Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation - स्पोर्ट्स
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4453)

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज विशाखापत्तनम टेस्ट से हो जाएगा। यह मैच डॉ. वाईएस राजसेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी की निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होंगी। कोहली का घरेलू मैदानों पर रेकॉर्ड जोरदार है। उनका करिश्माई औसत 64.68 का है।
विराट ने घरेलू मैदानों पर कुल 34 टेस्ट खेले हैं और कुल 3105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 11 शतक दर्ज हैं। घरेलू मैदान पर कम से कम 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में कोहली का औसत सबसे बेहतर है। वहीं, अन्य देशों के बल्लेबाजों की बात करें तो वर्ल्ड रेकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है। इस ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज के नाम अपने देश में 33 टेस्ट में 98.22 की औसत से 4322 रन दर्ज हैं। उनके नाम 18 शतक भी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 29 टेस्ट में 3075 रन बनाए हैं। उनका औसत 77.25 का है, जबकि उनके नाम 13 शतक दर्ज हैं। गैरी सोबर्स तीसरे नंबर पर हैं। इस कैरेबियाई महान बल्लेबाज ने घरेलू मैदानों पर 44 टेस्ट खेले और 66.80 की औसत से 4075 रन बनाए। उनके नाम 14 शतक हैं।
पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने 32 टेस्ट में 65.25 के प्रभावी औसत से 3067 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल है। 5वें नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। देखा जाए तो टॉप-5 में शामिल बल्लेबाजों में स्मिथ और विराट के पास ही घरेलू मैदानों पर अपने औसत को बेहतर बनाने का मौका है, क्योंकि बाकी के क्रिकेटर रिटायर हो चुके हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं मिडल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा। पुजारा ने देश में 36 टेस्ट खेले हैं और 3217 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल है। उनका औसत 61.86 का है। ओवरऑल बल्लेबाजों में उनका नंबर 7वां है, जबकि माइकल क्लार्क छठे नंबर पर हैं। क्लार्क ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया में कुल 53 टेस्ट खेले और 62.05 की औसत से 4654 रन बनाए। उनके नाम 17 शतक रहे।

नई दिल्ली. पाकिस्‍तान (Pakistan) में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है. श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर रोक लग गई थी. यहां तक कि पाकिस्तान टीम का होम ग्राउंड भी दुबई शिफ्ट कर दिया  गया था, लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri lanka vs Pakistan) के बीच चल रही वनडे सीरीज ने पाकिस्तान में इस खेल की वापसी करवा दी है. हालांकि पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर श्रीलंकाई टीम डरी हुई थी, जिसके बाद मेहमान टीम को वहां आला दर्जे की सुरक्षा दी जा रही है. हालांकि
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मुहैया कराई गई सुरक्षा का हाल दिख रहा है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कराची में किस तरह से कर्फ्यू लगाकर मैच करवाया जा रहा है. गंभीर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए.
यह वीडियो कार में बैठे दो लोगों ने उस समय बनाया, जब श्रीलंकाई टीम (Sri lanka) सड़क से गुजर रही थी. वीडियो की शुरुआत 'धूम' वाली बाइक से होती है, जो सुरक्षा में सबसे आगे चल रही थी. टीम को दी जा रही सुरक्षा को देखकर हर कोई हैरान था. वीडियो में सड़क पर सिर्फ सुरक्षा में चल रही दो दर्जन से भी अधिक गाड़ियां ही दिख रही है.

एंटवर्प (बेल्जियम)। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से बेल्जियम के अपने दौरे के दूसरे मैच में विश्व में आठवें नंबर के स्पेन को 6-1 से करारी शिकस्त दी। विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत ने 28वें और 32वें मिनट में गोल किये। उनके अलावा मनप्रीत सिंह (24 ), नीलकंठ शर्मा (39 ), मनदीप सिंह (56 ) और रूपिंदरपाल सिंह (59 ) ने एक एक गोल किया। 

 भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और लगातार हमले करके स्पेन की रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा। इसके बावजूद भारतीय टीम पहले क्वार्टर में गोल करने या पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पायी। मैच का पहला पेनल्टी कार्नर पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में स्पेन को मिला था लेकिन गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भारत पर आया खतरा टाल दिया था। 

भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छे प्रयास किये लेकिन स्पेन के गोलकीपर क्विको कोर्टेस ने अच्छे बचाव किये। आखिर में 24वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे। चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुनी कर दी। स्पेन ने हालांकि जवाबी हमला किया और मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। 

तीसरे क्वार्टर के शुरू से ही भारतीय टीम आक्रामक हो गयी। भारत को तुरंत ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। मिडफील्डर नीलकंठ शर्मा ने 39 मिनट में बेहतरीन गोल दागकर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 4-1 कर दिया। 

भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी मैच पर नियंत्रण रखा और स्पेन को कोई मौका नहीं दिया। पूरे खेल के दौरान भारत आक्रमण करता रहा। मनदीप ने 56चें मिनट में टीम की तरफ से पांचवां गोल किया जबकि रूपिंदरपाल सिंह ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। बेल्जियम दौरे के तीसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को फिर से स्पेन से भिड़ेगी। 

पंचकुला। गुजरात फार्चूनजाइंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के एकतरफा मैच में तमिल थलाइवास को शनिवार को यहां 50-21 से करारी शिकस्त दी। गुजरात की तरफ से रोहित गुलिया (11 अंक) और सोनू (15 अंक) ने सुपर 10 हासिल किये जबकि तमिल थलाइवास की टीम प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही। 

 यह वर्तमान सत्र में तीसरा मौका है जबकि तमिल थलाइवास की टीम ने एक मैच में 50 या इससे अधिक अंक गंवाये। 

जयपुर। मनिंदर सिंह के 17 अंकों की मदद से बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को तेलुगु टाइटन्स को 40-39 से हराया जबकि मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 43-34 से पराजित किया। दीपक निवास हुड्डा (12 अंक) और दीपक नारवाल (11 अंक) ने जयपुर के लिये सुपर 10 बनाये। जयपुर की टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

 इससे पहले बंगाल ने एक बेहद करीबी मैच में टाइटन्स को हराया। इस जीत से बंगाल पीकेएल की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बंगाल के 19 मैचों में 73 अंक हैं और वह दिल्ली दबंग से एक अंक आगे हो गया है। दिल्ली के 17 मैचों में 72 अंक हैं। सिद्धार्थ देसाई ने टाइटन्स की तरफ से 15 अंक बनाये लेकिन इस हार से उनकी टीम की प्लेआफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। टाइटन्स के 17 मैचों में 34 अंक हैं और वह 12 टीमों की लीग में 11वें स्थान पर है। 

विजयनगरम (आंध्रप्रदेश)। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों में जुटे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने स्वीकार किया कि टीम के कुछ साथी खिलाड़ी यहां 2015 में मिली 0-3 की हार को भूल नहीं पाये हैं। दक्षिण अफ्रीका ने चार साल पहले टेस्ट मैचों के लिये भारत का दौरा किया था जिसमें मेहमानों को विराट कोहली की टीम ने पराजित किया था। मार्कराम तब 20 साल के थे और तब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया था। अब तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला विशाखापत्तनम में दो अक्टूबर से शुरू हो रही है। 

 मार्कराम ने आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट से कहा कि कुछ साल पहले मैं उस श्रृंखला को देख रहा था और मुझे याद है कि यह काफी मुश्किल दिख रही थी। और मुझे पूरा भरोसा है कि कुछ खिलाड़ी जो उस दौरे पर थे, उन पर थोड़ा सा दबाव होगा लेकिन इसमें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत ही नहीं बल्कि उपमहाद्वीप में कहीं का भी दौरान आसान नहीं है। यह चुनौती से भरा होगा, लेकिन अगर हम उन चुनौतियों से पार पा लें तो यह सचमुच फलदायी हो सकता है। इस सलामी बल्लेबाज ने अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 1358 रन जुटाये हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह ए टीम के साथ अपने हालिया अनुभव से फायदा उठा सकेंगे। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। ये मैच रविवार 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला गया था। वीडियो जिस वक्त का है उस वक्त विराट मैदान से बाहर थे, और भारतीय टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे। इसी दौरान रोहित को सैनी पर गुस्सा आ गया और उन्होंने इशारों-इशारों में उनसे अपना दिमाग इस्तेमाल करने की सलाह दी।
मैच के दौरान ये वाकिया दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान 12वें ओवर में हुआ। जब नवदीप सैनी ने बल्लेबाजी कर रहे टेम्बा बवुमा को लेग साइड की ओर लगातार दो फुलटॉस गेंदें डालीं और बवुमा ने दोनों ही गेंदों पर बेहद आसानी के साथ चौके लगा दिए। इसी बात से नाराज रोहित ने सैनी की ओर देखा और अपना हाथ अपने दिमाग पर मारकर दिखाते हुए इशारों में उनसे अपना दिमाग इस्तेमाल करने के लिए कहा।

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला हैं और इसके लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. टीम मैनेजमेंट की नजर अभी नए चेहरों को परखकर वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इसकी एक झलक दिखी थी. हम यहां उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में आ सकते हैं.  अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला हैं और इसके लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. टीम मैनेजमेंट की नजर अभी नए चेहरों को परखकर वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इसकी एक झलक दिखी थी. हम यहां उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में आ सकते हैं.
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला हैं और इसके लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. टीम मैनेजमेंट की नजर अभी नए चेहरों को परखकर वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इसकी एक झलक दिखी थी. हम यहां उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में आ सकते हैं.
2/ 6     टी20 टीम में इशान किशन के आने की संभावना अधिक दिख रही है. क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें फॉर्म में आने के लिए काफी मौके भी दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी गलतियों में सुधार नहीं कर पा रहे. ऐसे में अगर समय रहते वह फॉर्म में नहीं लौटे तो उनकी जगह इशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है. जिसके बाद वर्ल्ड कप में इशान के खेलने की संभावना बढ़ जाएगी. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी कह चुके हैं कि उनकी नजर पंत के बैकअप इशान किशन और संजू सैमसन पर है. इशान 2016 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और वह खासतौर पर स्पिन के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.  टी20 टीम में इशान किशन के आने की संभावना अधिक दिख रही है. क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें फॉर्म में आने के लिए काफी मौके भी दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी गलतियों में सुधार नहीं कर पा रहे. ऐसे में अगर समय रहते वह फॉर्म में नहीं लौटे तो उनकी जगह इशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है. जिसके बाद वर्ल्ड कप में इशान के खेलने की संभावना बढ़ जाएगी. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी कह चुके हैं कि उनकी नजर पंत के बैकअप इशान किशन और संजू सैमसन पर है. इशान 2016 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और वह खासतौर पर स्पिन के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
टी20 टीम में इशान किशन के आने की संभावना अधिक दिख रही है. क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें फॉर्म में आने के लिए काफी मौके भी दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी गलतियों में सुधार नहीं कर पा रहे. ऐसे में अगर समय रहते वह फॉर्म में नहीं लौटे तो उनकी जगह इशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है. जिसके बाद वर्ल्ड कप में इशान के खेलने की संभावना बढ़ जाएगी. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी कह चुके हैं कि उनकी नजर पंत के बैकअप इशान किशन और संजू सैमसन पर है. इशान 2016 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और वह खासतौर पर स्पिन के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

3/ 6     केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2015 में एकमात्र इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्स की ओर से वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस समय फॉर्म में भी हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 48 गेंदों में 91 रन जड़े थे. हालांकि संजू सैमसन के लिए टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और इस समय टीम इंडिया के पास शीर्ष तीन क्रम पर अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं.  केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2015 में एकमात्र इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्स की ओर से वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस समय फॉर्म में भी हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 48 गेंदों में 91 रन जड़े थे. हालांकि संजू सैमसन के लिए टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और इस समय टीम इंडिया के पास शीर्ष तीन क्रम पर अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं.
केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2015 में एकमात्र इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्स की ओर से वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस समय फॉर्म में भी हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 48 गेंदों में 91 रन जड़े थे. हालांकि संजू सैमसन के लिए टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और इस समय टीम इंडिया के पास शीर्ष तीन क्रम पर अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं.
4/ 6     पिछले सालभर से सभी की नजरें शुभमन गिल पर हैं. वह दो वनडे खेल चुके हैं. गिल जितनी अच्छी ओपनिंग कर सकते हैं उतनी ही अच्छी तरह मिडिल ऑर्डर में भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 27 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक जड़े.  पिछले सालभर से सभी की नजरें शुभमन गिल पर हैं. वह दो वनडे खेल चुके हैं. गिल जितनी अच्छी ओपनिंग कर सकते हैं उतनी ही अच्छी तरह मिडिल ऑर्डर में भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 27 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक जड़े.
पिछले सालभर से सभी की नजरें शुभमन गिल पर हैं. वह दो वनडे खेल चुके हैं. गिल जितनी अच्छी ओपनिंग कर सकते हैं उतनी ही अच्छी तरह मिडिल ऑर्डर में भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 27 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक जड़े.
5/ 6     टीम इंडिया में आने वालों की सूची में एक नाम कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का भी हो सकता है. आईपीएल के इस सीजन में राजस्‍थान रॉयल्स की और से गोपाल ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे. वह बल्ले से और फील्डिंग में भी टीम की काफी मदद करते हैं. टीम इंडिया को इस समय इसी तरह के खिला‌ड़ियों की जरूरत भी है. आईपीएल के बाद गोपाल को श्रीलंका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए चुना गया था. लेकिन वह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में जगह नहीं बना सके. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए का भी हिस्सा नहीं थे.    टीम इंडिया में आने वालों की सूची में एक नाम कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का भी हो सकता है. आईपीएल के इस सीजन में राजस्‍थान रॉयल्स की और से गोपाल ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे. वह बल्ले से और फील्डिंग में भी टीम की काफी मदद करते हैं. टीम इंडिया को इस समय इसी तरह के खिला‌ड़ियों की जरूरत भी है. आईपीएल के बाद गोपाल को श्रीलंका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए चुना गया था. लेकिन वह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में जगह नहीं बना सके. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए का भी हिस्सा नहीं थे.  
टीम इंडिया में आने वालों की सूची में एक नाम कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का भी हो सकता है. आईपीएल के इस सीजन में राजस्‍थान रॉयल्स की और से गोपाल ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे. वह बल्ले से और फील्डिंग में भी टीम की काफी मदद करते हैं. टीम इंडिया को इस समय इसी तरह के खिला‌ड़ियों की जरूरत भी है. आईपीएल के बाद गोपाल को श्रीलंका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए चुना गया था. लेकिन वह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में जगह नहीं बना सके. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए का भी हिस्सा नहीं थे.  
6/ 6     टी20 वर्ल्ड कप की टीम में दिनेश कार्तिक का नाम शायद समझ न आए, क्योंकि युवा टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का शामिल होना, जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहा हो और वर्ल्ड कप तक उम्र भी 35 की हो जाए. लेकिन दिनेश कार्तिक उन खिलाड़ियों में शा‌मिल हैं, जो वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल पिछले डेढ़ साल से कार्तिक टी20 में एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में कार्तिक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 30, नाबाद 22 रन बनाए थे. हालांकि कार्तिक का मानना है कि आईपीएल सहित घरेलू सत्र में दमदार प्रदर्शन करके ही वह वापसी कर सकते हैं.  टी20 वर्ल्ड कप की टीम में दिनेश कार्तिक का नाम शायद समझ न आए, क्योंकि युवा टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का शामिल होना, जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहा हो और वर्ल्ड कप तक उम्र भी 35 की हो जाए. लेकिन दिनेश कार्तिक उन खिलाड़ियों में शा‌मिल हैं, जो वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल पिछले डेढ़ साल से कार्तिक टी20 में एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में कार्तिक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 30, नाबाद 22 रन बनाए थे. हालांकि कार्तिक का मानना है कि आईपीएल सहित घरेलू सत्र में दमदार प्रदर्शन करके ही वह वापसी कर सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप की टीम में दिनेश कार्तिक का नाम शायद समझ न आए, क्योंकि युवा टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का शामिल होना, जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहा हो और वर्ल्ड कप तक उम्र भी 35 की हो जाए. लेकिन दिनेश कार्तिक उन खिलाड़ियों में शा‌मिल हैं, जो वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल पिछले डेढ़ साल से कार्तिक टी20 में एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में कार्तिक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 30, नाबाद 22 रन बनाए थे. हालांकि कार्तिक का मानना है कि आईपीएल सहित घरेलू सत्र में दमदार प्रदर्शन करके ही वह वापसी कर सकते हैं.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम के लिए लोकेश राहुल के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में नंबर-4 का बल्लेबाजी क्रम लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. राहुल को वर्ल्ड कप में इस नंबर पर आजमाया गया था, लेकिन बाद में वह ओपनिंग बल्लेबाजी करने लगे थे.
श्रेयस अय्यर को हाल ही में विंडीज दौरे पर वनडे में नंबर-5 पर मौका दिया गया था जिसका उन्होंने दोनों हाथों से उपयोग किया था और दो अर्धशतक जमाए थे. नंबर-5 पर अच्छी बल्लेबाजी के दम पर अय्यर ने नंबर-4 के लिए भी अपना दावा मजबूत किया है.
लोकेश राहुल हालांकि खेल के तीनों प्रारूप में अलग-अलग फॉर्म में हैं. खराब फॉर्म के कारण राहुल को टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है.
गांगुली ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा है, 'रोहित और शिखर धवन सलामी जोड़ी के तौर पर टिके हैं इसलिए राहुल को नीचे आना पड़ेगा. टेस्ट में वह अपनी जगह गंवा चुके हैं और सीमित ओवरों में अय्यर तथा पांडे उन्हें परेशान करेंगे.'
पूर्व कप्तान ने लिखा, 'अय्यर को टी-20 में जगह मिल गई है जिसका कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में उनका शानदार प्रदर्शन है.'

अमित पंघाल शुक्रवार को कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव को 3-2 से हराकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए। भारत के अन्य सेमीफाइनलिस्ट मनीष कौशिक को भाग्य का साथ नहीं मिला। क्यूबा के विश्व चैंपियन एंडी क्रूज से मिली हार के बाद उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

 
कजाकिस्तान के एकतेरिनबर्ग में चल रहे विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 52 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगिरी के सेमीफाइनल में पंघाल ने एक कांटे के मुकाबले में 3-2 से मात देते हुए यह कमाल किया। अब अमित फाइनल में रविवार को उजबेकिस्तान के मुक्केबाज शाखोबिदीन जोइरोव से भिड़ेंगे। जिन्होंने फ्रांस के बिलाल बेनामा को दूसरे सेमीफाइनल में शिकस्त दी।  

2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल की सफलता का ग्राफ 2017 में चढ़ा। एशियाई चैम्पियनशिप में 49 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक से हुई थी। वह 2017 में ही विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण करते हुए क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे।

अमित ने बुल्गारिया में प्रतिष्ठित स्ट्रांदजा मेमोरियल में लगातार स्वर्ण पदक हासिल किए और फिर वह 2018 में एशियाई चैम्पियन बने। इस साल उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप का स्वर्ण अपने नाम कर किया और फिर 49 किग्रा के ओलंपिक कार्यक्रम से हटने के बाद 52 किग्रा में खेलने का फैसला किया।

 

मनीष कौशिक को कांस्य

मनीष कौशिक
मनीष कौशिक - फोटो : ट्विटर

वहीं, इंडियन आर्मी में सूबेदार मनीष कौशिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बॉक्सर थे, जिन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में पहुंचने से ठीक एक कदम पहले 63 किग्रा भारवर्ग में उन्हें सेमीफाइनल में क्यूबा के मुक्केबाज एंडी गोम्ज ने 5-0 के अंतर से रौंदा। इस तरह इस टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हुआ।

पहले 60 किलोग्राम में खेलने वाले मनीष ने हाल ही में 63 किलोग्राम में स्विच किया है. और इस कैटेगरी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। साल 2017 में शिवा थापा को हराकर नेशनल चैंपियन बनने वाले कौशिक ने 2018 के इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भी उन्हें मात दी थी, हालांकि इस साल हुए इंडिया ओपन के फाइनल में थापा ने अपनी हार का बदला लेते हुए उन्हें 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया था। मनीष कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल और इंडिया ओपन में गोल्ड जीत चुके हैं।

अब तक सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल

बता दें कि यह विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत के दो बॉक्सर कभी भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचे थे। इससे पहले देश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में चार ब्रॉन्ज जीते हैं। इससे पहले भारतीय मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियनशिप में 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। विजेंदर सिंह ने 2009 में, विकास कृष्ण ने 2011 में, शिव थापा ने 2015 और गौरव बिधुड़ी ने 2017 में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक