राजनीति

राजनीति (6705)

डोडा । अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से भी इस लेकर प्रतिक्रिया सामने आ गई है। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के डोडा में रैली दौरान अमेरिका में पत्रकार के साथ बदसलूकी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के बेटे का अमेरिका में अपमान बताया है। पीएम मोदी ने अमेरिका में पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान के दावे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वे मोहब्बत की दुकान चलाने का दावा करते हैं। लेकिन हमारे देश के एक पत्रकार पर अमेरिका में कांग्रेस द्वारा बदसलूकी की गई।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के एक सपूत का अमेरिका में अपमान हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चैंपियन होने का दावा करते हैं, वे क्रूरता में शामिल थे।दरअसल, एक भारतीय मीडिया हाऊस के वाशिंगटन स्थित संवाददाता ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए जानकारी दी कि टेक्सास के डलास में राहुल गांधी की टीम द्वारा उन पर कैसे अटैक किया गया। पत्रकार ने दावा किया कि राहुल गांधी के सहयोगियों ने उनका फोन तक छीन लिया और बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों के बारे में पूछे गए सवाल के फुटेज को जबरन डीलिट करने के लिए मजबूर किया।

बीजेपी के मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पूरी घटना का ब्यौरा अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय मीडिया हाऊस एक बड़ा मुद्दा बनाता हैं और अपने पत्रकार पर हमले को उजागर करने के लिए अपने मंच का उपयोग करते हैं। यह देखना भी उतना ही दिलचस्प होगा कि राजदीप सरदेसाई जैसे कांग्रेस के धुरंधर इस घटना को प्राइम टाइम पर लेते हैं या नहीं। बेरोजगार कांग्रेस की ओर झुकाव रखने वाले यूट्यूब पत्रकारों की चुप्पी स्पष्ट है। लेकिन क्या प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और अन्य मीडिया व्यस्त निकाय एक साथी पत्रकार पर आक्रामकता के इस कृत्य के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस की निंदा करेंगे?

 

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देने वाले बयान के बाद राजनीति हल्कों में चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है। दिल्ली के अगले सीएम के रूप में आतिशी का नाम सामने आने पर उनसे सवाल किए जाने लगे हैं। वह इन सवालों पर कुछ भी कहने से बचती रहीं। उन्होंने कहा कि जो हमारे क्रिटिक्स हैं, जो दूसरे पार्टी के लोग हैं। वह हमारी पार्टी को टूटा हुआ बताना चाहते हैं। भरोसे का मतलब किसी एक पार्टी ने देश को दिखाया है तो वह आम आदमी पार्टी (आप) ने दिखाया है।

एक बातचीत के दौरान आतिशी से पूछा गया था कि क्या आप दिल्ली की अगली सीएम होंगी। इस पर आतिशी ने कहा कि हमारी पार्टी ने ईमानदारी की एक नई मिसाल पेश की है। किस नेता में दम है, जो जनता के बीच जाकर बोले कि अगर मैं ईमानदार हूं तो वोट दीजिए। आतिशी ने कहा कि दिल्ली का सीएम कौन होगा, यह अहम नहीं है। ये महत्वपूर्ण है कि चाहे अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे दें, आम आदमी की सरकार एक हफ्ते या एक महीने चलेगी, लेकिन वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेगी।

अगला सीएम कौन होगा यह तो विधायक दल की बैठक में तय होगा लेकिन दिल्ली की जनता आप की सरकार ही चाहती है क्योंकि उनके बेटे ने और हमारे नेता ने यह साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी को तोड़ने की बहुत कोशिश की गई। हमारे नेताओं के बीच भरोसे को तोड़ने का प्रयास किया गया। फिर भी हमारी पार्टी मजबूती से उभरकर सामने आई है। यह एकजुटता आम आदमी पार्टी में कायम रहेगी और इसी एकजुटता और ईमानदारी पर दिल्ली की जनता भरोसा करती है।

जमशेदपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में चुनाव रैली में जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले उन्होंने झारखंड का 6 नई वंदे भारत ट्रेनें के साथ 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेएमएम के लोग बांग्लादेश के  रोहिंग्या के साथ हैं। इससे पहले खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी तय समय पर जमशेदपुर नहीं पहुंच सके जिसकी वजह से उनका रोडशो नहीं हो सका। इस वजह से पीएम मोदी ने रांची से ही 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वह जमशेदपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हो, लेकिन कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती। मैं आपके दर्शन किए बिना वापस नहीं जा सकता हूं, इसलिए सड़क मार्ग से ही आप सबके दर्शन करने यहां आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि क्रांति और बलिदानों की ये धरती, भगवान बिरसा मुंडा के तप, त्याग और आशीर्वाद की ये धरती..मैं झारखंड की इस महान धरती को प्रणाम करता हूं। आज करमा पूजा के उमंग के बीच यहां आने से पहले मुझे झारखंड को विकास की कई बड़ी सौगात देने का सौभाग्य भी मिला है। मैं आप सबको करमा पर्व की बधाई देता हूं।

झारखंड के निर्माण का बदला आज भी आरजेडी झारखंड से लेती है और कांग्रेस को तो झारखंड से नफरत ही है। ये जेएमएम वाले जिन्होंने आदिवासियों के वोट से अपनी राजनीति चमकाई, आज वो किसके साथ खड़े हैं? ये लोग आदिवासियों के जंगल जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ हैं। ये लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं। इनके लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर भी घुस गए हैं. जानते हैं ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है, तो तुष्टिकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है। पीएम ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस जैसे दलों को आपका वोट नहीं चाहिए। ये दल मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं। यही समय है, हमें इस खतरे को यहीं पर रोकना होगा।

पीएम मोदी ने चंपाई सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि जेएमएम के लिए आदिवासी समाज का सम्मान नहीं अपना सियासी फायदा सबसे ऊपर है। आज झारखंड का गरीब आदिवासी पूछ रहा है चंपई सोरेन आदिवासी नहीं थे क्या? वह एक गरीब परिवार से नहीं आते थे क्या? लेकिन जिस तरह उन्हें अपमानित किया गया, सीएम की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए उन्हें अपमानित कर हटाया गया, उससे झारखंड के हर गरीब आदिवासी के दिल को चोट पहुंची है।

पीएम ने सीता सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि सीता सोरेन को जिस तरह परिवार से बेदखल किया गया उसे भी सबने देखा। लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में सारा विपक्ष मोदी को हराने के लिए बेचैन था। पूरी जमात, षड़यंत्र, साजिशें, झूठ की इतनी बड़ी मशीनरी, देश को बांटने और तोड़ने वाली ताकतें..लेकिन आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा है। मैं आपके इस प्यार और आशीर्वाद के लिए भी धन्यवाद देता हूं। आज देश के दलित-वंचित, गरीब-आदिवासी और महिलाओं का भरोसा मोदी पर है...आज युवाओं का भरोसा मोदी पर है, मध्यम वर्ग का भरोसा मोदी पर है। झारखंड और बीजेपी का रिश्ता...सिर्फ एक राजनीतिक रिश्ता नहीं है। ये रिश्ता दिल का है..ये रिश्ता अपनेपन का है। झारखंड का सपना बीजेपी का अपना सपना है।

विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भी बीजेपी केंद्र में रहकर झारखंड के विकास के लिए पूरे समर्पण और सेवाभाव से काम कर रही है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आप राज्य सरकार में बीजेपी को मौका दीजिए। झारखंड के विकास के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

 

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 15 सितंबर से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| खास बात यह है कि तीसरी प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार गुजरात आ रहे हैं| 15 और 16 सितंबर को गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे| अपनी गुजरात यात्रा के दौरान पीएम मोदी सार्वजनिक कार्यक्रमों के अलावा राजभवन में राजनीतिक समीकरण और प्रशासन को लेकर बैठक कर सकते हैं| 16 सितंबर को पीएम मोदी रिन्युअल एनर्जी को लेकर होनेवाले एक्सपो और अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच मेट्रो सेवा का उदघाटन भी करेंगे| इसके पश्चात पीएम मोदी अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में भाजपा के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे| 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्म दिन है, लेकिन उस दिन का अब तक कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है| बता दें कि अपने जन्म दिन 17 सितंबर को पीएम मोदी अपनी माता हीरा बा का आशीर्वाद लेने जरूर आते थे| हीरा बा के निधन के बाद पीएम मोदी उनके निवास पर जा सकते हैं, हांलाकि इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है| बता दें कि पीएम मोदी की माता हीरा बा का 30 दिसंबर 2022 को 99 वर्ष की आयु में अहमदाबाद में निधन हो गया था| हीरा बा अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती थीं| जहां पीएम मोदी अपने जन्म दिवस पर माता का आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते थे|

 

नई दिल्‍ली । पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर हमलावर दिख रही है। कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक कई आरोप सेबी प्रमुख पर लगा रही हैं। अब हिंडनबर्ग रिसर्च ने फिर सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने पोस्ट लिखकर सवाल उठाया कि माधबी पर हाल ही में कई आरोप लगे हैं। इन आरोपों पर माधबी चुप्‍पी साधे हुए हैं और कोई सफाई नहीं दी है। ऐसा क्‍यों है? हिंडनबर्ग का यह बयान कांग्रेस के उन आरोपों के बाद आया है, इसमें बुच और उनके पति पर निजी कंपनियों से अतिरिक्त फंड प्राप्त करने की बात कही गई है।

हिंडनबर्ग ने लिखा, नए आरोप सामने आए हैं कि निजी परामर्श इकाई, जिसका 99 प्रतिशत स्वामित्व सेबी अध्यक्ष बुच के पास है, ने सेबी द्वारा विनियमित कई सूचीबद्ध कंपनियों से भुगतान स्वीकार किया, ऐसा उनके सेबी की पूर्णकालिक सदस्य रहते हुए हुआ। हिंडनबर्ग रिसर्च ने कांग्रेस पार्टी की ओर से लगे आरोपों का हवाला देकर कहा कि इन कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डीज और पिडिलाइट आदि शामिल हैं। हिंडनबर्ग के अनुसार ये आरोप बुच की भारतीय परामर्श इकाई पर लागू होते हैं, हालांकि माधबी की सिंगापुर स्थित परामर्श इकाई के बारे में अभी तक कोई डिटेल नहीं दी गई है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि बुच ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर चुप्‍पी साधी हुई है और हफ्तों बाद भी सफाई नहीं दी है।

कांग्रेस के आरोप के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा और डॉ रेड्डीज की ओर से बयान आ चुका है। दोनों ने कांग्रेस के आरोपों को भ्रामक बताकर उनका सिरे से खंडन किया है। कांग्रेस इससे पहले सेबी प्रमुख के खिलाफ उनकी पूर्व नियोक्ता आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा भुगतान करने में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया था, जिसका आईसीआईसीआई बैंक ने खंडन किया था।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने गृह मंत्री अमित शाह, एनआईए महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान सिखों पर की गई टिप्पणी के बाद पैदा हुए विवाद को लेकर की गई है। वकील जिंदल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं और लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। किसी न किसी तरह से राहुल गांधी ने सिखों को भड़काने की कोशिश की है।

उधर, कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें कथित रूप से  बीजेपी नेता, राहुल गांधी को धमकी देते नजर आ रहा है। इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप्पी नहीं साध सकते। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बीजेपी नेता कहता है कि राहुल गांधी बाज आजा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ था। खेड़ा ने लिखा-देखिए एक बीजेपी नेता खुलेआम राहुल गांधी को धमकी दे रहा है। क्या यह व्यक्ति पीएमओ और गृह मंत्रालय की ओर से धमकी दे रहा है? क्या आप इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?

 

जम्मू। बीते दो दशक बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। उसे भरोसा है कि उसकी सरकार बनेगी। हालांकि अभी तक भगवा पार्टी एक ही बार सरकार बनाने में सफल रही है, वह भी पीडीपी के साथ गठबंधन में। इस चुनाव में भाजपा अपने दम पर किस्मत आजमा रही है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने दावा किया है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी जैसी पार्टियों के साथ चुनाव बाद गठबंधन कर सकती है। बता दें कि भाजपा के अपने घोषणापत्र में 25 वादे हैं। मुख्य रूप से महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण, कश्मीरी पंडितों की वापसी, मंदिरों के जीर्णोद्धार और आतंकवाद का सफाया करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आपको जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होने हैं।

उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल के शालबुग में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करने को तैयार है। उन्होंने कहा, गृह मंत्री अमित शाह उन पार्टियों के नाम ले रहे थे जिनके साथ वे सरकार नहीं बनाएंगे। उन्होंने इंजीनियर रशीद की पार्टी, अपनी पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों का नाम नहीं लिया। इसका मतलब है कि कल अगर भाजपा चाहेगी तो उनके साथ सरकार बना सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, दो सीटों से निर्दलीय उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वालों के साथ भी गठबंधन कर सकती है।कांग्रेस और एनसी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा था कि दोनों पार्टियां पुरानी व्यवस्था को वापस लाना चाहती हैं और पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करना चाहती हैं। हालांकि, अमित शाह ने कहा कि जब तक शांति स्थापित नहीं हो जाती तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दलों के घोषणापत्रों का उद्देश्य आतंकवाद फैलाना, गुज्जरों, बकरवाल, पहाड़ी और दलितों से आरक्षण छीनना, अपराधियों को रिहा करना और पाकिस्तान के साथ एलओसी व्यापार शुरू करना है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर इन दिनों जो सबसे ज्यादा सवाल पूछा जाता है वह यह कि आखिर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया कहां से आया। उन्होंने इसकी शुरुआत कैसे की। इन सभी सवालों का जवाब उन्होंने अपनी अमेरिका की यात्रा पर दिया है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘पहला सवाल जो आपने पूछा, वह यह है कि मैं चार हजार किलोमीटर पैदल क्यों चला, हमें ऐसा करने की क्यों जरूरत पड़ी? इसका कारण यह है कि भारत में हम जो भी कम्युनिकेशन करना चाहते थे, उसे अवरुद्ध कर दिया गया था। हमने संसद में बात की, लेकिन उसका टेलीविजन पर प्रसारण नहीं हुआ। हम मीडिया के पास गए, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। हमने कानूनी व्यवस्था के सामने दस्तावेज भी पेश किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। तो, सारे रास्ते बंद हो गए, और लंबे समय तक हम समझ ही नहीं पाए कि संवाद कैसे करें।

फिर अचानक, विचार आया कि अगर मीडिया आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है और संस्थाएं हमें लोगों से नहीं जोड़ रही हैं, तो सीधे उनके पास जाएं। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका था, पूरे देश में पैदल चलना। और इसलिए, हमने यही किया। मैं आपको बता दूं, शुरुआत में मुझे घुटने में तकलीफ थी। पहले 3-4 दिनों तक, मैंने सोचा, मैंने क्या कर दिया? क्योंकि जब आप सुबह उठते हैं और कहते हैं, मैं 10 किलोमीटर दौड़ूंगा, तो यह ठीक है। लेकिन जब आप उठते हैं और कहते हैं, मैं 4,000 किलोमीटर चलूंगा, तो यह पूरी तरह से अलग लक्ष्य है।उन्होंने आगे कहा, ‘यह अजीब है क्योंकि अगर आप ज़्यादातर देशों में राजनीतिक चर्चा को देखें, तो आपको प्रेम शब्द कभी नहीं मिलेगा। यह उस संदर्भ में मौजूद ही नहीं है। आपको नफरत, गुस्सा, अन्याय, भ्रष्टाचार ये सभी शब्द मिलेंगे। लेकिन शायद ही कभी ‘प्रेम’ शब्द मिलेगा। भारत जोड़ो यात्रा ने वास्तव में उस विचार को भारतीय राजनीतिक प्रणाली में पेश किया, और मैं इस बात से चकित हूं कि यह विचार कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है।’

 

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौर पर हैं वह वहां प्रवासी भारतीय से कई मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। वहीं टेक्सास में राहुल गांधी के दिए बयान पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने चीन का जिक्र करके देश को बता दिया है कि उन्हें चीन से कितनी मोहब्बत है, जबकि पूरा देश चीनी सामान का बहिष्कार कर रहा है। राहुल गांधी ने भारत में रोजगार की समस्या का जिक्र करना दिखाता है कि वह भारत के बारे में क्या सोचते हैं।

पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद आज लाखों रोजगार पैदा हो रहे हैं, लेकिन आज रोजगार की समस्या है तो इसका कारण है कांग्रेस अपने लंबे समय के शासन में ऐसी व्यवस्था नहीं कर पाई जितनी जनसंख्या बढ़े उसी अनुपात में रोजगार पैदा हो। इसके बावजूद पीएम मोदी ने दस साल में रोजगार के नए आयाम स्थापित किए हैं, जहां उन्होंने विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि योजना आदि के जरिए रोजगार सृजन का बेहतरीन काम किया है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि वह क्या, कब और कहां कह रहे हैं। अगर विपक्ष के नेता इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देंगे तो जनता इसका जवाब देगी।

नई दिल्ली। पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगट को कांग्रेस पार्टी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से उतारा है। हालांकि, उनके ताऊ महावीर फोगट उनके राजनीति में फैसले से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि विनेश को इस समय राजनीति में नहीं आना चाहिए था। 2028 ओलंपिक तक इंतजार करना चाहिए था। गोल्ड मेडल की जिद पर कायम रहना था। पेरिस ओलंपिक में विनेश तय मानक से ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई थीं। ऐसे में वह पदक से चूक गई थीं।

पेरिस से लौटने के बाद विनेश ने हरियाणा की यात्रा की। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी में अपने साथी पहलवान बजरंग पूनिया के साथ शामिल हो गईं। बजरंग और विनेश बीते साल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन में मुख्य चेहरा थे। अब विनेश के राजनीति में आने पर उनके ताऊ वनेश फोगाट ने नाखुशी जाहिर की है।

महावीर फोगाट ने कहा, “मैं विनेश के राजनीति में आने के खिलाफ हूं। मैं चाहता था कि वह एक और ओलंपिक खेलें। मेरी सोच थी कि वो 2028 ओलंपिक की तैयारी करें और उसमें लड़ें। जो गोल्ड मेडल की जिद थी उसे पूरा करना चाहिए था।” महावीर ने कहा कि पहलवानों का प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित नहीं था। किसी खिलाड़ी को राजनीति में तब आना चाहिए जब उनकी आस न बची हो। विनेश एक और ओलंपिक का हिस्सा हो सकती थीं। उन्हें पहले ओलंपिक में लड़ना था। इसके बाद राजनीति में एंट्री करनी थी।

 

पाल पोसकर बड़ा किया आगे उनकी मर्जी

गीता और बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने विनेश के राजनीति में आने पर यह भी कहा कि जवान बच्चे हैं। अपना फैसला खुल लेने में सक्षम हैं। उनका जो कर्तव्य था उन्होंने निभाया। उन्हें पाल पोसकर उन्होंने बड़ा कर दिया। आगे उनकी (बच्चों) की मर्जी है कि वे क्या करते हैं। गौरतलब है कि बबीता पहले ही भाजपा से जुड़ी हुई हैं।

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक