ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कोरोना महामारी के कारण देश को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते कई लोगों से उनका रोजगार भी छीन लिया है। अगर कोरोना काल में आपका रोजगार भी छिन गया और आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इसके लिए पैसा नहीं है तो सरकार की मुद्रा योजना आपका काम आसान कर सकते है। इस योजना के तहत आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं।
बिना गारंटी मिलता है लोन
2015 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबार को बिना किसी गारंटी (जमानत) के लोन मुहैया कराना है
मिलेगी 10 लाख तक की सहायता
मुद्रा लोन को 3 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है- शिशु ऋण, जिसमें अधिकतम सीमा 50 हजार रुपए है, किशोर ऋण, जिसमें 50 हजार से 5 लाख रुपए तक की सीमा है और तरुण ऋण, जिसमें अधिकतम 10 लाख रुपए तक की सीमा रखी गई है। यानी आप के काम के हिसाब से आपको लोन दिया जाएगा।
बिजनेस प्लान पर मिलता है लोन
इस योजना के तहत आपको आपके बिजनेस प्लान पर लोन मिलता है इसीलिए सबसे पहले आवेदक को एक बिजनेस प्लान तैयार करना होता है। साथ ही लोन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज भी तैयार करने होते हैं। सामान्य दस्तावेजों के साथ बैंक आपसे आपका बिज़नेस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भविष्य की आय के अनुमान संबंधी दस्तावेज भी मांगेगा, ताकि उसे आपकी आवश्यकता की जानकारी हो, साथ ही यह भी अंदाजा लग सके कि आपको लाभ कैसे होगा या लाभ कैसे बढ़ेगा।
मुद्रा लोन की खास बात यह है कि इसमें कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। अलग-अलग बैंक लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल सकते हैं। दर का निर्धारण कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर तय होता है। वैसे आमतौर पर 10 से 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर रहती है।
2 फीसदी ब्याज की छूट का मिलेगा लाभ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के तहत मुद्रा स्कीम को लेकर बड़ी घोषणा की थी। इसके तहत वित्त मंत्री ने शिशु मुद्रा लोन पर दो फीसदी की ब्याज छूट देने का ऐलान किया। सरकार द्वारा यह छूट 12 महीने के लिए दी जाएगी।
इसके लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं चुकानी पड़ती। लोन भुगतान अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। लोन लेने वाले को मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जिस का उपयोग कारोबारी जरूरत पर आने वाले खर्च के लिए कर सकता है।
सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को पिछले पांच में चौथा मौका रहा, जब सोना सस्ता हुआ। पिछले महीने अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकीं सोने की कीमत अब 5000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक कम हो गई हैं। चांदी में भी लगातार गिरावाट देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में गिरावट के कारण भारतीय बाजारों में मंगलाव को सोने और चांदी की कीमतें गिरीं। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.5% गिरकर 50,803 प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी वायदा भी 0.6% गिरकर67,850 प्रति किलोग्राम पर आ गई।
पिछले सत्र में सोने के वायदा में 0.7% की तेजी आई थी, जबकि इसके पिछले तीन दिन गिरावट का रुझान रहा था। चांदी वायदा में 1.6% की वृद्धि हुई थी। सोने और चांदी दोनों ने पिछले महीने अपना उच्च स्तर हासिल किया था। अगस्त के तुलना में अभी चांदी 10,000 प्रति 10 ग्राम सस्ती है।
वैश्विक बाजारों में भी मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। इसे पीछे मजबूत अमेरिकी डॉलर और दुनिया भर में कोरोनो वायरस का असर बताया जा राह है। हाजिर सोना 0.2% की गिरावट के साथ 1,925.68 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर का सूचकांक अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.45% बढ़ा, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना अधिक महंगा हो गया। विश्लेषकों का कहना है कि भारत और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में भी उपभोक्ता मांग कमजोर है।
अर्थव्यवस्था के अहम क्षेत्रों में उत्पादन में स्थिति सुधरीः एसोचैम
देश की अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गिरावट का सिलसिला जुलाई में काफी धीमा पड़ गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम ने सोमवार को यह सकारात्मक टिप्पणी की। एसोचैम की तरफ से कराए गए विश्लेषण के मुताबिक जुलाई, 2020 के दौरान सीमेंट, स्टील और कोयला जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में काफी सुधार देखा गया है। हालांकि सालाना आधार पर इनके आंकड़े गिरावट दर्शाते हैं, लेकिन इनमें तेजी से सुधार आया है। पहली तिमाही में इन क्षेत्रों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। मसलन, कोयला उत्पादन में 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान 15 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई, लेकिन जुलाई में यह गिरावट महज 5.7 प्रतिशत रह गई। इसी तरह अप्रैल-जून में 38.3 प्रतिशत की तेज गिरावट के बाद सीमेंट उत्पादन जुलाई में केवल 13.5 प्रतिशत घटा।
बैंक और वीडियोकॉन समूह के बीच एक सौदे में कथित रूप से धन उगाही के आरोप में कारोबारी दीपक कोचर और आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। रात में गिरफ्तार होने से पहले आज दोपहर के बाद से उनसे पूछताछ की गई थी। जांच एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा ऋण में 1,875 रुपए करोड़ की मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं और भ्रष्ट आचरणों की जांच करने के लिए वीडियोकॉन समूह की कोचर, उनके पति और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ पिछले साल की शुरुआत में PMLA पीएमएलए के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था!अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दीपक कोचर को जांच एजेंसी ने मुंबई में प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया। वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक लोन देने में कथित अनियमितताओं और मनी लांड्रिंग के मामले में जांच एजेंसी कोचर दंपती से पूछताछ कर चुकी है। इस साल की शुरुआत में ईडी ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और उनके स्वामित्व व नियंत्रण वाली कंपनियों की 78 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों को भी जब्त कर लिया था।
दीपक कोचर की यह गिरफ्तारी ईडी ने वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 3250 करोड़ रुपये का लोन दिए जाने के मामले में की है। इस मामले में यह पहली बड़ी गिरफ्तारी है। ईडी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए गये ऋण मामले में अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और कई अन्य के खिलाफ जांच कर रही थी। कुछ दिन पहले ही दूत समेत चंदा कोचर और उनके पति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। इस मामले में चंदा कोचर के देवर से भी पूछताछ हुई थी।
यह है पूरा मामला
आईसीआईसीआई बैंक से विडियोकॉन ग्रुप को 2012 में 3,250 करोड़ रुपये का लोन मिला था। यह लोन कुल 40 हजार करोड़ रुपये का एक हिस्सा था जिसे विडियोकॉन ग्रुप ने एसबीआई (SBI) के नेतृत्व में 20 बैंकों से लिया था। इस बारे में आरोप है कि विडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने 2010 में 64 करोड़ रुपये न्यूपावर रीन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) को दिए थे। इस कंपनी को धूत ने दीपक कोचर और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर खड़ा किया था। आरोप है कि चंदा कोचर के पति दीपक कोचर समेत उनके परिवार के सदस्यों को कर्ज पाने वालों की तरफ से वित्तीय फायदे पहुंचाए।
प्रवर्तन निदेशालय भी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सुश्री कोचर के कार्यकाल के दौरान गुजरात स्थित दवा फर्म स्टर्लिंग बायोटेक और भूषण स्टील ग्रुप को दिए गए ऋण के कम से कम दो अन्य उदाहरणों की जांच कर रहा है; इन दोनों पर भी कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक शिकायत पर आधारित है, जो एक स्वतंत्र जांच चला रहा है; इसने भी सभी तीन व्यक्तियों का नाम लिया था और तीन कंपनियों को जोड़ा, जिनमें दो वीडियोकॉन नाम के तहत थे, जिनके मालिक श्री धूत थे।
दीपक कोचर द्वारा नियंत्रित कंपनी, न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स का भी नाम रखा गया था। CBI ने आरोप लगाया है कि श्री धूत ने मई 2009 में CEO के रूप में सुश्री कोचर के सीईओ का पदभार संभालने के बाद ICICI द्वारा स्वीकृत ऋण के माध्यम से एक अन्य कंपनी - सुप्रीम एनर्जी - के माध्यम से NuPower में निवेश किया।
प्रारंभिक जांच में सीबीआई ने पाया कि स्थापित नीतियों के कथित उल्लंघन में जून 2009 से अक्टूबर 2011 के बीच 1,875 करोड़ के छह ऋण स्वीकृत किए गए थे। 2012 में इन ऋणों को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति घोषित किया गया था, जिससे बैंक को crore 1,730 करोड़ का नुकसान हुआ, सीबीआई ने आगे आरोप लगाया।
इस साल जनवरी में, ICICI बैंक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर सुश्री कोचर को दिए गए बोनस की वसूली की मांग की। सुश्री कोचर ने पिछले साल देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक द्वारा अपने रोजगार की "समाप्ति" को चुनौती दी थी, जिसने "आउट-ऑफ-टर्न" ऋण देने के आरोपों पर उनका पारिश्रमिक अवरुद्ध कर दिया था।
मुंबई । रूट मोबाइल, क्लाउड संचार सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी का आईपीओ 9 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी के प्रवर्तक संदीप कुमार गुप्ता और राजदीप कुमार गुप्ता अपनी हिस्सेदारी से 360 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश करेंगे। आईपीओ 11 सितंबर को बंद होगा।
नई दिल्ली । एयर इंडिया महाराष्ट्र में मुंबई और औरंगबाद के बीच सेवाएं 15 सितंबर से फिर शुरू होने को लेकर निश्चित नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।इससे पहले दिन में औरंगाबाद हवाईअड्डे के निदेशक ने ट्वीट किया था कि औरंगाबाद से मुंबई के लिए एयर इंडिया की सप्ताह में तीन उड़ानें होंगी। जोकि 15 सितंबर से शुरू होंगी। हालांकि, बाद में ट्वीट को हटा लिया गया। कोरोना वायरस महामारी की वजह से दोनों शहरों के बीच उड़ानों को स्थगित कर दिया गया था।
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू वायदा बाजार में सोने के दामों में आज कटौती दर्ज की गई है। गुरुवार को भी सोने में अच्छी-खासी भाव कमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव142 रुपये यानी 0.28 फ ीसद की गिरावट के साथ 50,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का वायदा भाव 50,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 4 दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 182 रुपये यानी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 50,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 51,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सोने के साथ चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट का दौर जारी है। चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 978 रुपये यानी 1.43 फीसद की गिरावट के साथ 67,276 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 784 रुपये यानी 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। बुधवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सितंबर में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
नई दिल्ली । टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री 13.38 प्रतिशत बढ़कर 36,472 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल की समान अवधि में 32,166 इकाइयों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स ने बताया कि अगस्त में घरेलू बिक्री 21.6 प्रतिशत बढ़कर 35,420 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 29,140 इकाई थी। इस दौरान घरेलू बाजार के यात्री वाहन खंड में बिक्री दोगुने से अधिक बढ़कर 18,583 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 7,316 इकाई थी। हालांकि, इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 28 प्रतिशत की कमी हुई।
नई दिल्ली। अगर आप हैं,तब यह आपके काम की खबर है।कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आपको यह शानदार मौका दे रही है। कंपनी ने इसके लिए मारुति सुजुकी सबस्क्राइब नाम से प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी ने हैदराबाद और पुणे में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाने के लिए माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। सबस्क्राइब प्रोग्राम में आप कार को खरीदे बिना इसका मालिक बनने का आनंद उठा सकते हैं। आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा,बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को 12, 18 ,24, 30, 36,42 और 48 महीने के लिए सबस्क्राइब कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को पुणे में स्विफ्ट एलएक्सआई के लिए हर महीने 17,600 रुपये का सबस्क्रिप्शन चार्ज देना होगा। हैदराबाद में यह राशि 18,350 रुपये है। इसमें सभी टैक्स शामिल हैं और कोई डाउन पेमेंट नहीं है। सबस्क्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर बायबैक ऑप्शन सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसकी घोषणा करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बदलते बिजनस डायनेमिक्स में कई कस्टमर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पर्सनल वीकल में शिफ्ट करना चाहते हैं। वे ऐसा समाधान चाहते हैं जिससे उनकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े।खासकर यह युवाओं को बहुत पसंद आएगा जो एक साल में ही कार बदलना चाहते हैं। इस मौके पर माइल्स की फाउंडर और सीईओ साक्षी विज ने कहा कि मारुति सूजुकी भारतीय बाजार की अगुआ रही है और हम कंपनी के साथ पार्टनरशिप से उत्साहित हैं। इसमें कस्टमर को जीरो डाउन पेमेंट, कंप्लीट कार मेंटनेंस, इंश्योरेंस और चौबीस घंटे रोडसाइड सपोर्ट की सुविधा है। साथ ही रीसेल का भी कोई झंझट नहीं है। मारुति सुजुकी के डीलर चैनल के जरिए माइल्स कार की मरम्मत, इंश्योरेंस कवरेज और रोडसाइड असिस्टेंस का ख्याल रखेगी।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग जल्द ही एम-सीरीज में नया फोन शामिल कर सकती है। नए सैमसंग गैलेक्सी एम51 से जुड़े लीक और डीटेल्स पिछले काफी वक्त से सामने आ रहे हैं। फोन पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है। 7000एमएएच बैटरी के साथ आने वाले फोन को ऐमजॉन इंडिया पर ऑफिशली टीज किया गया है। फोन को सितंबर की शुरुआत में लांच किया जा सकता है। शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर दिख रही माइक्रोसाइट से साफ हो गया है कि गैलेक्सी एम51 जल्द मार्केट में होगा। फोन में फ्रंट साइट पर इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले सेंटर में पंच-होल डिजाइन के साथ मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम51 की लांच डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन इसे अगले महीने मार्केट में उतारा दा सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 में 6.67 इंच का एस-एमलोयड डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन, 60एचजेड रिफ्रेश रेट और 386पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 420नीटस पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। नए सैमसंग फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। सैमसंग के नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर 8 जीबी तक रैम के साथ दिया जा सकता है। रियर पैनल पर फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर एफ/1.8 अपर्चर के साथ मिल सकता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस एफ/2.2 अपर्चर,5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर एफ/2.4 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर एफ/2.4 अपर्चर के साथ मिल सकता है। फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।इस पावरफुल बैटरी के साथ यूजर्स को 25वॉल्ट फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट यूएसबी-सी पोर्ट की मदद से दिया जा सकता है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट रीडर दिया जा सकता है। सामने आया है कि नए फोन को ब्लैक और वाइट कलर में उतारा जाएगा। बात करें कीमत की तो फोन की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।
नई दिल्ली। पोको बहुत जल्द नया मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में लाने जा रहा है। हाल ही के लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन का नाम पोको एक्स3 हो सकता है।अब सामने आया है कि कंपनी पोको एक्स3 से 8 सितंबर को पर्दा उठा सकती है।रिपोर्ट की मानें पोको एक्स3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पोको एक्स2 की तरह ही इस डिवाइस में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120एचजेड रिफ्रेश रेट सपॉर्ट करेगा और इसमें 240एचजेड की टच लेटेंसी मिलेगी।
पोको एक्स3 में कंपनी 5,160एमएएच की बैटरी देगी,जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकती है।फोन में 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कुछ दिन पहले लीक्स में फोन का बैक डिजाइन दिखा था। वर्टिकल पोको ब्रैंडिंग के अलावा इसमें स्यूडो-सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला था।64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 686 सेंसर के साथ पोको एक्स2 भी बेहतरीन कैमरा आउटपुट देता है। इसके अलावा एक बड़ा अपग्रेड 120एचजेडएमलोयड डिस्प्ले के तौर पर मिल सकता है।
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्रधिकरण (ट्राई) ने निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को उसके ‘तरजीही प्लान’ पर कारण बताओ नोटिस जारी की है। ट्राई ने कहा कि पेशकश में पारदर्शिता का अभाव है, ये गुमराह करने वाली है और नियामक सिद्धान्तों के अनुरूप नही है। नोटिस में नियामक ने वोडाफोन आइडिया से 31 अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा है कि रेडएक्स टैरिफ प्लान के मौजूदा नियामक ढांचे का उल्लंघन करने के लिए उसके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। जानकारी के मुताबिक भारती एयरटेल को कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया गया है। एयरटेल ने ट्राई के आदेश का पालन करने की बात कही है और स्वेच्छा से अपनी प्लैटिनम पेशकश को भी संशोधित किया। इसलिए ट्राई उस पर जांच को आगे नहीं बढ़ा रहा है। ट्राई ने वीआईएल को भेजे कारण बताओ नोटिस में कहा है कि अपेक्षाकृत अधिक डेटा स्पीड के साथ तरजीही 4जी नेटवर्क की पेशकश करना मौजूदा नियामक ढांचे के अनुरूप नहीं है। ट्राई ने कारण बताओ नोटिस में कहा है कि रेडएक्स टैरिफ पेशकश में पारदर्शिता की कमी है और ये भ्रामक है। सूत्र ने कहा कि वोडाफोन आइडिया कई मुद्दों पर ट्राई को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है। इनमें एक मुद्दा यह है कि कंपनी कैसे प्रीमियम प्लान लेने वाले ग्राहकों को प्राथमिकता वाली सेवा और स्पीड सुनिश्चित करेगी। दूसरा मुद्दा यह है कि कैसे प्रायरिटी प्लान गैर-प्रीमियम ग्राहकों की सेवाओं पर प्रतिकूल असर नहीं डालेगा। इससे पहले वोडाफोन आइडिया ने अपने जवाब में कहा था कि नया टैरिफ प्लान, नई सेवा नहीं है। ट्राई वोडाफोन आइडिया के प्रायरिटी प्लान रेडएक्स तथा भारती एयरटेल के प्लैटिनम प्लान की जांच कर रहा है। नियामक यह पता लगा रहा है कि प्रायरिटी प्लान के जरिये कुछ ग्राहकों को नेटवर्क में प्राथमिकता देने से कही बिना प्रीमियम सेवा वाले ग्राहकों की सेवाएं तो प्रभावित नहीं हो रही हैं। और क्या इनके तहत नियमों का किसी तरह का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है।
नई दिल्ली। मोबाइल बाजार मे उतरने से पहले शाओमी रेडमी 9 ऐमजॉन पर सूचीबद्ध कर दिया गया। शाओमी ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी है कि रेडमी 9 स्मार्टफोन को भारत में 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। रेटमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की गई थी। अब शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर इवेंट पेज को अपडेट कर दिया है और रेडमी 9 के लिए लॉन्च इवेंट टाइम का काउंटडाउन टाइमर शुरू हो गया है। फिलहाल आने वाले रेडमी 9 स्मार्टफोन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो यह रेडमी 9सी का ही एक वर्जन होगा, जिसे थोड़े-बहुत बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। रेडमी 9सी को सबसे पहले जून में मलेशिया में पेश किया गया था। याद दिला दें कि शाओमी ने सबसे पहले रेडमी 9 हैंडसेट को जून में स्पेन में पेश किया था। भारत में कंपनी रेडमी 9 प्राइम लॉन्च कर चुकी है।
पिछले सप्ताह टिप्स्टर ने रेडमी 9 की भारत आने वाली यूनिट की जानकारी साझा की थी। रेडमी 9 के इंडिया वेरियंट की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके हैं। टिप्स्टर के मुताबिक, रेडमी 9 में 6.53 इंच एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआईयूआई 12 पर चलेगा। हैंडसेट में मीडियाटेक जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है। फोन को भारत में 2 जीबी रैम व 3 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी 9 में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। हैंडसेट में एक एलईडी फ्लैश दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, आईआर ब्लास्टर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हो सकते हैं। हैंडसेट में 5000एमएएच बैटरी हो सकती है।
दो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है नई कार
नई दिल्ली। सफल कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई मारुति सुजुकी सिलैरियो भारत में अक्टूबर में लॉन्च करने जा रही है। यह इस कार का सेकेंड जेनेरेशन मॉडल होगा। नई सिलैरियो वैगन आर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। नई सिलैरियो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। नया मॉडल मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबा और चौड़ा होगा। आपको बता दें कि यह सिलैरियो का फेसलिफ्ट मॉडल नहीं है बल्कि सेकेंड जेनेरेशन मॉडल है। यानी नई कार में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई सिलैरियो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। आउटगोइंग मॉडल सिर्फ 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। कंपनी ने नई सिलैरियो में दो इंजन देने का फैसला किया है। कंपनी ने हाल ही में इस कार को सीएनजी के साथ लॉन्च किया था। यह कार दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। एस-सीएनजी वेरिंयट की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये है। वीएक्सआई वेरियंट 5.60 लाख और वीएक्सआई (ओ) वेरियंट 5.68 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए कंपनी ने टूर एच2 वेरियंट भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5.36 लाख रुपये होगी। मारुति ने अपने मिशन ग्रीन मिलियन के तहत यह कार लॉन्च की है। इस मिशन की घोषणा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में की थी। कंपनी का अगले 2 साल में एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा ग्रीन वीकल्ज सेल करने की योजना है।मालूम हो कि भारत में फेस्टिवल सीजन ज्यादा दूर नहीं है। इस दौरान सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियां नए लॉन्च करने की फिराक में हैं जिससे इस सीजन में अपने सेल्स के आंकड़ों को बेहतर किया जा सके। अब देश की सबसे सफल कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी इस रेस में शामिल होने जा रही है।
नई दिल्ली । एमजी मोटर इंडिया पुरानी या सेकंड हैंड कारों के बाजार में उतर गई है। एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने प्रमाणीकृत पुरानी कारों का कारोबार ‘एमजी रीएश्योर’ के नाम से शुरू किया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी डीलरशिप पर ग्राहकों को एमजी कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल्य मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि सेकंड हैड कारों का आकलन 160 गुणवत्ता जांच के आधार पर होगा। इन कारों की पुन:बिक्री से पहले कंपनी उनमें सभी आवश्यक सुधार और मरम्मत करेगी। एमजी कारों के मालिक अपनी कारों को आसानी से बेच सकते है। उनके लिए पुरानी कार के बदले में नया कंपनी मॉडल लेने की बाध्यता नहीं होगी। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीईओ) गौरव गुप्ता ने कहा,एमजी रीएश्योर कार्यक्रम के द्वारा हम एमजी कारों के ग्राहकों को उनके वाहन की बिक्री पर सर्वश्रेष्ठ कीमत उपलब्ध कराएंगे। हम ऐसा मंच बनाना चाहते हैं जो पारदर्शी हो तथा ग्राहकों को उनके पुराने वाहन के लिए उचित दाम सुनिश्चित करता हो। कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है।त्यौहारी सीजन में कंपनी की ग्लोस्टर एसयूवी पेश करने की योजना है।