ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
सीकर, राजस्थान। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय दुकानदार और उनके कर्मचारी श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।
बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसे श्रद्धालु, मच गया बवाल
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भारी बारिश के दौरान कुछ श्रद्धालु एक दुकान के अंदर छिपने के लिए घुस गए। दुकानदार ने उन्हें बाहर निकलने को कहा, जिस पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दुकानदार और उसके सहयोगियों ने श्रद्धालुओं पर लाठियों से हमला कर दिया।
महिलाओं के साथ भी मारपीट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला श्रद्धालु को तीन दुकानदार मिलकर पीटते नजर आ रहे हैं। यह नजारा मंदिर के मुख्य द्वार के पास का बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, चार गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर उबाल
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी फूट पड़ी है। एक यूजर ने लिखा, “आस्था के स्थलों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। यह बेहद शर्मनाक है।”
एक अन्य यूजर ने कहा, “खाटू श्यामजी में देशभर से श्रद्धालु आते हैं, इस तरह की घटनाएं पर्यटन और धार्मिक भावना दोनों को नुकसान पहुंचाती हैं।”
पूर्व में भी हुई थी ऐसी घटना
गौरतलब है कि हाल ही में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं से सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को उज्जैन में सिंहस्थ के लिए बनाए जा रहे घाटों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु पूर्णिमा पर भगवान श्री विक्रांत भैरव के मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजन अर्चन किया तथा भगवान से देश प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माता क्षिप्रा को प्रणाम करने के बाद नौका विहार कर सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे 29 किमी से अधिक लंबे घाट निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इन घाटों के निर्माण के बाद सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालु सुविधापूर्वक स्नान कर सकेंगे। जल मार्ग शुरू होने से भी श्रद्धालु जल, वायु और सड़क तीनों मार्ग से आसानी से मंदिरों तक पहुंच कर दर्शन कर सकेंगे।
भोपाल। हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार यानी 10 जुलाई को का इस मना लिया। विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन को लेकर अब शिक्षा विभाग का मजाक बन रहा है। अब ये पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कैलेण्डर में एक तरफ सीएम मोहन यादव और स्कूल शिक्षामंत्री उदय प्रताप सिंह का फोटो भी लगी है। निगरानी के बाद भी लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों की गलती साफ नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गुरू महर्षि सांदीपनि द्वारा प्रदान की गई विद्या से ही भगवान श्रीकृष्ण को विश्व-गुरू की उपाधि मिली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरूवार को गुरु पूर्णिमा पर उज्जैन के महर्षि सांदीपनि आश्रम पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के गुरु महर्षि सांदीपनि के दर्शन किये और पूजन-अर्चन कर आरती की। पंडित राजेश जोशी ने पूजा अर्चना संपन्न करवायी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अति प्राचीन श्री कुंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन भी किए।
भोपाल :
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ अनुकूल व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को उज्जैन त्रिवेणी शनिमंदिर से कावड़ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कावड़ का पूजन कर कावड़ उठाई और अग्नि अखाड़ा के महामंडलेश्वर संत श्री उत्तम स्वामी के साथ पैदल चलकर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया।
इन दिनों फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' सुर्खियों में है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि फिल्म की रिलीज को 'कांवड़ यात्रा' समाप्त होने तक रोक दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई जिसमें मांग की गई कि कांवड़ यात्रा समाप्त होने तक फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को रिलीज न किया जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि दिल्ली हाई कोर्ट पहले से ही फिल्म की रिलीज पर रोक लगा चुका है।
हाई कोर्ट ने लगाई फिल्म की रिलीज पर रोक
आपको बता दें कि इससे पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद और प्रशांत टंडन ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में दोनों ने सीबीएफसी की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट देने के फैसले को चुनौती दी थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक इसकी रिलीज पर रोक लागा दी है।
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे फिल्म निर्माता
याचिकर्ताओं ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि फिल्म की रिलीज से भाईचारे पर फर्क पड़ेगा और पब्लिक के लिए खतरा पैदा होगा।
हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद फिल्म निर्माता अमित जानी ने एएनआई से कहा था कि वह अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, जो आजकल अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' से चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘पंचायत’ वेब सीरीज के बहुचर्चित अभिनेता रघुबीर यादव उर्फ ‘प्रधान जी’ के साथ वीडियो कॉल पर बात की। उनके बीच हुई बातचीत का वीडियो भी सामने आया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने न्यूयॉर्क में प्रधान जी से एक खास चीज को भेजने को बोला है। चलिए सुनते हैं दोनों की बीच हुई इस चर्चा को।
‘पंचायत’ के प्रधान जी ने प्रियंका चोपड़ा से की बात
गुरुवार की रात प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इसमें 'पंचायत' फेम अभिनेता रघुबीर यादव उर्फ ‘प्रधान जी’ और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बीच वीडियो कॉल के जरिए बातचीत होती है। वीडियो की शुरुआत में प्रधान जी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' का एक सीन मोबाइल पर देखते हैं। फिर वह कहते हैं, ‘सचिव जी, जरा देखिए तो, क्या धमाल मचाया है प्रियंका बिटिया ने। हम शुभकामनाएं दे देते हैं उनको।’ फिर वह वीडियो कॉल पर अभिनेत्री से जुड़ते हैं और उन्हें बताते हैं कि पूरे फुलेरा गांव को उन पर गर्व है।
प्रियंका चोपड़ा ने लौकी भेजने की डिमांड की
आगे बातचीत में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘अरे तो इसी बात पर थोड़ी लौकी यहां भी भेज दीजिए ना, क्योंकि न्यूयॉर्क में कहीं नहीं मिलती।’ इस पर प्रधान जी ने एक्ट्रेस से लौकी भेजने का वादा करते हुए उन्हें अपना पता भेजने को कहा। इसके जवाब में प्रियंका ने 'पंचायत' के अंदाज में बोला, 'देख रहा है बिनोद? हमारे लिए फुलेरा से लौकी आ रही है।' इसके साथ ही अभिनेत्री ने प्रधान जी को ‘पंचायत 4’ का सबसे अहम किरदार बताया।
यूजर्स ने दिए शानदार रिएक्शंस
इस वीडियो के आते ही नेटिजंस खुशी से झूम उठे और उनकी तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने बोला कि इस कोलैब का उन्हें इंतजार था। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि प्रधान जी सबके पसंदीदा हैं। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में एक अन्य यूजर ने बोला कि दोनों प्राइम पर तहलका मचाए हुए हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अभिनीत 'सन ऑफ सरदार 2' का आज 11 जुलाई को ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिसका इवेंट शुरू हो गया है। इस समारोह में फिल्म के कलाकार एक-एक करके पहुंच रहे हैं। उनकी झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगी है। चलिए देखते हैं कौन-कौन से सितारे हो रहे शामिल।
मृणाल ठाकुर ने लूटी महफिल
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें ब्राउन कलर की ड्रेस पहने देखा जा सकता है। साथ ही उन्हें भांगड़ा करते भी देखा गया और बेहद खुश नजर आ रही हैं। एक और वीडियो सामने आया, जिसमें अभिनेत्री पैपराजी को खींच-खींच कर स्टेज पर ला रही हैं और उन्हें भांगड़ा करने के लिए कह रही हैं।
एक्टर आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म 'आप जैसा कोई' आज 11 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के बाद यूजर्स एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस रोमांटिक फिल्म को यूजर्स कैसा बता रहे हैं और कितनी रेटिंग दे रहे हैं।
नेटिंजस ने फिल्म पर दी मिली-जुली राय
'आप जैसा कोई' फिल्म को देखने के बाद नेटिजंस एक्स अकाउंट पर इसके रिव्यू लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये शानदार मूवी है और इस जरूर देखें। साथ ही उन्होंने फिल्म को तीन स्टार दिए।
वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि इस फिल्म का ट्विस्ट बहुत ही खतरनाक है।
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने 'आप जैसा कोई' फिल्म के गाने की तारीफ की है।
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि फिल्म 'आप जैसा कोई' एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता हैं, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। टीम में एक बदलाव किया गया है। जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आ गए हैं। वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया का मनोबल ऊंचा है। एजबेस्टन में भारत ने पहली बार जीत हासिल की है।
जसप्रीत बुमराह की टीम में हुई वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी की घोषणा की है। जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया था। लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने उनकी वापसी की घोषणा की है। बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा का एजबेस्टन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उनका स्पेल महंगा साबित हुआ था।
प्रसिद्ध कृष्णा को किया गया ड्रॉप
प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर कर दिया गया है। एजबेस्टन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उनका स्पेल काफी महंगा साबित हुआ था। प्रसिद्ध कृष्णा ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध ने 13 ओवर में 5 से ज्यादा की इकॉनमी के सात 72 रन दे दिए थे। वहीं दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 14 ओवर में 39 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करना ही ठीक फैसला था। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन इस सीरीज के दूसरे मैच में किया था।
एजबेस्टन में रचा था इतिहास
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने इतिहास रचा। टीम ने पहली बार इस मैदान पर जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने वो उपलब्धि हासिल की, जो पहले के भारतीय टेस्ट कप्तान नहीं कर पाए थे। एजबेस्टन में शानदार जीत के बाद, लॉर्ड्स में होने वाला तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका होगा।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI इस प्रकार है:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उप-कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।