newscreation

newscreation

 

नई दिल्ली। रुबीना दिलैक को टीवी सीरियल छोटी बहू से पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो में रुबीना के साथ अविनाश सचदेव ने लीड रोल निभाया था। शो में साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

रुबीना दिलैक और अविनाश सचदेव ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया था। देखते ही देखते दोनों टीवी के पावर कपल कहे जाने लगे, लेकिन साल 2013 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। कहा जाता है कि अविनाश ने एक्ट्रेस को चीट किया था। बीते दिनों एक इंटरव्यू में अविनाश सचदेव ने एक्स गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक के बारे में बात की और उन्हें पॉजेसिव और इनसिक्योर बताया था। अविनाश के इस बयान के बाद अब रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी है।

 

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। केकेआर से मिली हार के बाद मुंबई की टीम आईपीएल 2024 की प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है। केकेआर ने मुंबई को शुक्रवार को खेले गए मैच में 24 रन से पटखनी दी और वानखेड़े में 12 साल बाद मुंबई को हराया।

मौजूदा आईपीएल सीजन से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर मुंबई को कप्तान बनाया गया था, लेकिन पांड्या की कप्तानी में टीम लगातार फ्लॉप होती रही। हार्दिक को मुंबई का कप्तान बनने के बाद से लगातार ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा। फिर बात चाहे स्टेडियम में हूटिंग की हो या फिर ट्विटर पर ट्रोल होने की यूजर्स ने पांड्या को खूब परेशान किया। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की आलोचना की और कहा कि उनकी कप्तानी को लेकर उठ रह सवाल सही हैं।

 

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने खुलासा किया कि एक बार आर अश्विन उन पर गुस्सा हो गए थे। इस पर अश्विन ने कहा कि मैं गुस्से में कब मिला था। फिर बाद में आर अश्विन ने एक पुराने टेस्ट मैच के दौरान घटी एक घटना की पूरी कहानी सुनाई।

दरअसल, आईपीएल 2024 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इसके लिए टीम नई दिल्ली पहुंच गई है। शनिवार, 4 मई को फ्रेंचाइजी स्पॉन्सर लुमिनस पावर टेक्नोलॉजीज का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आर अश्विन, यशस्वी जायसवाल, रोवमैन पॉवेल और टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने हिस्सा लिया।

नई दिल्ली । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चालू महीने के पहले दो कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों में सिर्फ 1,156 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले अप्रैल में एफपीआई ने 8,700 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। वहीं मार्च में एफपीआई ने शेयरों में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का निवेश किया था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार मई में पहले दो कारोबारी सत्रों में एफपीआई ने शेयरों में 1,156 करोड़ रुपये का निवेश किया है और ऋण या बॉन्ड बाजार से 1,727 करोड़ रुपये निकाले हैं। बाजार ‎विशेषज्ञों ने कहा ‎कि भारत में आम चुनाव पूरे जोरों पर हैं। विदेशी निवेशकों ने चुनाव नतीजे आने तक ‘देखो और इंतजार करो’ का रुख अपनाया है। उन्होंने कहा ‎कि अमेरिका में नौकरियों के ताजा आंकड़े अर्थव्यवस्था में सुस्ती का संकेत देते हैं। वेतन बढ़ोतरी चार प्रतिशत से कम है, जो श्रम बाजार की कमजोरी का संकेत हैं। शेयर बाजार की दृष्टि से आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने मई के पहले दो कारोबारी सत्रों में ऋण या बॉन्ड बाजार से 1,727 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले विदेशी निवेशकों ने मार्च में बॉन्ड बाजार में 13,602 करोड़ रुपये, फरवरी में 22,419 करोड़ रुपये और जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये का निवेश किया था। भारत सरकार के बॉन्ड को जेपी मॉर्गन सूचकांक में शामिल करने की घोषणा से यह निवेश आया था। कुल मिलाकर 2024 में अब तक शेयरों में एफपीआई ने 3,378 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 43,182 करोड़ रुपये रहा है।

 


मुंबई । ‎विमानन कंपनी एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों पर न्यूनतम किराये वाली श्रेणी में एक यात्री के लिए केबिन में रखने के लिए सामान का न्यूनतम वजन 20 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दिया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने पिछले अगस्त में पेश मूल्य निर्धारण मॉडल में बदलाव किया है। एयरलाइन ने कहा कि सभी के लिए एक आकार का नजरिया अब आदर्श नहीं है। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि किराया मॉडल में तीन श्रेणियां हैं- कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लैक्स। ये अलग-अलग मूल्य पर अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करते हैं। कम्फर्ट और कम्फर्ट प्लस श्रेणियों के तहत दो मई से निशुल्क केबिन बैगेज सुविधा को 20 किलोग्राम और 25 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दिया गया है। मौजूदा किराया मॉडल से पहले एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में यात्रियों को 25 किलोग्राम केबिन सामान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले जाने की अनुमति थी।

 

शहर भर में भ्रमण बाद मतदाता जागरूकता की दिलाई गई शपथ
रायपुर। आपकी रक्षा करते हैं हम, लोकतंत्र की रक्षा करें आप स्लोगन के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप बाइक रैली निकाली। इस रैली को सिक्योरिटी गार्ड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें यातायात, जिला बल और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

सभी बाइक रैली में हेलमेट पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर से निकले और यह रैली रेलवे स्टेशन में समाप्त हुई। रेलवे स्टेशन में बाइक रैली के समापन के पश्चात कुली नम्बर 158 धनीराम साहू ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस रैली में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।

आज की यह रैली छत्तीसगढ़ महतारी चौक से प्रारंभ हुई और राजभवन चौक, कालीमाता तिराहा, पीडब्ल्यूडी चौक-नेताजी चौक-संतकंवर राम चौक-रिंग रोड के पहले टर्न-टैगोर नगर मार्ग-पुजारी पार्क-सिद्धार्थ चौक-हरदेवलाल मंदिर के पास से आरडीए कॉलोनी चौक-मठपारा मार्ग-दूधाधारी मठ-महाराजबंद तालाब मार्ग-गोपियापारा दंतेश्वरी मंदिर मार्ग-पंकज गार्डन-लाखेनगर चौक-आमापारा-तात्यापारा चौक-राठौर चौक-तेलघानी नाका से स्टेशन चौक में समाप्त हुई।


80 से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान दिवस पर वाहन की सुविधा: लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह की पहल पर मतदान दिवस पर 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं एवं दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा मिलेगी।

घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने के लिए गाड़ियां उपलब्ध रहेगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए संपर्क नंबर जारी किया है। 7247753212 नंबर पर काॅल कर व 9329931464 पर काॅल एवं व्हाट्सएप कर गाड़ी को अपने घर तक बुला सकते है। मतदान केंद्र से मतदान पश्चात मतदाताओं को घर पहुंच की सुविधा भी मिलेगी।


रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च से लगी आदर्श आचार संहिता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में रायपुर पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् किये गये भारी संख्या में कार्यवाही और धरपकड़ की गई है।


125 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई जिसमें से 122 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू एवं 03 आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स जप्त किया गया। कुल 1838 शस्त्र लायसेंसधारी व्यक्तियों जिनमें से 1549 व्यक्यिों के शस्त्र जमा कराये गये है तथा 244 व्यक्तियों जो विशेष संस्थानों के सुरक्षा में तैनात है उनके शस्त्र जमा नही कराया जाकर छूट प्रदान की गई है।


दण्ड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं 107, 108, 109, 110, 151, 116(3) के तहत कुल 6,544 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही 923 आरोपियों के विरूद्ध बाउंड ओव्हर की कार्यवाही भी की गई है।

इस दौरान समय-समय पर विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से पेंडिंग 3127 स्थाई वारंट एवं 870 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार कुल 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की जाकर वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। लंबे समय से फरारी काट रहे आरोपी जेल भेजे गए।


आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ रायपुर जिले के अलग-अलग थानों में अब तक कुल 1,71,55,780/- रूपये नगदी रकम जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग व निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी के सुपुर्द किया गया।

आबकारी एक्ट के प्रकरणों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब का परिवहन/भण्डारण/बिक्री करने वाले आरोपियों से कुल 4,723 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 19,50,620/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया।

नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल लगभग 50,93,818/- रूपये की नशीले पदार्थ जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों कार्यवाही किया गया।

इसके अतिरिक्त अवैध रूप से 66 किलोग्राम चांदी कीमती लगभग 33,01,400/- रूपये तथा बाटने योग्य अन्य सामान जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी के सुपुर्द किया गया।

इस प्रकार दिनांक 16.03.2024 से आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् अब तक कुल 2,77,22,793/- रूपये (दो करोड़ सतहत्तर लाख बाईस हजार सात सौ तिरानवे रूपये) कीमत की मशरूका जप्त किया गया है।

आदर्श आचार संहिता के परिपालन में जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम (एफ.एस.टी) एवं 25 स्थैतिक सर्विलेंस टीम (एस.एस.टी) लगाकर समस्त प्रकार के दोपहिया/चारपहिया वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

मृतक द्वारा आरोपियों की बहन को फोन कर बार-बार परेशान करना बना हत्या का कारण, 5 आरोपी गिरफ्तार

हाकी स्टिक, हांथ मुक्का से गंभीर रूप से मारपीट कर हत्या करने वाले 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…मृतक द्वारा आरोपियों की बहन को फोन कर बार-बार परेशान करना, बना हत्या का मुख्य कारण…आरोपियों द्वारा गंभीर रूप से मारपीट कर मृतक को अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर उसे उसके किराए के मकान के सामने छोड़कर हो गए फरार…

 

भाटापारा। सूचक टानेश कुमार ध्रुव निवासी संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा द्वारा थाना भाटापारा शहर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि करीब 04 माह पूर्व से राजू जायसवाल उम्र 45 वर्ष इसके संत माता कर्मा वार्ड स्थित मकान में किराए से रह रहा है, जो घूम फिर कर मजदूरी का काम करता था और अपने काम के हिसाब से मकान में आना जाना करता था। दिनांक 03.05.2024 को मुझे फोन कर बताया गया कि किराएदार राजू जायसवाल अपने किराए के घर के सामने बेहोश पड़ा है।


सूचना पर अपने छोटे भाई एवं अन्य लोगों के साथ किराए के मकान पर गया एवं बेहोश पड़े राजू जायसवाल को हिलाडुला कर देखा, तो उसके शरीर में हरकत नहीं था वह बेहोश था तथा उसके आंख के नीचे चोट का निशान दे रहा था, जिसे इलाज कराने हम लोगों द्वारा मिलकर शासकीय अस्पताल भाटापारा ले गए, जहां इलाज के दौरान राजू जायसवाल की मृत्यु हो गई।


कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मृतक के शरीर की सामान्य जांच पर से मृतक के साथ गंभीर रूप से मारपीट किए जाने से, उसकी मृत्यु हो जाना प्रतीत हो रहा था। कि प्रकरण में मृतक के साथ मारपीट कर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 232/2024 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ एवं इस अंधेकत्ल के मामले का खुलासा करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं एसडीओपी भाटापारा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के साथ थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर, हत्या के सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, मृतक के पहचान वालों आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।


उप निरीक्षक प्रियेश जॉन के साथ साइबर सेल के सदस्यों द्वारा भी तकनीकी विश्लेषण पर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान तकनीकी विश्लेषण एवं गहन पूछताछ से अंततः आरोपियों को चिन्हित करने में सफलता मिली।

मृतक राजू जायसवाल को कामेश यादव उर्फ एप्पी, राजू ध्रुव, मुकेश एवं अन्य लोगों साथ देखा गया था। संदेह के आधार पर इन आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपियों द्वारा मृतक की हाथ मुक्का एवं हाकी स्टिक से गंभीर रूप से मारपीट करना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि मेरी बहन की सगाई तीन महीने पहले हो चुकी है, जिसमें मृतक, आरोपी की बहन को बार-बार फोन करके परेशान करता रहता था।

बहन द्वारा उसके नंबर को ब्लॉक करने पर मृतक द्वारा कई अन्य नए नंबरों से आरोपी की बहन को बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था। कि उक्त बात को उसकी बहन द्वारा अपने भाईयों (आरोपी) को बताया गया, जिसमें सभी पांच आरोपियों द्वारा एक राय होकर बहन को बार-बार फोन करने की बात को लेकर हांथ, मुक्का एवं हॉकी स्टिक से मृतक राजू जायसवाल के सांथ मारपीट किया एवं उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर उसके किराए के घर के सामने लाकर छोड़ दिया।

प्रकरण में सभी 05 आरोपियों को दिनांक 05.05.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना भाटापारा शहर पुलिस को गहन छानबीन एवं विवेचना जांच कार्यवाही कर 24 घंटे के भीतर इस अंधेकत्ल के मामले का खुलासा करने में सफलता मिली है।

आरोपियों के नाम
1. मुकेश कुमार भैया पिता दिनेश राम भैया उमर 24 वर्ष निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा
2. अश्वनी साहू पिता चिमनलाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा
3. दीपक धीवार पिता लथेलू धीवस उम्र 21 वर्ष निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा मोबाईल नहीं है
4. कामेश यादव उर्फ एप्पी पिता जीवन यादव उम्र 25 निवासी संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा
5. राजू ध्रुव पिता अनूप ध्रुव उमर 22 वर्ष निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा

एक्सयूवी कार में बैठाकर आरोपी ले गए थे गोवा

सरगुजा। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 04/05/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया घटना दिनांक 15/01/24 कों अपने हॉस्टल से बहन क़े घर जा रही थी, कि बीच रास्ते मे आरोपी शुभम, अंशु क़े मोबाइल से प्रार्थिया कों फ़ोन कर घर छोड़ देने की बात बोलते हुए एक्स.यू. वी. कार मे बैठा लिए, जो बाद मे प्रार्थिया देखी कि कार मे 04 लोग मौजूद थे।


जिनमे से शुभम एवं अंशु उर्फ़ अनुराग प्रार्थिया क़े जान पहचान एवं रिस्तेदार हैं जिनके साथ 02 अन्य युवक पुष्पराज, संजय भी थे, जो आरोपियों द्वारा प्रार्थिया कों कार मे बैठाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर अजिरमा मे कार मे जबरन दुष्कर्म की घटना कारित कर प्रार्थिया कों जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थिया कों जबरन कार मे बैठाकर गोवा ले जाकर सभी आरोपियों द्वारा जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं।


दिनांक 22/01/24 कों वापस लेकर प्रार्थिया कों उसकी बहन क़े घर छोड़ दिए हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 247/24 धारा 323, 366, 506, 376 (डी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम (01) शुभम उजेरिया उम्र 28 वर्ष (02) अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया उम्र 22 साल दोनों निवासी शिवपुर, बरदर थाना खड़गवां, जिला मनेन्द्रगढ (03) संजय चौधरी उम्र 27 साल सा० पोड़ीडीह, छापर थाना खडगवां, जिला मनेन्द्रगढ (04) पुष्पराज लकडा उम्र 19 साल सा० कुम्दा कॉलोनी, करमपुर थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर का होना बताये।


आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं, आरोपियों क़े कब्जे से 03 नग मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त एक्स.यू.वी. वाहन बरामद किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, प्रिया रानी, आरक्षक अशोक यादव, अतुल सिंह , सतीश चौहान , अनिल सिंह , ऋषभ सिंह , घनश्याम देवांगन , सत्यम सिंह शामिल रहे।


दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 7 मई को अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला जारी रहा। निगम द्वारा कालोनीवार मतदाता जागरूकता अभियान किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आगामी 7 मई को लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में सभी नागरिकों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की।
उन्होंने जिला एवं शहर के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि खुद मतदान करें और परिवार एवं पास पड़ोस के नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में अधिकारियों ने आज वार्ड 55 पुलगांव स्थित ऋषभ सिटी कालोनी व वार्ड 54 ऋषभ सिटी पोटिया चौक में नगर निगम ने कालोनी के घरों में जाकर मतदान के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कालोनीवासी लोक तंत्र को मजबूत करने और मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए आगे आये। इस दौरान निगम अधिकारियों ने कालोनी के रहवासियों को मतदान का महत्व बताया।इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, मुक्तेश कान्हा, रोशनी हिरवानी, संतोष कसार, ब्रांड एम्बेसडर विश्वनाथ पाणिग्राही व कालोनी के रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कालोनी में रैली के द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का नारा बुलंद किया। जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा लगातार मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस तरह का अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं उनको अपने मतदान का अधिकार व कर्तव्य बताया जा रहा है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने कालोनी के लोगों को मतदान हेतु शपथ दिलाते हुए लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 7 मई मतदान तिथि को अधिक से अधिक लोगों से अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने की अपील की है।

Page 10 of 5464

Ads

फेसबुक