ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
Bigg Boss 18: रिएलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों हाई वोल्टेज मुद्दों के कारण चर्चा में है। इस शो में घरवाले भूख से बेहाल होते नजर आए। इस शो में अब शिल्पा शिरोडकर फूट-फूट कर रोते देखा गया है। शो में शिल्पा के रोने की वजह नॉनवेज खाना था। दरअसल, अविनाश ने शिल्पा को नॉनवेज खाना देने से मना कर दिया। इसके बाद वह काफी दुखी हो गईं।
शो के जारी नए प्रोमो में शिल्पा शिरोडकर जेल में बंद अविनाश मिश्रा से नॉनवेज खाना घरवालों के लिए मांगती हैं। इस पर अविनाश मना कर देते हैं। अविनाश कहते हैं, नहीं मैम, वो नहीं दूंगा। मैं बेसिक ही दूंगा। आप वेज भी खाती हैं न। इस पर शिल्पा कहती हैं, मैं क्या खाती हूं, क्या नहीं खाती हूं, ये आपकी समस्या नहीं है'।
इसके बाद अविनाश कहते हैं, यही बोल रहा था, यही आप मेरे साथ करती हैं न, बाकियों की गुड बुक्स में आने के लिए। मेरे में आप कभी नहीं आ पाएंगी। इसके बाद शिल्पा अपना धैर्य खो बैठती हैं और अविनाश पर चिल्लाने लगती हैं। शिल्पा ने कहा कि मैं यहां तुम्हारे लिए नहीं आई हूं, वेजिटेरियन लोगों के लिए वेज बनेगा, जो नॉनवेज खाते हैं उनके लिए नॉन वेज बनेगा। इसके बाद वह रोना शुरू कर देती हैं। शिल्पा को कहते सुना गया कि इंसानियत नहीं है क्या?
अरफिन खान से भी हो गई थी अविनाश की लड़ाई
अविनाश की इससे पहले अरफीन खान से भी लड़ाई हो गई थी। अविनाश को कहते सुना गया कि अरफिन खान को खुद माइंड कोचिंग की जरूरत है। अरफीन और अविनाश की लड़ाई के दौरान भी घर का माहौल काफी गर्म हो गया था। इसके बाद सारा और शिल्पा को बात करते हुए सुना गया। इसमें सारा ने कहा कि कैसे अरफीन को उनके जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद अपना ये पेशा चुनना पड़ा और जब लोग उनके पेशे पर सवाल उठाते हैं, तो उन्हें दुख होता है।
मलयालम अभिनेता बाला को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसकी वजह से एक बार फिर से लोगों के बीच हलचल मच गई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन मौत और गिरफ्तारी जैसी चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। इसी बीच अब मशहूर अभिनेता बाला उर्फ बालाकुमार को लेकर भी बड़ी खबर आई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पूर्व पत्नी और गायिका अमृता सुरेश की शिकायत के बाद केरल के एर्नाकुलम में कदवंतरा पुलिस ने उन्हें गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार किया है। साथ ही अभिनेता की 12 साल की बेटी ने भी उन पर आरोप लगाए है।
मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप
मलयालम अभिनेता बाला को एक महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही किशोर न्याय कानूनों के तहत अतिरिक्त आरोप भी लगाए गए हैं। एक्स पत्नी अमृता सुरेश और 12 साल की बेटी की शिकायत के बाद अभिनेता को सोमवार, 14 अक्टूबर को बिना देरी किए हिरासत में ले लिया गया। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि बाला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनका अपमान किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बाला के नए वीडियो ने उनकी 12 वर्षीय बेटी को नुकसान पहुंचाया है।
आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ एक एक्शन ड्रामा है जिसमें आलिया ने काफी अलग किरदार निभाया है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन ‘जिगरा’ की ओपनिंग ठंडी रही. हालांकि दूसरे दिन यानी शनिवार को दशहरा की छुट्टी पर फिल्म का कमाई में तेजी भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘जिगरा’ ने रिलीद के तीसरे दिन यानी संड को कितना कलेक्शन किया है.
‘जिगरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी की कमाई?
‘जिगरा’ के ट्रेलर के बाद से इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ‘जिगरा’ सिनेमाघरों मं धमाल मचा देगी. हालांकि रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी ओपनिंग काफी ठंडी रही. लेकिन दूसरे दिन ‘जिगरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और इसके कलेक्शन में तेजी देखी गई.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘जिगरा’ ने 4.55 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसर दिन फिल्म की कमाई मं 43.96 फीसदी की तजी आई और इसन 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संड की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
‘जिगरा’ पर भारी पड़ी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
‘जिगरा’ की कमाई में शनिवार को तेजी देखी गई थी लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई एक बार फिर घट गई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. वहीं फिल्म को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से क्लैश करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं राजकुमार राव की फिल्म ‘जिगरा’ से आगे चल रही है. जहां तीन दिनों में ‘जिगरा’ 15 करोड़ कमा पाई है तो वहीं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने तीन दिन में 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब देखने वाली बात होगी की वीकडेज में फिल्म कैसा कारोबार कर पाती है.
‘जिगरा’ स्टार कास्ट
वासन बाला निर्देशिक ‘जिगरा’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा वेदांग रैना, शोभिता धूलिपाला, मनोज पाहवा ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी सत्या और उसक भाई अंकुर (वेदांग रैना) के इर्द-गिर्द घूमती है. सत्या अपने भाई के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
Diljit Dosanjh का जलवा दुनियाभर में कायम है. कनाडा, USA, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में अपने फन का जादू बिखेरने के बाद वो इंडिया आ रहे हैं. उनके Dil-luminati टूर की शुरुआत दिल्ली से होने वाली है. पिछले दिनों उनके दिल्ली और जयपुर कॉन्सर्ट के टिकट कुछ ही देर में बिक गए थे. अब फिर से ऐसी ही खबर आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट 9 मिनट के भीतर ही बिक गए.
जब से दिलजीत दोसांझ ने अपने इंडिया टूर को अनाउंस किया है. इसको लेकर लगातार बज बना हुआ है. जब कुछ दिन पहले उनके दिल्ली और जयपुर कॉन्सर्ट के टिकट की बुकिंग खुली थी, तो इसको लेकर खूब हल्ला हुआ था. लोगों ने इसमें काला-बाजारी की भी शिकायत की थी. दिलजीत की एक फैन तो उनके खिलाफ कोर्ट भी चली गई थी. अब एक बार फिर दूसरी बार दिल्ली और जयपुर कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग खोली गई.
इस बार तो पहले से भी बुरा हाल रहा. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सारे टिकट सिर्फ 9 मिनट में ही बिक गए. कॉन्सर्ट के लिए टिकट की तीन प्राइस कैटगरी थीं. सिल्वर वाली कैटगरी का टिकट 2499 रुपये से 3499 रुपये का था. इसके अलावा फैन पिट वाले की टिकट 19,999 की थी. इतनी महंगी टिकट होने के बावजूद सब चंद मिनटों में बिक गईं. बुधवार 2 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हुई थी, जो कि 2:09 पर खत्म भी गई.
दिलजीत अपना इंडिया टूर दिल्ली से शुरू करने वाले हैं. पहले यहां सिर्फ 26 अक्टूबर को कॉन्सर्ट होने वाला था. पर भारी डिमांड के चलते इसमें एक दिन और जोड़ा गया. अब 27 अक्टूबर को एक और कॉन्सर्ट होगा. जयपुर में दिलजीत 3 नवंबर को परफ़ॉर्म करेंगे. इसके बाद अन्य कई शहरों जैसे – कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, चंडीगढ़, गुहाटी, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद में भी दिल-लुमिनाटी टूर प्लान्ड है. इसके टिकट भी जल्द ही बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
अक्सर सेलिब्रिटीज अपने फैन्स को चौंकाते रहते हैं. ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार ने कभी किया था. उन्होंने मुंबई में ऑटो-रिक्शा चलाने वाली छाया मोहिते के साथ किया था. उनको अक्षय ने 10 हजार रुपए भी दिए थे. छाया ने इस घटना के बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया है. कैसे अक्षय की टीम ने उनके इंटरव्यू के लिए उन्हें कई दिनों तक मनाया और फिर उन्हें सरप्राइस दिया.
छाया मोहिते उन कुछ पहली महिलाओं में थीं, जिन्होंने मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया. 2018 के आसपास जब उन्होंने ये काम शुरू किया, तो उनका कई लोग इंटरव्यू लेने आया करते थे. इन्हीं में से एक थे अक्षय कुमार. छाया ने दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने रिक्शा चलाना स्टार्ट किया था, तो कई मीडिया वाले उनका इंटरव्यू लेने आते थे. उनके घर का वीडियो भी बनाते थे. पर कुछ समय के बाद उन्होंने इन सब चीजों को अवॉइड करना शुरू कर दिया.
कई लोगों ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें इंटरव्यू के लिए अब पैसे लेने चाहिए, लेकिन छाया ने ये मना कर दिया. अक्षय की टीम भी उनसे बात करना चाहती थी. चूंकि उनको सिर्फ छाया का नाम पता था और फोटो उनके पास था, इसलिए उन्होंने कहीं से छाया का नंबर निकाला. अक्षय की टीम से उनको फोन आया, लेकिन ये नहीं बताया गया कि वो लोग अक्षय से जुड़े हुए हैं. छाया ने मना कर दिया. पर फिर बहुत कोशिश के बाद छाया मानी. उनके रिक्शे में अक्षय कुमार थे. उन्होंने अक्षय को जुहू घुमाया.
छाया बताती हैं, “अक्षय ने उनसे पूछा कि तुम एक दिन में कितना कमा लेती हो. मैंने उन्हें जुहू में अपने रिक्शा से घुमाया. उन्हें उनके घर छोड़ा. उनकी मां और पत्नी शॉपिंग के लिए जा रही थीं. मैंने अक्षय के साथ कुछ फोटो लिए.”
'सिंघम अगेन' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार प्रशंसकों के लिए रिलीज हो गया है। एक्शन और ड्रामा के शानदार कॉम्बो से साथ इस ट्रेलर में रामायण का एक दिलचस्प मोड़ भी दिखाया गया है। रोहित शेट्टी की फिल्म का लंबे समय से दर्शकों को इंतजार रहा है। फिल्म का ट्रेलर मुंबई में भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। इस दौरान करीना कपूर ने कहा कि यह फिल्म उनके बगैर अधूरी थी। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने और क्या कहा है।
या भट्ट ने इंडस्ट्री में फिल्मों के जरिए खूब नाम कमाया है। इस समय उनके पास फिल्मों की लाइफ लगी हुई है। वहीं एक्ट्रेस अब राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने में भी कामयाब हुई हैं। आलिया वैसे भी अब ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं।
ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं आलिया भट्ट
'हार्ट ऑफ स्टोन' के बाद एक बार फिर वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। अब उन्होंने बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान अमेरिकन सिंगर Alan Walker के साथ मंच शेयर किया है। इससे पहले एक्ट्रेस ने लोरियल पेरिस के लिए रैंप वॉक किया था।
'जिगरा' के प्रमोशन के दौरान आलिया ने किया सरप्राइज
अपने वर्ल्ड टूर के लिए इंडिया आए एलन के साथ अचानक आलिया भट्ट को मंच पर देख फैंस सरप्राइज हो गए। इस इवेंट से 'जिगरा' एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में वो नमस्कार बेंगलुरु, सरप्राइज सरप्राइज कहती नजर आईं। वहीं पीछे बैकग्राउंड में चल कुडिए गाना चल रहा होता है। इस दौरान आलिया अपनी फिल्म "जिगरा" को भी प्रमोट करती नजर आईं। अपनी फेवरेट सिंगर को इस तरह मंच पर देखकर फैंस के एक्साइटमेंट का ठिकान नहीं रहा और वो हूटिंग करने लगे।
भाई-बहन के किरदार में आलिया और वेदांग का धमाल
आलिया भट्ट और वेदांग रैना पहली बार फिल्म जिगरा में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में वे भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं। यह जोड़ी पिछले कुछ दिनों से एक्शन से भरपूर थ्रिलर के प्रमोशन में जोर-शोर से लगी हुई है। हाल ही में इसका लेटेस्ट गाना "तेनु संग रखना" रिलीज हुआ था।
11 अक्टूबर को आएगी सिनेमाघरों में
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा" 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी झोली में एक स्पाई थ्रिलर फिल्म भी है। अल्फा में वो शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
साल 2024 इस बार बिना Salman Khan की फिल्मों के गुजर रहा है. लेकिन ये बात जितनी Salman Khan के फैन्स को खटक रही है, उससे कई ज्यादा भाईजान को भी इस बात एहसास है. लेकिन अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए Salman अपनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ के साथ 2025 की ईद पर सुपरस्टार अब तक का सबसे बड़ा धमाका करेंगे. ‘सिकंदर’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. इसी बीच सलमान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है.
नाडियाडवाला ग्रैंडसन का नया पोस्ट
Salman Khan एक तरफ ‘सिकंदर’ पर जोरों-शोरों के साथ काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘किक 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Salman Khan की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और इसके साथ जो कैप्शन है, वहीं फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कैप्शन में लिखा, ये ‘किक 2’ का बेहतरीन फोटोशूट था सिकंदर…!! साजिद नाडियाडवाला.
"किक 2" की अनाउंसमेंट
‘किक 2’ की अनाउंसमेंट का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं. शेयर की गई तस्वीर में Salman Khan की फिटनेस देखी जा सकती है. उनके बाइसेप्स देखने लायक हैं. साल 2014 में Salman Khan की ‘किक’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को थिएटर पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के लिए 100 करोड़ का मोटा खर्चा किया था.
सलमान और जैकलीन की कैमिस्ट्री
‘किक’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. सलमान के एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन भी मौजूद थीं. दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था. ‘किक 2’ से भी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 500 करोड़ तो आसानी से कमा ही लेगी. Salman Khan को बड़े पर्दे पर एक्शन करता देखना उनके फैन्स को काफी पसंद है.
बिग बॉस के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। कल और काल की थीम पर इस बार बिग बॉस के घर में खूब तांडव होने वाला है। इस भविष्य के बवंडर में जो पहले तीन कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हुए हैं, उनकी पहली झलक सामने आ गई है।
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 इसी हफ्ते शुरू हो रहा है। ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को है और इसी दिन एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा उठेगा। कई कंटेस्टेंट्स के शो में आने की चर्चा है, जिनमें से तीन का नाम कन्फर्म हो गया है।
शहजादा धामी की शो में एंट्री
बिग बॉस के घर में छोटे पर्दे का एक ऐसा एक्टर एंट्री ले रहा है, जो कुछ समय पहले मेकर्स के साथ अनबन को लेकर चर्चा में था। हम बात कर रहे हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर शहजादा धामी की। शहजादा को अचानक ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से निकाल दिया गया था। अब वह बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन वह शो से अचानक निकाले जाने का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर पर खुद की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है।
90 दशक की हीरोइन की एंट्री
टीवी के अलावा बिग बॉस के घर में 90 दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी आ रही हैं। गोपी किशन, रघुवीर, आंखें समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं 50 साल की शिल्पा ने प्रोमो में कहा कि वह अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख खान तक के साथ काम कर चुकी हैं। आखिरकार अब उनका सलमान खान के साथ काम करने का ख्वाब पूरे हो रहा है। मालूम हो कि वह नमृता शिरोडकर की बहन और महेश बाबू की साली हैं।
टीवी एक्ट्रेस ने बिग बॉस को बताया पिया का घर
बिग बॉस के घर में जिस तीसरी कंटेस्टेंट की पहली झलक सामने आई है, वो चाहत पांडे है। लेटेस्ट प्रोमो में उन्होंने बिग बॉस को पिया जी का घर बताया है। हमारी बहू सिल्क, नथ जेवर या जंजीर, दुर्गा: माता की छाया जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
इस बार बिग बॉस का थीम भविष्यवाणी और समय पर आधारित है। बड़े-बड़े स्टार्स के साथ सलमान खान बिग बॉस शुरू करने जा रहे हैं। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
पटना। राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी रणनीतिकार का काम करते-करते खुद राजनीतिक मैदान में उतरने वाले प्रशांत किशोर ने पटना में बुधवार को एक कार्यक्रम में अपनी नई पार्टी को लॉन्च किया है। उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम जन सुराज रखा है और इसके कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को बनाया है। अब इससे बिहार के राजनीतिक गलियारे में क्या बदलाव आता है, यह देखने वाली बात होगी।
पार्टी लॉन्च कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने राजनीतिक भविष्य से जुड़ी बातें भी कीं। उन्होंने पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को जमा हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत दिन से जन सुराज अभियान चलाया जा रहा है। पिछले करीब दो-ढाई सालों से यह चल रहा है। ऐसे में सभी लोग पूछ रहे कि हम पार्टी कब बनाएंगे। इसलिए आज आप सभी यहां पार्टी बनाने के लिए जुटे हैं। भगवान को धन्यवाद देना चाहिए, कि आज चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर जन सुराज को जन सुराज पार्टी के तौर से स्वीकार कर लिया है। इसी दौरान पूरे जोश के साथ पीके ने मौजूद जनता से सवाल किया- नाम ठीक है? यदि आप सभी मना करते हैं तो चुनाव आयोग के पास फिर से आवेदन दिया जाएगा, आप बताएं जन सुराज पार्टी नाम ठीक है? सभी ने अप्रूव कर दिया। इसी के साथ पीके का दावा, था कि मैदान में 5 हजार से ज्यादा नेता आए हुए हैं। इस पार्टी लॉंचिंग कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजनयिक से नेता बने पवन वर्मा और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन समेत अनेक मशहूर हस्तियां मौजूद थीं। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मनोज भारती का नाम आगे बढ़ाया गया है, जो पदभार ग्रहण करने के साथ ही पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम शुरु करेंगे।
बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्मों में शामिल 'Dhoom 4' इन दिनों काफी चर्चा है। हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में पुलिस तो वही होगी, लेकिन चोर कौन होगा, ये देखने के लिए फैंस बेहद बेताब हैं। कई दिनों से चर्चा है कि 'Dhoom 4' के विलेन Ranbir Kapoor होंगे। हालांकि, उनके नाम पर मेकर्स की तरफ से कन्फर्मेशन आना बाकी है। वहीं, अब एक और शख्स का नाम फिल्म से जुड़ा सामने आ रहा है।
'Dhoom 4' से जुड़ा एक और शख्स
'Dhoom 4' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट एंटिसिपेटेड मूवी में से एक है। पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, दूसरे में Hrithik Roshan और तीसरे में Amir Khan ने चोर की भूमिका निभाई थी। अब चौथे पार्ट में Ranbir Kapoor इस लिगेसी को आगे बढ़ाते देखे जा सकते हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, Dhoom 4 से विजय कृष्णा आचार्य यानी विक्टर का नाम जुड़ गया है ।
'Dhoom 4' के लिए करेंगे ये काम
रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्टर Dhoom 4 मूवी से डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हैं। इसके पहले वह Dhoom 3 का निर्देशन कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वह Dhoom 4 फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के राइटर भी रहे हैं। 'Dhoom 4' को डायरेक्ट करने के साथ ही वह इसकी कहानी भी लिखते नजर आएंगे।
इन एक्टर्स का नाम भी आया सामने
Ranbir Kapoor से पहले विलेन के रोल के लिए Shah Rukh Khan और साउथ एक्टर सूर्या का नाम भी सामने आया था। इनमें सूर्या को फिल्म के लिए लगभग कन्फर्म बताया जा रहा था। हालांकि, अब Ranbir Kapoor का नाम विलेन के तौर पर लगभग कन्फर्म बताया जा रहा है।
जब से ये अनाउंसमेंट की गई थी कि जूनियर एनटीआर ‘देवरा पार्ट 1’ के साथ छह साल बाद सोलो हीरो के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं तब से फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड थे. वहीं रिलीज से पहले ही एक्शन थ्रिलर का जबरदस्त बज बन गया था जिसके चलते इसकी दमदार प्री टिकट सेल हुई थी. वहीं जब ‘देवरा पार्ट 1’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे पहले दिन देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों को भीड़ उमड़ पड़ी और इसने दमदार ओपनिंग की. हालांकि इसके बाद वीकेंड पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. चलिए यहां जानते हैं ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे कितना कलेक्शन किया?
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा दुनिया भर में हुई। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। शादी के हर फंक्शन की झलक भी देखने को मिली, जो किसी जलसे से कम नहीं थी। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हैप्पी मैरिड लाइफ लीड कर रहे हैं। दोनों अलग-अलग मौकों पर एक साथ नजर आते हैं। फैमिली के साथ भी दोनों काफी वक्त बिता रहे हैं और इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि नई बहू राधिका मर्चेंट पूरी तरह से फैमिली में घुलमिल गई हैं। चाहे सास नीता अंबानी के साथ उनके तालमेल की बात की जाए या फिर ससुर मुकेश अंबानी के साथ उनके क्लोज बॉन्ड की, वो दोनों ही लोगों के साथ एक बेटी की तरह नजर आती हैं। खास तौर पर ससुर मुकेश अंबानी संग उनका रिश्ता बेटी की तरह ही है। इसकी कई झलकियां लगातार सामने आती रहती हैं। हाल में ही इसकी एक झलक एक खास इवेंट पर देखने को मिली।
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) वो स्टार किड हैं, जिनकी झोली फिल्मों से हमेशा भरी रही है। साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जाह्नवी इस साल बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं।
बीते महीने जहां उनकी फिल्म 'उलझ' रिलीज हुई थी, वहीं इस महीने उनकी मूवी देवरा: पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। जूनियर एनटीआर के अपोजिट एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। एक तरफ जहां 'थंगम' बनकर वह सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'सुहाना' बनकर भी वह छा गई हैं।
उलझ देखने के बाद फैंस के बदले विचार
जाह्नवी कपूर को उनके अभिनय के लिए हमेशा ही ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है। लोगों ने उन्हें 'एक्सप्रेशनलेस' से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक काफी कुछ कहकर ट्रोल किया, लेकिन 'धड़क' एक्ट्रेस अपना काम करती गईं और लगता है कि उनके अभिनय को लेकर अब लोगों के विचार बदल रहे हैं।
दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे उलझ पसंद आई, ये परफेक्ट फिल्म नहीं है, लेकिन बहुत अच्छी है। जो जाह्नवी कपूर को इसलिए ट्रोल करते हैं कि उनके पास सिर्फ फिजिकल अपीरियंस है, एक्टिंग नहीं आती, उन्हें निश्चित तौर पर ये फिल्म देखनी ही चाहिए। आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म ने 2 अगस्त को सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था के साथ टक्कर ली थी। 35 करोड़ के बजट में बनी उलझ ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 11 करोड़ का बिजनेस किया था।