बिज़नस

बिज़नस (3701)

मुंबई । वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने अपनी हाइपर लोकल सेवा फ्लिपकार्ट क्विक की शुरुआत कर दी है। इस सेवा के तहत अब इसके ग्राहकों को केवल 90 मिनट में डिलिवरी मिलेगी। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को किराने का सामान, डेयरी, मांस उत्पादों, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, स्टेशनरी आइटम और होम एक्सेसरीज से अलग कैटेगरी में 2,000 से अधिक उत्पाद 90 मिनट के अंदर उनके दरवाजे पर होंगे। कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय खुदरा बाजार में अमेजन और मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट से मुकाबले के तहत यह कदम उठा रही है। फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष संदीप करवा ने कहा ‎कि फ्लिपकार्ट क्विक के साथ हमारी हाइपर लोकल क्षमता के साथ, हमारे पास सिर्फ एक क्लिक के साथ प्लेटफॉर्म पर पड़ोस के किराना स्टोर के पूरे नेटवर्क को एक साथ लाने की क्षमता है। यह सेवा शुरू में बेंगलुरू में चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध होगी। उसके बाद वर्ष के आ‎खिर इसका विस्तार देश के छह बड़े शहरों तक कर दिया जाएगा। इस सर्विस का फायदा पाने के लिए ग्राहकों को अगले 90 मिनट में ऑर्डर या अपनी सुविधा के मुताबिक 2 घंटे का स्लॉट बुक करना होगा। सर्विस के लिए ग्राहक दिन के किसी भी वक्त ऑर्डर दे सकते हैं और अपने ऑर्डर को सुबह 6 बजे से आधी रात के बीच कभी भी पा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों को इसके लिए 29 रुपए की पेमेंट करनी होगी।

-एफझेड 25 और एफझेडएस 25 है बीएस6 मॉडल
नई दिल्ली । बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा ने अपनी दो बाइक एफझेड 25 और एफझेडS 25 के बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिए। दोनों अपडेटेड मोटरसाइकल्स को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। बीएस6 एफझेड 25 और एफझेडएस 25 को इस साल फरवरी में अनवील किया गया था। इनकी बिक्री अप्रैल में शुरू होनी थी, लेकिन कोवीड-19 महामारी की वजह से लॉन्चिंग में देरी हुई है। बीएस6 यामाहा एफझेड25 की कीमत 1.52 लाख रुपये है, जो बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 15 हजार रुपये ज्यादा है। वहीं, बीएस6 यामाहा एफझेडएस 25 का दाम 1.57 लाख रुपये है, जो बाइक के बीएस4 मॉडल से करीब 5 हजार रुपये अधिक है। यामाहा एफझेड 25 बाइक मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर में आती है। वहीं, एफझेडS 25 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू शामिल हैं।यामाहा की इन दोनों बाइक्स में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 249सीसी एयर-कूल्ड, एसओएचसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000आरपीएम पर 20.8पीएस की पावर और 6,000आरपीएम पर 20.1एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स की बात करें, तो अपडेटेड मॉडल्स में मल्टी-फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, क्लास डी बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलैम्प, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर मिलते हैं। एफझेडएस-25 में लॉन्ग वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स और गोल्डन अलॉय वील्ज मिलते हैं। यामाहा की ये दोनों मोटरसाइकल अभी भी देश में सबसे सस्ती 250सीसी बाइक हैं। इनकी टक्कर में आने वाली बजाज डॉमिनार 250 का दाम 1.60 लाख रुपये है। वहीं, सुजुकी जिक्सर 250 और सुजुकी जिक्सर एसएफ250 की कीमत क्रमश: 1.65 लाख और 1.76 लाख रुपये है। यामाहा की ये दोनों बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं। एफझेड 25 का वजन (कर्ब वेट) 153 किलोग्राम और एफझेडएस 25 का 154 किलोग्राम है।

नई दिल्ली । निजीकरण से पहले भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) देने की पेशकश की है। देश की तीसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी एवं दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम विपणन कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे नोटिस में कहा, यह योजना उनके लिए है, जो विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से और निजी प्रबंधन के तहत कंपनी में काम नहीं करना चाहते हैं। 23 जुलाई को खुली योजना 13 अगस्त, 2020 को बंद हो जाएगी।
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कुछ कर्मचारियों को लगता है कि बीपीसीएल के निजीकरण के बाद उनकी भूमिका, स्थिति या स्थान में बदलाव हो सकता है। यह योजना उन्हें बाहर निकलने का विकल्प देती है। नोटिस के अनुसार, 45 साल की आयु पूरी कर चुके पांच से 10 फीसदी कर्मचारी वीआरएस का विकल्प चुन सकते हैं। सरकार 20,000 कर्मचारियों वाली बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।
नोटिस के मुताबिक, वीआरएस चुनने वाले कर्मचारियों को हर सेवा वर्ष के लिए दो महीने का वेतन या वीआरएस के समय तक का मासिक वेतन मिलेगा। सेवा के बचे महीनों को इसमें गुणा किया जाएगा। उन्हें सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाला कंपनी छोड़ने का खर्च, चिकित्सा लाभ योजना के तहत चिकित्सा लाभ, सीएल, ईएल और पीएल के बदले नकदी भुगतान भी मिलेगा। हालांकि, जिस कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है, उसे लाभ नहीं मिलेगा।

मुंबई । सोने की कीमत ने मंगलवार को नया रेकॉर्ड बनाया है। दस ग्राम सोने की कीमत 52435 के स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को सोने की कीमत 52414 के स्तर छुई थी। चांदी की कीमत 67560 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो आठ सालों का उच्चतम स्तर है। एंजेल कमोडिटी के डीवीपी अनुज गुप्ता का कहना है ‎कि आने वाले समय में समय में सोने के भाव में और तेजी आ सकती है। अमेरिका-चीन के बीच जारी तनाव के कारण डॉलर में कमजोरी आई है। इसके अलावा यूएस बांड यील्ड में निचले स्तर पर है और यही कारण है कि बुलियन की मांग में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि सोनेचांदी में यह तेजी आगे भी जारी रहेगी और सोने का भाव 53 हजार तक जा सकता है, जबकि चांदी 70 हजार के स्तर को छू सकती6 है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2000 डॉलर के भाव तक पहुंच सकता है जबकि चांदी में तेजी रहेगी।
सोमवार को राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 905 रुपये की तेजी आई। 10 ग्राम सोने की कीमत 52960 रुपए पर पहुंच गई थी। शुक्रवार को यह कीमत 52055 रुपए प्रति दस ग्राम थी। चांदी की कीमत में सोमवार को 3347 रुपउ की तेजी आई। यह कीमत 65670 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह कीमत 62323 रुपए प्रति किलोग्राम थी। ‎विदेशी बाजार में सोमवार को सोना 1935 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 24 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई थी।
बैंक ऑफ अमेरिका का कहना है कि 2021 के अंत तक वै‎श्विक बाजार में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकती है। अगर ऐसा होता है तो 24 कैरेट सोने की कीमत उस समय 73000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच जाएगी। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह अगस्त डिलिवरी वाले गोल्ड की कीमत 193 रुपए की तेजी के साथ 52294 रुपए, अक्टूबर डिलिवरी वाला गोल्ड 158 रुपए की तेजी के साथ 52410 रुपए और दिसंबर डिलिवरी वाला गोल्ड 150 रुपए की तेजी के साथ 52511 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। है। एमसीएक्स पर सुबह सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 927 रुपए की तेजी के साथ 66455 रुपए और दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 918 रुपए की तेजी के साथ 67955 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

-9 महीने में बनाया नया रेकॉर्ड
नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने सिर्फ 9 महीने में 11 लाख बीएस6 टू वीलर्स सेल किए।कंपनी
ने टू वीलर्स सेल के मामले में नया रेकॉर्ड बनाया है। सूत्रों की माने तो कंपनी ने सितंबर 2019 में बीएस6 वाहनों की सेल शुरू की थी। ऐसे में ध्यान देने की बात ये है कि कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते बीते कुछ महीने ऑटो सेक्टर की सेल्स के लिए काफी मुश्किल रहे। ऐसे में होंडा का यह कीर्तिमान और खास हो जाता है। भारतीय बाजार में होंडा का सबसे बड़ा कॉमप्टिटर हीरो मोटोकॉर्प रहा। हीरो ने बीएस 6 वाहनों की सेल इस साल ही शुरू की है। मौजूदा समय में लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग, आकर्षक रीटेल फाइनेंस स्कीम और 6 साल तक की वॉरंटी जैसी सर्विस लाई है। होंडा के लिए ऐक्टिवा 6जी इस दौरान कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा। नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109सीसी का इंजन दिया गया है। इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.68 बीएचपी का पावर और 5,250 आरपीएम पर 8.79 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नया ऐक्टिवा पुराने मॉडल से बड़ा है। ऐक्टिवा 6जी का वीलबेस ऐक्टिवा 5जी से ज्यादा और सीट भी लंबी है। नए स्कूटर में फ्लोर स्पेस भी ज्यादा है। नए स्कूटर का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में 3-स्टेप अजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। ऐक्टिवा के लिए होंडा साइन 125 कंपनी का दूसरा बेस्टसेलिंग मॉडल रहा।होंडा साइन और होंडा एसपी125 में एक सा इंजन दिया गया है। होंडा साइन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125सीसी मोटरसाइकल है। कंपनी ने फरवरी में होंडा शाइन 125 को बीएस6 इंजन के साथ उतारा था। बीएस6 इंजन के साथ आई होंडा साइन में नया 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। बीएस6 कंप्लायंट इंजन वाली न्यू जेनरेशन होंडा साइन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपये है।
सुदामा/ईएमएस 28 जुलाई 2020

रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है और अब सब्सिडी शून्य हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपए थी जो अब घटकर 594 रुपए रह गई है। इसके बावजूद इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हुआ और इसकी कीमत 494.35 रुपए से बढ़कर 594 रुपए हो गई।

सरकार द्वारा सब्सिडी में लगातार की गई कटौती से इस साल मई से ही सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक हो गई है। इस साल मई, जून और जुलाई में ग्राहकों को कोई सब्सिडी नहीं मिली है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही ऐसी खबरें आई थीं कि सरकार की योजना धीरे-धीरे रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी समाप्त करने की है, लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हर बार इस बात से इनकार करते रहे।

दूसरी तरफ सरकार ने पिछले एक साल में सब्सिडी में लगातार कटौती की। जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 494.35 रुपए का और सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रुपए का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपये का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपए का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 714 रुपए हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 581.57 रुपए और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपए हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल में एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद मई में घरेलू सिलेंडर का बाजार मूल्य 162.50 रुपए घटाकर 581.50 रुपए कर दिया गया जिससे सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत एक हो गई। जून और जुलाई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के साथ सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में भी समान वृद्धि की गई है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉपोर्रेशन ने अपनी वेबसाइट पर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत के बारे में जानकारी देनी बंद कर दी है। एक साल पहले तक उसकी वेबसाइट पर इसकी जानकारी उपलब्ध होती थी। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में पिछले साल जनवरी से अब तक हुई वृद्धि और इसका कारण जानने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को 07 जुलाई को लिखे गए ई-मेल का उसकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

पेइचिंग। चीन की एक वैक्सीन के इंसानों पर ट्रायल के दूसरे चरण के नतीजे भी सफल रहे हैं। इनमें चीन की वैक्सीन सुरक्षित और असरदार पाई गई है। इसे दिए जाने पर वॉलंटिअर्स में इम्यून रिस्पॉन्स देखा गया। चीन की वैक्सीन अडेनोवायरस टाइप 5 वायरल वेक्टर से बनी है। इस वैक्सीन का ट्रायल चीन के वुहान में किया गया था। वुहान में ही पिछले साल कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के मामले दुनिया में सबसे पहले सामने आए थे। इस वैक्सीन को 18 साल से ज्यादा उम्र के स्वस्थ्य लोगों को दिया गया। 603 वॉलंटिअर्स पर इस वैक्सीन को टेस्ट किया गया और 28वें दिन वायरस को पहचानने वाली ऐंटीबॉडी पाई गईं। हालांकि, वैक्सीन को अभी किसी कोरोना वायरस पीडि़त पर टेस्ट नहीं किया गया है। अभी तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे आने के बाद ही यह कहा जा सकेगा कि यह वैक्सीन इन्फेक्शन से बचाव कर पाती है या नहीं।

मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत ‎गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की गिरावट हुई, जबकि निफ्टी 11,150 से नीचे आ गया है। इस दौरान एचयूएल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। बीएसई सेंसेक्स 108.36 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 37,821.97 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 29.50 अंक या 0.26 प्रतिशत लुढ़ककर 11,132.75 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा एचयूएल, मारुति, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, इंफोसिस भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी और आईटीसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 511.34 अंक की बढ़त के साथ 37,930.33 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 140.05 अंक बढ़कर 11,162.25 पर बंद हुआ। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में हल्की खरीद देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

नई ‎दिल्ली। बजाज समूह की कंपनी बजाज फिनसर्व का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,215 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की बीमा अनुषंगी से अच्छी कमाई होने से कंपनी के लाभ में यह वृद्धि दर्ज की गई। बजाज समूह की वित्तीय सेवाओं की इस इकाई ने एक साल पहले की इसी तिमाही में 845 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल किया था। कंपनी ने कहा है कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 16 प्रतिशत बढ़कर 14,192 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 12,272 करोड़ रुपए रही थी। बजाज फिनसर्व के एकीकृत कारोबार में उसकी तीन अनुषंगी कंपनियों के परिणाम शामिल हैं। इनमें बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल), बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (बीएजीआईसी) और बजाज एलायंज लाइफ इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (बीएएलआईसी) शामिल हैं। बजाज फिनसर्व ने कहा कि 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान उसकी तीनों इकाई के कारोबार पर प्रभाव पड़ा है। ज्यादातर बड़े शहरों में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण पूरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियां कमजोर रहीं।

मुंबई । सोने और चांदी की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। चांदी की कीमत 60,000 रुपए प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई, जबकि सोना भी 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ने के करीब है। भारतीय वायदा बाजार में चांदी का भाव 23 जनवरी 2013 में 59,974 रुपए प्रति किलो तक उछला था जो कि इससे पहले का रिकॉर्ड स्तर था। चांदी का अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर 23 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया है। कॉमेक्स सोने का भाव भी 1866.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला जो कि नौ सितंबर 2011 के बाद ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव 1881 डॉलर प्रति औंस के करीब था, जबकि कॉमेक्स पर सोने का भाव छह सितंबर 2011 में 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार को सुबह बीते सत्र के मुकाबले 3208 रुपए की तेजी के साथ 60550 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमसीएक्स पर 58000 रुपए प्रति किलो पर खुला और 60,782 रुपए प्रति किलो तक उछला जो कि एक नया रिकॉर्ड है। एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 435 रुपए की तेजी के साथ 49,962 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 49,975 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। जल्द ही सोना 50 हजारी बनने वाला है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.163 डॉलर यानी 5.39 फीसदी की तेजी के साथ 22.720 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान कॉमेक्स पर चांदी का भाव 23.185 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 14.75 डॉलर यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 1858.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 1866.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक