ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रांची । क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे, पता नहीं, कोलकाता के डे नाइट टेस्ट में कमेंट्री करेंगे या नहीं यह भी पता नहीं, परंतु वह जेएससीए स्टेडियम की टेनिस अकादमी में शुरू होने वाली टेनिस प्रतियोगिता की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं। यह प्रतियोगिता सात नवंबर से शुरू हो रही है। महेंद्र सिंह धोनी इस प्रतियोगिता के डबल्स वर्ग में पिछले साल के चैंपियन हैं। दिसंबर 2018 में हुई जेएससीए कंट्री क्लब टेनिस के फाइनल में धौनी ने सुमित कुमार के साथ मिलकर डबल्स खिताब जीता था। हालांकि फाइनल जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का मुख्य अतिथि भी धोनी को ही बनाया गया था। उन्होंने खिलाडिय़ों में पुरस्कार बांटे, ऑटोग्राफ दिए,फोटो खिंचवाई और अपनी ट्रॉफी भी ग्रहण की।
मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले माह 19 दिसंबर को होगी। आईपीएल की संचालन परिषद ने यहां एक बैठक के बाद कहा कि यह नीलामी पहली बार कोलकाता में रखी गयी है। आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने बैठक के बाद कहा, ‘खिलाड़ियों की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी। पहले यह बेंगलुरू में होती थी।’ हर फ्रैंचाइजी को 2019 सत्र में 82 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे जो 2020 सत्र में बढ़कर प्रति टीम 85 करोड़ रुपये हो गए हैं।
इसके अतिरिक्त तीन करोड़ रुपये अतिरिक्त हर टीम के पास होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के पास 7.7 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 7.15 करोड़ और केकेआर के पास 6.05 करोड़ रुपये का बैलेंस है। आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले टीमों के पास शेष राशि: चेन्नै सुपर किंग्स : 3.2 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स : 7.7 करोड़ रुपये, किंग्स इलेवन पंजाब : 3.7 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स : 6.05 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस : 3.55 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स : 7.15 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : 1.80 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद : 5.30 करोड़ रुपये हैं।
फ्रैंचाइजियों को मिल सकती है विदेश में खेलने की अनुमति
इस बैठक में यह भी तय किया गया कि खेल को प्रमोट करने के लिए आईपीएल की फ्रैंचाइजियों को विदेशी धरती पर खेलने की अनुमति दी जा सकती है हालांकि, इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इस पर महीने की आखिरी में होने वाली बीसीसीआई की सालाना आम बैठक (एजीएम) में फैसला आ सकता है। इस बारे में एक कार्यकारी ने कहा, 'इस देखने का बड़ा ही आसान नजरिया है। फिलहाल अगर आप कनाडा में हैं और मुंबई इंडियंस को खेलते देखना चाहते हैं तो आपको यहां आना पड़ेगा। अगर आप कैरेबियाई हैं और शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को खेलते देखना चाहते हैं तो आधी दुनिया तय करने के बाद भारत आना पड़ेगा, पर अगर विदेश में फ्रैंचाइजियों के खेलने की अनुमति मिलती है तो उन प्रशंसकों का सपना आसानी से पूरा हो सकेगा।'
आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने यह सुझाव दिया था। मुंबई इंडियंस ने बीसीसीआई से इसे लेकर अनुरोध किया था पर कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने विदेशी धरती पर कुछ मैत्री मैच खेलने के प्रस्ताव को 3 महीने पहले ठुकरा दिया था। बोर्ड के अनुसार हमें आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) को देखना होगा और इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
आईपीएल संचालन परिषद पहली बार नो बॉल के लिए विशेष अंपायर रखने की सोच रही है, क्योंकि अतीत में कई विवादित फैसलों के कारण भारतीय मैच अधिकारियों के स्तर को लेकर सवाल उठे हैं। ऐसा समझा जाता है कि आईपीएल मैचों के दौरान पावरप्लेयर सब्स्टीट्यूशन भी फिलहाल शुरू नहीं किया जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह के आखिर में शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में इसका ट्रायल नहीं हो सकेगा। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एफटीपी विंडो, विदेशी खिलाडिय़ों की उपलब्धता, भारतीय टीम का एफटीपी और फ्रेंचाइजी के विदेश में दोस्ताना मैच खेलने की संभावनाओं पर बात हुई। गवर्निंग काउंसिल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आईपीएल के अगले संस्करण से नो बॉल चेक करने के लिए दो नियमित अंपायरों के अलावा एक अतिरिक्त अंपायर देखने को मिल सकता है।
बेंगलुरु भारतीय क्रिकेट जगत में एक बार फिर मैच फिक्सिंग का जिन्न बाहर निकल आया है. भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में मैच फिक्सिंग पर एक और गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले केपीएल से जुड़ी एक क्रिकेट टीम के कोच को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
बेंगलुरु से भारतीय क्रिकेटर निशांत सिंह शेखावत को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी कर्नाटक प्रीमियर लीग मैच फिक्सिंग मामले में हुई है. इस बात की जानकारी बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) एस पाटिल ने दी.
सट्टेबाजों के संपर्क में थे निशांत
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) एस पाटिल ने बताया कि निशांत सिंह शेखावत सट्टेबाजों के संपर्क में थे और खिलाड़ियों को फिक्स करने के लिए बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के गेंदबाजी कोच विनू प्रसाद से संपर्क किया था. बता दें कि विनू प्रसाद पहले ही फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.
बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के गेंदबाजी कोच विनू प्रसाद और बल्लेबाज विश्वनाथन को पिछले हफ्ते शुक्रवार को मैच फिक्सिंग के एक अलग मामले में गिरफ्तार किया गया था.
कोच पर पिछले साल बेंगलुरु ब्लास्टर्स और बेलागावी पैंथर्स टीम के बीच केपीएल के तहत खेले गए मैच को प्रभावित करने का आरोप है.
बेलागवी पैंथर्स का मालिक भी गिरफ्तार
दूसरी ओर, पिछले महीने कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) की टीम बेलागवी पैंथर्स के मालिक अशफाक अली थारा को सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा संचालित केपीएल टूर्नामेंट इस साल 16 से 31 अगस्त तक खेला गया था.
यात्रा और पर्यटन व्यवसायी अशफाक अली थारा ने 2017 में बेलागवी पैंथर्स टीम खरीदी थी. केंद्रीय अपराध शाखा (CBB) ने कई दिनों की पूछताछ के बाद अशफाक को गिरफ्तार किया. अशफाक के अलावा केपीएल से जुड़ी अन्य टीमों के खिलाड़ियों से भी पूछताछ की गई.
मुंबई आईपीएल संचालन परिषद पहली बार 'नो बॉल' के लिए विशेष अंपायर रखने की सोच रही है, क्योंकि अतीत में कई विवादित फैसलों के कारण भारतीय मैच अधिकारियों के स्तर को लेकर सवाल उठे हैं। ऐसा समझा जाता है कि आईपीएल मैचों के दौरान 'पावरप्लेयर' सब्स्टीट्यूशन भी फिलहाल शुरू नहीं किया जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह के आखिर में शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में इसका ट्रायल नहीं हो सकेगा।
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एफटीपी विंडो, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता, भारतीय टीम का एफटीपी और फ्रेंचाइजी के विदेश में दोस्ताना मैच खेलने की संभावनाओं पर बात हुई। गवर्निंग काउंसिल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, “अगर सबकुछ ठीक रहता है तो आईपीएल के अगले संस्करण से नो बॉल चेक करने के लिए दो नियमित अंपायरों के अलावा एक अतिरिक्त अंपायर देखने को मिल सकता है। आईपीएल संचालन परिषद की पहली बैठक में इस पर बात हुई है।''
नो बॉल पर नजर रखेगा अतिरिक्त टीवी अंपायर
इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 के संस्करण में एक अतिरिक्त टीवी अंपायर नो बॉल पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा, “हम तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। केवल नो बॉल की निगरानी करने के लिए हमारे पास अंपायर है। यहां भी एक अंपायर होगा, जोकि केवल नो बॉल पर ध्यान रखेगा और फिर थर्ड और फोर्थ अंपायर नहीं होगा।”
आईपीएल 2019 में नो बॉल को लेकर मचा था बवाल
पिछले आईपीएल में नो बॉल के कई फैसलों पर विवाद हुआ था। भारतीय कप्तान विराट कोहली की भारतीय अंपायर एस रवि से बहस भी हो गई थी जो एक आईपीएल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की नो बॉल नहीं पकड़ सके जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर वह मैच हार गई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 2019 के सत्र में नो बॉल को लेकर हुई गलतियों पर खासी आपत्ति जताई थी। विराट ने यहां तक कहा था कि यह आईपीएल है, कोई क्लब स्तर का टूर्नामेंट नहीं जबकि धौनी लेग स्क्वायर अंपायर द्वारा नो बॉल का फैसला बदले जाने पर अपना आपा खो बैठे थे और मैदान में घुसकर अंपायर से बहस करने लगे थे।
क्या है पवर प्लेयर का नियम
इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं। पावर प्लेयर के बारे में अधिकारी ने कहा, ''इस पर बात की गई, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस प्रयोग के लिए अब समय नहीं बचा है।''
नई दिल्ली: भारत से डेविस कप (Davis Cup) मुकाबले से पहले ही मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने सुरक्षा कारणों के चलते इस मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया है. आईटीएफ के मुताबिक, इस्लामाबाद में होने वाले इस मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जा रहा है. अभी यह तय नहीं है कि यह मुकाबला कहां होगा. यह मुकाबला 29-30 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का डेविस कप मुकाबला पहले 14 और 15 सितंबर को प्रस्तावित था. आईटीएफ ने अगस्त में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने के बाद इसे नवंबर तक के लिए टाल दिया था. आईटीएफ (ITF) ने सोमवार कहा, ‘एशिया/ओसनिया ग्रुप-1 मुकाबले को इस्लामाबाद में नहीं करने का फैसला किया गया है. अब यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा.’
बयान के मुताबिक, आईटीएफ के सुरक्षा सलाहकारों की ओर से मिली रिपोर्ट की समीक्षा के बाद, डेविस कप कमेटी ने फैसला किया है कि अब भारत-पाक मैच न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा. आईटीएफ और डेविस कप कमेटी की पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा रही है. इसी आधार पर यह फैसला किया गया है.
डेविस कप के नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन (पीटीएफ) के पास अब किसी भी न्यूट्रल वेन्यू को नॉमिनेट करने का विकल्प है. इसके लिए उसे 5 दिन का समय मिला है. विकल्प का चयन और उस पर स्वीकृति के बाद वेन्यू की जानकारी दी जाएगी.
नई दिल्ली,पूर्व भारतीय खिलाड़ी और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति के अध्यक्ष रोहित राजपाल को सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए भारत का गैर खिलाड़ी कप्तान बनाया गया।
इस तरह की अटकलें थी कि अनुभवी लिएंडर पेस को इस पद के लिए चुना जा सकता है क्योंकि शीर्ष खिलाड़ियों और कप्तान महेश भूपति के हटने के बाद उन्होंने स्वयं को उपलब्ध रखा था। भारत के सुरक्षा संबंधी चिंता जताने के बाद इस्लामाबाद में 29 और 30 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले को पहले ही एक बार स्थगित किया जा चुका है।
एआईटीए ने चंडीगढ़ में अपनी वार्षिक आम बैठक में राजपाल को नियुक्त करने का फैसला किया। सूत्र ने बताया, 'पूर्व अध्यक्ष अनिल खन्ना और निवर्तमान प्रवीण महाजन ने रोहित राजपाल के नाम का प्रस्ताव रखा और सभी इस पर सहमत हो गए। 46 साल के राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान के रूप में पाकिस्तान जाएंगे और फिलहाल यह इंतजाम सिर्फ इस मुकाबले के लिए किया गया है।'
एआईटीए ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से इस मुकाबले को तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया था और विश्व टेनिस की संचालन संस्था सोमवार को इस संदर्भ में फैसला कर सकती है। बता दें कि रोहित राजपाल 1990 में भारत की डेविस कप टीम में डेब्यू किया था।
पता चला है कि भूपति के पूर्ववर्ती पूर्व कप्तान आनंद अमृतराज भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम की अगुआई करने के लिए वापसी के इच्छुक थे। अमृतराज हालांकि आश्वासन चाहते थे कि अगर उनकी वापसी होती है तो यह कम से कम एक या दो साल के लिए हो।
मुंबई,दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर वनडे क्रिकेट को नया नजरिया देना चाहते हैं। सचिन चाहते हैं कि आधुनिक दौर में दर्शकों के हित और रेवन्यू की मांग के लिहाज से क्रिकेट में नई-नई चीजों को अपनाना ही खेल के लिए बेहतर है। समय के साथ-साथ अगर क्रिकेट में नई-नई रोचक चीजें आती रहेंगी, तो यह खेल लगाातर फलता-फूलता रहेगा। ऐसे में मास्टर ब्लास्टर का सुझाव है कि वनडे क्रिकेट में भी अब कुछ नया करने का वक्त आ गया है। सचिन चाहते हैं कि इस फॉर्मेट में अब एक टीम 50 ओवर की एक पारी की बजाए 25-25 ओवर की दो पारियां खेलें और मैच की कुल 4 पारियों (दोनों टीमों की कुल पारियां) के बीच 15-15 मिनट का ब्रेक हो।
सचिन ने हमारे सहयोगी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, 'मैंने पहले भी यह सुझाव दिया है कि इस फॉर्मेट में अब एक नहीं 25-25 ओवर की दो पारियों की जरूरत है।'
वनडे फॉर्मेट पर यह सचिन का नया नजरिया
सचिन ने कहा कि इस क्षेत्र (वनडे फॉर्मेट) में ऐसी कई नई-नई चीजें हैं, जिन्हें जोड़ा जा सकता है। दुनिया में सर्वाधिक इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सचिन ने बताया, 'मान लीजिए टीम A और टीम B के बीच 50 ओवर का मैच खेला जाना है। टीम A ने टॉस जीत लिया और 25 ओवर बैटिंग की। अब टीम B 25 ओवर में अपनी पारी खेलेगी। अब टीम A 26वें ओवर से (अपने बाकी बचे विकेट के साथ) खेल को आगे बढ़ाएगी। इसके बाद टीम B मैच की अंतिम पारी को अपना टारगेट अचीव करने के लिए आगे खेलेगी। अगर टीम A पहले 25 ओवर में ही ऑल आउट हो जाती है तो फिर टीम B के पास अपना टारगेट अचीव करने के लिए 50 ओवर (25 ओवर की पारी और फिर ब्रेक और फिर अंतिम 25 ओवर) होंगे। ऐसे ही कई और भी आइडिया हो सकते हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है।'
नई दिल्ली ,भारतीय कप्तान विराट कोहली दिन-ब-दिन और ज्यादा मशहूर होते जा रहे हैं। विराट कोहली आज यानि 5 नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। विराट के जन्मदिन पर एक सर्वे की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे आगे हैं।
डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म सेमरश की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में पहले तीन स्थानों पर लगातार दूसरे साल तीन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है। इनमें कोहली नंबर वन पर बने हुए हैं, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दूसरे और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।
सर्च किए गए परिणामों के अनुसार, 2019 में जनवरी से लेकर सितंबर तक कोहली एक महीने में औसतन 20 लाख बार सर्च किए गए हैं। वहीं, धौनी और रोहित एक महीने में औसतन 10 लाख बार सर्च किए गए हैं। इस बीच, खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम भी 2019 में सबसे ज्यादा बार सर्च की गई है। 2018 में इंग्लैंड सबसे ज्यादा बार सर्च की गई थी।
'रन मशीन' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैच दर मैच नए कीर्तिमान बना रहे हैं। विराट ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने अभी तक के 11 साल के करियर ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अबतक 69 (26 टेस्ट और 43 वनडे) शतक जड़े हैं।
B'DAY SPL: दिलचस्प है विराट कोहली के निकनेम 'चीकू' के पीछे की कहानी
शतकों की इस लिस्ट में 100 शतक के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। सचिन ने 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक जड़े हैं। वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का है। पोंटिंग ने 71 शतक जड़े हैं। उन्होंने 41 टेस्ट और 30 वनडे शतक जड़े हैं।
विराट कोहली ने अबतक 82 टेस्ट मैचों में 54.77 की औसत से 7066 रन बनाए हैं। वहीं, 239 वनडे में विराट 60.31 की औसत से 11520 रन बना चुके है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो विराट ने 72 टी-20 मैचों में 50.00 की औसत से 2450 रन बनाए हैं।
नार्थ साउंड। पूनम राउत के अर्धशतक के बाद स्पिनरों की फिरकी के जादू से भारत ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 53 रन से जीत दर्ज की। भारत के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 47.2 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई जिससे मेहमान टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराकर करा दी। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (27 रन पर दो विकेट), लेग स्पिनर पूनम यादव (26 रन पर दो विकेट) और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (25 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाकर मेजबान टीम की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाले भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने जल्द ही सलामी बल्लेबाजों प्रिया पूनिया (05) और जेमिमा रोड्रिग्ज के विकेट गंवा दिए जिससे नौ ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 17 रन हो गया। पूनम (77), कप्तान मिताली राज (40) और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर (46) ने इसके बाद उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पूनम और मिताली ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। दोनों ने चार-चार चौके मारे। शेनेटा ग्रिमोंड ने 29वें ओवर में मिताली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। पूनम को इसके बाद हरमनप्रीत के रूप में भरोसेमंद साथी मिली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत के 48वें ओवर में आलिया एलेन की गेंद पर बोल्ड होने से यह साझेदारी टूटी।
वेस्टइंडीज की ओर से आलिया (38 रन पर दो विकेट) और एफी फ्लेचर (32 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि शाबिका गजनबी (23 रन पर एक विकेट) और ग्रिमोंड (22 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज स्टेसी आन किंग (06) का विकेट गंवा दिया। उन्हें शिखा पांडे (19 रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया।
मेजबान टीम को 25वें ओवर में बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज नताशा मैकलीन (15) रिटायर्ड हर्ट हो गईं। कप्तान स्टेफनी टेलर (20) और शेमाइन कैंपबेल (39) ने इसके बाद पारी को संभाला लेकिन रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहीं। पूनम यादव ने स्टेफनी को पगबाधा करके यह साझेदारी तोड़ी। भारतीय स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर मेजबान टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा और अंतत: पूरी टीम 47 .2 ओवर में ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से शेमाइन शीर्ष स्कोरर रही। तीसरा और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार को खेला जाएगा।
पेरिस। शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां फाइनल में कनाडा के युवा डेनिस शापोवालोव को हराकर रिकॉर्ड पांचवां पेरिस मास्टर्स खिताब अपने नाम किया। इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही उन्होंने साल के अंत में जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने की उम्मीद बढ़ा दी। अपने 50वें मास्टर्स फाइनल में खेल रहे जोकोविच ने 20 साल के प्रतिद्वंद्वी शापोवालोव (28 रैंकिंग) को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी जो राफेल नडाल के सेमीफाइनल से हटने के कारण फाइनल में पहुंचे।
जोकोविच हालांकि अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में नडाल से पीछे ही रहेंगे लेकिन वह फिर भी पीट सम्प्रास के छठे साल शीर्ष पर रहने के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं। सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन के नाम अब 34 मास्टर्स खिताब और एटीपी टूर में कुल 77 ट्रॉफियां हैं। वह मास्टर्स खिताब में नडाल (35 ट्राफियां) से केवल एक ट्रॉफी पीछे हैं। यह जोकोविच की इस सत्र में पांचवीं ट्रॉफी थी। इससे पहले उन्होंने विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम के अलावा मैड्रिड ओपन और तोक्यो में खिताब जीते हैं।
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टी20 सीरीज का आगाज रविवार को दिल्ली में हो रहा है. इस मैच को लेकर दिल्ली में प्रदूषण के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन आयोजक और टीमें मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी, लेकिन बाद में वे फिट घोषित कर दिए गए.
ऐसे लगी थी चोट
रोहित बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और श्रीलंका के नुवान सेनेविरत्ने के साथ अभ्यास कर रहे थे कि अचानक एक गेंद उनके पेट के बाएं हिस्से पर लगी. इसके बाद, वह तुरंत नेट सेशन से बाहर चले गए. इसके बाद वे उस सेशन के लिए अभ्यास में वापस नहीं आए. इससे टीम इंडिया के फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई. टीम इंडिया में पहले ही विराट कोहली को आराम दिया गया है.
बीसीसीआई ने दी क्लीन चिट
बाद में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रोहित को रविवार को होने वाले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया. एक मीडिया वक्तव्य जारी करते हुए बीसीसीआई ने कहा, "रोहित को उनके पेट के बाएं हिस्से में चोट लगी थी जब वे आज (शुक्रवार को) नेट पर अभ्यास कर रहे थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच करने के बाद इस बात की पुष्टि की है कि वे अब फिट हैं और रविवार को होने वाले पहले टी20 के लिए उपलब्ध हैं."
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रोहित
कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित पर बल्लेबाज का दारोमदार होगा. वह फिलहाल, शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और उससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स मे हुए विश्व कप में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दिल्ली में होने वाला टी20 मैच निर्धारित योजना के अनुसार ही होगा. बीसीसीआई ने हाल में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच उन तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया था कि प्रदूषण के कारण आगामी 3 नवंबर को होने वाला मैच रद्द हो सकता है या कहीं और कराया जा सकता है. हाल ही में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है.
गांगुली ने कहा- मैच होगा
बुधवार को बांग्लादेश क्रिेकेट टीम भी रविवार को होने वाले इस मैच के लिए दिल्ली पहुंच गई है. जब गुरुवार को गांगुली से पूछा गया कि क्या मैच होगा, तब गांगुली ने कहा, "हां बिलकुल." दिल्ली के कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता की मात्रा 'गंभीर' स्थिति में पाई गई है. इस वजह से कई लोगों ने मैच को दिल्ली के बजाय कहीं और कराए जाने की मांग की थी.
गंभीर ने क्या कहा था इशारों में
गांगुली का मैच के होने को लेकर पुष्टि करना गौतम गंभीर के बयान की भी याद दिला रहा है गंभीर ने बुधवार को कहा था कि प्रदूषण से निपटना क्रिकेट मैच कराने से ज्यादा बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, "यह दिल्ली में क्रिकेट या कोई और मैच कराए जाने से कहीं ज्यादा गंभीर मामला है. मुझे लगता है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को बढ़ते प्रदूषण स्तर की ज्यादा चिंता होनी चाहिए ना कि इस बात क्रिकेट मैच होने की.
DPCC से पहले ही ली जा चुकी है इजाजत
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने मैच के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) से पहले ही इजाजत ले ली है और समिति ने 3 नवंबर का दिन साफ दिन बताया है. समिति से सलाह के बाद बीसीसीआई ने मैच का स्थान कायम रखने का फैसला किया था.
यह है बांग्लादेश का भारत दौरे का कार्यक्रम
बांग्लादेश को पहले भारत के खिलाफ नवंबर में टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें 3, 7 और 10 नवंबर को क्रमशः दिल्ली राजकोट और नागपुर में होना है. टी20 मैच खेलने हैं. दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को इंदौर और फिर दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा.
नई दिल्ली,पूर्वी दिल्ली के मौजूदा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि दिल्ली वालों क्रिकेट मैच की मेजबानी से ज्यादा प्रदूषण की चिंता करनी चाहिए। दिवाली के बाद से दिल्ली का प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है और 3 नवंबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश पहले टी-20 मैच के आयोजन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
गंभीर ने इस बारे में समाचार अजेंसी से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाला क्रिकेट मैच या कोई दूसरे खेल से ज्यादा बड़ी समस्या प्रदूषण है। हमारे लिए, दिल्ली में रहने वालों के लिए प्रदूषण चिंता का विषय होना चाहिए नाकि कोई क्रिकेट मैच।
यह सिर्फ खिलाड़ियों की है नहीं बल्कि सभी दिल्लीवासियों के लिए भी चिंता का विषय है। कोई मैच इसके आगे बहुत छोटा है। क्रिकेटर से सांसद बने गंभीर ने कहा, 'यह बहुत छोटी चीज है। अंत में यह पूरी दिल्ली है जो सह रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब पर इसका असर हो रहा है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है। मुझे पता चला है कि प्रदूषण का स्तर पहले से बेहतर है। इसका श्रेय दिल्ली के लोगों को जाता है, लेकिन अभी हमें और मेहनत करनी है। '
उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए मैच होता है या नहीं, मुझे इस बात की चिंता नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि हो और होना भी चाहिए, लेकिन प्रदूषण एक ऐसी चीज है, जिसका दुष्प्रभाव पूरी दिल्ली पूरे साल झेलती है। यह मैच से कहीं बड़ा मुद्दा है।'
बता दें कि बांग्लादेश अपने आगामी भारत दौरे का आगाज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 मैच के साथ करेगी।