ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
राजस्थान में प्रचार पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पंडित-पुजारियों को अपना गोत्र भी लिखवाया। राहुल ने कौल दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की।
"उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी की जाति को लेकर भी सवाल उठाए गए। हालांकि, राहुल गांधी के निर्देश पर बाद में जोशी ने अपने बयान पर खेद जताया था। लेकिन बयानों की बिखरती लड़ी से साफ है कि पार्टी ब्राह्मणों को एक कड़ी में गूंथने की कोशिश कर रही है।
राजस्थान में कांग्रेस ने कई ब्राह्मण चेहरों को आगे किया है। इनमें रघु शर्मा, डॉ. सीपी जोशी और गिरिजा व्यास जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं। माना जाता है कि राजस्थान में 8 फीसदी ब्राह्मण मतदाता हैं। जाहिर है, इस बार सत्ता में वापसी का इंतजार कर रही कांग्रेस कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती।
पिछले महीने ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, "उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जी से हम पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं, क्या गोत्र है आपका?"
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राजस्थान के रण में जहां भीलवाड़ा और बणेश्वर धाम में चुनावी सभा को संबोधित किया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पोकरण और जालोर में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने जालौर में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने एक बार फिर कहा कि केंद्र सरकार को जनता विरोधी और पूंजीपतियों के हित में नीतियों को लागू कर रही है। राहुल गांधी ने कहा, "रेल का जो फायदा हमारे युवाओं को, माताओं-बहनों को मिलना चाहिए वो फायदा तो अडानी जी को मिलता है। इंडियन रेलवे का नाम बदलकर अडानी रेलवे कर देना चाहिए, दूसरी तरफ भारतीय वायुसेना को अंबानी वायुसेना कर देना चाहिए।"
राहुल गांधी ने पोकरण की जनसभा में कहा, "पहले मोदी जी जहां भी जाते थे 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को सही दाम और भ्रष्टाचार की बात करते थे। लेकिन अब उनके भाषण में न रोजगार, न किसानों को सही दाम, न ही भ्रष्टाचार की बात होती है।"
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर देश के लोगों के माता-पिता का अपमान करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा, "राजस्थान के युवाओं ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है, लेकिन प्रधानमंत्री आपके माता-पिता का अपमान करते हैं, क्योंकि वो कहते हैं कि उनके आने से पहले हिंदुस्तान की जनता ने कुछ नहीं किया।"
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया। सेना के नायक नजीर अहमद शहीद हो गए। सुरक्षाबलों को हिपुरा बाटागुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस के मुताबिक, मारे गए चार आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और दो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इनमें दोनों आतंकी संगठन के डिस्ट्रिक्ट कमांडर शामिल हैं। एक आतंकी पाकिस्तान से है।
एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। उनकी पहचान उमर मजीद गनी, मुश्ताक अहमद मीर, मोहम्मद अब्बास भट, मोहम्मद वसीम वगई, खालिद फारूक मली के रूप में हुई। उमर गनी बाटमालू एनकाउंटर के दौरान बच निकला था। पिछले दिनों उसकी तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उमर लाल चौक के आसपास नजर आया था। बीते दो साल में वह कई जवानों और आम नागरिकों की हत्या में शामिल रहा था।
सुरक्षाबलों के काफिले पर हुआ पथराव
सुरक्षाबलों की कार्रवाई के मद्देनजर शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के काफिले पर पथराव किया। जवाबी कार्रवाई में कुछ पथरबाज जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनंतनाग में भी छह आतंकी मारे गए थे
इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को ढेर था। इस कार्रवाई में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी का हत्यारा भी मारा गया। बुखारी की हत्या 14 जून को श्रीनगर के लाल चौक के पास हुई थी। आतंकियों ने बुखारी पर फायरिंग कर दी थी, इसमें दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी। 20 नवंबर को भी शोपियां के नदीगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मारा था। एक जवान शहीद और दो जख्मी हुए थे।
मुंबई. वो दिन जब सरहद पार से आए आतंकियों ने मुंबई को दहला दिया था। इस हमले ने मायानगरी को ऐसे जख्म दिए, जो शायद कभी भरने वाले नहीं हैं। हमले में 164 बेकसूर लोग आतंकियों की गोली का शिकार बने, जबकि सैकड़ों घायल हुए थे। देश पर हुए इस सबसे बड़े आतंकी हमले में शामिल 10 दहशतगर्दों में से एकमात्र जिंदा बचे आतंकी अजमल कसाब को 2012 में भारत ने फांसी दे दी। देविका रोटावन (तब 9 साल 11 महीने की थी) इस हमले की सबसे कम उम्र की गवाह बनी, जिसकी पहचान पर कसाब को फांसी हुई थी। मगर अफसोस कि कुछ लोग देविका को 'कसाब की बेटी' कहकर बुलाने लगे। देविका अब 18 साल की हो चुकी है। वो IPS अफसर बनकर आतंकियों से बदला लेना चाहती है। आइए जानते हैं देविका की जुबानी इस आतंकी हमले और 10 साल बाद उसकी जिंदगी में आए बदलाव की कहानी।
देविका कहती है, उस हमले के बाद से जिंदगी मानो ठहर सी गई। हमें रहने के लिए मकान नहीं मिल रहा था। लोगों को आतंकी हमला होने का डर सताता था। जहां भी रहते, वहां मुझे 'कसाब की बेटी' कहकर पुकारा जाता था। अगर आप किसी से पूछेंगे कि मुंबई हमले वाली लड़की कहां रहती है, तो वो आपको मुझे कसाब की बेटी कहकर ही मेरे पास लेकर आएंगे।
मैं और मेरे घरवाले उस रात को कभी भुला नहीं पाएंगे। मैं अपने पापा और भाई के साथ सीएसटी स्टेशन पहुंची थी। प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर हम अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच भाई टॉयलेट के लिए गया, तभी एकदम से फायरिंग शुरू हो गई।
मेरे पैर में गोली लग गई। तेज दर्द के कारण मैं कुछ ही देर बाद बेहोश हो गई। होश आया, तो कामा अस्पताल में खुद को पाया। मैं पापा को देखते ही रोने लगी। अस्पताल में महीनेभर तक मेरा इलाज चला। फिर मुझे जेजे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जहां कई सर्जरी हुई।
मेरे पापा के पास पाकिस्तान से फोन आते थे। हमें रुपए देकर बयान बदलने के लिए धमकाया जाता था। हम नहीं माने तो पूरे परिवार को जान से मारने तक धमकी दी गई। इसके बावजूद मैंने बैसाखी पर कोर्ट में कसाब के खिलाफ गवाही दी।
रिश्तेदारों ने दूरी बना ली
हालांकि, कोर्ट में गवाही देने के बाद देविका के रिश्तेदारों ने उसके भाई और पापा से दूरी बना ली। देविका ने बताया, वो हमें घर पर बुलाने से भी कतराने लगे। कहते थे आतंकियों के खिलाफ गवाही दी है, वो हमें भी जान से मार देंगे। देविका बताती है, तब हमें काफी बुरा लगता था। हमेशा यही सोचती थी कि हमने आखिर ऐसी कौन-सी गलती की है जिसकी हमें सजा मिल रही है। रिश्तेदारों के यहां अगर कोई फंक्शन भी हो रहा होता, तो हमें घर के बाहर ही रुकना पड़ता था। रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के 4 साल बाद तक देविका को किसी भी स्कूल में एडमिशन नहीं मिला। अब 11वीं में पढ़ने वाली देविका का एकमात्र लक्ष्य IPS अफसर बनकर आतंकियों को सबक सिखाना है।
टीबी से ग्रसित हो गई देविका
देविका और उसके घरवालों की मदद को लेकर पहले सरकार और सामाजिक संस्थाओं ने तमाम दावे किए, लेकिन किसी ने कोई सहायता नहीं की। साल दर साल देविका के परिवार के हालात बिगड़ते गए। उसे टीबी हो गया और वह गंभीर हालत में संघर्ष करती रही। देविका के इलाज के दौरान उसका भाई जयेश भी संक्रमित हो गया और उसका भी ऑपरेशन हुआ।
ठप्प हो गया पिता का कारोबार
देविका के पिता नटवरलाल रोटावन का दक्षिण मुंबई के कलबादेवी इलाके में ड्रायफ्रूट का बिजनेस था। अच्छा-खासा बिजनेस चल रहा था, लेकिन लोगों ने आतंकियों के डर से पहले उनके साथ कारोबार करना कम किया फिर पूरी तरह से बंद कर दिया। इस कारण ड्रायफ्रूट का बिजनेस भी ठप्प हो गया।हालांकि, हमले के बाद फेमस हुई देविका को कई पुरस्कार समारोहों में बुलाया जाने लगा। इस दौरान कई शीर्ष पुलिस अफसरों से मुलाकात के बाद उसे भारतीय पुलिस सेवा में जाने की ठान ली। लेकिन पिता नटवरलाल कहते हैं, अवार्ड से पेट नहीं भरता है। मुझे इस बात की चिंता है कि मेरी बेटी से कौन ब्याह करेगा। लोग डरते हैं कि कहीं आतंकी उनके पीछे न पड़ जाएं। इसलिए हमलोगों से सबने दूरी बना ली है।
लुंगलेई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस विकास की नहीं, लटकाने, अटकाने और भटकाने की संस्कृति वाली पार्टी है जिसके लिये भ्रष्टाचार ही राजनीति का आधार है, ऐसे में दोहरे इंजन वाले विकास को बढ़ावा देने के लिये लोगों से भाजपा को जनादेश देने की अपील की। मिजोरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी यह प्रतिबद्धता है कि मिज़ो समाज को संविधान में जो भी अधिकार मिले हैं उनकी हर कीमत पर रक्षा की जाएगी।’’
जम्मू-कश्मीर । कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकी ढेर कर दिए है। इस इलाके में सेना का सर्च कार्रवाई जारी है। मारे गए आतंकियों से सुरक्षाबलों को हथियार और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार सुबह खुडवनी (कुलगाम) में सैन्य शिविर और देर शाम शोपियां में सुरक्षाबलों पर दो अलग-अलग हमले किए गए। इन हमलों में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। कुलगाम में युवती क्रॉस फायरिंग के दौरान गोली लगने से जख्मी हो गई। गुरुवार सुबह 8.20 बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के दल ने खुडवनी में स्थित सेना की 1 आरआर के शिविर पर हमला किया। आतंकियों न पहले अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) से ग्रेनेड दागा और उसके बाद स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। जवानों ने जवाबी फायर किया। करीब पांच से सात मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चली। जवानों को भारी पड़ते देख आतंकी भाग निकले।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक युवती मुस्कान जान गोली लगने से जख्मी हो गई। कुलगाम में हमले के बाद देर शाम तक आतंकी शांत रहे। सूर्यास्त के बाद करीब पौने सात बजे आतंकियों ने शोपियां के बाहरी छोर पर स्थित गागरन में स्थित सुरक्षाबलों के शिविर पर आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने राइफलों से फायर किया। शिविर के बाहर स्थित बंकर में पुलिसकर्मियों ने तुरंत जवाबी फायर किया। आतंकी वहां से भाग निकले। गगरन में हमले के कुछ ही देर बाद आतंकियों ने शोपियां पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड थाना परिसर के बाहरी हिस्से में गिरकर फटा। हमले के फौरन बाद आतंकी भाग निकले। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि गगरन में जिस शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था, उसी शिविर परिसर में एएसपी शोपियां का कार्यालय है। इन हमलों में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
नयी दिल्ली। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने वृहस्पतिवार को कहा कि मत्स्यपालन के क्षेत्र के विकास के लिए स्थापित 7,522 करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा विकास कोष (एफआईडीएफ) से देश में मत्स्य पालन तथा संबंधित गतिविधियों में 9.40 लाख मछुआरों और उद्यमियों के रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कृषि मंत्री सिंह पटना में ‘विश्व मात्स्यिकी दिवस’ पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। यह विश्व मात्स्यिकी दिवस का पांचवा संस्करण है। इस बार ‘विश्व मात्स्यिकी दिवस’ समारोह की थीम - “नीली क्रांति मिशन - आधुनिक तकनीकियों के प्रयोग से व्यावसायिक मत्स्य उत्पादन की ओर” रखी गयी है।
नयी दिल्ली। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख एवं सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि वह आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाएंगे। तिवारी का आरोप है कि इस महीने की शुरुआत में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान खान ने कथित तौर पर उनके साथ मार-पीट की थी और उन्हें धमकाया था। चार नवंबर को कार्यक्रम के दौरान हुई घटना के बाद आप और भाजपा ने मार-पीट का आरोप लगाते हुए एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
जम्मू। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीडीपी के साथ राष्ट्र विरोधी ताकतों के हाथों में खेल रही है। भाजपा ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य विधानसभा भंग करके उनके ‘‘कुटिल मंसूबों’’ को विफल कर दिया है।
पणजी। बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पद से त्यागपत्र देना चाहते थे लेकिन भाजपा आला कमान ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। गोवा फारवर्ड पार्टी के प्रमुख और राज्य के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली। सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति की कथित फर्जी मुठभेड़ के संदर्भ में सीबीआई के एक प्रमुख जांच अधिकारी के इकबालिया बयान संबंधी खबर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला और कहा कि शाह सच से नहीं भाग सकते। इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या‘झूठ की मशीन’ और ‘बेल धारक’ को याद नहीं है कि शाह बरी किए जा चुके हैं।
पटना। सीट बंटवारे के मुद्दे पर पिछले सप्ताह राजग को 30 नवंबर तक का समय देने वाले केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अंत तक चुप्पी बनाए रखेंगे और जवाब मिलने पर उस तारीख के बाद अपना जवाब देंगे। उन्होंने दिल्ली जाते समय हवाई अड्डा पहुंचे पत्रकारों के सवालों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।