राजनीति

राजनीति (6273)

संसद के बजट सत्र में विपक्ष की ओर से पेगासस का मुद्दा उठाए जाने के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशीने सोमवार को कहा कि इस मसले पर अलग से चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि यह मामला पहले ही सर्वोच्‍च न्‍यायालय में विचाराधीन है। हमने विपक्ष से कहा है कि बजट सत्र के पहले भाग के दौरान हम केवल बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कर सकते हैं। इसलिए अलग से चर्चा करना संभव नहीं होगा। खासकर ऐसे किसी भी मामले में जो सुप्रीम कोर्ट में है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर लगा प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा दिया। इसने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने वाले लोगों की संख्या को मौजूदा 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया। इसके साथ ही जनसभाओं में अधिकतम एक हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनावी राज्यों-गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इसके बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया।

आयोग ने एक बयान में कहा कि 11 फरवरी, 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा और वाहन रैलियों तथा जुलूस की अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया है। बयान में कहा गया कि आयोग ने चुनाव के सभी चरणों के लिए एक फरवरी, 2022 से निर्दिष्ट खुले स्थानों पर राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जनसभाओं में मौजूदा संख्या पांच सौ की जगह अधिकतम एक हजार या मैदान की क्षमता का 50 प्रतिशत या राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार, इनमें से जो भी कम हो, लोगों के शामिल होने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है।

 

मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज NCAIA द्वारा आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को ज़ूम मीटिंग के ज़रिए सम्बोधित किया. इस दौरान श्री राजपूत ने जहां विदेशों में रहकर भारत का नाम रौशन कर रहे प्रवासी भारतीयों को उनकी दक्षता के लिए बधाई दी तो वहीं विदेश में रहकर उन्होंने जिस तरह से भारतीय परंपरा और मूल्यों को जीवित रखा है उसके लिए उनका अभिनंदन किया

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि नेशनल कोंसिल ऑफ़ एशियाई-इंडियन एसोसिएशन (NCAIA) द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस पर विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में NCAIA द्वारा ज़ूम विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से भारत की आजादी के 75वे वर्ष "आजादी का अमृत महोत्सव" एवं 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए सर्वप्रथम मैं, NCAIA का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ |
1. भारत के इस राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में सम्मिलित -
2. अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरन सिंह संधू जी,
3. कार्यक्रम के समन्वयक श्री कृपाशंकर सिंह जी,
4. चेयरमेन श्री सुनील सिंह जी,
5. प्रसीडेंट सुश्री नैना देसाई जी,
6. अमेरिका में भारत के राजदूत के सलाहकार श्री हरस्वरुप सिंह जी एवं श्री शन्भू बानिक जी
7. NCAIA के अन्य कम्यूतनिटी लीडर
तथा भारत, अमेरिका एवं अन्य एशियाई देशों में रहने वाले अपने भारतीय भाई-बहनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देता हूं।
• बंधुओं इस वर्ष 26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वा गणतंत्र दिवस मना रहा है |
• भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के पूर्व ही देशवासियों ने 26 जनवरी 1930 को पहली बार तिरंगा झंडा फहराकर स्वराज दिवस मनाने की परंपरा शुरू की, इसलिए 26 जनवरी को ही हम भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे है |
• मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि दूसरे देशों में रहकर भी हमारे भारतीय भाई-बहनों के दिल में भारत के प्रति प्यार गहराई से बसा हुआ है।
• इसी प्यार का परिणाम है कि अमेरिका में रहकर भी आप सभी गणतंत्र दिवस मनाते हैं। यह भारत के प्रति आपके प्रेम और सम्मान का प्रतीक है। मैं इसके लिए आप सभी की प्रशंसा करता हूं और धन्यवाद देता हूं।
• प्रवासी भारतीय समुदाय भारत-अमेरिका संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के माध्यम से भारत अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने के साथ साथ भारत के विकास में भी योगदान देता है|
• अमेरिका में भारतीय गणतंत्र के पर्व को मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है और साथ ही यह अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय की ताकत का प्रमाण भी है |
• भारत सरकार और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह मानना है कि हम परंपरा, प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, और आपसी व्यापार द्वारा भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहें हैं |
• भारत के गणतंत्र दिवस पर आज मैं अपने देश के 135 करोड़ लोगों की तरफ से आप सब को पुनः बधाई और धन्यवाद देता हूँ कि मुझे इस गौरवशाली परंपरा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है |
• बंधुओं भारतीय संविधान में देश के नागरिकों की गरिमा, सम्मान, पंत निरपेक्षता और मौलिक अधिकारों की रक्षा को सुनिश्चित किया गया है | मुझे इस बात की खुशी है कि इन मूल भावनाओं का देश का हर नागरिक पूरी निष्ठा और समर्पण की भावना से सम्मान करता है।
• इन भावनाओं को हमारे देश के नागरिकों ने न सिर्फ आत्मसात किया है बल्कि दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले भारतीयों ने इन मूल्यों और परम्पराओं को भी प्रचारित-प्रसारित और स्थापित करने का कार्य किया है।
• आज अमेरिका में रहकर वहां गणतंत्र दिवस का आयोजन करके आप सभी इसी परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। मुझे इसकी बेहद खुशी है।
• भारत अपने प्राचीन काल से ही अपनी सामाजिक सदभाव, समरसता, समानता और स्वतंत्रता की संस्कृति के लिए जाना जाता रहा है जिससे पूरी दुनिया में भारत की एक पहचान बनी है।
• हम सदैव बसुधैव कुटुम्बकम की भावना में विश्वास रखते आये हैं। मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि आपने विदेशों में रहकर भारतीय संस्कृति की इस पहचान को विदेशी भाइयों के दिलों में भी जीवित रखने का काम किया है।
• अमेरिका में बसे मेरे भारतीय भाई-बहन, आप लोग लगातार भारतीय संस्कृति के इन मूल्यों को विश्व स्तर पर स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं जो कि निश्चित रूप से आने वाले समय में विश्व शांति और विश्व बंधुत्व की स्थापना में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
• भारतीय ज्ञान परम्परा का एक लम्बा सिलसिला रहा है। अपने ज्ञान और अनुभव के कारण ही भारत विश्वगुरू कहलाता रहा है। उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज आप सभी अपने ज्ञान, अनुभव, योग्यता और परिश्रम के बल पर अमेरिका जैसे बड़े और विकसित देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। जिसके लिए आप सभी पर भारत को गर्व है।
• आप सभी ने इन देशो में विभिन्न क्षेत्रों में न सिर्फ अपना योगदान दिया है बल्कि नेतृत्व प्रदान करने का काम भी किया है, जिसकी चर्चा आज पूरी दुनिया के ताकतवर से ताकतवर देश भी करते हैं।
• सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आप लोगों ने उन देशो की राजनीति में भी पूरे सम्मान और सक्रियता के साथ हिस्सेदारी करते हुए वहां के प्रशासन और प्रबंधन को एक नई दिशा दी है और राजनीति के माध्यम से भारतीय लोकतांत्रित मूल्यों को स्थापित करने का काम उन देशो में किया है। आपने जिन मानवीय मूल्यों को वहां स्थापित किया है वह सभी के लिए एक मिसाल है।
• मुझे यह भी ज्ञात है कि अमेरिका में रहने वाले आप सभी लोग सिर्फ गणतंत्र दिवस ही नहीं बल्कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के साथ-साथ सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्वों जैसे कि दिवाली, दशहरा, होली और नवरात्री जैसे पर्वों एवं त्यौहारों को भी वहां आपस में मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
• इन देशो में छोटे बड़े सभी शहरों में भारतीय समुदाय के लोग भले ही कम संख्या में क्यों न हों लेकिन आप अपनी संस्कृति के परिचायक इन त्यौहारों को मनाना कभी नहीं भूलते हैं।
• मुझे इस बात की भी खुशी है कि आप सभी लोग अपने साथ-साथ इन देशो के नागरिकों को भी इन त्यौहारों में शामिल करते हैं। यह आपकी सामाजिक सदभावना को दर्शाता है।
• भारतीय संस्कृति सदैव से लोगों में घुलमिल जाने की संस्कृति है। भारतीय संस्कृति एक उदार संस्कृति है जो आसानी से सब को अपने अंदर समाहित कर लेती है। आप विदेशो में इन त्यौहारों को मनाकर इसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं।
• भारतीय नागरिक अमेरिका में विभिन्न व्यवसायों, आईटी कंपनियों, बैंकिंग इंश्योरेंस और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं।
• आपका यह योगदान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक नहीं दो देशो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसलिए आपके कार्यों को हम सभी भारतवासी ज्यादा महत्व देते हैं ।
• भारत और अमेरिका के मध्य स्थापित मजबूत आर्थिक एवं राजनैतिक संबंधों का ही परिणाम है कि आज अमेरिका की कई दिग्गज कम्पनियों में भारतीय मूल के व्यक्ति, कम्पनी के शीर्ष पदों पर काबिज हैं –
1. माइक्रोसॉफ्ट के श्री सत्य नडेला जी,
2. गूगल के श्री सुन्दर पिचाई जी,
3. ट्विटर के श्री पराग अग्रवाल जी,
4.सिस्को की सुश्री पद्मश्री वारियर जी,
5. एडोब के श्री सांतनु नारायण जी,
6. मास्टर कार्ड के श्री अजय बंगा जी,
7. पालो-आल्टो नेटवर्क के श्री निकेश अरोरा जी,
8. माइक्रोन टेक्नोलॉजी के श्री संजय मेहरोत्रा जी,
9. हॉटमेल के श्री सबीर भाटिया जी
इत्यादि ने अमेरिका में भारत का मान बढाया है |
• अमेरिका में भारतीय मूल की सुश्री कमला हैरिस के अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनने से भी भारतीयों का सम्मान बढ़ा है |
• भारत सरकार द्वारा इस साल 03 विशिष्ट प्रवासी सदस्यों को पदम् भूषण से सम्मानित किया गया है जिनमे सुश्री मधु जाफरी जी, श्री सत्या नडेला जी और श्री सुन्दर पिचाई जी शामिल है |
• भारत-अमेरिका के संबंध विश्व स्तर पर आज बहुत महत्व रखते है |
• भारत अमेरिका द्वारा असैन्य-परमाणु सहयोग, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, रक्षा समझौते, व्यापार एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय समझौते किये गये है, जिससे दोनों देशों के मध्य व्यापार एवं व्यवसाय में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है |
• अमेरिका में भारत की मातृभाषा हिंदी का महत्व भी बढ़ा है | मैंने सुना है कि अमेरिका में कई हिंदी रेडियो स्टेशन चल रहे हैं जिनके माध्यम से भारतीय संगीत, कला एवं संस्कृति अमेरिका में रह रहे लाखों भारतीय समुदाय तक पहुँच रही है |
• भारत और अमेरिका दोनों देशों का इतिहास कई मामलों में समान रहा है। दोनों ही देशों ने विदेशी शासकों के खिलाफ संघर्ष कर स्वतंत्रता प्राप्त की है तथा दोनों देशों ने स्वतंत्र होने पर शासन की लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाया है |
• हम सब जानते है कि भारत में लोकतंत्र है | इस लोकतंत्र का मुख्य आधार भारत का संविधान है, जो अमेरिका की तरह ही लिखित है, जिसके द्वारा संघीय राजनैतिक संरचना की व्यवस्था लागू की गई है | भारत और अमेरिका दोनों देशों के संविधान में, देश की बढती सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक जरूरतों की मांगों को पूरा करने के लिए संविधान में संशोधन के प्रावधान भी रखे गये हैं|
• इस प्रकार हम कह सकते है कि भारत के अमेरिका एवं अन्य एशियाई देशों के साथ रिश्ते विश्व स्तर पर बहुत ही महत्वपूर्ण है | इसमें अमेरिका में बसा भारतीय समुदाय भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है | मैं, एक बार फिर सभी मित्रों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ |

और आज के उदबोधन का समापन मैं, श्री सोम ठाकुर की इन पंक्तियों के साथ करना चाहूँगा :-
सागर चरण पखारे, गंगा शीश चढ़ावे नीर
मेरे भारत की माटी है, चन्दन और अबीर
सौ-सौ नमन करूँ मैं भैया, सौ-सौ नमन करूँ
जय हिन्द-, जय भारत

अमेरिका और कनाडा में हर साल 30 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारत की प्रमुख हस्तियों को मुख्य अतिथि बनाया जाता है

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी उठापटक जारी है। इसी कड़ी में गाजीपुर की सैदपुर सीट से दो बार के सपा विधायक सुभाष पासी ने निषाद पार्टी की सदस्यता ले ली है। सुभाष पासी को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने शामिल कराया है। सुभाष पासी गाजीपुर की सैदपुर सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। बीते दिनों गाजीपुर के सैदपुर से दो बार के सपा विधायक सुभाष पासी ने पत्नी समेत भाजपा का दामन थाम लिया था।
दरअसल, भाजपा कई वजहों से सुभाष पासी को लाकर बेहद खुश है। पहला सुरेश पासी गाजीपुर आजमगढ़ और जौनपुर के कुछ इलाकों में दलितों के वोट के ख्याल से बेहद मुफीद हो सकते हैं, क्योंकि मोदी लहर के बावजूद सुभाष पासी यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। दूसरा पूर्वांचल में भाजपा के पास दलितों के इस समुदाय से कोई बड़ा चेहरा नहीं था। तीसरा यह कि भाजपा इस इलाके में राजभर के नुकसान को दलितों के इस सबसे बड़े तबके को अपने पाले में करके थोड़ा भरपाई कर सकती है।
गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है, जहां से 1996 के बाद से भाजपा का कमल कभी नहीं खिला। पिछले चार चुनावों की बात करें तो दो-दो बार सपा-बसपा के प्रत्याशी की जीत हुई है। 1996 में भाजपा के टिकट पर महेंद्र नाथ भाजपा के टिकट पर जीते थे। इसके बाद 2002 और 2007 में बसपा के कैलाश नाथ सिंह और दीनानाथ पांडेय की जीत हुई थी। सन 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों में सपा के टिकट पर सुभाष पासी ने जीत दर्ज की और विधानसभा में पहुंचे।

गोरखपुर । आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ सियासी समर में कूद पड़ी हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो फरवरी से चार दिन की यात्रा पर गोरखपुर आने वाले हैं। इस दौरान वह समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर अपने लिए समर्थन मांगेंगे। सूत्रों के मुताबिक चार फरवरी को सीएम योगी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
भाजपा की महानगर टीम ने इसे लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली है। उसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री को दे दी गई है। हालांकि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में अपनी चुनावी तैयारियोंको धार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 फरवरी की शाम को गोखपुर पहुंचेंगे। इसी दिन सीएम योगी भाजपा महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी और संयोजक और बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, तीन फरवरी को सीएम योगी दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में डॉक्टरों और नेपॉल क्लब में शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे, इसके साथ ही आर्यनगर में अधिवक्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। चार फरवरी सुबह कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगे और फिर महाराणा प्रताप इंटर कालेज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
सीएम दोपहर में गोरखपुर क्लब में चित्रांश जागरूक मतदान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, शाम को गोरखपुर क्लब में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी के साथ 5 फरवरी को सीएम योगी मोहद्दीपुर गुरुद्वारे के पास सिख समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और वहीं पर घर-घर संपर्क करेंगे जिसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को महानगर के पदाधिकारियों और पार्षद के साथ वर्चुअल बैठक की।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के भीतर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन का कार्य हुआ है और उसी का परिणाम है कि देश बेहतर स्थिति में है। यहां ने व्यक्ति के जीवन की रक्षा के साथ-साथ उसकी जीविका को भी बचाने का कार्य हुआ है।

 

आगरा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार को भी देखा है और विगत 5 वर्ष के दौरान भाजपा सरकार की कार्यपद्धति को भी देखा है। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है। कोरोना की तीसरी लहर ने व्यापक जनधन की हानि की। 

संकट में भाजपा ने की थी मदद

उन्होंने कहा कि भारत के भीतर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन का कार्य हुआ है और उसी का परिणाम है कि देश बेहतर स्थिति में है। यहां ने व्यक्ति के जीवन की रक्षा के साथ-साथ उसकी जीविका को भी बचाने का कार्य हुआ है। दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन का संकट उभरा था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान डबल इंजन की भाजपा सरकार सेवा में थी लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस का अता-पता नहीं था। जो संकट में साथी नहीं, वह सही साथी नहीं। संकट में भाजपा की सरकार मदद कर रही थी और सपा, बसपा तो अवसरवादी है। ऐसे में उन्हें चुनावों में सबक सिखाने की जरूरत है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस धरती को नमन करता हूं। क्योंकि यह धरती गोकुल जाट की भी धरती है। गोकुल जाट ने औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे। सपा की सरकार ने गोकुल जाट को सम्मान नहीं दिया बल्कि आगरा में औरंगजेब के नाम पर म्यूजियम बनाने का काम कर रही थी लेकिन हमने कहा यहां पर छत्रपति शिवाजी के नाम का म्यजियम बनेगा और उसका कार्य हो रहा है। 

सपा पर बरसे योगी आदित्यनाथ 

उन्होंने कहा कि बेटी भी सुरक्षित है और प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं। अब दंगा करने वाले भी सोचते हैं कि दंगा किया तो पोस्टर चस्पा हो जाएगा। सपा की सरकार में हर तीसरे दिन दंगा होता था और नियती बन चुकी थी लेकिन भाजपा की सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आस्था का सम्मान किया। सपा, बसपा और कांग्रेस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को प्रत्याशी बनाया गया है। मुजफ्फरनगर दंगों को याद करिए, लाल टोपी वालों के हाथ उन दंगों से रंगे हुए हैं और इन्होंने तो राम भक्तों पर गोलियां भी चलवाने का काम किया था।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 54 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। किसानों की कर्ज माफी काम डबल इंजन की सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी या फिर एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार की सुविधा सिर्फ और सिर्फ डबल इंजन की सरकार ने किया। पिछली सरकार में नौकरी ने नाम पर लूट होती थी, ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर सिर्फ पैसा वसूला जाता था। माफियाओं को छूट देकर अराजकता पैदा करने की कोशिश की जाती थी।  

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची में पार्टी के वफादारों को नजरअंदाज कर कांग्रेस से आने वाले नेताओं को टिकट दिए जाने के खिलाफ नारेबाजी की और पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की।

 

पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में बीजेपी ने 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी ने अपने सभी 60 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। ऐलान होती ही गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम एन बीरेन सिंह और राज्य ईकाई की अध्यक्ष शारदा देवी के पुतले जलाए। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, हिंगांग सीट से चुनाव लड़ेंगे। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरण में चुनाव होने है।

नाराज कार्यकर्ताओं ने जलाए पुतले

कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची में पार्टी के वफादारों को नजरअंदाज कर कांग्रेस से आने वाले नेताओं को टिकट दिए जाने के खिलाफ नारेबाजी की और पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची की घोषणा के बाद भड़की हिंसा के चलते राज्य में भाजपा के सभी कार्यालयों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।  

कड़ी की गई पार्टी कार्यलय की 

सगोलबंद, काकचिंग, मोइरंग, कीसमथोंग विधानसभा क्षेत्रों में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे, पर्चे जलाए, स्थानीय कार्यालयों में तोड़फोड़ की और नारेबाजी की। थंगा में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पुतले जलाए। टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंत्री निमाईचंद लुवांग और थंगजाम अरुण कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया। थंगजाम बाद में जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए।

कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो ‘डायन’ महंगाई है वह मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) - योगी (मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ) सरकारों में ‘घर जमाई’ बन गई है।

 

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो ‘डायन’ महंगाई है वह मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) - योगी (मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ) सरकारों में ‘घर जमाई’ बन गई है। उन्होंने महंगाई से मुक्ति के लिए भाजपा की सरकार से मुक्ति पाने का अनुरोध किया। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने सोमवार को यहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में महा महंगाई, भाजपा लाई पुस्‍तक का लोकार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में 2014 में कांग्रेस सरकार और सात वर्षों में बढ़ी महंगाई का फर्क समझाते हुए कहा कि जो डायन महंगाई है, वह मोदी-योगी सरकारों में घर जमाई बन गई है।

उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा नीत सरकारों पर प्रहार करते हुए दावा किया, एक तरफ देश के लोगों को महंगाई की आग में झोंक दिए तो दूसरी तरफ सात साल में भाजपा की संपत्ति 780 करोड़ से बढ़कर 4850 करोड़ हो गयी यानी साढ़े पांच सौ प्रतिशत बढ़ गई और हम दो, हमारे दो की संपत्ति हर रोज एक हजार करोड़ बढ़ रही है।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं किसान हूं और इस देश के 62 करोड़ किसान की पीड़ा मेरे मन को कचोटती है, यह पहली सरकार है जिसने खाद, कीटनाशक दवाइयों पर कर लगाया है। ट्रैक्टर और खेती के उपकरणों पर भी कर लगा दिया है। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी और अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ का संत होने से पहले का नाम) ने साढ़े 17 लाख करोड़ रुपये किसान की जेब से निकाला है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी जी अलग और अजय सिंह बिष्ट जनता की अलग जेब काटते हैं और दोनों जेब काटते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई मुद्दा है लेकिन कई बार राजनेताओं के शोरगुल में यह दिखता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की लड़ाई महंगाई और बेरोजगारी से है और पहली लड़ाई उनसे है जो मठाधीश दिल्ली और लखनऊ दोनों में सात साल से और एक पांच साल से लोगों की जिंदगियां लूट रहे हैं, पहली लड़ाई उनसे हैं।

चुनाव में सत्तारूढ़ दल के प्रचार प्रसार पर कटाक्ष करते हुए सुरजेवाला ने कहा, चुनाव में श्मशान, कब्रिस्तान, तमंचा और दो लड़के, एक दूसरे के लिए गाली गलौज और हर बार की तरह फ‍िर विभाजन की कोशिश सब चीजें उप्र के चुनाव में चल रही हैं सिवाय उनके जिनका उप्र और देश की जिंदगी पर असर पड़ता है-महंगाई और बेरोजगारी। उन्होंने कहा, “इन दोनों (महंगाई-बेरोजगारी) को तमंचे से मारिए या इत्र छिड़क मारिए, कैसे मारेंगे, यह सरकार की जिम्मेदारी का हिस्सा है, उन्हें श्मशान में जलाइए या कब्रिस्तान में दफनाइए, पर भगवान के लिए, ईश्वर के लिए इसका हल निकालिए क्योंकि यही लोगों की जिंदगी का मसला है।

महंगाई पर जारी कांग्रेस की पुस्तिका की चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि महा महंगाई, भाजपा लाई पुस्तक का शीर्षक इसलिए दिया क्योंकि “यही इस देश और प्रदेश का सत्य है। इसलिए हम कहते हैं कि भाजपा को हराइए, महंगाई पर विजय पाइए। कांग्रेस नेता ने एक शेर पढ़ा, जिन्‍हें सौंपी थी रोशनी की रहनुमाई, बुझाकर चिराग वो दे रहे हैं उजाले की दुहाई और कहा कि मोदी और योगी सरकार जब यह शब्द जुबां पर आते हैं तो लोगों का ख्याल सीधे खाली जेब पर जाता है और यह बात उठती है कि एक तो आमदनी कर दी कम और दूसरी तरफ महंगाई का गम। उन्होंने कहा, सुबह उठकर जब लोग चाय बनाते हैं तो गैस का सिलेंडर एक हजार रुपये पा रहे हैं, खाने का तेल दो सौ रुपये, और दफ्तर जाते हैं तो पेट्रोल सौ रुपये में भराते हैं और घर लौटते हुए राशन खरीदते तो कई गुना दाम चुकाते हैं।”

उन्होंने कहा, मोदी और योगी की सरकार जिस जनता के नमक की सौगंध खाकर सत्ता में आई थी उसकी कीमत भी दोगुनी कर दी। महंगाई का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा, लोग सुकून से अब एक प्याला चाय नहीं पी सकते हैं क्योंकि 2014 में जब कांग्रेस की सरकार गई तो जो चाय 130-140 रुपये किलो थी, वह आज 400-500 रुपये किलो हो गई। दाल, चना, राजमा, टमाटर, अरहर, मटर, मूंग सब कुछ लोगों की थाली से दूर होता जा रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के लोगों की जेब काटी जा रही है पर भाजपा की संपत्ति बढ़ रही है। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 12 साल में सबसे ज्यादा 14.23 प्रतिशत थोक महंगाई बढ़ गई है और खुदरा महंगाई लगभग छह प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछले सात साल में पेट्रोल डीजल पर कर लगाकर 24 लाख करोड़ रुपये कमाया है, अगर 2014 में कांग्रेस सरकार के समय की एक्‍साइज डयूटी हो तो आज पेट्रोल की कीमत लखनऊ में साढ़े 26 रुपये कम हो जाएगी और डीजल की कीमत सवा 25 रुपये कम हो जाएगी।

उन्होंने बढ़ी हुई महंगाई का विस्तार से ब्यौरा देते हुए रेल किराये में वृद्धि का उदाहरण दिया और कहा कि कांग्रेस के समय 32 पैसे प्रति किलोमीटर रेल भाड़ा था लेकिन मोदी जी और योगी ने उस भाड़े को एक रुपये दस पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया है, यानी 343 प्रतिशत की वृद्धि हो गई। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अब तक जो भी टीके सरकारों ने लगवाए मुफ़्त लगाए लेकिन पहली बार मोदी जी ने टीका लगवाने के पैसे लिए।

नई दिल्ली . आगामी उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे यहां की सरगर्मियां तेज होती जा रही है। पार्टियां चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और चुनावी विसात पर अपने मोहरे बिछा रही हैं। लेकिन किसे मालूम कि इस चुनावी विसात में कुछ राजनीतिक घर में ही लड़ाई की एक दीवार खींच जाएगी। जी हां, यूपी चुनाव में कहीं पिता-बेटे अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, तो किसी सीट पर पति बनाम पत्नी खेल चल रहा है। ऐसे में आज हम आपको यूपी चुनाव में कुछ ऐसे सीटों के समीकरण के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार में ही जंग छिड़ी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में विधानसभा चुनाव में दिलचस्प जंग देखने को मिलेगा। दरअसल, इस जिले में बाप और बेटों की जोड़ी चुनावी मैदान में होगी। काजिम अली खान जहां कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे, तो वहीं इस जिले के अन्य दूसरे विधानसभा सीट से खान के बेटे हैदर अली खान अपना दल (एस) के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि इससे पहले कांग्रेस ने उनको स्वार सीट से ही प्रत्याशी बनाया था लेकिन चुनाव में उतरने से पहले ही उन्होंने अपना दल का दामन थाम लिया। नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां, जो उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशियों में से एक हैं, को रामपुर सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। यूपी की बिधूना सीट पर बाप-बेटी में टक्कर देखी जा रही है। यहां मौजूदा विधायक विनय शाक्य सपा में शामिल हुए तो उनकी बेटी 25 वर्षीय रिया शाक्य को भाजपा ने उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। ऐसे में अगर सपा विनय को भी सीट पर उम्मीदवार घोषित करता है तो यहां पिता-बेटी में जंग देखी जाएगी। यहां तक यदि उसके चाचा देवेश को भी उम्मीदवार बनाया जाता है, तो यह चाचा-भतीजी के बीच लड़ाई होगी। यूपी चुनाव में एक और राजनीतिक घर में दीवार खींची हुई है। यह राजनीतिक घर है स्वामी प्रसाद मौर्य की, जो हाल में यूपी कैबिनेट से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो चुके हैं। उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी में हैं और बदायूं से सांसद हैं। हालांकि इनकी अभी तक सीट तय नहीं हुई है, लेकिन संघमित्रा मौर्य ने हाल ही में कहा था कि पार्टी बेटी और पिता को आमने सामने ताल ठोकने के लिए नहीं कहेगी और कहेगी तो मैं बैकफुट पर आ जाऊंगी पिता जी के सामने ताल नहीं ठोकूंगी।

नई दिल्ली . हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने जेठ अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से मैदान में उतर सकती हैं। अखिलेश सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जबकि भाजपा ने इस सीट के लिए अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने ज्ञानवती यादव और बीएसपी ने कुलदीप नारायण को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। मुलायम सिंह परिवार के गढ़ मैनपुरी की चारों सीटों पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को चुनाव होना है। सपा ने चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं भाजपा ने अब तक तीन सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे हैं। करहल से भाजपा ने अखिलेश यादव को चुनौती दे सकने वाले प्रत्याशी की तलाश में जुटी है। ऐसे में मैनपुरी और आसपास के इलाकों में इस बात की चर्चा भी है कि बीजेपी अपर्णा को अखिलेश के खिलाफ टिकट दे सकती है। इसी बीच शनिवार को एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो मैं करहल सीट से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, 'लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है।' अखिलेश यादव के खिलाफ अगर अपर्णा यादव करहल सीट से चुनाव लड़ती हैं तो यहां का मुकाबला बड़ा दिलचस्प होगा। इस दौरान अपर्णा ने यह भी कहा कि सपा छोड़कर भाजपा में आने से मेरे ससुर मुलायम सिंह यादव नाराज नहीं है और उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिया। गौरतलब है कि इस चुनावी मौसम में समाजवादी झटका देते हुए यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। अपर्णा यादव ने 2017 में विधानसभा चुनाव समाजवादी की पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से लड़ा। चुनाव में उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था।

Ads

फेसबुक