राजनीति

राजनीति (6273)

लखनऊ । बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार करने पहुंचीं।यहां ममता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला किया।उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट से पहले माफी मांगनी चाहिए। यहां कोरोना काल के दौरान मौत, किसान आंदोलन के दौरान हुई मौतों का जिक्र किया। ममता ने बताया कि अखिलेश ने बंगाल चुनाव के दौरान जया बच्चन, किरणमय नंदा को भेजकर टीएमसी के प्रचार में मदद की थी।ममता बनर्जी ने कहा कि एकजुट होकर सपा को वोट करें और बीजेपी को हराएं।ममता ने कहा कि मैं सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती।
ममता ने कहा कि टीएमसी यूपी में चुनाव नहीं लड़ रही है।लेकिन अगर देश को बीजेपी से बचाना है,तब यूपी में जो उनके भाई अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं,उन्हें सपोर्ट करना जरूरी है। यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब के कई लोग बंगाल में रहते हैं। ममता ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है,और अगर बीजेपी इस राज्य से गई,तब वह पूरे देश से गई। ममता ने 'ए मेरे वतन के लोगों गाकर लता मंगेशकर को याद किया।
ममता ने कहा कि बीजेपी नाम बदल रही है।अमर जवान ज्योति को नष्ट कर दिया गया।उन्होंने बीजेपी पर देश का नाश करने का आरोप लगाया।ममता ने कहा कि बीजेपी कानून से काम नहीं करती, बल्कि एनकाउंटर करती है।मैंने सुना है, कि आज हमारा कार्यक्रम है,इसकारण बीजेपी आज मैनिफेस्टो निकाल रही है। उन्नाव और हाथरस में क्या हुआ? गंगा माई की हम पूजा करते हैं, यूपी की गंगा में डेड बॉडी मिलीं।सब लाश गंगा मां में फेंक दी गईं।बंगाल तक आईं उन लाशों का वहां अंतिम संस्कार कराया गया था।
बीजेपी के घोषणापत्र का जिक्र कर ममता ने कहा कि मैंने सुना स्कूटी दे रहे हैं, अब तक दिया क्यों नहीं।मैंने 1 लाख से ज्यादा साइकिल बच्चों को दी।उन्होंने कहा कि जनता का रुपया आप ले जाते हो, 40 प्रतिशत राज्य को देकर बचा खुद रख लेते हो. यह सब जानता का रुपया है। ममता ने कहा कि कोरोना में कितने लोगों की मौत हुई, एनआरसी आंदोलन में कितने लोगों की मौत हुई,किसान आंदोलन में कितने लोगों की मौत हुई, उन सब के परिवारों को नौकरी मिलनी चाहिए।उन गरीबों को रेल में नौकरी दे दो. रेलवे में कई नौकरियां खाली हैं।
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि मैं ममता बनर्जी को बधाई देता हूं जिन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया। दीदी सोमवार को कोलकाता से उड़कर लखनऊ आ गई लेकिन दिल्ली वाले नहीं आ पाए कह दिया मौसम खराब है, सच में भाजपा वालों के लिए बीजेपी में मौसम खराब है।

नई दिल्ली ।आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों से खास अपील की है।केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की खातिर आम आदमी पार्टी को वोट जरूर दें। हरिद्वार में आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने कुछ किया आपके लिए? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए? इस बार 3 मुख्यमंत्री और बदल दिए, जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलते हैं, तब क्या काम होगा?
केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देने वाले है। हम बच्चों को रोज़गार, बेरोजगार बच्चों को बेरोजगारी भत्ता देने वाले हैं, 24 घंटे बिजली देंगे, सरकारी स्कूल अच्छे करेंगे।कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है, इसकी जवाबदेही तब उनसे लेनी चाहिए।हमारा आपसे वादा है कि 5 साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देने और सरकार को प्रॉफिट में ले आएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोटर्स ने कांग्रेस को 10 साल दिए।10 सालों में कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया? क्या कांग्रेस ने आपके बच्चों को नौकरी दी?, शिक्षा दी?, स्वास्थ्य सुविधाएं दीं?,अगर कुछ भी नहीं किया,तब कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा? कांग्रेस और भाजपा के वोटर से मेरी अपील, इस बार, एक बार, उत्तराखंड की खातिर, आम आदमी पार्टी को वोट दें।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार की सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे। यूपी चुनाव के लिए तैयार किए गए घोषणा पत्र को भाजपा ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। खास बात यह है कि पार्टी ने इसे बनाने के लिए आम जनता से राय ली है। इसके लिए आकांक्षा पेटी तैयार की गई थी और आम जनता से सुझाव मांगे गए थे। लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना, डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
पहले बीजेपी का संकल्प पत्र 6 फरवरी को जारी होना था, लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। माना जा रहा है कि बीजेपी का संकल्प पत्र किसानों, युवाओं व महिलाओं पर केंद्रित होगा। पार्टी युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी घोषणाएं कर सकती है। किसानों की आय बढ़ाने, कृषि कनेक्शन पर बिजली के बिल में रियायत देने से जुड़ी घोषणा भी हो सकती है। धार्मिक व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक यूपी चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी। वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

 

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को परिवार केंद्रित पार्टी बताते हुए कहा कि केवल उनकी पार्टी समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है। उन्होंने लोगों से विकास के लिए उत्तराखंड में भाजपा को फिर से सत्ता में लाने की अपील की।
बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अपनी रैलियों में नड्डा ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड के लोगों ने कांग्रेस की नकारात्मक और गरीब विरोधी नीतियों को खारिज करने तथा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके विकास सफर पर चलने का मन बना लिया है।
चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने से पहले भाजपा नेता ने बागेश्वर में बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने एक रैली में कहा जब भी उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह एक परिवार के विकास के लिए काम करती है और भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित करती है लेकिन जब भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो वह विकास की कहानी लिखती है। उन्होंने कांग्रेस पर उत्तराखंड में जाति और धर्म की विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य को निवेश के गंतव्य के रूप में स्थापित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की रक्षा को सबसे ऊपर रखना, देश को सबसे ऊपर रखना, यही पंजाब की पहचान रही है। एनडीए की ये परंपरा रही है वो राष्ट्रभक्तों के साथ हमेशा खड़ी रहती है, उनके सम्मान की हर पल रक्षा करती है।

 

जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के मतदाताओं को फतेह रैली के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। ये मेरा सौभाग्य है कि साहिबजादों के त्याग को मान देने का अवसर मुझे मिला, हमारी सरकार को मिला। 

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा को सबसे ऊपर रखना, देश को सबसे ऊपर रखना, यही पंजाब की पहचान रही है। एनडीए की ये परंपरा रही है वो राष्ट्रभक्तों के साथ हमेशा खड़ी रहती है, उनके सम्मान की हर पल रक्षा करती है। इसलिए पंजाब की परंपरा, पंजाब के विरसे को सच्ची नीयत के साथ आगे बढ़ाने का काम भाजपा और एनडीए कर सकती है। पंजाबियत और सिख परंपरा के लिए काम करना मेरे लिए सेवा और सौभाग्य का काम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमेशा सिख परंपरा के विरोध में नजर आएंगे, भाजपा हमेशा सिख परंपरा के साथ खड़ी रही। कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ सत्ता का साधन रहा है, हमारे लिए गुरु परंपरा का, पंजाबियों की सेवा और सत्कार का माध्यम है। ऐसे लोगों ने पंजाब पर राज करने के लिए क्या संडयंत्र और साजिश नहीं रची। इन लोगों ने गुरुओं की धरती को आतंक की आग में झोंका। हमने दुनियाभर में सिख आस्था को बढ़ाने के लिए ईमानदार प्रयास किए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया, हमने नरसंहार के दोषियों को सज़ा दिलाई। कांग्रेस करतारपुर को भी भारत में ना रख सकी, हमने करतारपुर की राहदारी खोल दी। ऐसे अनेक उदाहरण हैं और मैं उन्हें गिना सकता हूं, जो पंजाब में गुरुओं के मान-सम्मान को लेकर हमारी सच्ची निष्ठा को दिखाते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाब के लिए ये चुनाव क्या सिर्फ एक नई सरकार बनाने के लिए है? ये चुनाव क्या एक नया मुख्यमंत्री बनाने भर के लिए है? ये चुनाव क्या नए एमएलए, नए मिनिस्टर चुनने के लिए है ? जी नहीं, ये पंजाब में विकास की गति तेज करने और पंजाब को अनिश्चितता की स्थिति से बाहर निकालने के लिए चुनाव है। एनडीए आज पंजाब में असली बदलाव के लिए मैदान में है। भाजपा के नेतृत्व में पूरी एनडीए की टीम इस मकसद के साथ संकल्प लेकर आप लोगों के बीच में आई है।

एनडीए का 11 सूत्री फॉर्मूला

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने साथियों के साथ पंजाब के लिए विकास और विश्वास का नया और पुख्ता रोडमैप लेकर आई है। पंजाब के लिए एनडीए ने अपने 11 संकल्प सामने रखे हैं। ये 11 संकल्प हर उस पंजाबी के हैं, जो पंजाब और पंजाबियत की बात करते है। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है बॉर्डर क्षेत्र का विकास करने के लिए सीमा क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। हमने संकल्प लिया है कि पंजाब के विकास के लिए अगले 5 साल में केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। एनडीए का संकल्प है कि आतंकवाद पीड़ितों की सहायता के लिए आयोग का गठन करेंगे। हमारा संकल्प है कि पंजाब में हर गरीब को पक्का घर देंगे।  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाब के विकास के लिए हमने संकल्प लिया है, बॉर्डर एरिया का विकास करने के लिए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा। अगले पांच साल में केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए के पास नवा पंजाब का विजन है और काम का ट्रैक रिकॉर्ड भी है। केंद्र सरकार की मदद से अमृतसर में आईआईएम और बठिंडा में एम्स बनाया गया है। 

कांग्रेस के सभी पांचों विधायकों ने सर्वसम्मति से मंगलवार मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) में शामिल हो गए। कांग्रेस छोड़कर एमडीए गठबंधन में शामिल होने वाले विधायकों में अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, किम्फा मारबानियांग, मोहेंड्रो रापसांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं।

 

शिलांग। मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका है। आपको बता दें कि कांग्रेस के सभी पांचों विधायकों ने सर्वसम्मति से मंगलवार मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) में शामिल हो गए। प्रदेश में एमडीए गठबंधन की सरकार है और इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी शामिल है।

कांग्रेस छोड़कर एमडीए गठबंधन में शामिल होने वाले विधायकों में अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, किम्फा मारबानियांग, मोहेंड्रो रापसांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधायक अम्पारीन लिंगदोह ने बताया कि हमें धोखा मिला जिस कारण से हमने ये क़दम उठाया है। हम इन पांचों विधायक को बचा रहे हैं। क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ेंगे। जनता ने हमें जीत दिलाई है।

समाचार एजेंसी ने पांचों विधायकों द्वारा दस्तखत किया गया एक पत्र भी साझा किया गया है। पांचों विधायकों ने यह पत्र मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सौंपा है। मेघालय में कांग्रेस के 17 विधायक थे। जिनमें से 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ चले गए थे और अब 5 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है।

हरिद्वार में आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने कुछ किया आपके लिए? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए? इस बार 3 मुख्यमंत्री और बदल दिए, जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम होगा?

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों से खास अपील की है। केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि इस बार उत्तराखंड की खातिर आम आदमी पार्टी को वोट जरूर दें। हरिद्वार में आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने कुछ किया आपके लिए? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए? इस बार 3 मुख्यमंत्री और बदल दिए, जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम होगा?

केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे। हम बच्चों को रोज़गार देंगे, बेरोज़गार बच्चों को बेरोज़गारी भत्ता देंगे, 24 घंटे बिजली देंगे, सरकारी स्कूल अच्छे करेंगे। कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हज़ार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि 5 साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे, सरकार को प्रॉफिट में ले आएंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोटर्स ने कांग्रेस को 10 साल दिए। 10 सालों में कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया? क्या कांग्रेस ने आपके बच्चों को नौकरी दी?, शिक्षा दी?, स्वास्थ्य सुविधाएं दीं?,अगर कुछ भी नहीं किया तो कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा?

शाह ने कहा कि योगी जी ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ा माफ किया है और लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए श्रण किसानों को उपलब्ध कराने का काम किया है।

 

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इन सब के बीच आज भाजपा की ओर से संकल्प पत्र भी जारी कर दिया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ने यह घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। भाजपा के घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने अगले 5 सालों के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है। आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है।

अमित शाह ने कहा कि 5 साल की सरकार चलने के बाद अब UP में माफिया पलायन कर गए हैं और कानून का राज है। डकैती के मामलों में 57%, लूट के मामलों में 70%, हत्या मामलों में 30%, अपहरण मामलों में 52%, दहेज-मृत्यु मामलों में 8% और दुष्कर्म मामलों में 42% की कमी दर्ज़ की गई है। शाह ने कहा कि योगी जी ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ा माफ किया है और लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए श्रण किसानों को उपलब्ध कराने का काम किया है। शाह ने कहा कि लता मंगेशकर की विरासत का सम्मान करने के लिए हम लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स अकादमी की स्थापना करेंगे। शाह ने दावा किया कि 300 से अधिक सीटों के बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे और अपने संकल्पों को पूरा करेंगे। 

 

 

संकल्प पत्र की बड़ी बातें

 

- अगले पांच वर्ष में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

- 5 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी।

- बोरवेल, ट्यूबवेल और तालाब एवं टैंक के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा।

- सरदार वल्लभभाई पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाया जाएगा। जिससे किसान अपनी उपज का ग्रेडिंग के हिसाब से ज्यादा दाम ले पाए।

- हम कानून बनाकर ऐसी व्यवस्था करेंगे कि अगर गन्ना किसान को 14 दिन के अंदर भुगतान नहीं मिलता है, तो उसका ब्याज चीनी मिल किसान को देगा। 

- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष होली और दीपावली को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे।

- सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे।

- माताओं बहनों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा।

- मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह अनुदान योजना को 1 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

- लोक सेवा आयोग (UPPSC) सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी करेंगे।

- कॉलेज जाने वाली मेघवी छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे।

- 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा प्रदान करेंगे।

- सभी सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के पास सीसीटीवी कैमरे एवं 3,000 पिंक पुलिस बूथ लगाए जाएंगे।

- 5,000 करोड़ रुपये की लागत के साथ अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन के अंतर्गत 5 लाख नए महिला स्वयं सहायता समूह बनाई जाएंगी।

 

- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेंगे।

- मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे।

- मां अन्नपूर्णा कैंटीन स्थापित करेंगे, जिसके अंतर्गत गरीबों को लिए न्यूनतम मूल्य पर भोजन की व्यवस्था करेंगे।

ममता ने कहा कि जब कोविड में लोग मर रहे थे यूपी में तब योगी जी आप कहां थे? प उन लोगों के परिवारों से माफी मांगो जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो। मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया। मोदी जी क्या आपने अपने पॉकेट से दिया पैसा?

 

ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार करने पहुंची। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉनफ्रेंस भी किया। ममता बनर्जी ने कहा कि अखिलेश जी को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि आपने जया बच्चन जी एवं किरणमय नंदा जी को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था। ममता ने इस दौरान अखिलेश को भाई कहकर भी संबोधित किया। 

मोदी-योगी पर निशाना

ममता ने कहा कि जब कोविड में लोग मर रहे थे यूपी में तब योगी जी आप कहां थे? प उन लोगों के परिवारों से माफी मांगो जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो। मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया। मोदी जी क्या आपने अपने पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है। वह जनता का रुपया है। यूपी में एनकाउंटर के नाम पर कितने लोगों को मारा एनआरसी के टाइम पर हमने देखा। ममता ने कहा कि बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है। शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया। बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना किया था आज बीजेपी उससे खेल रही है। ममता बनर्जी जी ने सत्यमेव जयते का उदाहरण पेश किया और सभी संप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया।

 भाजपा का झूठ का जहाज यूपी में नहीं उतर पाएगा

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए। वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके। इस बार भाजपा का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा। 

मुंबई । एलआईसी के रिटर्न को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी सिर्फ होम-मार्केट शेयर में ही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नहीं है बल्कि रिटर्न ऑन एसेट्स में भी कंपनी नंबर-1 है। साल 2020 तक ग्रॉस रिटेल प्रीमियम में एलआईसी की हिस्सेदारी 64.1 प्र‎तिशत थी। जबकि रिटर्न ऑन एसेट्स में कंपनी 82 प्र‎तिशत रिटर्न दे रही है। इसके साथ ही एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। हालांकि पिछले कुछ साल में एलआईसी का मार्केट शेयर घटता जा रहा है। 2000 से पहले तक कंपनी का मार्केट शेयर करीब 100 प्र‎तिशत था। साल 2016 तक यह घटकर 71.8 और 2020 तक गिरकर 64.1 प्र‎तिशत पर आ गया है। वैसे इस दौरान एसबीआई लाईफ का मार्केट शेयर बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में एसबीआई लाइफ की हिस्सेदारी सिर्फ 5 प्र‎तिशत थी जो 2020 में बढ़कर 8 पहुंच गई है। यह रिपोर्ट नवंबर 2021 में तैयार की गई थी लेकिन तब यह सार्वजनिक नहीं हो पाई थी।
गौरतलब है ‎कि दुनिया की प्रमुख 10 बीमा कंपनियों में भारतीय कंपनी एलआईसी भी शामिल है। इस सूची में 5 इंश्योरेंस कंपनियां चीन की हैं, जिसमें पिंग दुनिया का सबसे ज्यादा वैल्युएबल इंश्योरेंस ब्रांड है। वहीं अमेरिका की दो और फ्रांस, जर्मनी व भारत की एक-एक कंपनी शामिल हैं। भारत की सबसे बड़ी शेयर सेल करने जा रही एलआईसी 8.656 अरब डॉलर (लगभग 64,722 करोड़ रुपए) की वैल्युएशन के साथ देश का सबसे मजबूत और सबसे बड़ा ब्रांड है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही यह दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड भी है।

Ads

फेसबुक