Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation - बिज़नेस
बिज़नस

बिज़नस (3673)

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में तेजी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में चार दिनों से जारी गिरावट थम गई और सोमवार को इसका भाव 390 रुपये की तेजी के साथ 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग के चलते चांदी भी 800 रुपये तेजी के साथ 37,360 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। 

 
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक संकेतों तथा आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग के समर्थन से सोने में चमक लौट आयी। पिछले चार दिन में सोने में 390 रुपये की गिरावट आयी थी। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 390 - 390 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,850 रुपये और 31,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर बनी रही। 
 
 
न्यूयॉर्क में सोना और चांदी तेजी रही। सोना मजबूती के साथ 1,226.66 डॉलर प्रति ट्राय औंस तथा चांदी भी तेज हो कर 14.33 डॉलर प्रति ट्राय औंस हो गयी।इस बीच, स्थानीय बाजार में चांदी हाजिर के भाव 800 रुपये की तेजी के साथ 37,360 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 602 रुपये की तेजी के साथ 35,749 रुपये प्रति किलो हो गयी।हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 रुपये और 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बने रहे।

नई दिल्ली। दिग्गज आइटी कारोबारी अजीम प्रेमजी को इस महीने के आखिर में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान शिवेलियर डि ला लीजन डि ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से नवाजा जाएगा।

एक बयान में कहा गया कि भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जीगलर प्रेमजी को यह सम्मान प्रदान करेंगे।

यह पुरस्कार उन्हें भारत में इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी उद्योग के विकास में उल्लेखनीय योगदान करने, फ्रांस से उनके

कारोबारी रिश्ते और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व यूनिवर्सिटी के जरिए एक मानव सरोकारी के रूप में समाज में किए गए उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए दिया जा रहा है।

 

नयी दिल्ली। देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन इस साल अक्तूबर में 87.7 करोड़ टन रहा। वर्ल्ड स्टील एसोसएिशन ने एक रिपोर्ट में यह कहा है। एक साल पहले इसी महीने में इस्पात उत्पादन 87.3 करोड़ टन था। इसके अनुसार, ‘‘दुनिया के 64 देशों में कच्चे इस्पात का कुल उत्पादन इस वर्ष अक्तूबर में 15.66 करोड़ टन रहा जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 5.8 प्रतिशत अधिक है।’’ चीन में कच्चे स्टील का उत्पादन आलोच्य महीने में 8.255 करोड़ टन रहा जो 2017 के अक्तूबर के 7.57 करोड़ टन के मुकाबले 9.1 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि जापान में उत्पादक इस साल अक्तूबर महीने में 4.5 प्रतिशत घटकर 85.6 लाख टन था। वहीं अमेरिका में कच्चे इस्पात का उत्पादन इस महीने में 10.5 प्रतिशत बढ़कर 75.7 लाख टन रहा जो पिछले साल अक्तूबर महीने में 68.5 लाख टन था। यूरोपीय संघ में फ्रांस का उत्पादन अक्तूबर 2018 में 13 लाख टन, इटली का 23 लाख टन तथा स्पेन का 13 लाख टन था। तुर्की में कच्चे इस्पात का उत्पादन आलोच्य महीने में 32 लाख टन जबकि यूक्रेन का 18 लाख टन रहा। दुनिया में कुल इस्पात उत्पादन में वर्ल्ड स्टील के सदस्यों की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत है। इसमें 160 से अधिक स्टील उत्पादन शामिल हैं। कुल 10 बड़ी इस्पात कंपनियों में से नौ एसोसएिशन से संबद्ध हैं। 

मुंबई। भारत गैस रिसोर्सेज कंपनी (बीजीआरएल) ने शहरी गैस वितरण परियोजनाओं की बोली के नौवें दौर में महाराष्ट्र में उसे दिये गये दो भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। भारत गैस रिसोर्सेज, भारत पेट्रोलियम निगम (बीपीसीएल) की सहायक कंपनी है। बीजीआरएल ने नौवें दौर में 11 भौगोलिक क्षेत्रों के विकास करने का अधिकार प्राप्त किया था, जिनमें से दो यानी अहमदनगर-औरंगाबाद और सांगली-सातारा भौगोलिक क्षेत्र महाराष्ट्र में हैं। बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (गैस) राजेंद्र नातेकर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "हम महाराष्ट्र की इन दो परियोजनाओं के लिए करीब 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

हम इन दो परियोजनाओं में 8–56 लाख परिवारों को पाइप से पीएनजी उपलब्ध कराने और 170 सीएनजी स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने आगे बताया कि महाराष्ट्र में अन्य भौगोलिक क्षेत्र (जीए) प्राप्त करने वाले यूनिसन एनविरो और महाराष्ट्र नेचुरल गैस राज्य में सीएनजी स्टेशनों की स्थापना और पीएनजी नेटवर्क फैलाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का अलग से निवेश करेंगे। नातेकर ने आगे बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को 10वें शहरी गैस लाइसेंसिंग दौर की पेशकश करेंगे जो सीएनजी और ‘पाइप्ड’ रसोई गैस कनेक्शन कवरेज को आबादी के 70 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा, मोदी कम से कम 62 शहरों में शहरी गैस नेटवर्क के लिए काम की शुरूआत का शिलान्यास भी करेंगे। इनके लिए लाइसेंस कुछ महीने पहले समाप्त बोली-प्रक्रिया के तहत दिए गए थे।

नयी दिल्ली। सुपरबाइक विनिर्माता इटली की कंपनी दुकाती ने बुधवार को यहां पैनिगल वी4आर मोटरसाइकिल की बुकिंग की घोषणा की जिसकी बिक्री अंगुलियों पर गिनी जा सकेगी। शोरूम पर इसकी कीमत 51.87 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में पैनिगल वी4आर महज पांच इकाइयां ही बेची जाएंगी। इसके लिए बुकिंग दुकाती के किसी भी डीलर के यहां कराई जा सकती है। कंपनी ने कहा कि 30 नवंबर से पहले की गयी बुकिंग पर वाहन की आपूर्ति अगले साल की पहली तिमाही में और उसक बाद की बुकिंग की डिलीवरी दूसरी तिमाही में शुरू होगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक सर्गी कैनोवास ने कहा, ‘‘भारत में पैनिगल वी4 को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद हमें इस बात का भरोसा है कि वी4आर संस्करण देश में बाइक प्रशंसकों का रेसिंग अनुभव बदल देगा।’’इस मोटरसाइकिल में 998 सीसी का इंजन है।

नई दिल्ली. अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर (रिटेल) घटकर 3.31% रह गई। यह एक साल में सबसे कम है। इससे पहले सितंबर 2017 में यह 3.28% थी। इस साल सितंबर में खुदरा महंगाई 3.77% थी। खाने-पीने की वस्तुएं सस्ती होने से महंगाई दर में कमी आई। 

 खाद्य महंगाई दर 0.5% (सितंबर) के मुकाबले अक्टूबर में -0.86% रही। सब्जियों की महंगाई दर अक्टूबर में 8.06% कम हुई। सितंबर में यह 4.15% कम हुई थी। फलों की महंगाई अक्टूबर में 0.35% कम हुई। इस दौरान दालें, अंडे और दूध जैसी प्रोटीन वाली वस्तुएं भी सस्ती हुईं। 

 अप्रैल-सितंबर में औसत महंगाई दर 4.4% रही 

ईंधन और बिजली की महंगाई दर में इजाफा हुआ है। यह अक्टूबर में 8.55% रही। पिछले महीने 8.47% रही थी। चालू वित्त वर्ष (2018-19) की पहली छमाही में रिटेल महंगाई दर औसत 4.4% रही।

 अगस्त में खुदरा महंगाई दर 3.69% रही थी। सितंबर और अक्टूबर में रिजर्व बैंक के 4% के लक्ष्य से नीचे है। आरबीआई ब्याज दरें तय करते वक्त खुदरा महंगाई को ही ध्यान में रखता है। दुनिया के ज्यादातर देशों में खुदरा महंगाई के आधार पर ही मौद्रिक नीतियां बनाई जाती हैं

  • मुंबई में भी पेट्रोल में 13 पैसे की कमी, 82.94 रुपए प्रति लीटर हुआ रेट 
  • दिल्ली, मुंबई में डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल मंगलवार को लगातार छठे दिन सस्ते हुए। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 77.43 रुपए और मुंबई में 82.94 रुपए हो गया। दोनों शहरों में 13 पैसे कम हुए। डीजल की कीमत 12 पैसे कम हुई। चार अक्टूबर के उच्चतम स्तर से पेट्रोल 6.57 रुपए और डीजल 17 अक्टूबर के उच्चतम स्तर से 3.50 रुपए सस्ता हो चुका है।

दिल्ली में डीजल का रेट 72.19 रुपए हुआ

  1.  

    मेट्रो शहरों में पेट्रोल

    शहर सोमवार को रेट (रुपए प्रति लीटर) मंगलवार को रेट (रुपए प्रति लीटर) कमी
    दिल्ली 77.56 77.43 13 पैसे
    मुंबई 83.07 82.94 13 पैसे

     

  2.  

    मेट्रो शहरों में डीजल

    शहर सोमवार को रेट (रुपए प्रति लीटर) मंगलवार को रेट (रुपए प्रति लीटर) कमी
    दिल्ली 72.31 72.19 12 पैसे
    मुंबई 75.76 75.64 12 पैसे

     

  3. कच्चे तेल का उत्पादन घटाएंगे ओपेक देश

     

    कच्चे तेल का उत्पादन करने वाले देश दाम बढ़ाने के लिए रोजाना 10 लाख बैरल प्रोडक्शन घटा सकते हैं। क्रूड के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर जाने के बाद रविवार को ओपेक और दूसरे तेल उत्पादक देशों की बैठक हुई, जिसमें प्रोडक्शन घटाने पर विचार हुआ।

     

  4.  

    एंजेल ब्रोकिंग के ऊर्जा मामलों के विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने बताया कि ओपेक देशों द्वारा उत्पादन में कटौती करने से क्रूड के दाम में तेजी आने के आसार हैं। हालांकि, पेट्रोल-डीजल के दाम पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट आ चुकी है। लेकिन, अंतराराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों में तेजी जारी रही तो पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ेंगे।

     

  5. अगले साल 65 डॉलर तक गिर सकते हैं क्रूड के दाम

     

    ईरान ने अक्टूबर में रोजाना औसतन 17 लाख बैरल तेल निर्यात किया। अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से दिसंबर तक यह 11 लाख बैरल रह सकता है। इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन साक्स ने अनुमान जताया है कि शॉर्ट टर्म में डिमांड सप्लाई से ज्यादा रहेगी। दिसंबर तक क्रूड के दाम 80 डॉलर तक रह सकते हैं। 2019 में इसकी डिमांड कम रहने से दाम 65 डॉलर तक गिर सकते हैं।

सैन फ्रांसिस्को. अमेजन के नए हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क और उत्तरी वर्जीनिया में बनेंगे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में सोमवार को ऐसा कहा गया। मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। रिटेल कंपनी का मुख्यालय फिलहाल अमेरिका के सिएटल शहर में है। सितंबर 2017 से कंपनी दूसरा हेडक्वार्टर बनाने के लिए लोकेशन की तलाश कर रही थी। अमेजन नए हेडक्वार्टर के निर्माण पर 36,500 करोड़ रुपए (5 अरब डॉलर) खर्च करेगी। इससे अगले 10 से 15 साल में 50,000 ऊंचे वेतन वाले रोजगार के मौके मिलेंगे।

 

जनवरी में 20 शहर शॉर्टलिस्ट हुए थे

नए हेडक्वार्टर के लिए अमेजन को 238 शहरों से प्रस्ताव मिले थे। कंपनी ने इस साल जनवरी में 20 शहर शॉर्टलिस्ट किए थे। अमेजन के अधिकारियों ने पूरे अमेरिका और कनाडा के टोरंटो शहर का दौरा कर लोकेशन का सर्वे किया था। पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दूसरा मुख्यालय दो लोकेशन में बांटा जाएगा।

रायपुर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि आने वाले वर्षों में देश ब्रिटिश अर्थव्यवस्था से भी बड़ी ताकतवर अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। ईरानी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आर्थिक विकास और आर्थिक क्रांति का सबसे बड़ा पैमाना कोई हो तो आज वैश्विक स्तर पर यह माना जाता है कि हिंदुस्तान आर्थिक रूप से और सशक्त हुआ है। आज यह भी माना जाता है कि आने वाले समय में हम लोग ब्रिटिश अर्थव्यवस्था से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। यह तभी संभव हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हम आर्थिक सशक्तीकरण और राष्ट्र नवनिर्माण की ओर बढ़ पाए हैं।
 
मंत्री ने कहा कि यह मान्यता केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसे संस्थानों ने भी माना है कि केंद्र सरकार के माध्यम से जो योजनाएं लाई जा रही हैं, उनके चलते आर्थिक रूप से हिंदुस्तान सशक्त हो रहा है। ईरानी ने कहा कि वर्ष 2014 में जिन आर्थिक परिस्थितियों में कांग्रेस नीत यूपीए ने देश को छोड़ा था, उस दौरान कर्ज था। कई घोटाले थे। आज उससे उबरकर एक नए भारत की कल्पना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ रहे हैं।
 
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के नक्सलियों को लेकर दिए गए बयान से संबंधित सवाल के जवाब में ईरानी ने कहा कि अगर राज बब्बर जी को लगता है कि वह जो बेगुनाहों का खून बहाते हैं, जो हमारे सुरक्षाबलों को मौत के घाट उतारने का दुस्साहस करते हैं, उनमें उन्हें क्रांति दिखती है तब मुझे लगता है कांग्रेस के लिए यह शर्म की बात है। मैं चिंतित हूं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इसका खंडन नहीं किया है। उनकी चुप्पी में ऐसे बयानों को सह मिलती है। कम से कम अपनी राजनीतिक मतभेद छोड़कर संविधान और कानून के संरक्षण के लिए राष्ट्रहित में कांग्रेस पार्टी को अपने नेता के इस बयान का खंडन करना चाहिए था।
 
गौरतलब है कि राज बब्बर ने शनिवार को रायपुर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि गोलियां और बंदूकें नक्सलवाद का हल नहीं कर सकती हैं। धमकाकर, डराकर इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता है। ऐसे लोगों को नहीं रोका जा सकता है जिन्होंने क्रांति की शुरूआत कर दी है। हालांकि बब्बर ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई भी दी थी। 
 
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में नक्सल प्रभवित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों लिए इस महीने की 12 तारीख को तथा शेष 72 सीटों के लिए 20 तारीख को मतदान होगा।

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक