मनोरंजन

मनोरंजन (5148)

अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं. फिल्म को लेकर बज भी बना हुआ है लेकिन इन सबका असर एडवांस बुकिंग पर देखने को बिल्कुल ही नहीं मिल रहा है. फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग बहुत ही कम हुई है. जिसे देखकर लग रहा है कि ऐसा ही हाल रहा तो ये भी फ्लॉप हो सकती है.

स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और सारा अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है. ये एक्शन ड्रामा फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है उसके लिए तो रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा.


फिल्म निर्माता दिल राजू की फिल्म गेम चेंजर अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद राम चरण की फिल्म गेम चेंजर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जानिए फिल्म को कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गेम चेंजर 14 फरवरी, 2025 को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाली है। निर्माता दिल राजू ने डिजिटल अधिकारों के लिए प्राइम वीडियो के साथ एक बड़ा सौदा किया है और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के चालीस दिनों के भीतर ओटीटी पर रिलीज करने पर सहमति जताई है।

हालांकि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेजन प्राइम टीम दिल राजू के साथ बातचीत कर रही है ताकि सिनेमाघरों में इसकी शुरुआत के एक महीने के भीतर डिजिटल रिलीज को आगे बढ़ाया जा सके। गेम चेंजर को 14 फरवरी, 2025 को ओटीटी पर उपलब्ध कराने की है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि जल्द ही होने की उम्मीद है।

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस जीनत अमान काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो बाल बाल बची हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के साथ आखिर क्या हुआ था.

जीनत अमान की पोस्ट वायरल
जीनत ने अपने एक स्टनिंग सी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'गोलियों की वजह से घुटती हुई एक बूढ़ी महिला की तरह बोलते हुए मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि कल रात मेरे साथ क्या हुआ था.'


मुंबई। बालीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा रिलीज के लिए तैयार हैं। अभिनेता शाहिद कपूर की इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म के टीजर और पोस्टर्स ने जबरदस्त चर्चा पैदा की है।
फिल्म का पहला गाना भसड़ मचा पहले ही एक चार्टबस्टर बन चुका है, जो हर जगह ट्रेंड कर रहा है और फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह को और भी बढ़ा रहा है। शाहिद कपूर ने आज भसड़ मचा गाने की शूटिंग के दौरान का बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस और भी रोमांचित हो गए हैं। इस वीडियो में शाहिद कपूर एक बड़े से हुजूम के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें हाई-एनर्जी म्यूजिक बज रहा है। शाहिद की जबरदस्त एनर्जी और इलेक्ट्रिफाइंग मूव्स ने वीडियो को खास बना दिया है। शाहिद के बेहतरीन डांस मूव्स और शानदार कोरियोग्राफी ने इस गाने को चार्टबस्टर बना दिया है, और उनका एक्सप्रेशन और एटीट्यूड गाने के मूड को पूरी तरह से सूट कर रहे हैं। गाने का पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है और यह हर जगह ट्रेंड कर रहा है, जिससे फिल्म देवा के प्रति फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
ट्रेलर में और भी धमाकेदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी। देवा एक धमाकेदार और विस्फोटक एक्शन थ्रिलर है, जिसे मलयालम के प्रसिद्ध निर्देशक रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। यह 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही, फैंस बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है।

 


मुंबई । आईएमडीबी द्वारा 2025 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 को 5वें स्थान पर रखा हैं। युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 के साथ बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के एक्शन सुपरस्टार के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।
इस सूची में सलमान खान की सिकंदर, आलिया भट्ट की अल्फा, रजनीकांत की कुली, और यश की टॉक्सिक जैसी सिनेमा के दिग्गजों के साथ बागी 4 ने अपनी जगह बनाई है। फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह साफ तौर पर दिखता है, जो कि आईएमडीबी के विशाल दर्शक वर्ग द्वारा की गई पेज व्यूज़ पर आधारित है। यह दर्शक हर महीने 250 मिलियन से अधिक विजिटर्स होते हैं, जो टाइगर की बहुचर्चित एक्शन फ्रैंचाइज़ी के प्रति गहरी दिलचस्पी को दर्शाता है। टाइगर श्रॉफ, जो अपने शानदार स्टंट और अभिनय के लिए जाने जाते हैं, भारतीय सिनेमा में एक्शन शैली को एक नया मुकाम दे चुके हैं। बागी फ्रेंचाइज़ी के अगले भाग के साथ, दर्शकों को एक बार फिर से टाइगर से एक्शन और कहानी कहने की सीमाओं को चुनौती देने की उम्मीद है। फिल्म में हैरतअंगेज़ सीक्वेंस, उनकी फिटनेस और मार्शल आर्ट्स के प्रति समर्पण इस बार भी शानदार प्रदर्शन का वादा कर रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ ने भारतीय सिनेमा में स्वर्ण मानक स्थापित किया है और बागी 4 में उनके प्रदर्शन की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 के साथ 200 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाले सबसे कम उम्र के एक्शन सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह बना ली है। उनकी आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति, बहुमुखी प्रतिभा, और समर्पण ने उन्हें न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाय, बल्कि अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी बना दिया है।

 


मुंबई । 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी रामचरण अभिनीत फिल्म गेम चेंजर को पूरा करने में निर्देशक एस शंकर को तीन साल का लंबा समय लगा लेकिन इसके प्रदर्शन को लेकर आलोचनाएं आ रही हैं।
फिल्म की एवरेज परफॉर्मेंस पर निर्देशक एस शंकर ने अपनी गलती मानी है और इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। शंकर ने कहा कि किसी भी फिल्म निर्माता को अपनी फिल्म से कभी भी पूरी संतुष्टि नहीं होती, और उन्हें भी लगता है कि गेम चेंजर को और बेहतर बनाया जा सकता था। उन्होंने माना कि फिल्म में कुछ बेहतरीन सीन थे, लेकिन इन सीन को काटकर छोटा किया गया ताकि फिल्म का समय सीमित किया जा सके।
शंकर ने बताया कि फिल्म का टोटल ड्यूरेशन पांच घंटे का था, लेकिन उसे तीन घंटे में लाने के लिए कई महत्वपूर्ण दृश्य हटा दिए गए। वह इसे एक स्कल्पचर के जैसा मानते हैं, जिसमें पत्थर को तराशने की तरह कुछ अच्छा बनाना होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ महत्वपूर्ण हिस्से छोड़ने पड़ते हैं। फिल्म के मेकर्स पर यह आरोप भी लगा था कि उन्होंने चार गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, लेकिन शंकर ने इस दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह बात सही नहीं है और कुछ लोग फिल्म को लेकर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं, जैसे कि फिल्म ने अपना टैक्स चार गुना बढ़ा लिया है।


मुंबई । बालीवुड की फिल्म इमरजेंसी को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण राजनीतिक संबंध और फिल्म के विषय को लेकर यह फैसला लिया गया है। कंगना रनौत की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी शेख मुजीबुर रहमान की हत्या को दिखाया गया है, जो वहां के लोगों के लिए संवेदनशील विषय है। शेख मुजीबुर रहमान को बांग्लादेश में फादर ऑफ द नेशन कहा जाता है। उनकी हत्या को फिल्म में दर्शाने को लेकर बांग्लादेश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा, फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश की आजादी में इंदिरा गांधी की भूमिका को भी दिखाया गया है, जो विवाद का कारण बन गया है। फिल्म का सफर भी विवादों से भरा रहा। पहले इसे 14 जून 2024 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसकी रिलीज़ टाल दी गई। इसके बाद 6 सितंबर की तारीख तय हुई, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। कंगना को इसके लिए हाईकोर्ट तक जाना पड़ा। अदालत के आदेश के बाद कुछ सीन्स में बदलाव किए गए, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसे मंजूरी दी।
‘इमरजेंसी’ भारत में 1975-77 के दौरान लगाए गए आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है। कंगना रनौत इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म उनके निर्देशन में बनी है। कंगना ने अपने इस किरदार के लिए गहन शोध किया और उनके लुक को भी काफी सराहा गया है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेत सतीश कौशिक जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है।

 


Sunny Deol: आज का एक्शन सिनेमा VFX पर डिपेंड है. 21वीं सदी में धड़ल्ले से रिलीज हो रहीं एक्शन फिल्मों में VFX की भरमार है. लेकिन 90 के दशक में सनी देओल अपनी मारधाड़ वाली फिल्मों से मशहूर थे. इसमें में घातक, घायल और दामनी जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जिसमें खूब एक्शन देखा गया था. इसी दौरान सनी देओल की एक और एक्शन ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें ना तो कोई VFX और ना ही कोई टेक्निक का इस्तेमाल हुआ था, फिर भी 1000 लोगों को 2000 हजार में बदल दिया था.

'अर्जुन' में बारिश के सीन के पीछे की मेहनत
एक्शन फिल्मों में VFX के जरिए एक से हजार लोगों को लाइन में खड़ा किया जा सकता है. वहीं, साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन' के लिए डायरेक्टर को खूब माथापच्ची करनी पड़ी थी. इस फिल्म का बजट महज 1.5 करोड़ रुपये था और डायरेक्टर को एक बारिश का सीन शूट करना था. इस सीन में डायरेक्टर को छाता पकड़े लोगों की भीड़ दिखानी थी, लेकिन जब कोई VFX जैसी कोई टेक्निक नहीं थी. डायरेक्टर को इस सीन को शूट करने में दो दिनों का समय लगा. वो इसलिए क्योंकि सनी देओल शूट के दौरान बार-बार इन छातों के बीच फंस जाते थे.

Paras Chhabra: 'बिग बॉस' के इतिहास में इसका 13वां सीजन सबसे सफल रहा। इस सीजन में कई नामी कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। इसके विजेता सिद्धार्थ शुक्ला चुने गए थे। इस सीजन में कई और कंटेस्टेंट भी काफी पॉपुलर हुए। उन्हीं में से एक को मास्टरमाइंड का टैग मिला। हर टास्क को रद्द कराने में ये कंटेस्टेंट सबसे आगे रहता था। घर की खूबसूरत हसीना से इसे शो के दौरान ही प्यार हुआ। ये कंटेस्टेंट टॉप 5 का भी हिस्सा बना, लेकिन पैसों से भरा ब्रीफ केस लेकर बाहर हो गया। शो के दौरान ही इसे शहनाज गिल के साथ नया शो भी ऑफर हुआ। चंद गानों में नजर आने के बाद ये कई सालों से छोटे पर्दे से दूर है। इसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है।

पारस ने सुनाई डिप्रेशन की कहानी
ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि पारस छाबड़ा हैं। हाल में ही पारस छाबड़ा वृंदावन के प्रसिद्धा धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने डर की दास्तां सुनाई और बताया कि वो कैसे इससे निजात पा सके। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से कहा, 'मेरी मम्मी 8 साल पहले वृंदावन शिफ्ट हो गई थीं। बिहारी जी की कृपा से मुझे बहुत अच्छा काम मिला, मैंने टीवी में काम किया, फेमस भी हुआ और उसके बाद मैंने पहला घर वृंदावन में ही लिया। बीच में मुझे बहुत ज्यादा एंग्जायटी होती थी। डिप्रेशन होता था...मतलब तीन-तीन साल, चार-चार साल घर पर ही रहना। बाहर निकलने से डरना। ऐसा लगता था मर जाऊंगा। कोई दाना हो जाता था तो लगता था कैंसर तो नहीं हो गया। उल्टी सोच हो गई थी, लेकिन जब से राधा नाम का जप शुरू किया है एंग्जायटी का ए और डिप्रेशन का डी भी नहीं है मेरे अंदर।'

प्रेमानंद माहाराज का रिएक्शन
पारस छाबड़ा की बात सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया और कहा, 'भगवान का नाम जप करें, वो हर समस्या का निदान करेंगे। देखों आपने खुद बताया कि निगेटिव सोच से परेशान हो जाता था। भगवान के नाम के प्रभाव से उसका नामो निशान नहीं है। अब आपका चेहरा प्रसन्न और आनंद में दिख रहा है।' बता दें, कई नामी लोग, फिल्मी सितारे प्रेमानंद महाराज की शरण में जाते रहते हैं। अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के अलावा मथुरा से सांसद हेमा मालिनी कई बार गुरुजी की शरण में पहुंचे। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत भी प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंची थीं और अब पारस छाबड़ा का वीडियो सामने आया है।


मुंबई: लीलावती अस्पताल में न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने सर्जरी के बाद प्रेस को यह बयान जारी किया है। उनका कहना है कि सैफ़ अली खांन को 2 बजे लीलावती अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने की रिपोर्ट के साथ भर्ती कराया गया था। उन्हें थोरेसिक रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं, जिसमें रीढ़ की हड्डी में एक चाकू फंस गया था। चाकू को हटाने और लीक होने वाले रीढ़ की हड्डी के द्रव की मरम्मत के लिए आपातकालीन सर्जरी की गई। इसके अलावा, प्लास्टिक सर्जरी टीम द्वारा उनके बाएं हाथ पर दो गहरे घाव और गर्दन पर एक का इलाज किया गया। डॉ. डांगे ने बताया कि मुझे यह पुष्टि करने में खुशी हो रही है कि सैफ़ अली खांन अब पूरी तरह से स्थिर हैं, अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और खतरे से बाहर हैं।

6 जगहों पर किया था वार

लीलावती अस्पताल ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पहले एक बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि उन्हें कहां-कहां चोटें आई हैं। अस्पताल के मुताबिक, सैफ अली खान पर 6 जगहों पर हमला किया गया और एक्टर के शरीर पर 2 जगहों पर गहरी चोटें आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया था।

Page 6 of 368
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक