबर को इस मामले की सुनवाई की कोई तारीख तय नहीं की थी और इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था। अदालत ने कहा था कि दोनों जांच एजेंसियां बार-बार स्थगन की मांग कर रही हैं।

अदालत ने 28 जनवरी को स्वत: संज्ञान लेकर मामले दोनों एजेंसियों से जांच की मौजूदा स्थिति पर रपट दाखिल करने के लिए कहा था। तब दोनों एजेंसियों ने और समय की मांग की थी जिसके बाद अदालत ने उन्हें दो सप्ताह का समय दिया था। इसके अलावा, अदालत ने चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति को अग्रिम जमानत भी दे दी थी। इसे दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई जिस पर चार मार्च को सुनवाई होगी।  जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि कार्ति चिदंबरम को 2006 में एयरसेल-मैक्सिस सौदे के लिए विदेश निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी कैसे मिली। उस वक्त उनके पिता पी.चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। सीबीआई और ईडी का आरोप है कि संप्रग सरकार के वक्त वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाते हुए इस सौदे को मंजूरी दी और उसके बदले में घूस ली।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस की शुरुआत 16 फरवरी से हो रही है। एसी बोगियों वाली यह ट्रेन 20 फरवरी से नियमित रूप से चलेगी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। तेजस की तरह इसका संचालन भी आईआरसीटीसी के पास होगा। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओंकारेश्वर को जोड़ेगी। ट्रेन सप्ताह में दो दिन लखनऊ और एक दिन प्रयागराज होकर चलेगी। काशी महाकाल एक्सप्रेस में टूर पैकेज भी होगा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन यादव के मुताबिक, ट्रेन नंबर 82401 मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.45 बजे वाराणसी से चलकर शाम 7.05 बजे लखनऊ आएगी। यहां से कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन 82402 इंदौर से बुधवार व शुक्रवार सुबह 10.55 बजे चलकर रात 11.40 बजे कानपुर 1.20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह छह बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन 82403 काशी-महाकाल एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार दोपहर 3.15 बजे वाराणसी से चलकर इलाहाबाद होते हुए अगली सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। जबकि 82404 एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार सुबह 10.55 बजे इंदौर से चलकर रात 11.40 बजे कानपुर, 2.35 बजे इलाहाबाद होते हुए सुबह पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी।

नई दिल्ली । ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट बुकिंग का सबसे आसान तरीका आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप से टिकट बुक करना है। आईआरसीटीसी इसके लिए कुछ शुल्क भी लेती हैं। लेकिन बता दें कि अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर महीने में इंटरनेट टिकट बुकिंग के द्वारा आईआरसीटीसी की आमदनी तीन गुना बढ़कर 227 करोड़ हो गई हैं। वहीं, इस दौरान आईआरसीटीसी ने पानी यानी रेल नीर को बेचकर कुल 58.6 करोड़ की कमाई की हैं। ये 42 फीसदी बढ़ी हैं। आईआरसीटीसी ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की। अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर में कंपनी की आमदनी 435 करोड़ से बढ़कर 716 करोड़ हो गई हैं। वहीं,मुनाफा 73.6 करोड़ से बढ़कर 206 करोड़ हो गया है, यानी मुनाफे में 180 फीसदी का उछाल आया हैं। इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने अपने निवेशकों को खुश करने के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की बात कही है। केटरिंग यानी ट्रेन में खाना बेचने से आईआरसीटीसी को दिसंबर तिमाही में 269 करोड़ की आय हुई है। यह 8.23 फीसदी बढ़ी हैं।इसके पहले वित्त वर्ष यानी साल 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही से आमदनी 249 करोड़ रही थी।
वहीं देश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों के लिए टूरिज्म पैकेज बेचकर आईआरसीटीसी ने दिसंबर तिमाही में 95 करोड़ की कमाई की हैं। इसमें 15 फीसदी की ग्रोथ आई है। इसके पिछले वित्तवर्ष यानी साल 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही से आमदनी 82.75 करोड़ रही थी। बता दें कि आईआरसीटीसी देश की पहली दो प्राइवेट ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस का संचालन कर रही है। अब इंदौर-वाराणसी रूट पर आईआरसीटीसी तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलाएगी। काशी महाकाल एक्सप्रेस चलने को तैयार है। उम्मीद है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हरी झंडी दिखा सकते हैं। ये ट्रेन वाराणसी में बाबा विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर में ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के श्रद्धालुओं को दर्शन कराएगी।

फिच सॉल्यूशंस ने चीन में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के कारण 2020 में घरेलू वाहन विनिर्माण 8.3 प्रतिशत सिकुड़ जाने का बुधवार को अनुमान व्यक्त किया है।फिच ने कहा कि चीन भारतीय वाहन उद्योग के लिये कल-पुर्जों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।बता दें कि भारतीय वाहन उद्योग चीन के कल-पुर्जों पर निर्भर है।

नयी दिल्ली। फिच सॉल्यूशंस ने चीन में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के कारण 2020 में घरेलू वाहन विनिर्माण 8.3 प्रतिशत सिकुड़ जाने का बुधवार को अनुमान व्यक्त किया है। चीन में इस वायरस का संक्रमण के फैलने के कारण वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों ने उत्पादन रोक दिया है।

फिच ने कहा कि यदि भारत में भी वायरस का संक्रमण फैला तो यहां भी इस तरह की नीतियां अपनायी जा सकती हैं। उसने कहा कि भारत की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रणाली की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत में वायरस का संक्रमण फैलने की रफ्तार चीन की तुलना में अधिक होगी और घरेलू वाहन उद्योग पर अधिक व्यापक असर देखने को मिलेगा।
 
फिच ने कहा कि चीन भारतीय वाहन उद्योग के लिये कल-पुर्जों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। ऐसे में चीन में तैयार कल-पुर्जों की कमी होने से भारतीय वाहन उद्योग को उत्पादन की गति कम करने या बंद करने को बाध्य होना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा ‘‘इन कारणों से हम 2020 में घरेलू वाहन विनिर्माण में 8.3 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान करते हैं। वर्ष 2019 में इसमें 13.2 प्रतिशत की गिरावट रही थी।’’फिच ने कहा, ‘‘चीन भारत के वाहन कल-पुर्जा जरूरत की 10 से 30 फीसदी की पूर्ति करता है। यदि भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की बातें करें तो यह दो या तीन गुना अधिक हो जाता है। इससे पता चलता है कि भारतीय वाहन उद्योग किस तरह से चीन के कल-पुर्जों पर निर्भर है।’’
 
 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों में सोमवार को 0.10 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की। नई दरें 12 फरवरी से लागू होंगी। बैंक की इस कटौती से कर्ज लेने वाले नए ग्राहकों के लिए आवास, वाहन और अन्य ऋण सस्ते होंगे। बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ब्याज दर में कटौती बाद एक साल की एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत से घटकर 8.15 प्रतिशत पर आ गई है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के कुछ दिन बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में कटौती की है। आरबीआई ने रीपो दर को 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखा, लेकिन एक लाख करोड़ तक की प्रतिभूतियों को रीपो दर पर खरीदने की घोषणा की है। इससे बैंकों के लिए कोष की लागत कम होगी।

गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा। एएनआई के मुताबिक इस साल एक जनवरी के बाद गैस के दाम नहीं बढ़े थे।
 
बता दें आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया था। कारोबारियों को कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत मिली थी। मसिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया । यानी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिल रहा था।
पहले का रेट
सिलेंडर              दाम
14.2 किलो -   749.00 रुपए    
19 किलो    -  1550.02 रुपए
पिछले तीन महीनों में गैस सिलेंडर के दाम
एलपीजी गैंस सिलेंडर के दाम    जनवरी 2020    दिसंबर 2019    नवंबर 2019
14.2 किलो    749.00 रुपये    730.00 रुपये    716.50 रुपये
19 किलो    1325.00 रुपये    1295.50 रुपये    716.50 रुपये
5 किलो    276.00 रुपये    269.00 रुपये    264.50 रुपये
12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार
वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।

नई दिल्ली. तीन दिन की गिरावट के बाद दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 150 रुपये की तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्यूरिटिज (HDFC Securities) के मुताबिक मांग बढ़ने के कारण गुरुवार 6 फरवरी को 10 ग्राम सोने का रेट 41,019 रहा। इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम सोना 40,869 रुपये बिका था। वहीं अगर चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी बुधवार के मुकाबले 140 रुपये तेज 46,881 रुपये पर बिकी।
अगर बात दिल्ली सर्राफा बाजार की करें तो सोना स्टैंडर्ड 25 रुपये चढ़कर 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी की तेजी लेकर 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,900 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 30 रुपये लुढ़ककर 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 11 रुपये उतरकर 45,960 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12784/60 "

Ads

RO No 12822/57 "
RO No 12822/57 "
RO No 12784/60 "

फेसबुक