×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (8352)

छतरपुर : न्याय के लिए भटक रहे कन्हैया लाल अग्रवाल पिता नरेंद्र अग्रवाल निवासी सरानी दरवाजा ने छतरपुर एस.पी. ऑफिस के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, युवक 90 प्रतिशत जल तक जा चूका है, काफी मुश्किल के बाद पुलिस ने आग बुझाई, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. युवक ने बताया कि 'स्थानीय निवासी अमन दुबे रंजिश वश प्रताड़ित करता था, अमन दुबे की प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाई खुद को आग, कई दिनों से SP ऑफिस चक्कर लगनें के बाद, जब पुलिस से न्याय नही मिला तो खुद को लगा ली आग'

इंदौर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने वाली मध्यप्रदेश की एक सरकारी विद्युत वितरण कम्पनी ने उपभोक्ताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इसी माध्यम का सहारा लिया है. बता दें कि यह कम्पनी सूबे के 15 जिलों में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालती है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने सोमवार को बताया कि सूबे के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशों के मुताबिक महीने भर के भीतर 1,006 Whatsapp समूह बनाए गए हैं, जिससे बिजली वितरक कम्पनी सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ कर सीधा संवाद स्थापित कर सके।

इनमें इंदौर क्षेत्र के 706 और उज्जैन क्षेत्र के 300 वॉट्सऐप समूह शामिल हैं। उन्होंने बताया, 'इन वॉट्सऐप समूहों के जरिए हम उपभोक्ताओं को बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में नियमित रख-रखाव के लिए कब बिजली बंद रहेगी। अगर मौसम संबंधी कारणों या अचानक किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत वितरण में व्यवधान उत्पन्न होता है, तो इसकी सूचना भी इन समूहों के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जा रही है।' टैगोर ने बताया कि इन वॉट्सऐप समूहों से अब तक कुल 40,000 सदस्यों को जोड़ा गया है जिन्हें बिजली आपूर्ति संबंधी जरूरी सूचनाएं नियमित रूप से दी जा रही हैं।

 

आखिर किन लोगों को जोड़ा गया है इन Whatsapp समूहों में
बताया गया है कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र की विद्युत वितरण कंपनी के साथ उस  क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और उनके नामित प्रतिनिधियों को भी इन समूहों से जोड़ा गया है। गौरतलब है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने 10 जून को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की विशेष बैठक में कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जूनियर इंजिनियर स्तर के सभी अफसर वॉट्सऐप समूह बनाकर इनमें बिजली उपभोक्ताओं समेत अलग-अलग तबके के लोगों को जोड़ें. सिंह ने कहा था कि वॉट्सऐप समूह बनाने का फैसला इसलिए किया गया, क्योकि बिजली वितरण में समस्या पैदा होने पर उपभोक्ताओं को वस्तुस्थिति की सही जानकारी दी जा सके और अफवाहों का बाजार गर्म न हो. ये अभूतपूर्व कदम मध्यप्रदेश सरकार और विद्युत् विभाग नें जनता से सीधे संवाद के लिए बनाया है, जो एक सराहनीय पहल है.

मध्यप्रदेशः सरकारी अस्पताल के एक बेड पर एक दूसरे से अंजान महिला और पुरुष लेटे हुए थे, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए महिला और पुुरुष एक ही बिस्तर पर लेटने को मजबूर हो गए। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की रहने वाली महिला का एक दुर्घटना के कारण दाहिना पैर फ्रेक्चर हो गया था और उसे अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती करवाया गया। जबकि उसके साथ ही एक पुरुष को भी लेटाया गया और हवाला दिया गया कि सरकारी अस्पताल में बेड की कमी है।
महिला के पति ने कहा “मेरी पत्नी  को आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। स्ट्रेचर की कमी का हवाला देते हुए, उसे एक पुरुष रोगी के साथ कुछ चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाया गया। हम असहाय थे क्योंकि हम अपने मरीज का इलाज करवाना चाहते थे जिसके कारण हम उसे और पुरुष मरीज को एक ही बिस्तर पर रखने की अनुमति देने के लिए तैयार हो गए।
उन्होंने दावा किया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें दिए गए समय में जाने के लिए कहा था क्योंकि वे ड्यूटी के घंटों के बाद मरीजों की जांच नहीं करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने डॉक्टरों, नर्सों और वार्ड बॉय सहित हड्डी रोग विभाग के ड्यूटी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्ट्रेचर या ऐसी अन्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं है और घटना के पीछे का कारण ड्यूटी डॉक्टर और कर्मचारियों के जवाब के बाद साफ हो जाएगा।

श में बढ़ती भीड़ हिंसा की खबरों से नाराज मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में मौजूद एक मुस्लिम नौकरशाह अपना नाम बदलना चाहते हैं। शनिवार को ट्वीट के जरिए वरिष्ठ अधिकारी नियाज खान ने देश में मौजूद मुस्लिमों समुदाय की सुरक्षा को लेकर डर जाहिर किया।
खान ने बताया कि वह एक नए नाम की तलाश कर रहे हैं ताकि अपनी मुस्लिम पहचान को छुपा सके। यदि वह खुद को नफरत की तलवार से बचाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करना ही होगा। उन्होंने कहा कि नया नाम मुझे हिंसक भीड़ से बचा सकता है।
अधिकारी ने बताया कि वह किस तरह से नफरत और हिंसा से बच सकते हैं क्योंकि अपने लुक के कारण वह ठेठ मुस्लिम नहीं लगते हैं जो टोपी लगाता है, कुर्ता पहनता है और दाढ़ी रखता है। जिसके कारण वह भीड़ को अपना नकली नाम बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे भाई पर लागू नहीं होता।
नियाज ने कहा, 'यदि मेरा भाई पारंपरिक कपड़े पहनता है और दाढ़ी रखता है तो वह सबसे खतरनाक परिस्थिति में है।' उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को अपने नाम बदलने शुरू कर देने चाहिए क्योंकि कोई भी संस्था उनकी रक्षा करने में सक्षम नहीं है।
बॉलीवुड में मौजूद अपने समुदाय के अभिनेताओं से उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्मों को बचाने के लिए अपने नए नाम ढूंढ ले। उन्होंने कहा कि टॉप अभिनेताओं की फिल्में भी फ्लॉप होना शुरू हो गई हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।
इससे पहले जनवरी में अधिकारी उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि कैसे उन्हें भेदभावपूर्ण व्यवहार के कारण इस सेवा में हमेशा अछूत जैसा महसूस होता है। उन्होंने कहा था, 'खान उपनाम मुझे भूत की तरह डराता है।'

- जल बचाने की दिशा में साल भर काम करेगा भारत विकास परिषद हर महीने शहर में लगाए जाएंगे मेडिकल कैम्प
- भारत विकास परिषद के अभिनंदन समारोह में सदस्यों ने बनाई रणनीति

छतरपुर। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद आने वाले एक वर्ष में वर्षा जल को सहेजने और जल के पुराने स्त्रोतों को संरक्षित करने की दिशा में काम करेगा। परिषद के द्वारा आने वाले एक वर्ष में हर महीने एक मेडिकल कैम्प लगाकर छतरपुर के लोगों को नि:शुल्क उपचार दिलाया जाएगा। यह बात भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव चंडीगढ़ से आए अजय दत्ता ने कही।

श्री दत्ता शनिवार को पन्ना रोड पर स्थित होटल ओम सांईं राम में आयोजित भारत विकास परिषद के अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि परिषद पूरे देश में सामाजिक कार्यों के नए प्रयास शुरू करने जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने, गरीब बच्चों को कॉपी, किताब भेंट करने एवं बुन्देलखण्ड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक शाखा एक गांव के नाम से हम एक नई योजना पर काम करेंगे जिसके तहत हमारी जिला इकाई किसी एक गांव को गोद लेकर उसे समृद्ध बनाने की दिशा में काम करेगी। कार्यक्रम में रीजनल अध्यक्ष अरविंद बंडी, प्रांतीय अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन, छतरपुर शाखा के अध्यक्ष आलोक टिकरिया, सचिव महेश कुमार गुप्ता एवं पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र अग्रवाल एवं महेन्द्र अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

पौधे लगाए और कमल अग्रवाल का हुआ सम्मान

भारत विकास परिषद के इस अभिनंदन समारोह की शुरूआत पौधारोपण कार्यक्रम के साथ हुई। इस अवसर पर परिषद की इकाई एवं राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों ने छतरपुर में भारत विकास परिषद की संस्था को खड़ा करने में श्रेष्ठ योगदान देने के लिए कमल अग्रवाल को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव महेश गुप्ता ने शाखा द्वारा किए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष दोसाज, संगम सेवालय के अध्यक्ष विपिन अवस्थी, पूर्व सीएमओ कामता गुप्ता, महेश बजरंगगढ़ी, अभिषेक राय, अरविंद खरे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

इंदौर के बहुचर्चित बल्ला कांड को लेकर राजनीति का दौर जारी है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है।

 उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी ने कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस बयान के खिलाफ नाराजी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यही नहीं उन भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिन्होंने जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और “हर्ष फायरिंग” की।'

 
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो मोदी जी आपको बधाई। यदि नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नीयत साफ नहीं है। मुझे नहीं लगता अमित शाह जी अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे। देखते हैं।'
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक व्यवहार को लेकर पार्टी नेताओं को सख्त नसीहत देने के बाद भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि बल्ला कांड के आरोपी आकाश विजयवर्गीय की जमानत पर जेल से रिहाई पर उनके स्वागत में यहां पार्टी कार्यालय में कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया था। 


सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सख्त लहजे में कहा कि बेटा किसी का भी हो, पार्टी में मनमानी नहीं चलेगी। 

गौरतलब है कि बल्ला कांड में जिला जेल से रविवार सुबह जमानत पर छूटने के बाद आकाश सबसे पहले भाजपा के स्थानीय कार्यालय पहुंचे थे। भाजपा नेताओं ने 34 वर्षीय विधायक का फूल- मालाओं से स्वागत किया तथा उनकी रिहाई पर खुशी जतायी थी।
इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही फैल चुकी हैं। इनमें साफ नजर आ रहा है कि फूल- मालाओं से लदे आकाश भाजपा के शहर कार्यालय के मुख्य द्वार पर खड़े हैं और प्रसन्नचित्त अवस्था में पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा बल्ला काण्ड के आरोपी को मिठाई खिला रहे हैं। शहर के क्षेत्र क्रमांक-दो के भाजपा विधायक रमेश मैंदोला और पार्टी के कई अन्य नेता तब वहीं मौजूद थे। 
 
 

मध्यप्रदेश के सागर में बजरिया पुलिस चौकी का स्टाफ एक कुत्ते की देखभाल कर रहा है। इस कुत्ते का नाम 'सुल्तान' है। जिस छह लोगों के परिवार के साथ ये कुत्ता रहता था वो सभी जेल में बंद हैं। पूरा परिवार कथित तौर पर दूसरे परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के आरोप में जेल में है। 

पुलिस के अनुसार, बीना कस्बे के छोटी बजरिया पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले महीने 21 जून को दो परिवारों के बीच हुए विवाद में एक परिवार ने दूसरे परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहन अहिरवार के परिवार को 22 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

आरोपी परिवार ने एक कुत्ता पाल रखा था। पूरे परिवार के जेल जाने के बाद कुत्ता तीन दिनों तक भूखा-प्यासा रहा। हत्या के आरोप में मोहन अहिरवार के परिवार के जेल जाने के बाद गणेश वार्ड के लोगों ने लेब्राडोर प्रजाति के कुत्ते 'सुल्तान' को अपने पास रखने से इनकार कर दिया। 

पुलिस चौकी की प्रभारी मनीषा तिवारी ने बताया, जेल में बंद परिवार के कुत्ते को चौकी लाया गया अब चौकी के कर्मचारी ही उसकी देखभाल कर रहे हैं। पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ अब 'सुल्तान' को अपने परिवार का सदस्य मानने लगा है। 

विधायक ने धमकी भरा पत्र पुलिस अधिकारियों को सौंपा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
विदिशा. भाजपा विधायक लीना जैन को सोमवार को तीन पेज का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है और इस पत्र की जानकारी भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। सिटी थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक के निवास पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन पेज का पत्र भेजा गया है। उसमें विधायक निवास, रेलवे स्टेशन, शासकीय अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
विधायक द्वारा यह पत्र पुलिस को सौंपे जाने के बाद नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में 4 अलग-अलग दल बनाकर सघन जांच की जा रही है। इस पत्र की जानकारी डीआईजी से लेकर डीजीपी तक को दे दी गई है। भोपाल से विशेष जांच दल बुलाया गया है। इस पत्र के मिलने के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल है।
इस पत्र को इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है कि उस पत्र में यह भी लिखा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह यदि नगर में आएंगे तो उनको भी बम से उड़ा दिया जाएगा। इससे पूर्व भी ऐसे पत्र मिल चुके हैं। एक साल पहले झेलम एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना के बाद उसे 6 घंटे तक जांच के लिए स्टेशन पर रोका गया था। कुछ महीने पहले स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी पूर्व स्टेशन प्रबंधक आरके भारद्वाज को मिली थी। उसके बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था। अब यह तीसरा मामला बम से उड़ाने की धमकी वाला सामने आया है।

पुलिस को सौंपा है धमकी भरा पत्र
मुझे सोमवार को दोपहर में धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में मुझे और गंजबासौदा स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह को भी बम से उड़ाने की बात कही गई है। धमकी भरा पत्र गंजबासौदा पुलिस को सौंप दिया गया है।
लीना जैन, विधायक, गंजबासौदा

बंगाल की खाड़ी से ओडिशा से छत्तीसगढ़ और यहां से शहडाेल, जबलपुर और पूर्व मप्र से सिस्टम ने प्रवेश किया
राजधानी भोपाल समेत 20 जिलों में बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना
भोपाल. दक्षिण पश्चिम मानसून देश के कुछ और भागों में आगे बढ़ गया है, इसमें पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश का ज्यादातर हिस्सों के साथ ही छत्तीसगढ़ के बाकी बच्चे हिस्से में पहुंच गया है। इधर, मप्र में बीते 24 घंटे से अच्छी बारिश हो रही है। भोपाल में 7.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में दर्ज की गई 33.4 मिमी दर्ज की गई है। 
ये कारक कराएंगे प्रदेश में बारिश
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले कारक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व झारखंड एवं उससे लगे उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के गंगा का क्षेत्र पर बना हुआ है।
पहला उत्तरी हवा में चक्रवाती हवा का घेरा 76 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना है जो दक्षिण की ओर ऊंचाई के साथ झुका है।
दूसरा दक्षिणी गुजरात एवं उससे आसपास हवा के ऊपरी भाग में 2.1 से 5.8 किलोमीटर के बीच चक्रवाती हवा का घेरा बना है।
तीसरा मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिण भाग में 1.5 किलोमीटर तक हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा बना है।
चौथा दक्षिणी पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक समुद्री सतह के ऊपर एक ट्रफ लाइन जा रही है जो हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है।

19 जिलों में आगामी 48 घंटों भारी बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र ने आगामी 48 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, रीवा, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, दमोह, सीहोर, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिले शामिल हैं।
मैप जारी कर बताया देश के किन भागों में पहुंचा मानसून
मौसम केंद्र ने मानसून का मैप जारी कर बताया है कि मानसून उत्तर प्रदेश के कुछ और भाग, उत्तराखंड के अधिकांश भाग हिमाचल प्रदेश के कुछ भाग एवं जम्मू कश्मीर के कुछ भाग शामिल है। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा 22 डिग्री उत्तरी अक्षांश 60 डिग्री पूर्वी देशांतर 22 डिग्री उत्तरी अक्षांश 65 डिग्री पूर्वी देशांतर द्वारिका अहमदाबाद राजगढ़ खजुराहो लखनऊ नजीबाबाद मंडी से 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश 79 डिग्री पूर्वी देशांतर से होकर जा रही है।
आगामी दो-तीन दिनों में उत्तरी अरब सागर गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान के कुछ भाग हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश हरियाणा का कुछ भाग चंडीगढ़ दिल्ली और उत्तराखंड के शेष भाग में दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ने की संभावना है।
मंगलवार को प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में भोपाल में 7.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा सिवनी में 33.4 मिमी और सबसे कम जबलपुर में 0.2 मिमी हुई है।

नर्स रविवार रात नर्मदानगर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, आरोपी बोला- मैं आपको छोड़ दूंगा
बांगरदा पुनर्वास स्थित नहर के पास हुई घटना, जानकारी मिलते ही पुलिस की चार टीमें अलग-अलग दिशा में रवाना हुई
नर्स की मोबाइल लोकेशन इतनी रात में तत्काल मिलना संभव नहीं थी। पुलिस की सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया
खंडवा/मूंदी. जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने आठ माह पहले जिस नर्स से छेड़छाड़ की, उसी ने लिफ्ट देने के बहाने उसी नर्स का अपहरण कर ज्यादती व मारपीट की। आरोपी जननी एक्सप्रेस का अधिकृत ड्राइवर नहीं था। यह वाहन उसके रिश्तेदार के नाम पर दर्ज है। डेढ़ साल से आरोपी इस वाहन को चला रहा था। आठ महीने पहले भी आरोपी ने इसी नर्स से छेड़छाड़ की थी, लेकिन बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। रविवार रात को अपहरण और दुष्कर्म की घटना बांगरदा पुनर्वास स्थित नहर पास हुई थी।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात मूंदी स्वास्थ्य केंद्र के बाहर वाहन का इंतजार कर रही सीएससी की स्टाफ नर्स के पास जननी एक्सप्रेस क्रमांक एमपी 04 डीबी 1892 का ड्राइवर रोहित पिता अनोखीलाल गुर्जर (21) निवासी बेड़ियाव आकर रुका। उसने नर्स से कहा मैं भी नर्मदानगर की ओर जा रहा हूं। अगर आप कहे तो छोड़ देता हूं। आठ माह पहले छेड़छाड़ की घटना के दौरान रोहित ने नर्स से बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। इसलिए नर्स ने रोहित पर भरोसा कर वाहन में बैठ गई।
नर्स ने अपने पति से फोन पर कहा मैं जननी वाहन में बैठ गई हूं। इसके बाद आरोपी वाहन को बांगरदा पुनर्वास स्थल की ओर सुनसान जगह पर ले गया। यहां उसने नर्स से ज्यादती की। विरोध व संघर्ष करने के दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। महिला ने पति को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन वह फोन तक नहीं पहुंच पाई। तीसरी बार नर्स के फोन की घंटी बजी तो उसने रिसीव कर लिया। नर्स के आरक्षक पति को रोने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आरक्षक पति ने बगैर देर किए अपने साथी आरक्षकों को फोन लगाया।
जानकारी मिलते ही मूंदी थाना टीआई शिवा निनामा, नर्मदानगर टीआई, बीड़ व पुनासा पुलिस चौकी की टीमें अलग-अलग दिशाओं में रवाना हो गईं।
बांगरदा पुनर्वास के पास मूंदी टीआई निनामा को जननी एक्सप्रेस धमनगांव की ओर जाते दिखाई दिया। टीआई ने वाहन का पीछा कर धमनगांव के ग्रामीणों को वाहन रोकने की सूचना दी। ग्रामीणों ने वाहन रोकने के लिए रास्ते में बाइक व ट्रक खड़े कर दिए। धमनगांव में जननी के ड्राइवर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान ड्राइवर को वाहन सहित पुलिस ने दबोच लिया। नर्स को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर पुलिस मूंदी थाने ले आई। मूंदी टीआई शिवा निनामा ने बताया आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 376, 323,506 व एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पीड़िता का पति बोला- पहले भी आरोपी ने पत्नी से दीदी बोलकर माफी मांगी थी
नर्स के पति ने बताया आरोपी ने आठ माह पहले पत्नी से छेड़छाड़ की थी। तब उसने बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। हमने भी गरीब समझकर उसे माफ कर दिया था। रविवार रात जब उसने लिफ्ट देने को कहा तो पत्नी उसकी बातों में आकर वाहन में बैठ गई।
जननी 108 वाहन का मैनेजमेंट देख रहे सोहन धीमान ने कहा जिस वाहन को आरोपी रोहित चला रहा था, उसका अधिकृत ड्राइवर श्यामपाल गुर्जर है। यह सवाल पर कि डेढ़ साल से आरोपी रोहित जननी वाहन चला रहा था, आप क्या कर रहे थे। इस पर सोहन धीमान ने चुप्पी साध ली। उन्होंने अपनी पोस्ट भी नहीं बताई।
मूंदी के स्वास्थ्य केंद्र में चार साल से पदस्थ नर्स के पति का एक साल पहले इंदौर तबादला हो गया। पत्नी नर्मदानगर से मूंदी अप-डाउन करती हैं। घटना के समय आरक्षक पति इंदौर में था। नर्स ने जननी वाहन में बैठने से पहले पति को बता दिया था। इस कारण वह बार-बार पत्नी की लोकेशन ले रहा था।

 
108 जननी एक्सप्रेस वेंडर्स की गाड़ियां होती हैं। उनके ड्राइवर को चेक करना हमारा काम नहीं है। जिसकी गाड़ी होती है, वो ही आइल और ड्राइवर को मैनेज करता है। मूंदी की गाड़ी श्यामलाल नामक ड्राइवर के लिए थी। अभी मुझे यहां ज्वाइन किए 15-20 दिन हुए हैं।
शुभम चौरसिया, जिला नोडल अधिकारी 108
जननी एक्सप्रेस के अधिकृत ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी। कानूनी तौर पर वह गलत कार्य कर रहा था। दुष्कर्म का आरोपी जननी का ड्रायवर नहीं है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।
डी.एस. चौहान, सीएमएचओ

 
यह दुखद घटना है। इस मामले में दोषी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दे दिए गए हैं। जननी सुरक्षा एक्सप्रेस ड्राइवर की जगह एवजी के चलाने का मामला आपने प्रकाश में लाया है। इसकी तत्काल जांच के आदेश दे रहा हूं। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य व प्रभारी मंत्री मप्र शासन

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक