मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (8406)

सेंधवा । रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा में दिनांक १२ नवम्बर २०१९ से चल रही सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सांस्कृतिक पूर्ण वातावरण में देश की बहुरंगी संस्कृतियों पर आधारित नृत्य और गीत प्रस्तुत करते हुए भव्य समारोह के बीच समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री राजेन्द्र मोतियानी जी, श्री अजय मित्तल, श्री अजय झवर, श्री एस. एन. वर्मा आईपीएस (डीआईजी निमार), द्वारा दीप प्रज्वलित करके  के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा विजय ख़िलाड़ीयो को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर सभी अतिथियो द्वारा अपने उद्बोधन में इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु रघुवंश पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए बाहर से आए हुए सभी ख़िलाड़ीयो को अनुशासन एव खेल भावना से खेलों में सहभागिता हेतु धन्यवाद प्रदान किया गया। आज खेले गए प्रमुख फाइनल मैचो के परिणाम इस प्रकार रहे अंडर १९ बालक वर्ग केशव पब्लिक स्कूल दिरबा और लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच खेला गया जिसमे लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली विजेता और केशव पब्लिक स्कूल दिरबा उपविजेता रहा। अंडर १७ बालक वर्ग का परिणाम लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली और एडवास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हौसुर के बीच खेला गया जिसमे लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली विजेता तथा एडवास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हौसुर उपविजेता रही| अंडर १९ बालिका वर्ग में निशान अकादमी मुक्सर व् मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे के बीच खेला गया जिसमे मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे रही| अंडर १७ बालिका वर्ग का मैच मोतीलाल नेहरू स्कूल दिल्ली व् बीजीएस बैंगलौर के बीच खेला गया जिसमे मोतीलाल नेहरू स्कूल दिल्ली विजेता रही।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों कोच विद्यालय स्टाफ संस्था के विद्यार्थियों और अभिभावकों, पुलिस प्रशासन आदि सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया गया।,सेंधवा शहर में सम्पन्न हुई इस 5 दिवसीय नेशनल व्हालीवाल चैपियनशिप में लगभग 86 टीमें जो देश के विभिन्न राज्यो से आई थी ने शिरकत की, वही 11 देशों की टीमें भी शामिल हुई।
सेंधवा रघुवंश पब्लिक स्कूल में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में रेफरी ,कोच देश विदेश के ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी शामिल हुए, संस्था के सचिव राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि आयोजन में देश-विदेश के 12 सौ से अधिक खिलाड़ी इस भव्य राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल हुए, आयोजन को लेकर रघुवंश पब्लिक स्कूल के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे,प्रतिदिन हुए दर्जनों मैचों को देखने खेल प्रेमि अनेको शहरों कस्बो राज्यो से यहां पहुचे ओर आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।

रीवा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) के बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी को गुरुवार की रात में पिस्तौल का भय दिखाकर चोर वहां से चन्दन के चार पेड़ (sandalwood tress)  काटकर ले गए. नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि 15 नवंबर की रात को चोर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह के बंगले में लगे चंदन के चार पेड़ों को काट कर ले गए.
बंगले में सो रहे थे न्यायाधीश और परिवार के सदस्य
एसपी ने बंगले पर तैनात पुलिसकर्मी बुद्धिलाल की शिकायत के आधार पर बताया कि सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर चार में रात साढ़े तीन से चार के बीच एक व्यक्ति अंदर घुसा और उसे पिस्तौल का भय दिखाया. इसके बाद उसके चार और साथी भी अंदर आ गए. चोरों ने बुद्धिलाल को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद चोरों ने 10 मिनट के अंदर चंदन के चार पेड़ काट लिए और वहां से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बंगले में सुरक्षा के लिए रात में चार पुलिसकर्मी तैनात थे जबकि घटना के वक्त न्यायाधीश सिंह और उनके परिवार के लोग घर में सो रहे थे. एसपी शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है. उन्होंने बताया कि एक किलोग्राम चंदन की लकड़ी की कीमत 500 रुपये होती है. इस प्रकार से चंदन के एक पेड़ की कीमत तीन से पांच लाख रुपये की होती है.

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, दूसरी से तलाक का केस चल रहा था और अब तीसरी से प्रेम संबंधों से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय युवक की पहचान किशन कुशवाह के रूप में हुई है। वह नंदानगर में रहता था।
परिजन ने पुलिस को बताया कि किशन सेल्समैन का काम करता था। वह एक युवती के साथ प्रेम संबंध में आ गया था। प्रेमिका ने उससे काफी रुपए उधार ले लिए थे। इस कारण उसे अपनी बाइक तक गिरवी रखनी पड़ी थी। वह तनाव में आ चुका था।  किशन की छोटी बहन ने बताया कि वह रिश्तेदार के यहां से घर लौटी तो देखा बाहर का गेट खुला था। लेकिन अंदर का दरवाजा बंद था। उसने खिड़की से झांककर देखा तो भाई फंदे पर लटका था। उसने लोगों को बुलाया और खिड़की से कूदकर भाई का शव निकलवाया। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा है कि प्रेमिका ने उससे काफी रुपए ले रखे थे और वह वापस नहीं कर रही थी। इस कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।

इंदौर. बड़वानी के पास रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। मृतक परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने अंजड़ से कसरावद जा रहा था।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बड़वानी के मंडवाड़ा के पास कार (MP 09 CB 2111) और ट्राले (GJ 18 AT 8494) के मध्य आमने सामने से जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में कार ट्राले के नीचे दब गई जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक व घायलों को कार से बाहर निकाला। हादसे में एक बच्ची घायल है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार में सवार व्यक्ति अंजड़ के राजपुर रोड निवासी मिर्जा परिवार के बताए जा रहे है। यह परिवार कसरावद एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में अकिल मिर्जा पिता सादीर बेग, अकिल की छोटी बेटी, मुबारीक टेलर, मुबारीक कि पत्नी और एक अन्य की मौत हो गई है। वहीं अकिल कि बड़ी बेटी सुफीयान घायल है।

मध्यप्रदेश में जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) को देश के प्रतिष्ठित 'अर्थ केयर अवार्ड'' से पुरस्कृत किया गया है। नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव श्री सी.के. मिश्रा ने एप्को के कार्यपालन संचालक श्री जितेन्द्र सिंह राजे और इंदौर नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह को यह अवार्ड प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष एप्को को जल-संसाधन के क्षेत्र में क्लाइमेट चेंज वल्नेरेबिलिटी असेसमेंट के अध्ययन के लिये केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

प्रदेश के पर्यावरण विभाग के अंतर्गत स्थापित राज्य जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केन्द्र को इंदौर शहर को पारम्परिक जल-स्रोतों के पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण परियोजना की लीडरशिप इन अर्बन क्लाइमेट एक्शन की श्रेणी में विजेता घोषित किया गया है। एप्को के कार्यपालन संचालक श्री राजे ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य इंदौर शहर की सीमा में स्थित 330 कुओं और बावड़ियों को संरक्षित और पुनर्जीवित करना है। परियोजना का लाभ 16 हजार 500 परिवारों को मिलेगा। इंदौर नगर निगम इस परियोजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 2 करोड़ 16 लाख रुपये की बचत कर सकेगा। परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के बाद केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बुरहानपुर शहर में भी कुओं और बावड़ियों के संरक्षण की समान परियोजना मंजूर की है। इस परियोजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

भोपाल । मध्यप्रदेश की कन्या नैय्यर ने शानदार प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखते हुए सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन अपना चौथा पदक जीत लिया। कन्या ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में रजत पदक जीता। इसके साथ ही कन्या के एक स्वर्ण और तीन रजत पदक हो गए हैं। वहीं, चौथे दिन चैंपियनशिप में सेंट्रल जोन और यूएई ने 8-8 स्वर्ण पदक जीते। समापन एवं पुरस्कार वितरण मप्र शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में शनिवार दोपहर 12:00 बजे संपन्न होगा।
ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में प्रकाश तरण पुष्कर में खेली जा रही चैंपियनशिप में अंडर-17 बालिका 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में यूएई की शक्ति बालाकृष्णन ने 2:33.22 मिनट के साथ स्वर्ण, डीपीएस इंदौर की कन्या ने 2:35.88 मिनट के साथ रजत और यूएई की किजियाह कैथरीन जॉन ने 2:36.71 मिनट के साथ कांस्य पदक जीता। इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में सेंट्रल जोन के फुकन भार्गव ने स्वर्ण, साउथ जोन-2 के अनीश एस गौड़ा ने रजत और साउथ जोन-2 के ही एस हितेन मित्तल ने कांस्य पदक जीता। अंडर-11 बालक फ्री स्टाइल 50 मीटर में नॉर्थ जोन-1 के अर्णव त्यागी ने स्वर्ण, सेंट्रल जोन के युवराज सिंह ने रजत और साउथ जोन-2 के वाफी अब्दुल हकीम ने कांस्य पदक जीता। इसी स्पर्धा के बालिका वर्ग में साउथ जोन-2 की केरेन बैनी ने स्वर्ण, साउथ जोन-1 की आकृति मालिनी साबत ने रजत और सेंट्रल जोन की यजुशा दाहिया ने कांस्य पदक जीता।

इन्दौर । नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही 33वीं राज्य रैंकिंग स्नूकर स्पर्धा अंतिम व रोमांचक दौर में पहुंच गई है। भरत सिसौदिया, रितिक जैन, केतन चावला व पीयूष कुशवाह ने सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया है।म.प्र. बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन की मेजबानी में खेली जा रही इस स्पर्धा के क्वार्टर फायनल में भोपाल के भरत सिसौदिया ने अपने ही शहर के चैतन्य कुमार को 3-0 से, इन्दौर के रितिक जैन ने भोपाल के प्रियंक जायसवाल को कड़े संघर्ष के बाद 3-2 से, इन्दौर के केतन चावला ने जबलपुर के सुमित नायडु को 3-0 से तथा भोपाल के पीयूष कुशवाह ने विदिशा के रिषभ पिटलिया को 3-1 से पराजित कर अंतिम चार में अपना स्थान सुनिश्चित किया। पांचवे तथा सातवें स्थान के लिये भी मुकाबले खेले गए, जिसमें प्रियंक जायसवाल ने चेतन्य कुमार को 2-0 से हराकर पांचवा स्थान हासिल किया। सातवें स्थान पर रिषभ रहे, उन्होनें सुमित नायडू को 2-1 से हराया। शनिवार को स्पर्धा के सेमीफायनल व फायनल मुकाबले खेले जाएगें।

इन्दौर । मध्य भारत की अग्रणी प्रबंध एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान का तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह की भव्य शुरुआत आज संसथान के स्किम न 74 स्थिर प्रेस्टीज विहार परिसर में शिक्षा, आध्यात्मिक,कॉर्पोरेट एवं आर्थिक जगत की जानी मानी हस्तियों के बीच हुई। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश विदेश के प्रतिष्ठित एवं चुनिंदा  वक्ता एवं अतिथि विभिन्न विषयों पर संस्थानके छात्रों से साझा करेंगे। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  ख्यातिप्राप्त आध्यात्मिक गुरु, शिक्षाविद एवं पवन चिंताधारा, नई दिल्ली के संस्थापक पवन सिन्हा ने छात्रों से कहा कि अपने अंदर डर को कभी पनपने न दें, पराजय से कभी हार न माने तथा निरंतर प्रयास करते रहे क्योंकि आवेगी रवैया मनुष्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रतिष्ठा का बहुत महत्व है, अगर आप अपने परेशानियां किसी अनुभवहीन के साथ बाँटते हैं तो आपका नुक्सान ही होगा। किसी को दोष देने से सफलता हमें कभी नहीं मिलेगी। अपनी इच्छशक्ति को मजबूत करते रहिये और आपकी मंज़िल आपको  मिलती  जायेगी।
:: `एक अच्छे समाज का निर्माण शिक्षा के द्वारा ही संभव ::
विजय लक्ष्मी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज मुंबई के ग्रुप चेयरमेन शांन्तिलाल कँवर ने अपने उद्बोधन में प्रेस्टीज प्रबंध  संस्थान के 25 वर्ष पुरे होने पर प्रेस्टीज शिक्षण समूह को बधाई देते हुए कहा  कि अच्छी शिक्षा मिलना समाज की जरुरत है पर एक अच्छे समाज का निर्माण शिक्षा के द्वारा ही संभव है।  प्रेस्टीज शिक्षण समूह की अपार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस अद्वितीय सफलता के पीछे समूह के संस्थापक डॉ नेमनाथ जैन तथा उनके सुपुत्र डॉ डेविश जैन एवं डिपिन जैन का  अथक प्रयास रहा है।
इस अवसर पर शांतिलाल कँवर को उनके द्वारा सामाजिक बदलाव में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़  मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ आर के शर्मा द्वारा पीआईएमआर सोशल रिफॉर्मर पुरस्कार प्रदान किया गया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित आउटलुक पत्रिका के प्रकाशक संदीप घोष ने भी अपने विचार रखे। उन्हें संस्थान द्वारा आई एम् आर आउटस्टैंडिंग मीडिया पर्सनालिटी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सिल्वर जुबली समारोह की शुरुआत प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना के साथ हुई। प्रेस्टीज एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष, डॉ डेविश जैन ने अपने उद्बोधन प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान द्वारा पिछले 25 वर्षों के उपलब्धियों का जिक्र करते हुए संसथान के सफर, संघर्ष, सफलताएं और उसके उज्जवल भविष्य से जुडी एक भव्य कविता का वाचन किया। उद्घाटन सत्र के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की डायरेक्टर डॉ योगेश्वरी फाटक ने कहा कि  "एक छोटी शुरुवात से यहाँ तक का सफर बहुत ही रोमांचक रहा।  वर्ष 1994 में 120 स्टूडेंट्स के साथ की गयी शुरआत, आज हमारे साथ 5000  छात्र तथा  ग्रुप के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में 10,000 से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान में निति आयोग के सहयोग से अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की भी स्थापना की गई है जिसके माध्यम से हम एंट्रेप्रेनुएरशिप से जुडी प्रतिभाओं को मौका दे रहे हैं।  उन्होंने कहा कि प्रेस्टीज समूह अपने शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा के विभिन्न आयामों से छात्रों को परिचय करा रहे हैं ताकि वो ज्यादा से ज्यादा सिख सकें। कार्यक्रम में डॉ. डेविश जैन तथा कॉर्पोरेट लेखक प्रकश बियानी के बीच  एक चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया।
:: डॉ. नेमनाथ जैन की पुस्तक 'नाइदर ट्राइड नार रिटायर्ड' का विमोचन ::
इस अवसर पर प्रेस्टीज शिक्षण संस्थान एवं प्रेस्टीज समूह के संस्थापक डॉ. नेमनाथ जैन द्वारा लिखित पुस्तक 'नाइदर ट्राइड नार रिटायर्ड' (Neither Tried Nor Retired) पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। डॉ. जैन के जीवन पर लिखित इस पुस्तक की 5000 प्रतियां संस्थान के छात्रों के बिच वितरित की जाएगी।
:: छात्र साई बाबा के सिद्धांतों का पालन करें : जी. चंद्रशेखर ::
उद्घाटन समारोह के तकनिकी सत्र में 'इंडिआज़ इकनोमिक डेवलपमेंट : रोड अहेड' विषय पर आयोजित व्याख्यान में वरिष्ठ अर्थशास्त्री एवं पत्रकार जी. चंद्रशेखर ने कहा कि भारत युवा आबादी वाला एक प्राचीन देश है। निवेश हमारे देश को विकसित कर सकता है तथा प्रेस्टीज संसथान वैश्विक नागरिक विकसित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभा सकता है।  उन्होंने कहा कि परिसर में हर एक छात्र माता-पिता के लिए अच्छा करने के लिए असाधारण भाग्यशाली है, इसलिए हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए कि जब हम बाहर जाएं तो उन लोगों के बारे में सोंचें जो वंचित हैं।  छात्रों को साईं बाबा के सिद्धांतों का पालन करना होगा। समाज के लिए प्रतिबद्ध रहें और धैर्य से कार्य करें क्योंकि जीवन एक तात्कालिक कॉफी मशीन नहीं है, इसमें लम्बे धैर्य की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर को कृषि एवं व्यापार पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए  पीआईएमआर अग्रि इको जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान किया गया।  
:: विमुद्रीकरण की पश्चात 25 लाख डिजिटल अर्थ व्यस्था में वृद्धि ::
अर्थक्रांति फाउंडेशन के संस्थापक, वरिष्ठ अर्थशास्त्री अनिल बोकिल ने विमुद्रीकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि विमुद्रीकरण की पश्चात 25 लाख डिजिटल अर्थव्यवस्था बढ़ी है। विमुद्रीकरण को भारत के हित में बताते हुए उन्होने कहा की  यह एक घटना नहीं बल्कि एक प्रक्रिया है। देश में आर्थिक दर 8 % से 5 % हो जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा  कि अर्थव्यवस्था स्रोतों का विज्ञान है और पारिस्थितिकी संसाधनों का एक स्रोत है। इस अवसर पर श्री बोकिल को को पी आई एम् आर  रेवोलुशनरी इकनोमिक मूवमेंट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
:: मंथन में प्रेस्टीज के छात्रों ने अपनी कला, प्रतिभा का प्रदर्शन किया ::
रजत जयंती समारोह के साथ तीन दिवसीय मंथन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन छात्रों को स्वयं को तलाशने और एक दूसरे के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अलग-अलग तरह की गतिविधियों के आयोजन में भाग लिया, जिसमें नाटक प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, प्रतिभा शिकार, राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता, कोड मुकाबला, मॉक ट्रेडिंग, डेविल्स एडवोकेट जैसी गतिविधियां थीं। नेशनल डांस कम्पटीशन में दर्शकों को विभिन्न नृत्य शैलियों को देखने का मौका, भारतीय, पाश्चात्य, हिप हॉप, हर परफॉरमेंस के पश्चात दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।

ग्वालियर. वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर षनिवार, १६ नवंबर को नगर के सभी आयुवर्ग के नागरिकों को ऐंती पर्वत स्थित शनि देव मंदिर पर दर्शन करने हेतु निःशुल्क बसें संचालित करेगा। यह बस व्यवस्था मानस भवन, फूलबाग  पर प्रातः ११ बजे उपलब्ध रहेगी, सभी आयुवर्ग के जो भी आमजन शनि महाराज के दर्शन करने हेतु जाना चाहे वह नियत समय प्रातः ११ बजे मानस भवन, फूलबाग पर पहुंचें।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि प्रदेश के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू, इंडस्ट्रियल पॉवर और गैर घरेलू उपभोक्ताओं के परिसर में आधुनिक मीटर लगाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे मीटरीकरण अभियान को सफल बनाएं, जिससे वास्तविक बिजली खपत से अधिक फायदा मिल सके।

वास्तविक खपत से फायदे

इंदिरा गृह ज्योति योजना में प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली सिर्फ 100 रूपये में मिलती है। योजना का लाभ 150 यूनिट तक की मासिक खपत पर ही मिलता है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 100 वॉट लोड वाले उपभोक्ताओं को 30 यूनिट तक खपत पर मात्र 25 रूपये बिजली बिल देना होगा।

उपभोक्ताओं से अपील

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की है किमीटर रीडिंग के समय अथवा बिल प्राप्त होने पर बिल में उल्लेखित रीडिंग एवं अपने मीटर की रीडिंग का मिलान कर लें। इसमें अधिक अंतर होने पर विद्युत वितरण कंपनी को तुरंत सूचना दें। मीटर बंद या खराब होने की सूचना भी तुरंत विद्युत वितरण कंपनी को दें। किसी कारणवश मीटर रीडिंग नहीं होने पर आप स्वयं पहल कर रीडिंग के आधार पर संबंधित बिजली कार्यालय से अपना बिल प्राप्त करें। विद्युत मीटर से छेड़छाड़ की घटना होने पर उसकी जानकारी तुरंत बिजली कंपनी को दें। यदि कोई व्यक्ति मीटर रीडिंग में कमी लाने का प्रलोभन देते हुए राशि की मांग करता है, तो उसकी जानकारी तत्काल बिजली कंपनी को दें।

  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक