ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन राय बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मेजबान टीम के अगले दो विश्व कप मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी। राय को शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के दौरान यह चोट लगी थी। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को और श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान ही पीठ में तकलीफ से जूझने वाले कप्तान इयोन मोर्गन का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आकलन होगा और फिट होने पर वह इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं। ईसीबी ने बयान में कहा कि शुक्रवार को वेस्टइंडीज की पारी के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण मैदान से जाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय का लंदन में शनिवार को एमआरआई किया गया। बयान के अनुसार, ‘एमआरआई में पुष्टि हुई कि उनकी मांसपेशियों में चोट है। वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान (18 जून) और श्रीलंका (21 जून) के खिलाफ इंग्लैंड के अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।’ मोर्गन की स्थिति पर ईसीबी ने कहा कि उनका सप्ताहांत स्कैन हुआ और उनका आगे उपचार चल रहा है।
नयी दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें 3 हफ्ते तक आराम करने का निर्देश दिया है। जिसके मुताबिक अब वह वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेंगे। दरअसल शिखर धवन के अगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उनके अगूठे पर फेक्चर देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेलते रहे और उन्होंने 109 गेंद में शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए थे। शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम अब केएल राहुल से पारी की शुरुआत करा सकती है। वहीं शिखर धवन को स्वदेश वापस लौटना पड़ सकता हैं।
लंदन। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2019 के मुकाबले में 36 रनों से रौंदते हुए अपने जीत के क्रम को बरकरार रखा। भारत के दिए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 316 रन ही बना सकी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। बुमराह और भुवनेश्वर ने 3 जबकि चहल ने दो विकेट लिए। फिंच को केदार यादव ने व स्टार्क को विजय शंकर ने रन आउट किया। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। शिखर धवन ने वनडे का अपना 17वां शतक लगाया।
शिखर को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
बुमराह ने 47वें ओवर में पैट कमिंस को आठ रन के निजी स्कोर पर चलता किया।
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है। बुमराह ने नाथन कूल्टर नाइल को 4 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
ग्लेन मैक्सवेल 28 रन के स्कोर पर चहल का शिकार बने ।
भुवनेश्वर ने एक ही ओवर में दो को समेटा। मैच के 40वें ओवर में स्टीव स्मिथ 69 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद स्टानिस शून्य के स्कोर पर भुवी के दूसरे शिकार बने।
जस्प्रीत बुमराह ने मैच के 37वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को 42 रम के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
चहल ने खतरनाक दिख रहे वॉर्नर को 56 रन के मैट के 25वें ओवर में चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
मैच के 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका और सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिंच ने 35 गेंदों में 36 रन बनाए।
भारत के 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित पचास ओवर में 353 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। केएल राहुल 3 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं केदार जाधव को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।
कप्तान विराट कोहली ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाकर स्टानिश का शिकार बने।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आखिरी ओवर में स्टानिश का शिकार बने।
हार्दिक पंड्या ने अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। पंड्या ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
कप्तान विराट कोहली ने 50वां अर्दशतक जड़ा। कोहली ने 54 गेंदों पर 4 चौके की मदद से अपने 50 रन पूरे किए।
मिशेल स्टार्क की गेंद पर धवन 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। कोहली का साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं।
शिखर धवन ने अपना 17वां वनडे शतक पूरा कर लिया। शिखर धवन ने 95 गेंदों पर 13 चौके की मदद से अपना 17वां शतक पूरा कर लिया।
कुल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा 70 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
धवन के बाद रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
टीम इंडिया के 100 रन पूरे
19वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन पूरा किया। धवन 53 रन और रोहित 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित और धवन की यह 16वीं ओपनिंग पार्टनरशिप है।
शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शिखर धवन ने अपने एकदिवसीय मैच का 28वां अर्धशतक जड़ा। शिखर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा व इस विश्व कप का पहला अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार शुरुआत हुई है।
रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर जमी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सुपर संडे के महामुकाबले की पहली बाजी (टॉस) जीतते हुए कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
कप्तान कोहली का मानना है कि यहां टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। इंडियन टीम के प्लेयिंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत जहां इस विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच जीतने के बाद जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका दूसरा मैच बहुत करीबी मुकाबला रहा था।
दोनों की टीमें इस प्रकार है-
अस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
युवराज सिंह ने कहा कि मैंने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी और क्रिकेट के बाद मैं पूरी तरह से अपने एनजीओ के लिए काम करुंगा।
मुंबई। टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मुंबई में प्रेस वार्ता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी और क्रिकेट के बाद मैं पूरी तरह से अपने एनजीओ के लिए काम करुंगा। जिसका उद्देश्य कैंसर रोगियों को एकदम फिट करना है। बता दें कि युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैच और 304 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
2011 वर्ल्ड कप का उल्लेख करते हुए युवी ने कहा कि यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। इस दौरान युवी ने कहा कि यह क्रिकेट को अलविदा कहने का बिल्कुल सही समय है। बता दें कि साल 2000 में डेब्यू करने वाले युवी साल 2019 में खेले जा रहे विश्व कप का हिस्सा बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
गौरतलब है कि साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की लाइन लेंथ बिगाड़ते हुए युवी ने 6 गेंद में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक युवी अब आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी ट्वेंटी20 लीग में फ्रीलांस कैरियर बनाना चाहते हैं।मार्च 2018 में स्टीव स्मिथ पर बॉल टैम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा था
विराट कोहली ने कहा- मैं कोई भी बुरा बर्ताव सहन नहीं कर सकता
ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया
लंदन. वर्ल्ड कप में ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। मैच में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की हूटिंग की। दर्शकों ने स्मिथ के सामने चीटर-चीटर के नारे लगाए। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों के इस बर्ताव के लिए स्मिथ से माफी मांगी। मार्च 2018 में स्टीव स्मिथ पर बॉल टैम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा था, जो हाल ही में खत्म हुआ है।
यह वाकया तब हुआ जब जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। स्मिथ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उनके पीछे स्टैंड में मौजूद दर्शकों ने चीटर-चीटर के नारे लगाए। तब कोहली ने मैदान से ही इशारा करते हुए दर्शकों को इस तरह का बर्ताव करने से रोका। स्मिथ समेत अन्य खिलाड़ियों ने विराट के इस कदम की काफी तारीफ की।
कोहली ने कहा- बुरा बर्ताव सहन नहीं कर सकता
विराट ने मैच के बाद मीडिया के सामने स्मिथ से माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘‘नारे लगाने वाले दर्शकों में सबसे ज्यादा भारतीय थे, इसलिए मैंने ऐसा किया। मैं नहीं चाहता कि कोई खराब उदाहरण पेश हो। वे (स्मिथ) सिर्फ क्रिकेट खेल रहे हैं। वे सिर्फ वहां खड़े थे। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था, जिससे कि उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया। मैं उनसे दर्शकों की तरफ से माफी मांगता हूं, क्योंकि यह सब जब हो रहा था, तब मैं भी वहां मौजूद था। मैं ऐसे किसी भी बुरे बर्ताव को सहन नहीं कर सकता।’’
विराट ने 82 और स्मिथ ने 69 रन की पारी खेली
ओवल के मैदान पर उसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने वर्ल्ड कप का अपना यह दूसरा मैच 36 रन से जीत लिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने 117 और विराट कोहली ने 82 रन की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए।
भारत जहां इस विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच जीतने के बाद जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है।
लंदन। कप्तान विराट कोहली ने 50वां अर्दशतक जड़ा। कोहली ने 54 गेंदों पर 4 चौके की मदद से अपने 50 रन पूरे किए।
मिशेल स्टार्क की गेंद पर धवन 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। कोहली का साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं।
शिखर धवन ने अपना 17वां वनडे शतक पूरा कर लिया। शिखर धवन ने 95 गेंदों पर 13 चौके की मदद से अपना 17वां शतक पूरा कर लिया।कुल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा 70 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
धवन के बाद रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
टीम इंडिया के 100 रन पूरे
19वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन पूरा किया। धवन 53 रन और रोहित 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित और धवन की यह 16वीं ओपनिंग पार्टनरशिप है।
शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शिखर धवन ने अपने एकदिवसीय मैच का 28वां अर्धशतक जड़ा। शिखर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा व इस विश्व कप का पहला अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार शुरुआत हुई है।
रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर जमी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सुपर संडे के महामुकाबले की पहली बाजी (टॉस) जीतते हुए कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
कप्तान कोहली का मानना है कि यहां टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। इंडियन टीम के प्लेयिंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत जहां इस विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच जीतने के बाद जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका दूसरा मैच बहुत करीबी मुकाबला रहा था।
दोनों की टीमें इस प्रकार है-
अस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
साउथम्पटन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 227 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका शुरूआती दोनों मैच हार चुका है जबकि भारत का इस विश्व कप का यह पहला मैच है। क्रिकेट अपडेट:
कोलकाता। कप्तान विराट कोहली के टी20 में पांचवें शतक और मोईन अली की धमाकेदार पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को यहां बड़े स्कोर वाले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर दस रन की जीत दर्ज करके आईपीएल में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाये। इन दोनों के प्रयास से आरसीबी ने आखिरी दस ओवरों में 143 रन जुटाने में सफल रहा। इनमें से 91 रन अंतिम पांच ओवरों में बने और स्कोर चार विकेट पर 213 रन पर पहुंच गया।
बड़े लक्ष्य के सामने केकेआर ने धीमी शुरुआत की जो आखिर में उसे महंगी पड़ी। नितीश राणा (46 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर 65 रन) ने अंतिम छह ओवरों में 102 रन जोड़े लेकिन तब भी टीम पांच विकेट पर 203 रन तक ही पहुंच पायी। राणा ने नौ चौके और पांच छक्के जबकि रसेल ने दो चौके और नौ छक्के लगाये। बेंगलोर की यह नौ मैचों में दूसरी जीत है जबकि केकेआर को लगातार चार मैच जीतने के बाद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। उसकी नौ मैचों में यह कुल पांचवीं हार है।
बेंगलोर की पारी कोहली के आसपास घूमती रही। उन्होंने मोईन के साथ तीसरे विकेट के लिये 43 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी की। इसमें कोहली का योगदान 22 रन का था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नौवें ओवर में क्रीज पर उतरने के बाद कितने हावी होकर खेले। उनके आउट होने के बाद कोहली ने मार्कस स्टोइनिस (आठ गेंद पर नाबाद 17) के साथ चौथे विकेट के लिये 24 गेंदों पर 64 रन जोड़े। इसमें कोहली का योगदान 45 रन था। डेल स्टेन (40 रन देकर दो) की वापसी से बेंगलोर की गेंदबाजी को भी मजबूती मिली। उनके सानिध्य में नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की। केकेआर पावरप्ले में केवल 37 रन बना पाया और इस बीच उसने क्रिस लिन (एक), सुनील नारायण (18) और शुभमन गिल (नौ) के विकेट गंवाये।
इसके बाद भी रन गति धीमी रही। रोबिन उथप्पा (20 गेंदों पर नौ रन) ने क्रीज पर टिककर केकेआर को काफी नुकसान पहुंचाया। उनके 12वें ओवर में आउट होने के बाद रसेल ने क्रीज पर कदम रखा। तब केकेआर को 49 गेंदों पर 133 रन की दरकार थी। रसेल ने पारी के 15वें ओवर में युजवेंद्र चहल पर लगातार तीन छक्के लगाये। इसके बाद रन गति बनाये रखने का जिम्मा उठाये रखने वाले राणा ने सैनी पर दो छक्के जड़े। इनमें से पहले छक्के से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अंतिम तीन ओवरों में 61 रन चाहिए थे लेकिन कोहली के चेहरे पर शिकन साफ दिख रही थी क्योंकि न सिर्फ रसेल क्रीज पर थे बल्कि राणा अपने असली रंग में दिख रहे थे।
स्टेन गेंदबाजी के लिये आये लेकिन राणा ने उन पर दो छक्के और चौका जड़कर 18 रन बटोर दिये। रसेल ने स्टोइनिस पर लगातार तीन छक्के लगाकर 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर में केकेआर के सामने 24 रन का लक्ष्य था। कोहली ने मोईन को गेंद सौंपी। रसेल और राणा उन पर एक एक छक्का ही लगा पाये। इससे पहले कोहली ने शुरू से जिम्मा संभाले रखा था लेकिन तब भी नौ ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 60 रन था। मोईन के आने से रन गति में तेजी आयी और फिर पारी का परिदृश्य बदल दिया। बेंगलोर ने शुरू में पार्थिव पटेल (11) और अक्षदीप नाथ (13) के विकेट गंवाये थे।
मोईन ने कुलदीप यादव पर लांग आन पर छक्का जड़कर शुरुआत की तथा इसके बाद आंद्रे रसेल और पीयूष चावला की गेंदें भी छह रन के लिये भेजी। लेकिन कुलदीप उनके विशेष निशाने पर रहे। उन्होंने इस चाइनामैन गेंदबाज के तीसरे ओवर में छक्का और चौका लगाया। दिनेश कार्तिक ने पारी का 16वां ओवर कुलदीप को सौंपा और मोईन ने इस ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 27 रन बटोर दिये। इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल हैं। एक और लंबा शाट खेलने के प्रयास में वह कैच दे बैठे।
डेथ ओवरों के लिये मंच सज चुका था और कोहली ने इसका पूरा फायदा उठाया। हैरी गुर्ने पर लगाया गया उनका छक्का वास्तव में दर्शनीय था। इसके बाद उन्होंने नारायण और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदें भी छह रन के लिये भेजीं आखिरी ओवर से पहले वह शतक से चार रन दूर थे। स्टोइनिस ने गुर्ने पर चौका और छक्का लगाया लेकिन उन्होंने कोहली को मौका दिया और भारतीय कप्तान ने अगली गेंद को चार रन के लिये भेजकर सैकड़ा पूरा कर दिया। पारी की आखिरी गेंद पर हालांकि वह डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे।
देहरादून। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां आयरलैंड को एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन सात विकेट से हराकर इस प्रारूप में पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों का यह दूसरा टेस्ट मैच है। अफगानिस्तान ने नौ महीने पहले भारत के खिलाफ अपना पदार्पण टेस्ट खेला था जबकि आयरलैंड ने पिछले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। जीत के लिए 147 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह और एहसानुल्लाह जन्नत ने दूसरे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। शाह ने 122 गेंदों में 76 रन बनाये जबकि जन्नत 129 गेंद में 65 रन पर नाबाद रहे। इस साझेदारी को जेम्स कैमरून-डोव (24 रन पर एक विकेट) ने शाह का विकेट लेकर तोड़ा। अगली ही गेंद पर मोहम्मद नबी (एक) भी रन आउट हो गये।
Afghanistan make history! ??
They get their first Test win in only their second ever Test, beating Ireland by seven wickets in Dehradun! #AFGvIRESCORECARD ➡️ https://t.co/mV1o12EBt1pic.twitter.com/TcFgOTE3pB
— ICC (@ICC) March 18, 2019
नयी दिल्ली। शीर्ष गोल्फर शुभंकर शर्मा और अनिर्बान लाहिड़ी 28 से 31 मार्च तक गुरूग्राम में डीएलएफ एवं कंट्री क्लब में खेले जाने वाले हीरो इंडियन ओपन के 55वें चरण में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। टूर्नामेंट की इनामी राशि 17.5 लाख डालर होगी, जिसे खेल की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप माना जाता है। इसमें भाग लेने वाले अन्य भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, राहिल गंगजी और युवा जैसे अजीतेश संधू, विराज मदप्पा, खालिन जोशी और एस चिक्कारंगप्पा हैं। लेकिन सभी की निगाहें एशियाई टूर के नंबर एक खिलाड़ी शुभंकर और 2015 चैम्पियन लाहिड़ी पर लगी होंगी।
यूरोपीय और एशियाई टूर द्वारा स्वीकृति दिये जाने वाले इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों में 2018 स्काटिश ओपन चैम्पियन ब्रैंडन स्टोन, पिछले साल के उप विजेता एंड्रयू जानस्टन और बर्न्ड वेसबर्गर भी शिरकत करेंगे। लांच से पहले हीरो इंडियन ओपन के आयोजन पर अनिश्चितता के बादल छा गये थे क्योंकि खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संहिता का पालन नहीं करने के कारण भारतीय गोल्फ संघ की मान्यता रद्द कर दी थी। लकिन बाद में खेल मंत्रालय ने अस्थायी राहत देते हुए आईजीयू को चार महीने के लिये मान्यता प्रदान की जिससे टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता साफ हुआ।
आईजीयू परिषद सदस्य देवांग शाह से जब इस बारे में पूछने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हर चीज जरूरत के हिसाब से हो जायेगी। इसलिये मंत्रालय ने हमारी मान्यता आगे बढ़ायी है। हम उन बदलावों के लिये प्रतिबद्ध हैं जिन्हें मंत्रालय ने हमें करने को कहा है।’
मोहाली। उस्मान ख्वाजा ने वनडे क्रिकेट में अपने पहले शतक को ‘खास’ बताते हुए कहा कि पहला शतक हमेशा कठिन होता है। ख्वाजा ने 104 रन की पारी खेली और कप्तान आरोन फिंच के साथ 193 रन जोड़े । दोनों ने मिलकर आस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में भारत पर 32 रन से जीत दिलाई। ख्वाजा ने कहा कि यह बड़ी पारी है। पहला शतक हमेशा कठिन होता है भले ही आप किसी भी प्रारूप में खेल रहे हों। यह भी खास है। टेस्ट क्रिकेट में भी मैने ऐसा ही पाया है और वनडे में भी। कुछ साल पहले मैं 98 रन पर आउट हो गया था जो काफी निराशाजनक था।
ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद पहली बार विदेशी सरजमीं पर वनडे जीता है और ख्वाजा इससे काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हर जीत आपको खुशी देती है। यही वजह है कि हम खेलते हैं। हमें भारत के खिलाफ जीतना पसंद है, खासकर उनको उनकी धरती पर हराना। हम पहले दो मैच हारे और तीसरा जीता। हम अभी भी श्रृंखला में हैं और यह शानदार अनुभव है।
कुलदीप यादव के खिलाफ रणनीति के बारे में ख्वाजा ने कहा कि कोई तय रणनीति नहीं थी। हमने मौके के अनुरूप खेला। कुलदीप के बारे में एरोन को पता था कि वह शार्ट गेंद डालेगा। पहले ही ओवर में उसने कुलदीप पर दबाव बना दिया। जब भी मुझे स्ट्राइक मिलती तो मैं एक रन लेकर उसे स्ट्राइक देने की कोशिश करता था। साझेदारी ऐसे ही होती है और ऐसे ही आप यह समझते हैं कि दूसरा बल्लेबाज क्या करना चाह रहा है।
दोहा। गगनजीत भुल्लर ने तीन अंडर 69 का स्कोर करके कमर्शियल बैंक कतर मास्टर्स गोल्फ के पहले दौर के बाद संयुक्त दसवें स्थान पर कब्जा कर लिया। फीजी में पहला यूरोपीय खिताब जीतने वाले भुल्लर के साथ 18 अन्य गोल्फर दसवें स्थान पर है ।
इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कट हासिल किया
Rolling in the richest country in the world #europantour#titleist #QatarAirways #hitwiththetruth#cbqatarmasters pic.twitter.com/KRRUI2SlaH
— Gaganjeet Bhullar (@gagsbhullar) March 6, 2019
एसएसपी चौरसिया संयुक्त 82वें स्थान पर हैं जिन्होंने एक ओवर 73 का स्कोर किया। एड्री अर्नास और जस्टिन वाल्टर्स 67 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।
बर्मिंघम। भारत की साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सीधे सिटों में जीत दर्ज करते हुए महिला और पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूर्व उप विजेता साइना ने बुधवार रात स्काटलैंड की क्रिस्टी गिल्मोर को 35 मिनट में 21-17 21-18 से हराया जबकि श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को एकतरफा मुकाबले में 21-13 21-11 से शिकस्त दी।