देश

देश (9132)


इटावा। इटावा में एक महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पास एक महिला रश्मि (25) ने अपने पांच वर्षीय बेटे आर्यन के साथ ट्रेन के सामने कूद गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि महिला घरेलू विवाद को लेकर परेशान थी। मामले की जांच की जा रही है।

 


गांधीनगर। पीएम नरेन्द्र मोदी हिम्मतनगर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के मुख्यालय गए। भाजपा की एक जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश भाजपा के कार्यालय में पीएम मोदी का स्वागत किया। गुजराज दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ परिसर के प्रबंधन के लिए काम कर रहे लोगों से भी बातचीत की।

 

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को हटाकर कोविड 19 टीकाकरण के लिए कोविन प्रमाणपत्रों में एक उल्लेखनीय बदलाव किया है। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के कारण पीएम की छवि हटा दी गई। पहले इन प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ कोरोना वायरस पर विजय पाने के लिए भारत के सामूहिक संकल्प की पुष्टि करने वाला एक उद्धरण भी शामिल था जिसमें लिखा था, एक साथ मिलकर, भारत कोविड-19 को हरा देगा। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और नाम अब इन प्रमाणपत्रों से हटा दिया गया है। जिसके बाद कई यूजर्स ने अनुमान लगाया कि वैक्सीन सर्टिफिकेट में बदलाव कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स की वजह से किया गया, जिसे एस्ट्राजेनेका के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित किया गया था। भारत में कई लोगों ने अपने टीकाकरण प्रमाणपत्रों की जांच की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इसकी चर्चा कर रहे हैं कि अब कोविन प्रमाणपत्रों में पीएम मोदी की तस्वीर नहीं है। इस मामले पर कई यूजर्स ने ट्वीट भी किए हैं।
हालांकि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पीएम मोदी की तस्वीर को वैक्सीन प्रमाणपत्र से हटा दिया गया है।

 

नई दिल्ली। गर्मी ने अप्रैल माह में लोगों को खूब तपाया। गर्मी से परेशान लोगों को मई माह के शुरआत में कुछ राहत हुई है। दिल्ली यूपी समेत कुछ राज्यों में मई का पहला वीक गर्मी से राहत देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार मई के शुरुआत में दिल्ली के लोगों को ज्यादा गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही आसमान में बादल छाने के साथ ही बारिश भी हो सकती है । दिल्ली में गर्मी से राहत का दौर बुधवार से शुरू हो गया है। आज भी दिल्ली गर्मी से तपिश कम है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है दिल्ली में 4 से 7 मई तक बादल छाए रहेंगे साथ ही बारिश भी होने की संभावना है जिससे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में कुछ दिनों से बारिश हो रही है। ऊंचाइयों वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। जिसके कारण दिल्ली सहित अन्य मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि चार मई से पहाड़ों इलाकों में बारिश हो सकती है जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी।

 

सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का दौरा किया और शिकायतकर्ताओं से बात की। टीम द्वारा संदेशखाली में कथित भूमि कब्जाने के मामले में शिकायतकर्ताओं के दस्तावेजों की जांच की गई। एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई टीम ने उन लोगों से बात की, जिन्होंने निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। सीबीआई अधिकारी बताया कि हमारी टीमें संदेशखाली का दौरा कर रही हैं और ग्रामीणों से बात कर रही हैं। इस महीने की शुरुआत में कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध और जमीन हड़पने के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। अदालत ने केंद्रीय एजेंसी को मामलों की जांच करने और एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

 

नई दिल्‍ली. देश में पहली बार ‘करिश्‍मा’ होने जा रहा है. मेट्रो के ट्रैक पर ‘तूफानी ट्रेन’ को दौड़ाने की तैयारी की जा रही है. अभी तक अलग-अलग श्रेणी की ट्रेनों के लिए अलग-अलग ट्रैक बिछाने पड़ते हैं, लेकिन अब एक ही ट्रैक पर दोनों श्रेणियों की ट्रेनों को चलाया जाएगा. इससे दो-दो ट्रैक नहीं बिछाने होंगे, साथ ही यात्रियों को भी सुविधा होगी. आइए जानें ये ‘करिश्‍मा’ कहां होने जा रहा है?

 

मेट्रो स्टेशन दो प्लेटफॉर्म और चार रेलवे ट्रैक
मेरठ का परतापुर मेट्रो स्टेशन दो प्लेटफॉर्म और चार रेलवे ट्रैक के साथ एक अनोखा मेट्रो स्टेशन होगा. मेरठ मेट्रो के अंतर्गत बनाए जा रहे इस स्टेशन पर मेरठ मेट्रो ट्रेन रुकेगी. ‘तूफानी ट्रेन’ यानी नमो भारत ट्रेन इस स्टेशन के बीच के ट्रैक से पास हो जाएगी.परतापुर स्टेशन को मेरठ में स्थानीय मेट्रो सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है. इस स्टेशन में ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म, तीन लेवल होंगे. परतापुर से मेट्रो ट्रेन संचालित होने से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी. परतापुर से अगर किसी यात्री को दिल्ली पहुंचना है तो उसे मेरठ साउथ से नमो भारत ट्रेन मिल सकेगी. देश की ‘स्पोर्ट्स सिटी’ से मशहूर मेरठ में मेट्रो ट्रेन संचालित होने से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की दिल्ली-गाजियाबाद महानगरों तक पहुंच सुगम और सुलभ हो जाएगी.


सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पतंजलि (Patanjali) के भ्रामक विज्ञापन मामले में 30 अप्रैल को फिर से सुनवाई हुई. जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानुल्लाह की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की. इस दौरान रामदेव और बालकृष्ण भी पेश हुए. सुनवाई के दौरान पतंजलि की ओर से मुकुल रोहतगी और बलबीर सिंह ने पैरवी की. जबकि उत्तराखंड सरकार की ओर से ध्रुव मेहता पेश हुए. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी को फटकार लगाई. कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन मामले में अथॉरिटी की निष्क्रियता पर सवाल उठाया.

 

लाइसेंस को रद्द कर दिया गया था
सुनवाई के दौरान उत्तराखंड स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने कोर्ट को बताया कि पतंजलि और उसकी यूनिट दिव्या फार्मेसी के 14 मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से 15 अप्रैल को रद्द कर दिया गया था. इस पर कोर्ट ने कहा कि इससे पता चलता है कि जब आप कुछ करना चाहते हो तो आप पूरी तेजी से करते हैं. लेकिन जब आप नहीं करना चाहते तो इसमें सालों लग जाते हैं. कोर्ट ने कहा कि इस बार आपने महज 7-8 दिनों में एक्शन लिया. लेकिन आप बीते नौ महीनों से क्या कर रहे थे? अब आप नींद से जागे हो.

कोर्ट ने ये भी पूछा कि आपने जो पतंजलि फार्मेसी की 14 दवाओं का उत्पादन सस्पेंड किया है, वो कब तक है? इस पर आयुष विभाग की तरफ से जवाब दिया गया कि उन्हे संबंधित विभाग के पास तीन महीने के भीतर अपील दाखिल करनी होगी. इस पर कोर्ट ने कहा कि आपको ये सब पहले ही करना चाहिए था.

कोर्ट ने ज्वाइंट डायरेक्टर मिथिलेश कुमार से पूछा कि पिछले नौ महीनों में आपने क्या कार्रवाई की है? इसका हलफनामा दायर करें. अगर पिछले हलफनामे पर जाएं तो आपने कोई कार्रवाई ही नहीं की है. आप बाद में मत कहिएगा कि आपको मौका नहीं दिया गया. कोर्ट ने ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी के हलफनामे पर असंतुष्टि जताई. कोर्ट की तरफ से कहा गया कि इस तरह का ढीला रवैया कतई उचित नहीं है. आपको हलफनामा दाखिल करते वक्त कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि हम आपका हलफनामा स्वीकार करते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाते हैं.


नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। इन स्कूलों मेंडीपीएस, मदर मैरी और एमिटी समेत कई नामी स्कूल शामिल है। बताया जा रहा है कि ईमेल सुबह के वक्त आया। स्कूलों ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। पुलिस ने तुंरत सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट ने संदेश भेजकर अभिभावकों को इसकी जानकारी दी और बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। जिसके बाद अभिभवकों में खलबली मच गई। वे बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल पहुंचने लगे।

दिल्ली पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

आज दिल्ली के कुछ स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन धमकियों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। हालांकि, अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। दिल्ली पुलिस जनता से अनुरोध करती है कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

वहीं, दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हमें स्कूलों में बम की धमकियों के बारे में फोन आए। हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है। मुझे लगता है कि सभी कॉल फर्जी निकलेंगी।'

 

 

असम के सोनितपुर जिले में शनिवार को एक जंगली हाथी के हमले में दो वन रक्षकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।पश्चिम तेजपुर प्रभागीय वन अधिकारी निपेन कलिता ने कहा कि जब वनकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे, तब एक जंगली हाथी पास के ढेकियाजुली जंगल से भटककर धीराई माजुली गांव में घुस गया और तीन लोगों को कुचलकर मौके पर ही मार डाला, जबकि वन विभाग के एक अन्य कर्मचारी को घायल कर दिया।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान वनरक्षक कोलेश्वर बोरो और बीरेन रावा और स्थानीय व्यक्ति की पहचान जतिन तांती के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति दिबाकर मालाकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हाथी को वापस जंगल में धकेलने के प्रयास जारी हैं।

 

महाराष्ट्र के वडगांव में शनिवार को 36 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ।उन्होंने आगे बताया कि बस सवार सभी यात्रियों को समय रहते ही निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।अधिकारी ने बताया कि बस में आग लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में लगी हुई हैं। उन्होंने आगे बताया कि बस में आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक