ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
पूर्व कप्तान ने कहा कि निश्चित तौर पर हमें (अनुमति) लेनी होगी, क्योंकि सभी अंतरराष्ट्रीय दौरे सरकार के जरिये होते हैं। इसलिए हमारे पास इस सवाल का जवाब नहीं है।
कोलकाता। बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करना भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की मंजूरी से जुड़ा विषय है। गांगुली से यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब भारत - पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करने के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा कि आपको यह सवाल मोदी जी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए।
कोलकाता । फीफा विश्व कप चलीफायर के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश से 1-1 का ड्रा खेलने के बाद भारतीय फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि आगे आने वाले मैचों से पहले टीम को अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आदिल खान के 89वें मिनट में किए गए शानदार गोल की मदद से भारतीय फुटबाल टीम ने मंगलवार रात यहां खेले गए फीफा विश्व कप चलीफायर के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश से ड्रा खेला। बांग्लादेश के लिए सादउद्दीन ने 42वें मिनट में जबकि भारत की ओर से आदिल खान ने 89वें मिनट में गोल किया।
स्टीमाक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, बांग्लादेश थोड़ा कमजोर था। हमने अच्छे से मौके को नहीं भुनाया और एक मूर्खतापूर्ण गोल भी खा बैठे। भारत आधुनिक और तकनीक फुटबाल खेलने की कोशिश कर रहा है। अभी और बहुत कुछ करना बाकी है।
कोच ने अपने खिलाडिय़ों का समर्थन करते हुए कहा, हमें आशावादी रहने की जरूरत है। हमने किसी भी टीम के खिलाफ खेलने का आत्मविश्वास दिखाया है।
भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंधु मैच के 42वें मिनट में बॉल नहीं रोक पाए, जिससे कि साद उददीन ने गोल कर बांग्लादेश का खाता खोल दिया।
कोच ने संधु का बचाव करते हुए कहा, यही गोलकीपर का करियर है। कभी-कभी आपका अच्छा दिन होता है तो कभी गलती कर बैठते हैं। ये मेरे खिलाड़ी है और मैं हमेशा उनका बचाव करूंगा।
स्टीमाक ने कहा कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी। उन्होंने कहा, हमने जो गोल खाए, वह स्वीकार्य नहीं है और आप इस तरह से नहीं जीत सकते। लेकिन हमने अच्छा फुटबाल खेला और हम जीत के हकदार थे।
यह पूछे जाने पर कि ब्रैंडन फर्नांडीज ने शुरुआत नहीं की, कोच ने कहा, वह गुवाहाटी में कैॅम्प में चोटिल हो गए थे। ब्रैंडन छह-सात दिन अभ्यास से दूर रहे थे। उनके रहने से हम एक मजबूत टीम होते है, लेकिन कुछ चीजें आपके हाथों में नहीं होती है।
बांग्लादेश से ड्रा खेलने के बाद भारतीय टीम फीफा विश्व कप चलीफायर में ग्रुप-ई में दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। एशियाई चैम्पियन कतर इस ग्रुप में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रा के साथ सात अंक लेकर टॉप पर है। दूसरे नंबर पर ओमान और तीसरे नंबर अफगानिस्तान की टीम है। बांग्लादेश तीन मैचों के बाद पांचवें नंबर पर है।
स्टीमाक ने कहा, यहां से कई चीजों पर गौर करना है। हमने दो अंक गंवा दिए। अब हम अगले मैचों में पूरे अंक के लिए उतरेंगे। इस ग्रुप में अभी कई और आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे।
००
थिम्पू । भारतीय महिला फुटबाल टीम ने यहां बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर अंडर-15 महिला फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पायी और फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में जाकर हुआ, जहां भारत ने 5-3 से जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की, लेकिन बांग्लादेश ने भी भारत को अच्छी टक्कर दी और दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोल रहित रहा। मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकी।
इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। भारतीय गोलकीपर आद्रिजा सरखेल ने बांग्लादेश के पहला शाट का बेहतरीन तरीके से बचाव कर लिया। इसके बाद कप्तान शिल्की देवी ने अंतिम पेनल्टी पर गोल करके भारत को खिताबी जीत दिला दी।
००
मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट (वनडे) में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 17 वर्षीय यशस्वी ने झारखंड के खिलाफ मैच में 154 गेंदों में 203 रनों की पारी खेली। बुधवार को अलुर में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में यशस्वी ने ये उपलब्धि अपने नाम की। मैच में यशस्वी ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 12 छक्के जड़े। उन्होंने मात्र 149 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ वे अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत ने पुणे में खेले गए तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। पारी के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पिछली बार 2010 में पारी और 57 रन से हराया था। साथ ही टीम इंडिया की घरेलू मैदान पर ये लगातार 11वीं सीरीज जीत है। पिछली बार उसे 2012 में इंग्लैंड ने हराया था। पहली पारी में नाबाद 254 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
मैच में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 275 पर ऑलआउट हुई। फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम 189 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 19 अक्टूबर से रांची में होगा। पहला टेस्ट भारत 203 रन से जीता था।
कोहली की कप्तानी भारत की पारी से ये आठवीं जीत हैं। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली। उनसे आगे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (9) हैं। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम फरवरी 2010 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ पारी से हारी। तब टीम इंडिया ने कोलकाता में उसे पारी और 57 रन से हराया था।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 48 रन डीन एल्गर ने बनाए। टेम्बा बवुमा ने 38, वर्नोन फिलैंडर ने 37 और केशव महाराज ने 22 रन का योगदान दिया। भारत के लिए उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। अश्विन को दो, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली।
रविचंद्रन अश्विन ने डीन एल्गर को 48 रन पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट के मामले में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चामिंडा वास और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने अब तक 67 टेस्ट में 356 विकेट लिए हैं। अश्विन ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में अब तक दो विकेट लिए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार फॉलोऑन खिलाया है। साथ ही इंडिया 2008 के बाद अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन खिलाने वाली पहली टीम भी बन गई है। आखिरी बार इंग्लैंड ने जुलाई 2008 में लॉर्ड्स टेस्ट में द. अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाया था। यह मैच ड्रॉ रहा था।
अश्विन अफ्रीकी टीम के ओपनर डीन एल्गर को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने एल्गर को 6 बार पवेलियन भेजा। अश्विन के बाद श्रीलंका के दिलरुवान परेरा, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और इंग्लैंड के मोईन अली ने 5-5 बार एल्गर को आउट किया।
थिम्पू। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान भूटान को 10-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। साइ संखाई (63वें, 64वें और 72वें) टूर्नामेंट में दूसरी बार हैट्रिक बनाने में सफल रहीं। लींडा कोम सेर्थो (19वें और 54वें), सुमती कुमारी (24वें और 86वें) और किरण (15वें और 21वें) ने दो-दो गोल किये जबकि प्रियंका सुजीश ने आठवें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। भूटान ने हालांकि नौंवें मिनट में ही सांगे वांगमो के गोल से स्कोर 1-1 कर दिया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 5-1 से आगे थी। दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी।
उलान उदे। छह बार की चैम्पियन एम सी मैरी कॉम (51 किलो) को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा जब वह सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज काकिरोग्लू से हार गई। तीसरी वरीयता प्राप्त मैरी कॉम को यूरोपीय चैम्पियनशिप और यूरोपीय खेलों की स्वर्ण पदक विजेता काकिरोग्लू से 1.4 से पराजय झेलनी पड़ी।
उलान उदे (रूस) । भारत की एमसी मैरीकॉम को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल तुर्की की बुसेनांज कारिकोग्लू के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी को इस बार कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। कारिकोग्लू ने भारतीय खिलाड़ी को 4-1 से शिकस्त दी।
दूसरी सीड कारिकोग्लू के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने संभलकर शुरुआत की। पहले राउंड में मैरी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के मूव को परखा और अपना पूरा समय लिया। मैरी ज्यादा आक्रामक नहीं हुई और कारिकोग्लू के जैब को भी आसानी से डौज किया।
मैरी ने दूसरे बाउट में यूरोपीयन चैम्पियन के खिलाफ शुरू से ही अटैकिंग रुख अपनाया। उन्होंने कई जैब और हुक लगाए। भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को कई बार रिंग के पास ले जाने में कामयाब हुई। हालांकि, दोनों खिलाडिय़ों को ज्यादा सफलता नहीं मिली और मुकाबला कांटे का रहा।
कारिकोग्लू के लिए तीसरे राउंड की शुरुआत बेहतरीन रही। उन्होंने दमदार जैब और हुक लगाते हुए कई महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। तुर्की की खिलाड़ी आक्रामक नजर आई और मैरी को परेशानी हुई। बाउट खत्म होने के बाद पांच जजों ने कारिकोग्लू के पक्ष में 28-29, 30-27, 29-28, 29-28, 30-27 से फैसला सुनाया।
मैरी 48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं और 51 किलोग्राम भारवर्ग में यह विश्व चैम्पियनशिप में उनका पहला पदक है।
००
शंघाई। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स के दूसरे दौर में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को मात देते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविच ने कनाडा के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी। अगले दौर में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और हाल ही में जापान ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविक का सामना अमेरिका के जॉन इश्नेर से होगा।
अमेरिकी खिलाड़ी ने फ्रांस के लुकास पाउइले को 7-5, 6-3 से हराया। पिछले सप्ताह चीन ओपन की ट्रॉफी उठाने वाले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने स्पेन के पाब्लो कारेने बुस्ता को 7-6 (7-3) 6-3 से हराते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई।
ग्रीस से युवा खिलाड़ी स्टेफानो सितसिपास भी अपना मैच जीतने में सफल रहे। उन्होंने कनाडा के फेलिक्स अगुर एलियासिमे को मात दी। सितसिपास फेलिक्स को जूनियर स्तर पर कभी हरा नहीं पाए थे। इस बार सितसिपास ने 7-6 (7-3) 7-6 (7-3) से जीत हासिल की।
००
सिंगापुर । ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेमार इस समय पैरिस सेंट जर्मने क्लब (पीएसजी) से खेल रहे हैं। हाल ही में उनकी कोशिश अपने पुराने क्लब स्पेन के बार्सिलोना में वापस लौटने की थी, जिसमें वे नाकाम रहे थे। इसे लेकर पीएसजी के प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाया था।
ब्राजील को यहां सेनेगल के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलना है। मैच से पहले नेमार ने बुधवार को कहा, मैं अपनी राष्ट्रीय टीम और क्लब के साथ खुश हूं। हर कोई जानता है कि आखिरी ट्रांसफर विंडो में क्या हुआ, वो मेरी शुरुआती ख्वाहिश थी, लेकिन आज मैं काफी खुश हूं और अपने क्लब के साथ सहज भी। नेमार इस समय ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 99 मैचों में ब्राजील के लिए 61 गोल किए हैं।
ब्राजील के साथ अपने 100 मैच पूरा करने को लेकर नेमार ने कहा, एक सकारात्मक संतुलन है, लेकिन खिलाड़ी के जीवन में सिर्फ जीत ही नहीं होती हैं। कई तरह की निराशाएं, हार और गलतियां होती हैं। लेकिन अगर आप अंत तक लड़ाई करने को तैयार हैं तो आप अपनी गलती सुधार सकते हैं। मैं खुश हूं कि मैं 100 मैचों के आंकड़े तक पहुंच सका। मैंने अपने सबसे अच्छे सपने में भी इस बारे में नहीं सोचा था।
ब्राजील और सेनेगल दोनों टीमें गुरुवार को सिंगापुर नैशनल स्टेडियम में मैच खेलेंगी। इसके बाद रविवार को ब्राजील और नाइजीरिया की टीमें दोस्ताना मैच खेलेंगी।
००
मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के घातक स्पेल ने अफ्रीकी टीम के एक के बाद 7 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा, जबकि अंतिम दो विकेट झटकने के लिए भारत ने दूसरे सत्र में 22 ओवर और गेंदबाजी कर यह मैच अपने नाम कर लिया।
दिल्ली। भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के आखिरी दिन भारत को दिन के लिए साउथ अफ्रीका के 9 विकेट चटकाने थे। जिस काम को भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी अंजाम दिया। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए वहीं रवींद्र जडेजा ने 87 रन देकर 4 खिलाड़ियों को किया चलता। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के घातक स्पेल ने अफ्रीकी टीम के एक के बाद 7 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा, जबकि अंतिम दो विकेट झटकने के लिए भारत ने दूसरे सत्र में 22 ओवर और गेंदबाजी कर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में 8 विकेट झटकने वाले रविचंद्रन अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन के सबसे तेज 350 विकेट लेने के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी भी की।
1-0 ??????#TeamIndia win the 1st Test in Vizag by 203 runs #INDvSA @Paytmpic.twitter.com/iFvuKOXPOJ
— BCCI (@BCCI) October 6, 2019
Shami on ???#INDvSA pic.twitter.com/nruaPwW1kt
— BCCI (@BCCI) October 6, 2019
रोहित का ऐतिहासिक शतक
शनिवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा 127 के उम्दा शतक की बदौलत 323/4 के स्कोर पर घोषित की थी, जबकि पहली पारी में उसे 71 रन की लीड मिली थी। इस तरह अफ्रीकी टीम के सामने यहां जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य था।
इसे भी पढ़ें: मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर अश्विन ने रच दिया यह इतिहास
अश्विन ने की वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी
भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को अपने 66वें टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करने के श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 27वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले अश्विन ने पांचवें दिन थ्यूनिस डि ब्रून को बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की।
दोहा । बहरीन की सल्वा इद नासेर ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है। वह 400 मीटर में स्वर्ण जीतने वाली एशिया की पहली धाविका बन गई हैं। इसी के साथ उन्होंने इस स्पर्धा में अभी तक का तीसरा सबसे तेज समय निकाला है। नासेर ने गुरुवार रात को 48.14 सेकेंड़ का समय निकाला।
रियो ओलम्पिक की विजेता बहमास की शॉन मिले यूइबो के हिस्से रजत पदक आया जबकि जमैका के शेरिका जैक्सन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। नासेर ने चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले में भी कांस्य अपने नाम किया था।
सल्वा ईद नासेर ने 400 मीटर रेस में पिछले 34 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। साल 1985 के बाद से वह इतना तेज समय निकालने वाली पहली महिला एथलीट हैं। रेस के अंत में सल्वा को खुद अपने प्रदर्शन पर यकीन नहीं हुआ और वह अपने दोनों हाथ मुंह पर रखकर बैठ गईं। आईएएएफ की वेबसाइट पर नासेर के हवाले से लिखा गया है, यह शानदार है। मैंने मिश्रित रिले में भाग लिया और मैं उम्मीद कर रही थी कि सब कुछ अच्छा हो, अब मैं विश्व विजेता हूं। मेरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बेहद खुश हूं।
००
विशाखापट्टनम । भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने शुक्रवार को यहां के एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया।
जडेजा ने डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने इस मामले में श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा। हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया। तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था। उनके बाद आस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क ने जिन्होंने 200 विकेट लेने में जॉनसन से एक मैच ज्यादा लिया।
विशाखापत्तनम टेस्ट के लिहाज से रवींद्र जडेजा का 200वां विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम था। दरअसल जडेजा ने डीन एल्गर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराते ही टीम इंडिया को मैच में वापस ला खड़ा किया। डीन एल्गर क्रीज पर डट चुके थे और उन्होंने शतक के बाद 60 रन जोड़ लिए थे। वैसे आपको बता दें जडेजा की गेंद पर डीन एल्गर को जीवनादान भी मिला था। जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने उनका कैच टपका दिया था। उस वक्त डीन एल्गर महज 74 रन बनाकर खेल रहे थे। अगर साहा वो कैच लपक लेते तो मैच में टीम इंडिया हावी होती।
००
विशाखापत्तनम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में खराब फार्म से जूझ रहे ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा लेंगे। कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर’ बने हुए हैं। चौंतीस साल के साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट की श्रृंखला के साथ टीम में वापसी की। साहा को हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला और दोनों ही मैचों में पंत ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई।