मनोरंजन

मनोरंजन (5235)

नई दिल्ली. अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है. अक्षय ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक, एक्शन, कॉमेडी, देशभक्ति के जज्बातों से भरी हर तरह की फिल्में की हैं. अपनी फिल्म के किरदारों को अक्षय सिर्फ बखूबी निभाते ही नहीं हैं, बल्कि उन्हें जीते भी हैं. यही वजह है कि आज अक्षय का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है.
कम ही लोग जानते हैं करियर की शुरुआत में अक्षय को एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. एक नए इंटरव्यू में अक्षय ने अपने करियर के मुश्किल दिनों के बारे में बात की. अक्षय ने बताया कि एक समय ऐसा आया था जब उनकी 14 फिल्में फ्लॉप हुईं और इसके बाद उन्हें लगा कि एक एक्टर के रूप में उनका करियर खत्म हो गया है.
अक्षय ने कहा, 'मैं हारा हुआ महसूस करता था. लेकिन उस समय मेरी मार्शयल आर्ट की ट्रेनिंग मेरे काम आई. ये आपको डिसिप्लिन में रहना सिखाती है. अक्षय ने बताया कि 14 फ्लॉप फिल्में देकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.' बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन में बिजी हैं. अक्षय ने अपनी इस फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'जब भी मुझे ब्रेक चाहिए होता है तो मैं एक हाउसफुल फिल्म कर लेता हूं. ये एक फन फिल्म है. मैंने सेट पर बहुत मस्ती की.'
बता दें कि हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय कुमार की बात करें तो वे हाउसफुल 4 के अलावा फिल्म सूर्यवंशी, गुड न्यूज, बच्चन पांडे, लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज में काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशूहर एक्टर राणा दग्गुबाती पिछले कुछ समय से अपनी सेहत के चलते चर्चा में बने हुए हैं. इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि एक्टर राणा और उनका परिवार अमेरिका में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए मौजूद था. हालांकि राणा ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था लेकिन उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने एक बार उनकी सेहत को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
राणा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. एक ब्रांड के लिए प्रमोशन करते दिख रहे राणा इस तस्वीर में बेहद लीन लुक में नज़र आ रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने भारत छोड़ा था और वे उस समय भी अपने लीन लुक के कारण चर्चा में थे लेकिन इस तस्वीर में वे कुछ ज्यादा ही पतले नजर आ रहे थे जिसके चलते कई फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता जताते हुए दिखे. कई फैंस ने उनके इस लुक को देखकर उन्हें ज्यादा खाने की सलाह दी. वही कई लोगों ने कहा कि राणा काफी सूख गए हैं. कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि ये वही एक्टर है जिसने बाहुबली में भल्लाल देव का बलशाली किरदार निभाया था.
इससे पहले एक बयान में राणा ने कहा था कि वे ठीक हैं और स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि मेरी सेहत को लेकर लोग काफी परेशान हो रहे हैं और मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं तो मुझे लगता है कि मेरी सेहत को लेकर लोग कुछ ज्यादा ही चिंतित हो रहे हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि वे फिलहाल फिल्म हिरण्कश्यप के प्री प्रोडक्शन के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि 'ये एक बड़े बजट की फिल्म है और मैं इस समय अमेरिका आया हूं इस फिल्म के प्री विजुएलाइजेशन कंसेप्ट्स के लिए और कई वीएफएक्स  कंपनियों के साथ कॉन्टेक्ट में हूं.' 

वेब सीरीज़ के दौर में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी वेब की दुनिया में कदम रख दिया है। अमेज़ॉन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज के 10 एपिसोड हैं, जिसे एक साथ ही रिलीज किया गया है। वेब सीरीज़ का नाम 'द फैमिली मैन' है नाम से लगता है ये फैमिली टाइप कहानी है लेकिन अपने नाम का कहानी में कुछ ही अंश नजर आता है। आइये जानते है आखिर क्यों देखने लायक है मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ द फैमिली मैन- 

 मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' सरकार और लोगों से कई सवाल पूछती है ये सवाल देश से जुड़े है, समाज से जुड़े है और परिवार के रिश्तों से भी जुड़े है-
 
जब किसी को भीड़ मौत के घाट उतार देती है और कुछ दिन यह खबर मीडिया में चलती है और फिर दूसरी खबरों के आते ही वह कहीं गायब सी हो जाती है। फिर कोई नहीं जानता अखलाक जैसे लोगों के केस का क्या हुआ?
 
पाकिस्तान से नफरत हर भारतीय करता है और कश्मीर के लिए सालों से जंग हो रही है। हर कोई कश्मीर को चाहता है लेकिन कोई कभी कश्मीर की आवाम की बात नहीं करता कि कश्मीर के लोग क्या चाहते हैं। नफरत की आग सुलगा कर हर देश, देशों की राजनीतिक पार्टियां, पार्टियों की विचारधाराओं से निकली अलग पार्टियां, हुर्रियत, अलगाववादी, आतंकवादी सब के सब केवल नफरत की आग में अपनी रोटियां सेकते हैं और नुकसान केवल कश्मीर के लोगों का होता है। आखिर ऐसा क्यों है कि सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में घर से बाहर निकलने तक पर पाबंदियां लग जाती है? घर से निकला बेटा घर सही सलामत वापस आएगा या नहीं इस बात की गारंटी नहीं है कश्मीर में... कहते हैं कि कश्मीर जन्नत है लेकिन जन्नत में लोग नरक की तरह तो नहीं रहते?
क्या मुस्लिम और सरकार के खिलाफ बोलने वाले सारे लोग आतंकवादी होते हैं? एक इंसान भड़का रहा है दूसरा भड़क रहा है क्या आज लोगों की समझ पर दीमक लग गया है?
 
क्या हमारे पारिवारिक रिश्तों की समझ इतनी कम हो गई है कि जो वक्त के साथ मजबूत नहीं कमजोर होती जा रही है?
सीरीज में ऐसे कई सवाल है जो जिसे आप रोज सुनते है लेकिन समझते नहीं। 'द फैमिली मैन' इन सवालों पर एक बार फिर से आपका ध्यान खिचेगी और सरकार की पोल खोलेगी।
कहानी
फिल्म स्पाई श्रीकांत तिवारी की कहानी है जो उनके काम और परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉलीवुड में जासूसों का किरदार तो कई एक्टर्स ने निभाया है लेकिन श्रीकांत तिवारी का किरदार मनोज बाजपेयी ने इस वेब सीरिज में जिया है। सीरीज में स्पाई की ऐसी कहानी है दिखाई गई है जो असाधारण काम करता है लेकिन आम लोगों की तरह साधारण है। स्पाई फैमिली मैन बनने की पूरी कोशिश  भी करता है। श्रीकांत तिवारी भी और लोगों की तरह अपना घर खरीदने की जुगाड़ में लगा रहता है, बच्चों को स्कूल छोड़ने जाता है और जरुरत पड़ने पर सैंडविच वगैरह भी बनाता है। बच्चों को लगता है कि उसके पापा सरकारी नौकरी करते हैं क्योंकि वहां आराम होता है। पत्नी भी इस बात से नाराज रहती है कि वो परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाता। इस स्पाई की जिदगी में वो सब कुछ घट रहा होता है जो रोज मर्रा आपके आस पास हो रहा होता है। 
 
श्रीकांत तिवारी का असाधारण काम है स्पाई का। देश के लोग चैन से जी सके इस लिए यह लोग देश के दुश्मनों को खोजने का काम करते है। फिल्म में आतंकी एक बड़ा मिशन प्लान करते है और उसे अंजाम देने की पूरी प्लानिंग करते है इस मिशन को नाकामयाब करना चाहते है श्रीकांत.. बस इसी पर आधारित है वेब सीरीज 'द फैमिली मैन'। 'द फैमिली मैन' 10 एपिसोड वाली एक स्पाई एक्शन ड्रामा सीरिज है जो आखिर तक आपको बांधे रखती है। इसमें रोमांच है, एक्शन है, इमोशन है और सस्पेंस भी है।
 
रिव्यू
वेब सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके ने किया है जो इससे पहले राजकुमार राव की स्त्री जैसी फिल्में बना चुके हैं। स्त्री को लोगों ने काफी पसंद किया था हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगाने वाले राज और डीके इस वेब सीरीज में एक अलग अंदाज में डायरेक्शन करते नजर आये। राज और डीके की जोड़ी ने साबित कर दिया के वह लंबी रेस के घोड़े हैं। वहीं, अगर एक्टिंग के बात करें, तो मनोज बाजपेयी ने शानदार काम किया है। इसके अलावा आतंकवादी मूसा रहमान (अल क़ातिल) का रोल निभा रहे मलयाली एक्टर नीरज माधव ने भी बेहतरीन काम किया है। श्रीकांत को असिस्ट कर रहे जेके का किरदार ऐसा है, जिसे बार-बार देखने का दिल करता है।
 
वेब सीरिज- द फैमिली मैन
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
स्टारकास्ट: मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारीब हाशमी, नीरज माधव, शरद केलकर, गुल पनाग
डायरेक्ट: राज और डीके
रेटिंग: 4

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में गायिका को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। उनका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। उन्होंने बताया कि शुभकामनाएं देने और प्रणाम करने के लिए उन्होंने अमेरिका जाने से पहले ही गायिका को फोन कर दिया था। 

मोदी ने कहा, ‘‘मैं आज मन की बात में देश की महान शख्सियत की बात करूंगा। हम सभी हिंदुस्तानी उनका (गायिका) बेहद सम्मान करते हैं। वह उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी कहते हैं। लता दीदी 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो गई।’’

रणबीर कपूर ने मुंबई में अपने जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी थी। यह पार्टी उन्होंने बांद्रा में स्थित अपने घर पर रखी थी। इसकी मेजबानी आलिया ने नीतू कपूर के साथ मिलकर की। इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं जिसमें शाहरुख खान से लेकर आमिर खान का नाम शामिल है। पार्टी में रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं लेकिन एक वजह के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल ट्रोल होने के वजह दीपिका पादुकोण की वायरल हो रही कुछ तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में दीपिका कार में बैठी नजर आ रही हैं। मीडिया के कैमरों को देखकर दीपिका हाथ हिलाती हैं। इस दौरान वो कुछ मदहोश दिख रही हैं। इसी के चलते उन्हें लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट को 'राज़ी' में दमदार एक्टिंग के लिये IIFA अवॉर्ड से नवाज़ा गया। बेहद कम समय में आलिया बॉलीवुड और दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास पहचान बना चुकी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने कूल बर्ताव के लिये भी जानी जाती हैं। ट्रोलर्स हों या कोई स्टार आलिया सभी को शांति से जवाब देकर चुप कराना जानती हैं। 
 
 बहुत ही कम ऐसा होता है कि जब आलिया को किसी इवेंट या राह चलते गुस्से में देखा गया हो। पर इस बार उन्हें पता नहीं क्या हुआ कि वो अचानक अपने बॉडी गार्ड पर बरस पड़ीं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर आलिया का एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में आलिया पहले दो बार अपने बॉडी गार्ड्स से आगे जाने के लिये कहती हैं। इसके बाद पता नहीं उन्हें क्या होता और वो गुस्साते हुए बॉडी गार्ड को आगे चलने के लिये कहती हैं। 
आलिया का रूप सोशल मीडिया यूज़र्स को बिलकुल हज़म नहीं हुआ, जिस वजह से उनके खिलाफ़ काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं। इसके अलावा कई लोग आलिया के इस बर्ताव की वजह रणबीर कपूर को बता रहे हैं। आलिया को अपना फ़ेवरेट स्टार बताने वाले तक ये कह रहे हैं कि आलिया भट्ट पर रणबीर कपूर का असर हो रहा है। यूज़र्स का कहना है कि रणबीर को भी अकसर अपने फ़ैंस और मीडिया से ऐसा रूख़ा बर्ताव करते दिखाई देते हैं। एक यूज़र ने तो ये तक कह डाला कि आलिया को आखिर किस बात का घमंड है। 
 
आलिया भट्ट के प्रोफ़ेशनल करियर की बात करें, तो इन दिनों वो अपनी आने वाली फ़िल्म में काफ़ी व्यस्त चल रही हैं। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इंशाअल्लाह के बाद निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी अगली फ़िल्म गंगुबाई में काम करने का ऑफ़र दे सकते हैं। हांलाकि, इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में अभी किसी की भी तरफ़ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
वैसे क्या सच में आलिया के ऐसे रुख़े बर्ताव की वजह रणबीर कपूर हैं। क्योंकि आलिया को इससे पहले बॉडी गार्ड्स के साथ ऐसा व्यवहार करते नहीं देखा गया। ख़ैर, आलिया के इस रिएक्शन को इतना दिल पर लेने की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि कभी-कभी ऐसा हो जाता है। इसलिये आलिया की इस ग़लती को भुला देना बेहतर है।
 
- आकांक्षा तिवारी

आखिरी बार फिल्म 'जीरोÓ में नजर आए माधवन इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्टÓ में व्यस्त हैं। भारतीय वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी नारायणन की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में माधवन लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। इसके अलावा, वे इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।
अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत ने द एशियन ऐज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मैडल जीता है। माधवन ने सेरेमनी का एक कोलाज शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, भारत को एशियन गेम्स में सिल्वर मैडल मिला। भगवान की कृपा है... वेदांत का यह पहला मैडल है, जो भारत का प्रतिनिधित्व करता है।
माधवन की पोस्ट।
रोहत रॉय, राज कुंद्रा ने दी बधाई
अभिनेता रोहित रॉय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए लिखा है, अतुल्य उपलब्धि। अभिनंदन वेदांत और टीम इंडिया। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का कमेंट है, क्या रॉकस्टार है। माधवन के कई फैन्स ने भी उन्हें और उनके बेटे को बधाई दी है।

सारा अली खान ने 2018 में अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। इसके एक महीने बाद ही वे रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं थीं। केदारनाथ के लिए सारा के अभिनय की काफी सराहना हुई वही सिम्बा ने बॉक्स आफिस पर बहुत अच्छी कमाई की थी।
ट्रेड एक्सपर्ट्स कहते है,- "सारा बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक है। उनके दो फिल्मों के बाद ही उनकी ब्रांड वैल्यू अच्छी खासी बढ़ गई है। उनके पास फिल्मों के कई ऑफर्स के साथ ही कुछ बड़ी ब्रांड डील्स भी हैं। इस वजह वे इन-डिमांड न्यू एक्ट्रेस कहलाती हैं। वे साल भर में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं।
डेब्यू ईयर में ही कमाए 30 करोड़ : सारा अली खान ने अपने डेब्यू ईयर में ही करीब 30  करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि इस फिगर के बारे में कभी उन्होंने आधिकारिक तौर पर बातचीत नहीं की है। अगले साल सारा वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' और कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल' के सीक्वल में नजर आएंगी।

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान आज यानी 21 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना का बर्थडे सेलिब्रेशन जोरों पर चल रहा है. डांस इडिया डांस के मंच पर सरोज खान और शो के दूसरे लोगों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद करीना ने अपनी फैमिली संग अपने जन्मदिन का जश्न मनाया.
करीना कपूर खान की बड़ी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा करपूर ने करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.
करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में जो चीज सबसे ध्यान अपनी ओर खींच रही है वो है करीना और सैफ के आउटफिट. जी हां, करीना और सैफ फोटो में व्हाइट कलर के सिमिलर आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर में करीना और सैफ लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच का प्यार, बॉन्डिंग और केमिस्ट्री फैन्स को कपल गोल्स दे रही है.
बता दें कि इससे पहले करीना कपूर खान ने डांस इंडिया डांस के मंच पर शो में गेस्ट जज के तौर पर आई सरोज खान समेत शो के सभी लोगों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. डांस इंडिया डांस के मंच पर करीना की बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
करीना की बात करें तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करीना ने अपना अलग नाम कमाया है. भले ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' जैसी फिल्मों से की, लेकिन 'चमेली' के बाद हम सभी को उनका एक बेहद अलग अवतार देखने को मिला.

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक