मनोरंजन

मनोरंजन (5235)

इसी महीने की शुरुआत में अली अब्बास जफर ने अपने प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही पहली फिल्म खाली पीली की घोषणा की थी। इस फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे लीड रोल में होंगे जबकि जयदीप अहलावत नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का डायरेक्शन मकबूल खान करेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और अनन्या ने बताया है कि जब से इसकी शूटिंग शुरू हुई है वह रात के समय शूट कर रही हैं। उन्होंने बताया, हम पूरी मुंबई की रियल लोकेशंस पर शूटिंग कर रहे हैं। अगर आप 2 बच्चों को सड़कों पर टैक्सी के आसपास देखें तो वह मैं और ईशान होंगे।
स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से डेब्यू करने वाली आलिया ने इसके बाद कार्तिक आर्यन के साथ पति पत्नी और वो की शूटिंग भी पूरी कर ली है। खाली पीली के बारे में अनन्या ने कहा, फिल्म की शूटिंग से पहले मैंने और ईशान ने कई रीडिंग सेशंस किए थे जिससे मैं इस कैरक्टर के लिए कंफर्टेबल हो जाऊं। हालांकि फिल्म में भले ही अनन्या मुंबई की काली-पीली टैक्सी के पास दिख रही हों लेकिन उन्होंने बताया कि वह भी मुंबई की काली-पीली टैक्सी में नहीं बैठी हैं।
अपने को-स्टार ईशान खट्टर के बारे में आलिया ने कहा, जब से मैंने उनकी बेयॉन्ड द क्लाउड्स देखी थी, तभी से उनके साथ काम करने के लिए मरी जा रही थी। मुझे लगता है कि उनकी एनर्जी मेरी परफॉर्मेंस में भी देखने को मिलेगी। ईशान बेहद टैलंटेड ऐक्टर हैं। हम दोनों यंग हैं और काफी मस्ती और एनर्जी के साथ शूटिंग कर रहे हैं।
००

बॉलीवुड सेलेब्स का घर कही जाने वाली मायानगरी मुंबई में अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ जाते हैं। कभी जिम के बाहर उनका फिटनेस अवतार देखने को मिलता है तो कभी फिल्म के प्रमोशन में उनका बिंदास लुक लोगों का दिल जीत लेता है। आइए दिखाते हैं अमर उजाला के कैमरे में कौन सा सेलेब कहां कैद हुआ। आलिया भट्ट पुराने धर्मा ऑफिस के बाहर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी। यहां पर आलिया बिना मेकअप के स्पॉट हुईं।

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अब एक बार फिर अपनी अगली फिल्म कृष 4 पर काम शुरू कर दिया है. राकेश रोशन को जनवरी में गले का कैंसर होने का पता चला था. अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने के बाद राकेश रोशन धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज की जा सकती है.
इसे लेकर ऋतिक रोशन ने कहा कि वह जल्द ही  कृष 4 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ऋतिक ने कहा, '' फिल्म 'वॉरÓ के बाद मैं अपने पिता के साथ बैठूंगा और सभी के साथ मिलकर 'कृष-4Ó पर दोबारा काम शुरू करेंगे. पापा की सेहत के मद्देनजर हमने इससे थोड़ा किनारा कर लिया था लेकिन अब वह बेहतर हैं, हम इस पर एक बार फिर काम शुरू करेंगे.ÓÓ
बता दें कि ऋतिक रोशन ने 2017 में सुपरहीरो पर आधारित इस फिल्म की अगली कड़ी बनाने का फैसला किया. इस फिल्म की पहली कड़ी 'कोई मिल गयाÓ थी जिसका निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने 2003 में किया था. इसके बाद 2006 में 'कृषÓ और 2013 में 'कृष-3Ó आई.
वहीं, ऋतिक की हालिया रिलीज की बात करें तो फिल्म 'वॉरÓ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की है.
दूसरे दिन वर्किंग डे पर ये फिल्म  24.35  करोड़ अपने खाते में ले गई.
००

शाहिद कपूर के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी बॉलिवुड की चहेती ऐक्ट्रेस बन चुकी हैं। अपने परफॉर्मंस के बाल पर उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। फिल्मों के साथ-साथ कियारा सोशल मीडिया पर भी तेजी से अपने फैन्स फॉलोइंग की संख्या बढ़ा रही हैं।
एम.एस. धोनी ऐक्ट्रेस कियारा ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसकी वजह से वह चर्चा में छाई हैं। कियारा फिलहाल वहीं हैं, जहां दीपिका और रणवीर सिंह ने शादी रचाई थी। जी हां, कियारा इटली के लेक कोमो में हॉलिडे को इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने इसी हॉलिडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें लेमन यलो कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं कियारा।
कियारा ने जो लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है, उसमें पहाड़ों से घिरे झील के बीच वह धूप का आनंद लेती दिख रही हैं। इस तस्वीर में कियारा लेमन यलो क्रॉप टॉप में दिख रही हैं और उन्होंने खूबसूरत हेड बैंड लगा रखा है।
इससे पहले भी उन्होंने लेक कोमो के एक होटेल में खाना का लुत्फ उठाते हुए तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर भी सेम ड्रेस में है और वह कियारा खाते हुए पोज़ देती नजर आ रही हैं।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो कियारा अब अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आएंगी, जिसमें करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। फिलहाल कियारा लक्ष्मी बम की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसमें भी अक्षय कुमार नजर आनेवाले हैं।
००

रकुल प्रीत खूबसूरत होने के साथ ही काफी फिट भी हैं, जिसके पीछे फिटनेस को लेकर उनकी कड़ी मेहनत है। यह ऐक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर नए गोल्स भी सेट करती रहती है और हर बार अपनी बॉडी को नया चैलेंज देती है। अब इस अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसे देख फैन्स भी हैरान हो गए हैं।
विडियो में रकुल वेट उठाती दिखाई दे रही हैं और यह वेट भी हल्का नहीं है बल्कि काफी भारी है। ऐक्ट्रेस ने विडियो के साथ लिखे कैप्शन में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस बार 175 पाउंड यानी 79 किलो का वेट उठाया है। उन्होंने ऐसा खुद के फॉर्म को और परफेक्ट बनाने के लिए करना शुरू किया है। इसके बाद उन्होंने अपने ट्रेनर को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने इसमें उनकी मदद की।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत फिल्म मारजावां में नजर आएंगी, जिसमें रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
००

इन दिनों देश भर के लोग नवरात्र के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने इस खास मौके पर अपनी अगली फिल्म लक्ष्मी बम का फर्स्ट लुक शेयर किया है और दिखाया है कि इस फिल्म में वह कैसे दिखने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ मिनट पहले ही अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर की साड़ी, गले में ताबीज और सिर पर बड़ी सी सिन्दूर की बिन्दी लगाए नजर आ रहे हैं। अक्षय के बाल पीछे बंधे हैं और हाथों में नजर आ रही हैं पिंक चूडिय़ां। इस तस्वीर में उनके चेहरे का हावभाव किसी नाराजगी की कहानी साफ कह रहा है। अक्षय ने कहा है कि वह ऐसे कैरक्टर को निभाने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह एक्साइटेड भी हैं और नर्वस भी। यूज़र्स को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है और सबने उनकी तारीफ की है।
आपको यहां बता दें कि यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर मूवी कंचना के हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय एक किन्नर भूत का रोल प्ले करेंगे। इससे पहले जारी किए गए पोस्टर में अक्षय अपनी आंखों में काजल लगाते नजर आए थे। इस पोस्टर में केवल उनका चेहरा नजर आ रहा था।
लक्ष्मी बम को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं। राघव ने ही कंचना में अहम रोल प्ले किया था और कंचना के सीक्वल को भी वही डायरेक्ट किया। लक्ष्मी बम अगल साल 5 जून को रिलीज होगी। फिलहाल अक्षय रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग और हाउसफुल 4 के प्रमोशन में भी बिजी हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तुषार कपूर भी हैं।
००

तेलुगू फिल्म रोमांटिक का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इसमें एक्ट्रेस केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. ऐसे में लोगों को अंदाजा है कि फिल्म में बोल्ड सीन देखने को मिल सकते हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म मेकर जगन्नाथ पुरी के बेटे आकाश पुरी हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनिल पादुरी कर रहे हैं और यह उनकी डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी.
फिल्म के मुख्य किरदार आकाश पुरी इसमें एक झुग्गी वाले लड़के के किरदार में हैं. फिल्म को आकाश के पिता जगन्नाथ पुरी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें कि आकाश पुरी ने अपने अभिनय की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. केतिका शर्मा की बात करें तो वह इस मूवी से टॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. इससे पहले केतिका शर्मा अपने कुछ वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी फैला चुकी हैं.
००

कसौटी जिंदगी के  ने अपना एक साल पूरा कर लिया है और शो की अभिनेत्री शुभावी चौकसी का कहना है कि मां बनने के बाद काम पर वापस लौटने के लिए इस शो ने उन्हें एक परफेक्ट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है। एक साल पहले जब उन्हें यह शो ऑफर किया गया था, तब वह एक मां के रूप में अपने बच्चे का देखभाल कर रही थीं और अपने बच्चे के लिए एक फुल-टाइम स्कूल का सोच रही थीं ताकि वह एक्टिंग की शुरुआत फिर से कर सकें जो उनका जुनून रहा है।
शुभावी ने याद किया, तभी मेरे पास कसौटी.. का ऑफर आया। मैं इसका इंतजार शिद्दत से कर रही थी।
उन्होंने आगे कहा, शो के बारे में सबकुछ सही था, यह वही प्रोडक्शन हाउस था जहां से मैंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी..मेरी लकी मैस्कॉट (निर्माता) एकता कपूर और बालाजी के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है, जितना मैं जानती थी वह ये था कि मैं जिस टीम के साथ काम करने जा रही हूं वह बेहद अच्छा होगा। हम कुछ मस्ती भरे लोग हैं और इसके लिए मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं।
शुभावी इसके लिए बेहद आभारी हैं और वह कहती हैं, मैं अपने इस सफर से बहुत खुश हूं और खुद को धन्य मानती हूं।
००

रणबीर कपूर ने हाल ही में करीबी दोस्तों के साथ अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। रणबीर जो कि ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे, इन दिनों अगले प्रॉजेक्ट के लिए इंडस्ट्री के लोगों से मिल रहे हैं।
ब्रह्मास्त्र के सेट से रणबीर की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो कि इंटरनेट पर वायरल हैं। इस बीच उनका एक विडियो भी रिलीज हुआ है जिसमें वह न्यू यॉर्क की सड़कों पर स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं।
विडियो में नजर आ रहा है कि रणबीर ग्लाइडर स्कूटर पर राइड कर रहे हैं। इस दौरान वह डेनिम जींस और ब्लैक जैकेट में काफी हैंडसम और खुश नजर आ रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात तो ऐसी खबरें हैं कि ब्रह्मास्त्र के अलावा रणबीर अब दीपिका पादुकोण के साथ किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं। बता दें, ब्रह्मास्त्र में रणबीर के ऑपोजिट आलिया भट्ट दिखेंगी।
००

कनिका कपूर आज संगीत की दुनिया का एक जाना-माना नाम है, लेकिन उनका कहना है कि बॉलीवुड एक कठिन जगह है और यहां उनका सफर आसान नहीं रहा।
साल 2012 में जुगनी जी गाने से उन्हें रातोंरात पहचान मिली और उसके बाद से उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। बेबी डॉल, लवली, छिल गए नैना और देसी लुक जैसे गानों को अपनी दमदार आवाज में गाकर कनिका ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया। कनिका कपूर का कहना है कि साल 2012 से अपने अब तक के सफर में उन्हें भी संघर्षो का सामना करना पड़ा है।
कनिका ने बताया, इस सफर की शुरुआत कुछ कठिनाइयों के साथ हुई। जब मैं मुंबई आई तब मैं यहां किसी को नहीं जानती थी और मुझे यह भी नहीं पता था कि इंडस्ट्री में काम कैसे करते हैं। धीरे-धीरे मैंने अपना रास्ता बनाया और मेरा पूरा ध्यान म्यूजिक बनाने और अपना बेस्ट देने में था जो मैं कर सकती थी और कर सकती हूं।
क्या फीमेल सिंगर्स के लिए बॉलीवुड एक कठिन जगह है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, बॉलीुवड हर किसी चीज के लिए एक कठिन जगह है। इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक सात साल बिताने के बाद भी कनिका में महत्वाकांक्षाओं की कोईकमी है। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य दुनिया भर के कुछ कलाकारों संग काम करने का है। कनिका ने यह भी कहा कि फिलहाल वह अपने करियर से काफी खुश हैं।
इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता कनिका के लिए कभी आसान नहीं रहा। कनिका हमेशा से ही गायन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन साल 1997 में महज 18 साल की उम्र में एक बिजनेसमैन संग उनकी शादी हो गई और वह लंदन चली गईं जहां उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया। साल 2012 में तलाक के बाद वह एक सिंगर बनने के लिए मुंबई में आकर बस गईं।
कनिका ने इस पर कहा, मेरी उम्र कम थी और मैं मां बनकर गर्वित थी। हर लड़की को वह जो है उस पर गर्व होना चाहिए। मां बनना एक स्वाभाविक घटनाक्रम है और मां बनने के चलते आपको अपने सपने को पूरा करने या कुछ ऐसा करने जिससे आपको लगाव है, को नहीं रोकना चाहिए। यह मुश्किल था, लेकिन इन सभी का मुझे गर्व है।
संगीत की दुनिया से जुडऩे से पहले कनिका लंदन में एक सोशल इन्फ्लुएन्सर थीं। यह उनका गाना जुगनी जी ही था जो हिट रही और जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड में पांव जमाने में मदद मिली।
कनिका ने कहा, लंदन में रहने के दौरान मैं एक सोशल इन्फ्लुएन्सर थी। मैं एक म्यूजिकल आर्टिस्ट हूं और मैं हमेशा पहले एक सिंगर रहूंगी। साल 2012 में जुगनी जी मेरी एक यूट्यूब हिट थी और बॉलीवुड में यह मेरा पहला कदम था। एकता कपूर को यह गाना बहुत पसंद आया और उन्होंने रागिनी एमएमएस 2 में बेबी डॉल गाने का मुझे मौका दिया। इसके बाद मुझे पीछे पलटकर नहीं देखना पड़ा। कनिका हाल ही में मिलान फैशन वीक में एक गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं।
००

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक