मनोरंजन

मनोरंजन (5235)

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कहा है कि "यौन उत्पीड़न फिल्म जगत से जुड़ा एक विशेष मुद्दा नहीं है क्योंकि "यौन उत्पीड़क" हर जगह है।" "कभी-कभी हमारे अपने घर" में भी होते हैं। फिल्म जगत में चल रहे मीटू अभियान के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा कि इस समय जो हो रहा है उस पर बाचतीत के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

 
जैकलीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें याद है कि लैंगिक चर्चा एक ऐसा संवाद है जो लंबे समय से लंबित है। इसे हमे फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं रखना चाहिए। यह एक ऐसा संवाद है जिस पर लंबे समय से हमारे समाज में भी चर्चा नहीं हुई है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, दुखद सचाई है कि यौन उत्पीड़क हमारे चारों तरफ हैं। कभी-कभी वे हमारे अपने घर में भी मिल जाते हैं।’’ अभिनेत्री ने कहा कि पूरा मुद्दा सेक्स के बारे में नहीं है बल्कि यह शक्ति संघर्ष के बारे में है।

बॉलीवुड डेस्क. मीटू मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई नई कहानी सामने आ रही है। अब एक्ट्रेस प्रियंका बोस ने अपनी मीटू स्टोरी शेयर करते हुए साजिद खान पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इससे पहले असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा, रचेल व्हाइट और करिश्मा उपाध्याय भी साजिद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं जिसकी वजह से साजिद को अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के डायरेक्शन से हटना पड़ा था।

प्रियंका की मीटू स्टोरी

  1.  

    प्रियंका ने वेबसाइट MissMalini.com से बातचीत में कहा-एक बार मुझे साजिद खान के असिस्टेंट ने फिल्म के ऑडिशन के लिए मुझे मैसेज किया-'आपको बिकिनी में कम्फ़र्टेबल होना होगा'।मैं प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते ऑडिशन में बिकिनी लेकर गई।तब साजिद ऑडिशन लेने आए और सोफे पर बैठ गए।उन्होंने मुझे बिकिनी में देखकर कहा कि अगर मैं तुम्हें देखकर एक्साइट नहीं हो पा रहा तो ऑडियंस कैसे होगी।मैं वहां से निकली और रोते हुए घर पहुंची।

     

  2.  

    प्रियंका ने अनुराग कश्यप और सौमिक सेन से भी अपनी मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सौमिक एक फिल्म की मेकिंग के दौरान उनसे एक्स्ट्राफ्रेंडली होने की कोशिश करते रहे और यहां तक कहा कि वो मेरे साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर करना चाहते हैं।इसके अलावा अनुराग कश्यप ने भी शराब के नशे में उनपर भद्दे कमेंट्स पास किए थे। प्रियंका ने जॉनी गद्दार, लव सेक्स और धोखा, गुजारिश जैसी फिल्मों में काम किया है।

बेंगलुरू। कर्नाटक के एक संगठन ने तीन नवंबर को होने वाले सनी लियोन के एक समारोह को बाधित करने की धमकी दी है। संगठन अदाकारा के बहुभाषी फिल्म में ‘वीरमादेवी’ की भूमिका निभाने के लिए खिलाफ है। ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के अध्यक्ष के हरीश ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि हमे सनी लियोनी के समारोह में प्रस्तुति देने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हम उनके वीरमादेवी की भूमिका निभाने का विरोध करेंगे, जिन्हें कन्नड़ के लोग देवी की तरह मानते हैं।

उन्होंने कहा कि लियोनी का वीरमादेवी की भूमिका निभाना अनुचित है। पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस ने लियोनी के समारोह के लिए सशर्त अनुमति दी है। इस महीने की शुरूआत में भी ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के सदस्यों ने लियोनी के खिलाफ प्रदर्शन कर उनके पोस्टर जलाए थे।

मुंबई। भारत के ‘मी टू’ अभियान को अपना समर्थन देते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि वह भले ही यौन उत्पीड़न की पीड़ित न रहीं हों, लेकिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की असंख्य कहानियां उन्हें गुस्सा दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में वह “पेशे संबंधी उत्पीड़न’’ से गुजर चुकी हैं और इसलिए इस कड़वे अनुभव को समझ सकती हैं। 

 
टंडन ने कहा, “मेरा कभी भी यौन उत्पीड़न नहीं हुआ क्योंकि मैं ऐसी नहीं थी कि इसे बर्दाश्त कर लूं। मैं मुंहतोड़ जवाब देती। लेकिन मैं उस सदमे को समझ सकती हूं जिससे युवा लड़कियों को गुजरना पड़ता है। ऐसे अनुभव सुनना बेहद दुखी एवं निराश करने वाला है। मुझे इस पर गुस्सा आता है।” उन्होंने कहा, “मैंने पेशे से संबंधी उत्पीड़न झेला है। मैंने कुछ फिल्में खोई हैं। कुछ महिला पत्रकार थीं जो अपनी पत्रिकाओं एवं समाचारपत्रों में हमारी छवि खराब करती थीं। वे अभिनेताओं की मदद करती थीं।” 
 
अपने उत्पीड़न के अनुभव के बारे में बात करते हुए टंडन ने कहा कि वह बेहद परेशान करने वाला वक्त था क्योंकि उनकी छवि खराब कर दी गई थी। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, “किसी अभिनेत्री का जीवन बर्बाद करने के लिए वे मिलकर काम करते हैं।” हाल ही में एक ट्वीट में रवीना ने कहा, “कार्यस्थल पर उत्पीड़न को कैसे परिभाषित किया जाता है? यह तथ्य कि उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों की पत्नियां या प्रेमिकाएं इस बात पर चुप रहती हैं या उकसाती हैं कि उनके अभिनेता पति किसी अभिनेत्री का पीछा करने या उससे प्रेम संबंध खत्म करने के बाद उसका करियर बर्बाद कर देते हैं या किसी दूसरे संभावित लक्ष्य को उनकी जगह ले आते हैं।” 
 
इस बारे में पूछने पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने कहा, “कई बार वे महिलाएं ही होती हैं जो असुरक्षा या पेशेवर ईर्ष्या के कारण असंतुष्ट होती हैं और अपने हीरो प्रेमी या पति के जरिए किसी फिल्म से अन्य अभिनेत्री को हटा देती हैं। यह उचित नहीं है।’’ रवीना ने कहा कि यह भले ही यौन उत्पीड़न न हो, लेकिन पेशे से संबंधी उत्पीड़न जरूर है। अनुबंध में लिखी शर्त एवं नियमों का मजबूत होना आवश्यक है। 

गरुड़ पुराण के अनुसार कुछ खास काम करने वाले लोगों को मां बिल्कुकल पसंद नहीं करती और वहां कभी निवास भी नहीं करतीं। आइए जानें कौन से हैं वे लोग और कौनसे हैं वे काम-

जो लोग बिना किसी बात या छोटी-छोटी बातों पर दूसरों पर चीखते-चिल्लाते हैं, उन्हें अपशब्द कहते हैं। ऐसे लोगों को भी देवी लक्ष्मी त्याग देती हैं। जो लोग इस प्रकार का व्यवहार अपने जान-पहचान वाले, नौकर या अपने अधीन काम करने वालों के साथ करते हैं उनका स्वभाव बहुत ही क्रूर होता है। इनके मन में किसी के प्रति प्रेम या दया नहीं होती।

गरूड पुराण के अनुसार मैले वस्त्र यानी गंदे कपड़े पहनने वालों को देवी लक्ष्मी त्याग देती हैं। कहने का तात्पर्य है कि यदि आप साफ-स्वच्छ रहेंगे तो लोग आपसे मिलने-जुलने में संकोच नहीं करेंगे। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो जान-पहचान बढ़ने से आपके व्यापार में भी इजाफा होगा। अगर आप नौकरी करते हैं कि आपकी स्वच्छता देखकर मालिक भी खुश रहेगा।

जो साफ-सुथरा और स्वेच्छी रहेगा उतना ही लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करेगा। जिन लोगों के दांत गंदे रहते हैं, देवी लक्ष्मी उन्हें भी छोड़ देती हैं। यहां दांत गंदे रहने का सीधा अर्थ आपके स्वभाव व स्वास्थ्य से है। जो लोग अपने दांत ठीक से साफ नहीं करते, वे कोई भी काम पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से नहीं कर पाते। इससे उनके आलसी स्वभाव के बारे में पता चलता है।

लास वेगस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी दोस्त मेगन मार्कल की गर्भावस्था को लेकर उत्साहित है और उन्हें उम्मीद है कि डचेस ऑफ ससेक्स के जीवन का यह नया चरण बेहतरीन होगा। चोपड़ा ने शुक्रवार को जेबीएल फेस्ट में पीपुल्स मैगजीन को बताया, मैं एक दोस्त की तरह यह कहना चाहती हूं कि मैं उन्हें लेकर काफी उत्सुक हूं।

यह हर महिला के जीवन का नया चरण होता है और मुझे उम्मीद है कि उनका यह नया चरण बेहतरीन होगा, उतना ही जितना वह चाहती हैं। प्रियंका मई में प्रिंस हैरी और मेगन की शादी में भी पहुंची थीं।

मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी ने आदमखोर शेरनी एवनी को न मारे जाने के लिए चलाए जा रहे लेट अवनी लिव नामक अभियान का समर्थन किया है। फिल्म हेरा फेरी में काम कर चुके सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, एक मां का पीछा करके उसकी हत्या करने का मतलब उसके दो युवा बच्चों की जिंदगी को भी खतरे में डालना, खासकर तब जब वह अपने घर से बाहर नहीं आ रही हो और अपने घर जंगल में ही रह रही हो।

सुनील ने कहा, हमें उसका और जंगल का सम्मान करना चाहिए और उसे शांति से रहने देना चाहिए। पांच वर्षीय शेरनी की पिछले दो महीनों से तलाश की जा रही है क्योंकि उसने पिछले साल उत्तरी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पंधारकावाडा जंगल में कथित तौर पर मानवों को मार डाला था। बंबई उच्च न्यायालय के नागपुर बेंच ने मंगलवार को जनहित याचिका स्वीकार की। याचिका में अवनी को जिंदा पकडऩे के बजाय उसे मारने की योजना पर रोक लगाने की मांग की गई।

बॉलीवुड. क्वीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विकास बहल पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने विकास बहल, पीड़िता, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को समन भेजकर 19 अक्टूबर को कोर्ट में मौजूद रहने के आदेश दिए थे। लेकिन पीड़िता कोर्ट में पेश नहीं हुई। पीड़िता के वकील नवरोज सीरवई ने इस दौरान कोर्ट में कहा कि वह न विकास के खिलाफ केस करना चाहती है और न ही किसी तरह की कानूनी कार्रवाई चाहती है। वकील ने यह भी कहा कि पीड़िता अपनी बात पर अडिग है। वह बहुत कुछ सह चुकी है और तीन साल बाद भी विकास बहल की वजह से परेशान है। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में हाल में विकास बहल द्वारा अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ किए गए 10 करोड़ रुपए के मानहानि केस पर सुनवाई चल रही थी।
कोर्ट ने कहा- #MeToo का दुरुपयोग न करें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा-#Metoo सेक्सुअल हैरेसमेंट झेल चुकीं महिलाओं के लिए है कि वे आएं और अपनी बात रखें। इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। चीफ जस्टिस एस. जे. काठावला ने कहा-अगर कोई महिला केस दर्ज नहीं कराना चाहती तो किसी और को इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए। किसी को उसका फायदा नहीं उठाना चाहिए। किसी को भी उसके कंधे पर बंदूक रखकर गोली नहीं चलानी चाहिए। यह मूवमेंट उनके लिए नहीं है, सिर्फ विक्टिम्स के लिए है कि वे आगे आएं। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए एक गाइडलाइन होनी चाहिए। नहीं तो इसका दुरुपयोग होता रहेगा और पता नहीं कहां इसका अंत होगा। कोर्ट ने तीनों पार्टीज (विकास, अनुराग और विक्रमादित्य) को कहा है कि वे इस मामले को कोर्ट के बाहर ही निपटा लें।

क्या है मामला और क्यों किया विकास ने मानहानि का केस: #MeToo कैंपेन के तहत फैंटम फिल्म्स (प्रोडक्शन हाउस, जो अब टूट चुका है) की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने विकास बहल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि 2015 में फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान गोवा में विकास ने उसका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया था। उस वक्त विकास नशे की हालत में थे। इस पर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य ने महिला का सपोर्ट किया और आरोपों को सही बताया। अनुराग ने दो पेज का स्टेटमेंट ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा था कि वे विकास बहल पर आरोप लगाने वाली महिला के सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में जानते थे। अनुराग ने इसके लिए महिला से माफी भी मांगी थी।

बॉलीवुड डेस्क.। दशहरा के एक दिन पहले रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो अच्छा कारोबार कर रही है। करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म ने पहले दिन 7.29 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ कर 11.67 करोड़ रुपए हो गई। इस तरह फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही करीब-करीब अपनी लागत निकाल ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई से जुड़े आकड़े शेयर किए हैं।
फिल्म समीक्षकों ने दी है अच्छी रेटिंग
देश भर में करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से अच्छी रेटिंग दी गई है। फिल्म समीक्षकों की तरफ से मिली पॉजिटिव रेटिंग दर्शकों को सिनेमा घरों की तरफ खींच रही है। ऐसे में शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई के और ज्यादा तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। दर्शक आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के साथ-साथ अन्य कलाकारों की एक्टिंग को भी काफी पसंद कर रहे हैं।
बेटे की शादी की उम्र में मां हो जाती है प्रेग्नेंट
फिल्म में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना की ऑनस्क्रीन मां के प्रेग्नेंट होने से पूरे शहर में हंगामा मच जाता है। एक यूनीक स्टोरी पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में दिखाया गया है कि बेटे की शादी की उम्र में मां के प्रेग्नेंट होने से कैसे सभी के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। आयुष्मान की मां के रोल में नीना गुप्ता हैं, जबकि उनके पति के रोल में गजराज राव हैं। फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं।

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक