newscreation

newscreation

चेक के माध्यम से मुआवजा तथा एक माह का भुगतान किए जाने के कारण श्रम न्यायालय द्वारा कर्मचारी के बर्खास्ती का आदेश निरस्त किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने अपने आदेश में कहा है कि बर्खास्ती आदेश के साथ कर्मचारी को भुगतान किए जाने का प्रावधान है। भुगतान चेक व नगद दोनों रूप में किया जा सकता है। एकलपीठ ने श्रम न्यायालय के आदेश को निरस्त कर दिया।

बता दें कि मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि कर्मचारी हरिचरण को बर्खास्त करते हुए उसे एक माह के वेतन तथा मुआवजा के अलग-अलग चेक दिए गए थे। कर्मचारी ने दोनों चेक स्वीकार कर लिए थे। इसके बाद बर्खास्ती के आदेश को चुनौती देते हुए उसने श्रम न्यायालय में आवेदन दायर किया था। श्रम न्यायालय ने मुआवजा तथा वेतन का भुगतान नगद रूप में नहीं किए के कारण बर्खास्ती के आदेश को निरस्त कर दिया था। जिसे चुनौती देते हुए उक्त याचिका दायर की गई है।

एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 25 एफ के तहत बर्खास्ती आदेश के साथ कर्मचारी को वेतन व मुआवजा का भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह नहीं कहा है कि भुगतान नगद किया जाए। एकलपीठ ने चेक द्वारा किए गए भुगतान को वैधानिक मानते हुए श्रम न्यायालय के आदेश को निरस्त कर दिया।


नई दिल्ली। गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए निजी डिजिटल वॉलेट लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स कार्ड, टिकट, पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गूगल वॉलेट को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह डिजिटल वॉलेट यूजर्स को अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड समेत अन्य चीजें रखने की सुविधा प्रदान करेगा। यह गूगल पे ऐप से अलग है जो पैसे तथा वित्त का प्रबंधन करने में मदद करता है। गूगल के जीएम और इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने बताया कि गूगल-पे कहीं नहीं जा रहा है। यह हमारा भुगतान ऐप बना रहेगा। गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है।


नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने क्रू मेंबर्स की कमी के चलते कई उड़ान रद्द कर दी हैं। कंपनी प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल के कई सदस्यों के अचानक बीमार होने की सूचना मिलने के कारण उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में क्रू मेंबर्स के बीमार होने की सूचना से कंपनी भी सकते में और बीमारी के कारणों को समझने के लिए क्रू मेंबर्स से बातचीत कर रही है और टीम जल्द ही इस मुद्दे का समाधान करने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि कई क्रू मेंबर्स ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के रूप में बीमार होने की सूचना दी है। पिछले कुछ समय से एआईएक्स कनेक्ट के एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसके कुछ क्रू मेंबर्स में असंतोष फैल गया है।
सूत्रों ने बुधवार को कहा कि सोमवार शाम से कई विमान कर्मियों ने बीमार होने की सूचना देना शुरू कर दिया और क्रू मेंबर्स की संख्या कम होने की वजह से कोच्चि, कालीकट तथा बेंगलुरू समेत अनेक हवाईअड्डों पर कई उड़ान रद्द कर दिया गया है।

आलू की बोरियों के नीचेें छिपाकर ले जा रहे 19 लाख रुपए के 1904 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ में अफीम पोस्त (डोडा) की सबसे बडी कार्यवाही…1904 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) कीमती 19,04,000 रुपयें (उन्नीस लाख चार हजार रूपये) की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस गिरफ्त में…पुलिस को चकमा देने के लिये आलू की बोरियों के नीचेें छिपाकर ले जा रहा था अफीम पोस्त (डोडा)…
महासुमंद। छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से नशीली पदार्थ/अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल- बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें।


इसी दौरान दिनांक दिनांक 08/05/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर की वाहन ट्रक क्रमांक RJ 19 GH 9947 को रोका गया, वाहन मे एक व्यक्ति सवार था पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला मे आलु बोरियो के नीचे अफीम पोस्त (डोडा) रखकर क्वेंझर उडिसा से बाडमेर राजस्थान ले जाना बताया।

नाम पता पूछने पर अपना नाम जगदीश चौधरी पिता विरमा चौधरी उम्र 35 साल साकिन इंदिरा आवास खडीन थाना रामसर जिला बाडमेर राजस्थान बताया, वाहन की तलासी लेने पर वाहन के डाला मे आलु बोरियो के नीचे 1904 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) मिलने पर आरोपी के कब्जे से 1904 किलोग्राम किमती 1904000 रूपये (उन्नीस लाख चार हजार रूपये) के अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सिंघोडा में अपराध धारा 18बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।


गिरफ्तार आरोपी: 01 जगदीश चैधरी पिता विरमा चैधरी उम्र 35 वर्ष सा. इंदिरा आवास खडीन थाना रामसर जिला बाडमेर राजस्थान।

जप्त मशरूका : 01- 1904 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) कीमती 1904000 रूपये।


02- घटना मे प्रयुक्त एक गेरूआ कलर की वाहन ट्रक क्रमांक RJ 19 GH 9947 कीमती 2000000 रूपये,
03- एक स्मार्ट मोबाईल कीमती 10000 रूपये, नगदी रकम 2500 रूपये।

कुल कीमती 39,16,500 रूपये (उनचालीस लाख सोलह हजार पाॅच सौ रुपये)

सुकमा। जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ छ0ग0 सेक्टर रायपुर, कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, विजय प्रताप, कमाण्डेन्ट 201 कोबरा वाहिनी, पुष्पेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट 206 कोबरा वाहिनी के निर्देशन तथा निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।


इसी तारतम्य में जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की आ-सूचना पर दिनांक 07.05.2024 को जिलाबल, डीआरजी एवं 201, 206 वाहिनी कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी अलग-अलग टीम तैयार कर नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम चिन्नाबोड़केल, रायगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, तुमालपाड़, तिम्मापुरम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।


अभियान के ग्राम चिन्नाबोड़केल के जंगल पहाड़ी के पास कुछ सादे वेश-भूषा धारण कर हाथों में संदिग्ध वस्तु लिए हुए कुछ व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगे, घेराबंदी कर जिनमें से 07 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. हेमला भीमा पिता स्व. आयतु (चिन्नाबोड़केल आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रूपये) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 02. माड़वी बोज्जी पिता स्व. दुला (ग्राम चिन्नाबोड़केल डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रूपये)उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 03. कुहराम बोज्जा पिता हुंगा (चिन्नाबोड़केल मेडिकल टीम सदस्य) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 04. माड़वी सुक्का पिता स्व. माड़वी मुडा (ग्राम चिन्नाबोड़केल डीएकेएमएस सदस्य) उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 05. लेकाम रामा पिता स्व. आयतु (ग्राम चिन्नाबोड़केल संघम सदस्य) उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 06. माड़वी नरसा पिता स्व. कोना (रायगुड़ा डीएकेएमएस सदस्य) उम्र 32 वर्ष जाति दोरला निवासी रायगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं 07. कुहराम धुरवा पिता स्व. हंादा (तुमालपाड़ मिलिशिया सदस्य) उम्र 28 वर्ष निवासी तुमालपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया।


पूछताछ पश्चात उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जे में रखे थैलों की चेकिंग करने पर हेमला भीमा से 01 नग पाईप बम, कुहराम बोज्जा से कोर्डेक्स वायर, माड़वी सुक्का से 03 नग बीजीएल सेल, माड़वी बोज्जी से 05 नग डेटोनेटर, लेकाम मासा से 02 नग बीजीएल सेल एवं 01 गन कैमरा फ्लेश, माड़वी नरसा से पॉलिथीन में बारूद लगभग 100 ग्राम, 01 बंडल बिजली वायर, कुहराम धुरवा से कोडेक्स वायर, 07 नग इलेक्ट्रिक स्वीच, 13 नग पेसिंल सेल बरामद किया गया।

उक्त बरामद विस्फोटक सामाग्री को रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से सभी नक्सलियों के खिलाफ थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.05.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 08.05.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

रायपुर :  मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन सेवा में नवनियुक्त कर्मचारियों  के लिए ओरियेंटेशन (प्रशिक्षण) कार्यक्रम का आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग के तत्वावधान में किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को मंत्रालयीन कार्य के संबंध महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिकारी कर्मचारी अपने अच्छे कार्य से प्रगति कर सकते है। उन्होंने  कार्य पूरी मेहनत, लगन एवं समपर्ण की भावना से करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण के महत्व के संबंध में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान मंत्रालयीन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव के बारे  में बताया। कार्यक्रम में मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का  सहयोग सहरानीय रहा।  


राजनांदगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज राजनांदगांव स्थित धीरी परियोजना का निरीक्षण किया। इसके कुछ दिनों पहले कलेक्टर अग्रवाल ने ग्राम ईरा में इंटकवेल का अवलोकन किया था, जहां पानी नहीं था। उन्होंने दुर्ग जिले से समन्वय करते हुए व्यक्तिगत तौर पर पहल की और दुर्ग जिले में डुडा एनीकट के निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण कराने के लिए कहा, जिसका सुखद परिणाम मिला। धीरी परियोजना में अब पानी की समस्या नहीं है और जल से भरा हुआ है। इस परियोजना के तहत नदी से पानी लेकर उनका ट्रीटमेंट कर 24 गांवों में जल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने इस दौरान ग्राम धीरा, सांकरा, धीरी और सोमनी में ग्रामीणों से पेयजल के संबंध में चर्चा की। ग्रामवासियों ने बताया कि कुछ स्थानों में पानी की समस्या है। गांव में टूल्लू पम्प लगे होने के कारण जल का स्तर नीचे चला गया है और कुछ घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कलेक्टर ने पंचायत एवं पीएचई विभाग की टीम को ग्रामों में निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 28 करोड़ 77 लाख 44 हजार रूपए की लागत से निर्मित धीरी परियोजना से 24 गांव में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम सोमनी, खुटेरी, ठेकवा, ठाकुरटोला, मनकी, तोरनकट्टा, सुंदरा, ईरा, सांकरा, धीरी, फरहद, ककरेल, महुआभाठा, परमालकसा, अचानकपुर भाठापारा, बैगाटोला, नवागांव, फुलझर, बिरेझर, इंदावानी, टेड़ेसरा, कोपेडीह, मगरलोटा, देवादा लाभान्वित हो रहे हंै। इन ग्रामों में उच्चस्तरीय जलागार बनाया गया है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सेवा सहकारी समिति सोमनी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से चर्चा की तथा काउंटर पर खड़े होकर खाद एवं बीज लेने के लिए आए किसानों की प्रक्रिया को देखा। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैंक में किसानों को कम समय लगे इस बात के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी समीर शर्मा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जीडी रामटेके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बलौदाबाजार। आज दिनांक 08.05.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाह एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले 03 आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सम्बद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में तीनों अपचारी आरक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा निलंबित आरक्षकों में लोकसभा चुनाव 2024 मतदान जैसे अति महत्वपूर्ण ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाली महिला आरक्षक सहित चुनाव में शराब पीकर मतदाताओं से दुर्व्यवहार करने वाला आरक्षक भी शामिल है। इसके साथ ही ढाबा संचालक से मारपीट करने वाले आरक्षक को भी निलंबित किया गया है।


आरक्षक लोमश साहू थाना पलारी किया गया निलंबित- दिनांक 05.05.2024 के दोपहर 01:30 बजे थाना पलारी में पदस्थ आरक्षक लोमश साहू अन्य दो लोग महाराज ढाबा पलारी में खाना खाने गए थे, जहां संचालक भरत देवांगन द्वारा खाने का बिल ₹490 बताने पर आरक्षक लोमश साहू द्वारा बिल का रकम देने से इनकार कर ढाबा संचालक को गाली गलौज कर मारपीट किया गया।


इस प्रकार आरक्षक द्वारा खाने का बिल नहीं देना एवं एक आम नागरिक के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट कर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करते हुए पुलिस की छवि को धूमिल किया गया। अतः आरक्षक क्र. 992 लोमश साहू थाना पलारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सम्बद्ध किया जाता है तथा प्रकरण में जांच हेतु श्री प्रणाली वैद्य रक्षित केंद्र बलौदाबाजार को प्राथमिक जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त करते हुए, प्रकरण में जांच कर 07 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आरक्षक छत्रपाल सिंह वर्मा थाना सुहेला को किया गया निलंबित- आरक्षक छत्रपाल सिंह वर्मा थाना सुहेला का लोकसभा चुनाव 2024 विधानसभा क्षेत्र क्र. 46 भाटापारा के मतदान केंद्र क्र. 243 नया प्राथमिक शाला भवन राजपूर पुलिस चौकी करहीबाजार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं मतदान को सुरक्षित मतदान कराकर वापस लाने व ले-जाने हेतु ड्यूटी लगाया गया था।


मतदान जैसे अति महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान आरक्षक छत्रपाल सिंह द्वारा शराब के नशे में मतदाताओं से दुर्व्यवहार कर आम जनता में पुलिस की छवि को धूमिल किया जाना पाया गया, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। अतः आरक्षक क्र. 473 छत्रपाल सिंह वर्मा थाना सुहेला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सम्बद्ध किया गया है। प्रकरण में जांच हेतु श्रीमती उषा ठाकुर रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र बलौदाबाजार को प्राथमिक जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए 07 दिवस के भीतर प्राथमिक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे को किया गया निलंबित- महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे का दिनांक 06.05.2024 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 03, जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र क्र. 44 सेक्टर क्र. 05 मतदान केंद्र क्र. 90 शुक्लाभाटा थाना सिटी कोतवाली में ड्यूटी लगाई गई थी, कि जोनल पेट्रोलिंग द्वारा मतदान केंद्र चेक करने पर उक्त महिला आरक्षक मतदान केंद्र पर बिना किसी को सूचना दिए अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाई गई। तत्संबंधी सूचना पर्यवेक्षक प्रभारी अधिकारी निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार को दिया गया, उनके द्वारा संपर्क करने पर, महिला आरक्षक लखेश्वरी द्वारा अनुशासनहीनता पूर्वक वार्तालाप किया गया, जिसकी सूचना रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में भी दर्ज की गई है।

महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 जैसे अति महत्वपूर्ण ड्यूटी से बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर रहकर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना किया जाना पाया गया। अतः महिला आरक्षक क्र. 567 लखेश्वरी कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सम्बद्ध किया जाता है। प्रकरण में उषा ठाकुर रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र बलौदाबाजार को प्राथमिक जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए प्राथमिक जांच प्रतिवेदन 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

कभी जनसंघ फिर जनता पार्टी और अब भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले देवास-शाजापुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी न केवल अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त है, बल्कि तैयारी बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड कायम करने की है। कांग्रेस यहां संभावना के भरोसे है और कोई चमत्कार ही उसे 1984 या 2009 जैसी स्थिति दिलवा सकता है। यहां दोनों उम्मीदवार संसदीय क्षेत्र के बाहर के हैं।

न्यायिक सेवा से राजनीति में आए वर्तमान सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। वे कहते हैं कि पांच साल में उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए जो कुछ किया है, उसी आधार पर मैं एक बार फिर जनता के बीच हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे न केवल मुझे जितवाएंगे बल्कि हम यहां जीत का एक नया रिकॉर्ड कायम करेंगे। सोलंकी संघ के निष्ठावान माने जाते हैं और उनकी राह आसान करने के लिए संघ का नेटवर्क भी यहां दमदारी से मैदान संभाले हुए है। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजेंद्र मालवीय, कांग्रेस के दिग्गज नेता राधाकिशन मालवीय के बेटे हैं। उनके पिता भी इसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़कर हार चुके हैं। खुद राजेंद्र विधानसभा के दो चुनाव हारने के बाद इस बार लोकसभा के लिए किस्मत आजमा रहे हैं। राजेंद्र कहते हैं कि वर्तमान सांसद पांच साल पूरी तरह निष्क्रिय रहे और इसी का फायदा मुझे मिल रहा है।

जबलपुर । जबलपुर में बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में बोलेरो गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को मौत हो गई तथा नौ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। आरोपी चालक घटनास्थल से वाहन छोड़कर फरार हो गया। नारायणगंज थाना प्रभारी शिवराम जमरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बीजेगांव से एक बोलेरो बारात लेकर समीपस्थ गांव गई थी। रात को लगभग एक बजे बोलेरो में सवार होकर 11 बाराती वापस लौट रहे थे। बोलेरो गाड़ी को ग्राम कुंडा मैली के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में बोलेरो सवार 11 बारातियों को चोट आई थी, जिन्हें उपचार के लिए नारायण अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बाबूराम पिता हेमचंद भारतीय निवासी मजगांव तथा रोशन पिता गेंदलाल बरकड़े निवासी बीजेगांव को मृत घोषित कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल पारस पिता ओमप्रकाश मरावी उम्र 19 वर्ष निवासी बीजेगांव, धर्मेंद्र पिता विष्णु मरावी 25 वर्ष निवासी बीजेगांव, लोटन पिता चेतराम मरकाम 30 वर्ष निवासी बीजेगांव, शिवप्रसाद पिता भीम सिंह मरावी 32 वर्ष निवासी टिकरिया तथा सुरेंद्र जगदीश उद्दे 18 वर्ष पिता निवासी सलैया को जबलपुर रेफर किया गया है। चार घायलों का उपचार नारायणगंज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

 

Page 8 of 5465

Ads

फेसबुक