स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4477)

मुंबई। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारत ए महिला क्रिकेट टीम कल तीसरे और आखिरी टी20 मैच में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा 3–0 से जीत दर्ज करने का होगा। आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज जाने से पहले आस्ट्रेलिया ए का सूपड़ा साफ करके भारतीय टीम अपना मनोबल बढाना चाहेगी। इस मैच में जेमिमा रौद्रिगेज, अनुजा पाटिल, डी हेमलता के पास भी रन बनाकर फार्म हासिल करने का मौका रहेगा। 

 
पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाली स्मृति मंधाना दूसरे मैच में नहीं चल सकी जो दोबारा लय पाने की कोशिश में होगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी मिताली राज भी अपना फार्म बरकरार रखना चाहेंगी। श्रृंखला पहले ही अपनी झोली में डालने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन कुछ युवाओं को भी मौका दे सकता है। 

बासेल। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कड़े मुकाबले में मंगलवार को यहां सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराकर स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। आठ बार के चैंपियन फेडरर ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-2 4-6 6-4 से जीत दर्ज की।

 
फेडरर पर 1998 में किशोर खिलाड़ी के रूप में यहां पदार्पण के बाद से टूर्नामेंट में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन वह तीसरे और निर्णायक सेट में दमदार खेल दिखाकर जीत दर्ज करने में सफल रहे।
 
दूसरे दौर में फेडरर का सामना येन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को 7-6 (7/3), 6-2 से हराया। मिलमैन ने ही अमेरिकी ओपन में फेडरर को हराया था।

खेल डेस्क. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 152 रन की नाबाद पारी खेली। इस शानदार के प्रदर्शन के बाद अब वे कैरेबियाई टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने से महज 28 रन दूर हैं। 24 अक्टूबर को होने वाले अगले वनडे में 28 रन बनाते ही वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दुनिया के 18 बल्लेबाजों के 1000+ रन
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक दुनिया के 18 बल्लेबाजों ने 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली 1000+ रन बना चुके हैं।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी कुल 22 वनडे खेले हैं। इनमें से घरेलू मैदान पर खेले गए वनडे की संख्या नौ है। इसमें उन्होंने 77.85 की औसत से 545 रन बनाए हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर विंडीज के खिलाफ पहला शतक गुवाहाटी वनडे में ही लगाया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी जमीं पर रोहित ने अब तक 11 वनडे खेले हैं। इस दौरान वे 54.00 की औसत से 378 रन ही बना पाए। वे एक भी शतक नहीं लगा पाए। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 86 रन रहा।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तटस्थ मैदान पर सिर्फ दो वनडे खेले हैं। इनमें से पहला वनडे जून 2013 में लंदन में चैम्पियंस ट्रॉफी और दूसरा मार्च 2015 में वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला। लंदन में उन्होंने 52 और पर्थ में सात रन बनाए थे।
रोहित वनडे में अब तक दो देशों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1593 और श्रीलंका के खिलाफ 1562 वनडे रन हैं। वनडे में उनका सबसे बढ़िया औसत 66.37 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

बुडापेस्ट। स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए सेमीफाइनल में अलेजांद्रो एनरिक तोबियेर को हराकर विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया। बजरंग ने 65 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बनाई । इससे पहले राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता बजरंग ने मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओचिर को 5 . 3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिये स्वर्ण पदक सिर्फ दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने ही जीता है जिन्होंने 2010 में मास्को में 66 किलो वर्ग में यह कमाल किया था। बजरंग यदि स्वर्ण जीतते हैं तो एक ही सत्र में तीन बड़े खिताब जीतने वाले वह अकेले भारतीय पहलवान हो जायेंगे। सेमीफाइनल में बजरंग ने क्यूबा के दिग्गज पहलवान को 4.3 से मात दी। 
 
इससे पिछले मुकाबले में बजरंग ने मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओचिर पर 4.1 की बढत बना ली थी लेकिन बाद में एक अंक गंवाया। बाद में उसने दो एक अंक बनाकर जीत दर्ज की। पांच साल पहले कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग ने संयम के साथ खेलते हुए रोमन अशारिन को 9.4 से और कोरिया के ली सियुंगचुल को 4.0 से हराया था। 
 
अन्य मुकाबलों में संदीप तोमर 57 किलो वर्ग में ग्वाटेमाला के जोस मोक्स एरियास से जीत गए लेकिन दूसरे दौर में अजरबैजान के जियोर्जी ई से हार गए। सचिन राठी को 79 किलो वर्ग में मंगोलिया के उनुरबत पी ने 13 . 1 से हराया । वहीं 92 किलो वर्ग में दीपक को उक्रेन के एल सगालियुक ने 4.0 से मात दी। 

नई दिल्ली। एक समय था जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते थे। हालांकि पिछले तीन दशक से कैरेबियाई आक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है। इससे स्थिति बदल गई और अब टीम इंडिया के बल्लेबाज उनकी खबर लेने लगे हैं।

इसी कड़ी में दाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडीज के गेंदबाजों की जमकर ठुकाई करते हुए दोहरा शतक बना डाला था। सहवाग ने इंदौर में 8 दिसंबर 2011 को हुए वनडे में 149 गेंदों पर 25 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 219 रन जुटाए। यह वनडे में इंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने यह वनडे 153 रन से जीता था।

गुवाहाटी। भारतीय क्रिकेट टीम आज से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज से अगले साल होने वाले विश्वकप की तैयारियों को परखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप से पहले भारत 18 वनडे मैच खेलेगा।

इस दौरान वह अपनी मध्यक्रम की विफलता को दूर करना चाहेगा, खासकर नंबर-4 के स्थान को मजबूत करना चाहेगा जहां कई बल्लेबाज असफल रहे हैं, लेकिन कुछ ही सफल हुए हैं। टेस्ट में तूफानी पदार्पण करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अब वनडे में भी पदार्पण की उम्मीद है। उन्हें रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

21 साल के पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपने पदार्पण टेस्ट मैच ही में शतक जड़ा था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 92-92 रन बनाए थे। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज से वनडे में लौट रहे हैं। कोहली को एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था।

कोहली इस सीरीज से वनडे में अपने 10000 रन पूरे कर सकते हैं। कोहली के वनडे में 9779 रन बनाए हैं और उन्हें 'दस हजारी' क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है। इस सीरीज अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद को साबित करना चाहेंगे जो एशिया कप के दौरान संघर्ष करते नजर आए थे। धोनी ने एशिया कप के चार मैचों में केवल 77 रन ही बनाए थे। पंत के आ जाने से धोनी पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

खेल. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में रविवार को होने वाले पहले वनडे के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें ऋषभ पंत का भी नाम है। इससे संकेत मिलते हैं कि वे वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। पंत अगर मुकाबले में खेलते हैं तो उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर खेलना होगा। विकेटकीपिंग महेंद्र सिंह धोनी ही करेंगे। पंत के साथ-साथ खलील अहमद को भी अंतिम 12 में शामिल किया गया है। पंत अब तक पांच टेस्ट और चार टी-20 खेल चुके हैं। : ऋषभ पंत का डेब्यू तय माना जा रहा है। आखिरी 12 में छह बल्लेबाज, पांच गेंदबाज और रविंद्र जडेजा के तौर पर एक ऑलराउंडर को शामिल किया है। ऐसे में छह बल्लेबाज के साथ एक ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों को अंतिम एकादश में जगह दी जा सकती है।
पंत ने पहले ही कर दिया था ट्वीट: पंत ने टीम की घोषणा से पहले ही ट्वीट कर दिया था कि वे मैच खेल सकते हैं। उन्होंने लिखा था, "मैं अपना शत-प्रतिशत देने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

खेल डेस्क. पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 373 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद वह टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गया है। वह इससे पहले तीसरे स्थान पर था, लेकिन इस बड़ी हार के बाद उसे दो अंकों का नुकसान हुआ। उसके पास अब 102 रेटिंग अंक हैं। पाक को इस जीत से सात अंक मिले, लेकिन वह सातवें स्थान पर ही बरकरार है।

 

दक्षिण अफ्रीका से भारत 10 अंक आगे: भारत रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। उसके 116 अंक है। 106 अंकों के साथ दूसरे स्थान दक्षिण अफ्रीका है। वहीं 102 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। उसके बाद चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तान से तीन टी-20 खेलेगी। वह नवंबर -दिसंबर में भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तीन टी-20, तीन वनडे और चार टेस्ट खेलेगा।

 

रैंक टीम रेटिंग अंक
1 भारत 116
2 दक्षिण अफ्रीका 106
3 इंग्लैंड 105
4 न्यूजीलैंड 102
5 ऑस्ट्रेलिया 102
6 श्रीलंका 97
7 पाकिस्तान 95
8 वेस्टइंडीज 76
9 बांग्लादेश 67
10 जिम्बाब्वे 2

ओडेंस (डेनमार्क). भारतीय शटलर साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आखिरी चार में पहुंच गईं है। उन्होंने आखिरी आठ के मुकाबले में जापान की नाओमी ओकुहारा को 21-15, 21-17 से हराया। वहीं, पुरुषों में किदांबी श्रीकांत भी आखिरी चार में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने हमवतन समीर वर्मा को 22-20, 19-21, 23-21 से हराया।

सेमीफाइनल में साइना का मुकाबला जापान की तुंनजुंग से

  1.  

    साइना ने रैंकिंग में अपने से तीन स्थान उपर की खिलाड़ी ओकुहारा को हराया। वर्ल्ड रैंकिंग में साइना 10वें और ओकुहारा सातवें स्थान पर कायम है। सेमीफाइनल में साइना का मुकाबला जापान की तुंनजुंग से होगा। तुंनजुंग रैंकिंग में 19वें स्थान पर है।

     

    श्रीकांत और समीर के बीच मुकाबला एक घंटा, 18 मिनट तक चला। श्रीकांत ने पहला गेम 22 मिनट में अपने नाम किया था। इसके बाद समीर ने वापसी करते हुए दूसरे गेम को 27 मिनट में जीत लिया।

     

  2.  

    तीसरे गेम में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। एक समय समीर 11-7 से आगे चल रहे थे, लेकिन मिड-ब्रेक के बाद श्रीकांत ने मुकाबले में वापसी की। उन्होंने यह गेम 29 मिनट में जीत लिया। सेमीफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला जापान के केन्टो मोमोटा से होगा।

ओडेंस (डेनमार्क). भारतीय शटलर साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आखिरी चार में पहुंच गईं है। उन्होंने आखिरी आठ के मुकाबले में जापान की नाओमी ओकुहारा को 21-15, 21-17 से हराया। वहीं, पुरुषों में किदांबी श्रीकांत भी आखिरी चार में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने हमवतन समीर वर्मा को 22-20, 19-21, 23-21 से हराया।

सेमीफाइनल में साइना का मुकाबला जापान की तुंनजुंग से

  1.  

    साइना ने रैंकिंग में अपने से तीन स्थान उपर की खिलाड़ी ओकुहारा को हराया। वर्ल्ड रैंकिंग में साइना 10वें और ओकुहारा सातवें स्थान पर कायम है। सेमीफाइनल में साइना का मुकाबला जापान की तुंनजुंग से होगा। तुंनजुंग रैंकिंग में 19वें स्थान पर है।

     

    श्रीकांत और समीर के बीच मुकाबला एक घंटा, 18 मिनट तक चला। श्रीकांत ने पहला गेम 22 मिनट में अपने नाम किया था। इसके बाद समीर ने वापसी करते हुए दूसरे गेम को 27 मिनट में जीत लिया।

     

  2.  

    तीसरे गेम में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। एक समय समीर 11-7 से आगे चल रहे थे, लेकिन मिड-ब्रेक के बाद श्रीकांत ने मुकाबले में वापसी की। उन्होंने यह गेम 29 मिनट में जीत लिया। सेमीफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला जापान के केन्टो मोमोटा से होगा।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक