मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (8352)

इन्दौर । सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इन्दौर स्थित क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो में आज राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ कौमी एकता सप्ताह की शुरूआत हुई। सहायक निदेशक मधुकर पवार ने क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के साथ सी.जी.ओ. भवन में चल रहे आधार शिविर के हितग्राहियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। पवार ने कौमी एकता सप्ताह मनाने के उद्देश्य की जानकारी देते हुये बताया कि कमजोर वर्गों के विकास और खुशहाली, अहिंसा, भाषाई सौहार्द्र, सांस्कृतिक एकता आदि विषयों पर
केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इन कार्यक्रमों से सार्वजनिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की ताकत को मजबूत करने और बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
पवार ने बताया कि हर साल 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता है। सप्ताह के दौरान 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 को भाषाई एकता, 22 को कमजोर वर्गों का कल्याण, 23 को सांकृतिक एकता, 24 महिला दिवस और 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि कौमी एकता सप्ताह ह्मारे देश के विभिन्न जातियों, धर्मों और विविध भाषा बोलने वालों को एकसाथ लाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारी एकता ही हमारी वास्तविक ताकत है। पवार ने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपने अपने स्तर पर राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने में योगदान दें ताकि पूरे विश्व में भारत की एक भारत श्रेष्ठ भारत की पहचान कायम रह सके।

खंडवा/इन्दौर । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर मंगलवार को इंदौर संभाग के खंडवा जिले के ग्राम जावर में प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ साथ विधायक मांधाता नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रभारी मंत्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेकों निर्णय लिये गए। वर्तमान प्रदेश सरकार भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय ले रही है।
प्रभारी मंत्री सिलावट को ग्रामीण महिलाओं ने गांव की पेयजल समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने 3 दिवस में गांव की पेयजल समस्या का निराकरण करने के निर्देश जनपद खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सिलावट ने वृद्ध महिलाओं व महिला जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को कमजोर न समझे। प्रदेश सरकार दलित , शोषित व पीडि़त गरीब किसान व महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। किसानों के कर्ज माफी के निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वचन पत्र के अनुसार एक-एक वचन का पालन सुनिश्चित कर रही है, जिससे प्रदेश के करोड़ों नागरिकों को अनेकों तरह की सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने बताया कि निराश्रित , विकलांग व वृद्धजनों को पेंशन राशि 300 से बढ़ाकर 600 रूपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सहायता राशि बढ़ाकर लगभग दुगुनी कर दी गई है, अब कन्या के विवाह पर 51 हजार रू. की आर्थिक मदद दी जाती है। उन्होंने बताया कि अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए किसानों को पहले 18 हजार रू. जमा करने पड़ते थे, अब मात्र 7 हजार रू. में अस्थाई कनेक्शन मिल जाता है। इसी तरह बिजली के बिल की राशि भी लगभग आधी कर दी गई है, इससे गरीब उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि गरीबों को निःशुल्क उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता संबंधी शपथ ग्रहण की। विधायक पटेल ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 1984 में जिले में इंदिरा सागर बांध का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने किया था, जो उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा सागर बांध के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए तथा विद्युत उत्पादन के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो गया है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी महिलाओं से कहा कि वे अपने बच्चों को, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें तथा 18 वर्ष से कम आयु में बेटियों का विवाह न करे। कुंदन मालवीय ने इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि वे ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार करे तथा उनकी समस्याओं का हरसंभव निराकरण कर राहत दें।

इन्दौर । आजाद नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। छात्र के गले, पैर सहित कई जगह पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आंशका व्यक्त की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम भूरेलाल वास्कले बताया जा रहा है, जो मूल रूप से खरगोन जिले के पुतली गॉंव का रहने वाला है। वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अंतिम वर्ष का छात्र था। इन्दौर में वह मूसाखेड़ी क्षेत्र के अजय बाग में किराए का मकान लेकर पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को उसका शव उसके रूम से कुछ दूर मूसाखेड़ी क्षेत्र में डेली कालेज के गेट के पास मिला, संदिग्ध व्यक्त‍ि को पड़ा देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भेरूलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम.वाय. अस्पताल भिजवाया, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा।

खंडवा/इन्दौर । प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी भवन खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. श्रीमती गांधी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया और श्रीमती गांधी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो के बारे में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया।

इन्दौर । संस्था अग्र मिलन कपल्स ग्रुप का भव्य अन्नकूट महोत्सव बाबाश्री रिसोर्ट पर खाटू श्याम की भजन संध्या, श्रीकृष्ण के आकर्षक नृत्य एवं महाआरती के साथ संपन्न हुआ। संस्थापक तृप्ति-अरूण गोयल, संरक्षक सीता-जगदीश गोयल एवं उषा-राजेश बंसल ने बताया कि मथुरा की भजन गायक लक्ष्मी पांडे एवं उनके साथियों ने मनोहारी भजन प्रस्तुत कर सबको थिरकाए रखा। समाजसेवी पवन सिंघल, राजेश समाधान, अरविंद बागड़ी, श्रीमती पुष्पा गुप्ता के आतिथ्य में खाटू श्यामजी की महाआरती संपन्न हुई जिसमें मेघा-सत्यप्रकाश अग्रवाल, किरण-अतुल बंसल, राजकिरण-राजेंद्र गोयल, मंजू-पवन सिंघल, प्रज्ञा-नीलेश अग्रवाल, सीमा-उमेश अग्रवाल, नम्रता-राजेश गर्ग, मनीषा-राजेश अग्रवाल, आरती-अरूण गोयल, मुक्ति-गोपाल अग्रवाल सहित संस्था के सैकड़ों सदस्यों एवं अग्रवाल समाज के बंधुओं ने भाग लिया। खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाकर छप्पन भोग समर्पित किए गए। संचालन तृप्ति गोयल ने किया और आभार माना उषा-राजेश बंसल ने।

उज्जैन। Bhairav Ashtami 2019 अगहन कृष्ण अष्टमी पर मंगलवार को सर्वार्थसिद्धि योग में भैरव अष्टमी Bhairav Ashtami मनाई जा रही है। सुबह से अभिषेक-पूजन शुरू हो गया है मध्यरात्रि में भगवान महाभैरव का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर में भगवान महाकाल के सेनापति व उज्जयिनी के क्षेत्रपाल Baba Kaal Bhairav बाबा कालभैरव को पुजारी सिंधिया राजवंश की शाही पगड़ी धारण कराकर आकर्षक श्रृंगार करेंगे। मध्यरात्रि 12 बजे 11 हजार लड्डुओं का महाभोग लगाकर जन्म आरती की जाएगी। शहर के अन्य भैरव मंदिर में भी भगवान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। यहां दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहेगा। उज्‍जैन के काल भैरव मंदिर पर आम दिनों में भी सुबह से रात तक श्रद्धालुओं का खासा जमावड़ा लगा रहता है।
कालभैरव मंदिर में रात 9 बजे आरती के बाद भगवान का सोने के बरक से चोला श्रृंगार किया जाएगा। अभिषेक पूजन के बाद भैरव सहस्रनावावली के पाठ व बटुक भैरव के जप होंगे। रात 12 बज भगवान को छप्पन पकवानों के साथ 11 हजार लड्डुओं का महाभोग लगाकर आरती की जाएगी। 20 नवंबर को बाबा की सवारी निकलेगी।
सिंहपुरी स्थित आताल पाताल महाभैरव मंदिर में श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज व श्री आताल पाताल महाभैरव भक्त मंडल द्वारा मंगलवार से तीन दिवसीय जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे भगवान का अभिषेक-पूजन होगा। मध्यरात्रि 12 बजे महाआरती होगी। 20 नवंबर को शाम 6 बजे बाबा की सवारी निकलेगी। 21 नवंबर को शाम 7 बजे कन्या व बटुक भोज का आयोजन होगा।

शाजापुर . नीमच-मंदसौर जिले में सितंबर में हुई भीषण बारिश के दौरान गांधी सागर डैम के गेट खोलने के मामले में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने पहली बार माना की बांध के गेट यदि समय रहते नही खोले जाते तो इसके फूटने का खतरा बढ़ गया था। और यदि ये फूट जाता तो राजस्थान स्थित रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पानी घुस जाता। इससे रेडिएशन फेल सकता था और यह हादसा रूस में चेर्नोबिल परमाणु हादसा जैसा हो जाता।
कोटा सहित कई शहरों में तबाही मचती और हालात बेेकाबू हो जाते। कराड़ा ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि लगातार डेम में पानी आने की स्थिति को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (कोटा सांसद), प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मप्र व राजस्थान सरकारों की सांसे फूल गई थीं। परमाणु त्रासदी होने से बचाने के लिए तत्काल डैम के गेट खोलकर पानी को भी भिंड-मुरैना की तरफ मोड़ दिया गया। इससे वहां के तीन जिलोंं में बगैर बारिश हुए बाढ़ झेलना पड़ी और कई मकान पानी में बह गए। उल्लेखनीय है सितंबर में हुई तेज बारिश के दौरान मंदसौर-नीमच जिले के कई गांव उजड़ गए। 25 हजार लोगों को रेस्क्यू कर बचाना पड़ा।

बांध बने 59 साल पूरे
गांधी सागर बांध देश के 4 बड़े बांध में एक है। जो मप्र व राजस्थान की सीमा पर चंबल नदी मंे मंदसौर-नीमच जिलों में स्थित है। यह एक चिनाई वाला गुरुत्वाकर्षण बांध है। इस बांध की नींव 7 मार्च 1954 में पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी। 6 साल में यह डेम बनकर तैयार हो गया। 6 साल बाद 19 नवंबर 1960 को पूरा हो गया था। इस बांध को बने पूरे 59 साल हो चुके है।
रूस में गई थी 4000 से ज्यादा की जान
1986 में रूस में हुए हादसे में 4000 लोगों की जान चली गई थी और 40 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे। कई लोग अब भी रेडिएशन के शिकार हो रहे हैं।

इन्दौर । युवा का उल्टा वायु होता है। जिस तरह वायु की गति होती है उसी तरह के युवाओं की सोच भी होती है, और यदि यह सोच समाज उत्थान के कार्य में लग जाए तो निश्चित ही समाज का भला होता है और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है।  कुछ इसी तरह की सोच से संस्था रोप ऑफ होप के युवा सदस्य इंदौर शहर के स्लम एरिया व गरीब बस्ती के बच्चों को पढ़ा कर उनके लिए कार्य कर रहे हैं। संस्था ने अपना वार्षिक उत्सव भी बिजलपुर के सरकारी स्कूली बच्चों के साथ मनाया। रोप ऑफ होप के प्रेसिडेंट नानक मलकानी ने जानकारी देते हुए बताया लगभग 1 वर्ष पूर्व 14 नवंबर 2018 चिल्ड्रंस डे के अवसर पर संस्था रोप ऑफ होप की स्थापना की गई थी। तभी से ग्रुप के सभी सदस्य शहर के स्लम एरिया में जाकर गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं,उन्हें कॉपी किताब उपलब्ध कराते हैं तथा साल भर में जितने भी फेस्टिवल मनाये जाते हैं,उन सभी को उन्हीं के साथ सेलिब्रेट भी कर खुशियां बांटते हैं। रोप ऑफ होप के 1 वर्ष पूर्ण होने पर बिजलपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांच शासकीय स्कूलों के 1000 विद्यार्थियों के साथ पहला वार्षिक उत्सव मनाया  गया इस दौरान प्रतीक उप्पल सर ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दी तथा ग्रुप के सदस्यों ने शासकीय स्कूल के बच्चों को साथ में लेकर कई अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज की। आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में 300 बच्चों ने भाग लिया। वही ड्राइंग कॉम्पीटीशन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट,पहेलियां,योगा, जुम्बा डांस और ट्रेजर हंट का आयोजन भी किया गया। जिसमें चार टीमों ने अलग-अलग क्लूज पता किये। अमूमन शासकीय स्कूलों में इस तरह की एक्टिविटीज बहुत कम होती है। रोप होप द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम का सभी ने काफी एंजॉय किया। यहां पर बच्चों ने डांस एवं गानो पर झूमने के साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स पर पर भी खाने पीने की चीजों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर संस्था रोप ऑफ होप  द्वारा सभी  स्टूडेंट्स को निःशुल्क कापियां वितरित की गई। सालाना जश्न में रोप आफ होप के प्रेसिडेंट नानक मलकानी,कुणाल मलकानी,नकुल मित्तल, कांची गर्ग, निशी गर्ग,सूर्यांशी गंधे, गून गर्ग, अंजलि सुराणा, पावनी पारे सहित बड़ी संख्या में स्कूल के टीचर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

इन्दौर । अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वानखेड़े ने कहा कि बूथलेवल ऑफिसर मतदाता सूची का अद्यतन करें। मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटाये जायें। एक जनवरी, 2019 की स्थिति में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नये मतदाता के नाम जोड़े जायें। रिटर्रिंग ऑफिसर मतदाता केन्द्र का युक्तयुक्तकरण करें। मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य 21 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाये। दावे-आपत्तियों के बाद 16 दिसम्बर, 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
बैठक में श्री वानखेड़े ने बताया की जिले में कुल 371 ग्राम पंचायतों 1139 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं। जिले में मतदाताओं की संख्या 6 लाख 69 हजार 319 है, जिसमें 3 लाख 42 हजार 918 पुरूष मतदाता और 3 लाख 26 हजार 377 महिला मतदाता है और अन्य मतदाता 24 है।  जेन्डर रेशियो 951.83 है। इच्छुक व्यक्तियों को मतदाता सूची सशुल्‍क दी जायेगी। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होंगे।
बैठक में एसडीएम श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री रवीश श्रीवास्तव, श्री शाश्वत शर्मा, चुनाव प्रशिक्षक श्री आर.के. पाण्डे, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्य मौजूद थे।

इन्दौर । नागर चित्तौड़ा वैश्य महाजन समाज पंचमंडल का मिलन समारोह, अन्नकूट एवं भगवान श्रीनाथजी के श्रृंगार दर्शन और महाआरती का दिव्य आयोजन श्री श्रीविद्याधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक आकाश विजयवर्गीय, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन एवं गोलू शुक्ला के आतिथ्य में गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन पर सौल्लास संपन्न हुआ। पंचमंडल के अध्यक्ष राजेंद्र महाजन, सचिव सीए प्रकाश गुप्ता, सीए महेंद्र हेतावल, प्रवीण कश्यप, धर्मेन्द्र गुप्ता, अजय गुप्ता, दिलीप हेतावल, सुनील गुप्ता, कमल महाजन, हेमंत हेतावल एवं गगन वाणी ने सभी अतिथियों की अगवानी कर उनका स्वागत किया। वैश्य घटकों की ओर से अरविंद बागड़ी, विकास डागा, हरीश विजयवर्गीय, मधुसूदन भलिका, गोपाल शाह, मनीष लड्ढा एवं मनीष मिंडा ने भी महोत्सव में भाग लेकर वैश्य एकता पर जोर दिया। अध्यक्ष राजेंद्र महाजन ने सभी बंधुओं को पोलिथीन का बहिष्कार करने और शहर को चौथी बार सफाई में नंबर वन बनाने का संकल्प दिलाया। महोत्सव में मालवांचल की सभी पंचायतों के समाजबंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं व्यक्त की।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक