स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

लगातार लचर प्रदर्शन के कारण दबाव झेल रहे महेंद्र सिंह धोनी आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इस साल का आखिरी एकदिवसीय मुकाबला है। इस मुकाबले के बाद अगला एकदिवसीय 2019 में होगा। धोनी को वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखलाओं के लिये भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। धोनी पिछले कुछ समय से वनडे में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। इसी को देखते हुए कहा जा रहा है कि शायद धोनी इस बीच में अपने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दें। 

यह भी कहा जा रहा है कि पूर्व कप्तान के लिये अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप तक राह उतनी आसान नहीं होगी। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें सीमित ओवरों के दो में से एक प्रारूप में बाहर करके पहले संकेत दे दिये हैं। धोनी ने 2018 में सात टी20 मैच खेले और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 गेंद में नाबाद 52 रन की रही। बाकी छह पारियों में उन्होंने 51 गेंद में 71 रन बनाये। इंग्लैंड में विश्व कप में धोनी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे लेकिन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में भी उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। 
 
बीसीसीाई धोनी के  चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद विकेटकीपर के रूप में दूसरे विकल्प पर बात कर चुके हें और ऋषभ पंत पर टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है। अब सवाल यह है कि बाकी तीन मैचों में धोनी का बल्ला नहीं चल पाता है तो क्या होगा। 
मुंबई। अंबाती रायुडु ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को यहां शतक जमाया जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’ करार दिया। भारत ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रन से हराकर रनों के लिहाज से अपनी तीसरी बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में रोहित और रायुडु ने शतक जड़े।कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘रायुडु ने मौके का पूरा फायदा उठाया। हमें 2019 विश्व कप तक उसका समर्थन करने की जरूरत है। वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है।’’ पुणे में हार के बाद भारत ने निर्मम रवैया अपनाया और हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनायी। 
 
गेंदबाजों की भी जमकर की तारीफ
कोहली ने कहा, ‘‘हां, हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें वापसी करने के लिये जाना जाता है और यह एक और उदाहरण है। खलील (अहमद) ने सही क्षेत्रों में गेंद पिच करायी जिससे गेंद ने अपना कमाल दिखाया। उसने दोनों तरफ गेंद स्विंग करायी।’’ खलील ने 13 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को 36.2 ओवर में 153 रन पर समेट दिया। 
 
मैन आफ द मैच बने रोहित
पनी 162 रन की पारी के लिये मैन आफ द मैच बने रोहित ने कहा, ‘‘शुरू से ही हमने अच्छा प्रदर्शन किया। शुरू में दो विकेट गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और उस भागीदारी (रोहित और रायुडु के बीच) ने मैच का नक्शा बदल दिया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब आप जम जाते हो तो फिर आप उसका फायदा उठाना चाहते हो तथा मैंने और रायुडु ने यही किया। हम लंबी भागीदारी निभाना चाहते थे। ’’ 
रोहित ने तीन कैच भी लिये और इस तरह से आलराउंड खेल दिखाया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ समय से स्लिप में कैच लेने का अभ्यास कर रहा हूं। मैं यहां विराट की हंसी सुन सकता हूं।’’ रोहित ने कहा, ‘‘विशेषकर जब आप कुलदीप के सामने स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे होते हो तो उसकी गेंदों को समझना आसान नहीं होता है। जब आप नेट्स पर उसका सामना करते हो तो उससे यह समझना आसान हो जाता है कि वह कब गुगली करने वाला है और मैं उसके लिये तैयार हो जाता हूं।’’ 
+-
 
जैसन होल्डर ने क्या कहा
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। होल्डर ने कहा, ‘‘हम अच्छा खेल नहीं दिखा पाये। हमने उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने की छूट दी। हम बल्लेबाजी में किसी भी समय अच्छी स्थिति में नहीं दिखे। शुरू में विकेट गंवाने से हम लय हासिल नहीं कर पाये।’’ रोहित के तीन कैच के अलावा भारतीयों ने दो रन आउट भी किये। होल्डर ने कहा, ‘‘आप वनडे या सीमित ओवरों की क्रिकेट में कतई नहीं चाहते कि आपका कोई बल्लेबाज रन आउट हो। हमारे दो अच्छे बल्लेबाज रन आउट हो गये जिससे हम बैकफुट पर चले गये। ’’ 

कभी दुनिया के बेहतरीन फिनिशर कहे जाने वाले 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी आज रन बनाने को बेताब हैं। भारत को एक नहीं बल्कि तीन खिताब दिलाने वाले धोनी लगातार लचर प्रदर्शन के कारण दबाव झेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक खेले गए मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन चौथे वन-डे में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। 

नयी दिल्ली। एक बार फिर फिट हो चुके केदार जाधव ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी गयी जिसके बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को कहना पड़ा कि इस बल्लेबाज को चोटिल होने के उनके पुराने इतिहास के कारण टीम में नहीं चुना गया। देवधर ट्राफी के बीच में जाधव को भारत ए टीम में जगह दी गई क्योंकि चयनकर्ता उनकी वापसी पर फैसला करने से पहले उनकी फिटनेस परखना चाहते थे।

 
तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की मौजूदगी में जाधव ने 25 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली और पांच ओवर भी फेंकते हुए अपना दावा पेश किया लेकिन देवधर ट्राफी मैच के दौरान घोषित हुई टीम में महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई। जाधव से जब यह पूछा गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों में उनके चयन को लेकर किसी तरह की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’’ 
 
पुणे के इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘देखते हैं क्या होता है। मुझे यह बताने वाले आप पहले व्यक्ति हैं। मुझे यह देखने कि जरूरत है कि उन्होंने मुझे क्यों नहीं चुना। मैं टीम में नहीं था इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या योजना है। संभवत: मैं रणजी ट्राफी में खेलूंगा।’’ प्रसाद ने चयनकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा कि जाधव को वापसी के लिये अधिक घरेलू मैचों में खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने केदार को फिटनेस के उनके इतिहास को देखते हुए नहीं चुना। इससे पहले भी कुछ अवसरों पर उन्होंने फिट होकर वापसी की लेकिन फिर चोटिल हो गये जैसे कि पिछले महीने एशिया कप में हुआ।’’ 

पुणे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज के साथ भारत में होने वाली टी20 मैचों के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है। शुक्रवार को हुई टीम की घोषणा में वेस्टइंडीज के साथ घरेलू मैदानों पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश में होने वाले टी20 मैचों की भारतीय टीम में धोनी को जगह नहीं दी गई है। एक अन्य बड़े फैसले में कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में आराम दिया गया है । उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे।

शुक्रवार देर शाम एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में ये फैसले लिए गए। समिति ने कहा कि धोनी को ‘‘आराम’’ दिया गया है और भारत अब दूसरे विकेटकीपर की जगह भरने पर ध्यान दिया जा रहा है । भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता था। लेकिन जब यह पूछा गया कि क्या धोनी का टी20 करियर खत्म हो गया है, प्रसाद ने कहा, ‘‘अभी नहीं।’’।

प्रसाद ने कहा, ‘‘हम दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए अन्य कीपरों को परखना चाहते हैं।’’शुक्रवार को घोषित टीम में शामिल दो विकेटकीपर हैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक। ऑस्ट्रेलिया के साथ 21 नवंबर से तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। उसके बाद चार टेस्ट मैचों और तीन एक दिवसीय मैचों की ऋंखला खेली जानी है।

वेस्टइंडीज के साथ टी20 मैच के लिए टीम इस प्रकार है– रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, के– एल– राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, खलील अहमद, उमेश यादव और शाहबाज नदीम।

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच ऋृंखला के लिए टीम है– विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, के– एल– राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या राहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर– अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीव यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार ।

 

ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैच ऋृंखला के लिए टीम है– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के– एल– राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव और खलील अहमद।

  • कोहली ने विशाखापट्टन वनडे में 157 रन की पारी खेली थी
  • इस पारी में 150वां रन बनाने के दौरान उन्हें डाइव मारना पड़ा
  • कोहली ने उस मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने दस हजार रन भी पूरे किए थे

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टन में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 157 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान 150वां रन बनाने के दौरान क्रीज में पहुंचने के लिए उन्हें डाइव मारना पड़ा। इस पर कोहली ने कहा, "अगर मुझे एक ओवर में रन के लिए छह बार डाइव लगाना पड़े तो मैं टीम के लिए करूंगा। मैंने यह किसी के लिए नहीं किया। यह मेरा कर्तव्य है।"

रन बनाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए: कोहली

  1.  

    कोहली ने डाइव मारने पर आगे कहा, "यह सिर्फ टीम के स्कोर में एक अतिरिक्त रन जोड़ने का प्रयास था। आपको रन बनाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। मैं अब भी रन के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"

    कोहली

     

  2.  

    10 हजार वनडे रन पूरा करने पर कोहली ने कहा, "मैं इसके लिए सबका आभारी हूं। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि वनडे क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगा। मैं वास्तव में भगवान का शुक्रिया करना चाहता हूं। 10 साल तक देश के लिए खेलना बड़ी बात है।"

    कोहली

     

  3.  

    कोहली ने 194 पारी में नौ हजार वनडे रन पूरे किए थे। इसके बाद 11 पारियों में ही 10 हजार के आंकड़े को भी छू लिया। इस पर उन्होंने कहा, "पिछली 11 पारियों में से आठ या नौ विदेशों में खेला। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल था। मैंने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया।"

मुंबई। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारत ए महिला क्रिकेट टीम कल तीसरे और आखिरी टी20 मैच में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा 3–0 से जीत दर्ज करने का होगा। आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज जाने से पहले आस्ट्रेलिया ए का सूपड़ा साफ करके भारतीय टीम अपना मनोबल बढाना चाहेगी। इस मैच में जेमिमा रौद्रिगेज, अनुजा पाटिल, डी हेमलता के पास भी रन बनाकर फार्म हासिल करने का मौका रहेगा। 

 
पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाली स्मृति मंधाना दूसरे मैच में नहीं चल सकी जो दोबारा लय पाने की कोशिश में होगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी मिताली राज भी अपना फार्म बरकरार रखना चाहेंगी। श्रृंखला पहले ही अपनी झोली में डालने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन कुछ युवाओं को भी मौका दे सकता है। 

बासेल। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कड़े मुकाबले में मंगलवार को यहां सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराकर स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। आठ बार के चैंपियन फेडरर ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-2 4-6 6-4 से जीत दर्ज की।

 
फेडरर पर 1998 में किशोर खिलाड़ी के रूप में यहां पदार्पण के बाद से टूर्नामेंट में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन वह तीसरे और निर्णायक सेट में दमदार खेल दिखाकर जीत दर्ज करने में सफल रहे।
 
दूसरे दौर में फेडरर का सामना येन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को 7-6 (7/3), 6-2 से हराया। मिलमैन ने ही अमेरिकी ओपन में फेडरर को हराया था।

खेल डेस्क. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 152 रन की नाबाद पारी खेली। इस शानदार के प्रदर्शन के बाद अब वे कैरेबियाई टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने से महज 28 रन दूर हैं। 24 अक्टूबर को होने वाले अगले वनडे में 28 रन बनाते ही वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दुनिया के 18 बल्लेबाजों के 1000+ रन
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक दुनिया के 18 बल्लेबाजों ने 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली 1000+ रन बना चुके हैं।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी कुल 22 वनडे खेले हैं। इनमें से घरेलू मैदान पर खेले गए वनडे की संख्या नौ है। इसमें उन्होंने 77.85 की औसत से 545 रन बनाए हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर विंडीज के खिलाफ पहला शतक गुवाहाटी वनडे में ही लगाया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी जमीं पर रोहित ने अब तक 11 वनडे खेले हैं। इस दौरान वे 54.00 की औसत से 378 रन ही बना पाए। वे एक भी शतक नहीं लगा पाए। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 86 रन रहा।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तटस्थ मैदान पर सिर्फ दो वनडे खेले हैं। इनमें से पहला वनडे जून 2013 में लंदन में चैम्पियंस ट्रॉफी और दूसरा मार्च 2015 में वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला। लंदन में उन्होंने 52 और पर्थ में सात रन बनाए थे।
रोहित वनडे में अब तक दो देशों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1593 और श्रीलंका के खिलाफ 1562 वनडे रन हैं। वनडे में उनका सबसे बढ़िया औसत 66.37 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

बुडापेस्ट। स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए सेमीफाइनल में अलेजांद्रो एनरिक तोबियेर को हराकर विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया। बजरंग ने 65 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बनाई । इससे पहले राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता बजरंग ने मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओचिर को 5 . 3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिये स्वर्ण पदक सिर्फ दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने ही जीता है जिन्होंने 2010 में मास्को में 66 किलो वर्ग में यह कमाल किया था। बजरंग यदि स्वर्ण जीतते हैं तो एक ही सत्र में तीन बड़े खिताब जीतने वाले वह अकेले भारतीय पहलवान हो जायेंगे। सेमीफाइनल में बजरंग ने क्यूबा के दिग्गज पहलवान को 4.3 से मात दी। 
 
इससे पिछले मुकाबले में बजरंग ने मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओचिर पर 4.1 की बढत बना ली थी लेकिन बाद में एक अंक गंवाया। बाद में उसने दो एक अंक बनाकर जीत दर्ज की। पांच साल पहले कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग ने संयम के साथ खेलते हुए रोमन अशारिन को 9.4 से और कोरिया के ली सियुंगचुल को 4.0 से हराया था। 
 
अन्य मुकाबलों में संदीप तोमर 57 किलो वर्ग में ग्वाटेमाला के जोस मोक्स एरियास से जीत गए लेकिन दूसरे दौर में अजरबैजान के जियोर्जी ई से हार गए। सचिन राठी को 79 किलो वर्ग में मंगोलिया के उनुरबत पी ने 13 . 1 से हराया । वहीं 92 किलो वर्ग में दीपक को उक्रेन के एल सगालियुक ने 4.0 से मात दी। 
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक