ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
उलान उदे (रूस) । भारत की एमसी मैरीकॉम को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल तुर्की की बुसेनांज कारिकोग्लू के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी को इस बार कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। कारिकोग्लू ने भारतीय खिलाड़ी को 4-1 से शिकस्त दी।
दूसरी सीड कारिकोग्लू के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने संभलकर शुरुआत की। पहले राउंड में मैरी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के मूव को परखा और अपना पूरा समय लिया। मैरी ज्यादा आक्रामक नहीं हुई और कारिकोग्लू के जैब को भी आसानी से डौज किया।
मैरी ने दूसरे बाउट में यूरोपीयन चैम्पियन के खिलाफ शुरू से ही अटैकिंग रुख अपनाया। उन्होंने कई जैब और हुक लगाए। भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को कई बार रिंग के पास ले जाने में कामयाब हुई। हालांकि, दोनों खिलाडिय़ों को ज्यादा सफलता नहीं मिली और मुकाबला कांटे का रहा।
कारिकोग्लू के लिए तीसरे राउंड की शुरुआत बेहतरीन रही। उन्होंने दमदार जैब और हुक लगाते हुए कई महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। तुर्की की खिलाड़ी आक्रामक नजर आई और मैरी को परेशानी हुई। बाउट खत्म होने के बाद पांच जजों ने कारिकोग्लू के पक्ष में 28-29, 30-27, 29-28, 29-28, 30-27 से फैसला सुनाया।
मैरी 48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं और 51 किलोग्राम भारवर्ग में यह विश्व चैम्पियनशिप में उनका पहला पदक है।
००
शंघाई। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स के दूसरे दौर में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को मात देते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविच ने कनाडा के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी। अगले दौर में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और हाल ही में जापान ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविक का सामना अमेरिका के जॉन इश्नेर से होगा।
अमेरिकी खिलाड़ी ने फ्रांस के लुकास पाउइले को 7-5, 6-3 से हराया। पिछले सप्ताह चीन ओपन की ट्रॉफी उठाने वाले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने स्पेन के पाब्लो कारेने बुस्ता को 7-6 (7-3) 6-3 से हराते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई।
ग्रीस से युवा खिलाड़ी स्टेफानो सितसिपास भी अपना मैच जीतने में सफल रहे। उन्होंने कनाडा के फेलिक्स अगुर एलियासिमे को मात दी। सितसिपास फेलिक्स को जूनियर स्तर पर कभी हरा नहीं पाए थे। इस बार सितसिपास ने 7-6 (7-3) 7-6 (7-3) से जीत हासिल की।
००
सिंगापुर । ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेमार इस समय पैरिस सेंट जर्मने क्लब (पीएसजी) से खेल रहे हैं। हाल ही में उनकी कोशिश अपने पुराने क्लब स्पेन के बार्सिलोना में वापस लौटने की थी, जिसमें वे नाकाम रहे थे। इसे लेकर पीएसजी के प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाया था।
ब्राजील को यहां सेनेगल के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलना है। मैच से पहले नेमार ने बुधवार को कहा, मैं अपनी राष्ट्रीय टीम और क्लब के साथ खुश हूं। हर कोई जानता है कि आखिरी ट्रांसफर विंडो में क्या हुआ, वो मेरी शुरुआती ख्वाहिश थी, लेकिन आज मैं काफी खुश हूं और अपने क्लब के साथ सहज भी। नेमार इस समय ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 99 मैचों में ब्राजील के लिए 61 गोल किए हैं।
ब्राजील के साथ अपने 100 मैच पूरा करने को लेकर नेमार ने कहा, एक सकारात्मक संतुलन है, लेकिन खिलाड़ी के जीवन में सिर्फ जीत ही नहीं होती हैं। कई तरह की निराशाएं, हार और गलतियां होती हैं। लेकिन अगर आप अंत तक लड़ाई करने को तैयार हैं तो आप अपनी गलती सुधार सकते हैं। मैं खुश हूं कि मैं 100 मैचों के आंकड़े तक पहुंच सका। मैंने अपने सबसे अच्छे सपने में भी इस बारे में नहीं सोचा था।
ब्राजील और सेनेगल दोनों टीमें गुरुवार को सिंगापुर नैशनल स्टेडियम में मैच खेलेंगी। इसके बाद रविवार को ब्राजील और नाइजीरिया की टीमें दोस्ताना मैच खेलेंगी।
००
मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के घातक स्पेल ने अफ्रीकी टीम के एक के बाद 7 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा, जबकि अंतिम दो विकेट झटकने के लिए भारत ने दूसरे सत्र में 22 ओवर और गेंदबाजी कर यह मैच अपने नाम कर लिया।
दिल्ली। भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के आखिरी दिन भारत को दिन के लिए साउथ अफ्रीका के 9 विकेट चटकाने थे। जिस काम को भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी अंजाम दिया। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए वहीं रवींद्र जडेजा ने 87 रन देकर 4 खिलाड़ियों को किया चलता। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के घातक स्पेल ने अफ्रीकी टीम के एक के बाद 7 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा, जबकि अंतिम दो विकेट झटकने के लिए भारत ने दूसरे सत्र में 22 ओवर और गेंदबाजी कर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में 8 विकेट झटकने वाले रविचंद्रन अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन के सबसे तेज 350 विकेट लेने के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी भी की।
1-0 ??????#TeamIndia win the 1st Test in Vizag by 203 runs #INDvSA @Paytmpic.twitter.com/iFvuKOXPOJ
— BCCI (@BCCI) October 6, 2019
Shami on ???#INDvSA pic.twitter.com/nruaPwW1kt
— BCCI (@BCCI) October 6, 2019
रोहित का ऐतिहासिक शतक
शनिवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा 127 के उम्दा शतक की बदौलत 323/4 के स्कोर पर घोषित की थी, जबकि पहली पारी में उसे 71 रन की लीड मिली थी। इस तरह अफ्रीकी टीम के सामने यहां जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य था।
इसे भी पढ़ें: मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर अश्विन ने रच दिया यह इतिहास
अश्विन ने की वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी
भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को अपने 66वें टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करने के श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 27वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले अश्विन ने पांचवें दिन थ्यूनिस डि ब्रून को बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की।
दोहा । बहरीन की सल्वा इद नासेर ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है। वह 400 मीटर में स्वर्ण जीतने वाली एशिया की पहली धाविका बन गई हैं। इसी के साथ उन्होंने इस स्पर्धा में अभी तक का तीसरा सबसे तेज समय निकाला है। नासेर ने गुरुवार रात को 48.14 सेकेंड़ का समय निकाला।
रियो ओलम्पिक की विजेता बहमास की शॉन मिले यूइबो के हिस्से रजत पदक आया जबकि जमैका के शेरिका जैक्सन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। नासेर ने चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले में भी कांस्य अपने नाम किया था।
सल्वा ईद नासेर ने 400 मीटर रेस में पिछले 34 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। साल 1985 के बाद से वह इतना तेज समय निकालने वाली पहली महिला एथलीट हैं। रेस के अंत में सल्वा को खुद अपने प्रदर्शन पर यकीन नहीं हुआ और वह अपने दोनों हाथ मुंह पर रखकर बैठ गईं। आईएएएफ की वेबसाइट पर नासेर के हवाले से लिखा गया है, यह शानदार है। मैंने मिश्रित रिले में भाग लिया और मैं उम्मीद कर रही थी कि सब कुछ अच्छा हो, अब मैं विश्व विजेता हूं। मेरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बेहद खुश हूं।
००
विशाखापट्टनम । भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने शुक्रवार को यहां के एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया।
जडेजा ने डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने इस मामले में श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा। हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया। तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था। उनके बाद आस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क ने जिन्होंने 200 विकेट लेने में जॉनसन से एक मैच ज्यादा लिया।
विशाखापत्तनम टेस्ट के लिहाज से रवींद्र जडेजा का 200वां विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम था। दरअसल जडेजा ने डीन एल्गर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराते ही टीम इंडिया को मैच में वापस ला खड़ा किया। डीन एल्गर क्रीज पर डट चुके थे और उन्होंने शतक के बाद 60 रन जोड़ लिए थे। वैसे आपको बता दें जडेजा की गेंद पर डीन एल्गर को जीवनादान भी मिला था। जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने उनका कैच टपका दिया था। उस वक्त डीन एल्गर महज 74 रन बनाकर खेल रहे थे। अगर साहा वो कैच लपक लेते तो मैच में टीम इंडिया हावी होती।
००
विशाखापत्तनम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में खराब फार्म से जूझ रहे ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा लेंगे। कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर’ बने हुए हैं। चौंतीस साल के साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट की श्रृंखला के साथ टीम में वापसी की। साहा को हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला और दोनों ही मैचों में पंत ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई।
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज विशाखापत्तनम टेस्ट से हो जाएगा। यह मैच डॉ. वाईएस राजसेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी की निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होंगी। कोहली का घरेलू मैदानों पर रेकॉर्ड जोरदार है। उनका करिश्माई औसत 64.68 का है।
विराट ने घरेलू मैदानों पर कुल 34 टेस्ट खेले हैं और कुल 3105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 11 शतक दर्ज हैं। घरेलू मैदान पर कम से कम 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में कोहली का औसत सबसे बेहतर है। वहीं, अन्य देशों के बल्लेबाजों की बात करें तो वर्ल्ड रेकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है। इस ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज के नाम अपने देश में 33 टेस्ट में 98.22 की औसत से 4322 रन दर्ज हैं। उनके नाम 18 शतक भी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 29 टेस्ट में 3075 रन बनाए हैं। उनका औसत 77.25 का है, जबकि उनके नाम 13 शतक दर्ज हैं। गैरी सोबर्स तीसरे नंबर पर हैं। इस कैरेबियाई महान बल्लेबाज ने घरेलू मैदानों पर 44 टेस्ट खेले और 66.80 की औसत से 4075 रन बनाए। उनके नाम 14 शतक हैं।
पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने 32 टेस्ट में 65.25 के प्रभावी औसत से 3067 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल है। 5वें नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। देखा जाए तो टॉप-5 में शामिल बल्लेबाजों में स्मिथ और विराट के पास ही घरेलू मैदानों पर अपने औसत को बेहतर बनाने का मौका है, क्योंकि बाकी के क्रिकेटर रिटायर हो चुके हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं मिडल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा। पुजारा ने देश में 36 टेस्ट खेले हैं और 3217 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल है। उनका औसत 61.86 का है। ओवरऑल बल्लेबाजों में उनका नंबर 7वां है, जबकि माइकल क्लार्क छठे नंबर पर हैं। क्लार्क ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया में कुल 53 टेस्ट खेले और 62.05 की औसत से 4654 रन बनाए। उनके नाम 17 शतक रहे।
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है. श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर रोक लग गई थी. यहां तक कि पाकिस्तान टीम का होम ग्राउंड भी दुबई शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri lanka vs Pakistan) के बीच चल रही वनडे सीरीज ने पाकिस्तान में इस खेल की वापसी करवा दी है. हालांकि पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर श्रीलंकाई टीम डरी हुई थी, जिसके बाद मेहमान टीम को वहां आला दर्जे की सुरक्षा दी जा रही है. हालांकि
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मुहैया कराई गई सुरक्षा का हाल दिख रहा है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कराची में किस तरह से कर्फ्यू लगाकर मैच करवाया जा रहा है. गंभीर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए.
यह वीडियो कार में बैठे दो लोगों ने उस समय बनाया, जब श्रीलंकाई टीम (Sri lanka) सड़क से गुजर रही थी. वीडियो की शुरुआत 'धूम' वाली बाइक से होती है, जो सुरक्षा में सबसे आगे चल रही थी. टीम को दी जा रही सुरक्षा को देखकर हर कोई हैरान था. वीडियो में सड़क पर सिर्फ सुरक्षा में चल रही दो दर्जन से भी अधिक गाड़ियां ही दिख रही है.
एंटवर्प (बेल्जियम)। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से बेल्जियम के अपने दौरे के दूसरे मैच में विश्व में आठवें नंबर के स्पेन को 6-1 से करारी शिकस्त दी। विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत ने 28वें और 32वें मिनट में गोल किये। उनके अलावा मनप्रीत सिंह (24 ), नीलकंठ शर्मा (39 ), मनदीप सिंह (56 ) और रूपिंदरपाल सिंह (59 ) ने एक एक गोल किया।
भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छे प्रयास किये लेकिन स्पेन के गोलकीपर क्विको कोर्टेस ने अच्छे बचाव किये। आखिर में 24वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे। चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुनी कर दी। स्पेन ने हालांकि जवाबी हमला किया और मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया।
तीसरे क्वार्टर के शुरू से ही भारतीय टीम आक्रामक हो गयी। भारत को तुरंत ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। मिडफील्डर नीलकंठ शर्मा ने 39 मिनट में बेहतरीन गोल दागकर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 4-1 कर दिया।
भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी मैच पर नियंत्रण रखा और स्पेन को कोई मौका नहीं दिया। पूरे खेल के दौरान भारत आक्रमण करता रहा। मनदीप ने 56चें मिनट में टीम की तरफ से पांचवां गोल किया जबकि रूपिंदरपाल सिंह ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। बेल्जियम दौरे के तीसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को फिर से स्पेन से भिड़ेगी।
पंचकुला। गुजरात फार्चूनजाइंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के एकतरफा मैच में तमिल थलाइवास को शनिवार को यहां 50-21 से करारी शिकस्त दी। गुजरात की तरफ से रोहित गुलिया (11 अंक) और सोनू (15 अंक) ने सुपर 10 हासिल किये जबकि तमिल थलाइवास की टीम प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही।
जयपुर। मनिंदर सिंह के 17 अंकों की मदद से बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को तेलुगु टाइटन्स को 40-39 से हराया जबकि मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 43-34 से पराजित किया। दीपक निवास हुड्डा (12 अंक) और दीपक नारवाल (11 अंक) ने जयपुर के लिये सुपर 10 बनाये। जयपुर की टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
विजयनगरम (आंध्रप्रदेश)। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों में जुटे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने स्वीकार किया कि टीम के कुछ साथी खिलाड़ी यहां 2015 में मिली 0-3 की हार को भूल नहीं पाये हैं। दक्षिण अफ्रीका ने चार साल पहले टेस्ट मैचों के लिये भारत का दौरा किया था जिसमें मेहमानों को विराट कोहली की टीम ने पराजित किया था। मार्कराम तब 20 साल के थे और तब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया था। अब तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला विशाखापत्तनम में दो अक्टूबर से शुरू हो रही है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। ये मैच रविवार 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला गया था। वीडियो जिस वक्त का है उस वक्त विराट मैदान से बाहर थे, और भारतीय टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे। इसी दौरान रोहित को सैनी पर गुस्सा आ गया और उन्होंने इशारों-इशारों में उनसे अपना दिमाग इस्तेमाल करने की सलाह दी।
मैच के दौरान ये वाकिया दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान 12वें ओवर में हुआ। जब नवदीप सैनी ने बल्लेबाजी कर रहे टेम्बा बवुमा को लेग साइड की ओर लगातार दो फुलटॉस गेंदें डालीं और बवुमा ने दोनों ही गेंदों पर बेहद आसानी के साथ चौके लगा दिए। इसी बात से नाराज रोहित ने सैनी की ओर देखा और अपना हाथ अपने दिमाग पर मारकर दिखाते हुए इशारों में उनसे अपना दिमाग इस्तेमाल करने के लिए कहा।