मनोरंजन

मनोरंजन (4855)

मच अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की खासियत श्रीराम राघवन का शानदार निर्देशन और पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे कटरीना कैफ और विजय सेतुपति हैं।

शुक्रवार को थिएटर्स में 'मैरी क्रिसमस' ने दस्तक दी। श्रीराम राघवन पांच साल के बाद एक थ्रिलर फिल्म लेकर लौटे हैं, जिसकी कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है। कटरीना और विजय सेतुपति की यह फिल्म साउथ सिनेमा की कई मूवीज के साथ टकराई। 'मैरी क्रिसमस' के साथ रिलीज होने वाली फिल्में 'हनुमान', 'गुंटूर कारम', 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' है। इन फिल्मों के साथ कटरीना और विजय की फिल्म का क्या हाल हुआ। जानें यहां।

मैरी क्रिसमस का ओपनिंग डे कलेक्शन

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' ने पहले दिन कारोबार अन्य फिल्मों के मुकाबले बहुत कम किया। जहां एक तरफ 'हनुमान' ने 7.5 करोड़, 'अयलान' 4 करोड़, धनुष की 'कैप्टन मिलर' ने 8.65 करोड़ और महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' ने 42 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, दूसरी ओर 'मैरी क्रिसमस' सिर्फ 2 करोड़ में सिमट गई।

'मैरी क्रिसमस' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे सिर्फ 2.70 करोड़ का कारोबार किया है। वीकेंड पर अक्सर फिल्मों की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि कटरीना और विजय की फिल्म भी शनिवार और रविवार को अच्छा बिजनेस करे।

क्या है मैरी क्रिसमस की कहानी?

'मैरी क्रिसमस' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है। एक क्रिसमस की रात मारिया (कटरीना) और अल्बर्ट (विजय) की मुलाकात होती है और दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं। मगर तभी एक मर्डर मिस्ट्री उनकी जिंदगी में तूफान ला देती है। फिल्म में कटरीना और विजय ने अपनी परफॉर्मेंस से चार-चांद लगाया है।

 

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' फैमिली वीक को लेकर चर्चा में हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां ने शो में शिरकत की है। सारे फैमिली मेंबर्स में विक्की की मां रंजना जैन हाईलाइटिंग प्वाइंट हैं। जैसा की व्यूअर्स को उम्मीद थी उनके आने से शो में अलग लेवल का ड्रामा होते देखने को मिलेगा, हुआ भी वैसा ही। हालांकि, अब वह शो से बाहर आ गई हैं। उन्होंने बाहर आकर अंकिता के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसका फेवर कंगना रनोट ने किया है।

'बिग बॉस' के घर से बाहर आईं विक्की की मां

रंजना जैन ने सलमान के शो में कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की। हालांकि, इस दौरान लोगों को अंकिता और उनके बीच तू तू-मैं मैं भी होते देखने को मिली। बिग बॉस के घर में एक दिन बताने के बाद अब विक्की की मां बाहर आ गई हैं। बाहर आते ही उन्होंने शो के फॉर्मैट पर कई बातें की।

अंकिता की तारीफ में कही ये बात

रंजना जैन ने बाहर आकर कई इंटरव्यू दिए हैं। उन्होंने अंकिता और विक्की के रिलेशन पर बात की। विक्की की मां ने कहा कि वह अपने बेटे को समझा कर आई हैं कि अगर अंकिता टाइम मांगती है, तो उसे टाइम देना चाहिए। वह अच्छी बहू है, लेकिन कुछ चीजें हैं जो देखकर अच्छी नहीं लगी। उन्होंने अंकिता के विक्की को लात मारने वाले इंसीडेंट के बारे में बात की।

अंकिता को बताया विनर?

विक्की की मां ने कहा, ''हमे लगता है कि ये लोग अपने चेहरों को ही लाते हैं। जैसे कलर्स का कोई शो आएगा, तो अंकिता काम करने आ जाएंगी। विक्की बिजनेस मैन है। ये सोचकर उसे विनर नहीं बनाया जा सकता है। वैसे तो गेम देखकर लगता है कि विक्की को ही आना चाहिए। अभी तो लग रहा है कि ये लोग अंकिता को ही जिताएंगे, जिस तरह वो लोग अंकिता का साथ दे रहे हैं।''

विक्की की मां के समर्थन में उतरीं कंगना रनोट

रंजना जैन की बातों का कंगना रनोट ने समर्थन किया है। उन्होंने अंकिता लोखंडे की तारीफ किए जाने पर कहा, ''मीडिया इनकी फैमिली को तोड़ने का पूरा काम कर रही है। वह आपको ये नहीं बताएंगे कि विक्की की मां ने अंकिता की तारीफ की है। वह अपनी बहू के लिए चियर कर रही हैं। रियलिटी शो आते और जाते हैं, लेकिन परिवार हमेशा के लिए होता । उम्मीद है कि मेरी दोस्त अंकिता जीत जाए, लेकिन अपनी शादी के दम पर नहीं।

इसी महीने है ग्रैंड फिनाले

बता दें कि 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले इस महीने की 28 तारीख को है। शो में 9 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं। इस हफ्ते के लिए अंकिता और ईशा को छोड़ बाकी सारे कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में हैं।

विक्की कौशल बॉलीवुड के चर्चित एक्टर हैं। फिल्मों में अपने किरदार वे बड़े शानदार तरीके से अदा करते हैं। बीते वर्ष दिसंबर में उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज हुई। देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की की अदाकारी का हर कोई मुरीद हो गया। सैम मानेकशॉ का किरदार उन्होंने जीवंत कर दिया। एक्टर अब अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए वे जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। एक्टर की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि किरदार में ढलने के लिए वे किस कदर मेहनत कर रहे हैं।

जिम में बहा रहे पसीने

विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'छावा' है। ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिनेता छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका अदा करेंगे। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विक्की ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह वर्कआउट करते दिख रहे हैं। एक्टर वेट लिफ्टिंग करते दिख रहे हैं और वर्कआउट गोल्स पूरे करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन लिखा है, 'छावा'।

पहली बार कर रहे पीरियड ड्रामा फिल्म

फिल्म 'छावा' के जरिए विक्की पहली बार पीरियड ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं। एक्टर अपने किरदार की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बीते दिनों इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा था, 'ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और मेरे लिए ये पहला मौका है। हम इसे बहुत गंभीरता से बना रहे हैं। इसमें खूब सारा एक्शन है और भरपूर ड्रामा है। इमोशंस से भरपूर ये एक शानदार स्टोरी है'।

रश्मिका मंदाना भी आएंगी नजर

विक्की कौशल ने कहा था कि वे एक्शन हीरो बनना चाहते हैं। फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। वे फिल्म में येसुबाई भोंसले का रोल अदा करती दिखेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आ सकते हैं। इनके अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और प्रदीप सिंह रावत जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा होंगे।

 

प्रभास की एक्शन ड्रामा फिल्म कल्कि 2898 एडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में प्रभास का अलग अंदाज फैंस को देखने को मिलने वाला है. सालार की हिट के बाद प्रभास की साई-फाई फिल्म देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. ये फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसके लिए फैंस को इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्कि 2898 एडी जनवरी में सिनेमाघरों पर रिलीज नहीं होगी. मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है.

कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट जनवरी अनाउंस की गई थी लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक इसे पोस्टपोन कर दिया गया है और इसके पीछे का कारण प्रभास हैं.

मार्च या अप्रैल में होगी रिलीज

रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई सालार की हिट के बाद इसे बदलने के लिए कहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि सालार और कल्कि की रिलीजिंग में ज्यादा फर्क नहीं होगा तो इसकी सक्सेस पर असर पड़ सकता है. जिसकी वजह से प्रोड्यूसर्स अब फिल्म के लिए नई रिलीज डेट ढूंढ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म मार्च या अप्रैल में रिलीज होगी.

प्रोडक्शन की टीम कल्कि 2898 एडी से बहुत उम्मीद लगाकर बैठी है. उन्हें उम्मीद है कि ये फिल्म ऑडियन्स को बहुत पसंद आएगी और हिट होने वाली है. प्रभास भी इस फिल्म के साथ नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं.

कास्ट है शानदार

कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के साथ कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फैंस को प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण को साथ में देखने का बेसब्री से इंतजार है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास अभी सालार की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

बिग बॉस 17 में इस हफ्ते व्यूअर्स को ढेर सारा इमोशनल कंटेंट देखने को मिलने वाला है। इस बार कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में कंट्रोवर्सी का कुछ तड़का लगाते देखे जा सकते हैं। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां सलमान खान के शो में पहले ही हाजिरी लगा चुकी हैं। मनारा चोपड़ा की बहन भी अपनी उपस्थिती दर्ज करा चुकी हैं। इन सबके बाद मुनव्वर फारुकी की बहन शबाना शेख ने शो में एंट्री ली। शबाना के आने के बाद आयशा और मुनव्वर के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ी है।

आयशा-मुनव्वर के मामले ने पकड़ी तूल

मुनव्वर पर आयशा खान ने डबल डेटिंग और चीटिंग का आरोप लगाया था। आयशा के खुलासे के बाद मुनव्वर की खूब धज्जियां उड़ी थीं। हालांकि, बाद में ये मामला शांत जरूर हो गया, लेकिन अब एक बार फिर आयशा ने गड़े मुर्दे उखाड़े हैं। मुनव्वर की बहन शबाना शो में एंट्री ले चुकी हैं और आते ही उन्होंने आयशा को इग्नोर करना सबसे सही समझा।

शबाना ने किया आयशा को इग्नोर

दरअसल, गार्डन एरिया में बैठकर सभी चिल कर रहे थे। इस दौरान शबाना ने सबसे बात की, लेकिन आयशा को इग्नोर किया। उन्होंने आयशा से बात न करने की ठानी है। इतना ही नहीं, बल्कि रूम में आयशा और शबाना के बीच मुनव्वर को लेकर ही तू तू-मैं मैं भी हो गई।

आयशा ने लगाया था ये आरोप

आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से मुनव्वर फारुकी गलत बातों को लेकर लाइमलाइट में हैं। आयशा ने उन पर टू टाइमिंग का आरोप लगाते हुए धोखा देने की बात कही थी। आयशा ने कहा था कि मुनव्वर ने नाजिला सिताशी को डेट करने के दौरान ही आयशा को प्रपोज किया था। इस बात के लिए मुनव्वर ने आयशा से घर के अंदर ही माफी माेगी थी। दोनों के बीच सब कुछ ठीक होने लगा, लेकिन सलमान खान के आयशा को एक्सपोज करने के बाद एक बार फिर इनमें इक्वेशन बदल गई है।

अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' साल 2012 की सबसे चर्चित फिल्म थी। इस फिल्म के दोनों पार्ट को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि समीक्षकों ने भी इसे खूब सराहा। इस फिल्म के हर किरदार ने अपनी छाप छोड़ी, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। इस फिल्म से पंकज त्रिपाठी को भी बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म पंकज ने एक खूंखार कसाई सुल्तान कुरेशी की भूमिका निभाई थी। पंकज की इस भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया आलम यह रहा कि वास्तविक जीवन के गैंगस्टरों ने उनसे संपर्क करने लगे थे। हाल ही में पंकज ने एक साक्षात्कार में इसका खुलासा किया।

पंकज त्रिपाठी इस समय बॉलीवुड के सबसे सफल और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मै अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं। पंकज को अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म में वे कसाई की भूमिका में थे, जो लोगों को खूब पसंद आया। अब पंकज ने अपनी भूमिका को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। एक साक्षात्कार में पंकज ने कहा, फिल्म हिट के बाद कई रियल गैंगस्टर ने मुझसे संपर्क किया था। उस समय उत्तर और दक्षिण भारत के कई गैंगस्टर मुझे अपना आदर्श मानने लगे थे'।

पंकज ने बताया कि फिल्म में मेरा सुल्तान कुरैसी का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। उन्होंने कहा, 'उन्हें लगा कि सुल्तान जो फिल्म में बोलता है वही करता है और फिल्म में उसका किरदार भी अच्छा है। इसलिए उन्हें सुल्तान बहुत पसंद आया।' पकंज ने आग कहा, 'इसके बाद उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने आने वाले कई लेखक उनसे डरने लगे थे। वे सोचते थे कि शायद मेरी जेब में चाकू होगा। कई लेखक को ऐसा भी लगता था कि कहानी सुनाने के दौरान मैं कहीं चाकू ना निकाल लूं'।

साक्षात्कार में पंकज ने रामगोपाल वर्मा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। रामू मेरे सामने बैठ गए और मुझे देखने लगे। उन्होंने करीब 15 मिनट तक उन्होंने मुझे देखा। यदि कोई आपको 10-15 मिनट तक देखता रहे, तो जाहिर है कि आपको अजीब लगेगा और आपको समझ नहीं आएगा कि अब आप कहां देखें! फिर उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा और कभी वापस नहीं बुलाया।'
विज्ञापन

गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे मराठी सिनेमा के जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

सलमान खान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जिस वक्त एक्टर की सुरक्षा का मामला लगातार चर्चा में हैं. ऐसे में एक्टर के फार्म हाउस पर दो अंजान युवक घुस गए. ये घटना सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की है. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों आरोपों के पास से फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार की सुबह सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोग घुस रहे थे, तभी दोनों को सुरक्षा कर्मियों ने रोका लेकिन वह जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद आरोपियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. जांच के दौरान दोनों युवकों के पास फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं. दोनों खुद को सलमान खान का फैन बता रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर ये दोनों युवक कौन हैं, इनका मकसद क्या था और कहां से आए थे. इस संबंध में पुलिस का बयान सामने आना बाकी है. वहीं एक्टर की प्रतिक्रिया का भी इंतजार किया जा रहा है.

सलमान खान को मिली हुई है Y+ सिक्योरिटी

सलमान खान को पिछले साल कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी. गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई ने भी खुलेआम एक्टर को धमकी भरा ईमेल भेजा था.इस चलते सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। Y+ सिक्योरिटी में सलमान खान के साथ हरदम 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ साथ रहते हैं.

लगातार मिल रही एक्टर को धमकी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में सजा काट रहे लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले साल सलमान खान को कई बार धमकी दे थी.उन्होंने खुलेआम कहा था कि एक्टर सजा भुगतने के लिए तैयार रहे. पहले जून 2023 में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को अज्ञात शख्स की ओर से धमकी भरा पत्र मिला था तो बाद में ई-मेल भी आया था.

 

अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। भागवान श्रीराम के लिए देश-विदेश से भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है। इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने राम मंदिर के लिए दान देने की बात कही है, जिसे सुन उनके हर फैन ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की है।

चिरंजीवी का बड़ा एलान

इस मकर संक्रांति 12 जनवरी को एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' रिलीज हो रही है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एक्टर चिरंजीवी भी शामिल हुए। इस दौरान टीम की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने 'हनुमान' की टीम की तरफ से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हर टिकट पर दान किए जाने के फैसले का खुलासा किया।

'हनुमान' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान चिरंजीवी ने खुलासा किया कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि 'हनुमान' फिल्म की टीम राम मंदिर के लिए हर टिकट पर पांच रुपये का दान करेगी। चिरंजीवी के इस एलान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने साउथ स्टार्स की खुलकर तारीफ की है।

फैंस ने तारीफ में कही ये बात

एक यूजर ने कमेंट किया, 'सच्चे हनुमान भक्त चिरंजीवी सर।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'बॉलीवुड स्टार्स को इनसे कुछ सीखना चाहिए। यह उनके लिए आइडल हैं।'

आजकल इलेक्ट्रिक कार का चलन है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी इलेक्ट्रिक कार की तरफ रूझान हो रहा है। हाल ही में, टीवी एक्टर रोहित रॉय ने भी इलेक्ट्रिक कार खरीदी है और वह भी भारत की सबसे छोटी गाड़ी।

रोहित रॉय बने भारत की सबसे छोटी गाड़ी के मालिक

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में नजर आ चुके रोहित रॉय ने अपने कार कलेक्शन में भारत की सबसे छोटी कार को शामिल किया है, जो इलेक्ट्रिक है। यह गाड़ी है एमजी कॉमेट इवी (MG Comet EV)। अभिनेता ने व्हाइट कलर की एमजी कॉमेट खरीदी है। अभिनेता ने अपनी चमचमाती गाड़ी के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने 2024 की शुरुआत नई गाड़ी के साथ किया है।

इसलिए खरीदी इलेक्ट्रिक कार

फोटो में रोहित रॉय अपनी गाड़ी के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "और आखिरकार यह आ गया। नए साल की शुरुआत करने का बेहतर तरीका इससे अच्छा और क्या हो सकता है। ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के कारण बिना पेट्रोल के एक दिन मुझे एहसास हुआ कि हर घर को एक ईवी की जरूरत है, खासकर बिल्कुल परफेक्ट साइज के एमजी कॉमेट की।"

ट्रैफिक से बचने के लिए चुनी मिनी कार

रोहित रॉय ने आगे लिखा, "यह अंदर से बहुत बड़ा है और मुंबई की सबसे भीड़भाड़ वाली सड़कों पर भी चलाना आसान है। साथ ही यह आसानी से ऑपरेट भी हो जाता है। जैसे ही आप ड्राइवर सीट पर बैठते हैं, यह जाने के लिए तैयार हो जाती है। जब से मैं अंदर आया हूं, तब से मैं इससे बाहर नहीं निकल पाया हूं।"

बात करें इस मिनी कार की कीमत की तो 'कार वाले' वेबसाइट के मुताबिक, भारत की सबसे छोटी कार एमजी कॉमेट ईवी का एक्स-शोरूम प्राइस करीब 8 लाख से 10.63 लाख के बीच है।

 

Ads

फेसबुक