मनोरंजन

मनोरंजन (4975)

मुंबई। कई साल फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद भोजपुरी दिवा पाखी हेगड़े ने वापसी कर ली है। बता दें ‎कि हाल ही में उनकी भोजपुरी सिनेमा-जगत के स्टाइलिश स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी फिल्म "विवाह" आई है। इन दिनों इस फिल्म का एक आइटम सॉन्ग "तेरे सीने में लगता है दिल नहीं" लोगों में काफी पापुलर हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें पाखी हेगड़े एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में बेहद एनर्जेटिक नजर आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पाखी ने भोजपुरी पर्दे पर एक बार फिर से अपनी जबर्दस्त मौजूदगी जता दी है। इसके बाद से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, इस गाने को अब तक यूट्यूब पर एक मिल‌ियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके चलते पाखी ने गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी हॉट दिखाई दे रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में वह एक्टर प्रदीप पांडे के साथ डांस करती हुई भी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पाखी ने लिखा,"तेरे सिने में लगता है दिल नहीं, तू मेरी मोहब्बत के काबिल नहीं।" इस पर उनके फैंस ने जमकर बधाई दे रहे हैं। कई लोगों ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कहा कि भोजपुरी की क्वीन एक बार फिर से लौट आई है।

मुंबई । अभिनेत्री आलिया भट्ट का संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है। भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी' में कास्ट किया है।भले ही आलिया को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कास्ट किया गया हो, लेकिन वह इस फिल्म के लिए भंसाली की पहली पसंद नहीं थीं। बता दें कि यह फिल्म काफी चर्चा में है क्योंकि यह कमाठीपुरा की मैडम कही जाने वाली गंगूबाई कोठेवाली की जिंदगी पर बन रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले इस रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जाना था। हालांकि भंसाली के दिमाग में इस रोल के लिए प्रियंका से पहले एक और अभिनेत्री थीं। एक सूत्र के मुताबिक, भंसाली फिल्म में रानी मुखर्जी को गंगूबाई बनाना चाहते थे। हालांकि जब रानी के साथ बात नहीं बनी,तब उन्होंने प्रियंका से बात की। उस समय भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग कर रहे थे। तब भंसाली की बात प्रियंका के साथ भी नहीं बनी, प्रियंका उसके बाद अपने हॉलिवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गईं। इसके बाद जब 'इंशाअल्लाह' बंद हो गई तो आलिया की डेट्स पहले ही बुक हो चुकी थीं। इसके बाद भंसाली ने 'गंगूबाई' पर काम करने का फैसला लिया।

 

मुंबई । सफलता के शिखर पर खड़े बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार लगातार हिट फिल्में दे रहे है और अब उनकी फिल्म गुड न्यूज का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर्स शेयर किए हैं। एक पोस्टर में अक्षय कुमार दो लेडीज के बेबी बंप के बीच फंसे हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म को अक्षय की साल की गूफ-अप ऑफ द ईयर का टैग दिया है। फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। वहीं दूसरे पोस्टर में एक तरफ करीना कपूर और दूसरी तरफ कियारा आडवाणी खड़ी हैं। दोनों अभिनेत्री पोस्टर में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। बीच में दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म कमबख्त इश्क में रोमांस करते नजर आए थे। 9 साल बाद अक्षय और करीना फिल्म 'गुड न्यूज' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अक्षय और करीना के अलावा फिल्म में कियारा और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में हैं। धर्मा प्रोडेक्शन इसे प्रोड्यूस कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी सरोगेसी पर आधारित होगी। सरोगेसी पर इससे पहले साल 2002 में एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था 'फिलहाल'। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था।

मुंबई । मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के बालीवुड डेब्यू का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है।लेकिन अब पता चल गया है कि मानुषी किस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। खबर है कि मानुषी को पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फिल्म में संयोगिता के रोल के लिए साइन किया गया है। मानुषी की इस भव्य डेब्यू फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करने वाले, जिन्होंने दूरदर्शन के सीरियल 'चाणक्य',बालीवुड मूवी 'पिंजर' और 'मोहल्ला अस्सी' का डायरेक्शन किया है। दिवाली 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के बारे में द्विवेदी ने कहा, हमने कई युवा चेहरों का ऑडिशन लिया क्योंकि हम इसमें एक बेहद खूबसूरत भारतीय युवती को लेना चाहते थे। संयोगिता की खूबसूरती को दर्शाने के लिए मानुषी परफेक्ट लगीं।' उन्होंने कहा कि मानुषी ने इस रोल के लिए दो बार ऑडिशन दिया और दोनों बार उन्होंने बेहतरीन ऑडिशन दिया। मानुषी पिछले 9 महीनों से लगातार फिल्म की तैयारी कर रही हैं।अपने किरदार के लिए हफ्ते में 6 दिन रिहर्सल कर रही हैं।
मानुषी ने बताया,मुझे गर्व है कि इस फिल्म के लिए मुझे चुना गया है। अभी तक मेरी जिंदगी परी कथा जैसी रही है। पहले मिस इंडिया फिर मिस वर्ल्ड और फिल्म के लिए चुने जाने पर मैं बेहद उत्साहित हूं। अपने रोल के बारे में मानुषी ने बताया कि उनके लिए राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाना बेहद जिम्मेदारी का काम है क्योंकि वह काफी बहादुर महिला थीं और उन्होंने अपनी जिंदगी के निर्णय खुद लिए थे। मानुषी ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगी कि इस किरदार को अच्छी तरह से निभाएं।

 

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं और समसामयिक मसलों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। स्वरा के ट्वीट अक्सर वायरल होते हैं। अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। स्वरा इन सबसे बेपरवाह अपनी बात कहने से नहीं चूकती हैं। स्वरा भास्कर का 'बाल दिवस' पर किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। स्वरा ने इस ट्वीट के जरिए ट्रोलर्स पर भी निशाना साधा है और गाली देने को लेकर अपनी बात भी रखी है। स्वरा भास्कर ने बाल दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा-बचपन की सबसे बड़ी लर्निंग। मां कहती थीं गाली देना बुरी बात! अब समझ में आया! सभी बच्चों को प्यार और सम्मान! आप बड़े हों और जरूरत से ज्यादा व्यस्क न बनें। मेरा मतलब है चतुर, आपने क्या सोचा? प्रिय ट्रोल्स, यह भी जोक था! इस तरह स्वरा भास्कर ने एक बार फिर अपने ट्रोलर्स के साथ चुटकी ली है, और उन्हें अपने ही अंदाज में जवाब भी दिया है।

नई दिल्ली: सिर पर जटाओं और पूरे शरीर पर भस्म लगाए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को एक अघोरी अवतार में देखने के लिए लोग उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल कप्तान (Laal Kaptan)' का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे थे, जो आज (18 नवंबर) खत्म हो गई. जी हां, 'लाल कप्तान (Laal Kaptan)' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानव विज, दीपक डोबरियाल और जोया हुसैन भी अहम भूमिकाओं में हैं. 
फिल्म की कहानी 1764 के बक्सर के युद्ध के 25 साल बाद 18वीं सदी के आखिरी समय तक की है. फिल्म में सैफ अली खान 'सरीखा नागा साधु', मानव विज 'रहमत खान', दीपक डोबरियाल 'खबरी', सोनाक्षी सिन्हा 'नूर बाई' और जोया हुसैन एक मिस्ट्री वुमन के किरदार में हैं. फिल्म कहानी को ठीक उसी समय से बुना गया है, जब अंग्रेज धीरे-धीरे भारत में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटे थे, जब मराठे, रुहेलखंडी और नवाब सारे आपस में लड़ रहे थे. एक तरफ जहां, मार-काट मची हुई थी, वहीं सरीखा नागा साधु जिसे लोग गोसांई कहते थे, वह अपनी एक अलग राह पर चल रहा था.
दरअसल, गोसांई बदले की आग में जल रहा था. उसे रहमत खान से बदला लेना था और वह उसी की खोज में जुटा हुआ था. गोसांई रहमत को जान से मारना चाहता था, क्योंकि फ्लैशबैक से पता चलता है कि रहमत एक बच्चे और उसके पिता को फांसी पर लटका दिया था. यह तो पता चल जाता है कि यह बच्चा और कोई नहीं गोसांई है, लेकिन आपको यह जानने में काफी वक्त लग जाता है कि अगर गोसांई को बचपन में उसके पिता के साथ फांसी पर लटका दिया था, तो फिर यह जिंदा कैसे है. इस रहस्य से पर्दा उठाने में काफी वक्त लग जाता है, जिससे थोड़ी बोरियत महसूस होती है.
फिल्म और भी एक रहस्य हमारे बीच तब आता है, जब गोसांई को दो बार रहमत को मारने का मौका मिलता है, लेकिन वह उसे नहीं मारता है. इस रहस्य का पर्दा भी उस वक्त उठता है, जब आप अपना धैर्य खो चुके होते हैं, लेकिन पूरी फिल्म में सैफ के डायलॉग्स इतने दमदार हैं कि बीच-बीच में आपको रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. फिल्म में दीपक डोबरियाल जो एक खबरी है, वह पैसों के लिए गंध सूंघकर जासूसी करता है. वहीं, मिस्ट्री वुमन के रूप में नजर आ रहीं जोया हुसैन की भी अपनी ट्रैजिडी है. फिल्म में सभी किरदारों में अपने-अपने भूमिकाओं के साथ इंसाफ किया है. एक अघोरी के अवतार में आप सैफ के इस फिल्म के जरिए लंबे वक्त तक याद करेंगे.
 

जॉन अब्राहम की मल्टीस्टारर फिल्म कॉमेडी फिल्म पागलपंती का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। कुछ समय पहले ही इसका फर्स्ट ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर को दर्शकों से मिक्स्ड व्यूज मिले थे। अब फिल्म का नया ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है जिसमें जॉन अब्राहम अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की कॉमेडी नजर आई है।
फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें कॉमेडी के साथ एक्शन भी भरपूर है। फिल्म में अरशद, जॉन और पुलकित ने जहां एक तरफ जबरदस्त कॉमेडी की है वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला ने भी फिल्म में जबरदस्त भूमिका निभाई है।  अनिल कपूर का रोल फिल्म में वेलकम मूवी के रोल से काफी मिलता-झुलता नजर आ रहा है।
फिल्म में कई बार एक्टर्स ये डायलॉग दोहरा रहे हैं कि ज्यादा दिमाग ना लगाना। इसका सीधा इंडिकेशन फिल्म की तिगड़ी जोड़ी की तरफ है। दरअसल फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट को ऐसे शख्स के तौर पर पेश किया गया है जो दिमाग का कम और जुबान का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। फिल्म में एक्ट्रेस भी एक्शन सीक्वेंस फिल्माती नजर आएंगी।
जॉन अब्राहम की बात करें तो पिछली कुछ फिल्मों में सीरियस रोल प्ले करने के बाद उन्होंने इस लाइट कॉमेडी ड्रामा को चुना है। फिल्म की कहानी कोई खास तगड़ी तो नहीं लग रही मगर रिलीज किए गए दोनों ट्रेलर्स में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फिल्म में कॉमेडी सीन्स की भरमार है। कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अब देखने वाली बात ये होगी कि जॉन अब्राहम की ये फिल्म क्या करिश्मा दिखाती है। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज की जाएगी।

फिल्म 'दबंग 3' के निर्माता दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। अब, निर्माताओं ने फिल्म से छठे गीत का ऑडियो जारी कर दिया है, जिसका शीर्षक 'हबीबी के नैन' है और यह एक रोमांटिक कव्वाली शैली का गीत है जिसे श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने अपनी खूबसूरत आवाज से नवाजा है।
चुलबुल पांडे के दिल से निकला यह गाना उनके प्यार को समर्पित है। इस गाने में एक बार फिर 'नैन' कनेक्शन देखने मिल रहा है। फ्रेंचाइजी के अन्य रोमांटिक नंबर जैसे कि 'तेरे मस्त मस्त दो नैन', 'नैना बड़े दगाबाज रे' और 'नैना लड़े' के बाद अब 'हबीबी के नैन' दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। अब तक फिल्म के सभी गानों को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, और लगभग 26 मिलियन बार देखे जा चुके हैं। 
दमदार है ट्रेलर
वहीं ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर काफी दमदार और शानदार नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के डायलॉग से होती है जहां वो कहते हैं 'एक होता है पुलिसवाला और एक होता है गुंडा, और एक होता है पुलिसवाला गुंडा।' जिसके बाद वो बताते हैं कि कैसे वो असल जिंदगी में दबंग बने। इसके अलावा चुलबुल पांडे अपनी फनी हरकतों से हंसाते हुए भी नजर आ रहे हैं। 
वहीं उनकी धर्मपत्नी के रोल में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा रज्जो बनकर चुलबुल पांडे का दिल लुट रही हैं। वहीं फिल्म के सभी डायलॉग बेहद शानदार और नया है। फिल्म 20 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
कहानी में है एक मजेदार ट्विस्ट
लेकिन इस बार कहानी में एक मजेदार ट्विस्ट है। इस बार सलमान सिर्फ सोनाक्षी के साथ नहीं बल्कि महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के साथ भी फिल्म में रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सई मांजरेकर की ये डेब्यू फिल्म है। ट्रेलर देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में पहले से ज्यादा एक्शन, थ्रिलर और एंटरटेंमेंट का भरपूर डोज होगा। 
सलमान खान की फिल्मों में अकसर ऐसे गाने सुनने को मिलते है जिन्हें हर उम्र के लोग पसंद करते हैं और इस बार भी ऐसा ही देखने मिल रहा है! सलमान खान के इस गाने पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। फ़िल्म 'दबंग 3' के गाने, म्यूजिक पार्टनर 'टी-सीरीज' द्वारा सभी प्लेटफॉर्म पर जारी किए जाएंगे। 'दबंग 3' प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है यह 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

भव्य सेट्स और दमदार एक्शन वाली आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म 'पानीपत  का ट्रेलर और पोस्टर्स सामने आने के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में है। फिल्म में मुख्य किरदारों में संजय दत्त , अर्जुन कपूर और कृति सेनन हैं। ये तीनों ही इस ट्रेलर में एक-एक सीन को परफेक्ट बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'मर्द मराठा भी रिलीज कर दिया गया है। 
'पानीपत का यह गाना अ़र्जुन कपूर और कृति सेनन पर फिल्माया गया है। इस गाने में मराठा योद्धाओं की वीर गाथा सुनाई दे रही है तो वहीं कृति  डांस भी करती नजर आ रही हैं। गाने में फिल्म के भव्स सेट्स भी नजर आ रहे हैं। 
इस गाने को गायक अजय–अतुल, कुणाल और सुदेश भोंसले ने अपनी आवाज दी है। तो वहीं इसके बोल जावेद अख्तर ने दिए हैं। गाने में संगीत भी अजय–अतुल का ही है। इसके गीतों में देशभक्ति की झलक के साथ वीरों की वीरता भी बताई जा रही है। 
इस फिल्म में, हैंडसम अर्जुन कपूर 'सदाशिव राव भाऊ' की भूमिका निभा रहे हैं। जो पेशवा बाजीराव प्रथम का भतीजे थे और पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना के सरदार सेनापति के रूप में सेवारत थे। कृति सेनन मराठा महारानी के अवतार में काफी जंच रही हैं। उनके किरदार का नाम पार्वती बाई है। वहीं संजय दत्त ऐतिहासिक पात्र अहमद शाह अब्दाली के गेटअप में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं। 
ऐतिहासिक आधार पर बनी फिल्म है, जो सदाशिव राव भाऊ की अगुवाई में मराठा साम्राज्य के नेतृत्व और अफ़गानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं के बीच लड़े गए युद्ध पर आधारित है. पानीपत 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। 
फिल्म पानीपत से अर्जुन कपूर को नई उम्मीदें 
फिल्म पानीपत अर्जुन कपूर के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि वे पिछले कुछ समय से एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं और अपनी एक्टिंग को लेकर काफी आलोचना झेल रहे हैं। वहीं उनके समय के अभिनेता  रणवीर सिंह लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनसे कहीं आगे निकल चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आशुतोष गोवारिकर की यह यह फिल्म अर्जुन के करियर को एक नई जान दे सकते हैं।
गौरतलब है कि अर्जुन के अलावा संजय दत्त भी हिट फिल्म के अकाल से जूझ रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म साहिब बीबी और गैंगस्टर 3 और कलंक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं उनकी बायोपिक में रोल निभाकर रणबीर कपूर की फिल्म संजू 300 करोड़ से अधिक कमाने में कामयाब रही थी हालांकि ये भी सच है कि संजय दत्त एक बड़े सुपरस्टार हैं और अर्जुन कपूर की उनसे तुलना नहीं की जा सकती है। ये भी सच है कि आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म के साथ ही अर्जुन कपूर का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। देखना ये होगा कि इस पीरियड फिल्म के साथ अर्जुन कपूर क्या कमाल दिखा पाते हैं।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इंडस्ट्री अपने अलग ही ड्रेसिंग स्टाइल के चलते हमेशा सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं। उनकी इसी स्टाइल का मजाक उड़ाने वाले लोगों को रणवीर ने करारा मजेदार जवाब दिया है। आलोचकों को जवाब देने वाला उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान रणवीर ने अपने हेटर्स को अपने काम से मतलब रखने की सलाह दी है। वीडियो में देखा जा सकता है रणवीर कहते हैं, 'कैसे कैसे कमेंट का आ रहे हैं, ऐ म्यूजिक बंद करो, ऐ तेरे को हिंदी नहीं आता है क्या, ऐ जोकर लग रहा है', हेटर्स के ऐसे कमेंट्स पर रणवीर ने उन्हें जवाब दिया, 'तुम लोगों को कोई काम धंधा नहीं है क्या, तुम लोग कुछ और जाकर करो, मेरी जिंदगी लाइफ में क्यों आ रहे हो'। उनके इस जवाब की प्रशंसक तारीफ भी कर रहे हैं।
रणवीर कुछ दिनों पहले हैदराबाद में फिल्म सूर्यवंशी का क्लाइमैक्स सीन शूट कर वापस लौटे हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में रणवीर स्पेशल अपीयरेंस में हैं।
रणवीर जल्द ही कबीर खान निर्देश‍ित फिल्म 83 में नजर आएंगे। फिल्म में वो कपिल देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाट‍िया की भूमिका निभा रही हैं।
रणवीर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर लिखा था एंटरटेनर फॉर हायर। उन्होंने इसमें लिखा था कि शादी, बर्थडे, मुंडन आदि इवेंट्स के लिए उन्हें मनोरंजक के रूप में बुक किया जा सकता है। इस पोस्ट को सच साबित करते हुए रणवीर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो दिल्ली में आयोजित एक शादी का है। वीडियो में रणवीर सिंह फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने माई नेम इज लखन और काला चश्मा गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए। वीडियो में रणवीर ऑरेंज कलर के जिग-जैग स्ट्राइप्ड पैंट और ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिर पर हेडबैंड और डायमंड शेप के ग्लासेज कैरी किए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में रणवीर ने ब्लू शेरवानी पहनें अपनी एक फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, 'शादी सीजन आ चुके हैं। हायर के लिए मनोरंजक मौजूद है। इवेंट्स, शादी, बर्थडे पार्टी, मुंडन'. उनके इस पोस्ट पर मजे लेते हुए दीपिका पादुकोण ने कमेंट किया था, 'बुकिंग के लिए। 

  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक