देश

देश (9132)


नोएडा। सुपरटेक बिल्डर के अध्यक्ष आरके अरोड़ा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने 73.80 लाख रुपये ले लिए और उसे फ्लैट भी नहीं दिया।
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना बिसरख में सुपरटेक बिल्डर के अध्यक्ष आरके अरोड़ा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने ताया कि संजय सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर आरके अरोड़ा और अन्य के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंह ने थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि सुपरटेक बिल्डर के अध्यक्ष आरके अरोड़ा, एमडी मोहित अरोड़ा, प्रबंधक राजमंगल, योगेश गोस्वामी तथा एक अन्य निदेशक ने इको विलेज में फ्लैट देने के नाम पर 73.80 लाख रुपये ले लिए और उसे फ्लैट नहीं दिया गया है।
फरियादी ने बताया कि शिकायत पर धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सुपरटेक बिल्डर के मालिक के खिलाफ नोएडा समेत कई जगहों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्हें एक मामले में ईडी गिरफ्तार भी कर चुकी है।


बेंगलुरु । कर्नाटक में बेल्लारी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ साठ लाख नकद, तीन किलो सोना, 103 किलो आभूषण और 21 पीस चांदी की सिल्लियां जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार जब्त किए गए सोने और चांदी की कीमत कुल 7 करोड़ 6 लाख रुपये हैं।
यह ऑपरेशन बेल्लारी की ब्रूस टाउन पुलिस ने किया है इसमें मुख्य रूप से हवाला का पैसा शामिल है। ये पैसे कांबली बाजार में हेमा ज्वैलर्स के मालिक नरेश के घर से मिले और आरोपी नरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कर्नाटक पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बेल्लारी के एसपी रंजीत कुमार बंडारू के मुताबिक, यह पैसा नरेश सोनी का है। पुलिस ने कहा कि हमें हवाला लेनदेन का संदेह है। केपी एक्ट की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आईटी विभाग को जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।


नई दिल्ली । देश की शीर्ष आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए ने पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में लोगों पर हमला करने के आरोपों का खंडन किया है। भूपतिनगर में एनआईए की टीम एक विस्फोट मामले की जांच के लिए गई थी। दिसंबर 2022 में हुए इस विस्‍फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। एनआईए ने एक बयान में कहा कि जब वे नरूआबिला गांव में तलाशी लेने के लिए गए तो उसकी टीम पर अनियंत्रित भीड़ ने हिंसक हमला किया। एनआईए ने कहा, हमला पूर्ण रूप से बिना किसी कारण और अनावश्यक था और एनआईए को उसके कानूनी कर्तव्यों को पूरा करने से रोकने की कोशिश था।
एनआईए ने कहा कि स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा प्रदान किए गए सुरक्षा कवर के तहत पांच स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं।
आखिरकार एनआईए ने पूर्वी मिदनापुर जिले में बम विस्फोट मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। एनआईए ने कहा, सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
उन्‍होंने कहा कि बलाई चरण मैती और मनोब्रत जैना को गिरफ्तार करते वक्‍त एनआईए टीम पर हमले का उद्देश्य टीम को गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए भूपतिनगर पुलिस स्टेशन पहुंचने से रोकना था।

 

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच कुल 8 मामलों में मुंबई सीमा शुल्क विभाग द्वारा 8.10 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। मुंबई कस्टम विभाग ने जानकारी दी है कि अलग-अलग मामलों में कुल 4.81 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है.

नई दिल्ली। अप्रैल आते ही गर्मी अपना असर दिखाने लगी है, देश के कई राज्यों में हीटवेव (लू) भी लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विभाग की माने तो 06 अप्रैल तक हीटवेव का ये कहर जारी रहेगा। वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी भी शुरु हो गई है।
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 03 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी होगा और यह 05 अप्रैल तक बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में हीटवेव का कहर देखने को मिलेगा जो 06 अप्रैल तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 03 से 06 अप्रैल के बीच कर्नाटक और ओडिशा में तेज लू चलती रहेगी। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश में 04 से 06 अप्रैल के बीच हीटवेव रहेगी और ओडिशा में इसी अंतराल में रात में गर्मी बढ़ेगी।
आईएमडी के अनुसार आज लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है और यह 05 अप्रैल तक जारी रह सकती है। वहीं देश की राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, नई दिल्ली में आज हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार को नई दिल्ली में बादल छाए रहेंगे।
आईएमडी के अनुसार लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री पहुंच सकता है और आसमान साफ रहेगा। गाजियाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है। गाजियाबाद में सुबह मौसम साफ रहेगा और दोपहर या शाम तक बादल छा सकते हैं। गुरुवार को गाजियाबाद में रुक रुक बारिश हो सकती हैं।

कानपुर । एक यात्री के हैरतअंगेज तरीके से ट्रेन में यात्रा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पूरे रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। हुआ दरअसल कुछ यूं कि एक यात्री ने हमसफर एक्सप्रेस की छत में सोकर दिल्ली से कानपुर तक की यात्रा कर ली और पूरे रास्ते में इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। जैसे ही ट्रेन कानपुर पहुंची वहां आरपीएफ ने ओएचई लाइन की विद्युत आपूर्ति बंद कराकर उसे नीचे उतारा और फिर जीआरपी को हेंडओवर कर दिया। हालांकि मजिस्ट्रेट ने युवक से जुर्माना वसूला और दोबारा ऐसी हरकत न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया।

 

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर जा रही 12572 हमसफर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर आई। हमसफर एक्स्प्रेस की ट्रेन की छत पर रोशनी पड़ने पर कुछ लोगों ने देखा कि ट्रेन की छत पर एक युवक सोया हुआ है। युवक जहाँ सोया हुआ था वहां से 11 हजार वोल्ट के करंट वाले ओएचई लाइन मात्र कुछ फ़ीट ऊपर था युवक दिल्ली के आनंद विहार से कानपुर तक ट्रेन की छत पर सफर करते हुए आया था। यात्री की पहचान फतेहपुर के बिंदकी निवासी 30 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में हुई. पूछताछ में युवक ने बताया कि ट्रेन में कहीं सीट नहीं थी तो वह ट्रेन की छत पर लेट गया। बढ़िया हवा चल रही थी तो ट्रेन की छत पर ही सो गया था।

 

आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला का लंबी बीमारी के बाद गोवा में निधन हो गया। आम आदमी पार्टी के नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिनेश वाघेला ने 73 साल की उम्र में ली अंतिम सास

AAP के गोवा के उपाध्यक्ष वाल्मिकी नाइक ने दिनेश वाघेला के निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 73 वर्षीय दिनेश वाघेला का सोमवार रात पणजी में उनके आवास पर निधन हो गया।

AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे वाघेला

AAP की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दिनेश वाघेला आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के बाद पार्टी में शामिल होने वाले सदस्यों में से एक थे।

सेंट इनेज श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

दिनेश वाघेला मूल रूप से गुजरात के रहने वाले थे और वह गोवा में रहते थे। AAP की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने AAP की अनुशासन समिति का नेतृत्व किया था। नाइक ने कहा कि वाघेला का अंतिम संस्कार पणजी के पास सेंट इनेज श्मशान में होगा।

बीते कुछ दिनों से राजकोट के भाजपा उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला से क्षत्रीय समाज खासा नाराज चल रहा है। क्षत्रीय समाज के संगठनों ने भाजपा को उम्मीदवार बदलने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि एक चुनावी सभा के दौरान परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रीय समाज के पूर्व शासकों पर टिप्पणी की थी, हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। बावजूद इसके क्षत्रीय समाज अपनी जिद पर अड़ा है। इस बीच, मंगलवार को गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने क्षत्रीय समाज के सदस्यों ने अपील की है कि वे केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला को उनके बयान के लिए माफ कर दें।

भाजपा मामले को शांत करने में जुटी

सीआर पाटिल ने क्षत्रीय समाज के सदस्यों को शांत करने का समाधान खोजने के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में पार्टी के कई नेताओं के साथ बैठक की, जो टिप्पणियों को लेकर रूपाला से नाराज हैं। बैठक के बाद, सीआर पाटिल ने क्षत्रीय समाज से रूपाला को माफ करने का आग्रह करते हुए कहा कि वह पहले ही इस मामले पर तीन बार माफी मांग चुके हैं।

बुधवार को फिर होगी समाज से जुड़े लोगों के साथ बैठक

लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद पाटिल ने अपने गांधीनगर आवास पर पत्रकारों से कहा कि स्थायी समाधान खोजने के लिए, भाजपा नेता बुधवार दोपहर 3 बजे समुदाय की समन्वय समिति के सदस्यों से मिलेंगे। पाटिल ने कहा कि रूपाला पहले ही माफी मांग चुके हैं, उन्हें माफ कर देना चाहिए। पाटिल ने कहा, बैठक के दौरान पार्टी से जुड़े वरिष्ठ राजपूत नेताओं को समुदाय तक पहुंचने और उन्हें शांत करने के लिए कहा गया है।

नई दिल्ली । रक्षा सचिव गिरिधर अरमने ने 28-29 मार्च 2024 को उत्तर पश्चिम क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक सुविधा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने 28 मार्च 2024 को ओखा में होवरक्राफ्ट रखरखाव इकाई (एचएमयू) के लिए बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया। गायत्री अरमने ने 29 मार्च 2024 को इनज़ विलेज वेरावल में कोस्ट गार्ड ओटीएम और विवाहित आवास का उद्घाटन किया था। रक्षा सचिव को ओखा में आगामी 200 मीटर आईसीजी जेटी निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने अपने जिम्मेदारी के क्षेत्र में राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा करने में आईसीजी द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।
गुजरात के तट, कच्छ की खाड़ी, अधिकार क्षेत्र में आने वाले 50 द्वीपों के उथले पानी और आर्द्रभूमि की निगरानी के लिए ओखा और जखाऊ में होवरक्राफ्ट तैनात किए हैं। एचएमयू के लिए फील्ड सुविधा इन होवरक्राफ्ट को समय पर तकनीकी सहायता, रखरखाव और मरम्मत को सक्षम करेगी जो बदले में अधिकतम परिचालन उपलब्धता सुनिश्चित करेगी और उन्हें किसी भी परिचालन आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार स्थिति में रखेगी। एचएमयू सुविधाओं में तकनीकी सहायता के लिए एसीवी पार्किंग, कार्यालय भवन, कार्यशाला और रखरखाव क्षेत्र शामिल हैं।

 

गुवाहाटी असम सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 के तहत विचार-विमर्श के बाद एक अप्रैल से चार जिलों में आफस्पा के विस्तार को मंजूरी दे दी। असम पुलिस ने गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव सौंपकर चार जिलों का अशांत क्षेत्र का दर्जा बढ़ाने की मांग की थी। असम पुलिस के अनुसार, राज्य की समूची कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। लेकिन इन जिलों में एक उग्रवादी समूह सक्रिय बना हुआ है।
राज्य सरकार के राजनीतिक विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि आफस्पा के तहत ‘अशांत क्षेत्र तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराईदेव और शिवसागर जिलों में इस कानून की अवधि छह माह के लिए और बढ़ा दी गई है।
एक अधिकारी के मुताबिक राज्य सरकार के गृह व राजनीतिक विभाग ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था जिस पर उचित विचार-विमर्श के बाद और छह महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र के संबंध में ‘यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला लिया गया।
इसके बाद असम सरकार ने केंद्र के निर्देशों पर यह अधिनियम 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। यह अधिनियम सुरक्षा बलों को कहीं पर भी अभियान चलाने तथा किसी को भी पूर्व में वारंट दिए बगैर गिरफ्तार करने का अधिकार देता है। यह अभियान के गलत संचालन के मामले में सुरक्षा बलों को कुछ हद तक आपराधिक कार्रवाई से छूट भी देता है।
इससे पहले यह कानून नौ जिलों और कछार जिले के एक उपमंडल को छोड़कर पूरे असम से एक अप्रैल 2022 को हटा दिया गया था।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक