मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (8352)

इन्दौर। इन्दौर जिले में डायवर्सन सहित अन्य राजस्व बकाया वसूली के लिये शिविर लगाये जायेगें। जिले में बैंकों द्वारा दिये गये ऋण की वसूली के लिये ब्रिस्क योजना के तहत विशेष ध्यान दिया जायेगा। ब्रिस्क योजना में बकाया ऋण वसूली पर संबंधित वसूलीकर्ता राजस्व अधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप राशि ‍मिलती है।
यह जानकारी आज यहाँ कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा ली गई राजस्व समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री कैलाश वानखेड़े, श्री पवन जैन, श्री अजय देव शर्मा, श्री बी.बी.एस तोमर सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने अधिकारीवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की।
बैठक में उन्होने जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा गत महिनों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये किये गये कार्यों की सराहना की। उन्होने कहा कि अधिकारियों ने इस अवधि में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये उल्लेखनीय काम किये है और लंबित प्रकरणों की संख्या को कम किया है। उन्होने आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने के निर्देश दिये। उन्हाने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण हमारा मूल दायित्व है। राजस्व प्रकरण हर-हाल में समय-सीमा में निराकृत हों। सभी राजस्व प्रकरण पोर्टल पर दर्ज हो। ऐसे प्रकरण जिनमें सुनवाई हो चुकी है, उनमें तुरंत आदेश जारी किये जाये। सुनवाई के पश्चात कोई भी प्रकरण आदेश के लिये लंबित नहीं रखा जाये।
बैठक में उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने अधिनस्थ न्यायालयों और कार्यालयों का रोस्टर के अनुसार निरीक्षण  करें। निरीक्षण प्रतिवेदन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाये। कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक राजस्व प्रकरण उसी दिन पोर्टल में दर्ज हो। उन्होने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी, ब्रिस्क आदि राजस्व गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने निर्देश दिये कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये चलाये जा रहें “हैप्पी न्यू ईयर-2020, शून्य शक्ति अभियान” का प्रभावी क्रियांवयन किया जाये। अभियान के दौरान सभी पटवारी 31 अक्टूबर तक जिले के सभी गांवों में जायें। वहाँ नागरिकों से सीधा संवाद करें। खसरा, खतौनी का वाचन करें। गांव में ही ग्रामीणों से लंबित राजस्व प्रकरणों के आवेदन लें। आवेदनों का निराकरण कर गांव में ही जाकर उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी लें। बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत 21 अक्टूबर से लेकर अभी तक लगभग 2700 आवेदन नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख में सुधार और ऋण पुस्तिका संबंधी प्राप्त हो चुके है। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि अभियान के अंतर्गत प्राप्त सभी प्रकरणों को पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज कर उनका शत्-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाये।

इन्दौर । दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव की अगवानी में आज अग्रवाल नगर के अनेक परिवारों ने अपने घर-आंगन में रंगोली बनाकर त्यौहारों की अगवानी की। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल ने बताया कि आज से प्रतिदिन त्यौहारों के अनुरूप रंगोली बनाई जाएगी। आज से प्रारंभ इस श्रृंखला में संतोष, अंजलि एवं तृप्ति सिंघल द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई जिसका अवलोकन समाज के अनेक बंधुओं ने किया।

इन्दौर । श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति द्वारा दीपावली के लिये विशेष गिफ्ट पैक “एक में अनेक सौगात” तैयार कराया गया है। यह गिफ्ट पैक आम नागरिकों के लिये बिक्री हेतु मंदिर में उपलब्ध है।
दर्शनार्थियों को दीपावली पर अपने स्नेहजन को प्यार व भगवान का आशीर्वाद की कामनाओं को पूर्ण करने का एक और प्रयास मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है। “एक में अनेक सौगात” नामक यह गिफ्ट पैक मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। यह मंदिर के विक्रय काउण्टरों पर उपलब्ध है।  अपने प्रिय, स्नेहजन तक अपनी शुभकामनाएं भेजने हेतु इस गिफ्ट पैक में भगवान श्री गणेश खजराना की छवि आकृति का शुद्ध चांदी का 10 ग्राम का सिक्का, रक्षा सूत्र, 500 ग्राम ड्रायफूड (काजू, किशमिश, बादाम,अखरोट, अंजीर) भगवान की प्रतिकृति के साथ "गणेशस्तोत्ररत्नाकर' की पुस्तक के साथ ही भगवान गणेश के प्रिय शुद्ध घी के लड्डू शामिल है। प्रशासक एवं कमिश्नर नगर पालिक निगम श्री आशीष सिंह ने बताया कि इस गिफ्ट पैक के लिए धनतेरस 25 अक्टूबर 2019 से इसके विक्रय के निर्देश दिये गये हैं।
दर्शनार्थियों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो इसी तारतम्य में जैविक शुद्ध घी, बेसन तथा शक्कर से निर्मित से तैयार लड्डूओ का विक्रय भी मंदिर प्रबंधन की दुकानों से गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रारम्भ किया गया है, जिसका लाभ दर्शनार्थियों ने भरपूर लिया है, जिसकी भी भारी मांग दर्शनार्थियों द्वारा की जा रही है। शुद्ध चांदी के 10 ग्राम के सिक्के का विक्रय भी गणेश चतुर्थी से प्रारम्भ किया गया है। अब तक जैविक लड़्डू आठ सौ किलो का विक्रय हो चुका है। चांदी के सिक्के पॉच सौ विक्रय हो चुके है। दीपावली गिफ्ट पैक का मूल्य 1250 रूपये है। चांदी के सिक्के 600 रूपये एवं जैविक लड्डू 360 रूपये प्रति किलो के मान से श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति के विकय काउण्टरों व दान काउण्टरों पर उपलब्ध रहेगा।

इन्दौर । कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि उत्पादन संबंधी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कृषि से जुडे अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये श्री कमल ने कहा कि किसान पराम्परागत खेती के साथ उद्यानिकी फसल और डेयरी उत्पादन पर विशेष जोर दें। डेयरी उत्पादन से लागत से चार गुना अधिक लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये किसानों को फल, सब्जी, मसाला और फूलों की खेती तथा डेयरी उद्योग पर विशेष जोर देना होगा। उद्यानिकी और डेयरी के लिये राज्य शासन द्वारा अनुदान और बैंकों द्वारा ऋण भी प्रदान किया जाता है। मगर जागरूकता की कमी के कारण किसान डेयरी उद्योग की तरफ कम ध्यान दे रहे है। बैठक में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, आयुक्त उद्यानिकी श्री एम कालीदुरई, प्रबंध संचालक एम. एग्रो श्री आलोक सिंह सहित इन्दौर संभाग के सभी कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में श्री कमल ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये नगदी फसल पर विशेष ध्यान देने के जरूरत है। केला, गन्ना, मिर्ची, कपास, पपीता, आम, सुरजना की फली, सीता फल, मूंगफली आदि की खेती पर विशेष जोर देने की जरूरत है। मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश-2019 के निवेश सम्मेलन में 25 प्रतिशत उद्योगपतियों ने इन्दौर संभाग में खाद्य प्रसंकरण उद्योग लगाने पर सहमति व्यक्त की है। बढ़ती आबादी और गिरते भू-जल स्तर को देखते हुये राज्य और केन्द्र सरकार ड्रिप  और इंस्पिंकुलर  पर जोर दे रही है। ड्रिप और इंस्पिंकुलर इरिगेशन के व्यापक प्रसार-प्रसार के लिये हर साल हर जिले में संगोष्ठी आयोजित की जाये। इन्दौर संभाग के हर जिले में इन्दौर को छोड़कर शेष जिलों में कम से कम पाँच पाँच शीतगृह खोले जाये, जिससे किसानों को फल और सब्जी आलू तथा प्याज संरक्षण करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पशु पालन विभाग श्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में विशेष मुहिम चलाकर किसानों को पशु पालन के महत्व को समझाया जाये। फसल उत्पादन की तुलना में पशु पालन से चार गुना अधिक लाभ मिलता है। प्रदेश में गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन व्यवसाय की विस्तार की व्यापक संभावनायें है। राज्य शासन इस दिशा में विशेष प्रयास कर रहा है। राज्य शासन द्वारा पशुओं के इलाज के लिये बेहतर सुवधाएं मुहैया कराई जायेंगी।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में डेयरी उद्योग का बहुत बड़ा योगदान है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन हर वर्ष 8.12 प्रतिशत वद्धि दर्ज की गई है। देश में दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश का छठा स्थान है। प्रदेश में कुल अण्डा उत्पादन 2 हजार 43 मिलियन है तथा अण्डा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश का राष्ट्र में 12वाँ स्थान है। अण्डे की प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष  उपलब्धता राष्ट्रीय स्तर पर 77 है तथा प्रदेश स्तर पर 26 है। प्रदेश का गौवंश में राष्ट्र में प्रथम तथा गैस वंश में पाँचवें स्थान पर है। समग्र रूप से गौ-भैंस वंशीय पशुओं में द्वितीय स्थान है।
बैठक में बताया गया कि इन्दौर सहकारी दुग्ध संध की स्थापना 1982 में की गई। मुख्य डेयरी संयंत्र संसाधन क्षमता 4 लाख प्रतिदिन लीटर है। दुग्ध शीतकेन्द्र की क्षमता 1 लाख 28 हजार लीटर प्रतिदिन है। मक्खन और घी दुग्ध उत्पादन 8 मैट्रिक टन है। दुग्ध चूर्ण संयंत्र की क्षमता 12 मैट्रिक टन है। इन्दौर दुग्ध सहकारी संघ को आईएसओ-9001,15001,22001 प्रमाण-पत्र प्राप्त है। इस सहकारी संघ क्षेत्र का कार्य क्षेत्र में इन्दौर संभाग के सभी जिले और देवास शामिल है।
बैठक में उद्यानिकी, डेयरी और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

इन्दौर । भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण प्रंबध विभाग की सभी के लिए प्रशिक्षण योजना के तहत् आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल के माध्यम से  संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी जी के निर्देशन में इन्दौर संभाग के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों को 12 दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
इस प्रशिक्षण के संयोजक व नोडल अधिकारी डाँ.मनोहर दास सोमानी ,प्राध्यापक , माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय ,इन्दौर को संभाग आयुक्त के द्वारा नियुक्त किया गया, व प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य डाँ. सुमित्रा वास्केल को संपूर्ण दायित्व हेतु म.प्र. शासन के द्वारा निर्देश दिए।
इस प्रशिक्षण में सहभागी सभी कर्मचारियों को विभिन्न प्रशासनिक कार्य प्रणाली के साथ साथ योगा, चिकित्सा निदान मानवीय व नैतिक मूल्यों का भी प्रशिक्षण दिया गया ।
इसी क्रम में आज इसका समापन समारोह डाँ. रेणु जैन,   कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ,इन्दौर के मुख्य आतिथ्य, उपायुक्त श्रीमती सपना सोलंकी शिवाले के विशेष अतिथि व प्राचार्य डाँ. सुमित्रा वास्केल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण से बहुत नवीनतम जानकारियों से नई ऊर्जा मिलने व इसे उनके लिए उपयोगी बताया व भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण लगातार करने के लिए कहा व आयोजकों से अपनी बात शासन तक पहुँचाने की अपील की ।
प्रतिभागियों की ओर से श्री अंशुल कानूनगो, सुश्री संध्या कुलकर्णी, सुश्री रश्मि सोलंकी व सुश्री हर्षिता निंगवाल ने अपने अनुभव सुनाये एवं प्रशिक्षण उनके दैनिक कार्यों में बहुआयामी  पथ प्रदर्शन करेगा व कार्यलीयन व समाजिक दायित्वों के मध्य समायोजन कर समय व तनाव प्रबंधन की महत्वपूर्ण कड़ी होगा जिसेस उनके भावी जीवन में कौशल का विकास भी होगा।
कुलपति ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए भी इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किए जायेंगे।
प्राचार्य डॉ. सुमित्रा वास्केल ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त कर भविष्य में इस दौरान अर्जित प्रशिक्षण के ज्ञान को सकारात्मक कार्य में उपयोग करने की प्रेरणा दी।
उपायुक्त सुश्री सपना सोलंकी शिवाले ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्य को ईमानदारी से व पूरी निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया।
संयोजक व नोडल अधिकारी  डाँ. एम.डी. सोमानी  ने प्रशिक्षण के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की ।संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाँ. सुषमा शर्मा ने किया।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डाँ. सुमित्रा वास्केल, संयोजक डाँ. एम.डी. सोमानी  व प्रतिभागियों ने किया।

इन्दौर । महानगर विकास परिषद द्वारा लगातार छठवें वर्ष शुक्रवार 25 अक्टूबर को पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के नेतृत्व में धनतेरस के अवसर पर शहर के प्रमुख धर्मस्थलों की सफाई की जाएगी। आयोजन की शुरूआत प्रातः 9 बजे राजबाड़ा स्थित पुरातन लक्ष्मी मंदिर से होगी। अभियान के अंतर्गत मंदिरों के साथ गुरूद्वारा, मस्जिद व गिरिजाघर पर भी यह अभियान चलाया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष अशोक डागा, सचिव राजेश अग्रवाल व संयोजक सुधीर देड़गे ने बताया कि संस्था इस बार स्वच्छता के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने व 3R (घटना, पुनर्उपयोग करना तथा स्वरूप परिवर्तन करना) के सिद्धांतों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। आपने बताया कि सुमित्रा महाजन ने शहर के प्रमुख लोगों को पत्र लिखकर इस अभियान में सम्मिलित होने का अनुरोध भी किया है।
शुक्रवार को प्रातः 9 बजे लक्ष्मी मंदिर राजबाड़ा से अभियान की शुरूआत  
मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़ सहित प्रमुख शहरवासी 25 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे लक्ष्मी मंदिर राजबाड़ा से अभियान की शुरूआत करेंगे। यहां उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई जाएगी।
:: सभी क्षेत्र में बनाए प्रभारी, विधायक भी सहयोग करेंगे  ::
सम्पूर्ण शहर में इस अभियान को चलाने के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र क्र 1 में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को प्रभारी तथा देवेंद्र ईनाणी व हरी अग्रवाल को संयोजक, 2 में पूजा पाटीदार, 3 में टीकम जोशी व कमलेश नाचन, 4 में प्रकाश पारवानी, सौरभ खंडेलवाल, नीलेश केदारे, 5 में संजय अग्रवाल, राजेश उदावत, अरविन्द उपाध्याय तथा राऊ क्षेत्र के लिए प्रशांत बड़वे व युवराज दुबे को संयोजक बनाया गया है।
:: सांसद व महापौर अलग - अलग स्थानों पर देखेंगे व्यवस्था ::
शहर के प्रमुख धर्मस्थलों की व्यवस्था विधायकगण संभालेंगे। राजबाड़ा पर आकाश विजयवर्गीय, परदेशीपुरा मंदिर पर रमेश मेंदोला, बड़े गणपति पर सुदर्शन गुप्ता, रणजीत हनुमान मंदिर तथा सैफी नगर मस्जिद पर महापौर मालिनी गौड़, खजराना गणेश मंदिर, नाहर अली की दरगाह व व्हाईट चर्च पर सांसद शंकर लालवानी व विधायक महेंद्र हार्डिया तथा दत्त मंदिर, वैशाली नगर पर मधु वर्मा व्यवस्था देखेंगे।
:: हर जगह रंगोली सजायेंगे व शपथ दिलायेंगे ::
हर धर्मस्थल पर महिलाओं द्वारा स्वच्छता के बाद रंगोली भी सजाई जाएगी। रंगोली सजाने के काम में विनीता धर्म, ज्योति तोमर, शैलजा मिश्रा,जगमीत जैन, श्रद्धा दुबे व तुलसी प्रजापत अपने साथियों के साथ जुटी हुई है. आयोजन पूरे दिन चलेगा व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति पुरूषोत्तम पसारी, हंसराज जैन, कृष्ण कुमार अस्थाना, जनक पलटा  आदि भी इस अभियान में सम्मिलित होंगे।  

झाबुआ.  झाबुआ(Jhabua) विधानसभा सीट उपचुनाव ( assembly by election) में कांग्रेस प्रत्याशी (congress) कांतिलाल भूरिया (kantilal bhuria) की शुरुआती कई राउंड में लगातार बढ़त देख समर्थकों की खुशी छलछला उठी. जीत (victory) से पहले ही उन्होंने जश्न (celebration) शुरू कर दिया. कांतिलाल भूरिया ने भी मतदाताओं का आभार प्रकट कर दिया. हालांकि वो अपने बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया से हार गए.

समर्थक झूमे
झाबुआ विधानसभा सीट उप चुनाव में काउंटिंग के कुल 26 राउंड हैं. शुरुआती 8 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने निकटतम प्रतिद्नंद्वी बीजेपी के भानु भूरिया से लगातार बढ़त बनाए रहे, तो कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. समर्थक पटाख़े और फूल मामला लेकर आ गए. कांतिलाल का स्वागत किया और नाच-गाना शुरू कर दिया. जीत की उम्मीद में हो रहे इस जश्न में कलावती भूरिया भी शामिल हुईं.
मंत्री पद की आस


फूल माला से लदे कांतिलाल भूरिया की खुशी उनकी मुस्कान बयां करने लगी. वो बोले जेवियर मेडा ने भी चुनाव में सहयोग दिया. भूरिया यहां तक कह गए कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जेवियर मेडा को भी सम्मानजनक पद देंगे. मतगणना पूरी होने या चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ के मतदाताओं का आभार भी जता दिया और कहा अब सीएम तय करेंगे उनका मंत्री पद. कांतिलाल भूरिया बीजेपी पर तंज कसना नहीं भूले. वो बोले अब शिवराज सिंह चौहान किस मुंह से झाबुआ आएंगे.
कल्याणपुरा का आभार
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को झाबुआ विधान सभा क्षेत्र के कल्याण पुरा में भी बढ़त मिली.वो बीजेपी का अयोध्या कहे जाने वाले कल्याणपुरा में भी सेंध लगाने में कामयाब रही. शुरुआती रुझानों में ही कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कल्याणपुरा सेक्टर में निर्णायक बढ़त बना ली. पिछले चुनाव में बीजेपी को कल्याणपुरा में 9000 वोट की लीड मिली थी. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी यहां 5000 वोट से आगे रही थी. कल्याणपुरा के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा थे. कांतिलाल भूरिया ने मतदाताओं के साथ उनका भी आभार व्यक्त किया.
अपने बूथ से हारे कांतिलाल
ये भी अजब इत्तेफाक़ है कि कांतिलाल भूरिया अपने ही बूथ से हार गए.मतदान केंद्र क्रमांक 93 में उन्होंने वोट डाला था. लेकिन गोपाल कॉलोनी के इस क्षेत्र से भूरिया हार गए. इस बूथ पर उन्हें  175 वोट मिले जबकि बीजेपी के भानु भूरिया को 214 वोट लेकर उनसे आगे रहे.

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की विशेष अदालत ने बिजली चोरी के एक मामले में उपभोक्ता के ऊपर 33 लाख 94 हजार 388 रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही 2 साल की सजा सुनाई है। बिजली चोरी के मामले में मध्यप्रदेश में अभी तक की यह सबसे बड़ी न्यायालयीन कार्रवाई बताई जा रही है।
6 दिसंबर 2017 को बैरसिया में पदस्थ सहायक यंत्री वाईआर पवार द्वारा जांच की गई थी। जांच के दौरान टिकन खेड़ी रोड पर स्थित वर्कशॉप में इजहार खान द्वारा लाइन पर सीधे तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। उपभोक्ता ने वैधानिक कनेक्शन होने के बाद भी मीटर की सर्विस लाइन के तार को काट कर दूसरी केबल से जोड़कर मीटर को बाईपास किया था। इस मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह के न्यायालय में हुई। उन्होंने मामले की सुनवाई के बाद आरोपों को सही पाया।

भोपाल. बिहार (Bihar) में बैठकर रायसेन (Raisen) की युवती को बदनाम करने की साजिश रचने वाले आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime branch) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रेन में सफर के दौरान लड़कियों से दोस्ती कर फर्जी फेसबुक आईडी (Fake facebook id) पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा करता था. क्राइम ब्रांच को युवती ने शिकायत की थी कि उसके आपत्तिजनक फोटो बिहार में रहने वाले आरोपी शुभम सिंह ने फेसबुक पर अपलोड किए हैं. आरोपी लगातार व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर युवती को धमकियां दे रहा था.

ऐसे काम करता था आरोपी 

आरोपी शुभम ट्रेन में सफर के दौरान लड़कियों से मुलाकात कर उनसे दोस्ती करता है. दोस्ती होने के बाद आरोपी आपत्तिजनक फोटो फर्जी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर ब्लैकमेलिंग करता था. रायसेन की युवती के अलावा भी आरोपी ने कई लड़कियों को फंसाया है. पुलिस को कई लड़कियों के बारे में पता चला है, जिनकी जांच की जा रही है.

बिहार से हुई गिरफ्तारी

रायसेन निवासी निर्भया (परिवर्तित नाम/स्थान) की शिकायत की जांच की, तो आरोपी शुभम सिंह जो कि बिहार के रोहतास ज़िले के शाहपुर का रहने वाला है, का पता चला. आरोप है कि आरोपी शुभम ने युवती की फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उस पर युवती की फोटो अपलोड की. क्राइम ब्रांच की टीम फेसबुक से प्राप्‍त जानकारी के आधार पर मोबाइल नंबर के ज़रिए आरोपी तक तक पहुंची. आरोपी शुभम सिंह के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.
 

भोपाल | प्रदेश के कर्मचारियों, पेंशनर्स, अध्यापक और पंचायत सचिवों को दिवाली के पहले 24 और 25 अक्टूबर को वेतन मिलेगा। इसके राज्य सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, कर्मचारियों को केंद्र के समान बढ़ा हुआ 5 फीसदी डीए दिए जाने पर सरकार गुरुवार को फैसला ले सकती है।
इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वित्त विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने पर विचार किया जाएगा। हाला‌ंकि इस बारे में वित्तमंत्री तरुण भनोत की मुख्यमंत्री से भी चर्चा हुई है। प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक न होने के कारण कर्मचारियों को डीए दिए जाने पर दो विकल्पों पर काम किया जा रहा है।  
पहला उन्हें 5 फीसदी डीए का भुगतान कर दिया जाए, दूसरा 3 फीसदी अभी दे दिया जाए और 2 फीसदी बाद में दिया जाए। साथ ही 1 जुलाई से 30 अक्टूबर तक बढ़े हुए डीए के एरियर की राशि करीब 1135 करोड़ रुपए कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में डाल दिए जाए। इन सभी विकल्पों पर चर्चा के बाद कर्मचारियों के डीए बढ़ाए जाने पर फैसला होगा। केंद्रीय कर्मचारियों के समान डीए दिए जाने पर सरकार को हर महीने 227 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। इस हिसाब से साल भर में डीए की बढ़ोत्तरी का अतिरिक्त खर्चा करीब 2750 करोड़ रुपए होगा।  
अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 5 फीसदी डीए दिए जाने के आदेश जारी
इधर, सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के अफसरों आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के लिए 1 जुलाई से केंद्र के समान 5 फीसदी महंगाई भत्ता और एरियर की राशि भुगतान किए जाने किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन अफसरों को बढ़े हुए डीए का भुगतान किए जाने के साथ चार महीने के एरियर की राशि भी नकद दी जाएगी।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक