newscreation

newscreation

रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोकसेवी संस्थाओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

श्रीमती कंगाले ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदाताओं को जागरुक और मतदान के लिए प्रेरित करने वाले सभी लोगों, शासकीय एवं गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए तीन चरणों में हुए मतदान में यहां के कुल 72.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह प्रदेश में हुए अब तक के लोकसभा चुनावों में मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत है।


रायगढ़। शहर में आए दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला आज दोपहर का है जब रायगढ़ शहर के मध्य सुभाष चौक स्थित अमित जींस कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग। समय रहते दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू कोई जनहानि नहीं हुई, पर लाखों का कपड़ा जलकर हुआ खाक। रायगढ़ शहर में आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबरें सामने निकल कर आती रहती है। ताजा मामला आज दोपहर का है। शहर के मध्य सुभाष चौक स्थित अमित जींस कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। जब दुकान में आग लगी तब दुकान बंद थी क्योंकि बुधवार के दिन रायगढ़ शहर का मार्केट बंद रहता है। पर मुख्य सड़क में आवाजाही करने वाले लोगों ने बंद दुकान के भीतर से धुंआ और आज की लपटों को निकलते देखा। तो तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग और निगम को साथ ही साथ पुलिस को दी गई। मौके पर तत्काल दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और करीब आधे घंटे मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पर आग पर काबू पाते तक लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो चुका था। कोई जनहानि नहीं हुई, अगर आग फैलती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, क्योंकि यह छेत्र रियायशी और घने बस्ती के बीच है। फिलहाल आप पर काबू पाया गया। दमकल की दो गाड़ियों के फायर फाइटर और पुलिस के जवानों ने मुस्तादी से अपने कार्य को बखूबी निभाया।


खैरागढ़। जिले के ग्राम देवरी में तेंदूपत्ता तोड़ने गए यादव दंपती पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। महिला के पैर में गंभीर चोट आई है, वहीं उसे बचाने गया उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल नरेंद्र यादव ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में गया हुआ था। इसी दौरान अचानक उसकी पत्नी पर भालू ने हमला कर दिया। पत्नी को बचाने वो भी भालू से भिड़ गया। भालू के साथ लड़ाई में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को लेकर खैरागढ़ एसडीओ मोना माहेश्वरी ने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान दो ग्रामीण भालू के हमले में घायल हो गए हैं, जिनका इलाज खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वन विभाग ने जनहानि का प्रकरण बनाकर भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक दंपती और उनकी दो साल की बेटी धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में दंपती और उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या का मामला है या नहीं।

पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची

कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि यह घटना उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कुकरीचोली गांव में हुई और कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने कहा, "फिलहाल हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं और यह हत्या का मामला है या नहीं यह जांच के बाद पता चलेगा।"

तेज धार वाले हथियारों से किया गया हमला

उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम और फोरेंसिक कर्मियों को मौके पर भेजा गया। महिला और बच्चे के शव बिस्तर पर पड़े थे, वहीं पुरुष उनके घर के फर्श पर मृत पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक को तेज धार वाले हथियारों से चोटें लगी थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जयराम रजक (28), उनकी पत्नी सुजाता (25) और उनकी बेटी जैसिका के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।


विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर कई बार एक साथ देखा जा चुका है। दोनों की जोड़ी फैंस को भी बेहद पसंद है। बीती शाम लव बर्ड्स को रोमांटिक डिनर डेट पर देखा गया। डिनर डेट के दौरान तमन्ना ने कोई वेस्टर्न आउटफिट नहीं पहन रखा था, बल्कि वह तो सिंपल चिकन पीच रंग के सूट में नजर आईं। उनकी सादगी को देखकर फैंस उनपर दिल हार बैठे हैं।

डिनर डेट पर किया स्पॉट

7 मई की बीती शाम को विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को मुंबई शहर में स्पॉट किया गया। डिनर डेट के लिए लवबर्ड्स भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाले लोकप्रिय रेस्टोरेंट 'वन8' में गए थे। जब ये दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे तो पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। पैप्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दोनों ने स्माइल करते हुए फोटो खिंचवाईं। साथ ही दोनों ने जमकर पोज भी दिए। इस वक्त दोनों की लाजवाब बॉन्डिंग को देखकर फैंस बेहद खुश हैं।

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल बी टाउन के बेस्ट कपल में से एक है। दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद आती है। आज 8 मई को एक्टर अपनी लेडी लव का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर उन्होंने नताशा के लिए अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए नोट भी लिखा है।

वरुण ने लुटाया नताशा पर प्यार

वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में यह कपल घूमते हुए कैमरा के सामने वीडियो बना रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे माय केयरटेकर, लव यू फॉरएवर।


नई दिल्ली। श्रीलंका महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर है। चमारी अट्टापट्टू के दमदार शतक के दम पर इस टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर इसी साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अबू धाबी में खेले गए क्वालिफायर मैच में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 68 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। अब ये टीम वर्ल्ड कप के सबसे खतरनाक ग्रुप में शामिल हो गई है।

श्रीलंका को इस जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप-2024 के ग्रुप-ए में जगह मिली है। इस ग्रुप में श्रीलंका के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमें हैं और इसलिए इसे ग्रुप ऑफ डैथ कहा जा रहा है।

श्रीलंका का एकतरफा खेल

इस मैच में श्रीलंका की टीम पूरी तरह से स्कॉटलैंड पर हावी रही। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में इस टीम ने दमदार खेल दिखाया। अट्टापट्टू के 102 रनों के दम पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 169 रन बनाए। उनके अलावा हालांकि कोई और बल्लेबाज टीम के लिए कमाल नहीं कर सकी। निलाकशिका सिल्वा ने 26 रनों की पारी खेली और वह दूसरी बेस्ट स्कोरर रहीं। काविशा दिलहारी ने 15 रन बनाए। श्रीलंका ने स्कॉटलैंड के सामने 170 रनों की चुनौती रखी थी लेकिन ये टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी।

नहीं कर पाई उलटफेर

स्कॉटलैंड वो टीम है जो इस मैच में आयरलैंड जैसी टीम को मात देकर आई थी, लेकिन इस मैच में उसकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई। इस टीम की कोई भी बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सकी और न ही टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन प्रियांज चटर्जी ने बनाए। रचेल स्लेटर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम की दूसरी बेस्ट स्कोरर रहीं. श्रीलंका की तरफ से उदेशिका प्रबोधानी ने चार ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका।

 

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2024 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। दिल्ली की इस टीम में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का अहम रोल रहा। स्टब्स ने अंत में आकर 20 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इस मैच में स्टब्स ने दमदार शॉट्स खेले और मैच के बाद बताया है कि उन्होंने इस तरह के शॉट्स खेलने कहां से सीखे।

स्टब्स जिस तरह के शॉट्स खेलते हैं वो आम क्रिकेटिंग शॉट्स से थोड़े अलग होते हैं। वह स्वीप शॉट काफी अच्छा खेलते हैं। ये शॉट उनकी एक तरह से ताकत है। स्टब्स ने बताया है कि कैसे उन्होंने इस शॉट को खेलने में महारत हासिल है।

हॉकी से मिला फायदा

स्टब्स ने बताया कि वह पहले हॉकी खेलते थे और इसका असर उनकी क्रिकेट पर भी है। उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से हॉकी पकड़ते थे उससे उन्हें क्रिकेट में शॉट्स लगाने में मदद मिलती है। आईपीएल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें स्टब्स ने बताया, "मुझे लगता है कि शुरुआत में हॉकी खेलने से मेरे बेसिक्स सही रहे और मैं इसकी प्रैक्टिस भी करता हूं क्योंकि आप जानते हैं कि इस तरह से बॉल को कनेक्ट करने के लिए हिम्मत चाहिए। मैं जिस तरह से स्पिन और सीम के लिए अपने हाथों को घुमाता हूं उससे ऐसा लगता है कि मैं हॉकी पकड़े हुए हूं। उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि हॉकी खेलने के कारण मेरे पास वो शॉट आए। दोनों तरह के स्वीप जिनमें मुझे नीचे बैठना पड़ता है वो निश्चित तौर पर हॉकी खेलने के कारण आए।"

उज्जैन जिले के नागदा के ग्राम झिरनिया के पास आज दोपहर को पुलिस ने एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ बरामद किया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है, पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। आसपास के इलाकों से लापता हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंच सके।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को झिरनिया से करीब डेढ़ किमी दूर स्थित दो खेतों की मेढ़ पर खाकरे के पेड़ पर एक युवक का मृत शरीर लटकता हुआ मिला। चौकीदार की सूचना पर बिरलाग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने शव की छानबीन की तो उसके पास से गाड़ी की चाबी मिली। युवक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। ऐसे में पुलिस शव का पीएम भी नहीं करा सकी। पुलिस ने शव की पहचान के लिए मृतक का फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया है। साथ ही मर्ग कायम कर अन्य तरीके से भी उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

आप तो महामंडलेश्वर के साथ राज्यपाल बनने के लायक हैं। आप कहें तो छोटी-मोटी दक्षिणा लगेगी और मैं अमित शाह जी से कहकर आपको राज्यपाल बनवा दूंगी। आपने कथाओं के माध्यम से सनातन धर्म की पताका पूरे देश में लहराई है। लेकिन, आपको गो संवर्धन बोर्ड का अध्यक्ष होना चाहिए, 30-35 लाख लगेंगे और आप इस बोर्ड की अध्यक्ष बन जाएंगी। कुछ ऐसी ही मन लुभावनी बातें निरंजनी अखाड़े की निष्कासित महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी ने अन्य महामंडलेश्वर से समय-समय पर होने वाली मुलाकात के दौरान कहीं थी।

Page 7 of 5465

Ads

फेसबुक