Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation - स्पोर्ट्स
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4453)

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की करते हुए उन्हें दूसरा एडम गिलक्रिस्ट करार दिया। पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में नाबाद 159 रन की लाजवाब पारी खेली।

 

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ पंत के साथ काम कर चुके पोंटिंग ने कहा, ‘वह वास्तविक प्रतिभा का धनी है और गेंद पर अच्छी तरह से प्रहार करता है। वह वास्तव में खेल की अच्छी समझ रखता है। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं जो दिल्ली (कैपिटल्स) में उसका कोच हूं।’ उन्होंने क्रिकेट.काम.एयू ने कहा कि उसे अपनी विकेटकीपिंग पर थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है और वह बेहतर बल्लेबाज भी बनेगा। हम कमेंट्री बाक्स में उसके बारे में बात कर रहे थे और वह दूसरे एडम गिलक्रिस्ट की तरह है।

पोंटिंग ने कहा कि पंत अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में टेस्ट मैचों में अधिक शतक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि हम हमेशा महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय क्रिकेट पर उनके प्रभाव के बारे में बात करते हैं। उन्होंने भारत की तरफ से काफी टेस्ट मैच खेले लेकिन केवल छह टेस्ट शतक लगाये। यह युवा (पंत) उनसे अधिक टेस्ट शतक लगाएगा।

वड़ोदरा। वड़ोदर रविवार को आठवीं अंतरराष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी के लिये तैयार है जिसका आयोजन चार वर्गों में किया जायेगा। मुख्यमंत्री विजय रूपानी मैराथन को हरी झंडी देंगे जिसमें एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है। वड़ोदरा अंतरराष्ट्रीय मैराथन के चेयरमैन तेजल अमीन ने शनिवार को कहा, ‘करीब एक लाख दो हजार प्रतिभागियों ने इसमें भाग लेने के लिये पंजीकरण कराया है जबकि पिछले साल इसमें 92 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था।’

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के मैराथन दौरे में शाह फूंकेंगे भाजपा का चुनावी शंख

यह मैराथन 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी और पांच किमी वर्ग में करायी जायेगी। अन्य वर्गों में ‘दिव्यांग पैरालंपिक रन’, ‘स्वच्छता रन’, ‘प्लेज रन’ और ‘जवान रन’ भी आयोजित की जायेगी।

दोहा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सर्बिया के इस खिलाउ़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद जार्जिया के निकोलोज बासिलशविली को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। यह मैच लगभग दो घंटे तक चला। जोकोविच सेमीफाइनल में स्पेन के राबर्टो बातिस्ता आगुट से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य मैच में तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्विस खिलाड़ी स्टेन वावरिंका को 6-4, 6-4 से हराया।

 

चेक गणराज्य के टामस बर्डिच भी सेमीफाइनल में पहुंच गये। उन्होंने फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट को 6-2, 6-4 से पराजित किया। उन्हें अब इटली के मार्को सेचीनातो से भिड़ना है जिन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 7-6 (7/2), 6-2 शिकस्त दी।

सिडनी। चेतेश्वर पुजारा के श्रृंखला के तीसरे शतक और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां चार विकेट पर 303 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पलड़ा भारी रखा। पुजारा ने 250 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन की पारी खेलने के अलावा हनुमा विहारी (नाबाद 39) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इससे पहले उन्होंने अग्रवाल (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 जबकि कप्तान विराट कोहली (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। यह पहला मौका है जब पुजारा ने किसी श्रृंखला में तीन शतक जड़े हैं।

 

 
पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान किसी श्रृंखला में सर्वाधिक गेंद खेलने के लिहाज से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह मौजूदा श्रृंखला में अब तक 1135 गेंद का सामना करते हुए 458 रन बना चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 2016-17 में आस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर 1049 गेंद का सामना करते हुए 405 रन बनाए थे। रनों के लिहाज से भी यह किसी श्रृंखला में पुजारा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में चार टेस्ट की श्रृंखला में 438 रन बनाए थे। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सुबह फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे और मैच से बाहर हो गए।  आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत मिशेल स्टार्क (75 रन पर एक विकेट) और जोश हेजलवुड (51 रन पर दो विकेट) की जोड़ी ने की। मेलबर्न टेस्ट से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल (09) एक बार फिर नाकाम रहे और दूसरे ओवर में ही हेजलवुड की गेंद पर पहली स्लिप में शान मार्श को कैच दे बैठे। 
 
जनवरी 2018 से विदेशी सरजमीं पर 12 टेस्ट में भारत की यह छठी सलामी जोड़ी थी। इस दौरान विदेशी सरजमीं पर 23 पारियों में सलामी साझेदारी का औसत सिर्फ 21.56 रहा है। दूसरे छोर पर अग्रवाल ने कर्नाटक के अपने साथी बल्लेबाज राहुल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और एक बार फिर ठोस बल्लेबाजी करते हुए कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाए। उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर रन गति में इजाफा किया। भारत ने पहले घंटे में एक विकेट पर 46 रन बनाए जबकि मौजूदा दौरे पर कम रन गति सामान्य बात रही है। अग्रवाल और पुजारा ने 104 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। आस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में डीआरएस गंवाया जब पुजारा के खिलाफ हेजलवुड की अपील को मैदानी अंपायर ने नकार दिया। आस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्लेबाज की जांघ से टकराकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी। मेजबान टीम ने शार्ट गेंदबाजी की और बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाया। पुजारा को दो बार गेंद लगी जिसमें से एक गेंद उनके सिर में लगी।
 
 
कप्तान टिम पेन ने आफ स्पिनर नाथन लियोन (88 रन पर एक विकेट) को 22वें ओवर में पहली बार मौका दिया। मौजूदा श्रृंखला में लियोन पहली बार इतनी देर से गेंदबाजी करने आए। लंच के बाद अग्रवाल और पुजारा ने आक्रामक रुख अपनाया और 178 गेंद में 100 रन की साझेदारी पूरी की। अग्रवाल ने 96 गेंद में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आफ स्पिनर नाथन लियोन पर दो छक्के भी मारे। अग्रवाल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 34वें ओवर में लियोन की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आफ पर स्टार्क को कैच दे बैठे। अग्रवाल इस गैरजरूरी शाट को खेलने के बाद काफी निराश दिखे। उन्होंने 112 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे। कोहली ने हेजलवुड पर चौके के साथ खाता खोला। आस्ट्रेलिया ने रन गति कम रखने के लिए नकारात्मक गेंदबाजी का भी सहारा लिया। पुजारा पर हालांकि इसका अधिक असर नहीं पड़ा और वह अच्छी लय में दिखे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 134 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने लंच से पहले लेग स्पिनर मार्नस लाबुशेन के ओवर में तीन चौके मारे।
 
 
चाय के बाद भारत ने पांचवीं गेंद पर ही कप्तान कोहली का विकेट गंवा दिया जो हेजलवुड की गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर पेन को कैच दे बैठे। पुजारा पर हालांकि कप्तान के आउट होने के असर नहीं दिखा और उन्होंने लियोन पर दो चौके मारे। पुजारा ने स्टार्क पर लगातार दो चौकों के साथ अपना स्कोर 90 रन के पार पहुंचाया। स्टार्क ने बाउंसर पर अजिंक्य रहाणे (18) को पेन के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर चार विकेट पर 228 रन किया और पुजारा के साथ उनकी 48 रन की साझेदारी का अंत किया। मेलबर्न टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले विहारी ने स्टार्क पर चौके से खाता खोला। पुजारा ने स्टार्क पर चौके के साथ 199 गेंद में 18वां शतक पूरा किया। आस्ट्रेलिया ने 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ली लेकिन पुजारा और विहारी ने मेजबान टीम को सफलता से महरूम रखा। भारत ने इस बीच 88वें ओवर में 300 रन पूरे किए। इससे पहले भारत ने टीम में दो बदलाव करते हुए रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की जगह राहुल और कुलदीप यादव को मौका दिया।
 

सिडनी। सुनील गावस्कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के बाद बार्डर गावस्कर ट्राफी पुरस्कार वितरण से बाहर रह सकते हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह ट्राफी मिलने जा रही है।

 

गावस्कर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया से न्यौता नहीं मिला है। भारत ने श्रृंखला में 2–1 की बढत ले ली है और पिछले साल अपने देश में ट्राफी जीतने वाली भारतीय टीम इसे बरकरार रखेगी। 

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा ,‘‘ मुझे क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने मई में पत्र भेजकर बार्डर गावस्कर ट्राफी देने के लिये मेरी उपलब्धता के बारे में पूछा था । मैं जाना चाहता था लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद से मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया।’’

सिडनी। आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवाने की संभावना से परेशान नहीं है और यहां चौथे टेस्ट में उसका ध्यान प्रतिस्पर्धी होने पर रहेगा। आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत कभी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है लेकिन मौजूदा श्रृंखला में मेहमान टीम 2-1 से आगे है और इतिहास रचने के लिए गुरुवार से हो रहे टेस्ट में विराट कोहली की टीम को मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ ड्रा की दरकार है। पेन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में स्वीकार किया, ‘‘मेरा ध्यान इस पर है कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार करें और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें। हम जिस भी टेस्ट में खेलें उसे जीतना चाहते हैं। कभी कभी ऐसा करना संभव नहीं होता। हम फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के खिलाफ खेल रहे हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’’ आस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में 137 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने श्रृंखला गंवाने के बारे में काफी नहीं सोचा है। अलग अलग खिलाड़ी प्रेरणा के लिए अलग अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। मेरी प्रेरणा यह सुनिश्चित करना है कि हमारे प्रदर्शन में सुधार हो, हम हर समय प्रतिस्पर्धी रहें और भारत के खिलाफ अच्छी चुनौती पेश करें।’’ पेन ने कहा कि आस्ट्रेलिया का अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम मेलबर्न में नाकाम रहा लेकिन धीरे-धीरे अपनी गलतियों से सीख रहा है। आस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज मौजूदा श्रृंखला में शतक नहीं जड़ पाया है और कप्तान को उम्मीद है कि अंतिम मैच में टीम इसकी भरपाई करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम बेहतर होने के संकेत दे रहे हैं।’’ 

पेन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले टेस्ट में हमारे बल्लेबाजों ने बेजोड़ प्रदर्शन नहीं किया लेकिन अधिकांश खिलाड़ियों ने अच्छी शुरूआती की जो दर्शाता है कि वे इस स्तर पर सफल हो सकते हैं। इसलिए इस टेस्ट में हमारा ध्यान मुख्य रूप से हमारे बल्लेबाजी समूह पर होगा।’’ स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का गेंद से छेड़छाड़ मामले में प्रतिबंध मार्च में खत्म हो रहा है। कप्तान पेन ने सीधे इनका जिक्र नहीं किया लेकिन टीम में अनुभव की बात की। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि बिना शतक जड़े हम अधिक मैच नहीं जीतने वाले और हमने इस बारे में बात भी की है। हम इसमें सुधार को लेकर उत्सुक हैं।’’ पेन ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि कुछ मैचों के बाद कुछ विश्व स्तरीय बल्लेबाज उपलब्ध होंगे और हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी भी होंगे जो आठ से 10 टेस्ट खेल चुके होंगे। यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए शानदार चीज होगी।’’

मेलबर्न. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी साल की टेस्ट टीम में जगह दी है। नाथन लियोन इस टीम में शामिल इकलौते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। लियोन और भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, इस टीम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो, जबकि श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।
कीवी कप्तान विलियम्सन के हाथ में टीम की कमान
न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन को टीम का कप्तान घोषित किया गया है। इंग्लैंड के जोस बटलर विकेटकीपर होंगे। श्रीलंका के कुशल मेंडिस को न्यूजीलैंड के टॉम लाथम के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।
इसके बाद नंबर-3 पर विलियम्सन, नंबर-4 पर विराट कोहली और नंबर-5 पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को चुना गया है। बटलर को छठे नंबर पर शामिल किया गया है।
इसके बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, लियोन, पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास और बुमराह का नंबर है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
केन विलियम्सन (कप्तान), विराट कोहली, कुशल मेंडिस, टॉम लाथम, एबी डिविलियर्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, कगिसो रबाडा, नाथन लियोन, मोहम्मद अब्बास और जसप्रीत बुमराह।

खेल डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग जारी है। पहले दो टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच बहस हुई। मेलबर्न में जारी तीसरे टेस्ट में टिम पेन के निशाने पर ऋषभ पंत हैं। तीसरे दिन जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो पेन ने उन्हें बेबीसिटर कहा था। इसका जबाव पंत ने चौथे दिन दिया। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए उतरे पेन पर तंज कसते हुए मयंक अग्रवास से पूछा- क्या आपने कभी टेम्परेरी कैप्टन के बारे में सुना है?
पेन का ऑफर- धोनी वापसी कर रहे हैं, पंत अब ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिताएं
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में गुड बॉय के तौर पर मशहूर टिम पेन ने पंत से कहा था, "अब वनडे में धोनी उनकी जगह लेने वाले हैं इसलिए अच्छा होगा कि वे है कि ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिताने की तैयारी करें। बिग बैश में हरिकेन होबार्ट की ओर से खेल सकते हैं।" पेन ने पंत को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने पंत को बेबीसिटर (बच्चों का खयाल रखने वाला) का जॉब भी ऑफर किया। उन्होंने कहा, "हमें होबार्ट की टीम में एक बल्लेबाज चाहिए। यहां आपकी छुट्टियां बढ़ जाएंगी और खूबसूरत शहर होबार्ट में कुछ वक्त गुजार सकेंगे।"
पेन ने पंत से आगे कहा, "हम आपको वॉटरफ्रंट पर एक अपार्टमेंट देंगे। इतना ही नहीं जब मैं मूवी के लिए अपनी पत्नी के साथ जाउंगा तो आप मेरे बच्चों का ख्याल रखना। बेबीसिटर।"

मेलबर्न. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शुक्रवार को गेंदबाज हावी रहे। मैच के तीसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे, जबकि बल्लेबाज 197 रन ही बना पाए। सबसे ज्यादा आठ विकेट तीसरे सत्र में गिरे, जबकि इस दौरान महज 60 रन बने। पहले सत्र में चार विकेट गिरे थे और 81 रन बने थे। वहीं दूसरे सत्र में 56 रन बने, तीन विकेट गिरे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत के दूसरी पारी में पांच विकेट गिर चुके थे, जबकि उसके खाते में 54 रन ही जुड़े थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रन पर ऑलआउट हुई। वह फॉलोऑन नहीं बचा पाया। हालांकि, भारत ने उसे फॉलोऑन देने की बजाय बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत 346 रन आगे, पांच विकेट शेष
पहली पारी के आधार पर भारत इस मैच में 346 रन की लीड ले चुका है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। वहीं, रविंद्र जडेजा ने दो और इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक-एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन और मार्क्स हैरिस ने सबसे ज्यादा 22-22 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 21, शॉन मार्श ने 19, ट्रैविस हेड ने 20 और पैट कमिंस ने 17 बनाए। उसके पांच खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए। दो खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौटे।
बुमराह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, द. अफ्रीका में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई
जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान जोहानेसबर्ग टेस्ट में 54, इंग्लैंड सीरीज के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 85 देकर पांच-पांच विकेट लिए थे। बुमराह का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में यह पहला साल है। उन्होंने इस साल जनवरी में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
बुमराह ने दिलीप दोषी का रिकॉर्ड तोड़ा
बुमराह अपने टेस्ट करियर के पहले ही साल में अब तक 45 विकेट ले चुके हैं। वे टेस्ट करियर के पहले साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड दिलीप दोषी के नाम था। बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोषी ने 1979 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने उस साल 40 विकेट लिए थे। इस सूची में वेंकटेश प्रसाद तीसरे स्थान पर हैं। 1996 में अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले वेंकटेश ने उस साल 37 विकेट लिए थे।
भारत ने 4 रन पर 4 विकेट गंवाए
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के खाते में 28 रन ही जुड़े थे कि हनुमा विहारी आउट हो गए। उनके खाते में 13 रन ही जुड़े थे। उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा ने ली। हालांकि, पहली पारी में शतक लगाने वाले पुजारा इस बार खाता भी नहीं खोल पाए। भारत आठ गेंद के अंतराल में दो विकेट गंवा चुका था, जबकि उसके खाते में एक भी रन नहीं जुड़ा था। इसके बाद क्रीज पर आए कोहली भी बिना खाता खोले आउट हुए। तीनों विकेट पैट कमिंस ने लिए। विराट की जगह अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने एक रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ी। उन्हें भी कमिंस ने आउट किया। भारत का पहला विकेट 13वें ओवर की आखिरी गेंद और चौथा विकेट 17वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। इस दौरान उसके खाते में सिर्फ चार रन जुड़े।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
भारत ने अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे दिन इशांत शर्मा ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एरॉन फिंच को आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। फिंच अपने कल के स्कोर में पांच रन ही और जोड़ पाए और आठ के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उस समय टीम का स्कोर 24 रन ही था। टीम के खाते में 12 रन और जुड़े थे कि मार्क्स हैरिस भी जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। उन्होंने 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले उस्मान ख्वाजा और शान मार्श के रूप में दो विकेट और गंवाए। चायकाल तक उसका स्कोर 63 ओवर में सात विकेट पर 145 रन था। इसके बाद उसके तीन विकेट सिर्फ 3.5 ओवर में गिर गए। उसके खाते में सिर्फ छह रन जुड़े।
पहला विकेट : इशांत शर्मा की इस गेंद को एरॉन फिंच ने लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर ऊंची उठ जाती है और मयंक अग्रवाल ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया।
दूसरा विकेट : बुमराह ने पारी का 14वां ओवर फेंका। हैरिस ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद पर हुक करने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग लेग बाउंड्री पर इशांत शर्मा ने उनका कैच पकड़ लिया।
तीसरा विकेट : मेजबान टीम ने तीसरा विकेट इनफॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के रूप में खोया। वे रविंद्र जडेजा की गेंद पर शॉर्ट लेग पर खड़े मयंक अग्रवाल के हाथ में कैच दे बैठे।
चौथा विकेट : ख्वाजा के आउट होने के बाद शॉन मार्श और ट्रैविस हेड ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने इस साझेदारी को 36 रन से आगे नहीं जाने दिया। लंच से पहले की आखिरी गेंद पर बुमराह ने मार्श को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
पांचवां विकेट : लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में तीन रन ही और जुड़े थे कि बुमराह ने हेड को पवेलियन की राह दिखा दी। 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई यह गेंद क्रीज से काफी बाहर जाती हुई लग रही थी, लेकिन बाद में स्विंग हुई और स्टम्प्स उखाड़ गई।
छठा विकेट : हेड के आउट होने के बाद टिम पेन क्रीज पर आए। हालांकि, वे मिशेल मार्श के साथ मिलकर 10 रन ही जोड़ पाए थे कि जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। जडेजा की अंदर आती गेंद को खेलने के चक्कर में मिशेल पहली स्लिप पर खड़े अंजिक्य रहाणे को कैच थमा बैठे।
सातवां विकेट : ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 102 के स्कोर पर गिरा था। इसके बाद पैट कमिंस और कप्तान टिम पेन ने 7वें विकेट के लिए 36 रन जोड़ लिए थे। लग रहा था कि दोनों टीम का स्कोर 200 के आसपास पहुंचा देंगे, तभी मोहम्मद शमी की एक गुड लेंथ गेंद बाहर की ओर टप्पा पड़ने के बाद विकेट में घुस गई और कमिंस बोल्ड हो गए।
आठवां विकेट : चायकाल के बाद दूसरा ओवर बुमराह ने फेंका। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर पेन का विकेट लिया। बुमराह की यह गेंद पेन के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे ऋषभ पंत के ग्लब्स में पहुंच गई।
नौवां विकेट : बुमराह ने अपने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर नाथन लियोन को पवेलियन भेजा। उन्होंने लियोन को एलबीडब्ल्यू किया। लियोन खाता भी नहीं खोल पाए।
दसवां विकेट : इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने जोश हेजलवुड का विकेट चटकाया। बुमराह की यह गेंद फुल इनस्विंगर थी। हेजलवुड ने इसे पीछे से खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनका विकेट उखाड़ गई। वे खाता भी नहीं खोल पाए।

अबु धाबी : क्लब विश्व कप का खिताब एक बार फिर रीयाल मैड्रिड के नाम दर्ज हो गया है. लुका मोड्रिच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को मेजबान अल ऐन को 4-1 से हराया और यह खिताब अपने नाम किया. यूरोपीय चैंपियन मैड्रिड ने रिकार्ड सातवीं बार क्लब विश्व कप खिताब जीता. बेलोन डियोर पुरस्कार विजेता मोड्रिच ने 14वें मिनट में गोल दागकर रीयाल मैड्रिड को 1-0 से आगे किया जिसके बाद मार्कोस लारेंटे ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.

मोड्रिच ने 79वें मिनट में शानदार कार्नर किक पर सर्जियो रामोस के गोल में मदद की जिससे रीयाल मैड्रिड ने 3-0 की बढ़त बनाई. सुकासा शियोतानी ने अल ऐन की ओर से गोल दागा लेकिन उनके साथी याहिया नादेर ने इंजरी टाइम में आत्मघाती गोल दागकर रीयाल मैड्रिड की 4-1 से जीत सुनिश्चित की.

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक