Notice: unserialize(): Error at offset 1423501 of 1425375 bytes in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/src/Cache/CacheController.php on line 182

Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation - स्पोर्ट्स
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4453)

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन राय बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मेजबान टीम के अगले दो विश्व कप मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी। राय को शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के दौरान यह चोट लगी थी। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को और श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान ही पीठ में तकलीफ से जूझने वाले कप्तान इयोन मोर्गन का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आकलन होगा और फिट होने पर वह इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं। ईसीबी ने बयान में कहा कि शुक्रवार को वेस्टइंडीज की पारी के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण मैदान से जाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय का लंदन में शनिवार को एमआरआई किया गया। बयान के अनुसार, ‘एमआरआई में पुष्टि हुई कि उनकी मांसपेशियों में चोट है। वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान (18 जून) और श्रीलंका (21 जून) के खिलाफ इंग्लैंड के अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।’ मोर्गन की स्थिति पर ईसीबी ने कहा कि उनका सप्ताहांत स्कैन हुआ और उनका आगे उपचार चल रहा है।

रहना है हर खबर से अपडेट तो तुरंत डाउनलोड

नयी दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें 3 हफ्ते तक आराम करने का निर्देश दिया है। जिसके मुताबिक अब वह वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेंगे। दरअसल शिखर धवन के अगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उनके अगूठे पर फेक्चर देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेलते रहे और उन्होंने 109 गेंद में शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए थे। शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम अब केएल राहुल से पारी की शुरुआत करा सकती है। वहीं शिखर धवन को स्वदेश वापस लौटना पड़ सकता हैं। 

लंदन। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2019 के मुकाबले में 36 रनों से रौंदते हुए अपने जीत के क्रम को बरकरार रखा। भारत के दिए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 316  रन ही बना सकी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को  36 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। बुमराह और भुवनेश्वर ने 3 जबकि चहल ने दो विकेट लिए। फिंच को केदार यादव ने व स्टार्क को विजय शंकर ने रन आउट किया। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। शिखर धवन ने वनडे का अपना 17वां शतक लगाया। 

शिखर को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

 

बुमराह ने 47वें ओवर में पैट कमिंस को आठ रन के निजी स्कोर पर चलता किया।

 

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है। बुमराह ने नाथन कूल्टर नाइल को 4 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया।

 

ग्लेन मैक्सवेल 28 रन के स्कोर पर चहल का शिकार बने ।

 

भुवनेश्वर ने एक ही ओवर में दो को समेटा। मैच के 40वें ओवर में स्टीव स्मिथ 69 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद  स्टानिस शून्य के स्कोर पर भुवी के दूसरे शिकार बने।

 

जस्प्रीत बुमराह ने मैच के 37वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को 42 रम के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 

 

 

चहल ने खतरनाक दिख रहे वॉर्नर को 56 रन के मैट के 25वें ओवर में चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

 

 

मैच के 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका और सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिंच ने 35 गेंदों में 36 रन बनाए।

 

 

भारत के 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी। 

 

 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित पचास ओवर में 353 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। केएल राहुल 3 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं केदार जाधव को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। 

 

 

कप्तान विराट कोहली ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाकर स्टानिश का शिकार बने।

 

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आखिरी ओवर में स्टानिश का शिकार बने।

 

 

हार्दिक पंड्या ने अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। पंड्या ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

 

 

कप्तान विराट कोहली ने 50वां अर्दशतक जड़ा। कोहली ने 54 गेंदों पर 4 चौके की मदद से अपने 50 रन पूरे किए।

 

मिशेल स्टार्क की गेंद पर धवन 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। कोहली का साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं।

 

 

शिखर धवन ने अपना 17वां वनडे शतक पूरा कर लिया। शिखर धवन ने 95 गेंदों पर 13 चौके की मदद से अपना 17वां शतक पूरा कर लिया।

 

कुल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा 70 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।

 

धवन के बाद रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

 

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

 

19वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन पूरा किया। धवन 53 रन और रोहित 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित और धवन की यह 16वीं ओपनिंग पार्टनरशिप है।

शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शिखर धवन ने अपने एकदिवसीय मैच का 28वां अर्धशतक जड़ा। शिखर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा व इस विश्व कप का पहला अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार शुरुआत हुई है।

 

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर जमी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सुपर संडे के महामुकाबले की पहली बाजी (टॉस) जीतते हुए कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।

 

कप्तान कोहली का मानना है कि यहां टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। इंडियन टीम के प्लेयिंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत जहां इस विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच जीतने के बाद जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका दूसरा मैच बहुत करीबी मुकाबला रहा था।

दोनों की टीमें इस प्रकार है-

अस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

 

युवराज सिंह ने कहा कि मैंने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी और क्रिकेट के बाद मैं पूरी तरह से अपने एनजीओ के लिए काम करुंगा।

मुंबई। टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मुंबई में प्रेस वार्ता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी और क्रिकेट के बाद मैं पूरी तरह से अपने एनजीओ के लिए काम करुंगा। जिसका उद्देश्य कैंसर रोगियों को एकदम फिट करना है। बता दें कि युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैच और 304 एकदिवसीय मैच खेले हैं। 

2011 वर्ल्ड कप का उल्लेख करते हुए युवी ने कहा कि यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। इस दौरान युवी ने कहा कि यह क्रिकेट को अलविदा कहने का बिल्कुल सही समय है। बता दें कि साल 2000 में डेब्यू करने वाले युवी साल 2019 में खेले जा रहे विश्व कप का हिस्सा बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 

गौरतलब है कि साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की लाइन लेंथ बिगाड़ते हुए युवी ने 6 गेंद में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक युवी अब आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी ट्वेंटी20 लीग में फ्रीलांस कैरियर बनाना चाहते हैं।

मार्च 2018 में स्टीव स्मिथ पर बॉल टैम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा था
विराट कोहली ने कहा- मैं कोई भी बुरा बर्ताव सहन नहीं कर सकता
ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया
लंदन. वर्ल्ड कप में ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। मैच में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की हूटिंग की। दर्शकों ने स्मिथ के सामने चीटर-चीटर के नारे लगाए। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों के इस बर्ताव के लिए स्मिथ से माफी मांगी। मार्च 2018 में स्टीव स्मिथ पर बॉल टैम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा था, जो हाल ही में खत्म हुआ है।
यह वाकया तब हुआ जब जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। स्मिथ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उनके पीछे स्टैंड में मौजूद दर्शकों ने चीटर-चीटर के नारे लगाए। तब कोहली ने मैदान से ही इशारा करते हुए दर्शकों को इस तरह का बर्ताव करने से रोका। स्मिथ समेत अन्य खिलाड़ियों ने विराट के इस कदम की काफी तारीफ की।
कोहली ने कहा- बुरा बर्ताव सहन नहीं कर सकता
विराट ने मैच के बाद मीडिया के सामने स्मिथ से माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘‘नारे लगाने वाले दर्शकों में सबसे ज्यादा भारतीय थे, इसलिए मैंने ऐसा किया। मैं नहीं चाहता कि कोई खराब उदाहरण पेश हो। वे (स्मिथ) सिर्फ क्रिकेट खेल रहे हैं। वे सिर्फ वहां खड़े थे। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था, जिससे कि उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया। मैं उनसे दर्शकों की तरफ से माफी मांगता हूं, क्योंकि यह सब जब हो रहा था, तब मैं भी वहां मौजूद था। मैं ऐसे किसी भी बुरे बर्ताव को सहन नहीं कर सकता।’’
विराट ने 82 और स्मिथ ने 69 रन की पारी खेली
ओवल के मैदान पर उसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने वर्ल्ड कप का अपना यह दूसरा मैच 36 रन से जीत लिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने 117 और विराट कोहली ने 82 रन की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए।

भारत जहां इस विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच जीतने के बाद जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है।

लंदन। कप्तान विराट कोहली ने 50वां अर्दशतक जड़ा। कोहली ने 54 गेंदों पर 4 चौके की मदद से अपने 50 रन पूरे किए।

मिशेल स्टार्क की गेंद पर धवन 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। कोहली का साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं।

 शिखर धवन ने अपना 17वां वनडे शतक पूरा कर लिया। शिखर धवन ने 95 गेंदों पर 13 चौके की मदद से अपना 17वां शतक पूरा कर लिया।

कुल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा 70 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।

धवन के बाद रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

19वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन पूरा किया। धवन 53 रन और रोहित 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित और धवन की यह 16वीं ओपनिंग पार्टनरशिप है।

शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शिखर धवन ने अपने एकदिवसीय मैच का 28वां अर्धशतक जड़ा। शिखर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा व इस विश्व कप का पहला अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार शुरुआत हुई है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर जमी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सुपर संडे के महामुकाबले की पहली बाजी (टॉस) जीतते हुए कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।

कप्तान कोहली का मानना है कि यहां टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। इंडियन टीम के प्लेयिंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत जहां इस विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच जीतने के बाद जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका दूसरा मैच बहुत करीबी मुकाबला रहा था।

दोनों की टीमें इस प्रकार है-

अस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

साउथम्पटन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 227 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका शुरूआती दोनों मैच हार चुका है जबकि भारत का इस विश्व कप का यह पहला मैच है।  क्रिकेट अपडेट:

    • दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। अब भारत को जीत के लिए 228 रन बनाने होंगे।

 

  • दक्षिण अफ्रीका का ओपनिंग ऑर्डर लड़खड़ाने के बाद क्रिस मॉरिस और रबाड़ा ने टीम की लाज रखी और टीम को दोहरे शतक तक पहुंचाया। वहीं टीम इंडिया के पेसर्स जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए।

 

  • मौजूदा परिस्थिती की बात करें तो 46 ओवर खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम की हालात खस्ता नजर आई। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान में 200 रन बना लिया। वहीं भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए यजुवेंद्र चहल। जिन्होंने  10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकट चटकाए। जबकि कुलदीप यादव ने 46 रन दिए और उन्हें महज एक ही सफलता हासिल हुई।

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया आज अपना पहला मैच खेलेगी। लगातार दो मैच हार चुकी दक्षिण अफ्रीका से रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला होना है। मगर इस वक्त साउथैम्प्टन में काले घने बादल छाए हुए हैं। सूरज लगातार लुका-छिपी कर रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोपहर 3:30 बजे के आसपास बारिश भी हो सकती है।
 
11 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी बह रही है। ऐसे में घने बादल और तूफानी हवाओं के बीच तेज गेंदबाजों को निश्चित तौर पर मदद मिल सकती है। ब्रिटिश मौसम अधिकारी ने भी बताया कि, 'दोपहर में बारिश होने की संभावना है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं।'

अगर रोज बाउल की पिच की बात करें तो यह ट्रैक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। टॉस जीतने के बाद कप्तान का फैसला काफी हद तक उस वक्त के मौसम पर भी निर्भर करेगा। बता दें कि मैच से एक दिन पहले टीम इडिया के खिलाड़ियों ने जैसे ही रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए कदम रखा, वहां भारी बारिश ने उनका स्वागत किया। जिससे प्रैक्टिस भी नहीं हो पाई। 

क्या कमजोर है दक्षिण अफ्रीका

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में बुधवार को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो आत्मविश्वास से भरी होगी। इसमें कोई शक नहीं कि दक्षिण अफ्रीकी टीम खराब दौर से जूझ रही है।दो मुकाबले इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार चुकी हैं और उसकी फिटनेस समस्याएं भी गहरी हैं तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर हो गए हैं। अन्य तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी की मांसपेशियों में खिंचाव है जबकि अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला अभी पूरी तरह फिट होने की प्रक्रिया में हैं। बावजूद इसके दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हलके में लेना भूल होगी। 

एक भी मैच खेले बिना केदार जाधव को उतारा जाता है या विजय शंकर टीम में रहते हैं। कैगिसो रबादा का एक स्पैल उसके लिए कहानी बदल सकता है। मौसम से मदद मिलने पर रबादा भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से लेकर अब तक पर्याप्त रन नहीं बना पाने के कारण दोनों का आत्मविश्वास हिला हुआ होगा।

धोनी की लय कायम रहने की उम्मीद 

लेग स्पिनरों के खिलाफ रोहित की कमजोरी का फायदा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उठा सकते हैं। वह एक बार फिर इमरान ताहिर से गेंदबाजी का आगाज कराने की सोच सकते हैं। चौथे नंबर पर लोकेश राहुल उतरेंगे लेकिन देखना यह है कि कठिन हालात में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमाया और उनसे उसी लय को कायम रखने की उम्मीद रहेगी। दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी में एबी डीविलियर्स की कमी बुरी तरह खल रही है। स्पिनरों केखिलाफ बल्लेबाजों की कलई बार बार खुल रही है। ऐसे में भारतीय स्पिनरों के 20 ओवर खेलना उनके लिए मुश्किल होगा।

कोहली का दोहरा इम्तिहान 

इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली की बतौर कप्तान असल परीक्षा क्रिकेट के इस महासमर में होगी। भारत के पास मैच विनर्स की कमी नहीं है और उनमें पहला नाम खुद कोहली का है लेकिन इसमें वह 'आभामंडल' नहीं दिख रहा जो महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली 2011 की विश्व कप विजेता टीम में था।

उस टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, जहीर खान और हरभजन सिंह थे जिनका साथ देने के लिए मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा, सुरेश रैना और युवा कोहली थे। मौजूदा टीम के कप्तान कोहली और मार्गदर्शक धोनी हैं और इसने पिछले नौ में से छह मैच जीते हैं।

दो साल की मेहनत की परिणिति इस टीम के रूप में हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद से विश्व कप की टीम की तैयारी शुरू हो चुकी थी।

विश्व कप में आमने-सामने 

कुल मैच: 04
द. अफ्रीका जीत: 03
भारत जीत: 01

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2015 विश्व कप में 130 रन से हराया था 

दोनों टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, कैगिसो रबादा, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, क्रिस मौरिस, वान डेर डुसेन।

कोलकाता। कप्तान विराट कोहली के टी20 में पांचवें शतक और मोईन अली की धमाकेदार पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को यहां बड़े स्कोर वाले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर दस रन की जीत दर्ज करके आईपीएल में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाये। इन दोनों के प्रयास से आरसीबी ने आखिरी दस ओवरों में 143 रन जुटाने में सफल रहा। इनमें से 91 रन अंतिम पांच ओवरों में बने और स्कोर चार विकेट पर 213 रन पर पहुंच गया। 

 

बड़े लक्ष्य के सामने केकेआर ने धीमी शुरुआत की जो आखिर में उसे महंगी पड़ी। नितीश राणा (46 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर 65 रन) ने अंतिम छह ओवरों में 102 रन जोड़े लेकिन तब भी टीम पांच विकेट पर 203 रन तक ही पहुंच पायी। राणा ने नौ चौके और पांच छक्के जबकि रसेल ने दो चौके और नौ छक्के लगाये। बेंगलोर की यह नौ मैचों में दूसरी जीत है जबकि केकेआर को लगातार चार मैच जीतने के बाद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। उसकी नौ मैचों में यह कुल पांचवीं हार है। 

बेंगलोर की पारी कोहली के आसपास घूमती रही। उन्होंने मोईन के साथ तीसरे विकेट के लिये 43 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी की। इसमें कोहली का योगदान 22 रन का था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नौवें ओवर में क्रीज पर उतरने के बाद कितने हावी होकर खेले। उनके आउट होने के बाद कोहली ने मार्कस स्टोइनिस (आठ गेंद पर नाबाद 17) के साथ चौथे विकेट के लिये 24 गेंदों पर 64 रन जोड़े। इसमें कोहली का योगदान 45 रन था। डेल स्टेन (40 रन देकर दो) की वापसी से बेंगलोर की गेंदबाजी को भी मजबूती मिली। उनके सानिध्य में नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की। केकेआर पावरप्ले में केवल 37 रन बना पाया और इस बीच उसने क्रिस लिन (एक), सुनील नारायण (18) और शुभमन गिल (नौ) के विकेट गंवाये। 

 

इसके बाद भी रन गति धीमी रही। रोबिन उथप्पा (20 गेंदों पर नौ रन) ने क्रीज पर टिककर केकेआर को काफी नुकसान पहुंचाया। उनके 12वें ओवर में आउट होने के बाद रसेल ने क्रीज पर कदम रखा। तब केकेआर को 49 गेंदों पर 133 रन की दरकार थी। रसेल ने पारी के 15वें ओवर में युजवेंद्र चहल पर लगातार तीन छक्के लगाये। इसके बाद रन गति बनाये रखने का जिम्मा उठाये रखने वाले राणा ने सैनी पर दो छक्के जड़े। इनमें से पहले छक्के से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अंतिम तीन ओवरों में 61 रन चाहिए थे लेकिन कोहली के चेहरे पर शिकन साफ दिख रही थी क्योंकि न सिर्फ रसेल क्रीज पर थे बल्कि राणा अपने असली रंग में दिख रहे थे।

स्टेन गेंदबाजी के लिये आये लेकिन राणा ने उन पर दो छक्के और चौका जड़कर 18 रन बटोर दिये। रसेल ने स्टोइनिस पर लगातार तीन छक्के लगाकर 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर में केकेआर के सामने 24 रन का लक्ष्य था। कोहली ने मोईन को गेंद सौंपी। रसेल और राणा उन पर एक एक छक्का ही लगा पाये। इससे पहले कोहली ने शुरू से जिम्मा संभाले रखा था लेकिन तब भी नौ ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 60 रन था। मोईन के आने से रन गति में तेजी आयी और फिर पारी का परिदृश्य बदल दिया। बेंगलोर ने शुरू में पार्थिव पटेल (11) और अक्षदीप नाथ (13) के विकेट गंवाये थे। 


मोईन ने कुलदीप यादव पर लांग आन पर छक्का जड़कर शुरुआत की तथा इसके बाद आंद्रे रसेल और पीयूष चावला की गेंदें भी छह रन के लिये भेजी। लेकिन कुलदीप उनके विशेष निशाने पर रहे। उन्होंने इस चाइनामैन गेंदबाज के तीसरे ओवर में छक्का और चौका लगाया। दिनेश कार्तिक ने पारी का 16वां ओवर कुलदीप को सौंपा और मोईन ने इस ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 27 रन बटोर दिये। इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल हैं। एक और लंबा शाट खेलने के प्रयास में वह कैच दे बैठे। 

डेथ ओवरों के लिये मंच सज चुका था और कोहली ने इसका पूरा फायदा उठाया। हैरी गुर्ने पर लगाया गया उनका छक्का वास्तव में दर्शनीय था। इसके बाद उन्होंने नारायण और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदें भी छह रन के लिये भेजीं आखिरी ओवर से पहले वह शतक से चार रन दूर थे। स्टोइनिस ने गुर्ने पर चौका और छक्का लगाया लेकिन उन्होंने कोहली को मौका दिया और भारतीय कप्तान ने अगली गेंद को चार रन के लिये भेजकर सैकड़ा पूरा कर दिया। पारी की आखिरी गेंद पर हालांकि वह डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे। 

देहरादून। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां आयरलैंड को एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन सात विकेट से हराकर इस प्रारूप में पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों का यह दूसरा टेस्ट मैच है। अफगानिस्तान ने नौ महीने पहले भारत के खिलाफ अपना पदार्पण टेस्ट खेला था जबकि आयरलैंड ने पिछले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। जीत के लिए 147 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह और एहसानुल्लाह जन्नत ने दूसरे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। शाह ने 122 गेंदों में 76 रन बनाये जबकि जन्नत 129 गेंद में 65 रन पर नाबाद रहे। इस साझेदारी को जेम्स कैमरून-डोव (24 रन पर एक विकेट) ने शाह का विकेट लेकर तोड़ा। अगली ही गेंद पर मोहम्मद नबी (एक) भी रन आउट हो गये। 

इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपनी पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। इस विजयी रन के साथ ही अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे। आयरलैंड की टीम टेस्ट के पहले दिन ही 172 रन पर आउट होकर बैकफुट पर आ गयी थी। अफगानिस्तान ने पहली पारी में 314 रन बनाये और बड़ी बढ़त हासिल कर जीत की नींव रखी। मैन आफ द मैच शाह ने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था। वह मात्र दो रन से टेस्ट में अफगानिस्तान का पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनने से चूक गये थे। जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा, ‘‘ खुश हूं, अफगानिस्तान, हमारी टीम और हमारे लोगों के लिये यह ऐतिहासिक दिन है।’’ मैचों की संख्या के हिसाब से आफगानिस्तान ने अपने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर पाकिस्तान और इंग्लैंड के रिकार्ड की बराबरी की।

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक