newscreation

newscreation

संगरूर । पंजाब के संगरूर जिले में सुनाम उधम सिंह वाला में नकली शराब पीने से बीमार पड़े 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई। पुलिस ने इस संबंध में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे इस मामले में अब तक 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। इससे पहले पुलिस ने इथेनॉल एवं कच्चा माल बरामद किया था जिनका इस्तेमाल अल्कोहल बनाने में किया जा रहा था। पुलिस अ‎धिकारी ने कहा कि हमने इस मामले में 2 नई गिरफ्तारियां की है। जांच चल रही है तथा अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। स्थानीय रविदासपुरा टिब्बी में 6 मौतों से हड़कंप मच गया है। इसमें एक व्यक्ति गुरमीत सिंह की एक दिन पहले ही मौत हो चुकी है और उसका अंतिम संस्कार भी हो चुका है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

 

चंडीगढ़ । पंजाब के संगरूर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इस मामले पर पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से तत्काल रिपोर्ट मांगी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पूरी घटना से आयोग को अवगत कराते हुए प्रारंभिक रिपोर्ट और एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए पत्र लिखा है।
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। वहीं, 11 लोगों का पटियाला के राजिंदर अस्पताल और छह लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।इस घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरां, टिब्बी रविदासपुर और ढंडोली खुर्द गांवों से लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस ने मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
जहरीली शराब के मामले को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और आबकारी अधिनियम के तहत मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले में साठगांठ का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिले में पुलिस थाना चंदेरा के प्रभारी अंकित दूबे ने शनिवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि चंदेरा गांव के रहने वाले कलू अहिरवार, जिसकी उम्र लगभग 80 साल थी। उसके बेटे सुखलाल ने पत्थर मारकर और गला दबाकर अपने पिता की हत्या कर दी। क्योंकि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के उसके पिता से अवैध संबंध हैं। अंकित दूबे ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे घटित हुई। इसके बाद सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है।

15 साल पहले आरोपी ने उड़ीसा की महिला से की थी शादी

चंदेरा थाना प्रभारी अंकित दूबे ने बताया कि आरोपी ने आज से करीब 15 साल पहले उड़ीसा की महिला से शादी की थी। इसके बाद वह गांजा और शराब पीने का आदी हो गया और परिवार से अलग अपने बड़े भाई के साथ रहने लगा। उसको अपने पिता पर शक हो गया था कि उसके अवैध संबंध पत्नी से हैं, जिसको लेकर परिवार में आए दिन पिता के साथ उसकी लड़ाई होती थी। शनिवार शाम आरोपी ने पहले घर में अपने पिता और पत्नी की डंडे से मारपीट की, जब दोनों रिपोर्ट करने पुलिस थाना आ रहे थे तो वह रास्ते में पहुंचा और उनको मना करके वापस ले गया। पिता से बोला कि कुआं पर चलकर अपन लोग बैठकर बात करते हैं।

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब का परिवहन करने वाले आरोपियो की धरपकड व उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 4 सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया था दिनाँक 22.03.24 को रात्री में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन लालघाटी तरफ से बैरागढ आ रहा है जिसमे अवैध रूप से शराब रखी है सूचना प्राप्त होते ही भ्रमण कर रही चार्ली को साथ लेकर संत जी की कुटिया पर पर स्टापर लगाकर चैकिंग प्रारंभ की गई तभी लालघाटी तरफ से एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जो पुलिस को रास्ते में खडा देखकर अपने वाहन को चैकिंग के कुछ दूरी पूर्व ही खडा कर दिया जिसमें से एक व्यक्ति पिकअप वाहन से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया व उक्त वाहन मे बैठे अन्य तीन व्यक्तियो को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडकर राहगीर गवाहान के समक्ष उक्त वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन मे पीछे पानी के कैम्परो के बीच मे कुल 09 पेटी देशी शराब (81 लीटर) कीमती 34500 रूपये की जप्त कर आरोपीयो से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) ब्रिजेश विश्वकर्मा पिता रमेश बाबू उम्र 29 साल निवासी एसबीआई एटीएम के पास सीटीओ कालोनी बैरागढ (2) संजय सरस्वान पिता सुरेश सरस्वान उम्र 32 साल निवासी 109 कैम्प नंबर 12 बैरागढ (3) हर्ष साहू पिता अनिल कुमार साहू उम्र 32 साल निवासी बी 3 सीटीओ कालोनी बैरागढ को मौके से गिरफ्तार किया गया बाद जप्त शराब व पिकअप वाहन एवं गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को थाना लेकर आये थाने पर अपराध क्रमाँक 151/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से अन्य फरार आरोपी का नाम पता पूछने पर फरार आरोपी का नाम ब्रजेश यादव होना बताया जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से जप्त शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

उज्जैन । देश में सबसे पहले रविवार शाम श्री महाकालेश्वर मंदिर में 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा तथा 25 मार्च को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। महाकालेश्वर भगवान की सायं आरती में सर्वप्रथम बाबा श्री महाकालेश्वर जी को गुलाल अर्पित किया जाएगा। सायं आरती के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में ओमकारेश्वर मंदिर के सामने होलिका के विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात होलिका दहन किया जाएगा। 25 मार्च धुलंडी के दिन प्रातः चार बजे भस्मार्ती में सर्वप्रथम बाबा श्री महाकालेश्वर को मंदिर से पुजारी-पुरोहितों द्वारा रंग व गुलाल लगाया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च 2024 से परम्परानुसार ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों के समय में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक परिवर्तन होगा। इसमें प्रथम भस्मार्ती प्रात: 04:00 से 06:00 बजे तक, द्वितीय दद्योदक आरती प्रात: 07:00 से 07:45 बजे तक, तृतीय भोग आरती प्रात: 10:00 से 10:45 बजे तक, चतुर्थ संध्या पूजन सायं 05:00 से 05:45 बजे तक, पंचम संध्या आरती सायं 07:00 से 07:45 बजे व शयन आरती रात्रि 10:30 ये 11:00 बजे तक होगी। वहीं, भस्मार्ती, संध्या पूजन एवं शयन आरती अपने निर्धारित समय होगी।

भिलाई नगर । कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व क्रेडा सदस्य विजय साहू ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विजय साहू ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। विजय साहू ने कांग्रेस पार्टी पर छोटे व कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। भिलाई में प्रेसवार्ता लेकर उन्होंने इसकी जानकारी दी है।

विजय साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ ही नहीं कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व भी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से लेकर अभी लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों को उम्मीदवार बना रही है जो चुनाव हार गए। दुर्ग के बड़े नेताओं को दूसरी सीट से लड़ाकर स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। विजय साहू ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के रवैय्ये से परेशान हैं और सभी कांग्रेस पार्टी छोड़ना चाहते हैं। यही नहीं विजय साहू ने शीर्ष नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है।

विजय साहू ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा से धर्मराज वर्मा, राजेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप शाह, साकेत कुशवाहा, आत्मो राऊत, पंकज वर्मा, परमजीत सिंह, गौरव कुमार पटले, सूरज सिंह, अमित वर्मा, नरेन्द्र साहू, मुकेश पासवान, अभिमान, उत्तम ठाकुर, परमजीत, सुरेन्द्र यादव, शंकर वासनिक, आदित्य सिंह राजपूत आदि कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। विजय साहू ने यह भी बताया कि वैशाली नगर से हजारों कार्यकर्ता इस्तीफा दे रहे हैं।

भिलाई नगर। अभी-अभी सुपेला के एक होटल के कमरे में एक व्यवसायी के खुदकुशी की खबर मिली है। होटल में महाराष्ट्र से आकर रूके 42 से 45 वर्षीय व्यवसायी ने खुदकुशी कर ली है। सुबह से काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल मैनेजमेंट ने काफी प्रयास के बाद पुलिस को खबर की। दरवाजा खोल कर जब भीतर देखा गया तो व्यापारी की ईह लीला समाप्त हो चुकी थी।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच, जांच कर रही है। दरवाजा अंदर से बंद था। मृतक के संबंध में इतनी जानकारी मिली है कि लगभग 42 से 45 वर्ष की उसकी उम्र है और वह गोपाल नामक महाराष्ट्र का कोई व्यापारी है। महाराष्ट्र से पहले भी आकर वह सुपेला भिलाई के होटल में रुका करता था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन ने आज जिला सत्र कार्यालय में रेल रोको आंदोलन में शामिल 13 नेताओं के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। न्यायधीश अग्रवाल के कोर्ट में पूर्व विधायक समेत जिला कांग्रेस अध्यक्षों के अलावा सभी 13 नेताओं ने हाजिरी लगाई। कोर्ट ने सभी को 10-10 हजार के मुचलके पर छोड़ा है। साथ ही विधि विशेषज्ञों से कार्ट ने मार्गदर्शन भी मांगा है। जिला सत्र न्यायालय के न्यायधीश अग्रवाल के कोर्ट में रेलवे प्रशासन ने 13 सितम्बर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर गाडयि़ों को रोकने वाले नेताओं के खिलाफ चालान पेश किया है। कोर्ट को रेलवे प्रशासन ने बताया कि पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय समेत विजय पाण्डेय,कांग्रेस नेता जावेद मेमन और भीड़ ने विजय केशरवानी की अगुवाई रेल रोका। इस दौरान गाडयि़ो की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। भीड़ को नियंत्रण करने में रेलवे प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कांग्रेसियों ने भी अपनी बातों को रखा। कोर्ट ने सुनवाई के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेमन को दस दस हजार के मुचलके पर छोड़ा है। इस दौरान कोर्ट ने विधि विशेषज्ञों से मार्गदर्शन भी मांगा। रेल रोको आंदोलन के समय शैलेष पाण्डेय बिलासपुर नगर विधायक थे। ऐसी सूरत में तात्कालीन विधायक का मामला सांसद एमएलए कोर्ट में चलेगा अथवा जिला कोर्ट में। बताते चलें कि सवारी गाडिय़ों का परिचालन लगातार बन्द होने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने 13 सितंबर 2023 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी कांग्रेसी बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक समेत अन्य प्लेटफार्म पहुंचकर रेल गाडयि़ों को रोक दिया। इंजन पर भी चढ़ गए। सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को आरपीएफ ने किसी तरह हटाया। इसके बाद 13 कांग्रेसियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। सभी नेताओं को अपराध दर्ज करने के बाद आरपीएफ ने मुचलका पर छोड़ा है।

बिलासपुर । पुलिस की टीम पूरे शहर में फ्लैग मार्च के साथ भ्रमण करते हुए लोगो को पब्लिक अनाउंसमेंट के माध्यम से उचित आचरण एवं व्याहार के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए आग्रह किया। किसी भी तरह का नशा का सेवन ना करने के लिए हिदायत दी गई। दुकानदारों को मुखौटा ना बेचने और प्रतिबंधित रंगो को ना बेचने की शाख़्त हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सुश्री पूजा कुमार एवं शहर के थाना तोरवा तारबाहर एवं सिविल लाइन प्रभारियों द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया। इस संदर्भ में शहर के प्रमुख बाज़ारों में बल के साथ भ्रमण करते हुए लोगो को पब्लिक अनाउंसमेंट के माध्यम से उचित आचरण एवं व्याहार के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए आग्रह किया गया तथा किसी भी तरह का नशा का सेवन ना करने के लिए हिदायत दी गई। दुकानदारों को मुखौटा ना बेचने और प्रतिबंधित रंगो को ना बेचने की शाख़्त हिदायत दी गई। सक्रिय पुलिस ने हिदायत दी है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को नहीं बख्शा जाएगा।
पुलिस ने की जानता से अपील
हानिकारक रंगो का प्रयोग ना करें। मुखौटा की बिक्री ना क़रिएँ ना ही होली के समय मुखौटा का प्रयोग करें। शराब पीकर वाहन ना चलायें ऊँची आवाज़ में कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग ना करें। बच्चों का विशेष ख़्याल रखें। किसी भी दुव्र्यवहार एवं आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ड्राई डे के दिन शराब का सेवन बिलकुल ना करें।

बिलासपुर । ऑपरेशन प्रहार के तहत रेत घाट पर देर रात गस्त के दौरान अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाए जाने पर 1 जेसीबी सहित 7 ट्रेक्टर जब्त। पुलिस प्रशासन व खनिज विभाग की सयुंक्त टीम की रेत माफिया पर प्रहार। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण व पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन व पुलिस का संयुक्त तथा खनिज विभाग का रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बीते रात को एसडीएम पीयूष तिवारी, सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व मे खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी, तहसीलदार शशिभूषण सोनी एवं थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी की उपस्थिति मे राजस्व, पुलिस व माइनिंग की संयुक्त टीम के द्वारा कछार, निरतू, घुटकू के रेत घाट का रात्रि कालीन गस्त व निरीक्षण किया गया। मौके पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर 01 जेसीबी ष्टत्र 10 ष्ठ 5057 साहित 07 ट्रेक्टर (1) ट्रेक्टर क्रमांक ष्टत्र10क्च॥9561(2) ट्रेक्टर क्रमांकष्टत्र10्रक्र6056 (3) टेक्टर क्रमांक ष्टत्र10्ररू 3268 (4) ट्रेक्टर चेम्पयीन सोल्ड(5) ट्रेक्टर पावर ट्रेक सोल्ड नीला(6) ट्रेक्टर फार्मट्रेक सोल्ड नीला का अवैध (07) ट्रैक्टर क्रमांक ष्टत्र 10 ्रक्च 3996 को अवैध उत्खनन कर परिवहन कर करना पाए जाने पर मौके से जप्त कर सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया। माइनिंग विभाग के द्वारा विधीवत कार्यवाही किया गया है। मौके से मिले दो मोटरसाइकिल 10 सीडी 100 सीजी 10 जेडई 9190 एवम मोटरसाइकिल वी15 क्रमांक सीजी 10 एजी 6990 पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा टीम को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है।

Page 7 of 5410

Ads

फेसबुक