ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बिग बॉस 18 अब एक ऐसे पड़ाव पर है, जहां दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन चुका है। बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को आए हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, ऐसे में खुद को सुरक्षित करना हर एक कंटेस्टेंट की सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। खुद को बचाने के लिए और गेम में बनाए रखने के लिए अविनाश मिश्रा ने अपने सबसे करीबी दोस्त विवियन डीसेना को ही नॉमिनेट कर दिया। उसके बाद जब बिग बॉस ने एक मौका दिया, तो ईशा सिंह भी उन्हें सुरक्षित करने में नाकामयाब रहीं।
इस नॉमिनेशन ने घर में कई लोगों के इक्वेशन चेंज कर दिए हैं। रजत दलाल अब जहां अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना का ग्रुप छोड़कर वाइल्ड कार्ड एंट्रीज कशिश कपूर, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज के साथ अपना समीकरण बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब दो ऐसे विरोधी कंटेस्टेंट साथ आए हैं, जो घरवालों के लिए बहुत ही हानिकारक साबित होंगे, लेकिन ऑडियंस के लिए ये एक ट्रीट है।
करणवीर मेहरा के सपोर्ट में सामने आया ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 में शुरुआत से ही दो ग्रुप्स हैं। एक ग्रुप में जहां विवियन-अविनाश, ईशा और तजिंदर बग्गा थे, वहीं दूसरे ग्रुप में करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोड़कर और दिग्विजय सिंह राठी थे। बीते दिनों करणवीर मेहरा को नॉमिनेशन टास्क में चेहरे पर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से चुम दरांग काफी परेशान हो गई थीं।
करणवीर मेहरा के चोट लगने से सिर्फ चुम दरांग ही नहीं, उन्हें मिट्टी का तेल बुलाने वाले विवियन डीसेना भी काफी बैचेन हुए थे। अब हाल ही में बिग बॉस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण ने ये साफ किया कि भले ही कुछ भी हो जाए, वह टास्क में खुलकर खेलेंगे। वहीं अब विवियन भी उनके सपोर्ट में सामने आए और उन्होंने सारा को ये कहते हुए झाड़ लगाई कि उसके चेहरे पर लगी है और वह एक्टर हैं। इस लड़ाई से भले ही उनके आसपास वाले इनसिक्योर हो गए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ये एक नई दोस्ती की शुरुआत लग रही है।
सोशल मीडिया पर दोनों को साथ देखकर खुश हुए फैंस
विवियन डीसेना ने झगड़े में जिस तरह से करणवीर मेहरा का साइड लिया, वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स का मानना है कि यहां से दोनों की एक नई दोस्ती की शुरुआत हो सकती है। एक यूजर ने लिखा, "विवियन ने बिल्कुल सही किया है। जब रजत और दिग्विजय विवियन को परेशान कर रहे थे तो वह सिर्फ करण ही था, जिसने विवियन के लिए स्टैंड लिया था।
दूसरे यूजर ने लिखा, "इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो होना ही था, विवियन और करण दोनों को ही उनके दोस्तों ने धोखा दिया है। दोनों को एक साथ आना ही था, अब आएगा असली मजा"।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनीं पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 294 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब सिर्फ छह दिन में ही फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सिर्फ इंडिया ही नहीं दुनियाभर में पुष्पा 2 का डंका बजा हुआ है. फिल्म के लोग दीवाने हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 के ऑफिशियल पेज ने इसके 1000 करोड़ के कलेक्शन वाले पोस्ट को रीट्वीट किया है. इस पोस्ट में लिखा है- #Pushpa2 ने सिर्फ़ 6 दिनों में 1000 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली! एक और ऑल टाइम रिकॉर्ड!!" फ़िल्म ने रिलीज के 5 दिनों के भीतर ₹922 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया और यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई.
बाहुबली का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें बाहुबली ने 10 दिन में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. अब तक बाहुबली 2 सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी मगर अब इल रिकॉर्ड को पुष्पा 2 ने तोड़ दिया है. बाहुबली के बाद इस लिस्ट में एसएस राजामौली की आरआरआर है. जिसने 16 दिन में ये कमाई की थी. वहीं शाहरुख खान की जवान को 18 दिन लग गए थे 1000 करोड़ कमाने में.
पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 294 करोड़, दूसरे दिन ये कमाई 449 करोड़, तीसरे दिन 621 करोड़, चौथे दिन 829 करोड़ पांचवे दिन 922 करोड़ और छठे दिन ये कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा का पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने इंडिया में अब तक 645.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म में फहाद फासिल ने पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया है. वहीं लाल चंदन की लकड़ी के स्मगलर पुष्पा राज बनकर अल्लू अर्जुन फिर छा गए हैं. उनकी और भंवर की लड़ाई देखना बेहद शानदार है.
कॉमेडी थ्रिलर सीरीज 'मूनवॉक' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज की कहानी डकैती, प्यार और वफादारी जैसे बहुत से पड़ावों से गुजरती नजर आ रही है। ये अनोखी कहानी दर्शकों के लिए जल्द आने वाली है। सीरीज का प्रीमियर 20 दिसंबर को जियो सिनेमा पर होगा। फिल्म में कॉमेडी के साथ रहस्य भरी कहानी दर्शकों को सुनने के लिए मिलेगी।
ट्रेलर में दिखी ये खास बात
इस सीरीज के ट्रेलर को देखते ही मुश्किल है कि आप अपनी हंसी रोक पाएं। ट्रेलर का डायलॉग है चोरी एक कला है और हम उसके कलाकार। फिल्म में एक तरफ प्रेम कहानी और रोमांस है, वहीं सस्पेंस भरी चोरी की दास्तां भी दिखाई दे रही है।
सीरीज की उत्सुकता जताते हुए समीर कोचर ने कहा, मैडी डकैती की दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। वह हमेशा एक कदम आगे रहता है, और उसके सौम्य बाहरी आवरण के नीचे एक गहरा पहलू छिपा है। इस सीरीज को लेकर हम सभी उत्साहित हैं। आशा है ये सीरीज दर्शकों को ड्रामा और मनोरंजन देगी।
अंशुमान पुष्कर ने कहा, मूनवॉक में काम करना मेरे लिए खास रहा। सेट पर सह कलाकारों के साथ काम करना बेहद यादगार रहा है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि यह खुशी दर्शकों को स्क्रीन पर भी महसूस होगी।
कुछ ऐसी है फिल्म की कास्ट
सीरीज में अंशुमान पुष्कर (रामपुर के सबसे बड़ा चोर तरीक पांडे), दिल्ली के सबसे बड़े बदमाश मैडी (समीर कोचर) और एक अनमोल खजाने और अपने सपने संजोने वाली लड़की चांदनी का किरदार (निधि सिंह) निभाती नजर आएंगी। उनके अलावा सीरीज में शीबा चड्ढा और गीतांजलि कुलकर्णी भी नजर आने वाली हैं।
मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर मर्दानी बनकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह एक बार फिर खाकी वर्दी में नजर आएंगी। अभिनेत्री की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' की तीसरी किस्त की आज घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिराज मीनावाला के कंधों पर है। रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
यशराज फिल्म्स' ने घोषणा करते हुए पोस्ट शेयर किया है
इसमें फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी संकेत दिया गया है। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! रानी मुखर्जी एक बार फिर 'मर्दानी 3' में शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी कर रही हैं।' फिल्म के जल्द आने की घोषणा कर दी गई है। इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है।
नितेश तिवारी की 'रामायण' इन दिनों अपनी कास्टिंग को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। जहां रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी। वहीं, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लक्ष्मण और हनुमान के किरदार को लेकर भी चर्चा है कि कौन ये रोल निभाने वाला है। हाल ही में रवि दुबे ने खुलासा किया था कि वो 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। जी हां, सनी देओल भी 'रामायण' का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बात का खुलासा हो गया है। 'गदर' फेम सनी देओल ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
सनी देओल होंगे रामायण में
रणबीर कपूर ने हाल ही में बताया था कि नितेश तिवारी की 'रामायण' के दो पार्ट होंगे। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, जिनके बारे में अफवाह थी कि वो फिल्म में हनुमान बनेंगे। अब उन्होंने फिल्म में अपने रोल को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में सनी ने फिल्म का हिस्सा बनने और शूटिंग को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, 'रामायण भी हॉलीवुड फिल्म अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स की तरह एक बड़े बजट की फिल्म है। लेखक और निर्देशक इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि किसे किस तरह की भूमिका दी जानी चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं।' साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे या नहीं।
रणबीर कपूर ने दिया खास अपडेट
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग पूरी होने की खबर देते हुए कहा, 'इसके दो भाग हैं। मैंने भाग 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही भाग 2 की शूटिंग करूंगा। इस कहानी का हिस्सा बनने और राम की भूमिका निभाने के लिए मैं निर्माताओं का बहुत आभारी हूं। यह मेरे सपने जैसा है।' फिल्म 'रामायण' की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन निर्माताओं ने घोषणा की है कि पहला भाग 2026 में दिवाली के मौके पर और दूसरा 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
दिग्गज एक्टर "राज कपूर" की शताब्दी समारोह से पहले बॉलीवुड के प्रमुख सितारों सहित कपूर परिवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक के लिए दिल्ली पहुंचा. इस बैठक का उद्देश्य कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को आगामी फिल्म महोत्सव में आमंत्रित करना है, जो भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक दिवंगत "राज कपूर" की विरासत का सम्मान करेगा. कपूर परिवार को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं. इनमें रणबीर कपूर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और सैफ अली खान शामिल थे. इसके अलावा अदार जैन, अनीसा मल्होत्रा और अदार के पिता मनोज जैन भी इस ट्रिप का हिस्सा हैं. परिवार के सभी सदस्य फैशनेबल और खूबसूरत पोशाकों में नजर आए.
अपनी स्टाइलिश स्टाइल के लिए मशहूर आलिया भट्ट लाल ऑर्गेंजा साड़ी पहने नजर आईं, जबकि रणबीर कपूर काले इंडो-वेस्टर्न सूट में आकर्षक लग रहे थे. करीना कपूर खान हमेशा की तरह लाल रंग के सूट में दिखीं, जिस पर उनका सिग्नेचर स्मोकी-आई मेकअप था. सैफ अली खान ने भी बेहद खूबसूरत व्हाइट पठानी सूट पहना हुआ था.
नीतू कपूर और करिश्मा कपूर ने गोल्डन कढ़ाई के सफेद आइवरी सूट में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. "राज कपूर" की 100वीं जयंती के करीब आते ही कपूर परिवार दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर को श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा है, जिन्हें अक्सर “भारत के सबसे महान शोमैन” के रूप में जाना जाता है. 4 दिसंबर को करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर भव्य समारोह की जानकारी शेयर की थी. उन्होंने फेंस को "राज कपूर" की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों की एक विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जो 13 से 15 दिसंबर तक 40 शहरों और देशभर के 135 सिनेमाघरों में होगी.
यह स्क्रीनिंग पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें टिकट की कीमत प्रतीकात्मक रूप से 100 रुपये निर्धारित की गई है. इस अनूठे फिल्म महोत्सव में "राज कपूर" अभिनीत कुल 10 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें "आग", "बरसात", "आवारा", "श्री 420" और "मेरा नाम जोकर" जैसी कालजयी क्लासिक फिल्में शामिल हैं. भारतीय और वैश्विक सिनेमा दोनों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली इन फिल्मों को आधुनिक समय के दर्शकों के लिए फिर से रिस्टोर किया जाएगा.
अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज डेट बदल दी गई है, जिसमें वे 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ शूटिंग करने जा रहे हैं। फिल्म के पहले शानदार पोस्टर ने फिल्म के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था। अब इस कॉमेडी और डर से भरी फिल्म के मेकर्स ने 'भूत बंगला' का एक और नया दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है। साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन यह 2025 में नहीं बल्कि 2026 में रिलीज होगी।
2026 में भी बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे अक्षय कुमार
'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। इससे पहले वे 'हेरा फेरी' और 'भूल भुलैया' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने रिलीज डेट के साथ दो भाषाओं में पोस्टर शेयर किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आज से अपनी हॉरर कॉमेडी #भूत बांग्ला की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आकर बेहद उत्साहित हूं। डर और हंसी का यह डबल डोज आपको 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में मिलेगा।'
भूत बांग्ला के बारे में
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित 'भूत बांग्ला' का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का सह-निर्माण फराह शेख और वेदांत बाली ने किया है। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है। संवाद रोहन शंकर ने लिखे हैं।
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार 14 साल बाद मचाएंगे धमाल
हॉरर कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार की जोड़ी आखिरकार 14 साल बाद 'भूत बांग्ला' के लिए फिर से साथ आ रही है। 'भागम भाग', 'भूल भुलैया', 'दे दना दन', 'हेरा फेरी' जैसी शानदार फिल्में देने के बाद अब वह फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने को तैयार हैं, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बिग बॉस 18 दो स्पेशल गेस्ट घरवालों से बात करते नजर आए। बिग बॉस में निर्देशक अनुराग कश्यप आए। उन्होंने घरवालों से बात की। सबने घर में अपने-अपने एक्सपीरियंस अनुराग कश्यप के साथ साझा किए। इसके साथ ही घर में पत्रकार सौरभ द्विवेदी की एंट्री हुई। उन्होंने भी घरवालों से कुछ सवाल किए।
पत्रकार ने करणवीर मेहरा से बातचीत की, अभिनेता के निजी जीवन को उजागर किया, उनके खेल पर सवाल उठाए और संभावित प्रतिद्वंद्वी अविनाश मिश्रा के बारे में उनकी राय पूछी। करणवीर मेहरा ने शो में बताया कि कैसे वे घरवालों से शो के बाद भी जुड़े रहेंगे।
करणवीर मेहरा से अविनाश मिश्रा को लेकर सवाल किए गए। इस पर करणवीर ने कहा कि वो बहुत बढ़िया लड़का है वो। करणवीर मेहरा ने कहा उनका बॉन्ड अच्छा नहीं बनेगा क्योंकि अविनाश इस घर में विलेन का रोल निभा रहा है जो उसकी असलियत से अलग है। करणवीर मेहरा ने कहा कि अंदर से वो अच्छा लड़का है बस एक एक्ट पकड़कर खेले जा रहा है।
करणवीर मेहरा ने बताया कि उन्हें तजिंदर बग्गा की आदतें पसंद नहीं हैं। साथ ही वे अपनी निजी राय व्यक्त नहीं कर रहे हैं। इस शो में अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, चाहत पांडे और ईशा सिंह जैसे कई अन्य प्रतियोगियों से पत्रकार श्वेता सिंह, रोहित खिलनानी और सौरभ द्विवेदी ने सवाल किए। सभी से इस जोड़ी ने सवाल किए।
शो में रजत दलाल के साथ यामिनी मल्होत्रा और सारा खान के बीच बहस हो गई। यामिनी ने चाहते पांडे का समर्थन किया। दूसरी ओर रजत ने एडिन के चेहरे की विशेषताओं के बारे में अपनी टिप्पणी दी।
साल 2023 में ‘यो यो हनी सिंह फेमस’ के नाम से रैपर हनी सिंह ने अपनी लाइफ के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म अनाउंस की थी. उस ऐलान ने उनके तमाम फैन्स को एक्साइटेड कर दिया था, क्योंकि इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी जिंदगी के कई पहलुओं को शामिल किया गया है. लेकिन तब ये नहीं बताया गया था कि ये फिल्म आखिर रिलीज कब होगी. हालांकि, अब रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है.
इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई गई है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है. ये डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
‘इंडियन म्यूजिक को बदल दिया’
नेटफ्लिक्स ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें हनी सिंह माइक्रोफोन के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कैप्शन में लिखा, “आप नाम जानते हैं, लेकिन उसकी कहानी नहीं. एक दिग्गज के उदय की कहानी के गवाह बनिए, जिसने इंडियन म्यूजिक को हमेशा के लिए बदल दिया.”
इस डॉक्यूमेंट्री को मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है और गुनीत मोंगा इसकी प्रोड्यूसर हैं. गुनीत मोंगा वही हैं, जो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. वो साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. अब देखना होगा कि हनी सिंह के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री कैसा कमाल दिखाती है.
हनी सिंह ने कब शुरू किया था अपना करियर?
हनी सिंह रैप की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में अच्छे बुरे हर तरह के दौर देखे हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हनी ने पंजाबी और हिंदी के साथ-साथ गुजराती और तमिल में भी गाने गाए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी. ‘पेशी’ के नाम से उनका पहला पंजाबी म्यूजिक एल्बम आया था. उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में अपना सफर साल 2011 में शुरू किया था. ‘शकल पे मत जा’ के नाम से वो गाना लाए थे, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनीं अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर पहुंचीं. इस दौरान उनका स्वागत कैसे किया गया ये उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया. आर्या ने उन पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक शॉर्ट वीडियो साझा किया. इसमें उनकी सोसाइटी रोशनी से जगमगाती दिखी. कार में बैठी अभिनेत्री ने प्रशंसकों को सोसाइटी के सजावट की झलक दिखाने के साथ अपनी खुशी जाहिर की.
वीडियो के साथ श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा, “ ऐसा लग रहा है, जैसे हर कोई हमारे घर पहुंचने का जश्न मना रहा है.“ टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने घर डबल खुशियां आने की खबर प्रशंसकों को सुनाई थी. 'कुंडली भाग्य' अभिनेत्री ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, "दो छोटी खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है. हमारा दिल खुशियों से भर गया है." इसके साथ अभिनेत्री ने बच्चों को गोद में उठाए एक शॉर्ट भी साझा किया था. शॉर्ट वीडियो में अभिनेत्री अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए प्यार से दुलारती नजर आई थीं, उनके आप-पास ढेर सारे गुब्बारे दिखाई दिए और उस पर बच्चों की बर्थ डेट 29 नवंबर 2024 लिखा दिखाई दिया था.
श्रद्धा आर्या की गिनती टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में की जाती है. 'प्रीता' फेम अभिनेत्री ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के 'इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज' से की थी. इसके बाद वह हॉरर 'श्श्श्श, फिर कोई है भूत बंगला', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'अमृत मंथन', 'जुनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क', 'ड्रीम गर्ल', 'कसम तेरे प्यार की' में काम कीं. उन्होंने 'मजाक मजाक में' को होस्ट भी किया है.
श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 21 नवंबर 2021 में शादी रचाई थी. श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से खुशी साझा की थी. श्रद्धा ने प्रग्नेंसी की वजह से शो 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया था.
आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता है. वह जो भी काम करते हैं, उसे बहुत ही सधे हुए अंदाज में खत्म करते हैं. यही वजह है कि उनकी फिल्में दुनियाभर में करोड़ों की कमाई करती हैं. हाल ही में आमिर खान जब रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआती झिझक के बारे में बात की.
आमिर खान ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका रास्ता ज्यादातर कॉन्फिडेंस की बजाय चांस पर चलता है. आमिर ने यह भी बताया कि वह शुरुआत में ‘लगान’ को प्रोड्यूस नहीं करना चाहते थे, क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने अपने पिता को बहुत कठिनाई का सामना करते हुए देखा है.
‘लगान’ को प्रोड्यूस क्यों नहीं करना चाहते थे आमिर
आमिर खान ने कहा कि फिल्में प्रोड्यूस करना चांस लेने की तरह है. इसलिए मूवीज प्रोड्यूस करना उनके लिए बहुत कठिन था. उन्होंने फिल्मों के प्रोडक्शन पर जोर डालते हुए कहा कि मामूली सी गलतियां भी पूरी फिल्म को खतरे में डाल सकती हैं. आमिर ने कहा, मैंने अपने पिता स्वर्गीय ताहिर हुसैन को फिल्में प्रोड्यूस करते हुए देखा है. उन्होंने इस दौरान बहुत तकलीफ का सामना किया है. मैंने अपने पिता को नरक से गुजरते हुए देखा है.
‘लगान’ बनाने से पहले 18 महीने तक किया विचार
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि आखिरकार 18 महीने तक विचार करने के बाद और जोखिम उठाने के बाद उन्होंने निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की और ‘लगान’ को प्रोड्यूस करने का फैसला किया. उनका ये फैसला करियर में बहुत महत्वपूर्णं साबित हुआ. ‘लगान’ साल 2001 में न केवल भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजी गई, बल्कि द लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में भी गई. आमिर खान ने बेहतरीन फिल्में बनाने की प्रेरणा के लिए दूसरे फिल्म निर्माताओं को भी इसका श्रेय दिया. उन्होंने फिल्म डायरेक्टर्स की जमकर तारीफ की.
मुंबई। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता खत्म होती दिख रही है। हालांकि, शिंदे गुट और बीजेपी के बीच बढ़ते तनाव और शिवसेना (उद्धव गुट) की तीखी आलोचनाओं से यह साफ है कि महायुति सरकार को अपने अंदरूनी विवादों से पार पाना होगा। इसी बीच संजय राउत ने यह कहकर शिंदे की टेंशन बढ़ा दी है कि भाजपा अपनी आदत के मुताबिक पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर सकती है। एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने ना ना करते हुए स्वीकार कर लिया है। शिंदे गृह मंत्रालय चाह रहे हैं, लेकिन यह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की उम्मीद है। ऐसे में शिंदे की नाराजगी बनी रहने के आसार हैं और अपनी शर्तें बार-बार दोहराते देखे जा सकते हैं। ऐसे माहौल में संजय राउत ने एक भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि शिंदे की पार्टी टूट सकती है। दरअसल राउत ने कहा कि शिंदे की पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि यह भाजपा की पुरानी रणनीति है कि अपने सहयोगियों को कमजोर कर सत्ता पर पकड़ बनाए रखे। इससे शिंदे की टेंशन बढ़ना लाजमी है। इसी के साथ आने वाले समय में इस गठबंधन की स्थिरता पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
Pushpa 2 Advance Booking in Hindi: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने बस दो दिन बचे हैं और इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के चलते सुकुमार द्वारा निर्देशित मास एक्शन ड्रामा के एडवांस बुकिंग में हॉटकेक की तरह टिकट बिक रहे हैं. वहीं प्री टिकट सेल में इस मूवी ने फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
पुष्पा 2 ने हिंदी में टॉप चेन्स में इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल ने ओपनिंग डे के लिए टॉप थ्री नेशनल चेन्स- पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में रात 10:45 बजे (2 दिसंबर, 2024) तक 1 लाख 52 हजार 500 से ज्यादा टिकट बेच दिए थे. पीवीआर आईनॉक्स 1 लाख 21 हजार 500 टिकट की बुकिंग के साथ प्री सेल में बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सिनेपोलिस ने लगभग 31,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की हैं. इसी के साथ पुष्पा 2 ने ‘फाइटर’ (1.25 लाख) , ‘कल्कि 2898 एडी’(1.25 लाख), ‘आरआरआर’ (1.05 लाख) , ‘दृश्यम 2’ (1.16 लाख) जैसी कई फिल्मों की टोटल सेल को पीछे छोड़ दिया है.
इन फिल्मों को पीछे छोड़ना है ‘पुष्पा 2’ का लक्ष्य
अल्लू अर्जुन स्टारर की अब तक 1.55 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है और मंगलवार को इसके 2 लाख प्री-सेल को पार करने की उम्मीद है. पुष्पा 2 का लक्ष्य नेशनल चेन्स में 5 लाख टिकट बेचना है और हिंदी में अब तक की टॉप 5 सबसे बाहुबली 2 (6.50 लाख), जवान (5.57 लाख), पठान (5.56 लाख) और केजीएफ चैप्टर 2 (5.15 लाख) में अपनी पोजिशन सिक्योर करनी है.
पुष्पा 2 ने गुजरात और महाराष्ट्र में बनाया अच्छी बिक्री का रिकॉर्ड
फिलहाल, गुजरात और महाराष्ट्र में प्री टिकट सेल में पुष्पा 2 बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म यहां ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. वहीं नेशनल चेन्स ही नहीं पुष्पा 2 नॉन नेशनल चेन्स में भी शानदार प्री सेल कर रही है., मास एक्शनर ने मूवीमैक्स चेन में शुरुआती दिन के लिए 12,800 टिकट बुक किए हैं, जबकि राजहंस ने लगभग 25 हजार टिकट बेचे हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज का दिन नजदीक आ रहा है प्रमुख नॉन नेशनल चेन्स में भी इसकी एडवांस बुकिंग में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.
बिग बॉस सीजन 18 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, घरवालों के चेहरे से नकाब उतर रहे हैं। ईशा सिंह को शिल्पा शिरोड़कर ने करणवीर मेहरा को दोबारा धोखा देकर टाइम गॉड बनाया था। हालांकि, जब नॉमिनेशन की बारी आई, तो ईशा ने शिल्पा की ही पीठ पर खंजर घोंप दिया। पिछले सीजंस के मुताबिक, सलमान खान के इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की तादाद भी ज्यादा रही।
पहले जहां स्प्लिट्सविला के दुश्मन दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) और कशिश कपूर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए, वहीं उनके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा ने ग्लैमर क तड़का लगाया। अगर आप सोच रहे हैं कि वाइल्ड कार्ड एंट्री का सिलसिला थम गया है, तो ऐसा नहीं है, क्योंकि अब मेकर्स ऐसी हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाने की सोच रहे हैं, जो सभी पुरानी लड़कियों के होश उड़ा देगी।
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आएगी ये हसीना
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के आने से शो की टीआरपी में काफी उछाल देखने को मिला है, ऐसे में मेकर्स भी मौके पर चौका मारने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अदिति मिस्त्री के शो से एलिमिनेट होते ही मेकर्स एक नई वाइल्ड कार्ड को लाने की तैयारी में हैं। वह एंट्री कोई और नहीं, बल्कि फैबुलस वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की शालिनी पासी होने वाली हैं।
विवियन डीसेना को क्यों अच्छी लग सकती हैं शालिनी पासी?
शालिनी इस शो का हिस्सा बन रही हैं या फिर नहीं, इसको लेकर उनकी तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई हैं। अगर शालिनी पासी सलमान खान के इस कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनती हैं, तो शो में भले ही वह किसी और को पसंद आए न आए, लेकिन बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को जरूर पसंद आएंगी।
मधुबाला' एक्टर की तरह शालिनी पासी भी अपनी एक-एक चीज क्लीन रखना पसंद करती हैं। उन्हें अपने चीजें ही साफ रखना नहीं पसंद, बल्कि वह इस मामले में विवियन डीसेना से भी चार कदम आगे हैं। आपको बता दें कि शालिनी पासी धर्माटिक के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए शो 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं थीं। शो के बाद उन्हें गूगल पर काफी सर्च किया गया।