मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (8352)

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में कैंसर रोग के इलाज की दो मशीनों हेलसियान और ब्रेकीथेरेपी का लोकार्पण किया। श्री सिलावट ने भोपाल में इन मशीनों की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में उच्च गुणवत्ता के इलाज के कारण इसकी देशभर में विशिष्ट पहचान है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इन आधुनिक मशीनों से कैंसर रोगियों को अच्छा इलाज मिल सकेगा।
अस्पताल की सीईओ श्रीमती दिव्या पाराशर ने बताया कि ज्यादातर कैंसर के इलाज में रेडियोथेरेपी उपयोगी होती है। यह इलाज की सरल विधि है लेकिन आधुनिक इलाज के रूप में कैंसर के मरीज को ब्रेकीथेरेपी उपचार दिया जाता है। इस विधि से शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को कम नुकसान पहुँचता है। ब्रेकीथेरेपी का मुख्य रूप से मुख, आहार नली, प्रोस्टेट और गर्भाशय कैंसर के इलाज के लिये उपयोग किया जाता है।
डॉ. विधि गुप्ता ने बताया कि हेलसियान मशीन का प्रयोग टारगेटेड रेडिएशन के लिये किया जाता है। यह मशीन स्विटजरलैण्ड की आधुनिक चिकित्सा उपकरण के रूप में गिनी जाती है। मरीजों को इसके लिये अब देश के अन्य संस्थानों में जाने की जरूरत नहीं होगी। हेलसियान मशीन आईटीआरटी युक्त है। इसमें सी.टी. स्केन और वेरीफिकेशन परफेक्ट रूप से होता है। इसका उपयोग पेट, प्रोस्टेट और लंग्स कैंसर में मुख्य रूप से किया जाता है।
विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा के इलाज की जानकारी ली
मंत्री श्री सिलावट और श्री शर्मा ने अस्पताल में इलाज करवा रहे विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा के उपचार की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उनके उपचार के लिये राज्य सरकार की ओर से बेहतर प्रबंध किया जाएगा।

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज कोटरा नगर की बस्तियों में घर-घर जाकर नागरिकों से डेंगू से बचाव और रोकथाम के उपाय अपनाने का अनुरोध किया। मंत्री द्वय ने आकाश नगर में महेश शर्मा, भज्जू श्याम और सतीश भार्गव के घर पहुँचकर परिजनों से भेंट की। घरों में रखे पानी के बर्तनों और गमलों में लार्वा का अपने सामने परीक्षण करवाया। आकाश नगर बस्ती के अधिकांश घरों में डेंगू प्रजाति के मच्छरों का लार्वा जाँच में पाया गया। मंत्रीद्वय ने डेंगू से बचाव के लिये पहली जरूरत घर में रखे पानी के बर्तनों से समय-समय के अंतराल पर पानी को बदलने की बात कही। अपने सामने गमलों, फ्लावर प्लांट और अन्य बर्तनों में रखे 2-3 दिनों के पानी को बदलवाया। उन्होंने लोगों से कहा कि चिकित्सकों के परामर्श से होम्योपेथिक प्रिवेंटिव मेडिसिन का उपयोग करें। स्थानीय नागरिक अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। मंत्रीद्वय ने प्रतीकात्मक तौर पर खाली पड़े स्थान और गंदगी वाले स्थानों पर मलेरियारोधी दवा का छिड़काव किया।
मंत्रीद्वय ने डेंगू को खत्म करने के संकल्प अभियान के पोस्टर पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को बस्तियों में रोजाना सफाई करवाने और वर्षा जल के भराव वाले स्थानों से जल को खाली करवाने के निर्देश दिये। मंत्रीद्वय आकाश नगर बस्ती से पैदल नया बसेरा पहुँचे और नागरिकों से मिलकर डेंगू तथा अन्य बीमारियों से बचाव और रोकथाम के उपाय अपनाने का आग्रह किया।
संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम श्री बी. विजय दत्ता, पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान, श्री मोनू सक्सेना, अमित शर्मा, स्वास्थ्य, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी साथ थे।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव से मंत्रालय में नार्वे की कंपनी हेमलेट एण्ड सोलर प्रोजेक्ट कॉलोब्रेटर्स प्रा. लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अफसर इमाम ने मुलाकात की। इस मौके पर मध्यप्रदेश में सोलर पॉवर पर आधारित ग्रीन हाउस, स्मार्ट गौ-शाला, एकीकृत सौर ऊर्जा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। दिल्ली के पर्यावरण को पराली जलाने की वजह से हुई क्षति के अनुभव को देखते हुए नार्वे की कंपनी ने मध्यप्रदेश में किसानों द्वारा फसल कटाई के बाद नरवाई (पराली) अवशेष से ऊर्जा उत्पादन की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
बैठक में प्रदेश में पायलेट आधार पर किसानों के हित में कार्य प्रारंभ करने के बारे में विचार विमर्श किया गया। सोलर पॉवर ग्रीन हाउस में एक से दो हेक्टेयर क्षेत्र में संयंत्र स्थापित कर कृषकों को जैविक उत्पादन, लगभग 5000 गाय क्षमता वाली स्मार्ट गौ-शालाओं के विकास का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें बायो सीएनजी प्लांट, बायो फर्टिलाइजर, बायो पेस्टिसाईट्स फरमेंटर प्लांट और एक से दो मेगावॉट क्षमता के सोलर प्लांट लगाने की पहल की जाएगी। इसके साथ की गाँव में स्ट्रीट लाईट के लिये भी सौर ऊर्जा के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में नार्वे की कंपनी द्वारा 'स्मार्ट विलेज एण्ड रूरल डेव्लपमेंट इन मध्यप्रदेश' का पावर प्रेजेंटेशन दिया गया। प्रबन्ध संचालक म.प्र. ऊर्जा विकास निगम श्री राजीव रंजन मीना और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार ने सरदार सरोवर बाँध के पात्र डूब प्रभावित परिवारों को राहत देने का निर्णय लिया है। टीन के शेड्स में रहने वाले पात्र प्रत्येक परिवार को मकान के लिये 5 लाख 80 हजार रुपये का अनुदान शीघ्र दिया जाएगा।
मंत्री श्री बघेल ने आज नर्मदा भवन में नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक में चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में सरदार सरोवर बाँध का जल-स्तर एवं पुनर्वास के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया।
मंत्री श्री बघेल ने निर्देश दिये कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों की नये सिरे से समीक्षा की जाए। डूब प्रभावित ग्रामों की ग्राम-स्तरीय समिति का गठन कर प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि बोट व्यवस्था में लगे नाविकों को तत्काल भुगतान करने को कहा गया है। इसके लिये जिला स्तर पर राशि उपलब्ध कराई गई है। श्री बघेल ने कहा कि बाँध की डूब से होने वाले फसल नुकसान को प्राकृतिक आपदा मानकर आरबीसी 6 (4) के तहत प्राथमिकता से भुगतान किया जाए। डूब क्षेत्र के प्रभावित किसानों के विभिन्न प्रकरणों का बीमा कम्पनियों से समन्वय कर दावा राशियों का निराकरण करवाया जाएगा। सर्वे के बाद डूब से प्रभावित पात्र विस्थापितों को पात्रतानुसार लाभ दिया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव एवं नर्मदा घाटी विकास के उपाध्यक्ष श्री एम. गोपाल रेड्डी, नर्मदा घाटी विकास आयुक्त (फील्ड) इंदौर श्री पवन कुमार शर्मा, नर्मदा घाटी विकास के संचालक प्रशासन/पुनर्वास श्री संजय गुप्ता, सदस्य विद्युत श्री आर.पी. मालवीय, सदस्य अभियांत्रिकी श्री राजीव कुमार सुकलीकर, सदस्य वन एवं पर्यावरण श्री सी.के. पाटिल, सदस्य मुख्य वन संरक्षक श्री एस.डी. पटेरिया और सदस्य अपर मुख्य प्रधान वन संरक्षक श्री आशीष कुमार वर्मा उपस्थित थे।

2013 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुए घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा आरोपित 31 अभियुक्तों को कोर्ट ने गुरुवार को दोषी ठहराया। सजा का एलान 25 नवंबर को किया जाएगा। सीबीआई की ओर से 31 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। इस मामले में गवाही 2014 में शुरू हुई थी। सभी आरोपी जमानत पर थे, जिन्हें फैसला आने के बाद हिरासत में भेज दिया गया।
 
विशेष न्यायाधीश एसबी साहू ने सभी दोषियों को सेंट्रल जेल भेजने के आदेश दिए हैं। कोर्ट सजा का एलान 25 नवंबर को करेगी। व्यापमं मामले में एसटीएफ की यह पहली एफआईआर थी। राजेंद्र नगर थाने में दर्ज मामले के बाद जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। एफआईआर दर्ज होने के कुछ समय बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद व्यापमं घोटाले की जांच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई को सौंप दी गई थी। 

इन्दौर । कार्पोरेशन (एरिया) बास्केटबॉल ट्रस्ट, इन्दौर द्वारा संचालित बास्केटबॉल परिसर में बनाए गए नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में 40 लाख रू. की लागत से बिछाए गये 'मेपल वुड कोर्ट' का उद्घाटन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया। 8150 वर्गफीट में बिछाये गये वुडन फ्लोर में कनाडा की मेपल वुड का इस्तेमाल किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स परिसर में अब दो इंडोर स्टेडियम हो गये है, जिनमें वुडन फ्लोरिंग लगी है। पुराने बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में सागवान की लड़की की फ्लोरिंग लगी है, जबकि बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स परिसर में ही 3 करोड़ की लागत से बने नवीन स्टेड‍ियम में कनाडा की मेपल वुड का इस्तेमाल किया गया है, जो ख‍िलाड़‍ियों के उछलकूद करने पर उनके घुटनों को नुकसान नहीं पहुंचाती। मेपल वुड की फ्लोरिंग पर 40 रू. खर्च आया है। हालांकि अभी मेपल वुड की फ्लोरिंग पुरी तरह से नहीं लगाई जा सकी है, इसके पहले ही ताई से इसका उद्घाटन करा लिया गया है, क्योंकि 21 नवम्बर से यहां सीबीएसई राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन होना है। आयोजकों का कहना है कि इस स्पर्धा के पूर्व फ्लोरिंग बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वुडन फ्लोर के उद्घाटन कार्यक्रम में करीब आधे घंटे देरी से पहुंची पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वुडन फ्लोरिंग का शुभारंभ किया। अतिथ‍ि स्वागत अव‍िनाश आनंद, भूपेन्द्र बंडी व कुलविंदर सिंह गिल ने किया। कार्यक्रम का संचालन ओम सारवान ने किया। इस मौके पर लक्ष्मीकांत पटेल, सुनील हार्डिया, कुलदीप हार्डिया, कमल रायकवार सहित ख‍िलाड़ी मौजूद थे। 

इन्दौर । विधानसभा 3 के वार्ड 59 नार्थ हरसिद्धी की मूलभूत सुविधाओं के लिए रहवासी परेशान है। निगम की अनदेखी और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते वार्ड के लोग समस्याओं से जूझने पर मजबूर है। न पार्षद रत्नेश बागड़ी ध्यान दे रहे हैं और ना ही विधायक आकाश विजयवर्गीय कभी यहां आकर झांकते हैं। रहवासियों में आक्रोश है। उक्त शिकायत हरसिद्धी रहवासी संघ की तरफ से इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान, शहर महामंत्री अकबर काजी, प्रदेश महामंत्री खुर्शीद मंसूरी ने की है। 
उन्होंने बताया कि नार्थ हरसिद्धी में नर्मदा की पाइपलाइन में गंदा पानी आ रहा है। चार वर्ष से  शिकायत के बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। एडिशनल कमिश्नर श्रीकृष्णा चैतन्य को  कलेक्टर कार्यालय पर ज़ाकिर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि रहवासी पानी के लिए क्लोरीन की गोली की मांग कर चुके हैं। लेकिन वह भी नहीं मिल रही है। अब लोग बीमार हो रहे हैं। हालात इतने खराब है की बोरिंग की पाइपलाइन कई जगह से फूटी है। मनमानी के चलते बोरिंग चालू व बंद करने का कोई टाइम नहीं है। हद यह है कि पानी तो मिल नहीं रहा है लेकिन बोरिंग के प्रति महा ₹100 नगर निगम कर्मचारी लेना नहीं भूलते। सरकारी पट्टों पर बस कर रहे रहवासियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। यह पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खुदी हुई पड़ी है। बड़े-बड़े गड्ढे हैं और फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक भी नहीं लगाए हैं। जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है। गंदगी की वजह से मच्छरों का भी प्रकोप है। क्षेत्र में डेंगू का खतरा है। रहवासी संघ द्वारा जोन क्रमांक 12 कई बार शिकायत कर चुके हैं। जाकिर खान ने आरोप लगाया कि गरीबों से भेदभाव किया जा रहा है। क्षेत्र में पाइपलाइन डालने के बाद सड़क खोद कर पटक दी है। धूल उड़ने से एलर्जी फेल रही है। ना तो रोड का सीमेंटीकरण किया गया है और ना ही डामरीकरण किया जा रहा है। समस्या का निराकरण नहीं किया तो मजबूर होकर रहवासियों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और आंदोलन करेंगे।

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में चल रहे विकास कार्यों, प्रस्तावित और लंबित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मंत्री प्रद्युम्न तोमर, विधायक, कलेक्टर, निगम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में प्रगति हर चीज में हो रही है और हमारे जनप्रतिनिधि मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

वहीं, इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस के मंत्री, विधायक और जिले के अधिकारियों के सामने सवाल खड़ा कर दिया और सिंधिया को निशाने पर ले लिया। भाजपा ने कहा कि ग्वालियर के विकास कार्याें की समीक्षा करने वाले पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया किस हैसियत से बैठक ले रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर सिंधिया की इस बैठक को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने लिखा है कि भारत में प्रजातंत्र है, शायद मप्र में भी प्रजातंत्र है, लेकिन ग्वालियर में आज भी राजतंत्र है इसलिए महाराजा(ज्योतिरादित्य सिंधिा) जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों और सूबे के वजीरों को हुक्म फरमा रहे हैं। मान गए जी कुर्सी को बचाने के लिए कमलनाथ जी कैसे कैसे गुल खिला रहे हैं।

बैठक में मंत्री, विधायक से लेकर हर विभाग का अधिकारी मौजूद रहा

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में सिंधिया ने सुबह 11 बजे से शहर विकास के कार्याें की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी,विधायक मुन्न्ालाल गोयल, विधायक प्रवीण पाठक,कलेक्टर अनुराग चौधरी,एसपी नवनीत भसीन,निगमायुक्त संदीप माकिन,कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,निगम नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा तो आरोप लगाती है बस

ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रीय नेता हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे और मप्र में भी वरिष्ठ नेता हैं। विकास के मुददे पर सभी एकजुट होना चाहिए। भाजपा सांसद को बैठक में बुलाया गया था ये आते हैं नहीं और बस भाजपा आरोप लगाना जानती है।

मुन्नालाल गोयल,विधायक

शहर विकास पर हुई बातचीत

ग्‍वालियर में सिंधिया की मंत्री प्रद्युम्न ने फिर की चरण वंदना, बोले-मेरे लिए गर्व की बात, देखें वीडियो
ग्‍वालियर में सिंधिया की मंत्री प्रद्युम्न ने फिर की चरण वंदना, बोले-मेरे लिए गर्व की बात, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें

माननीय मंत्रीगण और विधायकगणों के समक्ष शहर विकास के मुददों पर बातचीत की गई थी। इसमें प्रस्तावित और संचालित योजनाएं भी शामिल रहीं।

अनुराग चौधरी,कलेक्टर

जनप्रतिनिधियों के साथ थी चर्चा

बुधवार को मंत्री और स्थानीय विधायकों के साथ शहर विकास के मुददों पर चर्चा की गई। इसमें ट्रैफिक सहित विभिन्न् बिंदुओं पर सुझाव सामने आए।

नवनीत भसीन,एसपी

मैं कुछ नहीं कहूंगा

इस मामले में नगर निगम के आयुक्त संदीप माकिन से जब बात की गई तो उनका कहना था कि इस मसले पर वह कुछ नहीं कहेंगे।

इंदौर। चोइथराम मंडी और कबीटखेड़ी में इंदौर नगर निगम(Indore Municipal Corporation) द्वारा स्थापित बायोमिथेनाइजेशन प्लांट (Bio Methanization Plant) की गूंज जापान तक पहुंच गई है। जापान में ग्रीन हाउस गैसों(Green House Gas) को कम करने की दिशा में शोध और काम करने वाली संस्था एआईएम (एशिया-पैसिफिक इंटीग्रेटेड मॉडल) के सदस्यों को इसके बारे में बताया गया है। भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT Bhopal) में आर्किटेक्चर विभाग के प्रोफेसर डॉ. मनमोहन कापशे(Dr Manmohan Kapshe) ने बताया कि किस तरह इंदौर के प्लांट में गीले कचरे(Wet Garbage) से सीएनजी(Bio CNG) बनाकर उसका उपयोग सिटी बस(Indore City Bus) चलाने में किया जा रहा है। एआईएम की 25वीं सालाना बैठक 18 और 19 को जापान के सुकुबा में हुई।

जापान के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एन्वायर्नमेंट स्टडीज में हुई बैठक में विश्वभर के विभिन्न देशों के 50 प्रतिनिधि शामिल हुए। यह संस्था ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेंट चेंज को रोकने की दिशा में अध्ययन करती है। एआईएम से बीते 15 साल से जुड़े प्रो. कापशे ने 'नईदुनिया' को बताया कि गीले कचरे से मीथेन पैदा होती है जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ाने में सहायक है। इंदौर में गीले कचरे की प्रोसेसिंग कर उससे सीएनजी पैदा कर रहे हैं। उसका उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संचालन में हो रहा है। यह दोहरी उपलब्धि है। जापान पहुंचे मेहमान प्रतिनिधियों को बताया कि इंदौर में दो जगह गीले कचरे से सीएनजी पैदा कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल की जा रही है।

दमोह। Damoh Road Accident मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा पहला हादसा पटेरा थाने के राज बंदी गांव की पुलिया के पास हुआ। यहां बुधवार देर रात बाइक सवार(Bike Accident) दो युवक गाड़ी समेत एक खेत में जा गिरे ओर दोनों की मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने शव पड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी। मृतकों के नाम विष्णु पिता हक्के विश्वकर्मा व विष्णु पिता वृंदावन विश्वकर्मा बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि बाइक तेज रफ्तार में होने की वजह से युवक उस पर से नियंत्रण खो बैठा और सीधे उछलकर खेत में जा गिरे। इस झटके में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।

दमोह जिले में दूसरा हादसा तारादेही थाना क्षेत्र के सर्रा के पास व्यारमा नदी के पुल पर हुआ, यहां मवेशी से बाइक सवार युवक के टकराने पर उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान तेजगढ़ निवासी लकी दीक्षित उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। वह एक निजी स्कूल का संचालन करता था। गौरतलब है कि सड़कों पर खड़े मवेशियों और आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और लकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना जब उसके परिवार वालों को लगी तो घर में मातम छा गया।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक